मार्वेल के सबसे ज़्यादा पसंदीदा कॉमिक्स करैक्टरो में डॉक्टर स्ट्रेंज एक है। इस करैक्टर पर एक टेलीविज़न फिल्म १९७८ में प्रसारित हो चुकी है। इस करैक्टर को केंद्र में रख कर एक एनिमेटेड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज: द सॉर्सेरेर सुप्रीम २००७ में रिलीज़ हुई थी। अब यह करैक्टर पूरी लम्बाई की लाइव-एक्शन फिल्म में नज़र आने वाला है। डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल के साथ रिलीज़ होने जा रही है इस फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका द हॉबिट सीरीज की फिल्मों में स्मॉग की भूमिका करने वाले एक्टर बेनेडिक्ट कम्बरबैच कर रहे हैं। डॉक्टर स्ट्रेंज एक न्यूरोसर्जन है। वह एक कार दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद उसका बतौर सर्जन करियर ख़त्म हो जाता है। अपने हाथों के उपचार के दौरान डॉक्टर महसूस करता है कि अब उसके हाथों में अनोखी जादुई शक्ति आ गई है। अब वह इस ताकत के ज़रिये दुनिया के लिए खतरा बन रही दुष्ट ताकतों से टकरा सकता है। बेनेडिक्ट फिल्म की स्क्रिप्ट सुन कर अवाक रह गया था। बेनेडिक्ट कम्बरबैच बताते हैं, "एक एक्टर अच्छी स्क्रिप्ट का लालची होता है। सोने पर सुहागा डायरेक्टर स्कोट डेरिकसॉन डेर्रिकसन और निर्माता केविन फीज थे। स्क्रिप्ट की ख़ास बात थी साठ और सत्तर के दशक के करैक्टर को समकालीन सन्दर्भों के उपयुक्त बनाना।" डॉक्टर स्ट्रेंज सफल सर्जन है, इसलिए काफी कुछ अक्खड़ भी है। "लेकिन", कहते हैं कम्बरबैच, "यह अक्खड़ है, लेकिन हास्यपूर्ण भी है।" डॉक्टर स्ट्रेंज में चिवेटेल चूइटेल एजिओफॉर ने कार्ल मोर्डो, रेचल मैकएडम्स ने क्रिस्टीन पामर, मैड्स मिकेल्सन ने कैसिलियस और टिल्डा स्विन्टन ने अन्सिएंट वन का किरदार किया है। यह फिल्म ४ नवम्बर को रिलीज़ होगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 28 September 2016
एरोगेंट है डॉक्टर स्ट्रेंज -बेनेडिक्ट कम्बरबैच
Labels:
Benedict Cumberbatch,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जुरैसिक पार्क के जेफ़ और सैम थॉर रैग्नारोक में
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
होती रहेगी २०२० के बाद भी 'स्टार वार्स'
लुकास फिल्म्स के लिए आगामी कुछ साल स्टार वार्स फिल्मों की व्यस्तता के रहेंगे। दिसम्बर में रोग वन अ स्टार वार्स स्टोरी रिलीज़ होनी है। इस सीरीज के एपिसोड ८ और एपिसोड ९ की रिलीज़ की तारीखें २०१७ और २०१९ के कैलेंडर में तय कर दी गई है। स्टार वार्स एपिसोड ८ अगले साल १५ सितम्बर को तथा २०१९ में २४ मई को स्टार वार्स एपिसोड ९ रिलीज़ होगी। इन दोनों के बीच इस स्टूडियो की स्टार वार्स के एक करैक्टर हान सोलो पर फिल्म रिलीज़ होगी। चालू दशक में स्टार वार्स स्टोरी की ट्राइलॉजी का खत्म हो जायेगा। लेकिन, स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी पर दूसरी फिल्मों का निर्माण नए दशक में भी जारी रहेगा। इस बात का खुलासा डिज्नी के सीईओ ने इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस में किया। स्टूडियो ने २०२० तक की स्टार वार्स फिल्मों और उसके बाद की फिल्मों को रिव्यु करने के बाद यह तय पाया गया कि स्टार वार्स की तीसरी श्रंखला जारी रखी जाए। स्टार वार्स ट्राइलॉजी में यह तीसरी श्रंखला आकाश गंगा के इनाम के लिए मिशन पर जाने वाले गिरोह बोबा फेट का स्पिन ऑफ होगी। डिज्नी के सीईओ बॉब ईगर रोग वन की सफलता को लेकर मुतमईन हैं। लेकिन, यह फिल्म द फाॅर्स अवकेंस के मुकाबले कितनी सफल होगी, इसके बारे में कुछ कहना नहीं चाहते। वैसे, जहाँ तक पिछले दस सालों में स्टार वार्स फिल्मों को लेकर जो माहौल बना था, उसके लिहाज़ से द फाॅर्स अवकेंस लुकास फिल्म्स का बड़ा इम्तिहान थी। क्योंकि, स्टार वार्स फ़िल्में इसके दर्शकों में अजीब सा उत्साह पैदा कर देती हैं। बहरहाल, रोग वन इस फिल्म के डायरेक्टर गैरेथ एडवार्ड्स का बड़ा इम्तिहान होगा। हालाँकि, २००५ में एन्ड डे फिल्म से डायरेक्शन में उतरने वाले गैरेथ के खाते में मॉन्स्टर्स और गॉडजिला जैसी हिट फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, उन्हें अपनी फिल्मों के बजाय द फाॅर्स अवकेंस की सफलता से मुकाबला करना हैं, जिसे जे जे अब्राम्स ने निर्देशित किया था।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 24 September 2016
क्या लुभा पायेगा नौ सौ साल पहले का रोमांस ?
राकेश ओमप्रकाश
मेहरा की फिल्म मिर्जया प्राचीन पंजाब की दुखद चार प्रेम
कथाओं में मिर्ज़ा और साहिबां के प्रेम की कहानी भी एक है। बाकी तीन दुखद प्रेम
कहानियों में सोहनी-महिवाल, हीर-रांझा और सस्सी-पुन्नू हैं। मिर्ज़ा खान खरल जनजाति के नेता वांझल खान का
बेटा था। वह खेवा के मुखिया मदनी की बेटी थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस प्रेम
कहानी को समकालीन बनाने के लिए पुनर्जन्म पर बनाया है। इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर का डेब्यू हो रहा है। यह नायिका सैयमी खेर की भी डेब्यू फिल्म है। क्या पाकिस्तान सिंध और बलूचिस्तान में आज भी लोकप्रिय यह
दुखांत प्रेम कथा हर्षवर्द्धन और सैयमी का सुखद करियर बना पाएगी ? इसका जवाब तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता
चलेगा। लेकिन, इस लेख का उद्देश्य मिर्जया के बहाने उन प्रेम कथाओं और उन
पर बनी फिल्मों के बारे में जानना है, जो कभी अविभाजित हिंदुस्तान में फैली संस्कृति का हिस्सा थी।
मिर्ज़ा और साहिबां
मिर्ज़ा और साहिबां
मिर्ज़ा और साहिबां
की मोहब्बत की दुखद दास्ताँ पर कई लोक गीतों की रचना की गई और फ़िल्में बनाई गई ।
इस लिहाज़ से नूरजहाँ का गाया ‘मिर्ज़ा’ लोक गीत उल्लेखनीय
है। इस गीत को नूरजहाँ ने पंजाबी भाषा में बनी पाकिस्तानी फिल्म मिर्ज़ा जट के लिए
गाया था। दिलचस्प तथ्य यह है कि मिर्ज़ा और साहिबान के रोमांस पर हिंदी में इक्का
दुक्का फ़िल्में ही बनी। यों कहा जा सकता
है कि दोनों ही देशों में पंजाबी भाषा में ही इस रोमांस को परदे पर उतारा गया। १९९२ में रिलीज़ रविंदर रवि की फिल्म
मिर्ज़ा जट और बलजीत सिंह देव की जिप्पी ग्रेवाल और मैंडी टखर की केंद्रीय भूमिका
वाली फिल्म मिर्ज़ा द अनटोल्ड स्टोरी ऎसी ही फ़िल्में है। बलजीत सिंह ने मिर्ज़ा और साहिबां की मोहब्बत को
आधुनिक सन्दर्भ में कॉमेडी और एक्शन से भरपूर एक अपराध कथा बना दिया। अब देखने वाली बात होगी कि राकेश ओमप्रकाश
मेहरा इस कथानक को किस अंदाज़ में पेश करते हैं।
सस्सी और पुन्नू
अविभाजित भारत में
लोकप्रिय कहानियों पर फिल्मों के मामले में सस्सी-पुन्नू का की कथा को भी बॉलीवुड
ने काफी नकारा है। भंबौर के राजा आदमख़ाँ
की बेटी सस्सी को नज़ूमी शाही खानदान के लिए श्राप बताते हैं। नतीजतन उसे लकड़ी की डलिया में रख कर चेनाब में
बहा दिया जाता है। सस्सी एक धोबी द्वारा पाली जाती है। इस पाकिस्तानी लोक कथा पर
हिंदुस्तान में ज़्यादा फ़िल्में पंजाबी भाषा में फ़िल्में बनाई गई। जगतराम पेशुमल अडवाणी ने
१९४६ में और १९६५ में शांति प्रकाश बख्शी ने सस्सी पुन्नू फिल्मों का निर्माण
किया। अडवाणी की फिल्म हिंदी पंजाबी में थी। एक अन्य फिल्म, पंजाबी भाषा में निर्देशक सतीश भाखरी ने किया था। इस फिल्म में सतीश कौल ने
पुन्नू और भावना भट्ट ने सस्सी की मुख्य भूमिका की थी। फिल्म में रवि का संगीत था।
पाकिस्तान में विभाजन के बाद इंडस्ट्री को जिलाने का काम किया इसी रोमांस कथा पर
फिल्म ने। १९४० में बनी फिल्म सस्सी इसी स्टार कास्ट के साथ १९५४ में फिर बनाई गई।
इसे जीए चिस्ती ने बनाया था। इसके बाद चिस्ती ने सबीहा और सुधीर को सस्सी और
पुन्नू बनाते हुए फिर सस्सी पुन्नू फिल्म
का निर्माण किया।
सोहनी और महिवाल
पंजाब के एक कुम्हार
की बेटी सोहनी और चरवाहे महिवाल के दुखद प्रेम प्रसंग को काफी बॉलीवुड फिल्मों में
अपनाया गया। १९२८ में दो फ़िल्में निर्देशक के पी भावे और आनंद प्रसाद कपूर ने
फिल्म सोहनी महिवाल ने बनाई। यह दोनों मूक फ़िल्में थी। १९३३ में हर्षदराय साकरलाल
मेहता की फिल्म सोहनी महिवाल में भीम और गौहर की केंद्रीय भूमिका थी। रोशन लाल
शोरे ने भी १९३९ में सोहनी महिवाल फिल्म का निर्माण किया। डायरेक्टर इश्वरलाल और
रविन्द्र जयकार की १९४६ में रिलीज़ फिल्म सोहनी महिवाल में बेगम पारा, राजा नवाथे की १९५८ में रिलीज़ फिल्म में भारत
भूषण और निम्मी ने तथा १९८४ में रिलीज़ उमेश मेहरा की फिल्म सोहनी महिवाल में सनी
देओल और पूना ढिल्लों ने महिवाल और सोहनी का किरदार किया था।
हीर और रांझा
बांसुरी बजाने में
माहिर पंजाबी जाट रांझा पड़ोस के गाँव की हीर पर मर मिटता है। इस दुखांत कथानक पर
भी फ़िल्में बनाई गई। दिलचस्प तथ्य यह था
कि यह ज़्यादातर फ़िल्में खूब सफल भी हुई। हीर और रांझा की प्रेम कथा पर मूक युग में ही
फिल्मों का निर्माण शुरू हो गया। सबसे
पहले १९२८ में फातमा बेगम ने जुबैदा को लेकर मूक फिल्म हीर राँझा का निर्माण
किया। इसके बाद १९२९ में आर एस चौधरी और
पेसी करानी की फिल्म हीर राँझा में दिनशा बिलमोरिया, रूबी मायेर्स, फारुखी और इस्माइल ने हीर रांझा की प्रेमकथा को पेश किया था। १९३१ में जगत राय
पेसुमल अडवाणी की फिल्म हीर रांझा में मास्टर फकीरा और शांति कुमारी के साथ हीर
रांझा का निर्माण किया। १९४८ में मुमताज़ शांति, गुलाम मोहमद को लेकर हीर रांझा बनी। ए आर करदार की पंजाबी
फिल्म हीर रांझा में रफ़ीक गजनवी और अनवरी बेगम ने रांझा और हीर के किरदार किये
थे। क्षितिज चौधरी और हरजीत सिंह की फिल्म
हीर राँझा: अ ट्रू लव स्टोरी में गायक
हरभजन मान ने रांझा और नीरू बजवा ने हीर का किरदार किया था। इससे पहले हरमेश
मल्होत्रा की फिल्म हीर राँझा (१९९२) में यह किरदार श्रीदेवी और अनिल कपूर ने किये
थे। प्रोडूसर डायरेक्टर पी ड़ी मेहरा की फिल्म इश्क खुदा है की कहानी भी हीर रांझा
पर ही थी। हीर रांझा की मोहब्बत की दास्ताँ को क्लासिक फिल्म का रूप दिया चेतन
आनंद ने। फिल्म थी हीर रांझा। फिल्म के रांझा राजकुमार थे तथा उनकी हीर प्रिय
राजवंश थी। पद्य शैली में इस फिल्म को
असफलता मिली।
अरब से आये लैला और मजनू
मोहब्बत की प्राचीन दुखांत कथाओं में अरब देश से आकर हिंदुस्तान में बेहद लोकप्रिय क़ैस और लैला मोहब्बत की दास्तान पर बनी हिंदी फिल्मों का ज़िक्र लाजिमी है। लैला के साथ मोहब्बत में पड़ कर क़ैस शायरी करने लगा। उसके शायरी और लैला के प्रति जूनून को देख कर लोगों ने उसे मजनूँ यानि पागल का खिताब दे दिया। मजनूं ने जब लैला के पिता से उसका हाथ माँगा तो पिता ने साफ़ मना कर दिया और लैला की शादी एक रईस व्यापारी के साथ कर दी। अब यह बात दीगर है कि लैला को यह शादी रास नहीं आई और वह बीमार हो कर मर गई । लैला के गम में दीवाना मजनू भी पहाड़ों पर शायरी गढ़ता हुआ मर जाता है। बॉलीवुड ने लैला मजनू की दास्ताँ पर ढेरों फ़िल्में बनाई हैं। १९२२ में लैला मजनू पर पहली मूक फिल्म रिलीज़ हुई। कांजीभाई राठौड़ की १९३१ में बनाई गई लैला मजनू में ग़ज़नवी और जहाँआरा कज्जन ने मजनू और लैला की दास्ताँ पहली बार परदे पर सवाक पेश की। दो साल बाद बी एस राजहंस ने एम् सूकी और फातिमा जैस्मिन को लेकर लैला मजनू बनाई। १९४५ में नज़ीर ने खुद मजनू और स्वर्णलता को अपनी लैला बना कर लैला मजनू का निर्माण किया। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह कि याहू अभिनेता शम्मी कपूर के करियर की शुरुआत की तीसरी फिल्म लैला मजनू थी। इस फिल्म में मजनू बने शम्मी कपूर की लैला नूतन थी। वहीँ उनके बड़े भाई राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर की एक बड़ी हिट फिल्मों में एच एस रवैल की फिल्म लैला मजनू का नाम शामिल है। १९७९ में रिलीज़ इस फिल्म में लैला की भूमिका रंजीता ने की थी। लैला मजनू की कहानी पर दक्षिण में भी फ़िल्में बनाई गई। इनमे १९४९ में रिलीज़ पी एस रामकृष्ण राव की फिल्म उल्लेखनीय है। इस फिल्म में ए नागेश्वर राव ने क़ैस और भानुमति रामकृष्ण ने लैला की भूमिका की थी। पी. भास्करन की १९६२ में रिलीज़ मलयालम फिल्म लैला मजनू में प्रेम नज़ीर ने मजनू और एल विजयलक्ष्मी ने लैला का किरदार किया था।
अरब से आये लैला और मजनू
मोहब्बत की प्राचीन दुखांत कथाओं में अरब देश से आकर हिंदुस्तान में बेहद लोकप्रिय क़ैस और लैला मोहब्बत की दास्तान पर बनी हिंदी फिल्मों का ज़िक्र लाजिमी है। लैला के साथ मोहब्बत में पड़ कर क़ैस शायरी करने लगा। उसके शायरी और लैला के प्रति जूनून को देख कर लोगों ने उसे मजनूँ यानि पागल का खिताब दे दिया। मजनूं ने जब लैला के पिता से उसका हाथ माँगा तो पिता ने साफ़ मना कर दिया और लैला की शादी एक रईस व्यापारी के साथ कर दी। अब यह बात दीगर है कि लैला को यह शादी रास नहीं आई और वह बीमार हो कर मर गई । लैला के गम में दीवाना मजनू भी पहाड़ों पर शायरी गढ़ता हुआ मर जाता है। बॉलीवुड ने लैला मजनू की दास्ताँ पर ढेरों फ़िल्में बनाई हैं। १९२२ में लैला मजनू पर पहली मूक फिल्म रिलीज़ हुई। कांजीभाई राठौड़ की १९३१ में बनाई गई लैला मजनू में ग़ज़नवी और जहाँआरा कज्जन ने मजनू और लैला की दास्ताँ पहली बार परदे पर सवाक पेश की। दो साल बाद बी एस राजहंस ने एम् सूकी और फातिमा जैस्मिन को लेकर लैला मजनू बनाई। १९४५ में नज़ीर ने खुद मजनू और स्वर्णलता को अपनी लैला बना कर लैला मजनू का निर्माण किया। यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह कि याहू अभिनेता शम्मी कपूर के करियर की शुरुआत की तीसरी फिल्म लैला मजनू थी। इस फिल्म में मजनू बने शम्मी कपूर की लैला नूतन थी। वहीँ उनके बड़े भाई राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर की एक बड़ी हिट फिल्मों में एच एस रवैल की फिल्म लैला मजनू का नाम शामिल है। १९७९ में रिलीज़ इस फिल्म में लैला की भूमिका रंजीता ने की थी। लैला मजनू की कहानी पर दक्षिण में भी फ़िल्में बनाई गई। इनमे १९४९ में रिलीज़ पी एस रामकृष्ण राव की फिल्म उल्लेखनीय है। इस फिल्म में ए नागेश्वर राव ने क़ैस और भानुमति रामकृष्ण ने लैला की भूमिका की थी। पी. भास्करन की १९६२ में रिलीज़ मलयालम फिल्म लैला मजनू में प्रेम नज़ीर ने मजनू और एल विजयलक्ष्मी ने लैला का किरदार किया था।
शीरीं और फरहाद
ईरान से आई, ससानियां के राजा फरहाद और आर्मेनिया की राजकुमारी शीरीं की मोहब्बत की दास्तान पर भी बॉलीवुड ने फ़िल्में बनाई । होमी मास्टर ने १९२२ में मूक फिल्म शीरीं फरहाद बनाई। जे जे मदन ने १९३१ में निसार, शरीफा, जहाँआरा कज्जन और मोहम्मद हुसैन को लेकर शीरीं फरहाद का निर्माण किया। १९४५ में जयंत, गुलाम मोहम्मद रागिनी और ज़हूर शाह के साथ, अस्पी ईरानी ने मधुबाला को शीरीं और प्रदीप कुमार को फरहाद बना कर, ईरानी लोक कथा को अमर कर दिया।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मिर्ज़ा और साहिबां की मोहब्बत की दास्तान को समकालीन रंग दिया है। देखने वाली बात यह होगी कि वह इस फिल्म को रोमांटिक अंदाज़ के साथ पेश करते हैं या एक्शन फिल्म बना कर। फिल्म के ट्रेलर तो ऐसा आभास देते हैं कि यह एक्शन से भरी फिल्म है। समकालीन कथानक होने के कारण इसमे गोला-बारूद भी दगेगा। क्या १२वी सदी में लिखी गई यह कहानी इक्कीसवी सदी के दर्शकों को लुभाएगी ?
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बनेगा मैड मैक्स : फ्यूरी रोड का प्रेकुएल
जॉर्ज मिलर की १९७९ में शुरू मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म मैड मैक्स : फ्यूरी रोड ने २०१६ के ऑस्कर पुरस्कारों में ६ अकादमी अवार्ड्स जीते थे। उस दौरान डायरेक्टर जॉर्ज मिलर ने कहा था कि उनके पास मैड मैक्स फ्रैंचाइज़ी के लिए दो फ़िल्में बनाने का मटेरियल है। हालाँकि, मैड मैक्स फ्यूरी रोड के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक छोटी फिल्म बनाने का इरादा बताया था। परंतु, एक अखबार ने अब सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि मैड मैक्स सीरीज में अब प्रेकुएल फिल्म बनाई जाएगी। इस फिल्म का टाइटल मैड मैक्स : द वेस्टलैंड होगा। मिलर ही फिल्म के डायरेक्टर होंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के ब्रोकन हिल फिल्म स्टूडियो में शुरू हो जाएगी। यहाँ बताते चले कि फ्यूरी रोड की शूटिंग भी इसी स्टुडिओं में होनी थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के १५ सालों के इतिहास में पहली बार वहां के रेगिस्तानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो गई। बहरहाल, फ्रैंचाइज़ी के प्रशंसकों में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि द वेस्टलैंड की कहानी क्या होगी ? अखबार की बात माने तो फिल्म में चार्लीज़ थेरोन के बुरे करैक्टर फ्यूरिओसा पर केंद्रित कथा होगी। फिल्म के लिए टॉम हार्डी पहले से ही बुक हैं। मैड मैक्स को लगता है कि जीवित रहने के लिए अकेले घूमना ठीक होगा। लेकिन, वह फंस जाता है इम्परेटर फ़्यूरिओसा के डर से भाग रहे समूहों के बीच। इस फिल्म में इम्मोरटन जोए भी होगा, वारलॉर्ड मार्शल भी होने और दहला देने वाली निर्मम रोड वॉर भी।
Labels:
Charlies Theron,
Hollywood,
Tom Hardy
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
छटी बार मिशन इम्पॉसिबल को पॉसिबल बनायेंगे टॉम क्रूज़
मिशन :इम्पॉसिबल के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है। इस फिल्म का छठा भाग बनाया जायेगा। ईथन हंट एक बार फिर रूपहले परदे पर अपने साहसिक कारनामे दिखायेगा। दो साल बाद, अभिनेता टॉम क्रूज़ फिर से ईथन हंट का चोला ओढ़े नज़र आएंगे। छठे मिशन : इम्पॉसिबल का ऐलान तो काफी पहले हो जाता। लेकिन, स्काईडांस और पैरामाउंट पिक्चर्स के बीच प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था। लेकिन, अब सब सुलझा लिया गया है। एमआई ६ की शूटिंग जनवरी २०१७ से शुरू हो जानी चाहिए थी। पर अब यह बसंत से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। क्रिस्टोफर मैकुअरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और निर्देशन भी करेंगे। मिशन :इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की खासियत रही है कि इसकी हर फिल्म पहली से बेहतर बनती जाती है। ऐसे में मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन के लेखक- निर्देशक क्रिस्टोफर मैकुअरी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह छठे मिशन :इम्पॉसिबल को टॉम क्रूज़ के साथ ज़्यादा बेहतर पॉसिबल करें।
Labels:
Hollywood,
Tom Criuise
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 21 September 2016
स्टेन ली पर एक्शन एडवेंचर फिल्म
आयरन मैन, सुपर मैन और अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन जैसी सुपरहीरो फ़िल्में लिखने और उनमे कोई भूमिका करने वाले स्टेन ली पर फिल्म बनाये जाने की खबर है। यह कोई बायोपिक फिल्म नहीं होगी। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने स्टेन ली की ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। फॉक्स ने ही स्टेन ली के क्रिएट फैंटास्टिक फोर और एक्स-मेन जैसे किरदार परदे पर उतारे थे। फॉक्स का इरादा स्टेन ली को सत्तर के दशक के एक्शन-एडवेंचर हीरो के बतौर पेश करना है। यह वही समय है, जिसमे स्टेन ली ने हॉलीवुड का रुख किया था। इस फिल्म का निर्माण मार्टी बोवेन और विक गॉडफ़्रे करेंगे। इस टीम ने ट्वाईलाईट, द मेज़ रनर जैसी फ़िल्में बनाई हैं। यह टीम पावर रेंजर्स की रिबूट फिल्म भी बना रही है। स्टेन ली पर फिल्म का लहज़ा किंग्समैन : द सीक्रेट सर्विस और रॉजर मूर की जेम्स बांड फिल्मों जैसा होगा। यानि की परदे पर स्टेन ली का रूप समर्थ, चतुर और चुलबुला होगा। यहाँ बताते चलें कि ली ने १९३९ में मार्वेल कॉमिक्स के लिए काम करना शुरू किया था। उस समय इस कंपनी को टाइमली कहा जाता था। ली को अपने समय से दशकों आगे का कहा जाता था। इसलिए, ली को ख़ास सफलता नहीं मिली। ऐसे में, जब साठ के दशक में ली ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, उनकी पत्नी ने समझाया कि वह अपने हिसाब से कॉमिक स्टोरी लिखने के बजाय उनके वरिष्ठ जैसा लिखने के लिए कहते हैं, लिखें। परिणामस्वरूप ली ने फैंटास्टिक फोर #१ की रचना की। इस के साथ जैक किर्बी के साथ उनकी जोड़ी बनी। इसी जोड़ी ने बाद में मार्वेल यूनिवर्स की स्थापना की। ली ने किर्बी और स्टीव डिटको के साथ स्पाइडर-मैन, द एक्स-मेन, हल्क और डॉक्टर स्ट्रेंज जैसे चरित्रों की रचना की। बहरहाल, सुपर हीरो किरदारों के रचयिता स्टेन ली पर फिल्म को अभी कोई लेखक नहीं मिला है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पैसिफिक २ में नई स्टार कास्ट
पिछले दिनों, लेखक जेम्स गन (गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी) की ग्रेग मैकलीन निर्देशित हॉरर थ्रिलर फिल्म द बेल्को एक्सपेरिमेंट टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। फेस्टिवल में इस फिल्म को काफी सराहा और देखा गया। इस फिल्म की प्रशंसा में जेम्स गन ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट पर पैसिफिक रिम २ के डायरेक्टर स्टीव एस डि'नाइट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह जेम्स गन की आगामी फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ देखना चाहेंगे और हो सकता है कि उनकी (गन की) फिल्म का कोई एक सदस्य मेरी फिल्म में हो। इस पर गन ने डि'नाइट को चिढाते हुए ट्वीट किया 'अगर वह एक्टर (माइकल) रूकर है तो भूल जाओ पैसिफिक रिम २ को। रूकर, आम तौर पर जेम्स गन की फिल्मों के नियमित सदस्य होते हैं। वह गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज में योन्डु ओडोंटा का किरदार कर रहे हैं। इससे साफ़ है कि डि'नाइट की फिल्म के एक एक्टर माइकल रूकर हो सकते हैं। जहाँ तक ऐलानिया नाम का सवाल है स्टार वार्स : द फाॅर्स अवकेंस के जॉन बोएगा के नाम का ऐलान किया जा चूका है। वह फिल्म में स्टैकर पेंटकोस्ट (इदरीस एल्बा) के बेटे का किरदार करेंगे। लेजेंडरी और यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म पैसिफिक रिम २ की रिलीज़ की तारिख २०१८ में २३ फरवरी तय की गई है।
Labels:
Hollywood,
James Gun,
Michael Rooker
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 20 September 2016
वकील बनेंगे फ्रेडी दारूवाला
फ्रेडी दारूवाला जिन्होंने विपुल शाह की फिल्म "हॉलिडे - सोल्जर इस नेवर ऑफ़ ड्यूटी" धमाकेदार परफॉर्मन्स देकर सभी को अपने एक्टिंग से चौका दिया था। अब वे अपनी अगली फिल्म में एक अलग किरदार नजर आएंगे। फ्रेडी के आगामी फिल्म का नाम "मिया एक उम्मीद" यह है इस फिल्म वे एक वकील बनेंगे जो की नो - नॉनसेंस है। वकील निभाने के लिए फ्रेड्डी ने कोर्ट के कई सेशन में गए तथा वकीलो को कोर्ट रूम में मिले ताकी वे वकीली पेशा समझ सके और हावभाव सिख सके। इतना ही नहीं फ्रेड्डी ने अपने वकील दोस्त से भी मदत ली , वे दोस्त की मदत से कोर्ट रूम गए कुछ केस स्टडीज पड़ी और किताबे भी पड़ी। अपने किरदार को वास्तविक और विश्वसनीय बनाने के लिए, फ्रेडी को कोर्ट रूम की शिक्षा महसूस करना और सीखना आवश्यक था। फ्रेडी अपने किरदार की थोड़ी जानकारी देते हुए कहते है " मेने कई ऐसी फिल्मे देखी जिसमे कई अभिनेताओ ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से वकील का किरादर जीवित किया है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है जो कथा का अभिन्न अंग है। "
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 17 September 2016
डेमी गॉड को ड्वेन जॉनसन की आवाज़
डिज्नी की एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म मोआना बड़ी तेज़ी से रिलीज़ की तैयारी पर है। इस फिल्म से ड्वेन जॉनसन को डेमी गॉड मोई के किरदार से जोड़ कर दर्शकों में थ्रिल पैदा कर दिया है। एक आकर्षक महिला मोआना समुद्र पार एक काल्पनिक द्वीप की खोज करने निकल पड़ती है। मोआना नाविकों के मुखिया की खूबसूरत बेटी है वह नौका चालन में माहिर है। उसका पिता नहीं चाहता कि मोआना इस प्रकार की यात्रा पर निकले। मगर वह जिद्द कर के निकल पड़ती है। इस यात्रा में उसके साथ मोई है। इस फिल्म में, जहाँ मोई को आवाज़ ड्वेन जॉनसन ने दी है, वही मोआना को हवाई की नवोदित औली'ल क्रेवल्हो ने दी है। इस फिल्म से एलन तुदिक, जेमैने क्लेमेंट, निकोल शेरजिंगर, तैमुरा मोर्रिसों और रेचल हाउस जैसे नाम अपनी आवाज़ों से आ जुड़े हैं। लिटिल मरमेड और अलादीन जैसी फिल्मों की निर्देशक जोड़ी रॉन क्लेमेंट्स और जॉन मस्कर ने मोआना का निर्देशन किया है। मोआना की खासियत इसका संगीत है। फिल्म से मार्क मन्सिना, ओपेटिया फ़ॉ'ई और लिन-मनुएल मिरांडा जैसे संगीतकारों के नाम जुड़े हो तो उम्मीद कुछ ज्यादा बढ़ जाती हैं। यह फिल्म २३ नवम्बर को रिलीज़ होगी।
Labels:
Dwayne Johnson,
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड फिल्मों के केंद्र में टॉम हैंक्स
दुनिया
में हॉलीवुड फिल्मों के दर्शक और टॉम हैंक्स के प्रशंसक चाहते हैं कि जिस फिल्म में
टॉम हो, उसकी पूरी बागडोर उन्ही के हाथ में हो। टॉम हैंक्स की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कैप्टेन फिलिप्स के बाद रियल लाइफ ड्रामा फिल्म सुली की अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर
सफलता इसे साबित करती हैं। टॉम हैंक्स दूसरे विश्व युद्ध पर एक फिल्म भी लिख भी रहे
हैं। वह फिल्म में अभिनय भी करेंगे और को-प्रोडूसर भी होंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर आरोन
श्नीडर होंगे। एक कैरियर ऑफिसर को नेवी एक विनाशकारी जहाज की कमान सौंप दी जाती
है। फिलहाल इस फिल्म के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। जहाँ तक
टॉम हैंक्स की फिल्म सुली का सवाल है, यह फिल्म अभी ग्रेट ब्रिटेन में ही धमाका कर
रही है। अमेरिका में इस फिल्म को दिसम्बर में रिलीज़ होना है। लेकिन, इससे पहले दर्शक टॉम हैंक्स को २८ अक्टूबर को इंफरनो फिल्म में प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगडॉन के किरदार
में देख लेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 15 September 2016
फ़िल्मी गीतों के कवर वर्शन की गायिकाएं
हिंदी
फिल्मों के गीतों की लोकप्रियता गायक या गायिका की सफलता का पैमाना होती ही है,
फिल्म की सफलता में भी इन गीतों का बड़ा हाथ होता है। आजकल, टेलीविज़न पर बड़े
पैमाने पर प्रसारित हो रहे म्यूजिक आधारित रियलिटी शो में प्रतिभागियों की भीड़
हिंदी फिल्मों में नाम और नामा कमाने की दृष्टि से उल्लेखनीय है। लेकिन, ऎसी भी
प्रतिभाएं हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में सफलता मिली हो या न मिली हो, लाखों दर्शकों
द्वारा उन्हें सुना और पहचाना जाता है। इन प्रतिभाओं की पहचान बनती है यू-ट्यूब
से। ऐसी कई प्रतिभाशाली गायिकाये है, जिन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड अपने गीतों के कारण दर्शक और
श्रोता दोनों ही मिले। इन आवाजों को किसी भी तरह से ओरिजिनल आवाजों से कमतर आंका
नहीं जा सकता। आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ यू-ट्यूब प्रतिभाओं के बारे में –
श्रद्धा
शर्मा- देहरादून की श्रद्धा शर्मा ने सफलता का पहला स्वाद चखा फिल्म विरसा के तेनु समझावन की के एकॉस्टिक कवर
वर्शन के अपने विडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर। फिल्म मर्डर २ के गीत हालेदिल के चौथे कवर वर्शन विडियो ने
उन्हें २६ लाख दर्शक दिला दिए। अपने यू-ट्यूब सब्सक्राइबरों की बड़ी संख्या के
लिहाज़ से वह टॉप पर बताई जाती हैं। उनके कुछ लोकप्रिय कवर वर्शन गीतों में रास्ते,
मुस्कुराने, हर किसी को नहीं मिलता और इकतारा उल्लेखनीय हैं। उनका पहला एल्बम रास्ते में आठ गीत हैं।
शिरली
सेतिया- भारतीय और कीवी मूल की शिरली सेतिया को यू-ट्यूब की दूसरी सबसे लोकप्रिय गायिका बताया जाता है। ,फिल्म
आशिकी २ के गीत तुम ही हो के अपने पहले ही कवर वर्शन के विडियो से वह यू-ट्यूब की
पसंदीदा गायिका बन गई थी। कहते हैं कि उन्होंने जितने भी कवर वर्शन विडियो अपलोड किये,
सभी लोकप्रिय हुए और देखे गए। दावा तो यह भी किया जाता है कि उनके हर कवर वर्शन
विडियो ने दस लाख से ज्यादा हिट पाए। उनके लोकप्रिय कवर वर्शन विडियो में तू
ज़रूरी जिद, कुछ न कहो, बारिश, आदि उल्लेखनीय हैं।
विद्या अय्यर -
अन्य गायिकाओं से विद्या इस मायने में अलग हैं कि वह भारत में जन्मी अमेरिकन हैं। उन्हें मैशअप क्वीन कहा जाता है। उनके कवर वर्शन की खासियत होती है कि उनके
पाश्चात्य एल्बमों में देसी धुनों का तड़का लगा होता है। न जाने क्या बात है कि
उनका हर मैशअप दर्शकों की पसंद के अनुरूप बैठता है। सूत्र बताते हैं कि आजकल
विद्या हिन्दुस्तानी क्लासिकल संगीत के साथ साथ पाश्चात्य वोकल भी सीख रही हैं। यू-ट्यूब पर उनका पहला विडियो बिग गर्ल्स क्राई और कभी जो बादल हैं का मैशअप था। उनके इस पहले ही प्रयास को हज़ारों हज़ार प्रशंसा मिली .
प्रियंका
पराशर- संगीत का शौक रखने वाली दिल्ली की प्रियंका पराशर की खासियत है कि वह कभी हताश नहीं
होती। यू-ट्यूब पर पिछले दो सालों से उनका चैनल सफलतापूर्वक चल रहा है। वह अच्छी
गायिका होने के अलावा गिटार भी ख़ूब बढ़िया बजा लेती हैं। वह ऎसी गायिका संगीतकार
हैं, जो मौलिक गीत भी बनाती हैं और एकॉस्टिक कवर भी। उनके कुछ मौलिक गीतों में
दिल का आशियाना, क्या कोई फिर, वुड यू लव मी लवर, आदि हैं।
लिसा
मिश्रा – भारत में जन्मी और शिकागो में पली-बढ़ी लिसा की गायन शैली अनूठी मानी जाती है। वह अपनी गायिकी और लुक से
दर्शकों को सम्मोहित कर लेती हैं। उनके लिए कोई ऐसा नोट नहीं, जिसे वह अच्छी तरह
से गा न सकें। लिसा मिश्रा को गिटार के साथ गीत गाना पसंद है। उन्होंने भी
इंग्लिश और हिंदी गीतों के कवर वर्शन बनाए हैं। लिसा मिश्रा के सबसे ज्यादा देखे
गए कवर में जीना जीना, हंसी बन गई, चल वहाँ जाते हैं और एज लॉन्ग एज यू लव मी हैं।
अवनी
जोशी- दिल्ली की छोरी अवनी के बारे में कहा जाता है कि वह कई दिलों की धड़कन हैं। उन्हें ओरिजिनल गीत रचना करने में भी महारत हासिल है। उनके कई कवर वर्शन बड़े हिट
साबित हुए हैं। उनके विडियो अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं। अपनी आवाज़ और
लुक्स के कारण अवनी जोशी को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल भी कहा जाता है। उनके सुपरहिट
कवर्स में चाहूं मैं या न, बंजारा, चित्तियाँ कलईयां, सजना, आदि उल्लेखनीय हैं।
अमिका
शैल- रियलिटी शो भारत की शान- सिंगर स्टार के तीसरे सीजन की उपविजेता अमीक शैल में गायिका माँ ने गायन के प्रति रुझान पैदा किया, जिसे उन्होंने
अपना पेशा बना लिया। उनकी आवाज़ सुरीली तो है ही, थोड़ी सेक्सी भी है। इसी वजह से
वह जब कोई गीत पेश करती हैं तो दर्शक सांस रोक कर सुनना चाहता है। यू-ट्यूब पर
अमिका शैल के एकॉस्टिक कवर्स के अलावा इंस्ट्रुमेंटल कवर और ओरिजिनल गीत भी
लोकप्रिय हुए हैं। अमिका शैल अन्य तमाम यू-ट्यूब गायिकाऑ से इस मायने में अलग हैं
कि उन्होंने कई विज्ञापनॉ को अपनी आवाज़ दी है। अमिका के अपनी माँ को श्रद्धांजलि
स्वरुप गीत मेरी माँ ने काफी दर्शको का दिल छू लिया।
श्वेता
सुब्रम- विद्या की तरह श्वेता भी भारत में जन्मी कैनेडियन गायिका हैं। हालाँकि,
वह कई बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुकी हैं, लेकिन उन्हें ख़ास बनाता है आकाश गाँधी
के साथ उनका चैनल। श्वेता सुब्रम को संदीप ठाकुर के पियानो आधारित कवर वर्शन गीत गा कर यू-ट्यूब पर ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। उनके भारत के अलावा विदेशों में भी
लाखों प्रशंसक हैं। आकाश गाँधी और स्व्हेता सुब्रम का कवर वर्शन जीना जीना २० लाख दर्शक
संख्या पार कर चूका है।
वर्षा
त्रिपाठी- मुम्बई की वर्षा के खाते में कई उल्लेखनीय सफलताएँ दर्ज हैं। वह कई कॉन्सर्ट का
हिस्सा बन चुकी हैं और लाइव कॉन्सर्ट करती रहती हैं। वह क्लोज-अप वेब सिंगर हैं। हालाँकि, उनके कवर वर्शन ज्यादा नहीं, लेकिन जो भी हैं वह काफी अनमोल माने जाते
हैं। ख़ास तौर पर उनके कवर वर्शन मैया मैया, दुआ, महबूबा महबूबा, आदि।
यू-ट्यूब पर लोकप्रिय यह गायिकाएं अपनी ख़ास गायन शैली के कारण लोकप्रिय तो कही जा सकती है। लेकिन, यह अपने लुक से भी पसंदीदा बन जाती हैं। इनका चेहरा आकर्षक हैं। कई गायिकाएं अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करने से नहीं हिचकती। खूबसूरत चेहरा और सुरीली आवाज़ इन गायिकाओं को यू-ट्यूब की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल गायिका बना देती है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 14 September 2016
साल के आखिरी तीन महीने और बचे खुचे दिन !
२०१६ ख़त्म होने को है। वैसे अभी इस साल की पूरी तिमाही बाकी है और दो
शुक्रवार भी। इन बचे खुचे कुछ दिनों और तीन महीनों में बॉलीवुड जलवा दिखाने के
लिए बेताब है। बॉलीवुड के सुपर स्टार अपना स्टारडम साबित करने की ज़द्दोजहद में
होंगे। दर्शकों को दिलचस्प नज़ारा देखने को मिलेगा। फिल्मों का दिलचस्प मुकाबला दिखाई देगा। एक्शन का ड्रामा से मुकाबला होगा,
बड़े
स्थापित चेहरों के सामने युवा चेहरे ताल ठोंक रहे होंगे। ऐसी ऎसी फ़िल्में रिलीज़
होंगी, विपरीत शैलियाँ टकराएंगी कि दर्शक तक कह उठेंगे, “उफ़ ! कौन सी फिल्म
देखूं" ।
सीक्वल फिल्मों का जलवा
साल के शुरू में सीक्वल फ़िल्में बनाए जाने की चर्चा थी। तमाम
फ्रैंचाइज़ी सीक्वल बन रहे थे। सीक्वल फ़िल्में क्या कूल हैं हम ३ और हाउसफुल ३ साल के पहले महीनों
में रिलीज़ हो गई। राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी राज़ ४ नहीं, राज़ रिबूट कही जा रही
है। इस फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं। फिल्म के नायक इमरान हाशमी भी
हैं। लेकिन, उन्हें साथ देने के लिए गौरव अरोड़ा हैं। राज़ रिबूट दक्षिण की कन्नड़
और तेलुगु फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कृति खरबंदा का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। भट्ट
की राज़ श्रंखला में राज़ रिबूट भी हौंटेड हाउस फिल्म है। राज़ रिबूट के अलावा २००८ में रिलीज़ रॉक म्यूजिक पर आधारित
हिट फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २,
२०११ की निशिकांत
कामथ निर्देशित फिल्म फ़ोर्स की सीक्वल फिल्म फ़ोर्स २, २००१
की हिट म्यूजिकल रोमांस फिल्म तुम बिन की रीमेक तुम बिन २ और विद्या बालन
की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म कहानी की सीक्वल फिल्म कहानी २ जैसी सीक्वल फ़िल्में भी रिलीज़
होनी हैं।
दीवाली के बाद सीक्वल रॉक ऑन
दीवाली में एक्शन और रोमांस के मुकाबले के बाद सीक्वल फिल्मों
की रिलीज़ शुरू हो जायेगी। शुरुआत ११ नवम्बर को रॉक ऑन २ से होगी। १८ नवम्बर को दो सीक्वल फ़िल्में फ़ोर्स
२ और तुम बिन २ रिलीज़ होंगी। इसके अगले हफ्ते कहानी २ रिलीज़ होगी। यह फ़िल्में भिन्न
शैलियों में बनाई गई हैं। फ़ोर्स २ एक्शन फिल्म है। तुम बिन २ खालिस
रोमांस-ड्रामा फिल्म है। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी २ ठीक बाद के हफ्ते में २५
नवम्बर को रिलीज़ होगी। इन सभी फिल्मों की मूल फ़िल्में सफल हुई थी। इसलिए फ़ोर्स २
को फ़ोर्स के एक्शन का जवाब बनना होगा। तुम बिन २ को तुम बिन की जितनी म्यूजिकल और
रोमांस फिल्म साबित होना होगा। तुम बिन ने तो २००१ में अमिताभ बच्चन की फिल्म
अक्स को धूल चटा दी थी। हालाँकि, अपनी स्टार कास्ट और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश
मेहरा के कारण अक्स को तुम बिन पर भारी माना जा रहा था। क्या आम तौर पर सीक्वल फिल्मों को
मिलने वाली सफलता जैसी सफलता यह तीनों सीक्वल
फ़िल्में भी पा सकेंगी ?
भिन्न शैलियों के मुकाबले
इस हफ्ते यानि १६ सितम्बर को दो भिन्न शैलियों वाली फ़िल्में पिंक
और राज़ रिबूट रिलीज़ होंगी। निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की ड्रामा फिल्म पिंक में
अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू, एंड्रिया तारिंग, कीर्ति कुल्हारी और ममता शंकर हैं। यह बलात्कार के
बाद महिलाओं को होने वाली प्रताड़ना का चित्रण करती फिल्म है। अमिताभ बच्चन वकील
की भूमिका में हैं। पिंक के ड्रामे को डराने आ रही है निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म राज़ रिबूट। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ कृति खरबंदा और गौरव अरोरा हैं। क्या इसे
फिल्मों की हॉरर और ड्रामा शैलियों का मुकाबला कहा जाये ? क्या अमिताभ बच्चन जैसे
सितारे के सामने सीरियल किसर इमेज वाले इमरान हाश्मी टिक पाएंगे ? आम तौर पर हॉरर
फ़िल्में खूब दर्शक बटोरती हैं। वहीँ पिंक एक ऑफबीट और क्लास दर्शकों की फिल्म है। इस लिहाज़ से राज़ रिबूट को ज्यादा दर्शक मिलने ही है। लेकिन, क्या राज़ रिबूट
बॉक्स ऑफिस पर पिंक को वाशआउट करने वाली फिल्म साबित होगी ?
भिन्न शैली में तीन युवा फ़िल्में
आज कल यूथ टार्गेटेड फ़िल्में जैसे शब्द सुनने को तो मिलते हैं। लेकिन, कोई भी यूथ फिल्म बहुत चर्चित नहीं हो पाती। अब मनमर्जियां, डेज ऑफ़ तफरी
और बैंजो को ही लीजिये। मनमर्जियां रोमांस फिल्म है। डेज ऑफ़ तफरी में कॉमेडी
है और बैंजो एक ड्रामा फिल्म है। इनके तमाम एक्टर मसलन बैंजो के रितेश देशमुख और
नर्गिस फाखरी, डेज ऑफ़ तफरी के यश सोनी, अंश बागड़ी और संचय गोस्वामी तथा मनमर्जियां
के आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर युवा एक्टर हैं। क्या यह तीनों फ़िल्में युवा
दिलों को धड़का पाएंगी ? इस लिहाज़ से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म
मनमर्जियां को सबसे ज्यादा नंबर दिए जा सकते हैं। क्योंकि, इस जोड़ी की पहली फिल्म
दम लगा के हईशा को अच्छी सफलता और प्रशंसा मिली थी।
सनी लियॉन की ऊम्फ, धोनी का बल्ला
दिलचस्प
होगा ३० सितम्बर को
बेईमान लव और एम् एस धोनी अन अनटोल्ड स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होना। डायरेक्टर
राजीव चौधरी की ड्रामा फिल्म बेईमान लव में एक बार फिर सनी लियॉन के जोड़ीदार रजनीश
दुग्गल हैं। इस फिल्म में सनी के हस्बैंड डेनियल वेबर का भी एक्टिंग डेब्यू हो
रहा हैं। इस फिल्म में सनी लियॉन अपनी चिरपरिचित मुद्रा और स्टाइल में नज़र आएँगी। इस फिल्म के मुकाबले में एक बायोपिक फिल्म, डायरेक्टर नीरज गुप्ता की फिल्म एम् एस
धोनी अन अनटोल्ड स्टोरी होगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट
टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी का किरदार किया है। किअरा अडवाणी धोनी की पत्नी
साक्षी धोनी और दिशा पटनी धोनी की
पूर्व प्रेमिका और मंगेतर प्रियंका झा का किरदार कर रही हैं। यह ऑन स्क्रीन
मुकाबला सनी लियॉन और सुशांत सिंह राजपूत का नहीं बल्कि सुशांत के किरदार धोनी का
सनी लियॉन का है। क्या सनी लियॉन की ऊम्फ से धोनी का बल्ला टकरा पायेगा ?
साल का सबसे चर्चित टकराव
हमेशा की तरह इस साल की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाके होंगे। इस साल २८ अक्टूबर को निर्देशक जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुशकिल, निर्देशक अजय
देवगन की फिल्म शिवाय से टकराएगी। यह कुछ कारणों से बहुकोणीय मुकाबला होगा। बतौर निर्देशक करण
जौहर और अजय देवगन मुकाबिल होंगे। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के रणबीर कपूर और शिवाय
के अजय देवगन के नायक का भी टकराव होगा। यह टकराव रोमांस और एक्शन का भी होगा। बॉलीवुड
की ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसी स्थापित अभिनेत्रियो के सामने सायेशा
सैगल और एरिका कार का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। अजय देवगन के एक्शन का कोई जवाब
नहीं। रणबीर कपूर युवा पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय रोमांटिक अभिनेताओं में हैं। कितना
धमाकेदार होगा यह मुकाबला ? पहल तो शिवाय करेगी---बाद में !
लगातार एक्शन और रोमांस सीक्वल
पहले ११ नवम्बर को सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ रिलीज़ होगी। २००८
की हिट फिल्म रॉक ऑन की इस सीक्वल फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट नहीं कर रहे। रॉक ऑन २ के डायरेक्टर सुजात सौदागर हैं। इस फिल्म में रॉक ऑन के फरहान अख्तर,
अर्जुन रामपाल, शहाणा गोस्वामी, प्राची देसाई और पूरब कोहली के अलावा श्रद्धा कपूर को भी शामिल किया गया है। इसके बाद, १८ नवम्बर को एक्शन फ़ोर्स २ और रोमांटिक तुम बिन
२ आमने सामने होंगी। फ़ोर्स २ को निशिकांत कामथ नहीं, बल्कि अभिनय देव निर्देशित कर
रहे हैं। फ़ोर्स २ में सोनाक्षी सिन्हा अकीरा के बाद एक बार फिर एक्शन कर रही
होंगी। वह २०११ की हिट फिल्म फ़ोर्स के इस
सीक्वल में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ कठिन एक्शन दृश्य कर रही हैं। अनुभव सिन्हा
ही अपनी २००१ की हिट फिल्म तुम बिन के सीक्वल तुम बिन २ को निर्देशित कर रहे हैं। इस
फिल्म में नेहा शर्मा, आदित्य सियाल और
आशिम गुलाटी १५ साल पहले का रोमांस ताज़ा करना चाहेंगे।
नायिकाओं का टकराव
साल के आखिर में दो नायिका प्रधान फिल्मों का टकराव सुनिश्चित सा
है। २५ नवम्बर को गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म डिअर ज़िन्दगी और सुजोय घोष की कहानी
२ रिलीज़ होगी। डिअर ज़िन्दगी में अलिया भट्ट और अली ज़फर की जोड़ी है। शाहरुख़ खान
का कैमिया बड़ा ख़ास बताया जा रहा है। इसी दिन सुजोय घोष के निर्देशन में कहानी २ भी
रिलीज़ होगी। यह फिल्म २०१२ की हिट फिल्म कहानी का सीक्वल है। कहानी की तरह कहानी
२ भी विद्या बालन पर निर्भर होगी। उनका साथ अर्जुन रामपाल दे रहे हैं। अलिया
भट्ट ने उड़ता पंजाब में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था। क्या डिअर
ज़िन्दगी की अलिया कहानी २ की विद्या बालन पर भारी पड़ेगी ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दो एपिसोड के बीच की स्टार वार्स स्टोरी
मशहूर स्टार वार्स सीरीज की अगली कहानी ‘रोग वन:
अ स्टार वार्स स्टोरी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है। पूरी दुनिया को इस
फिल्म का इंतज़ार है। दर्शकों की इस उत्सुकता का अपनी फिल्म की
पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल करने के लिए लुकासफिल्म समय समय पर टीवी स्पॉट या
प्रमोशनल विज्ञापनों के जरिये टीज़र प्रसारित करता रहता है। इस फिल्म के चित्र भी
दर्शकों में उत्तेजना पैदा करने का काम करते रहते हैं। पिछले दिनों भी लुकास
फिल्म ने रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी के जिन एर्सो और इम्पीरियल के डायरेक्टर
ओरसों क्रेंनिक जैसे करैक्टरों के चित्र जारी किये थे। इन चित्रों में घने जंगल वाले
दृश्य भी हैं, जिनमे करैक्टर एक्शन कर रहे हैं। लेकिन, यह सभी चित्र दर्शकों में उत्सुकता भरे सवाल ही पैदा करते हैं कि इन चित्रों में फलां
करैक्टर क्यों नहीं है ? रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी की कहानी स्टार वार्स
एपिसोड ३: रिवेंज ऑफ़ द सिथ तथा स्टार वार्स एपिसोड ४: अ न्यू होप की घटनाओं से कुछ
पहले की है। फिल्म में रजिस्टेंस फाइटर डेथ स्टार के लिए एम्पायर के जहाज को
चुराने का प्रयास करते हैं। रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी में फ़ेलिसिटी जोंस,
डिएगो लूना, रिज़ अहमद, बेन मेंडेलसन, डोंनिए येन, जिआंग वेन, फारेस्ट व्हिटकर,
मैड्स मिकेल्सन, एलन ट्युडिक और जोनाथन एरिस जैसे सितारें हैं। फिल्म का निर्देशन
गैरेथ एडवर्ड्स कर रहे हैं। गैरी व्हिटा और क्रिस वेट्ज़ की लिखी रोग वन: अ स्टार
वार्स स्टोरी १६ दिसम्बर २०१६ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड के बड़े सितारों की गैलेक्सी २
गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी २ में पहली फिल्म वाला रोमांच कायम रहने वाला है। कॉस्मोस के बाहरी क्षेत्र में पहुंची कहानी में द गार्डियन्स को अपने नए परिवार को सुरक्षित रखना है। पुराने शत्रुओं के साथ गठबंधन उभरेंगे। साथ ही कुछ नए शत्रु भी। मार्वल कॉमिक्स के कुछ नए पर कॉमिक्स की दुनिया में लोकप्रिय करैक्टर इस फिल्म में नज़र आयेंगे। डायरेक्टर जेम्स गन की इस फिल्म में पुराने गार्डियन्स यानि क्रिस प्राट का पीटर क्विल, जोए सल्दाना का गमोरा, डेव बौटिस्टा का ड्रेक्स नज़र आएगा। ग्रूट की आवाज़ में विन डीजल, राकेट की आवाज़ में ब्रेडले कूपर, योंडू की आवाज़ में माइकल रुकर, नाब्युला की आवाज़ में करेन गिलन और क्रग्लिन की आवाज़ में सीन गन सुनाई देंगे। इनके अलावा पाम क्लेमेंटिएफ, एलिज़ाबेथ डेबिकी, क्रिस सुलिवान और कर्ट रसेल भी अपने करैक्टर निभाते दिखाई देंगे। गार्डियन्स ऑफ़ द ग्लाक्स्य वॉल्यूम २ अगले साल ५ मई को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 13 September 2016
इस दिवाली टकराएंगी रईस और काबिल भी
खबरें आम थी कि हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान की फिल्मों का टकराव टल गया है। हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस दोनों ही अगले साल रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई कि मोहनजोदड़ो की असफलता से घबरा कर हृथिक रोशन ने शाहरुख़ खान की फिल्म से अपनी घरेलु फिल्म का टकराव टाल दिया है। लेकिन, अब यह अफवाह ही साबित हो रही है। अभी तक की पुख्ता खबर यही है कि काबिल भी रईस की रिलीज़ की तारिख यानि २६ जनवरी को ही रिलीज़ होगी। इस लिहाज़ से हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान की फिल्मों का टकराव और इस टकराव में कौन जीतेगा का अनुमान लगाना बेहद दिलचस्प गपशप करना जैसा साबित होगा। लेकिन इस टकराव से पहले एक और टकराव की बात, जिसके कारण हृतिक रोशन और शाहरुख़ खान एक बार फिर टकरायेंगे। इस दिवाली अजय देवगन की फिल्म शिवाय करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सामने रिलीज़ होगी। यह एक बड़ा टकराव है। पूरी इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट चुकी है। कोई करण जौहर के साथ है तो कोई अजय देवगन के साथ। शाहरुख़ खान अपने परम मित्र करण जौहर के साथ हैं। करण जौहर की पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी। ऐ दिल है मुश्किल में भी वह एक कैमिया कर रहे हैं। करण जौहर ने शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का खुला समर्थन करना शुरू कर दिया है। इसीलिए, उन्होंने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का ट्रेलर जोड़ने का फैसला किया है। इसे देख कर अजय देवगन के पाले में हृतिक रोशन खड़े नज़र आ रहे हैं। उनकी फिल्म काबिल का ट्रेलर शिवाय के साथ दिखाया जायेगा। इसी का नतीजा है कि शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल की टकराहट के साथ रईस और काबिल भी टकरा रही हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 12 September 2016
तीन भाषाओं में डराती है तूतक तूतक तूतिया
यह ट्रेलर प्रभुदेवा, तमन्ना भाटिया और सोनू सूद अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म का है। विजय निर्देशित यह फिल्म तीन भाषाओँ में बनाई गई है। फिल्म की स्टार कास्ट सभी भाषाओं में सामान है। अलबत्ता, तीनों भाषाओं में फिल्म के टाइटल अलग अलग हैं। तेलुगु में इस फिल्म का टाइटल अभिनेत्री है, तमिल में देवी (ल) तथा हिंदी में इसे तुतक तूतक तूतिया टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। तमिल टाइटल को आप डेविल भी समझ सकते हैं। 7 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन द्वारा रिलीज़ किया गया था। यह अभिनेता सोनू सूद के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इस फिल्म में कहानी का वौइस्ओवर शाहरुख़ खान ने किया है। खबर यह भी है कि शाहरुख़ खान फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आयेंगे। जैसा कि टाइटल से साफ़ है, पूरी फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर केन्द्रित है। फिल्म में तमन्ना की दोहरी भूमिका है। तमन्ना दोनों ही भूमिकाओं में बीवियों का किरदार कर रही हैं। एक रोल में फिल्म में एक्टर का रोल कर रहे सोनू सूद की ग्लैमरस अभिनेत्री पत्नी बनी हैं तो दूसरे रोल में प्रभुदेवा की साडी पहने घरेलु बीवी के किरदार में हैं। लेकिन, यहाँ भय का मामला जुडा हुआ है। फिल्म में सोनू सूद की फिल्म हैप्पी न्यू इयर की डायरेक्टर फराह खान का कैमिया है। तमन्ना भाटिया के बावजूद फिल्म में ग्लैमर की भरमार है। एमी जैक्सन और एषा गुप्ता का ग्लैमर फिल्म में छलकता नज़र आएगा।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'काबिल' में हृथिक रोशन के ब्लाइंड स्टंट
हृथिक रोशन की अगले साल २६ जनवरी को, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म
काबिल, इसके बावजूद कि हृथिक रोशन की एक बड़ी
फिल्म मोहनजोदड़ो इसी साल बुरी तरह से फ्लॉप हुई है, ज़बरदस्त
चर्चा में हैं । निर्माता राजेश रोशन की
फिल्म काबिल के निर्देशक संजय गुप्ता है।
इस फिल्म में पहली बार हृथिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी बन रही है। कुछ
दिनों पहले काबिल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था । इस पोस्टर में हृथिक रोशन
की आँखे दिखाई गई थी । जी हाँ, फिल्म में हृथिक रोशन का किरदार एक अंधे व्यक्ति का
है। आजकल इस फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया
जा रहा है। इस क्लाइमेक्स में अंधे हृथिक
रोशन पर एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। इन
स्टंट दृश्यों को इस प्रकार से रखना है कि वह एक अंधे के स्टंट लगे और साथ ही इतने
ज़बरदस्त और उत्तेजक लगे कि दर्शक तालियां बजा उठे। इसलिए इन स्टंट दृश्यों को एक अंधे आदमी के अनुकूल बनाया गया है। सब जानते हैं कि अंधे व्यक्ति की कोई न कोई
इंद्री (सेंसरी ऑर्गन) अधिक सक्रिय हो जाती है। काबिल का हृथिक रोशन का अंधा किरदार आँखों की
कमी को अपनी श्रवण शक्ति से पूरा करता है।
काबिल का यह क्लाइमेक्स इसी प्रकार के स्टंट से भरा हुआ है। अपने एक्शन को लेकर हृथिक रोशन कहते हैं,
"बड़े उन्मादी एक्शन हैं। मुझे इन्हें करते हुए बड़ा मज़ा आया। एक अंधे के सेंस कितने शार्प हो सकते हैं। मुझे क्लाइमेक्स में एक अंधे आदमी की तरह एक्शन
करने पड़े, न कि हृथिक रोशन की तरह।"
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 9 September 2016
यह राज़ ४ नहीं तेलुगु फिल्म अरुंधति है
यू ट्यूब पर सर्च कीजिये। आपको राज़ ४ के अपलोड होने का पता चलेगा। लेकिन, यह भट्ट प्रोड्यूक्शन्स की राज़ फ्रैंचाइज़ी की फिल्म नहीं। राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का टाइटल तो राज़ रिबूट है। यू ट्यूब की राज़ ४ वास्तव में, साउथ के निर्देशक कोडी रामकृष्णन की तेलुगु फिल्म अरुंधति है। प्रियमणि की मुख्य भूमिका वाली अरुंधति हॉरर फिल्म है। तेरह करोड़ की लागत में बनी २००९ में रिलीज़ अरुंधति ने बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ की कमाई की थी। इसे हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया तो राज़ ४ टाइटल के साथ यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया। वास्तव में राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म को महेश भट्ट राज़ रिबूट टाइटल के साथ रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और गौरव अरोड़ा के साथ कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। राज़ रिबूट के सीन दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म की याद दिल देंगे। रेहान अपने ऑफिसियल काम से अपनी बीवी शाइना के साथ रूमानिया जाता है। वहां, उन्हें जिस घर में टिकाया जाता है, शाइना महसूस कराती हैं कि वह भुतहा घर है। वह रेहान को सब बताती है। लेकिन, रेहान उसकी बात पर ध्यान नहीं देता। इस पर शाइना रोमानिया में अपने पूर्व मित्र इमरान हाश्मी से मिलती है, जो उसे भुतहा घर से बचाता है। राज़ फ्रैंचाइज़ी की अब तक की फिल्मों में भुतहा घर और भूत का भय ही छाया रहा है। इस चौथी फिल्म में भी भूत है और इमरान हाशमी भी।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 8 September 2016
VMate Uses Innovative Danmaku Chat for Madaari’s Online Release
-
Madaari Danmaku Generates 1,000 Comments per Minute Peak Time-
VMate, a video platform that
offers free HD-copyrighted movies, has set a new trend in movie marketing and
audience engagement with the online release of movie “Madaari” on August 31. VMate
used Danmaku, a commentary sharing system, with the cast and crew of the film
during its launch. Danmaku, which means “bullet curtain”, refers to a live chat
system in which viewers can plaster comments directly on top of an uploaded
video.At 9
PM on 31st
Aug, as VMate launched the much-publicized online release of Madaari, Actor
Jimmy Shergill and Director Nishikant Kamat, conducted a live Danmaku
interaction for 3
hours - all through the online streaming of the movie. The innovative
chat format drew lot of viewer interest with comments reaching 1,000 per
minute during its peak time.
“I have never used such an innovative and creative way to chat. I spoke to the viewers and my fans while the movie was screening on their phone. It cannot get better than this!” said Actor Jimmy Shergill post the chat session
This is the first time in India that a movie platform has used Danmaku for live audience engagement while the movie is screening, setting a new cultural phenomenon. Danmaku live comments are extremely popular among young people in China, Japan and other Asian countries and are fast becoming a new way of online viewing.
About VMate
VMate, a video platform, allows users to steam and download high definition-copyrighted movies at zero cost. VMate allows streaming across different qualities, from 1080P to 144P, and also recommends videos based on user’s watch history and interest. Users can also share movies offline. VMate comes with a smooth, simple and stylish interface and a promise to bring dynamic, trending content related to movies to a single click.
Download VMate from Google Play
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)