सनी लियॉन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। फिल्मों में उनके आइटम नंबर सनसनी पैदा करने वाले, फिल्म की सफलता की गारंटी होते हैं। खान से लेकर वापसी करने वाले संजय दत्त को तक सनी लियॉन की ट्रिपि ट्रिपि सनसनी की ज़रुरत होती है। लेकिन, इस बार सनी लियॉन ने सनसनी के साथ विवाद भी पैदा कर दिया है। वह गर्भनिरोधक कंडोम मैनफोर्स की वुमन (महिला) होते हुए भी मेन-फाॅर्स हैं। इस कंपनी ने सूरत गुजरात की ऊंची बिल्डिंगों पर सनी लियॉन की सजावट से सजा एक विज्ञापन टांग रखा है। इस विज्ञापन में गुजराती भाषा में टैग लाइन है- खेलो, प्यार से, इस नवरात्री। इस विज्ञापन पर नज़र पडने के साथ ही लोगों में गुस्से की लहर पैदा हो गई। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान को सूरत के व्यापारियों ने पत्र लिख कर इस कंडोम एड को बैन करने के लिए कहा है। इस विज्ञापन पर सोशल साइट्स पर भी विवाद छिड़ गया है। एक ट्विटरेट्टी ने लिखा है- मैनफोर्स ने नवरात्री पर ख़ास तौर पर कंडोम का विज्ञापन निकाला है, जैसे नवरात्री नारी पूजा का नहीं, फ्री सेक्स का पर्व है। इस कमैंट्स पर एंटी कमैंट्स भी है कि गुजरात के केमिस्ट्स से पूछ लीजिये, वह बताएँगे कि नवरात्री के दौरान गर्भ निरोधक की बिक्री में भारी इजाफा हो जाता है। समर्थन-विरोध होता रहेगा। संभव है कि केंद्र द्वारा इस विज्ञापन पर रोक लगा दी जाये या खुद कंपनी माफ़ी माँगते हुए, इसे वापस ले ले। लेकिन, यह तय है कि सनी लियॉन ने अपनी वुमन फाॅर्स के ज़रिये मैनफोर्स की बिक्री को नई ताक़त दे ही दी है।
(नोट- यह लेख लिखे जाने तक यह खबर थी कि स्थानीय अधिकारयों और लोगों ने इस एड की होर्डिंग्स उखाड़ फेंकी है)
(नोट- यह लेख लिखे जाने तक यह खबर थी कि स्थानीय अधिकारयों और लोगों ने इस एड की होर्डिंग्स उखाड़ फेंकी है)