Wednesday, 20 September 2017

मैनफोर्स के पीछे सनी लियॉन का फाॅर्स !

सनी लियॉन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है।  फिल्मों में उनके आइटम नंबर सनसनी पैदा करने वाले, फिल्म की सफलता की गारंटी होते हैं।  खान से लेकर वापसी करने वाले संजय दत्त को तक सनी लियॉन की ट्रिपि ट्रिपि सनसनी की ज़रुरत होती है।  लेकिन, इस बार सनी लियॉन ने सनसनी के साथ विवाद भी पैदा कर दिया है।  वह गर्भनिरोधक कंडोम मैनफोर्स की वुमन (महिला) होते हुए भी मेन-फाॅर्स हैं।  इस कंपनी ने सूरत गुजरात की ऊंची बिल्डिंगों पर सनी लियॉन की सजावट से सजा एक विज्ञापन टांग रखा है।  इस विज्ञापन में गुजराती भाषा में टैग लाइन है- खेलो, प्यार से, इस नवरात्री।  इस विज्ञापन पर नज़र पडने के साथ ही लोगों में गुस्से की लहर पैदा हो गई।  केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान को सूरत के व्यापारियों ने पत्र लिख कर इस कंडोम एड को बैन करने के लिए कहा है।  इस विज्ञापन पर सोशल साइट्स पर भी विवाद छिड़ गया है।  एक ट्विटरेट्टी ने लिखा है- मैनफोर्स ने नवरात्री पर ख़ास तौर पर कंडोम का विज्ञापन निकाला है, जैसे नवरात्री नारी पूजा का नहीं, फ्री सेक्स का पर्व है।  इस कमैंट्स पर एंटी कमैंट्स भी है कि गुजरात के केमिस्ट्स से पूछ लीजिये, वह बताएँगे कि नवरात्री के दौरान गर्भ निरोधक की बिक्री में भारी इजाफा हो जाता है।  समर्थन-विरोध होता रहेगा।  संभव है कि केंद्र द्वारा इस विज्ञापन पर रोक लगा दी जाये या खुद कंपनी माफ़ी माँगते हुए, इसे वापस ले ले।  लेकिन, यह तय है कि सनी लियॉन ने अपनी वुमन फाॅर्स के ज़रिये मैनफोर्स की बिक्री को नई ताक़त दे ही दी है।
(नोट- यह लेख लिखे जाने तक यह खबर थी कि स्थानीय अधिकारयों और लोगों ने इस एड की होर्डिंग्स उखाड़ फेंकी है) 

Tuesday, 19 September 2017

हॉकी खिलाड़ी बनेंगे दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू

साथिया और बंटी और बबली के बाद लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे निर्देशक शाद अली (पिछली फ्लॉप फ़िल्में ओके जानू, किल दिल) एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह बायोपिक मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जुझारू जीवन पर आधारित है।  संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान, फुल बैक और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ थे।  २२ अगस्त २००६ को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के कैंप जाने के लिए शताब्दी ट्रेन में बैठे
संदीप सिंह एक एक्सीडेंटल गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हो गए।  वह लकवाग्रस्त हो कर व्हील चेयर पर आ गए।  उनका हॉकी करियर बिलकुल ख़त्म हो गया।  इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत के बाद न केवल व्हील चेयर से छुटकारा पाया, बल्कि भारतीय टीम में भी शामिल होने में सफलता हासिल की।  ऐसे जुझारू, साहसी और प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी पर शाद अली की फिल्म में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ करेंगे। फिल्म में तापसी पन्नू भी एक
अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी के किरदार में नज़र आएँगी।  इस फिल्म में हॉकी खिलाड़ी की एक भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के पुत्र अंगद बेदी (पिंक के राजवीर सिंह) को  संदीप सिंह के बड़े भाई के किरदार में लिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी।  फिल्म के अगले साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है।   

लौट के आ रही है लारा क्राफ्ट !

लारा क्राफ्ट की बड़े परदे पर वापसी होने जा रही है।  पहली वीडियो गेम सीरीज टूम रेडर १९९६ में जारी हुई थी।  इस वीडियो गेम पर पहली फिल्म टूम रेडर या लारा क्राफ्ट टूम रेडर २००१ में बनाई गई थी।  एक्शन एडवेंचर फिल्म टूम रेडर  में लारा क्राफ्ट की भूमिका एंजेलिना जोली ने की थी।  सिमोन वेस्ट ने फिल्म का निर्देशन किया था।  १५ जून २००१ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ११५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २७४.७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  २००३ में फिल्म का सीक्वल लारा क्राफ्ट : टूम रेडर - द क्रैडल ऑफ़ लाइफ रिलीज़ हुई।  फिल्म का निर्देशन जैन डे बॉन्ड ने किया था।  फिल्म का बजट ९५ मिलियन डॉलर था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५६.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  २०१३ में टूम रेडर का रिबूट गेम जारी हुआ।  निर्देशक रोर उठुग की अगले साल १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म टूम रेडर इस वीडियो गेम पर आधारित है।  इस फिल्म में लारा क्राफ्ट का मुख्य किरदार अभिनेत्री एलिशिया विकंदर करने जा रही है।  एक प्रकार से वह एंजेलिना जोली के रोल को बड़े परदे पर रिबूट करेंगी।  ज़ाहिर है कि फिल्म में एलिशिया विकंदर की लारा क्राफ्ट की तुलना एंजेलिना जोली की लारा क्राफ्ट से होगी।  स्वीडिश मूल की एलिशिया अमांडा विकंदर का फिल्म डेब्यू २०१० में रिलीज़ फिल्म प्योर से हुआ था।  एलिशिया ने सन ऑफ़ अ गन, सेवंथ सन, जैसों बॉर्न और द मैन फ्रॉम यूएनसीएल जैसी एक्शन और क्राइम फ़िल्में की हैं।


विशाल चतुर्वेदी का रोमांटिक एक हवा

वीडियो निर्देशक विशाल चतुर्वेदी के ने वीडियो एक हवा को चार मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इस वीडियो के संगीतकार और गीतकार विशाल ही है । वीडियो को लेह-लद्दाख के मोहक स्थानों पर चित्रित किया गया। यह गीत दर्शकों को दैनिक जीवन के बंधनों को तोड़ने और प्रकृति का आनंद उठाने के लिए प्रेरित करता है। रोमांटिक गानों के वर्तमान संगीत दृश्य के विपरीत विशाल ने दो बाईकर्स के पहाड़ों में जाने की थीम के सहारे अपने संगीत को पहुंचाने की कोशिश की है। सिड पॉल ने इस गीत के लिए गिटार बजाया है और वीडियो में बाइकर के रूप में भी काम भी किया है। यह वीडियो एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पेज लाफिंग कलर्स के समर्थन से फेसबुक और यूट्यूब पर चालीस लाख से अधिक लोगों ने देखा जा चुका है।  इसे एक लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है और हजारों शेयर और टिप्पणियां की हैं। 

कौन बनेगा करोड़पति में उषा उत्थुप

इस बार कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर महान पॉप गायिका उषा उत्थुप होंगी।  वह कौन बनेगा करोड़पति में एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के सपोर्ट में आएँगी।  यह ट्रांसजेंडर खारघर में सेक्स वर्कर्स के लिए घर बनाना चाहती है।  इसी के लिए वह ज़्यादा से ज़्यादा धनराशि जीतने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने आई है। इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान उषा उत्थुप ने खुलासा किया कि वह अमिताभ बच्चन को कलकत्ता के दिनों से जानती हैं। इसलिए वह सेट पर आ कर और अमिताभ बच्चन के साथ सीट शेयर कर खुद को गौरान्वित समझती हैं।  दिलचस्प बात यह है कि सेट पर उषा उत्थुप की एंट्री उनके रंबा हो हो, हरी ॐ हरी जैसे अपने समय में मशहूर गीतों से होती है। अब ऐसे में अमिताभ बच्चन खुद भी गाये बिना कैसे रह सकते थे।  उषा उत्थुप अमिताभ बच्चन के लिए उपहारस्वरुप एक शाल लायी थी।  

एक फिल्म एक्ट्रेस जूली २ का आइटम नंबर

फिल्म जूली २, कहानी है एक फिल्म एक्ट्रेस जूली की, जो बड़ी एक्ट्रेस तो बन गई है, लेकिन इसके लिए उसे कैसे कैसे समझौते करने पड़े हैं।  दर्शक एक एक्ट्रेस का उजाला पक्ष देखते हैं आइटम नंबर पर थिरकती सूती और अर्द्धनग्न देह देखते हैं।  इस में वह उस देह के अंदर छुपे दर्द को नहीं भांप पाते।  शायद निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ इसका खुलासा करती हो। इस फिल्म में दक्षिण की तमिल फिल्मों की वियाग्रा मानी जाने वाली राय लक्ष्मी टाइटल रोल में हैं।  उनके साथ रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी और रति अग्निहोत्री अहम् भूमिकाओं में हैं।  

आप ज़िन्दगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगे- राजा कृष्णा मेनन

राजा कृष्णा मेनन के बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म बारह आना (२००९) से हुई थी। पिछले साल रिलीज़ अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट सुपर हिट हुई थी।  अब राजा सैफ अली खान के साथ एक अन्य कॉमेडी फिल्म शेफ लेकर आ रहे हैं।  इस फिल्म को लेकर उनसे हुई बात के कुछ अंश-  
फिल्म शेफ की कैसे तैयारी शुरू हुयी ?
जब हम लोग फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग राजस्थान में कर रहे थे, उस समय प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा आये और उन्होंने मुझसे पूछा की एक अंग्रेजी फिल्म है 'शेफ' आपने देखी है? मैं उनसे कहा की हाँ मेरी देखी हुयी जबरदस्त फिल्म है।  
फिर आगे क्या हुआ ?
उन्होंने मुझसे पूछा की अगर उसके राइट्स वह खरीद लें तो क्या मैं उस पर फिल्म बनाऊंगा? मैं हक्का बक्का रह गया। मैंने उनसे थोड़ा टाइम लिया। फिर मैंने रितेश और सुरेश (मेरी लेखक टीम) के साथ बैठकर इसकी कहानी पर काम किया, क्योंकि हमें अपनी फिल्म फ्रेम टू फ्रेम हॉलीवुड वाली फिल्म नहीं बनानी थी।  
आपकी शेफ की खासियत क्या है ?
हमने सिर्फ रिलेशनशिप ,खाना और जर्नी को मद्देनजर रखा। इस तरह से शेफ की जर्नी शुरू हुयी। काम से प्यार, प्यार से काम में सब कुछ रह गया, यही इस फिल्म का मुद्दा है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसने सबसे ऊपर अपने काम को रखा है। 
फिल्म की यूएसपी क्या है ?
इस फिल्म के बाद आप जिंदगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगे। काम और पर्सनल लाइफ के बारे में जरूर सोचेंगे। 
सैफ को कैसे लिया गया?
जब विक्रम ने मुझसे पूछा की लीड रोल कौन प्ले कर सकता है, तो मेरे मुँह से झट से 'सैफ अली खान' का नाम निकला। क्योंकि सैफ का स्टारडम अप्रोच करने लायक है जिससे डर नहीं लगता। टॉप शेफ का काम करने के लिए वो फिट थे। 
शेफ की जिंदगी फिल्म में कैसी है ?
शेफ की जिंदगी में काम के हिसाब से सबकुछ है लेकिन परिवार में वाइफ ने तलाक ले लिया है और बेटा बात नहीं करता। ये सबकुछ एक पिता के तौर पर सैफ जरूर निभा सकते थे। 
फिल्म की शूटिंग कहाँ कहाँ हुयी ?
पिक्चर न्यूयॉर्क में शुरू होती है, लेकिन ज्यादातर हिस्सा केरल में शूट किया गया है। केरल के बाद हमने द गोवा, अमृतसर और दिल्ली में शूट किया ।  
फ़ूड ट्रक के बारे में बताएं ?
वह ट्रक हमने पूरा बनाया है। डबल डेकर बस है, उसकी छत को निकाल करके लाइव किचन बनाया गया है। यह ट्रक तीन महीने में बन पाई। . 
आपकी आगामी फिल्में कौन सी हैं ? 
मैं दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ।  देखिये कौन सा काम पहले स्टार्ट करता हूँ। 

राजेंद्र कांडपाल 

मैं उन सब चीज़ों से दूर रहता हूँ - सिद्धांत कपूर

आपकी पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है।  कैसा महसूस कर रहे हैं ?
मैं काफी उत्साहित हूँ।  गानों और डायलॉग प्रोमो रिलीज हुए, सबको बहुत पसंद आये। काफी समय के बाद एक अच्छी और ट्रू इवेंट्स पर बेस्ड फिल्म रिलीज हो रही है। अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
रोल के लिए क्या ब्रीफिंग मिली थी ?
मैं फिल्म में दाऊद इब्राहिम बना हूँ। काफी चैलेंजिंग करैक्टर था। ऋषि कपूर, सोनू सूद, अक्षय कुमार,  अजय देवगन, आदि कई एक्टरों ने इस किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है।  मुझे बस यही लगता था कि थोड़ा अलग कैसे हो। स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को निभाना दिलचस्प था।  
अपने रोल के बारे में कुछ बताएं ?
मैं दाऊद की १८ साल से ४५ साल के बीच वाली उम्र निभा रहा हूँ। 
अंडरवर्ल्ड से कोई फ़ोन तो नहीं आया ?
नहीं, मैं उन सब चीजों से दूर रहता हूँ। मैं अपना किरदार निभाता हूँ और बस आगे बढ़ जाता हूँ। अगली फिल्म में मुझे आर्मी अफसर का किरदार मिला है। 
पिता शक्ति कपूर के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
वो तो चलती फिरती एंटरटेनमेंट की दूकान हैं।  वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। अपने काम के प्रति बहुत ही डेडिकेटेड हैं। लोग उन्हें परदे पर विलेन के रूप में देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत ही अलग हैं। 
श्रद्धा के साथ कैसा रिलेशन है ?
हम दोनों बहुत ही अच्छे भाई बहन हैं। बचपन से लेकर अभी तक लड़ाई झगडे तो नहीं हुए।  श्रद्धा बहुत ही स्ट्रॉन्ग और काम के प्रति फोकस लड़की है।  वह अपने आप से प्यार करती तो है लेकिन बहादुर लड़की भी है। 
डैड की बायोपिक पर बातचीत चल रही है ?
अभी तक ऐसी कोई बात नहीं चल रही है।  
आने वाली फिल्में  ?

पहले पलटन है, जिसकी जमकर तैयारी कर रहा हूँ। 

हॉट मलिका शेरावत की हॉट चाई !



हिसार, हरियाणा के एक छोटे से गाँव की रीमा लम्बा ने ६ जून २००३ को रिलीज़ फिल्म ख्वाहिश में मलिका शेरावत बन कर अपने कोस्टार हिमांशु मालिक को दिए चुम्बनों की गिनती कर सनसनी फैला दी थी।  अगले ही साल इमरान हाश्मी के साथ फिल्म मर्डर में कामोत्तेजक दृश्य करके मलिका शेरावत फिल्म स्क्रीन की कामदेवी बन गई थी।  लगा कि मलिका अपने बोल्ड चुम्बनों और सेक्सी दृश्यों के कारण हिंदी फिल्मों की दिशा
बदल देगी।  इसके बाद यह खबर आई कि मलिका शेरावत एक हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं।  इस फिल्म का नायक जैकी चान के होने के कारण फिल्म की खूब चर्चा हुई।  फिल्म में मलिका एक राजकुमारी बनी है और रोल जैकी के अपोजिट है, भी कहा गया।  लेकिन, जब फिल्म रिलीज़ हुई तो मलिका के प्रशंसकों को बेहद निराशा हुई।  मलिका शेरावत पलक झपकते ही फिल्म से गायब हो गई थी।  इसके बाद की कहानी मलिका की फिल्मों की असफलता और मलिका के इंडस्ट्री से बिलकुल साफ़ हों जाने की है।
अब मलिका शेरावत ट्विटर पर दिखाई देती हैं।  वह जब तब कमेंट के साथ अपनी पिक्स अपलोड कर देती हैं। उनकी फोटोज को कैसे कमेंट्स मिलते हैं, यह पढ़ना बड़ा दिलचस्प होता है।  सुबह सवेरे उन्होंने हथेलियों के बीच कप पकड़े और पौटी निकाले यह फोटो अपलोड करते हुए, कमेंट लिखा चाई #सिंपल प्लेजर ऑफ़ लाइफ।  इस पर कमैंट्स आने शुरू हो गए।   एक ने लिखा लव यू।  दूसरे ने वॉव सुपर मैम लिखा।  किसी हरबीर सिंह ने कविता मारी- एक गरम चाय की प्याली हो और मलिका पिलाने वाली हो। फारूख खान ने पूछा- आर यू स्टिल सिंगल।  यानि अब भी मौके हैं या नहीं! कुछ ने लिखा चाई पे चर्चा। मज़ा तो तब आया, जब मलिका को हेलो प्रिंसेस के खिताब के बाद हाय आंटी कहा गया।  एक ट्विटरेट्टी ने आप ही पी लो हमको तो भूल गए (जैसे पहले साथ ही पीते थे) लिखा तो दूसरे ने मलिका की हॉटनेस की तारीफ की- चाय और मलिका दोनों हॉट हैं। दूसरे कमेंट- लुकिंग होटेर देन टी के बाद कामुक कमेंट था- हाउ बीजे वोउल्ड बी हॉफ हर ! एक ने हिदायत दी- गर्म होगी ठण्ड कर पीना।  एक ने पूछा- व्हाट इज योर नेक्स्ट मूवी, व्हाई डोंट यू टर्न प्रोडूसर! आखिरी टिप्पणीकार की चिंता थी- कॉफ़ी लगती है।  

Monday, 18 September 2017

लेखक चिमगामेज़ू "प्रोग्रेस" मॉरिसन ने प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक निर्देशक "संजय चेल" और अभिनेत्री पायल घोष द्वारा अपनी पहली पुस्तक "मोर विजडम इन फेलियर " नमक किताब का विमोचन किया


दशहरा में फिर करेंगे अजय देवगन और तब्बू रोमांस

टी-सीरीज के साथ निर्माता- निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म संपादक आकिव अली करेंगे। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल तो लव रंजन सोनू के टीटू की स्वीटी पर काम कर रहे हैं। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म में अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नज़र आयेंगे। बतौर नायिका तब्बू के करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म अग्निपथ से हुई थी।  इसके बाद यह दोनों फिल्म हकीकत और तक्षक में एक साथ नज़र आये।  तक्षक १९९९ में रिलीज़ हुई थी।  अब १८ साल बाद यह दोनों चौथी बार रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में दिखाई देंगे।  फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं। लेकिन, इस पांचवी फिल्म में अजय देवगन और तब्बू परिपक्व रोमांस करते नज़र आएंगे।  इस फिल्म के लिए युवा कलाकारों का चयन भी किया जा रहा है।  यह फिल्म दशहरा २०१८ में रिलीज़ होगी।  

इतनी देर तक चूम नहीं सकेगा टॉम क्रूज

पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटने के बाद, बॉलीवुड को उम्मीद थी कि पुराने दिन फिर लौट आएंगे। मुखिया प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड में गन्दी गालियों और सेक्स दृश्यों को दिखाया जा सकेगा। स्मूचिंग की अनुमति होगी। बॉलीवुड को याद था कि पहलाज निहलानी ने किस प्रकार से जेम्स बांड को तक संस्कारी बना दिया था, जब फिल्म स्पेक्ट्र में जेम्स बांड डेनियल क्रैग को लंबा चुम्बन लेने की अनुमति नहीं दी गई थी।  लेकिन, अब प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड ने भी कोई उदारता नहीं दिखाई।  इस बार सेंसर की कैंची का शिकार हुआ टॉम क्रूज का पायलट गरी स्पिनेली। टॉम क्रूज हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन मेड में ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइन्स के पायलट का किरदार कर रहे हैं। डौग लिमन की इस फिल्म के एक दृश्य में टॉम क्रूज अपनी साथी अभिनेत्री सारा राइट के साथ गहन चुम्बन रत दिखाए गए हैं, वह जहाज के कॉकपिट में।  सेंसर बोर्ड के सदस्यों को यह नागवार गुजरा।  जहाज की निषिद्ध कॉकपिट में एक पायलट, किसी बाहरी महिला का चुम्बन ले।  नतीजतन, इस स्मूचिंग को पूरी तरह से काटा तो नहीं गया, पचास प्रतिशत ज़रूर कर दिया गया।  

Sunday, 17 September 2017

मेरा भाई बहुत साफ़ दिल है- श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर रियल लाइफ हसीना पारकर के किरदार में नज़र आने जा रही हैं।  इस किरदार के लिए उन्होंने कैसी मेहनत की, क्या कुछ जाना ! वह साहू और साइना नेहवाल पर बायोपिक भी कर रही है।  इन दोनों फिल्मों के लिए क्या ख़ास कर रही हैं ? जानने की कोशिश की इस इंटरव्यू से-  
सुना है हसीना के लुक आपकी काफी तारीफ हो रही है ?
जी हाँ, हसीना के लुक के लिए बहुत सारी तारीफ हुयी।  परिवार के लोगों ने बेहद तारीफ की, लेकिन असली तारीफ तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी।   
यह फिल्म कैसे मिली ?
फिल्म के बारे में मुझे तब पता चला जब मेरे भाई ने मुझसे कहा कि वह एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम 'हसीना पारकर' है। फिर अपूर्वा लखिया सर ने मुझे हसीना जी की तस्वीर दिखाई।  मैं नर्वस थी, लेकिन डायरेक्टर के कॉन्फिडेंस को देखकर बेहद उत्साह से परिपूर्ण थी।  
क्या हसीना पारकर से मिलना हुआ ?
हसीना जी से मिलने का मौका नहीं मिला। अपूर्व सर ने उनसे मुलाक़ात की थी। मैंने, भैया (सिद्धांत कपूर ), अंकुर भाटिया और टीम ने हसीना जी की फॅमिली के साथ काफी वक्त बिताया है।  
हसीना के बारे में क्या बातें पता चली ?
उनके परिवार से मिलने के बाद हमें कई किस्से पता चले। उन किस्सों से मैंने नोट्स बनाये।  मैं उनके सामने 3 पेज भरके सवाल किये थे।  सब कुछ इकठ्ठा करके बड़े स्क्रीन पर दर्शाने की कोशिश की है।  
रिलीज डेट करीब है
जी मैं बेहद उत्साहित हूँ और इसके बाद साहो और सायना फिल्म की जमकर तैयारी कर रही हूँ।  
सायना की बायोपिक और साहो के लिए क्या तैयारियां हैं ?
सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए मैं  बैडमिंटन सीख रही हूँ। साथ साथ साहो के लिए तेलुगु सीख रही हूँ।  
भाई के साथ काम करना कैसा अनुभव रहा हम दोनों ने एक साथ काम किया, काफी मजा आया।  मेरा भाई बहुत ही साफ़ दिल है। उससे जो भी मिलता है,  उसको उससे प्यार हो ही जाता है। मेरा भाई बहुत ही अच्छा है। 

राजेंद्र कांडपाल 

Saturday, 16 September 2017

निर्माता प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपूरी फिल्म काशी अमरनाथ का ट्रेलर रिलीज़

पिछले साल रिलीज पहली भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा हैं काशी की सफलता के बाद रोज क्वार्ट्ज एन्टरटेन्मेट के साथ मिलकर पर्पल पेबल पिक्चर्स अपनी दूसरी भोजपूरी फिल्म काशी अमरनाथ लेकर आ रहें हैं। निर्माता प्रियंका चोपडा की संतोष मिश्रा निर्देशित फिल्म काशी अमरनाथ में रवी किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुवा) आम्रपाली और सपना गिल मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के एक निर्माता सिध्दार्थ चोपडा कहतें हैं, “हम बेहतरीन सिनेमा को बढावा देने का काम कर रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि अपनी सशक्त कहानी और शानदार प्रदर्शन से फिल्म काशी
अमरनाथ भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नया मानक तय करेंगीं।"  फिल्म काशी अमरनाथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, जो18 अक्तुबर को रिलीज हो रहीं हैं।

एक 'क्वीन' चार एक्ट्रेस

आजकल दक्षिण में 'क्वीन' की चर्चा है।  यह क्वीन २०१४ में रिलीज़ विकास बहल निर्देशित अभिनेत्री कंगना रनौत की हिंदी फिल्म है। क्वीन के निर्माण में १२.५० करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०८ करोड़ का बिज़नेस किया था।  इस फिल्म से कंगना रनौत को सशक्त अभिनेत्री भी माना  गया था। उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था। स्वाभाविक है कि इतनी बड़ी फिल्म के रीमेक बनाये जांयें। यही कारण है कि दक्षिण की चार भाषाओँ में रीमेक किया जा रहा है।  क्वीन के दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम रीमेक बनाये जाने हैं ।  फिल्म के मलयालम रीमेक में अभिनेत्री मंजिम मोहन टाइटल रोल करेंगी।  तमन्ना 'बाहूबलि' भाटिया को तेलुगु, काजल अग्रवाल को तमिल और पारुल  यादव को कन्नड़ फिल्म की क्वीन बनाया जा रहा है। पारुल यादव की फिल्म का टाइटल बटरफ्लाई रखा गया है। फिलहाल जो सूचना है, उसके अनुसार समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म उत्तम विलेन के निर्देशक रामा शाम भामा तमिल और कन्नड़ संस्करणों का निर्देशन करेंगे।  देखने की बात होगी की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म क्वीन के रीमेक से दक्षिण की मंजिम मोहन, तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल और पारुल यादव अपनी प्रतिष्ठा में कितना इज़ाफ़ा करती हैं। 

'सपना दीदी' नहीं बनेंगी दीपिका पादुकोण

पिछले दिनों यह खबर फैली थी कि इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की पिकू जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है।  इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के फिल्म ओमकारा और कमीने में सहायक हनी त्रेहन करने जा रहे थे।  मीडिया में खबर थी कि सपना दीदी टाइटल वाली इस फिल्म में सपना दीदी की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही हैं।  सपना दीदी उर्फ़ रहीमा खान, वह साहसी महिला थी, जिसने एक बार दाऊद इब्राहीम को जान से मारने की कोशिश भी की थी।  इसका साफ़ मतलब था कि दीपिका गैंगस्टर किरदार करने जा रही थी। इन अफवाहों के मद्देनज़र फिल्म की एक निर्माता कंपनी क्रिअर्ज ने बयान जारी कर पूरी स्थिति साफ़ की। इससे साफ़ हो गया कि क्रिअर्ज की हनी त्रेहन निर्देशित फिल्म रियल लाइफ ड्रामा नहीं है।  बल्कि, यह फिल्म काल्पनिक कथानक पर आधारित है।  इस फिल्म का टाइटल भी अभी नहीं रखा गया है।  अलबत्ता, यह ज़रूर साफ़ हो गया कि इरफ़ान और दीपिका की जोड़ी वाली फिल्म अगले साल २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।  

बॉलीवुड एक्टर्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली क्रिअर्ज

फिल्म निर्माण कंपनी क्रियर्ज एंटरटेनमेंट की खासियत यह है कि यह कंपनी बॉलीवुड  स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियों के साथी मिल कर फिल्मों का निर्माण करती हैं।  इस कंपनी ने अक्षय कुमार के साथ रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्माण करने के साथ जॉन अब्राहम के साथ छह फिल्मों की डील भी की है।  अनुष्का शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट के साथ यह संस्था परी फिल्म का निर्माण कर रही है।  हाल ही में क्रिअर्ज ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म परमाणु और अनुष्का शर्मा के साथ परी पूरी की है। अब५ सितम्बर से इस कंपनी की दो फिल्मों की शूटिंग एक साथ शुरू हो चुकी है।  इनमे से एक फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म केदारनाथ है।  इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दूसरी फिल्म अनिल कपूरऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म फन्ने खान है।  इस फिल्म से अतुल मांजरेकर का बतौर फिल्म निर्देशक डेब्यू हो रहा है।  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोडूसर प्रेरणा अरोड़ा कहती हैं, "दोनों ही फ़िल्में एक साथ स्टार्ट टू फिनिश बनाई जा रही हैं।"

अंतर्ध्वनि की स्वप्ना पाटिल

बायोटेक्नोलॉजी से बी-टेक लड़की का एक्टर बन जाना चौंकाता है।  उड़ीसा की स्वप्ना पाटिल को एक ऎसी ही अभिनेत्री कहा जा सकता है।  एक बड़ी कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें अभिनय का शौक चर्राया।  मौक़ा बढ़िया थाजब उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सिनेमेटोग्राफर एके बीर की फिल्म अंतर्ध्वनि का प्रस्ताव मिला।  इस फिल्म का निर्माण एके मोहंती कर रहे हैं।  वैसे स्वप्ना कैमरा से परिचित हैं।  वह नृत्य पारंगत है।  उड़ीसा में प्रिंट विज्ञापन का परिचित चेहरा हैं।  वह कलकत्ता और दिल्ली में रैंप वाक कर चुकी हैं।  वह एक इंडो-यूरोपियन फिल्म आल आई नीड इज अ लाइफ में अभिनय करने वाली पहली ओड़िया गर्ल हैं।  वह कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।  वह ओड़िशा प्रीमियर लीग चैंपियनशिप में राउरकेला टीम की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।  वह राजीव गांधी सद्भावना अवार्ड जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं।  इस लिहाज़ से एके बीर की फिल्म पाना उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली है।  स्वप्ना कहती हैं, "मैं चाहती हूँ कि मुझसे ज़्यादा मेरा काम बोले।" क्या अंतर्ध्वनि से यह साबित होगा !

असमी फिल्मों के एक्ट्रेस बनी महाकाली की गंगा

पिछले कुछ एपिसोड से निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी के धार्मिक सीरियल महाकाली: अंत ही आरम्भ है में गंगा के चरित्र को दिखाया जा रहा है। इस चरित्र को छोटे परदे पर बखूबी उतारने वाली अभिनेत्री रिम्पी दास मशहूर फिल्म एक्ट्रेस है।  वह डेढ़ दर्जन असमी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।  ख़ास बात यह है कि ३२ साल की इस अभिनेत्री को टेलीविज़न पर जितने भी शो मिले हैंसभी कॉस्टयूम ड्रामा थे। वह बिग मैजिक के ऐतिहासिक कॉस्टयूम ड्रामा शो अकबर बीरबल में अनारकली और हाज़िर जवाब बीरबल में नूर जहाँ बनी थी।  स्टार प्लस के धार्मिक कॉस्टयूम ड्रामा शो सिया के राम में रिम्पी ने पार्वती का किरदार किया तो महाकाली : आरंभ ही अंत है में पार्वती और शिव के बीज को बचाने वाली माँ गंगा बनी । शूटिंग के लिए घंटों भारी पोशाकें और जेवरात पहनने के बावजूद रिम्पी दास खुश हैं।  वह कहती हैं, "मुझे तैयार होने में ढाई घंटे लग जाते हैं।  इसके बावजूद मैं कॉस्टयूम और ज्वेलरी के साथ खुश हूँ।  मैं इसके लिए हेयरमेकअप और कॉस्टयूम टीम की आभारी हूँ।" वह आगे कहती है, "मैं बंगाली हूँइसलिए महाकाली मेरे लिए ख़ास है।"

वरुण धवन की 'अक्टूबर' गर्ल बनिता संधू

यूके की मॉडल बनिता संधू ने पिछले साल डबल मिनट के विज्ञापन से सनसनी फैला दी थी।  इस विज्ञापन का निर्देशन शुजित सरकार ने किया था। इसी दौरान शुजित सरकार स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी के साथ फिल्म अक्टूबर की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही शुजीत को बनिता अक्टूबर की नायिका के उपयुक्त लगी।  लेकिनउन्होंने स्क्रिप्ट फाइनल होने तक इंतज़ार करना बेहतर समझा।  इसके बावजूद उन्होंने बिदिता के कुछ फोटोग्राफ जूही को भी भेज दिए।  जूही भी बनिता के लुक से प्रभावित हुई थी।  इसीलिएजब फिल्म अक्टूबर की स्क्रिप्ट पूरी हुई और कास्टिंग का मौक़ा आया तो एक्टर वरुण धवन की नायिका के बतौर बिदिता को चुनने में कोई हिचक नहीं हुई।  हालाँकिइस रोल के लिए दूसरी अभिनेत्रियों के नामों पर भी विचार किया गया।  शूजित सरकार दीपिका पादुकोण और तापसी पन्नू जैसे स्थापित नामों के साथ फ़िल्में बना चुके हैं।  लेकिनवह नए चेहरों से परहेज भी नहीं करते। उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म यहाँ में मिनिषा लाम्बा को मौक़ा दिया था।  विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम जैसे नए चेहरे थे। फिल्म अक्टूबर की शूटिंग अक्टूबर से ही शुरू होगी।