Saturday, 23 September 2017

मैनफ़ोर्स के पीछे सनी लियॉन का फ़ोर्स !

सनी लियॉन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। यह दूसरा मौक़ा है, जब फिल्मों में अपने आइटम नंबर से सनसनी पैदा करने वाली, फिल्म को सफलता की गारंटी देने वाली सनी लियॉन का कंडोम एड सनसनी फैला रहा है। खान से लेकर वापसी करने वाले संजय दत्त को तक सनी लियॉन की ट्रिपि ट्रिपि सनसनी की ज़रुरत होती है। लेकिन, इस बार सनी लियॉन ने सनसनी के साथ विवाद भी पैदा कर दिया है।  वह गर्भनिरोधक कंडोम मैनफोर्स की वुमन (महिला) होते हुए भी मेन-फाॅर्स हैं।  इस कंपनी ने सूरत गुजरात की ऊंची बिल्डिंगों पर सनी लियॉन की सजावट से सजा एक विज्ञापन टांग रखा है।  इस विज्ञापन में गुजराती भाषा में टैग लाइन है- खेलो, प्यार से, इस नवरात्री।  इस विज्ञापन पर नज़र पडने के साथ ही लोगों में गुस्से की लहर पैदा हो गई।  केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान को सूरत के व्यापारियों ने पत्र लिख कर इस कंडोम ऐड को बैन करने के लिए कहा है।  लोगों के भारी विरोध को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने इस होर्डिंग को उखाड़ फेंका है।  लेकिन, यह तय है कि सनी लियॉन ने अपनी वुमन फाॅर्स के ज़रिये मैनफोर्स की बिक्री को नई ताक़त दे ही दी है।
गर्भनिरोधक की ताक़त सनी और रणवीर 
गर्भनिरोधक को ताक़त देने वालों में बॉलीवुड से केवल सनी लियॉन ही नहीं। बॉलीवुड हमेशा से कंडोम की बिक्री को ताक़त देता आया है। अभी ही, सनी के विज्ञापन से काफी पहले रणवीर सिंह डुरेक्स के विज्ञापन में एक लड़की के घर के सामने कंडोम बटोरते दिखाई दे रहे थे।  रणवीर सिंह गोलियों की रासलीला-रामलीला के दौरान से ही इस एड से जुड़े हैं। रणवीर सिंह के विज्ञापन 'बोल्ड' माने जाते हैं । वह युवा मस्ती का प्रतीक भी हैं।  हो हल्ला चाहे जितना मचे, समाज पर ऐसे विज्ञापनों का असर होता है। जब से सनी लियॉन ने मैनफ़ोर्स कंडोम का विज्ञापन करना शुरू किया है, इस की निर्माता कंपनी ने तीन हजार करोड़ का बिज़नेस छू लिया है । हालाँकि, ऐसे एड करने वाले रणवीर सिंह और सनी लियॉन पहले हॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्री नहीं। 
'कामसूत्र' से गर्भनिरोधक के काम की पूजा बेदी 
यह विज्ञापन २६ साल पहले बना था।  मुंबई में बिकिनी पहन कर समुद्र के किनारे दौड़ लगाने वाली पूजा बेदी और संदोकान अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने १९९१ में वह सनसनी फैला दी थी, जिसे फैलाने का दावा आज के रणवीर सिंह कर रहे हैं।  कामसूत्र के विज्ञापन में पूजा बेदी उस समय के सुपर मॉडल मार्क रॉबिंसन के साथ शावर लेती दिखाई गई थी।  इस विज्ञापन फिल्म ने तहलका मचा दिया था ।  इसे महा बोल्ड बताते हुए उस समय के चैनलों ने इसे प्रसारित करने से मना कर दिया था। उस समय तक पूजा बेदी की पहली फिल्म 'विषकन्या' रिलीज़ नहीं हुई थी।  इस एड के बाद पूजा बेदी की सेक्सी और बोल्ड इमेज पुख्ता हो गई।  इसी एड को बाद में विवेक बाबजी और इन्दर सुलतान ने भी एक झरने के नीचे किया था।  इन दोनों विज्ञापनों ने तत्कालीन समाज को झकझोर दिया था । अब यह बात दीगर है कि इन दोनों विज्ञापनों की बदौलत कामसूत्र कंडोम गर्भनिरोधक का पर्याय बन गया है ।कामसूत्र के बाद मूड्स का एड भी अश्लील माना गया।  इस एड में अभिनेत्री पूजा बत्रा एक पुरुष मॉडल के साथ कामुक मुद्रा में मूड बनाती नज़र आ रही थी। ख़ास बात यह रही कि इन विवादित विज्ञापनों से गर्भनिरोधकों को स्थापित होने का मौक़ा ज़रूर मिला।  लेकिन, इनके एक्टर चाहे वह पूजा बेदी हो या पूजा बत्रा या स्टोर मार्क रॉबिंसन, फिल्मों में बुरी तरह  से फ्लॉप रहे।  
फ्री सेक्स की चाह में 
अब नजरिया बदल रहा है। यह एड बनाने का नजरिया है कि वह अपने उत्पाद के  लिए दर्शकों को किस प्रकार से आकर्षित करता है। १९७० के दशक में भारत सरकार का निरोध का विज्ञापन सुबकती औरत की फोटो के साथ गर्भ को रोकने का अच्छा और आसान उपाय निरोध कह कर प्रचार करता था। इस एड के साथ एड्स का डर भी घुसा रहता था। लेकिन, अब काफी कुछ बदल रहा है।  अगर किसी उत्पाद के लिए यूथ को टारगेट करना है तो कामुकता ज़रूरी हो जाती है। यही कारण है कि अब गर्भनिरोधक के विज्ञापनों में पोर्न फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री सनी लियॉन  ज़रूरी हैं या लीला के साथ रासलीला करने वाले रणवीर सिंह।  डुरेक्स का विज्ञापन इसकी पुष्टि करता है कि युवा लड़कियां रणवीर सिंह में कामुकता देखती है। अब गर्भनिरोधक अनिच्छुक गर्भ रोकने या एड्स से बचने का जरिया ही नहीं रहे।  अब यह मौज मजे का ज़रिया बन गए हैं। भारतीय युवाओं में फ्री सेक्स की चाह ने कंडोम्स महत्वपूर्ण बना दिए हैं।  कंडोम्स बनाने वाली कंपनियों के निशाने में भी यही फ्री सेक्स है।  
मामला बाजार का
कभी भारत सरकार गर्भ निरोधक निरोध मुफ्त बांटा करती थी। हाल ही में यह आउटलेट्स से फ्री बांटे गए।  मगर अब गर्भ निरोधक केवल निरोधक नहीं रह गए । अब यह इंडस्ट्री सरकार के कल्याणकारी एजेंडे से हट कर फायदे की इंडस्ट्री बन गई है। एक अनुमान के अनुसार गर्भनिरोधक का कुल व्यापार ७७७ करोड़ से ज़्यादा का है। बाजार का सबसे ज़्यादा हिस्सा ३२.४ प्रतिशत मैनफोर्स का है।  दूसरे स्थान पर मूड्स (१२.७ प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर स्कोर (१०.३ प्रतिशत) है। बाकी कंपनियां ४६ प्रतिशत के लिए ज़द्दोज़हद कर रही है। गर्भनिरोधक के मुख्य ब्रांड में मैनफोर्स फ्लेवरड डॉटेड कंडोम, कोहिनूर कंडोम, डुरेक्स एक्सटेंडेड प्लेज़र कंडोम्स, कामसूत्र फ्लेवरस कंडोम्स, मूड्स डॉटेड कंडोम्स, स्कोर कंडोम्स मल्टीप्ल वैरायटी कॉम्बो, कामसूत्र हनीमून पैक, स्कोर नॉटआउट कक्ष डिले कंडोम्स, डीलक्स निरोध (सरकारी), लाइफस्टाइल (स्किन), आदि नाम उल्लेखनीय हैं। यह सभी नाम युथ को टारगेट करने वाले हैं।  
रणवीर सिंह पहली पसंद नहीं थे 
अपने गर्भनिरोधक डुरेक्स के विज्ञापन के लिए कंपनी की पहली पसंद रणवीर सिंह नहीं थे।  कंपनी चाहती थी कि सीरियल किसर इमरान हाश्मी इस विज्ञापन को करें। इमरान हाश्मी के इंकार करने के बाद अर्जुन रामपाल से संपर्क किया गया।  अर्जुन ने भी यह विज्ञापन करने से मना कर दिया।  अंत में रणवीर सिंह से संपर्क साधा गया। अपनी फिल्मों से कैसानोवा इमेज बनाने वाले दिलफेंक आशिक़ रणवीर सिंह डुरेक्स के विज्ञापन के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हुए। साफ़ है कि कंपनी का इरादा कंडोम से कामुकता को जोड़ने का था। 
ज़रुरत भी मज़बूरी भी 
गर्भनिरोधक कंपनियों का अपने विज्ञापनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लेना उनकी ज़रुरत भी है और मज़बूरी भी। डुरेक्स ने अपनी एक विज्ञापन फिल्म बिना किसी सेलिब्रिटी के बनाई थी, जिसमे एक लड़का सपने में लिफ्ट में एक कामुक लड़की से सेक्स करता है।  तभी उसकी नींद खुल जाती है।  वह भौंचक सा अपनी मेज की ड्रॉर खोलता है। उसके डुरेक्स सुरक्षित है। वह खिल उठता है।  लेकिन, यह विज्ञापन अश्लील माना गया और बैन कर दिया गया। रणवीर सिंह ने इस उत्पाद को अपनी इमेज के सहारे युवाओं के बीच चर्चित कर दिया। अब जहाँ सनी लियॉन कामुकता का प्रतीक है, वहीँ रणवीर सिंह मौज-मजा और मस्ती का प्रतीक है। यहीं कारण है कि अब कंडोम डर से छुटकारा पाने का उपाय नहीं, बल्कि युवा मौज-मज़ा का प्रतीक बन गए हैं।  मैनफोर्स का नवरात्री वाला एड इसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। वहीँ स्कोर को कभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की ज़रुरत नहीं महसूस हुई। उसकी कल्पनाशीलता से भरपूर एड फ़िल्में अनजाने मॉडल्स के साथ भी अपने उपभोक्ताओं को सन्देश पहुँचाने में कामयाब होती हैं।  
जहाँ कंडोम निर्माता कंपनियां बॉलीवुड एक्टर्स के सहारे अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने की कोशिश में हैं।  वहीँ दूसरी ओर पारसी समुदाय की चिंता दूसरी है।  उनकी आबादी दिनों दिन कम होती जा रहे है। इसलिए, उनका एनजीओ जिओ पारसी बड़े बड़े विज्ञापनों के ज़रिये युवाओं से शादी करने और कम से कम 'आज' कंडोम का उपयोग न करने का अनुरोध करता है।  



Friday, 22 September 2017

आई एस बी लीडरशिप सम्मिट २०१७ में करण जौहर

कल से शुरू हो रहे आई एस बी लीडरशिप सम्मिट २०१७ में करण जौहर एंटरटेनमेंट सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर अवार्ड्स समारोहों और शोज में अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। इसलिए कई महत्वपूर्ण इवेंट पर उन्हें प्रवक्ता के रूप में  आमंत्रित किया जाता है। आई एस बी लीडरशिप सम्मिट २०१७ में करण जौहर भविष्य में इंडियन सिनेमा में हो रहे बदलाव, चुनौतियों और अवसरों पर बातचीत  करेंगे। यह सम्मिट हैदराबाद में  आयोजित हो रही है। 

टाइगर ज़िंदा है का अबू धाबी शिड्यूल पूरा

यशराज फिल्म्स की मेगा बजट फिल्म टाइगर जिंदा है की अबू धाबी में शूटिंग लम्बे शिड्यूल के पूरा होने के साथ ही ख़त्म हो गयी।  इस शूट में सलमान खान, कटरीना कैफ और अंगद बेदी ने हिस्सा लिया।  इस दौरान फिल्म के कई सनसनीखेज एक्शन दृश्य फिल्माए गए।  इन एक्शन दृश्यों का कोआर्डिनेशन हॉलीवुड की डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेज के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स ने किया।  फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने इस शिड्यूल के बारे में बताया, "बहुत कठिन और थकाऊ होने के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भी थी और मज़ेदार भी।  हमने ऑस्ट्रिया. मोरक्को और अबू धाबी की प्राचीन मगर अब तक अनदेखी जगहों पर की।  हमें यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सैन्य सहयोग भी मिला।  इससे हमें शूटिंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई। टाइगर और ज़ोया (फिल्म के नायक नायिका सलमान खान और कटरीना कैफ के किरदार) की कहानी का यह हिस्सा लार्जर देन लाइफ है, इसलिए शूटिंग भी इसी के अनुरूप की गई है।" एक था टाइगर की इस सीक्वल के एक गीत की शूटिंग होना अभी बाकी है। इस फिल्म को क्रिसमस वीकेंड (२२ दिसंबर) में देखना, कल्पनातीत होगा। फिल्म के अबू धाबी शूट की समाप्ति के बाद फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ रिलैक्स अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। 

गोलमाल अगेन का ट्रेलर जारी हुआ

गोलमाल सीरीज को शुरू हुए १२ साल हो रहे हैं।  इस सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन २० अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। सीरीज की पहली फिल्म गोलमाल : फन अनलिमिटेड जुलाई १४, २००६ को रिलीज़ हुई थी।  दो साल बाद, २९ अक्टूबर २००८ को दूसरा हिस्सा गोलमाल रिटर्न्स रिलीज़ हुआ।  तीसरी गोलमाल ५ नवंबर २०१० को गोलमाल ३ टाइटल के साथ रिलीज़ हुई।  बाद की दोनों फ़िल्में दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त बिज़नेस किया।  गोलमाल सीरीज की फिल्मों की खासियत थी कि इन फिल्मों का पहले की फिल्म से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं था।  इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का भी लिंक है।  यह लिंक क्या है, फिल्म देखने से ही पता चलेगा। ख़ास बात यह है कि सभी गोलमाल फिल्मों के नायक गोपाल की भूमिका अजय देवगन कर रहे थे तथा चारों ही फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी थे।  गोलमाल अगेन में अजय देवगन के साथ श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और तुषार कपूर अपनी भूमिकाओं में हैं।  नील नितिन मुकेश की नई एंट्री हुई है।  गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल ३ की नायिका करीना कपूर की प्रेग्नन्सी के कारण उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली हैं।  फिल्म में तब्बू की ख़ास भूमिका है।  फिल्म की पटकथा यूनुस सजवाल ने लिखी है।  संवाद फरहाद साजिद के हैं।  इस फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज़ हुआ है।  ऊपर इसे देखा जा सकता है।  

रॉकी में संजय दत्त का रोमांस होती नफीसा अली

कल (२१ सितम्बर) से तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर ड्रामा सीरीज साहब बीवी और गैंस्टर की तीसरी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग शुरू हो गई।  इस फिल्म में साहब और बीवी यानि आदित्य प्रताप सिंह और माधवी देवी का किरदार जिमी शेरगिल और माही गिल ही करेंगे।  गैंगस्टर के किरदार में संजय दत्त को लिया गया है।  पिछले दिनों इस फिल्म में संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।  संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और इरफ़ान खान के बाद  गैंगस्टर किरदार करने वाली तीसरे अभिनेता हैं।  इस फिल्म में संजय दत्त के पिता और माँ की भूमिका कबीर बेदी और नफीसा अली कर रहे हैं।  कबीर बेदी, इस फिल्म से पहले यलगार में संजय दत्त के पिता का किरदार कर रहे हैं।  जहाँ तक नफीसा अली की बात है, याद जाती है संजय दत्त के करियर की शुरुआत की।  जिस समय सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त को हीरो बनाने के लिए फिल्म रॉकी की तैयारी कर रहे  थे, उसी दौरान नफीसा अली की पहली फिल्म शशि कपूर के साथ जूनून (१९७९) रिलीज़ हुई थी। वह नफीसा अली के काम से काफी प्रभावित हुए थे ।  इसलिए सुनील दत्त रॉकी के लिए नफीसा अली को लेना चाहते थे।    परन्तु, बात नहीं बन सकी।  इस प्रकार से नफीसा अली संजय दत्त की नायिका बनते बनते रह गई।  आज जब कि संजय दत्त से सिर्फ एक साल बड़ी नफीसा अली फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ में उनकी माँ बनने जा रही है, यह घटना अनायास  याद आ रही है। 

रणबीर कपूर के साथ अलिया भट्ट की दो फ़िल्में !

इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली ने एक बार फिर कमर कस ली है। इस बार वह रॉकस्टार और तमाशा के हीरो रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे। इम्तियाज़ अली इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। इम्तियाज़ अली ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे कर रखी है। अगर आलिया और रणबीर जोड़ी बनती है तो यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ होंगे।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोड़ी की पहली फिल्म अयान मुख़र्जी की फिल्म ड्रैगन है। अयान मुख़र्जी की फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बायोपिक के पूरी होने के बाद ही शुरू हो सकेगी।  इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं।  रणबीर कपूर को इस फिल्म के कुछ दृश्य सोनम कपूर के साथ करने हैं। 

सारा अली खान के इत्ते सारे नखरे !

सारा अली खान बार बार साबित करती जा रही हैं कि वह एक नहीं दो दो बॉलीवुड स्टार्स की बेटी है।  फिल्म केदारनाथ के सेट से जो खबरें हैं, उनके अनुसार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, जो अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही है, के नखरे थमने का नाम ही नहीं ले रहे।  वह फिल्म के सेट पर रोज ही देर से पहुंचती हैं।  वह अपने लुक के प्रति काफी सजग नज़र आती है।  वह अपनी पहली फिल्म में खूबसूरत और प्रभावशाली दिखने के लिए अपने मेकअप और ड्रेस पर ख़ास ध्यान दे रही हैं।  सोर्स बताते हैं कि वह एक बार तैयार होती हैं और फिर अपनी फोटो मोबाइल से उतार कर किसी को भेज देती हैं।  जब उस किसी के पास से मेसेज आता है तो वह उसके अनुसार ही या तो मेकअप-गेटअप फिर बदलती हैं या शूट के लिए पहुंचती हैं।  फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सारा को समझाने की काफी कोशिशे की, लेकिन कोई फायदा होता नज़र नहीं आता।  हालाँकि, सारा के रवैये से फिल्म डिले होती जा रही है, लेकिन सारा हैं कि वह अपनी मनमर्जी करने पर उतारू हैं।  उत्तराखंड कहानी केदारनाथ के एक मुस्लिम पिट्ठू की है, जो एक हिन्दू तीर्थ-यात्री लड़की के केदारनाथ की मशहूर बाढ़ में फंस जाने पर उसकी जान बचाता है।   इस हादसे के बाद वह  हिन्दू लड़की मुस्लिम पिट्ठू से प्रेम करने लगती है। पीके के बाद सुशांत सिंह राजपूत दूसरी बार मुस्लिम किरदार कर रहे हैं।   

Thursday, 21 September 2017

ज़रीना वहाब ने क्यों देखी सिमरन

चितचोर, घरौंदा, सावन को आने दो, तुम्हारे लिए, आदि हिट फिल्मों की नायिका ज़रीना वहाब भी लाजवाब हैं।  पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपने तमाम इंटरव्यू में बॉलीवुड के सितारों पर आरोप लगाए थे।  इन बॉलीवुड अभिनेताओं में आदित्य पंचोली भी थे।  आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का संक्षिप्त रोमांस काफी चर्चित हुआ था।  सभी जानते हैं कि आदित्य पंचोली इन्ही ज़रीना वहाब के पति हैं।  जब कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे, तब ज़रीना वहाब ने बचाव में कहा था कि जब मेरे पति इतने बुरे थे तो वह उनसे डेटिंग क्यों कर रही थी।  बहरहाल, कंगना रनौत पर आरोप लगा कि वह अपनी फिल्म सिमरन के प्रचार के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही थी।  इसलिये, जब सिमरन रिलीज़ हुई तब ज़रीना वहाब अपने पति आदित्य पंचोली के साथ पास के थिएटर में  सिमरन देखने गई।  यह टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना के अभिनय से इतनी प्रभावित हुई कि कंगना की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सकी।  पत्रकारों के पूछने पर ज़रीना वहाब ने कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा," मुझे सिमरन में कंगना का काम बहुत पसंद आया। इतनी अच्छी एक्ट्रेस है।  उसने खुद को बढ़िया अभिनेत्री बना लिया है।  उसने इस सफलता के लिए काफी मेहनत भी की है।" कंगना रनौत के अपने अतीत के पन्ने पलटने की आदत से हैरान ज़रीना वहाब ने कंगना रनौत को सन्देश दिया, "अपने काम पर फोकस करो।  अतीत को पीछे छोड़ दो।" यह निशानी होती है एक वरिष्ठ अभिनेत्री की।  

किरदार कुछ ऐसे बदल जायेंगे !

जॉन अब्राहम स्पेन की पिछले साल रिलीज़ थ्रिलर फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का ऑफिसियल रीमेक बनाने जा रहे हैं।  जॉन अब्राहम की फिल्म को रोल रिवर्सल वाली फिल्म बताया जा रहा है।  दरअसल, स्पेनिश फिल्म की कहानी एक सफल उद्यमी की है, जो अपनी महिला मित्र की हत्या के इल्जाम में फंस चुका है।  उसके पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सिर्फ तीन घंटे हैं। बेहद रोमांचक द इनविजिबल गेस्ट को चीन सहित दुनिया के तमाम देशों में बड़ी सफलता मिली थी।  जॉन अब्राहम के रीमेक में हत्या पुरुष मित्र की होगी।  इस हत्या में उसकी दोस्त फंसेगी।  जॉन अब्राहम उस लड़की को बचाने वाले वकील का किरदार करेंगे।  स्पेनिश फिल्म में यह वकील एक महिला थी। इस फिल्म का निर्देशन नए निर्देशक लक्ष्य करेंगे। देखिये क्या रंग लाता है रोल रिवर्सल ! 

कमल (हासन) खिलाने दक्षिण गए केजरीवाल !

क्या आम आदमी पार्टी उत्तर यानि दिल्ली से सीधे दक्षिण यानि तमिलनाडु की छलांग मारने जा रही है ? आज (२१ सितम्बर को) दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की अपनी कैबिनेट के साथ कमल हासन से उनके घर मुलाक़ात से तो यही सन्देश दिया जा सकता है। मगर क्या यह आसान होगा ? क्या अरविन्द केजरीवाल को अपनी पकड़ दिखाने के लिए सीधे दक्षिण के राज्य की ज़रुरत है ? आदमी पार्टी को अपनी पोजीशन बनाने के लिए दक्षिण के किसी राज्य की नहीं, आने वाले चुनाव में किसी राज्य में अपना प्रभाव दिखाने की है। क्योंकि, यह पार्टी पंजाब और गोवा में बुरी तरह मार खा चुकी है। आम आदमी पार्टी के लोग कह सकते हैं कि जी हमें तो कमल हासन ने बुलाया था कि हम वहाँ जा कर कमल (हासन) का कमल खिला दें। लेकिन, यह तभी होगा, जब कमल हासन चुनाव लड़ें। कमल हासन चुनाव लड़ेंगे तो अपनी नई पार्टी बना कर लड़ेंगे। वह दक्षिण के लोगों के दिमाग में यह नहीं बैठाना चाहेंगे कि उत्तर वालों का हमला करवा कर कमल हासन तमिलनाडु के चुनाव जीतना चाहते हैं। इसलिए वह आम आदमी पार्टी का साथ बहुत सोच समझ कर ही लेंगे। बिग बॉस के तमिल संस्करण में सलमान खान वाली ज़िम्मेदारी निभा रहे कमल हासन इस कार्यक्रम से कितनी लोकप्रियता हासिल कर सकें हैं, इस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। वह जब तब राजनीतिक कटाक्ष करके भी अपने राजनीतिक इरादे जताते रहते हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि रजनीकांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन के लिए राह कठिन से कठिनतर हो जाएगी। कमल हासन मूल रूप से तमिल हैं। इसके बावजूद उनसे काफी ज्यादा लोकप्रियता गैर तमिल एक्टर रजनीकांत की है। अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन को कोई आम आदमी पार्टी भी सहारा नहीं दे पायेगी। वैसे रजनीकांत के चुनाव लड़ने की दशा में भारतीय जनता पार्टी उनकी बगलगीर पार्टी होगी। तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव काफी दूर हैं। अलबत्ता, कवायद २०१९ के लोकसभा चुनाव के लिए हो सकती है। मगर उसके लिए आम आदमी पार्टी को दिल्ली में अपना किला मज़बूत हुआ दिखाना होगा। क्या वह विधान सभा चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएंगे?

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ कमल हासन


शोख अदाकारा शकीला का देहांत

साठ के दशक में अपनी शोख अदाओं और नशीली आँखों से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस शकीला का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया।  वह ८२ साल की थी।  अफगानिस्तान और ईरान के शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाली शकीला के दादा-परदादा तख्तोताज की लड़ाई में जान से हाथ दो बैठे थे ।  अब्बा हुज़ूर उन्हें अपनी दो दूसरी बेटियों और बहन के साथ लेकर मुंबई आ गए।  लेकिन, जल्द ही पिता का देहांत हो गया। परिवार के सामने समस्याएं मुंह बाए खडी थी।  बुआ की जिस शख्स से शादी होने  वाली थी, वह एक दुर्घटना में मारा गया।  इसके बाद बुआ ने कभी शादी न कर अपनी तीनों भतीजियों का पालन पोषण करने का निश्चय किया।  ए आर कारदार और महबूब खान पारिवारिक मित्र थे।  बुआ अपनी भतीजियों को लेकर उनके पास गई। कारदार ने शकीला को अपनी फिल्म दास्तान (१९४९) में अभिनेत्री वीणा के बचपन की भूमिका सौंप दी।  इस फिल्म में सुरैया, देव आनंद और सुरेश भी अभिनय कर रहे थे।  शकीला को हिंदी फिल्मों की शोख नायिका बनाया गुरु दत्त की फिल्म आर पार ने।  फिल्म का बाबूजी धीरे चलना ब्लॉकबस्टर हिट हुआ।  इस फिल्म में शकीला की बहन नूर (नूरजहां) ने भी अभिनय किया था।  नूर ने बाद में जॉनी वॉकर से शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया।  गुरुदत्त ने शकीला को फिल्म सीआईडी में रिपीट किया था। लेकिन, उनको वहीदा रहमान के कारण उतना नोटिस नहीं किया गया।  शकीला ने उस समय के बड़े डायरेक्टर ए आर कारदार, महबूब खान और गुरु दत्त की फिल्मों में अभिनय किया।  शकीला ने अपने करियर की पचास फिल्मों में गुरुदत्त, चन्द्रशेखर, शम्मी कपूर, मनोज कुमार, राज कपूर, देव आनंद, सुनील दत्त, प्रदीप कुमार, जयराज, विजय आनंद और जॉनी वॉकर जैसे टॉप एक्टर्स के साथ फ़िल्में की।  १९६३ में शकीला ने शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया।  वह यूके में सेटल हो गई।  लेकिन, बेटी की मृत्यु ने शकीला को बुरी तरह से अकेला कर दिया।  शकीला पर फिल्माए गए बार बार देखो हजार बार देखो, आँखों ही आंखों में इशारा हो गया, नींद न मुझको आये दिल मेरा तडपाये, लागि छूटे न अब तो सनम, ऐ मेरे दिलेनादाँ तू गम न कर, लेके पहला पहला  प्यार, सौ बार जनम लेंगे, आदि गीत आज भी सदाबहार और दर्शकों के पसंदीदा हैं।  उन्हें श्रद्धांजलि।

राजेंद्र कांडपाल  

पद्मावती के पोस्टर हुए रिलीज़

नवरात्री के पहले दिन संजयलीला भंसाली ने १ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासक गाथा पद्मावती का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया। यह पोस्टर दीपिका पादुकोण के पद्मावती रूप के हैं।  निर्माताओं का दावा है कि दीपिका पादुकोण की मिली हुई भौंहें उन्हें देसी लुक देती है।  लेकिन, पोस्टरों में दीपिका पादुकोण सजी-धजी मॉडर्न महिला ज़्यादा लग रही हैं।  वैसे अच्छी बात यह है कि भंसाली ने इस फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया है।  खबर है कि पद्मावती १ दिसंबर २०१७ को ८००० प्रिंट्स में रिलीज़ होगी।  ज़बरदस्त ओपनिंग की पूरी पूरी संभावनाएं हैं।

Wednesday, 20 September 2017

नानू की जानू का पोस्टर

आज फिल्म नानू की जानू का पोस्टर रिलीज़ किया गया।  यह एक प्रकार से फिल्म के बनाये जाने का ऐलान है।  अभी इस फिल्म की कास्ट पूरी तरह से तय नहीं है।  कुछ समय पहले अभय देओल को लिए जाने का ऐलान हुआ था।  बाद में फिल्म में पत्रलेखा को शामिल किया गया।  इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर कर रहे हैं।  फ़राज़ एक्टर-डायरेक्टर है।  उन्होंने शार्ट फिल्म द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों ओये लकी लकी ओये और वॉर छोड़ न यार में अभिनय किया है।  वॉर छोड़ न यार के निर्देशक फ़राज़ हैदर ही थे।  फिल्म के पोस्टर से नानू की जानू आत्मा फिल्म लगती है।  शायद यह नानू की आत्मा की कहानी है। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  

कैटरीन कैफ के इन्स्टाग्राम पर सबसे तेज़ ५० लाख फॉलोवर्स

सोशल मिडीया पर लोकप्रिय रहें नामों में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम सबसे आगे है । लंबे समय से सोशल मिडीया से दूर रहने के बावजुद कैटरीना कैफ के सोशल मिडीया फोलोवर्स की तादाद काफी ज्यादा हैं। कैटरीना कैफ ने सबसे पहले फेसबुक पर जॉइन की । फिर वह इन्स्टाग्राम पर आयीं। इन्स्टाग्राम पर आने के चार महीने और सात दिनों में हीं, उनके फोलोवर्स का आंकडा पचास लाख पार कर गया है। अपने समकालीनों की तुलना में इतने कम समय में इतने ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली कैटरीना कैफ इकलौती अभिनेत्री हैं। अपने शानदार फोटो, मजाकियां कैप्शन्स और बेहतरीन पब्लिक अपिअरन्स के ज़रिये, कैटरीना कैफ का इन्स्टाग्राम अकाउंट काफी मनोरंजक बना हुआ हैं। कैटरीना कैफ कहतीं है, “मुझे काफी मजा आ रहा हैं। मै अपनें इन्स्टाग्राम फोलोवर्स के साथ अपनें कुछ खास पलों को शेअर करतीं हूँ। मेरे मन की बात सांझा करने का यह मंच मुझे काफी अच्छा लगता हैं। यह जैसे मेरा व्यक्तिगत प्रतिबिंब हो। मुझे जो पसंद है मै वो करती हूँ।“ 

हनीप्रीत बनेगी राखी सावंत

कुछ लोग मौके की तलाश में रहते हैं।  कोई विवाद या कांड हुआ नहीं कि ऐसे लोग उसका फायदा उठाने लगते हैं।  ख़ास तौर पर बॉलीवुड के लोग इसमे सबसे आगे हैं।  इनमे भी राखी सावंत का कोई जवाब नहीं। उनके एक भाई हैं राकेश सावंत।  उन्होंने अब तक पांच फ़िल्में डायरेक्ट की हैं।  पाँचों बेतरह फ्लॉप।  उनकी फिल्मों में राजेश खन्ना तक काम कर लिया करते थे।  हालाँकि, राकेश सावंत निर्देशित फिल्म वफ़ा ने राजेश खन्ना की बनी बनाई इज्ज़त का बड़ा गर्क कर दिया था।  अब यही राखी सावंत के भाई राकेश सावंत राम रहीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  फिल्म का नाम अब होगा इन्साफ (सिनेमा स्कैंडल) होगा।  इस फिल्म में राम रहीम की भूमिका राजा मुराद और हनीप्रीत सिंह का किरदार खुद राखी सावंत कर रही हैं।  फिल्म में एजाज़ खान नाम का कोई एक्टर जांच दल का मुखिया बना है।  लेकिन, फिल्म में उसे  राखी सावंत और रजा मुराद के किरदारों के साथ डांस करते दिखाया गया है।  अब देखने की बात होगी कि राकेश सावंत बाबा राम रहीम की इज्ज़त का कबाड़ा करते हैं या रज़ा मुराद की इज्ज़त का फालूदा करते हैं।  

श्वेता त्रिपाठी बनाएंगी फिल्म

श्वेता त्रिपाठी अब फिल्म बनाएंगी।  श्वेता त्रिपाठी के परिचय में कहा जा सकता है कि उन्होंने टीवी सीरीज क्या लाइफ है मस्त, फिल्म मसान और हरामखोर में काम किया है।  टीवी सीरीज का कोई ज़िक्र नहीं करता।  मसान की पूरी प्रशंसा ऋचा चड्डा बटोर ले गई।  हरामखोर के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को याद किया जाता है। श्वेता त्रिपाठी को इन फिल्मों से कुछ हाथ नहीं लगा। कहने को वह अनुराग कश्यप की फिल्म ज़ू में काम कर रही हैं।  लेकिन, क्या कर रही हैं, यह किसी को नहीं मालूम।  इसलिए एक आईएएस ऑफिस की यह संतान अब फिल्म बनाने जा रही है। जब निर्माता बनने के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे एक डायरेक्टर दोस्त ने मुझे सलाह दी कि जो प्रस्ताव अभी मिल रहे हैंअगर मैं उनसे संतुष्ट नहीं हूँ, तो क्यों नहीं मैं अपनी स्क्रिप्ट पर काम करूं। पहले तो मैंने इसे मज़ाक में उड़ा दिया। लेकिन फ़िर मुझे अहसास हुआ कि शायद काम अपने हाथों में वाँ लेने का मौका आ गया है। मुझे कोशिश करनी चाहिए। शायद सफ़लता हासिल हो ही जाएगी।’ शुभकामनायें श्वेता ! 

परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण के पोस्टर

परमाणु १९९८ में पोखरण में हुए पांच बम विस्फोट की कहानी है। इन विस्फोटों के बाद अमेरिका ने भारत पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।
फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा है।  यह फिल्म ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

जुम्बा वियर का विज्ञापन कर रही हैं बिपाशा बासु


क्या चुक गए हैं बॉलीवुड के स्टार चेहरे ?

इस साल के शुरू में निर्देशक इक़बाल सुलेमान की एक ड्रामा फिल्म आमिर सलमान शाहरुख़ रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों के नामों से बने टाइटल वाली इस फिल्म में बिलकुल नए चेहरे थे।  यह फिल्म ज़्यादातर जगहों पर रिलीज़ ही नहीं हो पाई।  जहाँ भी रिलीज़ हुई वहाँ के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बेहद निराशाजनक थे।  फिल्म कुछ हजार में ही सिमट गई।  इस फिल्म को फ्लॉप होना ही था।  लेकिन, साल के पहले शुक्रवार रिलीज़ फिल्म का टाइटल कोई इशारा करता लग रहा था।  यह इशारा था कि बॉलीवुड के तीन सुपर स्टार सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान या कहिये सभी बड़े अभिनेताओं का सितारा अस्त होने जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस के बादशाह को झटका
तीन हफ्ते बाद ही पहला इशारा मिल गया।  २५ जनवरी को यानि गणतंत्र दिवस के उपजाऊ वीकेंड में दो बड़ी फ़िल्में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  अमूमन इस वीकेंड में रिलीज़ फ़िल्में ज़बरदस्त बिज़नेस करती हैं।  इसलिए, कहा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने खुद काबिल से टकराने का मौक़ा पैदा कर दिया था।  बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की फिल्मों पर तमाम निगाहें लगी हुई थी।  इनके प्रशंसक दर्शक इस टकराव को दिलचस्पी से देख रहे थे।  इन दोनों ही फिल्मों ने १०० करोड़ क्लब में शामिल होने का सम्मान पाया।  लेकिन, नुकसान दोनों ही  फिल्मों को हुआ।  रईस का बजट ६५ करोड़ का था।  फिल्म के प्रिंट्स और प्रचार में २० करोड़ खर्च हुए।  रईस ने बॉक्स ऑफिस पर १२९ करोड़ का नेट किया।  साफ़ तौर पर बजट और शाहरुख़ खान के कद के लिहाज़ से इतनी कमाई फिल्म को औसत ही साबित करती थी।  इसी तरह से काबिल के निर्माण में ५० करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म का १०३ करोड़ का नेट, इसे हिट फिल्मों में शुमार नहीं करता था।  साफ़ तौर पर २०१७ के पहले हफ्ते में ही बॉलीवुड के दो बड़े सितारों को बड़ा झटका लगा था।
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ९-९ करोड़
बॉक्स ऑफिस के अगले शिकार हुए अमिताभ बच्चन।  इंडस्ट्री के मेगा स्टार, वन मैन इंडस्ट्री, आदि न जाने कितनी उपाधियों से नवाज़े जाने वाले अमिताभ बच्चन की १२ मई को फिल्म सरकार ३ मई रिलीज़ हुई थी।रामगोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन की निर्देशक-अभिनेता की हिट सरकार फ्रैंचाइज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही उम्दा बिज़नेस किया था।  इसलिए, सरकार ३ के भी बढ़िया बिज़नेस की उम्मीद थी।  इस फिल्म के निर्माण में ३५ करोड़ खर्च हुए थे।  मगर, सरकार ३ ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ९.२५ करोड़ का निराशाजनक बिज़नेस किया था।  दिलचस्प तथ्य यह था कि १२ मई को ही आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु भी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का बिज़नेस भी अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३ का  बिज़नेस के बराबर हुआ।  इसके बावजूद सरकार ३ जहाँ फ्लॉप साबित हुई, वही मेरी प्यारी बिंदु को अमिताभ बच्चन की फिल्म के बराबर बिज़नेस करने का संतोष मिला।
बॉक्स ऑफिस पर ट्यूबलाइट साबित हुए सलमान खान
आम तौर पर सलमान खान की फिल्मों को ईदी ज़बरदस्त मिलती है।  २०१७ से पहले तक रिलीज़ सलमान खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तो यही बताता है।  इसलिये, सलमान खान की कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट का हॉलिडे क्राउड द्वारा बेसब्री से इंतज़ार इंतज़ार किया जा रहा था।  इस फिल्म के  निर्माण में १०० करोड़ खर्च हो गए थे।  कबीर खान और सलमान खान जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर डूपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए ट्यूबलाइट की सफलता पर सन्देह का कोई कारण नज़र नहीं आ रहा था।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस ने तेवर दिखाए।  ईद वीकेंड किसी काम न आया।  सलमान खान की फिल्म अपना कलेक्शन बमुश्किल तमाम १०० करोड़ से ऊपर रख सकी।  इस फिल्म को नुक्सान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान को इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर के घाटे की भरपाई करनी पड़ी ।
जब इंडिपेंडेंस वीकेंड नहीं मिला खान को
ट्यूबलाइट से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य।  ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान का कैमिया अपीयरेंस था।  यह कैमिया भी फिल्म को ले डूबा।  शाहरुख़ खान की फिल्म को तो उनका तीसरा अपीयरेंस भी ले डूबा।  शाहरुख़ खान की बतौर नायक साल की दूसरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ हुई।  शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म को इंडिपेंडेंस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ किया था।  इस वीकेंड यानि ११ अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ तय थी।  शाहरुख़ खान को ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार घबरा कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख आगे बढ़ा लेंगे।  लेकिन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा से शाहरुख़ खान से चोट खाये अक्षय कुमार ने फिल्म की  तारीख बदलने से इंकार कर दिया।  नतीजतन शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ हुई।  शाहरुख़ खान सोचते थे कि उनकी फिल्म पहले रिलीज़ हो कर बड़ी हिट होगी और अक्षय कुमार की फिल्म को नुकसान पहुंचाएगी।  मगर, जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह से असफल हुई।  फिल्म के वितरक ने शाहरुख़ खान से अपनी फिल्म को हुए घाटे की भरपाई के लिए दबाव बनाना शुरू का दिया।
बज रही है खतरे की घंटी
बॉलीवुड के सुपर सितारों की बजी पड़ी है।  सलमान खान ट्यूबलाइट और शाहरुख़ खान रईस और जब हैरी मेट सेजल जैसी उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध फ़िल्में दे चुके हैं।  आमिर खान अभी तक अजेय अभिनेता साबित होते रहे हैं। इस साल आमिर खान की बतौर नायक कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।  उनकी पहली परीक्षा १९ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार से होगी।  यह म्यूजिकल फिल्म एक टीनएजर के इर्दगिर्द घूमती है, जो संगीत में अपना करियर बनाना चाहती है।  निर्माता आमिर खान की इस फिल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम मुख्य किरदार कर रही हैं।  फिल्म में आमिर खान का करैक्टर जायरा की मदद करता है।  सीक्रेट सुपर स्टार दीवाली वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, आमिर खान की फिल्म को बढ़िया बिज़नेस करना ही होगा। लेकिन, उनके आड़े आ रहे हैं अजय देवगन।  उनकी गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की फिल्म  गोलमाल अगेन दीवाली वीकेंड पर ही रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म से आमिर खान को कठिन चुनौती मिलेगी।
वंडर वुमन से पिटी बेवॉच प्रियंका चोपड़ा
२ जून को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प नज़ारा था।  टीवी सीरीज क्वांटिको के बाद प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज़ हो रही थी।  आम तौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में एशिया  के किसी देश के कलाकार को मार्किट में फायदे के लिहाज़ से लिया जाता है।  ड्वेन 'द डॉक जॉनसन की समुद्र के किनारे घूमने वाले लाइफ गार्ड पर फिल्म बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा ने तो फिल्म की मुख्य विलेन का किरदार किया था।  उन्होंने फिल्म में अपनी सेक्सी इमेज को धार देने की भरपूर कोशिश की थी।  ड्वेन जॉनसन को उम्मीद थी कि हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर प्रियंका चोपड़ा फिल्म को हिट बना  देंगी।  लेकिन, पूरी दुनिया की तरह बेवॉच हिंदुस्तान में औंधे मुंह गिरी।  इस फिल्म ने महज ७.९० करोड़ का बिज़नेस किया।  बेवॉच ड्वेन जॉनसन की फिल्म थी।  इसलिए प्रियंका चोपड़ा की कद को आंच नहीं आनी चाहिए थी।  लेकिन, ऐसा हुआ वंडर वुमन के कारण।  हॉलीवुड की पहली वीमेन सुपर हीरो  फिल्म वंडर वुमन ने हिंदुस्तान में तहलका मचा दिया। इसरायली अभिनेत्री गाल गैडोट सुपर हीरो भूमिका वाली फिल्म वंडर वुमन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर १६.५० करोड़ का बिज़नेस कर जाता दिया कि प्रियंका चोपड़ा क्या किसी भी बॉलीवुड स्टार में इतना दम नहीं कि वह खुद के बूते किसी हॉलीवुड फिल्म को हिट बना दे।
दीवाली वीकेंड में क्या होगा ! क्या शाहरुख़, सलमान और आमिर का सितारा अस्त होने को है? शाहरुख़ खान का स्टारडम खतरे में है।  रईस और जब हैरी मेट सेजल के बाद यह तय हो गया है। क्या आनंद एल राज की फिल्म उन्हें बचा पाएगी ? सलमान खान ट्यूबलाइट जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दे ही चुके हैं।  उनकी सुपर हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर यानि क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सलमान खान का भविष्य तय कर देगा।  लेकिन, उससे पहले सीक्रेट सुपर स्टार आमिर खान को बॉक्स ऑफिस पर दंगल लड़ने को मज़बूर कर रहा है।