Monday, 7 May 2018

‘दिल ही तो है’ में गीतांजलि तिकेकर

एकता कपूर के केसे शुरू होने वाले टाइटल वाले सेरिअलों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस गीतांजलि तिकेकर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एकता कपूर के बैनर तले बनाए जा रहे शो 'दिल ही तो है' में दिखाई देंगी । इस शो में गीतांजलि ममता का किरदार निभा रही हैं।

वह शो के नायक की माँ है।

गीतांजलि ने एकता कपूर के शो क्या हादसा क्या हकीकत (२००२) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

वह अब तक कहीं तो मिलेंगे, कसौटी ज़िन्दगी की, रात होने को है, करम अपना अपना, जर्सी नंबर वन, तेरे लिए, अदालत, इस प्यार को क्या नाम दूं और एक दूजे के वास्ते में अभिनय कर चुकी है।

अपने नए शो दिल ही तो है के बारे में बताते हुए, गीतांजलि कहती हैं, “मैं इस शो में लीड एक्टर की माँ की भूमिका कर रही हूँ। 

वह अपने नाम को साबित करने वाली महिला है. वह घरेलु किस्म की और समझदार है . असल ज़िन्दगी में मैं भी इसी तरह की हूँ।"       "            


‘शादी’ ने बनाया सोनम कपूर को नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘शादी’ ने बनाया सोनम कपूर को नंबर वन

बॉलीवूड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म वीरे दी वेडिंगकी वजह से पिछले दिनों खबरों में छायी हुई थी। मगर, बिजनेसमैन आनंद अहुजा के साथ जल्द ही होनेवाले उनके विवाह ने उन्हे लोकप्रियता के चार्ट पर शीर्ष पर पहुंचा दिया ।

गौरतलब है की, पिछले तीन हफ्तों से स्कोर ट्रेंड्स के लोकप्रियता के चार्ट पर नंबर वन पर रहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपडा को इस बार सोनम कपूर ने लोकप्रियता में पीछे छोड़ दिया हैं।

बॉलीवूड के लोकप्रिय अभिनेताओं की स्कोर ट्रेंड्स की फेहरिश्त में बीग बी अमिताभ बच्चन इस हफ्ते भी 70.68 अंकों के स्थान अव्वल स्थान पर बने हुए है। तो दूसरे स्थान पर सलमान खान हैं। फिल्म संजू की लोकप्रियता की वजह से रणबीर कपूर तीसरे स्थान पर पहुँच गयें हैं।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, " सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंगका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। साथ ही पिछले दिनों फेसबुक, ट्विटर,वायरल न्यूज, प्रींट प्रकाशन और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर सोनम कपूर की शादी की खबरें काफी चर्चा में रहीं। यहीं वजह हैं की 80.92 अंको के साथ वह बॉलीवूड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी।

आंकड़ों के मुताबिक, जहाँ 61.32 अंकों के साथ प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहूँची वहीं इस बार दीपिका पादुकोण 59.43 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" 


अश्वनी कौल कहतें हैं, " 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं।


यशराज फिल्म की फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यशराज फिल्म की फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा !

एक वीडियो जारी कर करण मल्होत्रा के निर्देशन में, यशराज बैनर की फिल्म में रणबीर कपूर को लिए जाने की पुष्टि कर दी गई है।

इस फिल्म का टाइटल शमशेरा होगा।

इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत अवतार में होंगे।

यह एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है।

रणबीर कपूर ने यशराज फिल्म्स के लिए दो फिल्मों बचना ऐ हसीनो और राकेट सिंह सेल्समेन ऑफ़ द ईयर में अभिनय किया था।

इस प्रकार से रणबीर कपूर, ९ साल बाद, यशराज फिल्म की किसी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  यह फिल्म मनोरंजक देसी एक्शन वाली मसाला फिल्म बताई जा रही है। 

इस फिल्म के  बारे में बताते हुए रणबीर कपूर कहते  हैं, "शमशेर ठीक वैसी ही फिल्म है, जैसी मैं चाहता था।

मैं हिंदी मसाला फ़िल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूँ।

मेरे दिमाग में एक इमेज बनी हुई है कि हीरो को क्या करना चाहिए।

यह फिल्म मुझे वह सब कुछ करने देगी, जो मैं करना चाहता था।

करण मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जायेंगे।  मैं इसे चुनौती के रूप में ले रहा हूँ।'


खतरनाक एक्शन  से भरपूर शमशेरा की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी और अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी।

भारत का डेडपूल रणवीर सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत का डेडपूल रणवीर सिंह

क्या रणवीर सिंह को भारत का डेडपूल कहा जाना चाहिए?

सोमवार को, हॉलीवुड की रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म डेडपूल २ का ट्रेलर जारी हुआ।

इस ट्रेलर में डेडपूल के संवाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बोल रहे थे। इस लिहाज़ से रणवीर सिंह, अपनी आवाज़ से ही सही, भारत के डेडपूल साबित होते हैं।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि रणवीर सिंह से डेडपूल को आवाज़ देने के लिए संपर्क किया गया है। 

लेकिन, उस समय रणवीर सिंह ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त थे।  डेडपूल के लोग, जिन तारीखों मे, रणवीर सिंह से डेडपूल २ की डबिंग करवाना चाहते थे, वह खाली नहीं थी। इसलिये रणवीर सिंह ने इंकार  कर दिया।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल को रणवीर सिंह की हिंदी आवाज़ इसलिए दिलाना चाहते थे, क्योंकि डेडपूल करैक्टर की तरह रणवीर सिंह भी अलमस्त, जोशीले और युवाओं में लोकप्रिय है। 

इसलिएरणवीर सिंह को सूट करने वाली तारीखों की खोज की गई।

अब रयान रेनॉल्ड्स के हिंदी संवाद रणवीर सिंह बोलते सुनाई पड़ रहे हैं।

रणवीर सिंह को डेडपूल का  किरदार पसंद है।  जबकि, डेडपूल को रणवीर सिंह की आवाज़ दिलवा कर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अपनी फिल्म को हिंदी दर्शकों से ज़्यादा जोड़ रखने की दिशा में कदम उठाया है।

डेविड लीच निर्देशित और रयान रेनॉल्ड्स (वेड विल्सन/डेडपूल), जॉश ब्रोलिन (नाथन समर्स/केबल), मोरेना बकरिन (वनेसा), जूलियन डेनिसन (रसेल), टी जे मिलर (वैसेल), आदि की मुख्य भूमिका वाली, ११९ मिनट लम्बी यह फिल्म भारत में १८ मई को  रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये डेडपूल २ का हिंदी ट्रेलर।  

जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'- क्लिक करें 

जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'

रिफ्यूजी की शूटिंग के दौरान 
अपने मेंटर के खिलाफ, अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ जारी हैं।

पिछले साल, अभिषेक बच्चन आखिरी वक़्त में जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन छोड़ कर चले गए थे ।

यह वही जेपी दत्ता थे, जिन्होंने अभिषेक बच्चन को अपनी फिल्म रिफ्यूजी (२०००) से लांच किया था। अभिषेक ने जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल और कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म उमरावजान में भी अभिनय किया था।

इसलिए, उनका यकायक पल्टन छोड़ देना जेपी दत्ता के लिए झटके के समान था।

अभिषेक को लगा था कि उनके मेंटर ने फिल्म पल्टन में उनके रोल से ज़्यादा सोनू सूद के रोल को बढ़िया लिखा था।

बहरहाल, पल्टन में अभिषेक बच्चन की जगह सनम तेरी कसम के हर्षवर्द्धन राणे आ गए।

लेकिन, अब एक बार फिर अभिषेक बच्चन अपने मेंटर के सामने आ गए है।

जेपी दत्ता की फिल्म ७  सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। इसी तारीख़ को अभिषेक बच्चन की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ियाँ भी रिलीज़ हो रही है।

यह वही फिल्म है जिसे अभिषेक बच्चन ने पल्टन छोड़ने के बाद साइन किया था।

लेकिन, अभिषेक बच्चन मनमर्ज़ियाँ के लिए निर्माता आनंद एल राज की पहली पसंद नहीं थे।

आनंद एल राज ने मनमर्ज़ियाँ मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ २०१६ में शुरू की थी।

२०१८ की मनमर्ज़ियाँ में दुलकर की जगह अभिषेक बच्चन और आयुष्मान और भूमि की जगह विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने ले ली है।

अब यह तो वक़्त बताएगा कि क्या जेपी दत्ता दूसरी बॉर्डर बना पाए हैं और अनुराग कश्यप अभिषेक बच्चन का हश्र भी बॉम्बे वेलवेट के रणबीर कपूर जैसा नहीं करेंगे !


सलमान खान कराएँगे भाई सोहेल का टीवी डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 6 May 2018

सलमान खान कराएँगे भाई सोहेल का टीवी डेब्यू

सलमान खान के द्वारा अपने भाई सोहेल खान का टीवी डेब्यू कराने की खबर है ।

सोहेल खान का हिंदी फिल्म डेब्यू मैंने दिल तुझको दिया (२००२) से समीरा रेड्डी के साथ हुआ था।लेकिन, सलमान खान के हाथ के बावजूद सोहेल खान का बॉलीवुड में करियर कुछ अच्छा नहीं चल सका ।

२०१० में वीर और राख के बाद, वह २०१७ में सलमान खान के साथ ही फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के सैनिक भाई की भूमिका में नज़र आये ।

अब यह बात दीगर है कि ट्यूबलाइट भी फ्यूज निकली ।

अब जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार सलमान खान एक टीवी सीरीज पहलवान गामा पर द ग्रेट गामा बनाने जा रहे हैं ।

यह एक बड़े बजट वाला प्रोजेक्ट होगा ।

इस सीरीज के निर्देशक और लेखक अभिनेता पुनीत इस्सर हैं ।

खबरों की माने तो इस सीरीज का टीज़र शूट किया जा चुका है ।

इस सीरीज को फिल्म की तरह सेट बना कर मुंबई में शूट किया जायेगा । सीरीज की काफी शूटिंग लन्दन में होगी ।

पंजाब में जन्मे गामा को अपनी कई बड़ी कुश्तियां जीतने के कारण बड़ी प्रसिद्धि मिली । उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय कुश्तियां जीती ।

सोहेल खान इसी किरदार को छोटे परदे पर उतारेंगे ।

मनीष मल्होत्रा और कंगना रानौत का कांन्स डेब्यू- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनीष मल्होत्रा और कंगना रानौत का कांन्स डेब्यू

इस साल के, ७१वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर, बॉलीवुड से दो डेब्यू ख़ास होंगे।

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत, पहली बार रेड कारपेट पर चलेंगी।

उनका यह डेब्यू के शराब ब्रांड ग्रे गूस वोडका के सौजन्य से होगा। ग्रे गूस वोडका का उत्पादन फ्रांस में ही होता है। इस प्रकार से कंगना पहली बार किसी विदेशी ब्रांड के लिए उसी के देश में रेड कारपेट पर चलेंगी।

कंगना से पहले, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर नियमित हिस्सा लेती रहती हैं।

कैटरीना कैफ ने, २०१५ में कांन्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। लेकिन, वह इस साल नहीं दिखाई देंगी।

उनकी जगह दीपिका पादुकोण ने ले ली है।

इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का भी डेब्यू हो रहा है।

मनीष मल्होत्रा, पहले ऐसे डिज़ाइनर हैं, जिनकी डिज़ाइन के साथ फिल्म रंगीला से बॉलीवुड की फिल्मों में ड्रेस डिज़ाइनर का दखल शुरू हुआ।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट के लिए वह बॉलीवुड की ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आदि के नियमित डिज़ाइनर हैं।

मनीष मल्होत्रा, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं।  नवाज़ुद्दीन अपनी फिल्म मंटो के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे।

वह, इस फेस्टिवल के लिए अमेरिकी मॉडल बेला हैडिड की ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं। 

इस साल के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की कई फ़िल्में शिरकत कर रही हैं।

नंदिता दास की सआदत हसन मंटो  पर बायोपिक फिल्म मंटो, अन सर्टेन रेगार्ड सेगमेंट में  शामिल है।

इस फिल्म के अलावा इनामुलहक की फिल्म नक्काश, तिलोत्तमा शोम की सर कांन्स क्रिटिक वीक में दिखाई जाएंगी।

यह फेस्टिवल ८ मई से १९ मई तक चलेगा।

फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' के टाइटल सांग को आशा भोसले की आवाज़- क्लिक करें 

फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' के टाइटल सांग को आशा भोसले की आवाज़

फिल्मी दुनिया मे इश्क़, प्यार और मोहब्बत वाले टाइटल पर कई फ़िल्मे बनती रही है ।

अब इस कड़ी में एक नया टाइटल तेरे इश्क़ में भी जुड़ गया है ।

पिछले दिनों, इस ज़ल्द आने वाली हिंदी फ़िल्म के टाइटल गीत की रेकॉर्डिंग मुम्बई के अंधेरी में स्थित पन्चम स्टूडियो में हुई ।

इस गीत को लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने अपनी आवाज़ दी है ।

निर्माता नितिन मोहन की इस फ़िल्म के, इस खास गीत के संगीतकार रोहित सिन्हा है ।

आशा भोंसले के गाये इस नग्मे को गीतकार अज़ीम शेराज़ी ने लिखा है ।

अज़ीम शिराजी का फिल्म जैकपॉट के लिए लिखा हुआ गीत कभी जो बादल बरसे बड़ा हिट साबित हुआ था ।

संगीतकार रोहित सिन्हा कहते है, “आशा जी की आवाज़ ने इस गीत को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है ।"

आजकल, आशा भोंसले बहुत कम गानों को गाने के लिए तैयार होती है । उन्होंने काफी लंबे अंतराल के बाद किसी फ़िल्म के गीत को अपनी आवाज़ दी है ।  


टॉलीवूड से बॉलीवुड में वृषाली गोसावी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉलीवूड से बॉलीवुड में वृषाली गोसावी

दक्षिण की तेलुगु और तमिल फिल्मों की बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो हिंदी बेल्ट से हैं।

खुशबू, हंसिका मोटवानी से लेकर तमन्ना भाटिया तक ढेरों अभिनेत्रियां इसका प्रमाण है, जिनके फिल्म करियर  शुरुआत हिंदी फिल्मों से हुई ।

कभी हिंदी फिल्मों में दक्षिण की फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था ।

माधुरी दीक्षित, जूही चावला, आदि के  दृश्य पटल में आने के बाद, यह सिलसिला रुक सा गया था। अब फिर से दक्षिण से उत्तर की ओर अभिनेत्रियों की बयार बह निकली लगती है।

हालाँकि, वृषाली गोसावी मराठी भाषी हैं।  लेकिन, उनके अभिनय जीवन की शुरुआत तेलुगु फिल्म नेल्लिमलाई से २०१७ में हुई।

उन्होंने, कई ऐड फिल्मों के अलावा नंदिता, त्रिनेत्री, मैत्रीवाणं, रायलसीमा और श्रीमती बंगारम में भी अभिनय किया है। 

अब वृषाली एक हिंदी फिल्म मे काम करने  जा रही हैं। 

यह फिल्म निर्माता पी अभय  कुमार की है।  अभय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान अपने जन्मदिन पर किया। 

इस फिल्म का नाम वह कौन है - द मर्डर मिस्ट्री है। 

फिल्म वह कौन है - द मर्डर मिस्ट्री मे वृषाली के अलावा विजू खोटे, विजय कदम, मुकेश तिवारी, विजय पाटकर, आदि कलाकार भी दिखाई देंगे । 

अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर उत्साहित वृषाली कहती हैं, "मै एक अच्छी हिंदी फिल्म की  तलाश मे थी । पी अभय कुमार ने मुझे इस फिल्म से यह मौका दे दिया है।"

वह आगे कहती हैं, "बॉलीवुड मै काम करना तो हर अभिनेत्री का सपना रहता है । मेरा भी था। फिल्म वह कौन है से मेरी मनोकामना पूरी हो रही है ।

वह कौन है- द मर्डर मिस्ट्री के निर्देशक डी के बर्नवाल हैं।"

वृषाली कहती हैं, "मुझे अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं ।"


नहीं रहे ‘३ के’ फिल्मों के अर्जुन हिंगोरानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रहे ‘३ के’ फिल्मों के अर्जुन हिंगोरानी

बतौर निर्माता निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की खासियत यह थी कि उनकी फिल्मों का टाइटल अंग्रेजी के अक्षर केसे शुरू होता था और उसमे 'के' से शुरू होने वाले तीन शब्द इस्तेमाल होते थे ।

अर्जुन की फिल्मों के एक दूसरी बड़ी खासियत यह थी कि उनकी ज़्यादातर फिल्मों के नायक धर्मेन्द्र हुआ करते थे ।

धर्मेन्द्र तो १४ अगस्त १९६६ को रिलीज़ फिल्म फूल और पत्थर के शाका के किरदार से बॉलीवुड के ही-मैन बन गए ।

लेकिन, इससे छः साल पहले, इस ही-मैन का बॉलीवुड से पहला परिचय अर्जुन हिंगोरानी ने ही फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से कराया था ।

इस फिल्म का निर्माण बिहारी मसंद ने कँवर कला मंदिर के अंतर्गत किया था । लेकिन, फिल्म के निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी ही थे । उन्होंने, धर्मेन्द्र को बलराज साहनी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में ले लिया । अब यह बात दीगर है कि फिल्म फ्लॉप हुई ।

लेकिन, इस फिल्म के बाद धर्मेन्द्र ने अपनी पहचाना बना ली थी ।

अर्जुन हिंगोरानी ने इस फिल्म से पहले, फिल्म दिवाली की रात का भी निर्देशन किया था ।

१९७० से, अर्जुन हिंगोरानी की धर्मेन्द्र के साथ के-सीरीज की फिल्मों का सिलसिला शुरू होता है । 

अर्जुन हिंगोरानी ने बतौर निर्माता और निर्देशक पहली फिल्म कब क्यों और कहाँ का निर्माण किया था । इस फिल्म में धर्मेन्द्र और बबिता की जोड़ी बनाई गई थी । इस पहली ट्रिपल के फिल्म को बड़ी सफलता मिली ।

इस फिल्म के बाद अर्जुन हिंगोरानी ने कहानी किस्मत की, खेल खिलाडी का, कातिलों के कातिल और कौन करें क़ुरबानी का निर्माण किया ।

अर्जुन हिंगोरानी ने, कातिलों के कातिल और कौन करे क़ुरबानी के बीच धर्मेन्द्र और उनके बेटे सनी देओल, श्रीदेवी, जूही चावला और शशि कपूर के बेटे करण कपूर के साथ बड़े बजट की फिल्म सल्तनत का निर्माण किया था । लेकिन, बिना केअक्षर के टाइटल वाली इस महँगी फिल्म को बॉक्स ऑफिस महंगा पडा । फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई ।

इस असफलता के बाद, अर्जुन ने केवल दो फ़िल्में कौन करे क़ुरबानी और कैसे कहूं के...प्यार है का ही निर्माण किया ।

अपनी आखिरी फिल्म कैसे कहूं कि प्यार है के ज़रिये अर्जुन हिंगोरानी ने अपने बेटे अमित हिंगोरानी को नायक बनाने की कोशिश की । लेकिन, यह फिल्म भी बुरी तरह से असफल हुई ।

उन्होंने, १९८५ में रिलीज़ फिल्म करिश्मा कुदरत का के निर्देशन का जिम्मा अपने भतीजे सुनील हिंगोरानी को सौंपा था।

सस्पेंस, थ्रिल और अपराध वाली हिट संगीतमय फिल्म बनाने वाले अर्जुन हिंगोरानी को उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए, धर्मेन्द्र ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, अर्जुन हिंगोरानी, जिन्होंने, जब मैं मुंबई में अकेला था, मेरे कन्धों पर हाथ रखा...हमें हमेशा के लिए छोड़ गए....मैं बहुत दुखी हूँ । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।


अब हॉलीवुड से भयभीत होगा बॉलीवुड ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब हॉलीवुड से भयभीत होगा बॉलीवुड !

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अजूबा इतिहास स्थापित हो गया है । २७ अप्रैल को, हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर रिलीज़ हुई थी।  २२ सुपर हीरो वाली इस फिल्म के सामने बॉलीवुड की दास देव के अलावा हमारी पल्टन, इश्क़ तेरा और आदित्यम रिलीज़ हुई थी।  यह तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि इंफिनिटी वॉर के सुपरहीरोज़ के सामने दास देव आदि फ़िल्में टिक सकेंगी।  हुआ भी वही सुधीर मिश्रा की राहुल भट, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्डा की फिल्म दास देव की हॉलीवुड की फिल्म के सामने दुर्दशा हुई। यह फिल्म बमुश्किल तमाम १६ लाख की ओपनिंग ही ले सकी। मगर, बॉलीवुड फिल्मों के लिए दहशत पैदा की अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने । इस फिल्म ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर २०१८ की सबसे बड़ी  ओपनिंग फिल्म साबित होते हुए ३१.३० करोड़ का कारोबार किया। हॉलीवुड की यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म तो बन ही गई है, यह यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खुद से बड़ा ग्रॉस करने की बड़े बॉलीवुड के अभिनेताओं के लिए चुनौती भी बन गई है।
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सामने दास देव तथा दूसरी दो फिल्मों की जो दुर्दशा हुई है, उससे आगामी महीनों में, उन कम बजट फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई होगी, जिनकी फिल्मों के सामने हॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है । हालाँकि, हॉलीवुड की गैर सुपर हीरो फिल्मों एवं भारतीय दर्शकों के कम जाने पहचाने चेहरों वाली फिल्मों से बड़ी फिल्मों में कोई घबराहट नहीं होगी, लेकिन नए या बॉक्स ऑफिस पर कम पहचाने जाने चेहरों वाली छोटे बजट की फिल्मों के निर्माता तो इन फिल्मों से भी घबराएंगे ।
कम बजट की फ़िल्में पसीना पसीना
बहुत दूर नहीं जाना है । आज से दूसरे शुक्रवार १८ मई को डाकू फ़िल्म फेमस के साथ शाहिद कपूर की बहन साशा कपूर की कॉमेडी फिल्म खजूर पे अटके, ओबामा लव्स ओसामा और रीड्रम अ लव स्टोरी रिलीज़ हो रही है । इसी शुक्रवार, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के ताज़ा सुपर हीरो डेडपूल पर दूसरी फिल्म डेडपूल २ रिलीज़ हो रही है । क्या इस फिल्म से उपरोक्त चार फिल्मों को चिंता नहीं होनी चाहिए ? बिलकुल होनी चाहिए । बावजूद इसके कि फिल्म फेमस में जैकी श्रॉफ, जिमी शेरगिल, केके मेनन और पंकज त्रिपाठी, खजूर पे अटके में मनोज पाहवा और विनय पाठक,  व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा और रीड्रीम अ लव स्टोरी में हिंदी दर्शकों के कम पहचाने चेहरे हैं, इन फिल्मों के निर्माता चिंतित होंगे । यह निर्माता दास देव का अवेंजर्स के २२ सुपर हीरोज के सामने हश्र देख चुके हैं । फिर, डेडपूल २ तो भारत में भी बढ़िया सफलता हासिल करने वाली फिल्म डेडपूल की सीक्वल फिल्म है ।
इन्हें चिंतित होना ही चाहिए !
क्या सोनाक्षी सिन्हा और अनिल ग़दर शर्मा इतने ताक़तवर हैं कि वह हॉलीवुड की हॉरर या भयावनी फिल्म को भयभीत कर सकें । इसमे कोई शक नहीं कि सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान की फिल्मों की हीरोइन हैं । अनिल शर्मा ने भारतीय सिने इतिहास की सबसे ज्यादा सफल फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा निर्देशित की है । लेकिन, जब २४ अगस्त को हैप्पी फिर भाग जायेगी और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस के सामने हॉलीवुड की किआनु रीव्स अभिनीत विज्ञान फंतासी फिल्म रेप्लिकाज और हॉरर फिल्म स्लेंडरमैन आएगी, तब ऐसा नहीं कहा जा सकेगा । कुछ ऎसी ही थरथराहट, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के शाहिद कपूर को विज्ञान फंतासी फिल्म किन से महसूस होगी । जेपी दत्ता के १९६७ के युद्ध में चीन के दांत खट्टे कर देने वाले भारतीय सैनिकों पर फिल्म पलटन को इतना ताकतवर साबित होना होगा कि वह ७ सितम्बर को हॉलीवुड की फिल्म द नन के हॉरर और पेपरमिंट की फंतासी से प्रभावित न हो । 
क्या घबराहट नहीं होगी बॉलीवुड के सुपर हीरोज को ?  
हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ सालों पहले निश्चित हो जाती है । उसी हिसाब से यह फ़िल्में रिलीज़ भी होती है । इन हॉलीवुड फिल्मों को विश्वास होता है कि वह वर्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है । इन फिल्मों का यही विश्वास बॉलीवुड फिल्मों सुपरस्टार्स के लिए चिंता की बात होनी चाहिए । भारत की फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार रजनीकांत का उदाहरण सामने हैं । उनकी तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में फिल्म काला, पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से १५ अगस्त को आमने सामने थी । इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदल कर ७ जून कर दी गई । अब यह बात दीगर है कि अब भी यह फिल्म मैट डेमन की ओसियन सीरीज की फिल्मों की स्पिन ऑफ फिल्म की पहली फिल्म ओसियन ८ से टकरा रही है । ओसियन फ़िल्में भारत में भी खूब सफल हुई थी । इसमे कोई शक नहीं कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान हैं । उनकी फ़िल्में ईद पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है । इसके बावजूद, १५ जून को, जब सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईदी पाने की इच्छा से बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी, वह एनीमेशन चरित्रों वाली फिल्म द इनक्रेडिबल्स २ से खुद को असहज महसूस कर रही होगी । दो हफ्ते बाद २९ जून को रणबीर कपूर की, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू से हॉलीवुड की फिल्मों सिकारियो डे ऑफ़ द सोलडाड़ो और एमजीएम की कॉमेडी द हसल से हो रहा होगा । वही २७ जुलाई को रियल लाइफ अभिनेता संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से मिशन इम्पॉसिबल ६ : फॉलआउट से टकराएगी । इससे पहले, १३ जुलाई को अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान से स्काई स्क्रेपर और होटल ट्रान्सिलवानिया ३ समर वेकेशन भिड़ी होंगी । रजनीकांत की चुनौती चाहे न हो, लेकिन १५ अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर अल्फा और रोमकॉम क्रेजी रिच एशियन्स की चुनौती पेश होगी । सितम्बर में १४ तारीख़ को सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट को विज्ञान फंतासी फिल्म द प्रिडेटर सुपरहिट होने से रोकेगी । वहीँ, २०१८ की दो बड़ी फिल्मों में से एक २१ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को एक्वामैन, बम्बलबी, अलिटा बैटल एंजेल और होम्स एंड वाटसन हीरो साबित होने से रोकेंगी
कुछ दूसरे बड़े मुक़ाबले     
इसमे कोई शक नहीं कि हिंदी फिल्म दर्शक, अब कंटेंट अर्थात कथ्य को महत्व देने लगा है । इस लिहाज़ से संदीप और पिंकी फरार, सुई धागा, परमाणु, आदि को सफल कहा जा सकता है।  लेकिन, जब कोई शक नहीं अगर ३ अगस्त को संदीप और पिंकी फरार से द डार्केस्ट माइंडस और डिज्नी की क्रिस्टोफर रोबिन से मुकाबला करने में पसीना पसीना हो रही होगी २८ सितम्बर को सुई धागा मेड इन इंडिया ख़ास हो जाती है । लेकिन इस फिल्म की हॉलीवुड की तीन फिल्मों कॉमेडी लिटिल वुमन नाईट स्कूल, हॉरर सेरेनिटी और एनीमेशन स्मालफूट से ज़बरदस्त भिडंत होनी है । इससे पहले, भारत के पहले परमाणु परीक्षण पर फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और एक सजग नागरिक की कहानी भावेश जोशी को २५ मई को स्टार वार्स सीरीज की फिल्मों की अगली कड़ी सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी से प्रतिस्पर्द्धा करनी होगी । इसी प्रकार से, १२ अक्टूबर को अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से हेलफेस्ट, गूज़बम्पस २ और फर्स्ट मैन तथा १९ अक्टूबर को नमस्ते इंग्लैंड से हॉरर हेलोवीन और एनीमेशन एक्शन एडवेंचर मोगली का दिलचस्प मुक़ाबला होगा
नए चेहरों का दिल धड़केगा !
इस साल, कुछ नए चेहरों का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय होने जा रहा है । इन नए चेहरों में कुछ बड़े सितारों के बच्चे हैं । इसके बावजूद इन स्टार एक्टर्स का दिल भी धड़क रहा होगा । क्योंकि,  बॉलीवुड के सुपर स्टार बनने की कोशिश में इन नए चेहरों की फिल्मों को हॉलीवुड की चर्चित फिल्मो से मुक़ाबला करना पड़ रहा है। सबसे पहले, २० जुलाई को शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज़ होगी । धड़क को हॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की सीक्वल द इक्वलाइज़र २ और द मम्मा मिया हियर वी गो अगेन से होगा । घबराहट होगी सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को भी, जिनकी ५ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म लवरात्रि को मार्वेल का सुपर विलेन वेनम चुनौती देने आ रहा है । इस फिल्म में, दूसरा नया चेहरा वरीना हुसैन का है । दो नए चेहरे, अनन्या पांडेय और तारा सुतारा, २३ नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में भी है । यह फिल्म हॉलीवुड की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म क्रीड २ और एक्शन एडवेंचर रॉबिनहुड से घिरी होगी


बॉलीवुड न्यूज़ ६ मई - पढ़ने के लिए क्लिक करें