Tuesday, 8 May 2018

पांचवी बार जॉन रेम्बो बनेंगे सिल्वेस्टर स्टैलॉन

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कोई भी कभी किसी को 'कभी नहीं' कभी नहीं कहता।

लेकिेन, रेम्बो (२००८) के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने दो टूक कहा था, वह फिर रेम्बो क्या, कभी कोई एक्शन फिल्म नहीं करेंगे।

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने रेम्बो को निर्देशित ही नहीं किया था, इसके सह-लेखक भी थे और अभिनेता भी।

रेम्बो ४ टाइटल के साथ भी जानी जाने वाली रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के जॉन रेम्बोभाड़े के हत्यारों के चंगुल से, कुछ ईसाई मिशनरीज को छुड़ाने के लिए बर्मा की सीमा पार कर घुसता है।

समीक्षकों ने, इस फिल्म में अभिनय, एक्शन और फाइट सीक्वेंस को काफी पसंद किया।

लेकिन, फिल्म की स्क्रिप्ट की कड़ी आलोचना की गई।

५०  मिलियन डॉलर से बनी रेम्बो ४ सिर्फ ११३.२ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी।

इस असफलता के बाद सिल्वेस्टर स्टैलॉन चुप्पी मार गए।

अब, १० साल बाद, सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने बाजू फड़फड़ाये हैं।

वह रेम्बो ५ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।

इस फिल्म की पटकथा मैट किरुलनिक ने लिखी है।  इस फिल्म की कहानी में रेम्बो अपनी महिला मित्र मारिया की नातिन को छुड़ाने के लिए मैक्सिको जायेगा। इस मिशन में उसके साथ मरिया के अलावा एक पत्रकार भी होगा।

इस फिल्म के डायरेक्टर का ऐलान अभी नहीं किया गया है।  

इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंड में होगी। 

रेम्बो फिल्म सीरीज डेविड मोरेल के उपन्यास पर आधारित है।

१९८२ में शुरू रेम्बो में सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने वियतनाम युद्ध से वापस आये सैनिक जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, जो अमेरिकी सेना की स्पेशल फाॅर्स का हिस्सा है। उसे युद्ध की कई विधाये आती है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रहना जानता है।

रेम्बो (१९८२) के बाद रेम्बो : फर्स्ट ब्लड पार्ट २ (१९८५) और रेम्बो ३ (१९८८) में रिलीज़ हुई थी।  रेम्बो की चौथी फिल्म को रिलीज़ होने में बीस साल लग गए।


अब, जबकि १० साल बाद पांचवी रेम्बो शुरू होने जा रही है तो इसे देर आयद तो कतई नहीं कहा जा सकता !

धूप का  आनंद लेती फिल्म एक्ट्रेस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

धूप का आनंद लेती फिल्म एक्ट्रेस

माहिरा खान ने अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए खुद लिखा है, "कराची के कष्ट से दूर, सूरज के सम्मान में।
 सनी लियॉन, पूल के किनारे  वाइन पीते हुए धूप का मज़ा नहीं ले रही।  बल्कि, उनका यह चित्र, उनके एक जल्द रिलीज़ होने वाले म्यूजिक वीडियो से है। 
मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया में बैलेरैट वाइल्ड लाइफ पार्क में  पशुओ और पशु रखवालों के  साथ धूप-आनंद लेती  परिणीति चोपड़ा। 
कृति सेनन, तपती धूप की  परवाह किये बिना, इस घोड़े की सेवा में नहीं लगी है।  बल्कि, वह अपने हॉर्स राइडिंग सेशन की तैयारी कर रही हैं।  उन्हें आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में राजसी  किरदार  करना है,  इसके लिए उन्हे घुड़सवारी तो  सीखनी ही होगी। 
एमी जैक्सन, धूप भी और स्नान भी। 
 इस प्रकार, शीर्षासन करते और टैटू दिखाते हुए, धूप का आनंद को दक्षिण की अभिनेत्री ही ले सकती है।  जी हाँ, यह है अमला पॉल। 
लिसा हैडन, अपने बच्चे के साथ धूप का मज़ा ले रही हैं।  शायद धूप काफी तीखी है ! तभी तो अपनी  ज़ुल्फ़ों के साये में ले लिया  है बेटे को।
ऎसी पोशाक में बाहर कौन जाये ! यही से कर लेती हूँ धूप स्नान !- शायद यही कह रही हैं अमायरा दस्तूर।
यह धूप स्नान नहीं है।  यह टाइगर स्नान है।  शायद यही कह रहे हैं  टाइगर श्रॉफ !


वेडिंग ड्रेस में सोनम कपूर - देखने के लिए क्लिक करें 

वेडिंग ड्रेस में सोनम कपूर






अब इसी साल रिलीज़ होगी केदारनाथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब इसी साल रिलीज़ होगी केदारनाथ

आज, फिल्म निर्माता और निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी हमेशा विवादों से घिरी रही  फिल्म केदारनाथ का पोस्टर जारी किया।

इस पोस्टर से साफ़ है कि केदारनाथ ३० नवंबर को रिलीज़ होगी।

एक समय केदारनाथ को शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से  मुक़ाबला करते हुए २१  दिसंबर को रिलीज़ होना था।

लेकिन, अभिषेक कपूर के द्वारा केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ २१ दिसंबर तय करते ही, इस फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से  पन्गा हो गया।  नौबत कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंची।

उस समय यह बताया गया  था कि केदारनाथ २१ दिसंबर के बजाय अगले साल २०१९ को किसी तारीख़ में रिलीज़ होगी।

इस प्रकार सेसारा अली खान की डेब्यू फिल्म, केदारनाथ की बजाय सिम्बा बन गई थी।

लेकिन, अब लगता है प्रेरणा अरोड़ा ने अभिषक कपूर से भी मामला सुलटा लिया है।

उनका नाम फिल्म के निर्माता से हट गया है।

रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी ने क्रिअर्ज की जगह ले ली है।

अब आरएसवीपी और अभिषेक कपूर की कंपनी गय इन द स्काई पिक्चर्स केदारनाथ को रिलीज़ करेंगे। 

केदारनाथ के लिए ३० नवम्बर एकल फिल्म  वाला हफ्ता होगा।

लव  रंजन के साथ अजय देवगन की रोमकॉम फिल्म ले ले प्यार ले (१९ अक्टूबर)आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान (७ नवंबर) और टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडेय और तारा सुतारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (२३ नवंबर) रिलीज़ हो चुकी होगी।

हालाँकि, अगले ही हफ्ते अजय देवगन की इंद्रकुमार निर्देशित फिल्म टोटल धमाल (७ दिसंबर), शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो (२१ दिसंबर) और रणवीर सिंह और सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिम्बा (२८ दिसंबर) रिलीज़ होंगी । 

लेकिन, तब तक सारा अली खान पर दर्शकों का फैसला साफ़ हो चुका होगा।


इससे साफ़ है कि पिछले साल सारा अली खान की डेब्यू फिल्म के तौर पर केदारनाथ के नाम का ऐलान हुआ था, अब वही फिल्म सारा की डेब्यू फिल्म होगी।  


'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'१९७१' का युद्ध लड़ेंगे बाहुबली के भल्लाल देव राणा डग्गुबाती

तेलगु फिल्म लीडर (२०१०) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म करियर फ्लॉप फिल्म दम मारो दम और डिपार्टमेंट से शुरू हुआ था।

बेबी अक्षय कुमार की फिल्म थी। इसलिए, राणा डग्गुबाती को बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ा।

बाहुबली (२०१५) में भल्लाल देवा की भूमिका से राणा डग्गुबाती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए।

इसके साथ ही राणा डग्गुबाती का फिल्म करियर नया आकार लेता लग रहा है।

बाहुबली द बेगिनिंग के एक साल बाद रिलीज़ तीन फिल्मों ने राणा डग्गुबाती के करियर को नया आयाम और तेज़ रफ़्तार दी।

बाहुबली २ : द कन्क्लूजन भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

इससे पहले रिलीज़ फिल्म द गाज़ी अटैक में नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा की भूमिका में राणा डग्गुबाती बेहद प्रभावशाली लगे।  इस फिल्म को इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में श्रेष्ठ तेलुगु फिल्म घोषित किया गया है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि राणा की २०१७ की दूसरी फिल्म बाहुबली २ भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे ज़्यादा मनोरंजक फिल्म घोषित किया गया है।

यह फ़िल्में, जहाँ एक ओर राणा डग्गुबाती को बॉक्स ऑफिस का बिकाऊ अभिनेता साबित कर रही थी, वहीँ २०१७ में ही रिलीज़ राणा की तीसरी फिल्म नेने राजू नेने मंत्री (मैं ही राजा, मैं ही मंत्री) तो पूरी तरह से राणा के किरदार जोगेंद्र पर ही केंद्रित उनकी प्रतिभा को दर्शाने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म में, वह उधार पैसे देने वाले से सरपंच, फिर एमएलए, फिर मंत्री और फिर मुख्य मंत्री बनने वाले जोगेंद्र और उसके लालच को उजागर कर रहे थे।

इस फिल्म ने राणा डग्गुबाती को नायक बना दिया था।

नेने राजू नेने मंत्री का निर्देशन तेजा ने किया था।

इस फिल्म की सफलता के बाद, तेलुगु दर्शक, राणा को दूसरी फिल्म में भी देखना चाहते थे, ख़ास तौर पर तेजा की फिल्म में।

यही कारण है कि अब तेजा, एक बार फिर, राणा डग्गुबाती के साथ ही फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह फिल्म १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर केंद्रित है।

इस फिल्म के केंद्र में राणा डग्गुबाती का करैक्टर ही होगा।

राणा डग्गुबती पर सैनिक चरित्र फबने लगे हैं।  तभी तो बाहुबली के योद्धा भल्लाल देव और द गाज़ी अटैक के लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा के बाद उन्हें फिर १९७१ के भारत पाकितान युद्ध पर फिल्म में भूमिका करने का मौका मिल रहा है।

राणा इस समय जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह १९४५ के द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इस फिल्म में वह नेता जी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिंद फ़ौज के एक सिपाही की भूमिका कर रहे हैं।

एक दूसरी फिल्म, हाथी मेरे साथी हाथियों के संरक्षण पर संदेशात्मक फिल्म है।


राणा डग्गुबाती का मलयालम फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है।  यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमे राणा त्रावणकोर के राजा मार्तण्ड वर्मा की भूमिका कर रहे हैं।

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय  पाठक और मनोज पाहवा - क्लिक करें 

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय पाठक और मनोज पाहवा

विनय पाठक और मनोज पाहवा अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म खजूर पे अटकेके साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में, दोनों कलाकार अपनी इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में थे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक हर्ष छाया और निर्माता अमृत सेठिया भी उपस्थित थे।

होटल ललित में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी टीम इस फिल्म की कामयाबी को लेकर न केवल बेहद सकारात्मक लग रही थी, बल्कि उन्होंने मीडिया के साथ फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी की।

चूंकि यह हर्ष छाया की बतौर डयरेक्टर पहली फिल्म है, इसलिए वह अपनी इस फिल्म के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे।

मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पहली लिखित और निर्देशित फिल्म है। मैं पहले एक अभिनेता हूं, लेकिन जहां तक डायरेक्शन की बात है, तो यह एक अलग दुनिया है।

इस फिल्म के लिए काम करते समय मुझे एक निर्देशक और एक अभिनेता के बीच एक बड़ा अंतर महसूस हुआ।

मैंने सीखा कि एक डायरेक्टर को कैसे सौ लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है। यह वास्तव में एक बेहतरीन अनुभव था, क्योंकि हमारे पास विनय पाठक, मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। ऐसी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहद सरल रहा, क्योंकि हम लंबे समय से एक-दूसरे से जानते हैं।

हर्ष छाया ने आगे कहा, ‘‘खजूर पे अटकेमहान कलाकारों को साथ लेकर बनी एक संतुलित, पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। अब दर्शकों को यह फिल्म को कितना पसंद आती है, यह 18 मई के बाद ही तय होगा।

विनय पाठक ने कहा, ‘हमारी यह फिल्म 18 मई को रिलीज हो रही है। हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को देखें।

यह एक छोटी सी फिल्म है, इसलिए इसका हम बड़े पैमाने पर प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें यकीन है कि यह फिल्म हर किसी का पूरा मनोरंजन करेगी। और, इसके साथ ही हमें यह भी यकीन है कि सभी लोग अपने जीवन को खजूर पे अटकेसे जोड़ कर जरूर देखेंगे।

अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस परिवार आधारित फिल्म का हिस्सा बनने का अच्छा अनुभव रहा। चूंकि, पूरी कास्ट के बारे में हमें पहले से ही पता थी, इसलिए हमारे पास एक दूसरे का बेहतरीन साथ निभाने का भी अद्भुत समय था।

अपने किरदार के बारे में विनय पाठक ने कहा कि वह फिल्म में रविंदर की भूमिका में नजर आएंगे, जो परिवार में सबसे छोटे भाई हैं और काफी शांत और खुदगर्ज है।

जब वह परिवार के एक सदस्य की अचानक हुई मौत को देखता है, तो अपनी बचकानी हरकतों को छोड़ देता है।

लेकिन, इन सब के बीच कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, जिसके कारण काफी मजाकिया और हास्यमय माहौल बन जाता है, जो दर्शकों को काफी हद तक लुभाएगा।

वहीं, मनोज पहवा ने कहा, ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो परिवार के हर सदस्य से संबंधित है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि एक समस्या के कारण उन सबको किस तरह परेशान होना पड़ता है। इस फिल्म में एक गंभीर स्थिति को बेहद मजेदार तरीके से चित्रित किया गया है। इस फिल्म को देखते हुए पूरा मजा आएगा। 

दरअसल, ‘खजूर पे अटकेमौत के चारों ओर बुनी गई एक कॉमेडी फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऐसी संभावना है कि वह मर सकता है।

लेकिन, परिवार के युवा सदस्य एक युवती का आइटम डांस देखने में मशगूल हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतजार कर रहे हैं।

वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और एसओआईआईई द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में विनय पाठक एवं मनोज पाहवा के अलावा डॉली अहलूवालिया, सीमा पाहवा, सनाह कपूर, सुनीता सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


फिल्म 18 मई को रिलीज होगी।

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो - क्लिक करें 

Monday, 7 May 2018

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो

क्या रोमांस और कॉमेडी करेगे अजय देवगन और रणबीर कपूर

फिल्म राजनीति का एक दृश्य 
लव रंजन ने, राकेट छलांग लगाईं है।

कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा और सनी निज्जर जैसे नए एक्टरों के साथ प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फ़िल्में निर्देशित करने वाले लव रंजन ने जैसे बुलेट की रफ़्तार को भी पीछे छोड़ दिया है।

वह एक रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।

इस फिल्म का टाइटल ले ले प्यार ले है।

अमिताभ बच्चनजयप्रदा और दीपक पराशर की फिल्म शराबी के एक गीत के मुखड़े से लिए गए  टाइटल वाली इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रणबीर  कपूर को लिए जाने की खबर है।

लव रंजन की फिल्मों की कहानी की परंपरा में यह फिल्म भी बडी यानि दो दोस्तों की कहानी वाली हास्य और रोमांस से भरपूर फिल्म होगी।

जैसी कि खबर है, अगर यह जोड़ी बनती है, तो रणबीर कपूर और अजय देवगन आठ साल बाद फिर साथ कैमरा फेस करेंगे।

यह दोनों, प्रकाश झा के निर्देशन में महाभारत के राजनैतिक ससंस्करण फिल्म राजनीति  में एक  दूसरे के विपरीत खेमे में खड़े नज़र आ रहे थे। 

अजय देवगन, इस समय इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल, प्रदीप सरकार की फिल्म इला के अलावा आकिव अली के निर्देशन में एक अनाम फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। 

उधर, रणबीर कपूर भी काफी व्यस्त हैं।

आज ही, यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी फिल्म शमशेरा में लिए जाने का ऐलान किया है।

वह निर्माता करण जोहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के नायक हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जानी हैं।

उनकी संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रही है। 

ज़ाहिर है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर, दोनों अभिनेता काफी व्यस्त हैं।


इसलिए, रणबीर कपूर की मंज़ूरी का लव रंजन को इंतज़ार है।

लेकिन, उनके परममित्र अजय देवगन ने ले ले प्यार ले में प्यार करने की मंज़ूरी दे दी है।  



दक्षिण की वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दक्षिण की वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू

वेदिका 
मलयालम फ़िल्में निर्देशित करने के बाद, हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे निर्देशक जीतू जोसफ की पहली अनाम हिंदी फिल्म में इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर को लिए जाने की खबर दी जा चुकी है।

अब खबर है कि इस फिल्म से एक साउथ एक्ट्रेस का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

हालाँकि, इस फिल्म में एक अन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला को भी लिया गया है।

शोभिता, रमन राघव २.० तथा सैफ अली खान के साथ दो फ़िल्में शेफ और कालकंडी जैसी हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। वह फेमिया मिस इंडिया २०१३ हैं तथा किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल भी रह चुकी हैं।

जबकि, फिल्म से दक्षिण की जिस एक्ट्रेस का डेब्यू होने जा रहा है, उसकी ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हुई है। यह एक्ट्रेस है वेदिका।

वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू २०११ में हो जाता, यदि परसेप्ट पिक्चर्स द्वारा १९७५ की हिट फिल्म जय संतोषी माँ का रीमेक बनाया जाता। मगर, मंदी के दौर में परसेप्ट पिक्चरस ने इस बड़े बजट की फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया।

इस प्रकार से वेदिका का ७ साल बाद हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। दक्षिण की फिल्मों  में  वेदिका की सुन्दरता के चर्चे हैं। वह शोख और चंचल अभिनेत्री मानी जाती है। उनमे सेक्स अपील देखी जाती है।

अजुरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स की जीतू जोसफ के निर्देशन में वेदिका की फिल्म एक अपराध रहस्य थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को देखते समय डर भी महसूस होगा। इस फिल्म को मई से जुलाई के बीच एक ही शिड्यूल में पूरा कर लिया जायेगा।

इंतज़ार कीजिये कि दक्षिण की वेदिका हिंदी फिल्मों में कैसा थ्रिल पैदा करती हैं।  

‘दिल ही तो है’ में गीतांजलि तिकेकर - पढ़ने के लिए क्लिक करें