Tuesday, 4 September 2018

मैं आज शाहरुख खान हूँ तो सलीम खान की वजह से - शाहरुख खान

अब जब दमदार होस्ट सलमान खान का दस का दम दमदार वीकेंड समापन की तरफ है, तो उसमें रोमांटिक अदाकार शहरुख खान और प्यारी रानी मुखर्जी, मेज़बान सलमान खान के साथ अनुमानों का यह खेल खेलते नज़र आये। 

कई हस्तियां किन्ही न किन्ही खास कारणों से इस खेल में आ चुकी है। 

इस सप्ताह भी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दमदार होस्ट सलमान खान के साथ कुछ कुछ होता है की यादों को ताज़ा करते हुए नज़र आए।

अंतिम एपिसोड कई सरप्राइज़ और मनोरंजक लम्हों के साथ रहा है, जो आपको वाकई में देखना चाहिए।'

शाहरुख़ खान ने अपनी कई निजी बातें बताईं, जिनके कारण दर्शकों में कई जिज्ञासाएं पैदा हुईं।

दशकों से फिल्म उद्योग में मौजूद शाहरुख खान ने अपने साथी अभिनेता और प्रिय मित्र सलमान खान के साथ कुछ अद्भुत चीजें साझा की थीं।

शाहरुख खान ने टिप्पणी की, "पहली बार जब मैं एक संघर्षरत अभिनेता के रूप में मुंबई आया था, तो सलमान खान के घर खाना खाता था।

सलीम खान जी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। यह उनके कारण है कि मैं 'शाहरुख खान' बन गया हूं।

मैं केवल सलमान खान की वजह से शो में आया हूं और जहां भी वह मुझे जाने के लिए कहते हैं, मैं आता हूँ।

मैं वास्तव में शो में मुझे बुलाने के लिए सोनी टीवी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि हमारे व्यस्त कार्यक्रम के कारण हमें एक दूसरे के साथ बिताने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है।

सलमान खान की अच्छी बात यह है कि वह जहां भी काम करता है, अपने आस-पास के लोगों के लिए  कुछ   कुछ  मजेदार और मनोरंजक करता रहता है।

कुछ हैं जिनके साथ मज़ा आता है जैसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और फराह खान कुंदर और आज मैं सलमान के साथ बहुत मजा करने के लिए यहां हूं। "


शनिवार और रविवार को देखिये दस का दम का ग्रांड फिनाले 8:30 बजे रात सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

मालदीव में खान (सैफ अली) परिवार का सामूहिक स्नान !- देखने के लिए क्लिक करें 

मालदीव में खान (सैफ अली) परिवार का सामूहिक स्नान !

शाहिद कपूर ने टेहरी वासियों को दिया अनोखा उपहार

शाहिद कपूर ने श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म बत्ती  गुल मीटर चालू की शूटिंग  पूरी कर ली हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।

आप को बता दे कि शाहिद इस फिल्म  की शूटिंग जब उत्तराखंड के टेहरी शहर में कर रहे थे, उस समय वह जिस होटल में ठहरे थे, वहाँ पर किसी भी प्रकार की लक्सरी सुविधाएं नहीं थी।

शाहिद फिटनेस फ्रीक हैं। चूँकि वे जिस होटल में ठहरे हुए थे वहाँ पर जिम की कोई भी सुविधा नहीं थी, इसिलिये शाहिद ने उस होटल में खुद की जिम सेटअप करवाई। 

सूत्र बताते है कि शाहिद जिस होटल में ठहरे थे, वहां पर जिम की सुविधा न होने के कारण उन्होंने खुद से जिम के सारे सेट अप ऑर्गनाइज़ किये।

उनके जिम ट्रेनर ने सारे इक्विपमेंट मुंबई से टेहरी मंगवाए और शाहिद के कमरे में सेट अप करवाए। 
पैक अप के एक दिन पहले होटल के एक व्यक्ति ने शाहिद से रिक्वेस्ट की कि वे अपना यह जिम सेट अप उनके लिए छोड़ कर जायेंगे तो यह उनके लिए और होटल में रहने वाले उनके सारे गेस्ट के लिए फायदेमंद होगा।

शाहिद ने उस व्यक्ति के विचारो से सहमत होकर, जिम सेट अप उन्हें गिफ्ट कर दिया। 

टी सीरीज़, और कृति पिक्चर द्वारा निर्मित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे।

यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।


गौतम घोष की वापसी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गौतम घोष की वापसी

पार, पतंग, गुड़िया और यात्रा जैसी बेहतरीन हिंदी फ़िल्में बनाने वाले गौतम घोष की १३ साल बाद  हिंदी फिल्मों में वापसी हो रही है। या कहिये कि उनकी वापसी हो चुकी हैं।


उन्होंने निर्माता अमित अग्रवाल की फिल्म वन डे इन द रेन्स की शूटिंग सिर्फ २० दिनों में पूरी भी कर ली है। यह फिल्म गौतम घोष की लघु कथा पर आधारित है।

इस फिल्म में बारिश का महत्त्व है।  इसलिए, नकली बारिश के बजाय, देश में हो रही बारिश के स्वभाविक स्वरुप को फिल्माना ठीक लगा। इसीलिए, आनन फानन में प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ। संयोग देखिये कि आदिल हुसैन, तिलोत्तमा शोम, नीरज कबि और ओंकारदास मानिकपुरी जैसे सितारों की तारीखे भी मिल गई।

फिल्म को बारिश के दौरान ही २० दिनों में शूट भी कर लिया गया।

कहते हैं गौतम घोष, "हम लोग इंडो-इटैलियन सहयोग से एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का निर्माण करने जा रहे थे। वह प्रोजेक्ट उस समय फाइनल नहीं हो पाया।

मेरे पास अपनी लघु कथा पर स्क्रिप्ट लिखी हुई रखी थी।  मैं इसे मानसून के दौरान फिल्माना चाहता था।

मैंने यह बात अमित को तीस दिनों के अंदर सारा प्रबंध कर दिया।

हमारे शानदार एक्टरों और क्षमतावान तकनीशियन के कारण फिल्म २० दिनों  में ही पूरी हो गई।" 

गौतम घोष ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत रखे हैं।

उनकी हिंदी फिल्मों दखल, पार, पतंग और गुड़िया को श्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। 

वह फिल्म अबार अरण्ये, पद्मा नदीर माझी और पार के लिए श्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

उनकी बंगला भाषा की फिल्मों ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार बटोरे हैं।  उनकी आखिरी हिंदी फिल्म यात्रा रेखा, नाना पाटेकर और दीप्ति नवल के साथ २००६ में रिलीज़ हुई थी। 

अर्जुन कपूर पकड़ेंगे इंडियाज मोस्ट वांटेड !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अर्जुन कपूर पकड़ेंगे इंडियाज मोस्ट वांटेड !

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद, अर्जुन कपूर भी, भारतीय एजेंट बन गए।

सिद्धार्थ मल्होत्रा, पिछले साल रिलीज़ फिल्म अ जेंटलमैन में एक एजेंट ऋषि की भूमिका कर रहे थे।  राज निदिमोरू और कृष्ण डीके की यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।

अब, अर्जुन कपूर, एक इंटेलिजेंस अफसर प्रभात की भूमिका कर रहे हैं। प्रभात को, हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ने का दायित्व सौंपा गया है। यह जासूसी थ्रिलर फिल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।

आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी थ्रिलर फिल्म बनाने वाले, राजकुमार गुप्ता को रियल कहानियों पर फिल्म बनाने में महारत हासिल है।

उन्होंने इसी साल, अजय देवगन के साथ एक इनकम टैक्स अफसर के सबसे बड़े छापे पर रेड जैसी सफल फिल्म बनाई है।

फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में अर्जुन का पहला लुक देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि अर्जुन कपूर अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करने को तैयार है। ख़ास बात यह है कि अर्जुन कपूर पहली बार एक एजेंट की भूमिका कर रहे हैं।

राजकुमार गुप्ता जिस तरह से रहस्य और रोमांच पैदा करने वाले तरीके से अपनी फिल्म की कहानी आगे बढ़ाते हैं, उससे उम्मीद की जा सकती है कि इंडियाज मोस्ट वांटेड दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होगी।

पिछले साल, मुबारकां जैसी हिट फिल्म देने वाले अर्जुन कपूर इस समय काफी व्यस्त हैं। उनकी रोमकॉम फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग जोरशोर से चल रही है।

वह संदीप और पिंकी फरार में एक पुलिसवाले की भूमिका कर रहे हैं।

आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में वह सदाशिवराव भाउ की ऐतिहासिक भूमिका कर रहे हैं।

बताने का मतलब यह कि अर्जुन कपूर की फिल्मों में भूमिकाओं के भिन्न रंग है।

अगर यह फिल्म सफल हो गई तो अर्जुन कपूर को बॉलीवुड में अपना वज़ूद कायम रखने में कोई कठिनाई नहीं पैदा होगी।


यह फिल्म २४ मई २०१९ को रिलीज़ होगी ।

तमिल फिल्म में अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 3 September 2018

तमिल फिल्म में अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के तमिल फिल्म डेब्यू भी होने जा रहा है।

अमिताभ बच्चन का, फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी से तेलुगु फिल्म डेब्यू पहले ही होना तय है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमिया है।

लेकिन, तमिल फिल्म उयारंधा मणिधन मे वह एसजे सूर्या के साथ लीड में हैं।

डायरेक्टर ठा तमिलवाणन की यह फिल्म हिंदी में भी बनाई जाएगी।

इस फिल्म का निर्माण के सुरेश कन्नन और फाइव एलिमेंट्स पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।

सूर्या ने, करीना कपूर की हिंदी फिल्म ख़ुशी (२००३) में कैमिया किया था। वह इस फिल्म के निर्देशक भी थे।

दरअसल, सूर्या इंडस्ट्री आये ही थे एक्टर बनने ने।

लेकिन, तमिल फिल्म वाली और तेलुगु फिल्म कुशी से वह डायरेक्टर बन गए।

तमिल न्यू ने, उन्हें कैमिया अपीयरेंस से हीरो बना दिया।

अब अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने से उनका बरसों का सपना पूरा हो रहा है।

तमिल-हिंदी फिल्म की शूटिंग मार्च २०१९ से शुरू होगी।

खबर है कि बाकी की स्टारकास्ट का ऐलान जल्द ही होने जा रहा है।


कार की पिछली सीट पर एशा गुप्ता का सेक्सी इनविटेशन !- क्लिक करें 

कार की पिछली सीट पर एशा गुप्ता का सेक्सी इनविटेशन !