Wednesday, 12 September 2018

पाकिस्तान की सुपरहिट फिल्म में कंवलजीत सिंह

जवानी फिर नहीं आनी २ में कंवलजीत सिंह 
फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट से निकले कवलजीत सिंह को पहली फिल्म की असफलता मार गई।सहारनपुर के एक सिख परिवार के कंवलजीत सिंह की पहली फिल्म दास्ताँ ए लैला मजनू, बॉक्स ऑफिस पर तरह बुरी तरह से मार खाई।

विजय आनंद की फिल्म रहे न रहे हैं तथा केतन  मेहता की दो फिल्मों शक और शर्त भी असफल हुई। कंवलजीत को हम रहे न हम और शर्त से बड़ी उम्मीदें थी।

इन फिल्मों के असफल होने से कंवलजीत सिंह निराश हो गए।

उन्होंने छोटे परदे की तरफ रुख किया। रमेश सिप्पी के सीरियल बुनियाद में विजयेंद्र घाटगे और किरण जुनेजा के अवैध पुत्र  सतबीर की भूमिका से उन्हें पहचान मिली। इस सीरियल के दौरान उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले। लेकिन, कंवलजीत ने अच्छे प्रोजेक्ट ही चुने।

बाद में वह पंजाबी फ़िल्में भी करने लगे।

पिछले दिनों, उन्हें राज़ी और फिर से जैसी फिल्मों में देखा गया।

लेकिन, सरहद पार की पाकिस्तानी फिल्म जवानी फिर नहीं आनी २ में गुस्सा होने पर बन्दूक उठा लेने वाले नवाब साब की भूमिका ने उन्हें पाकिस्तानी आवाम में लोकप्रिय कर दिया है।

क्योंकि, हुमायूँ सईद, मावरा होकेन और कुबरा खान अभिनीत इस फिल्म में कंवलजीत सिंह नायिका के पिता की भूमिका में थे, जो पाकिस्तानियों से नफ़रत करता है, लेकिन आखिर में उसका ह्रदय परिवर्तन हो जाता है।

इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी ।

इस फिल्म की शूटिंग के लिए कंवलजीत सिंह को दुबई और टर्की तक का सफर करना पड़ा।

देश में आतंकवादी गतिविधियों को नापसंद करने वाले एक्टर कंवलजीत सिंह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान बेहद ज़रूरी है। इसीलिए वह इंडो-पाक सहयोग से बनी पंजाबी फिल्म विरसा कर चुके हैं।   

सूनी तारपोरवाला बनाएंगी सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैले बॉयज !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूनी तारपोरवाला बनाएंगी सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैले बॉयज !

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म लिटिल जीजू के एक दशक बाद, सूनी तारपोरवाला की निर्देशन के क्षेत्र में फिर वापसी हो रही है।

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म बैले बॉयज का निर्देशन सूनी ही कर रही हैं।  यह फिल्म रियल करैक्टर पर है।

मुंबई के दो बैले डांसर अमीरुद्दीन शाह और मनीष चौहान, अपने एक इसरायली-अमेरिकन उस्ताद येहूदा माओर और अपने परिवार वालों के समर्थन से, सभी बाधाओं को पार करते हुए लंदन के रॉयल बैले स्कूल और ओरेगॉन बैले थिएटर में अपने लिए जगह बना पाने में कामयाब होते हैं।

यहाँ  ख़ास बात यह है कि सूनी तारापोरवाला इसी विषय पर एक डॉक्यूमेंटर यह बैले बना चुकी हैं। बैले बॉयज की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। फिलहाल तो सूनी अपनी इस फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं।

सिद्धार्थ और सूनी की पहली मुलाक़ात मीरा नायर की ड्रामा फिल्म द नेमसेक (२००७) के दौरान हुई थी, जिसे सिद्धार्थ ने को-प्रोडूस किया था और सूनी ने इसकी पटकथा लिखी थी। सूनी ने, मीरा की फिल्म सलाम बॉम्बे और मिसिसिपी मसाला की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।

इस फिल्म के संवाद मयूर पुरी ने लिखे हैं।  संगीत सचिन-जिगर का है।

इस फिल्म के तमाम बैले, येहूदा और सिंडी जॉर्डेन के साथ श्यामक डावर ने कोरियोग्राफ किये हैं। इस फिल्म में डांस की कई शैलियां शामिल की गई है।  इनमे फ्री स्टाइल, देसी हिपहॉप और बैले शामिल है।

रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी का निर्माण कर चुके सिद्धार्थ का इरादा अथाह ऊर्जा, सिनेमाई प्रदर्शन, भव्य नृत्य और ज़बरदस्त संगीत से भरीपूरी फिल्म बनाने का है। अभी फिल्म पर बहुत काम होना है। फिल्म के लिए एक्टर्स का चुनाव नहीं हुआ है।  इन एक्टरों को बैले की सघन ट्रेनिंग भी दी जानी होगी।     


एपिक चैनल के शो रेजिमेंट डायरीज के अंतर्गत राजपूत रेजिमेंट पर ५वा एपिसोड - क्लिक करें 

एपिक चैनल के शो रेजिमेंट डायरीज के अंतर्गत राजपूत रेजिमेंट पर ५वा एपिसोड

एपिसोड 05: राजपूत रेजिमेंट 
राजपूत रेजिमेंट भारतीय सेना का एक पैदल सेना रेजिमेंट है। यह रेजिमेंट की रचना मुख्य रूप से राजपूत, गुज्जर समुदाय के सैनिकों से की जाती है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, इस रेजिमेंट की कक्षा संरचना 50% राजपूत और 50% मुस्लिम थी। रेजिमेंट में वर्तमान में 20 बटालियन हैं। राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़, उत्तर प्रदेश में है।

राजपूत रेजिमेंट के बहादुरी के बारे में जानने के लिए   देखीये रेजिमेंट डायरीज़ का नवीनतम एपिसोड

देखिये प्रत्येक गुरुवार को 10 बजे एपिक चैनल में ।

शो के बारे में:

एपिक चैनल की आगामी मूल श्रृंखला आपको सेना रेजिमेंट सेंटर बहुसुरक्षित दरवाजो के अन्दर ले जायेेगी। रेजिमेंट एक सैनिक का दूसरा परिवार है और प्रत्येक रेजिमेंट का अपना शानदार इतिहास और गौरवशाली परंपराएं हैं। यह शो उनके प्रशिक्षण, वंशावली, विरासत जथा हर उस पहलू से रूबरू करयेगा जो आम नागरिक को सैनिक बनने के लिए प्रेरित करता है।  


Iulia Vântur in Radha Tu Kyu Gori Main  Kyu Kaala ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Iulia Vântur in Studio 5 Elements' Radha Tu Kyu Gori Main Kyu Kaala !

Iulia Vântur
Studio 5 Elements is on a roll with an exciting line up of films starting with Radhu Tu Kyu Gori Main Kyu Kaala , directed by Prem R Soni.

Official sources now confirm that Iulia Vantur has been roped in as the female lead in the ambitious project . The Romanian star is rumoured to be playing the role of a Krishna disciple in the film that will soon go on floors in Mathura.

Director Prem R Soni and the crew will be leaving for the recee of the film next week and the actress will accompany him to start prepping for her role.

While there was a lot of speculation surrounding the lead of the film , producer Prernaa Arora of Studio 5 Elements finally confirms , " We are happy to have Iulia Vântur on board  Radhu Tu Kyu Gori Main Kyu Kaala . The film will soon go on floors and the rest of the casting is underway."


The Director confirmed the news on the debut of Iulia Vantur with Radha Kyon Gori Main Kyon Kaala, he stated that Iulia is a perfect cast for his film as she plays a Polish National and a childhood Krishna Bhakt whose dream is to visit Mathura. Prem further stated that he is glad to associate with Prerna Arora as she is known to back content driven films that carry a social message. Studio 5 Elements instantly came on board and backed the film as they are keen to make films that have a beautiful message along with entertainment.


Siddharth Roy Kapur's Ballet Boys - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Siddharth Roy Kapur to bring the amazing journey of India’s “Ballet Boys” to the screen

The incredible and inspiring journey of two boys from the slums of Mumbai to the world of international ballet, will be written and directed by Sooni Taraporevala 

Siddharth Roy Kapur’s Roy Kapur Films (RKF) has signed on acclaimed filmmaker Sooni Taraporevala to bring to the screen the inspiring and hopeful journey of the two Mumbai boys, Amiruddin Shah and Manish Chauhan, their Israeli-American mentor Yehuda Maor and their families, who triumphed over their circumstances and achieved a feat no Indian ever has before - by making their way to prestigious global ballet institutes like London’s Royal Ballet Academy and the Oregon Ballet Theatre. 

Sooni, known for her award-winning writing on Salaam Bombay, Mississippi Masala and The Namesake, has previously directed a VR documentary on the same subject titled “Yeh Ballet”, for Anand Gandhi’s Memesys Lab.

When Siddharth read about the boys and saw this documentary, he was so moved by their story that he reached out to Sooni immediately and asks her to join him in telling it on the big screen. Siddharth and Sooni have worked together earlier on The Namesake, which was co-produced by UTV Motion Pictures, and had stayed in touch ever since to discuss potential ideas to collaborate on. 

Siddharth Roy Kapur said, “I am very excited about bringing this wonderful and inspiring story to the screen, and thrilled to have Sooni write and direct it. I have always admired her writing, and she has outdone herself with the superb script she has written on the “Ballet Boys”. Having been involved creating an enduring dance and musical franchise like ABCD, we intend to bring the same unbridled energy, cinematic spectacle, spectacular dance and great music to this film. What makes this film even more special is that we will explore an unfamiliar western dance form like ballet and its impact on these boys, while staying firmly rooted in our own culture and our more familiar dance aesthetic. I do believe this will resonate in a big way with both Indian and international audiences” 

Sooni Taraporevala expressed, “I have always admired Sid’s filmography and his drive to tell stories that matter. I hope this collaboration will successfully bring to light the incredible and emotionally driven journey of the boys and their teacher and the fact that talent has no boundaries. We just need to recognise it as sometimes it’s found in the most unlikely of places.”

These two strong creative forces are thrilled to bring the exciting dance form of Ballet to Indian movie audiences for the first time. Siddharth and Sooni both share a passion for the performing arts and are excited about commencing their shoot for this unique and vibrant film that will encompass various dance forms like free-style, desi hip-hop and ballet. With dialogues by Mayur Puri (writer of ABCD/ABCD2), music by the hit duo Sachin-Jigar, choreography by phenomenal Shiamak Davar and ballet sequences by Yehuda Maor and Cindy Jourdain, this is set to be a musical and visual treat for audiences. 

The film is currently in pre-production and will go on the floors in January 2019 and hit the screen later next year.


आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का रंगतारी गीत - क्लिक करें 

आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का रंगतारी गीत

सोनी मैक्स पर १६ से ३० सितम्बर तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में


SUN
16-Sep-18
08:00:00PM
स्केच SKETCH
MON
17-Sep-18
08:00:00PM
भाईगिरी २ BHAIGIRI 2
TUE
18-Sep-18
09:00:00PM
भैरव BHAIRAVAA
WED
19-Sep-18
09:00:00PM
रेम्बो स्ट्रैट फॉरवर्ड  RAMBO STRAIGHT FORWARD
THU
20-Sep-18
09:00:00PM
सन ऑफ़ सत्यामूर्थी SON OF SATYAMURTHY
FRI
21-Sep-18
09:00:00PM
सेठुपथी SETHUPATHI
SAT
22-Sep-18
08:00:00PM
टार्ज़न द ही मैन TARZAN THE HE MAN
SUN
23-Sep-18
08:00:00PM
डीजे DJ
MON
24-Sep-18
08:00:00PM
येवडु   YEVADU
TUE
25-Sep-18
09:00:00PM
मैं हूँ लकी द रेसर MAIN HOON LUCKY THE RACER
WED
26-Sep-18
09:00:00PM
इक्कादिकी EKKADIKI
THU
27-Sep-18
09:00:00PM
काशमोरा KASHMORA
FRI
28-Sep-18
09:00:00PM
डेमोंटे कॉलोनी DEMONTE COLONY
SAT
29-Sep-18
08:00:00PM
डैशिंग दिलजला DASHING DILJALA
SUN
30-Sep-18
08:00:00PM
सरीनदु  SARRAINODU

मैंने मूल ‘प्रेडटर’ नहीं देखी थी : ओलिविया मून

ओलिविया मून एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत तो टेलीविजन पर काम करके की थी, लेकिन बाद में अपनी प्रतिभा के कारण सिनेमा की दुनिया का अहम हिस्सा हो गई। उनके हिस्से में एक्स-मेन : एपोकैलिप्स’, ‘मैजिक माइक’, ‘ऑफिस क्रिसमस पार्टीसमेत कई सुपरहिट फिल्में है। शेन ब्लैक के डायरेक्शन से सजी फिल्म दि प्रेडटरमें वह वैज्ञानिक केसी ब्रैकेट की भूमिका निभा रही हैं। पेश है, उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

फिल्म में केसी ब्रैकेट कौन है?
वह एक विकासवादी वैज्ञानिक और जीवविज्ञानी है। इस फिल्म में हमारे पास दो कहानी हैं, जो आखिरकार एक में विलीन हो जाती है। हमारे पास ट्रेवेंटे रोड्स, बॉयड होलब्रुक और थॉमस जेन और लोगों/सैनिकों के समूह है, जो प्रेडटर से बातचीत करता है। दूसरी तरफ, मेरे चरित्र को सीआईए द्वारा लाया गया है, क्योंकि विकासवादी जीवविज्ञान में उसकी विशेषज्ञता के कारण उन्हें जो मिला है, वह उससे उसकी बेहतर समझ प्राप्त करना चाहता है।

आप इस फिल्म में कैसे शामिल हुईं?
-दरअसल, मैंने वास्तव में अपने प्रतिनिधि से पहले इस फिल्म के बारे में सुना था। उन्होंने मुझसे इसके बारे में बात की, लेकिन मैंने तब नाकह दिया था, क्योंकि मुझे ऐसी किसी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं थी। दरअसल, आमतौर पर इस तरह की एक बड़ी एवं मल्टीस्टारर फिल्म में एक अभिनेत्री की भूमिका केवल लव इंटेरेस्ट की होती है। लेकिन, वह दुबारा आए और उन्होंने कहा कि डायरेक्टर शेन ब्लैक मुझसे सिर्फ एक बार मिलना चाहते हैं। चूंकि मैं उनके काम का बड़ा प्रशंसक रही हूं और किस किस बैंग बैंगमेरी सभी पसंदीदा फिल्मों में से एक है, ऐसे में मैं भी उससे मिलना चाहती थी। मैं वास्तव में उस पर एक निर्देशक के रूप में भरोसा किया, जबकि वह एक फिल्म निर्माता है, लेकिन बहुत सहयोगी है। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और उसके बाद शेन के साथ एक और बैठक हुई और वह हमने साथ काम करना शुरू कर दिया।

क्या इस भूमिका के लिए आपने बहुत प्रशिक्षण या तैयारी की थी?
-बता दू ंकि मेरी भूमिका एक प्रशिक्षित एथलीट या हत्यारिन की नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वह स्वस्थ और शारीरिक है। हमने बंदूक चलाने का बहुत प्रशिक्षण किया और यह वास्तव में बहुत मजेदार था। मैं लोगों के साथ सीखती थी कि कैसे शूट करना है। हर बार हमने ऐसा किया। मैंने इन सभी अलग-अलग तकनीकों और औजारों और कौशल को सीखा। उसके बाद मैंने यह निर्धारित करने की कोशिश की कि मेरा चरित्र क्या करेगा।

असली सेट और स्थान पर काम करना आपके लिए कितनी मददगार रही?
-यह बहुत डरावना और आतंकित करने वाला था और यह वास्तव में आपको उसी जगह में डाल देता है। लेकिन, बताया जाता है कि सीजी और वीएफएक्स के साथ बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं, जो घर बैठे दर्शकों को उस वास्तविक जगह की सैर कराता है। इस तरह की एक फिल्म वास्तव में यह बताने के लिए पर्याप्त है कि यह कितनी महान तकनीक है, हम कहां से आए हैं, हम इसके साथ क्या कर सकते हैं और यथार्थवादी चीजें क्या हैं। विशेष रूप से जब यह रक्त और हिम्मत, विनाश और मृत्यु की तरह आता है।

मूल फिल्म के साथ आपका क्या रिश्ता है? जब आपने पहली बार देखा था तो आप कितने साल के थे और अब यह फिल्म उससे कितनी अच्छी है?
-सच कहूं तो मैंने वास्तव में यह फिल्म नहीं देखी थी। शूटिंग से कुछ महीने पहले तक भी मैंने इसे नहीं देखा था। मेरा मतलब है, मैं इसके बारे में जानती थी, लेकिन मैंने इसे तब तक नहीं देखा, जब तक कि मैंने इस फिल्म के लिए साइन अप नहीं किया। इस फिल्म के बारे में वास्तव में सबसे बढ़िया बात यह है कि यह तकनीकी रूप से एक सीक्वल है। लेकिन, यह बेहद दिलचस्प फिल्म है, क्योंकि हमारे पास पहले शिकारी से कुछ अलग करने की भरपूर सामग्री थी और जिन्हें फिल्म में शामिल करने में शेन सक्षम थे। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया। मैंने शेन से कहा, ‘क्या हमारे पास ऐसा दृश्य नहीं है, जहां किसी को मिट्टी में छिपाना पड़े? क्या मैं मिट्टी में छिप सकती हूं?’ क्योंकि यह एलियंस द्वारा खोजा जाने वाला विशेष तरीका नहीं है!


करण जौहर फिल्म साबित हुए स्टार किड्ज़ के चचा-ताऊ- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर फिल्म साबित हुए स्टार किड्ज़ के चचा-ताऊ

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह असल में बॉलीवुड स्टार किड्स के चचा-ताऊ ही हैं।

हालाँकि, उन्होंने तख़्त का नायक रणवीर सिंह को बनाया है, लेकिन बाकी के एक्टर स्टार किड्स ही हैं। मसलन, महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, एक्शन कोरियोग्राफर शाम कौशल के बेटे विक्की 'सञ्जु कौशल, दो कपूर परिवारों की बेटियां करीना कपूर खान और जाह्नवी कपूर इसका प्रमाण हैं।

अब उन्होंने, अपने चचा-ताऊ होने पुख्ता किया है, अपनी डेब्यू फिल्म, १९९८ में रिलीज़ कुछ कुछ होता है की सीक्वल फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताते हुए।

इश्क़ एफएम के कार्यक्रम कालिंग करण में पूछे गए एक सवाल के जवाब में करण जौहर ने जो  कुछ कहा, उसका निचोड़ यही था कि वह कुछ कुछ होता है २ बनाएंगे तो किसी शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी को लेकर नहीं।

उन्होंने कहा, "अगर मैंने कुछ कुछ होता है २ बनाई तो मैं राहुल और अंजलि की प्रेम कहानी में रणबीर कपूर को राहुल, आलिया भट्ट को अंजलि और जाह्नवी कपूर की टीना बनाऊंगा।"

संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से डेब्यू करने वाले, ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे रणबीर कपूर की कथित फिल्म कुछ कुछ होता है २ की नायिकाओं आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के चाचा करण जौहर ही हैं।

इन दोनों अभिनेत्रियों का फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्मों से ही हुआ था। आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के निर्माता और निर्देशक करण जौहर ही थे। जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क के निर्माता करण जौहर थे।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान  ने किया था।

कुछ भी हो, करण जौहर के बैनर तले, अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र की फ़न्तासी जोड़ी और शादी करने की अफवाहों के कारण काफी चर्चित हो चुकी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ने करण जौहर के सीक्वल को हवा तो दे ही दी है।   

दक्षिण की लेडी सुपरस्टार नयनतारा - पढ़ने के लिए क्लिक करें