Wednesday 12 September 2018

एपिक चैनल के शो रेजिमेंट डायरीज के अंतर्गत राजपूत रेजिमेंट पर ५वा एपिसोड

एपिसोड 05: राजपूत रेजिमेंट 
राजपूत रेजिमेंट भारतीय सेना का एक पैदल सेना रेजिमेंट है। यह रेजिमेंट की रचना मुख्य रूप से राजपूत, गुज्जर समुदाय के सैनिकों से की जाती है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, इस रेजिमेंट की कक्षा संरचना 50% राजपूत और 50% मुस्लिम थी। रेजिमेंट में वर्तमान में 20 बटालियन हैं। राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़, उत्तर प्रदेश में है।

राजपूत रेजिमेंट के बहादुरी के बारे में जानने के लिए   देखीये रेजिमेंट डायरीज़ का नवीनतम एपिसोड

देखिये प्रत्येक गुरुवार को 10 बजे एपिक चैनल में ।

शो के बारे में:

एपिक चैनल की आगामी मूल श्रृंखला आपको सेना रेजिमेंट सेंटर बहुसुरक्षित दरवाजो के अन्दर ले जायेेगी। रेजिमेंट एक सैनिक का दूसरा परिवार है और प्रत्येक रेजिमेंट का अपना शानदार इतिहास और गौरवशाली परंपराएं हैं। यह शो उनके प्रशिक्षण, वंशावली, विरासत जथा हर उस पहलू से रूबरू करयेगा जो आम नागरिक को सैनिक बनने के लिए प्रेरित करता है।  


Iulia Vântur in Radha Tu Kyu Gori Main  Kyu Kaala ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: