Sunday, 4 November 2018

मराठी फिल्म ‘माझ्या बायकोचा प्रियकर’ का ट्रेलर लॉन्च


अनिकेत विश्वासराव, प्रियदर्शन जाधव, भाग्यश्री मोटे, प्रिया गमरे, मीरा जोशी अपनी मराठी फिल्म माझ्या बायकोचा प्रियकरका ट्रेलर लॉन्च करने के लिए अंधेरी स्थित द व्यू में आए।


बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप शर्मा, राजकला मूवीज के दीपक रुईया और राजेंद्र गोयनका और पेन इंडिया लिमिटेड के धवल जयंतीलाल गाडा और अक्षय जयंतीलाल गाडा इस मराठी फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग पर कई फ़िल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।


इस मौके पर फिल्म के तीन गाने और ट्रेलर मीडिया को दिखाया गया। २०१८ का फर्स्ट धम्माल गीत "तु हात नको लावु" सभी को बहुत ही पसंद आया है। स्वाती शर्मा और नाकाश अज़ीज़ ने गाया है तो संगीत दिया है राजू सरदार ने। झी म्यूजिक मराठी ने ऑडियो रिलीज किया है।

इस इवेंट पर प्रियदर्शन जाधव, अनिकेत विश्वासराव, भाग्यश्री मोटे, प्रिया गमरे, भरत गणेशपुरे, स्वाती, सुरेश पिल्लई उपस्थित थे।


फिल्म के लेखक और निर्देशक राजीव रुईया है।

राहुल शर्मा, सोनलिका प्रसाद, स्वाती शर्मा, संगीत निर्देशक विवेक कर, कोरियोग्राफर संजीव भी इस कार्यक्रम के लिए आए थे।

२३ नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और डिस्ट्रीब्यूटर पेन इंडिया लिमिटेड  है।


एसआईटी के जश्न में टीवी की मशहूर हस्तियाँ  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एसआईटी के जश्न में टीवी की मशहूर हस्तियाँ


शिट्टी आइडियाज़ ट्रेंडिंग, इंटरनेट की दुनिया का पारिवारिक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है जो हाल ही मे एक मिल्यन सब्स्क्राइबर तक पहुँचा है।

सिर्फ यह ही नहीं, फेसबुक पर मोहित हुसैन और छवि मित्तल की एसआईटी की आधिकारिक पेज पर चार मिलियन प्रशंसक एवं अनुयाई भी प्राप्त हैं ।

मूनशाइन कैफे और बार मे, मोहित हुसैन और छवि मित्तल द्वारा आयोजित एसआईटी की जश्न पार्टी मे हुसैन कुवाजेरवाला, करण वी ग्रोवर, पूजा गौर, राज सिंह अरोरा, किश्वर मर्चेंट, शरद और कीर्ति केलकर, गौरव गेरा, अयूब खान, इक़बाल खान, प्राचीन चौहान, मानसी पारेख, व्रजेश हिरजी, मानसी रच, जयति भाटिया, शुभांगी लिटोरिया, विनोद सिंह, अनुज सचदेव, शक्ति आनंद, सुमेर पसरीचा और अन्य हस्तिया मौजूद थी ।

सारे मेहमान लाजवाब संगीत और लज़ीज़ खाने का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।


इस मौके पर मोहित और छवि ने एसआईटी के नए वेब सिरीज़, 'द फॅमिली वेकेशन', की भी घोषणा की।

 मुंबई में अँधेरी (वेस्ट) में कल्याण ज्वैलऱस का शो रूम   - क्लिक करें 

मुंबई में अँधेरी (वेस्ट) में कल्याण ज्वैलऱस का शो रूम

Mr. Ramesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers), Mr. Karthik R (Managing Director - Kalyan Developers), Mr. Amitabh Bachchan, Mr. T S Kalyanaraman (Managing Director & Chairman - Kalyan Jewellers), Mr. Rajesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers) [FROM LEFT TO RIGHT]

 Mr. Rajesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers), Mr. Amitabh Bachchan, Mr. T S Kalyanaraman (Managing Director & Chairman - Kalyan Jewellers) and Mr. Ramesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers) [FROM LEFT TO RIGHT]


Mr. Rajesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers), Mr. Amitabh Bachchan, Mr. T S Kalyanaraman (Managing Director & Chairman - Kalyan Jewellers) and Mr. Ramesh Kalyanaraman (ED - Kalyan Jewellers) [FROM LEFT TO RIGHT]


YRF To Release Thugs of Hindostan On 4DX Across The World - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

YRF To Release Thugs of Hindostan On 4DX Across The World


Thugs of Hindostan is definitely India’s biggest film ever! Now, Yash Raj Films is taking this extravagant action-adventure to a whole new level of cinematic experience. The Amitabh Bachchan- Aamir Khan starrer will be released in 4DX, the latest movie theatre immersive experience that has taken the world by storm. 

Thugs of Hindostan, the action packed mythical mega flick set on the high seas, will release in 4DX at PVR Cinemas and Cinepolis Cinemas in India. VOX theatres in  UAE - Oman, Qatar, Egypt and Lebanon. In the United Kingdom, Cineworld will feature the film in 4DX. KNCC will show it in Kuwait, and Mars cinemas in Turkey. The film will also release in this innovative, mega sensory experience in France.


Watching a film in 4DX is like being a part of the story in more ways than one. One can touch, feel and sense many moments that happens onscreen. From explosions of fog, smoke or a gentle breeze, this viewing experience makes a viewer feel all of it, while sitting on specially designed seats with specially positioned sound systems. One can also smell different scents and feel a turbulent storm raging onscreen. While watching Thugs of Hindostan, details of a raging sea, an action packed battle and elements like sword fights and changes in weather will be felt vividly on 4DX. One can also feel bubbles and droplets of rain. This technology is the ultimate in state of the art technology delivering a fully immersive cinematic experience. Inside every dedicated 4DX auditorium, motion chairs and environmental effects such as wind, bubbles, and scent work in perfect synchronicity with the action on screen. By taking Thugs to a 4DX experience, Yash Raj Films has taken a quantum leap for Hindi cinema to a whole new way of enjoying the magic of movies.


Yash Raj Films Thugs of Hindostan is the biggest visual spectacle hitting the big screen this Diwali. It boasts of a larger than life, never seen before action extravaganza and an incredible casting coup that brings together two of the biggest legends of Indian cinema, Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time. The film also stars Katrina Kaif and  Fatima Sana Shaikh. 


Thugs of Hindostan has been directed by Vijay Krishna Acharya and produced by Aditya Chopra. It is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.

Prachi gives a sneak peek of her character in Maamaankam - क्लिक करें 

Prachi gives a sneak peek of her character in Maamaankam


Though Mammootty and Prachi Tehlan starrer Maamaankam has been creating the buzz since last few months, no internal information about the characters was revealed. But finally, Tehlan – who is playing the lead opposite the Malayalam megastar – stepped forward to give a sneak peek of her character and the challenges she faced while portraying it. 

“I was doing Ikyawann when I bagged the role of Unnimaya...Well, that’s the name of my character in the movie,” she revealed adding, “At that point in time, I had to shoot 12 hours for the show. Despite an already hectic schedule, I was supposed to take out an hour time to work on dialect as well as learn new forms of classical dances for Maamaankam. I could hardly find time for myself in that span”. 


Getting under the skin of a strong character like Prachi's, that too for a historically significant film, demanded intense passion and hard work. The clarity in the language was as much important as the appropriacy of body language and gestures. Talking about surviving the worst moments of learning a new language, Prachi said it was extremely challenging. 

“The transition from one language to other is not at all easy and Malayalam being the toughest Indian language adds to the difficulty. It was very troublesome to get that accent right. Obviously, I couldn’t get that accent perfectly in such a short span, but lip sync saved me from the problem. I worked really hard to get the lip sync right.” 



Prachi has always believed in stepping outside her comfort zone and accepting roles that challenge her talent. Signing a movie like this is one such example of her courage. “It’s a very difficult process to work in a different environment with so much of cultural difference and language difference. All in all, it was challenging but I’m surely looking forward to my schedule which is starting next month.”


Shooting in Rajasthan was fun for the whole cast and crew - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Shooting in Rajasthan was fun for the whole cast and crew

इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स का ट्रेलर लॉन्च


हिंदी फिल्म "इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स" के ट्रेलर की लॉन्चिंग अंधेरी के दी व्यू में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, मनसे के अभिजीत राणे, नगर सेवक राजू पेडणेकर, सुनील पाल के साथ फ़िल्म की पूरी यूनिट एवं कलाकारों के साथ मीडिया भी मौजूद थी। हर किसी ने फ़िल्म के थीम की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

फ़िल्म "इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स" एक हास्य व्यंग्य और सामाजिक संदेश से सजी फ़िल्म है। इसका निर्माण सिद्धांत सिने क्राफ्ट के बैनर के अंतर्गत हुआ है, निर्माता संजीत कुमार ठाकुर एवं शिव प्रसाद शर्मा हैं, सह-निर्माता मनोज खंडेलवाल व निर्देशक शैलेंद्रसिंह राजपूत हैं।


फ़िल्म के नवोदित कलाकार रोहित कुमार और रूसी अभिनेत्री लेसन करिमोवा हैं। साथ में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, मुश्ताक़ खान, विजू खोटे एवं सुनील पाल हैं।


फ़िल्म की कहानी गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाँ का सरपंच उसे एक आदर्श गाँव बनाना चाहता है, परंतु एक अमीर अवैध शराब के व्यवसाय से उसे तबाह करना चाहता है।


सरपंच का बेटा विदेश से शिक्षा प्राप्त कर वापस आता है, हालात का मुकाबला करने के लिए वह अपने मित्रों की मदद प्राप्त करता है। उसके मित्र वहाँ आते हैं। मित्र की बहन के संग नायक को प्यार हो जाता है।

सब मिलकर किस तरह संकट का सामना कर अपने गाँव को एक आदर्श बनाते है, यही इसमें दर्शाया गया है।


नेटफ्लिक्स को तलाश है लम्बी लड़कियों की - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नेटफ्लिक्स को तलाश है लम्बी लड़कियों की



नेटफ्लिक्स को लम्बी लड़कियों की तलाश है। उनकी यह तलाश, सैम वोल्फसन की लिखी और नजिन्गा स्टीवर्ट निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म टाल गर्ल के लिए है।

यह खोज दुनिया के सभी देशों में की जाएगी।

अगर आप या आपके जान पहचान में कोई लड़की ५ फिट १० इंच या इससे अधिक लम्बी है, तो वह नेटफ्लिक्स की फिल्म टाल गर्ल की नायिका बन सकती है।

चूंकि, यह फिल्म ६ फ़ीट लम्बी १६ साल की जुडी की कहानी है, इसलिए कोई भी ५ फ़ीट १० इंच या इससे लम्बी १३ से २१ साल उम्र की लड़की इस खोज में अपना टैलेंट दिखा सकती हैं। इसके लिए २१ नवंबर तक का समय है।

एमसीजी वंडरलैंड का साथ नेटफ्लिक्स का यह चौथा प्रोजेक्ट है।

नजिन्गा स्टीवर्ट ने इससे पहले ग्रेज़ एनाटोमी और अ मिलियन लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है। 
सैम वोल्फसन ने एंडी मैक और फाइंडिंग कार्टर का लेखन किया था।  


“I want to take sabbatical....!” says, Sanya Malhotra - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

“I want to take sabbatical after few more movies to learn tap dance,” says, Sanya Malhotra


Talented actress Sanya Malhotra who recently enthralled the audience with her impeccable acting skills in ‘Patakha’ and ‘Badhai Ho’ shared interesting insights about her interest in dance and cooking in a candid conversation with Mallika Dua on the sets of Midnight Misadventures with Mallika Dua. 

Sanya revealed that she is a self-taught dancer, and has been actively dancing since young. “I started dancing when I was 3-4 years old kid and performed on Tu Cheez Badi Hai mast mast song. Dance makes me really happy and after my 5th or 6th movie I would like to take a sabbatical to learn the tap dance form.” 

Talking about her love for food, Sanya, said, “I love to cook, especially for my friends. For Patakha movie I had to put on 12 Kgs and that was the best part about that film. I used to eat bananas, ice cream shakes, pan cakes, fries, dal chawal which is my favorite food. It was amazing.” 

Watch the most entertaining face-off between Mallika Dua and Sanya Malhotra scheduled on 5th Nov at 20:00 hrs only on TLC as they compete and perform on envy music from the movie Dil to Pagal Hai. 

In each episode of Midnight Misadventures with Mallika Dua, Shalishka (Mallika) and one of her close friends will began their adventure armed with whatever they muster from the fridge. She’s a kind of ‘food heiress’ as her culinary arts has been running in her family for generations. Shalishka will develop new recipes; mixing never before mixed ingredients followed by cooking; gossip, healthy conversations and a good face stuffing session over comfort food.


Watch Sanya Malhotra as a guest on Midnight Misadventures with Mallika Dua on 5th November at 8 PM only on TLC and its official YouTube page RISE BY TLC



Juhi Chawla on a mission this Diwali - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Juhi Chawla on a mission this Diwali

 

Actress, mother, entreprenuer, activist, budding organic farmer, environmentalist & yoga enthusiast as her bio on the micro blogging site reads, Juhi Chawla has been the torchbearer for the longest time to fight a consistent battle with the bigwigs spreading awareness for mobile radiation & having being successful in getting many mobile towers removed. For quite some time now, Juhi has been staunchly advocating going the plastic-free route & also flagged an initiative Citizens for Tomorrow under which she reaches out to people informing them about the plastic pollution & its effect on our environment.

This Diwali, apart from taking the eco-friendly route of plastic free gifts, Juhi has walked an extra mile & has ensured her packaging is also made of biodegradable items only. She went ahead & started a campaign with a video urging people to have a plastic-free Diwali & also to share their photos using eco-friendly materials for packaging purposes.

A source close to the actor shares that Juhi's friends & family are about to receive a package of copper bottles with their names carved.


Juhi shares her idea, 'Since last year, I've been very careful with my people. They are on the look-out for packaging which is plastic free. Gift which don't have plastic in them itself. We give dry fruits or dates, things which can be consumed which would be useful to the person attended to. Even packaging is very important. Last year we used lovely jute bags, tassels- wooden birds & miniatures that I bought from Gujarat. I request everyone reading this please look into your packaging. There are many options available, just look up the internet for DIY ideas. This is the least you can do for the environment.'


सलमान खान कराएँगे भांजी का डेब्यू  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान कराएँगे भांजी का डेब्यू !


सलमान खान ने, अब अपनी भांजी अलिज़ेह को लांच करने के लिए कमर कस ली है। अलिज़ेह, सलमान खान की बहन अलवीरा की एक्टर-डायरेक्टर और प्रोडूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।

बचपन से एक्ट्रेस बनने की चाह 
माँ बेशक फिल्मों में काम करने की इच्छुक न रही हो, लेकिन बेटी अलिज़ेह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। क्योंकि, उसके मामू लोग बड़े फिल्म एक्टर थे। पिता भी एक्टर थे और अब फिल्म निर्माता भी हैं। ऐसे में किसी भी बच्चे को एक्टिंग का कीड़ा काट सकता है।


एक्टिंग का कीड़ा 
अलिज़ेह को यही एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है।  जिस किसी को एक्टिंग का कीड़ा काटता था, उसकी दवा के लिए सलमान खान हैं न ! अपने बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के बाद, अब सलमान खान ने भांजी को लांच करने का मन बना लिया है।

दबंग ३ से डेब्यू 
सूत्र बताते हैं कि अलिज़ेह का डेब्यू ज़बरदस्त होगा।  वह सलमान खान की हिट फ्रैंचाइज़ी दबंग ३ से लांच होंगी। अलिज़ेह अपने फिल्म डेब्यू के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वह  लगातार अभिनय और नृत्य की क्लास ले रही हैं।  अलिज़ेह को सरोज खान और उनकी टीम प्रशिक्षित कर रही हैं। डांस ट्रेनिंग के बाद वह रोज एक्टिंग की क्लास लेती हैं।


सोनक्षी सिन्हा के सामने रोल क्या ! 
दबंग ३ में, दबंग सीरीज की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।  देखने की बात होगी कि सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी में अलिज़ेह की भूमिका किस शेप में होती है।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे।

राजामौली की अगली फिल्म ट्रिपल आर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राजामौली की अगली फिल्म ट्रिपल आर


दक्षिण के, हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने निर्देशक एस एस राजामौली, बाहुबली सीरीज की थकान को उतारने के बाद एक बार फिर मैदान में हैं।
सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म 
वह तेलुगु सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। आज इस फिल्म का महूरत होगा। यह एक सितारा बहुल फिल्म होगी।  डीवीवी एंटरटेनमेंटस की इस फिल्म का टाइटल आरआरआर होगा। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ के करीब होगा।  


जूनियर एनटीआर और राम चरण एक साथ 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की मुख्य भूमिका होगी। खबर है कि ट्रिपल आर एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।  फिल्म की पृष्ठभूमि में १९२० का दशक होगा। इस फिल्म को राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। उन्होंने, फिल्म की स्क्रिप्ट में इन दोनों बड़े अभिनेताओं को बराबर के मौके दिए हैं। ऐसा स्वाभाविक भी हैं। क्योंकि यह दोनों अपने अपने क्षेत्र में पकड़ रखने वाले अभिनेता हैं और दोनों के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है।


राजामौली की पीरियड ड्रामा और पुनर्जन्म फ़िल्में  
यहाँ बताते चलें कि राजामौली के करियर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नंबर १ से हुई थी।  वह जूनियर एनटीआर के साथ कुल तीन फ़िल्में कर चुके हैं।  उन्होंने राम चरण के साथ मगधीरा जैसी सुपर हिट फिल्म की है।  उनकी फ़िल्में पीरियड ड्रामा या पुनर्जन्म पर केंद्रित होती रही है।  हालाँकि, ट्रिपल आर भी एक पीरियड फिल्म है । इसलिए यह देखने की उत्सुकता होगी कि राजामौली इन दोनों  अभिनेताओं के साथ इस फिल्म को किस प्रकार का ट्रीटमेंट देते हैं।  
२०१८ के आखिरी दो महीने, सिर्फ ५० दिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०१८ के आखिरी दो महीने, सिर्फ ५० दिन


इस साल के आखिरी के दो महीने बचे हैं । इन बचे दो महीने के पचास दिन बॉलीवुड के लिहाज़ से बेहद ख़ास हैं, क्योंकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, इसके सुपरस्टार और बड़े निर्माताओं और बैनरों की ५ बड़ी फिल्मे इन पचास दिनों में रिलीज़ हो रही हैं ।  यह संख्या ७ तक जा सकती थी, लेकिन पहले स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टल  गई । निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म डबल धमाल की रिलीज़ भी अभी अभी अगले साल कर दी गई  है । लेकिन, यह तय है कि पांच बड़ी फ़िल्में तो आखिरी के दो महीनों यानि ५० दिनों में रिलीज़ होंगी ही । इनमे से दो फ़िल्में ३०० करोड़ के बजट की है । यानि कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का लगभग ११०० करोड़ रूपया बॉक्स ऑफिस के दांव पर लगा होगा । 


सबसे पहले हॉलीवुड फ़न्तासी 
इस दौरान, हॉलीवुड भी कुछ दिलचस्प फ़िल्में भारत के छुट्टी मनाने में व्यस्त दर्शकों के लिए भेज रहा है। इनमे से एक फिल्म फ़न्तासी एडवेंचर द नटक्रैकर एंड द फोर रेआम २ नवंबर को रिलीज़ हो चुकी होगी।  इस फिल्म में कियरा नाइटले, मैकेंज़ी फॉय, हेलेन मिरेन, मॉर्गन फ्रीमैन, आदि की भूमिका केंद्रीय है। यह फिल्म एक छोटी लड़की की कहानी है, जिसे गिफ्ट में एक नटक्रैकर गुड़िया मिल जाती है। इस फिल्म के छह दिन बाद ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान रिलीज़ होनी है। क्या तब तक यह फिल्म दर्शकों पर अपनी पकड़ बना पाएगी ?

दीवाली पर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान 
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान, यशराज फिल्म्स के बैनर की सबसे महंगी फिल्म है । इस फिल्म के निर्माण में ३०० करोड़ के करीब खर्च हो चुका है । यह फिल्म, अंग्रेजों के समय के समुद्री डाकुओं पर है, जिन्हें ठग कहा जाता था । इनकी बहादुरी और क्रूरता से अँगरेज़ बहुत घबराते थे । ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में, बॉलीवुड के सिनेमा इतिहास में पहली बार, अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ आ रहे हैं । फिल्म में कैटरीना कैफ एक नर्तकी और फातिमा सना शैख़ डाकू योद्धा की भूमिका में हैं । अफवाह यह भी है कि उनका (फातिमा का) किन्नर किरदार हैं । इस फिल्म के एक युद्ध दृश्य के लिए दो बड़े जहाज, १ हजार लोगों के द्वारा मिल कर बनाए गए हैं । इन्ही पर फिल्म के तमाम युद्ध दृश्य फिल्माए गए हैं । इस फिल्म में निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य उर्फ़ विक्टर हैं । विजय किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन को पहली बार और आमिर खान को दूसरी बार निर्देशित कर रहे हैं । आमिर खान और विक्टर की पहली फिल्म धूम ३ थी । आमिर खान फिल्म की दोनों अभिनेत्रियों के साथ दूसरी बार अभिनय कर रहे हैं । आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की पहली फ़िल्में क्रमशः धूम ३ और दंगल थी । कैटरीना कैफ का बॉलीवुड डेब्यू कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था । यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर ८ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है । 

फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड
जेके रोलिंग की जादुई कथाओं पर इस फिल्म को फैंटास्टिक बीस्ट्स सीरीज में दूसरी और हैरी पॉटर के साथ शुरू हुई विज़ार्ड फ्रैंचाइज़ी में दसवी फिल्म बताया जा रहा है।  डेविड याट्स निर्देशित फिल्म में एडी रेडमायन और कैथरीन वाटरस्टोन अपनी पहली फिल्म की भूमिकाये कर रहे हैं।  १३४ मिनट लम्बी यह फिल्म तीन भारतीय भाषाओँ में भी १६ नवंबर को रिलीज़ होगी। 

विज्ञान फंतासी से पहले एनीमेशन फिल्म 
२०१२ में रिलीज़ ३डी एनिमेटेड फिल्म रेक इट राल्फ की सीक्वल फिल्म रेक इट राल्फ २ : राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० से पहले २१ नवंबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के कंप्यूटर एनिमेटेड किरदारों को जॉन सी रैली (रेक इट राल्फ), सराह सिल्वरमैन (वनैलोप), जैक मैकब्रायर (फिक्स-इट फेलिक्स जूनियर), आदि अपने आवाज़े दे रहे हैं।  यह २३ नवंबर को रिलीज़ होगी।  

रजनीकांत के रोबोट और विलेन अक्षय कुमार की २.० 
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की रिलीज़ के ठीक २१ दिनों बाद, रजनीकांत की २०१० की हिट विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० रिलीज़ हो रही है । रोबोट को बड़ी सफलता मिली थी । इस फिल्म की खासियत यह है कि रजनीकांत की वैज्ञानिक और उसके रोबोट की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में हैं । अक्षय कुमार का किरदार डॉक्टर रिचर्ड एक भेड़िया है । वह डॉक्टर वशीकरण (रजनीकांत) का दुश्मन है । अक्षय कुमार के कारण २.० की हिंदी बेल्ट में बेसब्री से प्रतीक्षा है । शंकर निर्देशित फिल्म २.० का बजट ३५० करोड़ है । लेकिन, अफवाह यह है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की तरह २.० भी ओवर बजट हो गई है । इस फिल्म का बजट ५४३ करोड़ बताया जा रहा है । २.० में रजनीकांत की नायिका एमी जैक्सन हैं । एमी जैक्सन, अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग की भी नायिका थी । हिंदुस्तान की सबसे महंगी विज्ञान फंतासी फिल्म २९ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है । 

इसी साल रिलीज़ होगी केदारनाथ 
लगभग सभी को चौंकाते हुए निर्माता-निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी लगातार विवादों में फँसी रही फिल्म केदारनाथ की रिलीज की तारीख़ का ऐलान २९ अक्टूबर की रात कर दिया । अब यह तय हो गया है कि केदारनाथ के  भूकम्प की पृष्ठभूमि में दो धर्मों के बीच पनपे रोमांस पर फिल्म केदारनाथ ७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म से, अभिषेक कपूर के प्रिय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान कां फिल्म डेब्यू हो रहा है । इस प्रकार से सारा अली खान की दो फिल्मे इसी साल, वह भी एक महीने में २१ दिन के अंतराल पर रिलीज़ होंगी।

मैरी पॉपिंस रिटर्न्स 
रॉब मार्शल की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म मैरी पोपिंस रिटर्न्स १९ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  यह फिल्म १९६४ में रिलीज़ मैरी पॉपिंस सीरीज की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में एमिली ब्लंट मैरी पॉपिंस की भूमिका कर रही हैं।  लिन-मैनुएल मिरांडा, बेन व्हिशा, एमिली मार्टीमर, जूली वॉटर्स, डिक वैन डाइक, एंजेला लैंसबरी, कोलिन फ़र्थ और मेरिल स्ट्रीप की सह भूमिकाये हैं।  

शाहरुख़ खान का बौना किरदार जीरो 
बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ऊंचाई पर नज़र आने वाले शाहरुख़ खान के प्रशंसकों को, उन्हें अब दरम्याने में ढूढ़ना पड़ेगा । वह निर्माता निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म जीरो में एक बौने की भूमिका कर रहे हैं । फिल्म में उनका नाम राज है । राज, बौना होने के बावजूद एक लेडी सुपरस्टार से प्रेम करने लगता है और उसे पाना चाहता है । वह नहीं जानता कि उसे बदले में क्या मिलेगा ! लेकिन, वह इतना जानता है कि सच्चा प्यार किसी न किसी रूप में मिलेगा । इस फिल्म के सारे किरदार दिलचस्प हैं । कैटरीना कैफ ने लेडी सुपरस्टार की भूमिका की है, जो इस समय असफलता से जूझ रही हैं और शराब पीने लगती   है । फिल्म में अनुष्का शर्मा की भूमिका एक मंदबुद्धि लड़की की है । इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है । आनंद एल राय, तमिल सुपरस्टार धनुष राजा के साथ फिल्म राँझना बनाने के बाद, अब बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ यह फिल्म कर रहे हैं । इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स के काफी दृश्य है । शाहरुख़ खान के बौने को तकनीक से ही बौना बनाया गया है । इसलिए, इस फिल्म का बजट २०० करोड़ के करीब पहुँच गया है । यह फिल्म, क्रिसमस वीक के दौरान २१ दिसम्बर को रिलीज़ होगी । 

जीरो के लिए चुनौती बनेगा एक्वामैन ! 
शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के लिए हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन चुनौती साबित हो सकती है।  भारतीय दर्शक समुद्र के इस सम्राट आर्थर करी उर्फ़ एक्वामैन से बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग फिल्मों के ज़रिये अच्छी तरह से परिचित है।  इस फिल्म के एक्वामैन की भूमिका में जैसन मोमोआ ने हिंदी दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।  यह फिल्म भी जीरो के साथ २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। 


सारा अली खान की डेब्यू फिल्म सिम्बा !
अगर, सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ रिलीज़ नहीं हुई तो रोहित शेट्टी निर्देशित तथा रणवीर सिंह के अभिनय वाली एक्शन फिल्म सिम्बा, सारा अली खान की डेब्यू फिल्म हो सकती है । यह फिल्म, जूनियर एनटीआर की २०१५ में रिलीज़ तेलुगु ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक है । इस फिल्म में रणवीर सिंह एक भ्रष्ट और उलटे दिमाग के पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं । यह किरदार कुछ घटनाओं के कारण अपराधियों के खिलाफ हो जाता है । रणवीर सिंह और सोनू सूद की इस फिल्म का बजट सबसे कम ८० करोड़ है । यह फिल्म २८ दिसम्बर को रिलीज़ होगी ।

क्या दो महीनों में बरसेंगे १००० करोड़ ? 
साफ़ है कि ५० दिनों में रिलीज़ हो रही ५ फिल्मों का बजट ११०० करोड़ के आसपास है । इन पांच फिल्मों में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अजय देवगन, अनिल कपूर, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत जैसे पुरुष सुपरस्टार तथा कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, फातिमा सना शैख़, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, आदि जैसी महिला सुपरस्टार अपनी अपनी भूमिकाये कर रही होंगी । यह सभी बॉलीवुड के बिकाऊ सितारे हैं । इसलिए, फिल्म के निर्माताओं और ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि नवम्बर और दिसम्बर में बॉक्स ऑफिस से सोना बरसेगा । लेकिन, यह फ़िल्में तभी सुपरहिट मानी जायेंगी, जब यह अपनी लागत के दोगुने से ज्यादा की कमाई करे । यशराज फिल्म्स चाहता है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की पहले दिन की कमाई ५० करोड़ हो जाए । क्या, इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर, सचमुच हर दिन ४०-५० करोड़ की बारिश होगी ?  देखना दिलचस्प होगा !