Friday, 9 November 2018

Photographer Aakash Talwar at ALBUS ATRUM


Photographer Aakash Talwar Exhibited his work for 3 Days and got Award for his Images at India's Best Photography Exhibition - ALBUS ATRUM of BVSP at Nehru Center, Mumbai.

During his Exhibition work Aakash had displayed his two photo series - One is based on MINIMALIST THEME where he  used  Architect + Model keeping Elements of Designs in mind & Another one is DIGITAL PAINTING PORTRAITS which is based on African different styles of wearing turban in which after stylizing & clicking Portraits of models Aakash did Digital Matt Painting on it to give it a feel of Paintings.

The exhibition is inaugurated by Chief Guest Mr. Arzan Khambatta (sculptor and architect), Mr.Avinash Gowariker ( Fashion Photographer), Politician Mr. Sharad Pawar (President of the NCP, India), , Supriya Sule (NCP - Member of Parliament, Lok Sabha) and many other Bollywood celebs.

American photographer Ansel Adams, whose name is synonymous with magnificent black and white landscapes, once gave a fitting and insightful response to his critics.


He said, "To the complaint, 'There are no people in these photographs,' I respond, 'There are always two people: the photographer and the viewer'." With their photographs exploring various genres, the works of Aakash Talwar through his exhibition Albus Atrum, echo the same sentiment.


पहले दिन ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ५० करोड़ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पहले दिन ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ५० करोड़ !


यशराज फिल्म्स के लिए, निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने ५० करोड़ के आंकड़े जुटा लिए हैं।

बॉलीवुड के दो बड़े सितारों अमिताभ बच्चन और आमिर खान की पहली बार एक साथ इस फिल्म ने पहले दिन (दीवाली की छुट्टी) यह कमाई की है।

यशराज फिल्म की एक विज्ञप्ति के अनुसार ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने बॉलीवुड के फिल्मों के इतिहास में नया पन्ना लिखा दिया है।

पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बॉलीवुड फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई पहले दिन या किसी भी दिन की है।

कंपनी ने यह भी साफ़ किया है कि यह शुरूआती अनुमान है।  उन्होंने यह आंकड़े रात ११ बजे तक के ट्रेंड के आधार पर अनुमानित दिए थे। आज यह साफ़ हो जाएगा कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ५० करोड़ तक पहुंचती है या इसे पार कर ले जाती है या इसके अंदर ही रह जाती है।

यहाँ यह बताते चलें कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को कीर्तिमान रिलीज़ मिली थी।  इस फिल्म को ५००० से ज़्यादा स्क्रीन पर २२००० शो में रिलीज़ किया गया था। टिकट दरें भी १० % तक बढ़ा दी गई थी।

इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। चूंकि, अभी कंपनी ने साफ़ नहीं किया है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का यह कलेक्शन सिर्फ हिंदी संस्करण का है या तमिल और तेलुगु संस्करणों सहित है।

तो इंतज़ार कीजिये नई रिलीज़ का ! 

छुट्टी की मारी, खबरें बेचारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 8 November 2018

छुट्टी की मारी, खबरें बेचारी


बॉलीवुड के दो ठगों का फुस्स तमाशा
आज दिवाली के बाद की सुस्ती है। सडकों पर सन्नाटा है।  सिनेमाघरों में भीड़ है।  लेकिन, हिंदुस्तान के ठगों की कृपा से यहाँ भी जल्द ही सन्नाटा पसर जाएगा।  लगभग सभी फिल्म समीक्षकों ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को औसत से कम की रेटिंग दी है।  इस फिल्म को बॉलीवुड के दो एटम बमों अमिताभ बच्चन और आमिर खान का फुस पटाखा कहना उपयुक्त होगा। 

 
तनुश्री दत्ता मीटू बम भी फुस्स
तनुश्री दत्ता ने एक महीना पहले भारत में मीटू की चिंगारी छोड़ी थी। कई छोटी मोटी अभिनेत्रियों ने मुंह खोले।  साजिद खान, नाना पाटेकर, विकास बहल, आदि जैसे सर गिरे भी।  लेकिन, अब यह मीटू मूवमेंट बॉलीवुड से मूव कर चुका है।  मीटू की झंडाबरदार तनुश्री दत्ता निराश है कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों ने मुंह नहीं खोला। शायद तनुश्री यह भूल रही हैं कि आज की कौन सफल अभिनेत्री चाहेगी कि उसकी सफलता का सेहरा मीटू के सर बांधे।


मलाइका को बचाते दिखे अर्जुन
मलाइका अरोरा खान से अर्जुन कपूर के रोमांस के चर्चे पिछले कई महीने से मुंबई की वादियों में महक रहे थे।  लेकिन, अब लगता है कि यह रोमांस शादी में तब्दील होने जा रहा है।  मलाइका और अर्जुन कपूर पूरी दबंगई से अपने रोमांस  का प्रदर्शन करते दिख रहे।  अभी कल अर्जुन कपूर और मलाइका एक रेस्टोरेंट में डिनर को गये। जब बाहर निकल रहे  थे तो पत्रकारों और प्रशंसकों ने घेर लिया। ऐसे में अर्जुन  कपूर खुद से १२ साल बड़ी मलाइका को ऐसे बचाते दिखे जैसे वह कोई टीनएजर हों। मलाइका भी थोड़ी सिमटी सिमटी नज़र आ रही थी। 


सोनाली बेंद्रे की अमेरिका में सपरिवार दीवाली
सोनाली बेंद्रे इस समय अमेरिका में कैंसर का ईलाज करवा रही हैं।  उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ हो कर भारत वापस आ जाएंगी। हमेशा दीवाली मनाने वाली सोनाली बेंद्रे को इस साल भी अकेलापन नहीं महसूस हुआ।  पूरा परिवार उनके साथ था। चित्र में वह अपने पति और बेटे के साथ लक्ष्मी पूजन करा रही हैं। 


सुरवीन  चावला हैं उम्मीद से
सुरवीन चावला की सेक्सी इमेज के दीवाने दर्शकों के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर है।  हेट स्टोरी २ की सेक्सी सुरवीन चावला ने, २०१५ में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह इटली में शादी कर ली थी।  अब खबर है कि तीन साल की शादी का फल मिलने वाला है। खुद सुरवीन ने इसका ऐलान अपनी और पति की साथ के फोटो फ्रेम में बच्चे के जूते की जोड़ी रख कर दी।



सुष्मिता ने मनाई रोहमान शाल के साथ दीवाली
सुष्मिता सेन जल्द ही शादी करने जा रही हैं।  उनकी यह शादी उस रोहमान शाल के साथ होगी, जिसके साथ उन्होंने इस साल की दीवाली मनाई।  रोहमन शाल और सुष्मिता सेन की उम्र में १५ साल का फर्क है।  इसलिए, सुष्मिता सेन के भावी पति रोहमान शाल को दो बच्चों का पिता बनने की बधाई।  


तमिल एक्शन फिल्म मारी २ के कुछ दृश्य  - क्लिक करें 

तमिल एक्शन फिल्म मारी २ के कुछ दृश्य

बॉलीवुड के सितारों की दिवाली






















बच्चनों की दीवाली ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बच्चनों की दीवाली !

Ashnoor Kaur gets mobbed while shooting for Patiala Babes


‘Patiala Babes, a fresh story of a unique mother-daughter relationship is to premiere soon on Sony Entertainment Television. The show will beautifully encapsulate a bond where the daughter gives wings to her mother and helps her look at life in another light. The show will see many known faces, one of them being Ashnoor Kaur who will be essaying the role of a young Mini Mathur. 

Recently, the chirpy television actress reached the city of Patalia along with Paridhi Sharma who will essay the role of Mini’s mother, Babita Khurrana to shoot an interesting sequence for the show. Because the premise of the show is set in Patiala, it was important to bring out the feel and essence. While the soot was on, everyone noticed a crowd filled with youngsters and local people who were excited to see the shoot. But on knowing Ashnoor was shooting, they crowd went berserk and were unable to believe their luck! Soon Ashnoor was surrounded by her fans who requested her for a selfie or autograph.

Ashnoor being a warm and kind-hearted person, happily co-operated with her fans and was seen smiling and posing with them. 


‘Patiala Babes’ coming soon on Sony Entertainment Television!


एक्वामैन के ५  कैरेक्टर पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक  करें 

एक्वामैन के ५ कैरेक्टर पोस्टर

Wednesday, 7 November 2018

आमिर खान ने व्यक्त किया ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की पूरी टीम के प्रति आभार

आमिर के अलावा भी है अमिताभ बच्चन के खान !


अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी पहली बार फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में बनने जा रही है। इस फिल्म से ट्रेड को काफी उम्मीदें इसलिए भी हैं कि बॉलीवुड के दो बड़े एक्टरों की फ़िल्में दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस छुट्टी के, एक्सटेंडेड वीकेंड वाले हफ्ते में बढ़िया कारोबार की उम्मीद करना लाजिमी है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ४० करोड़ प्लस की मानी जा रही है।


सैफ के साथ असफल अमिताभ 
अमिताभ बच्चन ने बाकी के तीन खान अभिनेताओं के साथ भी फ़िल्में की हैं। लेकिन, सैफ अली खान को छोड़ कर, बाकी के खानों के साथ अमिताभ बच्चन की फ़िल्में हिट भी हुई हैं और फ्लॉप भी। लेकिन, सैफ अली खान के साथ अमिताभ बच्चन की दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इन दोनों ने एक साथ एकलव्य द रॉयल गार्ड (२००७) और आरक्षण (२०११) की थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर पाने में नाकामयाब रही हैं।


शाहरुख़ खान के साथ सुपरहिट 
अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ खान के साथ पहली फिल्म मोहब्बतें की थी, जो २००० में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद यह दोनों एक्टर फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम, वीर-ज़ारा, पहेली, कभी अलविदा न कहना और भूतनाथ में एक साथ आये।  यह सभी फ़िल्में हिट हुई। 


सलमान खान के साथ खट्टा-मीठा 
सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान (२००३) थी। यह फिल्म हिट हुई थी। लेकिन, इसके बाद की फ़िल्में बाबुल और गॉड तुस्सी ग्रेट हो बॉक्स ऑफिस पर कुछ रंग नहीं जमा सकी। इसीलिए, बाद में इन्हे एक साल लेने के बहुत कोशिशे नहीं की गई। अमिताभ बच्चन को सलमान खान के साथ रेस ३ में काम करने का मौका ज़रूर मिल रहा था, लेकिन, जिस अक्टूबर और नवम्बर की तारीखों की रेस ३ के लिए ज़रुरत थी। उन तारीखों को अमिताभ बच्चन फुटबॉल बायोपिक को अलॉट कर चुके थे। अन्यथा उन्हें सलमान खान के साथ एक और फ्लॉप फिल्म का कलंक सहना पड़ता।


अमजद खान के साथ भी 
अमिताभ बच्चन ने एक और खान, हिंदी फिल्मों के विलेन अमजद खान के साथ कई फ़िल्में की।  अमजद खान का हिंदी फिल्म डेब्यू अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र के साथ फिल्म शोले से हुआ था। दोनों जल्द ही बहुत अच्छे दोस्त बन गए। इस फिल्म के बाद, इन दोनों ने,फिल्म परवरिश, बेशर्म, गंगा की सौगंध, कसमे वादे, मुक़द्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, राम बलराम, नसीब, बरसात की एक रात, लावारिस, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी, नास्तिक, महान और अमीर आदमी गरीब आदमी जैसी फ़िल्में की। 


कादर खान के साथ सुपरहिट फ़िल्में 
अमिताभ बच्चन ने कादर खान के साथ तीन दर्जन फ़िल्में की थी। इस जोड़ी की ज्यादा फ़िल्में खूब चली और दर्शकों द्वारा पसंद की गई। अमिताभ बच्चन और कादर खान की एक साथ कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बेनाम, अमर अकबर अन्थोनी, अदालत, खून पसीना, परवरिश, मुक़द्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, दो और दो पांच, नसीब, लावारिस, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी, महान, कुली, इन्किलाब, शराबी, आदि बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं।

नीति मोहन के गाये नैनो वाले गीत का एल्बम  - क्लिक करें 

नीति मोहन के गाये नैनो वाले गीत का एल्बम

आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने दी दिवाली की शुभकामनायें




रिबूट होगा हरा दानव श्रेक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें