Monday, 10 June 2019

इस वीरान जहाज में 'BHOOT' है !


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) और उनके धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) ने ऐलान किया कि वह शशांक खेतान (Shashank Khaitaan) के साथ मिल कर दो हिस्सों में एक हॉरर फिल्म (Horror Film) बना रहे हैं, जिसका नाम भूत: पार्ट वन द हांटेड शिप (Bhoot: Part 1 The Haunted Ship) रखा गया है। इस फिल्म से भानु प्रताप सिंह (Bhanu Prtap Singh) का बतौर निर्देशक प्रवेश हो रहा है। यह फिल्म समुद्र मे खड़े पानी के भूतिया जहाज की कहानी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कर रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की ख़ास मेहमान भूमिका है। यह फिल्म १५ नवम्बर को रिलीज़ होगी।


इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Producitons) और करण जौहर (Karan Johar) की पहली हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। जबकि वास्तव में कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम और कल हो न हो के बाद करण जौहर ने २००५ में जिस काल (Kaal) फिल्म का निर्माण किया था, वह एक नेचुरल हॉरर फिल्म (Natural Horror film) थी। जंगल में शिकार पर गए कुछ लोगों के एक के बाद एक गायब होते जाने की इस कहानी में अजय देवगन (Ajay Devgan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), जॉन अब्राहम (John Abraham), एषा देओल (Esha Deol) और लारा दत्ता (Lara Dutta) जैसी बड़ी स्टार कास्ट थी।


वैसे सच यह है कि भूत, निर्देशक भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) के अलावा उरी और संजू के सह नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पहली हॉरर फिल्म है। यह फिल्म भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की भी पहली हॉरर फिल्म है। यह बॉलीवुड की भी पहली ऎसी फिल्म होगी, जिसमे एक जहाज को भूतिया दिखाया गया है।


दरअसलBhoot: Part 1 The Haunted Ship की कहानी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है। स्टीव बेक निर्देशित Ghost Ship (२००२) की कहानी भी भूत ग्रस्त जहाज की थी। एक जहाज पर, सिर्फ २० मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने नकार दिया था। इसके बावजूद फिल्म ने ६८.३ मिलियन डॉलर का कारोबार किया। इस फिल्म के पहले सीन को हॉरर फिल्मों के इतिहास का सबसे बढ़िया सीन बताया गया।


हालाँकि, बॉलीवुड ने बहुत सी भूत फ़िल्में बनाई हैं, लेकिन खालिस भूत टाइटल साथ पहली बार कोई फिल्म रामगोपाल वर्मा ने बनाई थी। फिल्म Bhoot (२००३) में अजय देवगन (Ajay Devgan), उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), रेखा (Rekha), नाना पाटेकर (Nana Patekar), तनूजा (Tanuja)आदि की मुख्य भूमिकाये थी। वर्मा ने इस फिल्म का सीक्वल भूत रिटर्न्स (Bhoot Returns) भी बनाया था ।


वैसे भूत टाइटल वाली फिल्मों में भूत बंगला (Bhoot Bangla) और घोस्ट (Ghost) ही उल्लेखनीय हैं। देवेन वर्मा (Deven Verma) और काजल किरण (Kajal Kiran) की फिल्म भागो भूत आया (Bhaago Bhoot Aaya) (१९८५) में अशोक कुमार (Ashok Kumar) ख़ास भूमिका में थे।

Sunday, 9 June 2019

राष्ट्रीय सहारा ०९ जून २०१९






बॉलीवुड न्यूज़ ०९ जून २०१९


अनुष्का शेट्टी को मणि रत्नम की फिल्म 
तमिल लेखक कल्कि कृष्णामूर्ति की, १९५१- १९५४ के बीच लिखी गई सीरीज पोंनियिन सेल्वन को  २४०० पृष्ठों के ५ वॉल्यूम के उपन्यास के तौर पर प्रकाशित किया गया था। चोल वंश के राजा राजराजा चोल के शासन पर आधारित इस उपन्यास पर फिल्म बनाने की कोशिश दो बार की गई।  पहली बार, २०१२ में एमजी रामचंद्रन के साथ फिल्म पोंनियिन सेल्वन शुरू की गई। लेकिन, बाद में बिना कोई कारण बताये फिल्म बंद कर दी गई। इसके बाद, मणिरत्नम ने ही, २०१५ में फिल्म बनाने का ऐलान किया। लेकिन, फिल्म बनने के आड़े आया इसका भारी-भरकम बजट। अब मणिरत्नम ने पोंनियिन सेल्वन बनाने की दूसरी कोशिश शुरू कर दी है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित देश की कई दूसरी भाषाओं में बनाई जायेगी। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में दक्षिण के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी होंगे। पोंनियिन सेल्वन में दक्षिण के विक्रम, जयम रवि, कार्तिक शिवकुमार, मोहन बाबु और कीर्ति सुरेश के साथ बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को शामिल किया गया है। खबर है कि बाहुबली की देवसेना एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को भी  फिल्म की एक अहम भूमिका प्रस्तावित की गई है। अभी अनुष्का ने इस भूमिका को मंज़ूरी नहीं दी है। लेकिन, अगर उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली तो हिंदी दर्शक पहली बार अनुष्का शेट्टी को मूल हिंदी में बनाई गई किसी फिल्म में देख सकेंगे।

चंकी पांडेय के भतीजे संग होगा अनिल कपूर की भांजी का डेब्यू
पिछले साल से ही यह खबर है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की दूसरी बेटी और अनिल कपूर की भतीजी ख़ुशी भी फिल्मों में अभिनय करना चाहती है। यह भी खबर थी कि धड़क से बड़ी बहन जाह्नवी को लांच करने वाले करण जौहर ही ख़ुशी को लांच करेंगे। नेहा धूपिया के चैट शो में करण जौहर ने इसका खुलासा भी किया था। करण जौहर, ख़ुशी कपूर के साथ, जावेद जाफ़री के बेटे मीजान जाफ़री को लांच करना चाहते थे । लेकिन, ख़ुशी कपूर ने इसे वीटो कर दिया । उन्होंने, नेहा धूपिया के ही शो के एक दूसरे सेगमेंट में यह साफ़ किया कि चूंकि उन्होंने चंकी पाण्डेय के भतीजे अहान पाण्डेय, जावेद जाफ़री के बेटे मीजान और शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान में से सिर्फ अहान को अभिनय करते देखा है, इसलिए वह अहान के साथ ही डेब्यू करना चाहेंगी। ख़ुशी कपूर, अभी १८ साल की हैं। वह अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती हैं। इसके बाद ही वह फिल्मों में आयेंगी। उधर, शाहरुख़ खान के बेटे भी अपनी स्कूलिंग में हैं। जावेद जाफ़री के बेटे मीजान का डेब्यू होने जा रहा है। वह संजय लीला भंसाली की रोमांस फिल्म मलाल में भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल के साथ डेब्यू करने जा रहे है। 

द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स २ में सर्कस के शेर का एंगल 
अपने मालिक के घर शान से पल रहा शिकारी कुत्ता मैक्स, उस समय बुरा महसूस करता है, जब उसका मालिक एक आवारा कुत्ते ड्यूक को घर ले आता है। मैक्स और ड्यूक, पूरे दिन आपस में  झगड़ते रहते हैं। लेकिन, उन दोनों को उस समय अपने झगड़े को विराम देना पड़ता है, जब उन्हें यह मालूम होता है कि सफ़ेद खरगोश स्नोबॉल अपना बदला लेने के लिए आवारा जानवरों को इकठ्ठा कर रहा है। यह कहानी यूनिवर्सल पिक्चर्स की २०१६ में रिलीज़, क्रिस रेनॉड  निर्देशित, कंप्यूटर एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स की है।  इस फिल्म को पूरी दुनिया में बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म ने भारत में ९.४० करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म की सीक्वल फिल्म द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स २ पूरी दुनिया में ७ जून को रिलीज़ हो रही है। लेकिन भारत में इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में डब कर १४ जून को रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन क्रिस रेनॉड ही कर रहे हैं। इस बार फिल्म में कुछ नए चरित्र रूस्टर कुत्ता, हु सर्कस का शेर, आदि भी जुड़ गए हैं। इनसे फिल्म ज्यादा रोचक हो गई है। क्योंकि, अब मैक्स, ड्यूक और स्नोबॉल मिल कर सर्कस के एक शेर को छुडाने की कोशिश करते हैं। रेनॉड ने, डेस्पीकेबल मी सीरीज की फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

डब्बा बंद करण जौहर की ड्राइव ! 
कलंक की असफलता के बाद, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस में  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कलंक की बड़ी असफलता के बाद, १० मई को रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ भी, बॉक्स ऑफिस पर कोई गुल नहीं खिला सकी। एक महीने के अन्दर दो असफलताओं से करण जौहर सदमे में हैं । वह एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते जाते हैं, लेकिन किसी एक फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही, दूसरी फिल्म का ऐलान कर देते हैं । इसी का नतीजा है कि अब करण जौहर की फिल्मों में क्वालिटी नज़र नहीं आती । क्वालिटी की कुछ ऐसी ही समस्या ड्राइव में भी पैदा हो गई है । करण जौहर ने, २०१७ में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस का देसी संस्करण ड्राइव बनाने का जिम्मा तरुण मनसुखानी को सौंपा था । तरुण ने, करण जौहर के लिए हिट फिल्म दोस्ताना (२००८) का निर्देशन किया था । ड्राइव को होली २०१८ पर रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था । लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ बराबर टलती रही । पहले ७ सितम्बर २०१८, फिर २८ जून २०१९ में रिलीज़ किये जाने की खबरें आई । मगर, अब लगता है कि करण जौहर को फिल्म में कुछ भी फ़ास्ट और फ्युरिअस नज़र नही आ रहा । वह दो तीन बार फिल्म को रिशूट करने के निर्देश दे चुके हैं । इसके बावजूद फिल्म, करण को प्रभावित नहीं कर सकी है । खबर यह आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत और जक्क़ुइलिने फेर्नान्देज़ की फिल्म ड्राइव अब २४ जून को भी रिलीज़ नहीं हो रहे । फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तन्रून मनसुखानी के करियर को ध्यान में रख कर, करण जौहर ड्राइव को लेकर कोई खुला ऐलान नहीं  करना चाहते । लेकिन, पुख्ता खबर यह है कि करण जौहर अपनी ताक़त ड्राइव के रिशूट में बर्बाद नहीं करना चाहते । इसलिए, गुपचुप ही सही, फिल्म को डब्बाबंद कर दिया गया है ।

बंटी और बबली अगेन 
यशराज फिल्म्स से खबर है कि उनकी २००५ में रिलीज़ कॉन फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनाया जाएगा । २००५ को इसके हिट गीत-संगीत के कारण बड़ी सफलता मिली थी । इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल १४ साल बाद बनाया जा रहा है । इस सीक्वल फिल्म का नाम बंटी और बबली अगेन रखा गया है । इस फिल्म में भी, मूल फिल्म की कॉन जोड़ी यानि राकेश त्रिवेदी उर्फ़ बंटी और विम्मी सलूजा उर्फ़ बबली नज़र आएगी । इन दोनों भूमिकाओं को अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी ही करेंगे । इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ही करेंगे । अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी ने बंटी और बबली के बाद, २००७ में आखिरी बार फिल्म लगा चुनरी में दाग में अभिनय किया था । जिस समय, अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी ने फिल्म बंटी और बबली की उस समय यह दोनों क्रमशः २९ साल और २७ साल के थे । आज यह दोनों एक्टर फोर्टी प्लस के हैं । इसलिए, फिल्म के लिए एक युवा जोड़ी की तलाश की जा रही है । फिल्म का सेट मुंबई में बनाया जाएगा । इस सेट के तैयार हो जाने के बाद, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी । अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार होगा या नहीं ? यह भी देखने वाली बात होगी कि ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया कजरारे जैसा हिट गीत भी होगा या नहीं ? रानी मुख़र्जी इस समय मर्दानी २ की शूटिंग कर रही हैं।

दिलजीत दोसांझ और यमी गौतम की फिल्म 
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यमी गौतम और सूरमा के बाद दिलजीत दोसांझ, एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं । यमी गौतम और दिलजीत दोसांझ दोनों ही, इस समय एक एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं । दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ सरोगेसी पर फिल्म है, जबकि यमी गौतम की फिल्म बाला के युवा के सर के बाल असमय गिराने की थीम पर है । दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है । जबकि, बाला में यमी के जोड़ीदार आयुष्मान खुराना हैं । इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ मिर्ज़ा के बेटे हारून कर रहे हैं । हारुन फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन और यस बॉस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं । ख़ास बात यह है कि हारुन की पहली निर्देशित फिल्म की कहानी में यमी गौतम और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी सीनियर है । इस फिल्म के लिए महत्वपूर्ण एक टीनएज जोडी की तलाश की जा रही है । यमी गौतम और दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी हैं । इस फिल्म से जुड़ी ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नीरज वोरा की उन कई कहानियों में से एक है, जो उन्होंने २०१७ में मृत्यु से पूर्व लिखी थी । कास्टिंग फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी ।

चमकता सितारा शोभिता धुलिपला   
डिजिटल माध्यम में, शोभिता धुलिपला छाई हुई हैं । नेटफ्लिक्स पर उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म रमन राघव २.०, हॉटस्टार पर सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी तथा अमेज़न प्राइम पर सीरीज मेड इन हेवन और तेलुगु फिल्म गूडाचारी दिखाई जा रही हैं । वह इस समय, नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में सैल अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आयेंगी । वह नेटफ्लिक्स की एक अन्य सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड भी कर रही हैं । उन्हें इसी साल वेब सीरीज मेड इन हेवन में तारा खन्ना की भूमिका में देखा गया है । अब वह सितारा बनने जा रही है । वह एक फिल्म सितारा में टाइटल रोल करेंगी ।  वंदना कटारिया और सोनिया बहल द्वारा लिखी गई इस फिल्म का निर्देशन वंदना कटारिया ही करेंगी । निर्माता रोनी स्क्रेव्वाला की फिल्म सितारा काफी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म है । इस फिल्म में शोभिता का साथ कुनाल कपूर और अली हाजी दे रहे हैं । इसके अलावा, शोभिता फिल्म द बॉडी और मूठों में भी अभिनय कर रही हैं । जीतू जोसफ निर्देशित फिल्म द बॉडी में इमरान हाश्मी, ऋषि कपूर और दक्षिण वेदिका की भूमिका भी ख़ास हैं । मूठों मलयालम और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में उनके नायक मलयालम सुपरस्टार नीवीं पौली हैं । पिछले दिनों यह खबर थी कि शोभिता को हॉरर कॉमेडी फ़िल्म लक्ष्मी बोम्ब में अक्षय कुमार के साथ लिया गया है ।

केजीएफ़ चैप्टर २ में इंदिरा गाँधी बनेंगी रवीना टंडन 
रवीना टंडन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है । रवीना के प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को फिल्म शब (२०१७) के बाद, बड़े परदे पर नहीं देख सके थे । लेकिन, अब उन्हें रवीना टंडन को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखने का मौक़ा मिलेगा । पिछले साल, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली, कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण के दूसरे चैप्टर में रवीना टंडन को लिया गया है । केजीएफ़ चैप्टर १ की कहानी १९७० के दशक की कोलर गोल्ड फील्ड में खनन माफिया पर केन्द्रित फिल्म थी । दूसरे चैप्टर में भी कहानी इससे आगे की होगी । इसीलिए फिल्म के एक अहम् दृश्य में भारतीय राजनीती के केंद्र पर रहने वाली श्रीमती इंदिरा गाँधी को दिखाया जायेगा । परदे पर इस भूमिका को ही रवीना टंडन करेगी । हालाँकि, केजीएफ़ में तेलुगु जगत के दूसरे बड़े सितारे भी हैं, लेकिन हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन, हिंदी दर्शकों में बड़े आकर्षण का केंद्र होंगी । जैसी की पहले खबर दी गई थी कि केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त को भी  लिया गया है । हालाँकि, संजय दत्त की भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हुई है । लेकिन, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त दुबई के एक डॉन इनायत की भूमिका में नज़र आ सकते हैं ।  

फरहान अख्तर रिलीज़ करेंगे सई रा नरसिम्हा रेड्डी 
तेलुगु फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन के हिंदी संस्करण की बड़ी सफलता के बाद, दक्षिण के फिल्म निर्माताओं में, हिंदी बेल्ट को ध्यान में रख कर, सितारों भरी, ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्मों को बड़े पैमाने पर बनाने का जज़्बा पैदा हुआ था। तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की, दक्षिण के पहले स्वतंत्रता सेनानी उय्यालवाडा नरसिम्हा रेड्डी पर फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी ऐसी ही एक फिल्म है । हिंदी बेल्ट को ध्यान में रख कर, फिल्म में नयनतारा, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, तमन्ना भाटिया, जगपति बाबु, आदि तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टरों के साथ अमिताभ बच्चन को भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया था । निर्माता रामचरण और निर्देशक सुरेंदर रेड्डी को उम्मीद थी कि फिल्म के हिंदी संस्करण के अधिकारी आसानी से खरीद लिए जायेंगे । लेकिन, ऐसा नहीं हो सका । हिंदी बेल्ट को आकर्षित करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त से बढ़ा कर २ अक्टूबर कर दी थी । १५ अगस्त को बाहुबली एक्टर प्रभाष की फिल्म साहो की रिलीज़ भी एक बड़ा कारण थी । लेकिन, अब मालूम पडा है कि सई रा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी संस्करण को एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया जाएगा । एक्सेल ने ही पिछले साल मलयालम फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ को रिलीज़ कर बढ़िया कारोबार किया था । 

हॉरर कॉमेडी कोका कोला में सनी के साथ मन्दाना 
बिग बॉस की जोड़ी अब हंसाने और डराने आ रही है । जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सनी लियॉन और मन्दाना करीमी की । यह दोनों, बिग बॉस के बाद फिर एक साथ आ रही हैं । हालाँकि, इन दोनों ने एक साथ कुछ शो साथ किये हैं । महेंद्र धारीवाल ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म कोका कोला के लिए कुछ समय पहले ही सनी लियॉन को लिया था । अब उन्होंने, सनी के साथ भाग जोहनी, मैं और चार्ल्स और क्या कूल हैं हम ३ की सेक्सी एक्ट्रेस मन्दाना करीमी को भी जोड़ लिया है । क्या कूल हैं हम ३ के बाद, मन्दाना करीमी ने बिग बॉस में अपने साथी प्रतिभागी गौरव गुप्ता के साथ शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दी थी । परन्तु अब तलाक के बाद, मन्दाना फिर से सक्रीय होने जा रही है । कोका कोला में मन्दाना का किरदार नकारात्मक है । इस भूमिका के लिए मन्दाना ने अपना वजन काफी कम किया ही है, बाल भी छोटे कर लिए हैं । इस फिल्म का निर्देशन प्रसाद ततिकेनी कर रहे हैं । फिल्म की शूटिंग, जून से शुरू हो गई । क्या सनी लियॉन और मन्दाना करीमी की जोड़ी, कोका कोला के दर्शकों को चौंकाने में कामयाब होगी ?  

दिसम्बर २०२० में सिनेमाघरों में तख़्त
निर्माता करण जौहर के दिल के करीब दो फिल्मों कलंक और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की असफलता के बावजूद करण जौहर निराश नहीं हैं । उम्मीद की जा रही थी कि संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों से भरी फिल्म कलंक की असफलता के बाद, करण जौहर एक और सितारा बहुल फिल्म बनाने से परहेज रखेंगे । लेकिन, करण जौहर इन सब अफवाहों को दरकिनार करते हुए तख़्त को मज़बूत बनाने में जुटे हुए हैं । मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के बेटों औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच तख़्त के लिए घमासान पर फिल्म तख़्त में अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेद्नेकर और जाह्नवी कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भिन्न ऐतिहासिक किरदार कर रहे हैं । करण जौहर ने, सोशल साईट पर तख़्त का पोस्टर जारी कर इस फिल्म को बनाए जाने और दिसम्बर २०१० को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है  । इस फिल्म से जुड़े लोगों के लिए धर्मा प्रोडक्शनस के दफ्तर में एक अलग कमरा एलाट का दिया गया है । इस कमरें में मुग़ल काल के स्थापत्य, वस्त्राभूषण, आदि पर विचार और रेखांकन किया जाता है। फिल्म के लिए एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है । इस प्रकार से उम्मीद की जा सकती है कि तख़्त की शूटिंग इस साल के अंत तक अथवा अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी ।  

भारतीय सिनेमा का ग्लैमर भारत की संसद में !


शुरूआती दौर से भारतीय चुनाव में, सिनेमा के ग्लैमर का इस्तेमाल होता रहा है। भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पृथ्वीराज कपूर और नरगिस को संसद तक पहुंचाया। बाद में सुनील दत्त, कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े भी और जीते भी।  १९८४ में राजीव गाँधी ने बॉलीवुड के ग्लैमर का भरपूर इस्तेमाल किया। हालाँकि, उस से काफी पहले दक्षिण में करूणानिधि, एमजी रामचंद्रन, जे जयललिता, एनटी रामाराव, आदि दक्षिण की राजनीती में फिल्म के ग्लैमर की धाक जमा चुके थे।  २०१९ के चुनाव में एक बार फिर चुनाव में ग्लैमर छाया रहा।  बंगाल में तृणमूल कांग्रेस तथा दूसरी जगहों पर बीजेपी ने बॉलीवुड के कई सितारों को मौक़ा दिया और वह जीते भी। इस जीत के कारण कुछ दिलचस्प नज़ारों की कल्पना की जा सकती है। क्या होगा जब संसद में बैठेंगे यह ग्लैमरस चेहरे ?

क्या साथ बैठेंगे हेमा मालिनी और सनी देओल ?
जैसे ही २३ मई को, लोक सभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी की मथुरा से प्रत्याशी हेमा मालिनी और गुरुदासपुर से सनी देओल के जीतने की खबरें छोटे परदे पर उभरी, सोशल मीडिया में गप्पास्टिक शुरू हो गई। हिंदी फिल्मों में रूचि रखने वाले जानते हैं कि सनी देओल, अभिनेता धर्मेन्द्र के बड़े बेटे हैं और हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी। इस लिहाज़, हेमा मालिनी, सनी देओल की सौतेली माँ हुई। सभी जानते हैं कि सनी देओल ने कभी भी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की और न ही किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसे देखते हुए ही, सोशल मीडिया गर्म था कि क्या सनी देओल संसद में अपनी सौतेली माँ के साथ बैठेंगे ? इस सवाल के उतने ही दिलचस्प जवाब थे। लेकिन, सही जवाब लोकसभा सचिवालय की नियमावली ही दे सकती थी। सही जवाब यह था कि हेमा मालिनी और सनी देओल साथ साथ नहीं बैठ सकेंगे। कारण यह कि हेमा मालिनी सीनियर सांसद है. जबकि सनी देओल अपना पहला लोकसभा चुनाव जीते हैं। इसलिए, हेमा मालिनी आगे वाली कतार पर बैठी नज़र आयेंगी और सनी देओल पीछे की कतार में अपने जैसे दूसरे नए सांसदों के साथ।

एक्शन, ग्लैमर और सुर की त्रिवेणी  !
लेकिन, पिछली कतार में बैठना ढाई किलो के मुक्के वाले हीरो सनी देओल के लिए नीरस नहीं होगा। उनके साथ पीछे की कतार पर ग्लैमर भी बैठा होगा और सुर भी। बेशक एक्शन (सनी देओल) और ग्लैमर का साथ तभी हो पायेगा, अगर राजनीतिक अदावत आड़े नहीं आयी। इसमे कोई शक नहीं कि सनी देओल का एक्शन हंसराज हंस के सुरों का आनंद उठा सकता है। हंसराज हंस बीजेपी के टिकेट पर दिल्ली से जीते हैं। वह भी पहली बार के सांसद है और पंजाब से भी। सो खूब जमेगी जब मिल बैठेंगे पंजाबी दो। सनी देओल और हंसराज हंस को भोजपुरी का आनंद देने के लिए रवि किशन मिलेंगे। वह गोरखपुर से जीते हैं। पहली बार सांसद होने के नाते, उन्हें और सनी देओल को आसपास ही बैठने का मौका मिलेगा।

वीर-ज़ारा की चची और माँ
बॉलीवुड का ग्लैमर बिखेरने में बीजेपी सबसे आगे लगती हैं। मथुरा से हेमा मालिनी लोकसभा में हैं तो किरण खेर को चंडीगढ़ वालों ने एक बार फिर मौक़ा दिया है। यह दोनों वरिष्ठ अभिनेत्रियाँ एक साथ बैठ सकती हैं। उन्हें आपस में बतियाने के लिए पार्टी के काम के अलावा अगर कुछ होगा तो वीर-ज़ारा की यादें। इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक साथ सिर्फ एक फिल्म वीर-ज़ारा की है। यश चोपड़ा निर्देशित और शाहरुख़ खान, प्रीटी जिंटा और रानी मुख़र्जी अभिनीत इस फिल्म में, हेमा मालिनी ने शाहरुख़ खान के वीर की चाची और किरण खेर ने प्रीटी जिंटा की ज़ारा की माँ की भूमिका की थी।  जाहिर है कि फिल्म में हेमा मालिनी भारत के पंजाब और किरण खेर पाकिस्तान में रहने वाली दिखाई गई थी, इस लिए इन दोनों के स्क्रीन शेयर करने का सवाल नहीं था। अलबत्ता, पंजाब से चुने गए भगवंत मान अपनी स्टैंडअप के बजाय सिट-अप कॉमेडी से इन दोनों का मनोरंजन कर सकते हैं. बशर्ते कि ...!

स्मृति ईरानी को मिलेंगी तालियां !
संसद में किरण खेर और हेमा मालिनी टीवी एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी से बात तो शेयर कर पाएंगी, लेकिन सीट नहीं शेयर कर पाएंगी। क्योंकि स्मृति ईरानी पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने के बावजूद आगे वाली कतार में बैठी होंगी। क्योंकि वह बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद सम्हाले हुए हैं। बेशक उन्हें संसद में सबसे ज्यादा तालियाँ मिलेंगी और उन्हें राहुल गाँधी को शर्मिंदा होते देखने का मौक़ा भी मिलेगा। स्मृति ईरानी के साथ मंत्री पद सम्हालने वाल बाबुल सुप्रियों उनके साथ होंगे।

ग्लैमर के तीन नाम !
इसमे कोई शक नहीं कि पुराने संसद सदस्यों के लिए बड़ा आकर्षण कई नए ग्लैमरस चेहरे होंगे।  लोकसभा टीवी पर बहस के दौरान इन चेहरों को देखते दर्शकों को भी इन नए ग्लैमर से भरे चेहरों के बारे में जानने की इच्छा पैदा होगी। कौन यह यह मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहान और नवनीत कौर राणा ?

सेवन और टैक्सी ड्राईवर विवाद
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान बांगला फिल्म अभिनेत्रियां हैं। दोनों अभी ३० साल के आसपास की हैं। दोनों ही समकालीन हैं। खास बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाली इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच फ़िल्मी अदावत भी चली हैं। दरअसल, महेश भट्ट कैंप की लेखिका शगुफ्ता रफ़ीक निर्देशक बनना चाहती थी। उनका इरादा तो हिंदी फिल्म बनाने का था। लेकिन, वह पहुँच गई बंगाल। उन्होंने एक हॉरर फिल्म सेवन बनाने का ऐलान किया। इस फिल्म की, यश दासगुप्ता के साथ नायिका नुसरत जहान थी। फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी भी हो गई। लेकिन, फिर यकायक क्या हुआ कि शगुफ्ता ने यश दासगुप्ता के साथ मिमी चक्रवर्ती को लेकर रोमाटिक फिल्म मोन जाने न की शूटिंग शुरू कर दी। यह फिल्म भोजपुरी में टैक्सी ड्राईवर के शीर्षक के साथ रिलीज़ हुई। सेवेन के यकायक बंद कर, टैक्सी ड्राईवर शुरू हो जाने और उसमे मिमी को लिए जाने से नुसरत जहान को काफी निराशा हुई थी। उन्होंने इस बाबत बयान भी दिया था। लेकिन, अब मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान संसद भवन के बाहर फोटो शूट करवा कर सेवन की कड़वाहट भूल चुकी हैं।

शिवसेना पर नवनीत राणा की निर्दलीय जीत 
महाराष्ट्र में अमरावती से चुनाव जीतने वाली निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत कौर राणा पूर्व फिल्म एक्ट्रेस हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। नवनीत ने योग गुरु रामदेव के भतीजे रवि राणा से २०११ में विवाह कर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। यह इन दोनों का सामूहिक विवाह था। तेलुगु फिल्मों में सफल नवनीत ने एक हिंदी फिल्म चेतना द एक्साइटमेंट में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म पंजाबी भाषा में छेवन दरिया (२०१०) थी। वह महाराष्ट्र से जीतने वाली इकलौती फिल्म अभिनेत्री हैं।


असफलता के बावजूद सुमालता !
दक्षिण के चुनाव में फिल्म हस्तियों को ख़ास सफलता नहीं मिली। अलबत्ता, कर्णाटक की मांड्या लोकसभा सीट से, कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस सुमालता अम्बरीस ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीता।उन्होंने, कर्णाटक राज्य के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराया है। सुमालता के पति और कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर अम्बरीश कांग्रेस के टिकट पर मंड्या सीट से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे थे। सुमालता ने न्यू डेल्ही, स्वर्ग यहाँ नरक यहाँ, प्रतिबन्ध, आज का गुंडा राज, दुश्मन दुनिया का और महानता जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था। सुमालता के समर्थन में कन्नड़ सुपरस्टार और पिछले साल की हिट फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के नायक यश भी उतर आये थे। मगर, दक्षिण के दूसरे राज्य आंध्र प्रदेश में फिल्म एक्टरों को बड़ी असफलता मिली। आंध्र प्रदेश में एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के उम्मीदवारों को लोकसभा और विधान सभा में बुरी हार मिली। खुद पवन कल्याण भी दो सीटों पर विधान सभा चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत सके। कुछ ऐसा ही नतीजा केरल से मिला, जहाँ इनोसेंट नाम से मशहूर एक एक्टर इनोसेंट वरीड थेककेथला अपना चुनाव हार गए। हालाँकि, वह पिछला लोकसभा चुनाव इसी सीट से जीते थे।

जीते क्षेत्रीय फिल्मों से दूसरे चेहरे
ओर्डिसा से बीजेडी के टिकेट पर ओडिया एक्टर अनुभव मोहंती चुनाव जीते हैं। शिरूर महाराष्ट से एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर एक्टर अमोल रामसिंग कोल्हे संसद पहुंचे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से अभिनेत्री शताब्दी रॉय और अभिनेता देव को भी संसद में पहुंचा दिया है। वही बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी संसद में पहुँच चुकी हैं। अलबत्ता, पूर्व लोकसभा सांसद मुनमुन सेन चुनाव हार गई है।

फ़िल्मी मज़ा !
कल्पना कीजिये इस दृश्य की! जयाप्रदा, पूनम सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश राज, उर्मिला मातोंडकर, राज बब्बर और दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव जीत गए होते ! शायद पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा पति-पत्नी जोड़ी संसद की कैंटीन में सोनाक्षी सिन्हा का करियर डिस्कस कर रही होती ! राज बब्बर और प्रकाश राज अपनी खल नायिकी के तेवर दिखा रहे होते ! उर्मिला मातोंडकर रंगीला के दिनों की यादें मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान को सुना रही होती। निरहुआ इन अभिनेत्रियों को साथ कोई भोजपुरी फिल्म करने का सुझाव दे रहे होते। लेकिन, ऐसा अब नहीं हो पायेगा। जय-पराजय की स्क्रिप्ट सामने कौन जीत पाया है ?

Friday, 7 June 2019

नवोदय टाइम्स ७ जून २०१९





Thursday, 6 June 2019

नहीं बन सकता No Entry का सीक्वल !


पिछले दिनों, निर्देशक अनीस बज़्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "पोस्टर देख कर ख्याल आया, पार्ट २ करे क्या ?" इस फोटो में दूसरी कुछ  फिल्मों के पोस्टर के साथ, अनीस बज़्मी की अनिल कपूरसलमान खान, बिपाशा बासु और फरदीन खान की कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (२००५) का पोस्टर चिपका हुआ नज़र आ रहा है। अनीस बज़्मी निर्देशित ने एंट्री को बड़ी कामयाबी मिली थी। इस फिल्म के बाद, अनीस ने सलमान  खान के साथ रेडी फिल्म बनाई। लेकिन, नो एंट्री की सीक्वल फिल्म का कोई ज़िक्र नहीं हुआ।

आज अनीस बज़्मी, नो एंट्री पार्ट २ की बात कर रहे हैं तो बड़ा सवाल यही है कि क्या नो एंट्री का पार्ट २ शुरू भी हो पायेगा मुंबई के समुद्र में बहुत सा पानी बह चुका है। सलमान खान को कबीर खान के बाद ,प्रभुदेवा, अली अब्बास ज़फर और साजिद नाडियाडवाला जैसे निर्देशक मिल चुके हैं। वह इस तिकड़ी के साथ दबंग ३टाइगर ज़िंदा है २ और किक २ कर रहे हैं।  उन्हें वक़्त कहाँ है नो एंट्री का ?

किसी दूसरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म नहीं बन सकती।  ख़ास तौर पर, कोई भी दर्शक सलमान खान के बिना नो एंट्री की कल्पना कर सकता है।  अनिल कपूर के साथ किसी जॉन अब्राहम और  अर्जुन कपुर को लेकर छोटी मोटी फिल्म बनाई जा सकती है, लेकिन ब्लॉकबस्टर की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

कल्पना की जा सकती है कि सलमान खान ठीक संजय लीला भंसाली की तरह पुरानी बातें भूल कर, अनीस बज़्मी के साथ फिल्म करने को तैयार हो जाए।  तो भी नो एंट्री का पार्ट २ नहीं बनाया जा सकेगा।  अनीस बज़्मी के साथ फिल्म करने को तैयार सलमान खान क्यों नहीं अनीस की सफल फिल्म का सीक्वल करना चाहेंगे?

यहाँ बताते चलें कि नो  एंट्री का निर्माण बोनी कपूर ने किया था।  नो एंट्री पार्ट २ का निर्माण बिना बोनी कपूर के नहीं किया जा सकता।  अगर, बोनी कपूर नो एंट्री का सीक्वल बनाते हैं तो सलमान खान इसमें काम नहीं करेंगे।  वह बोनी कपूर की ही दूसरी फिल्म वांटेड के सीक्वल को भी नहीं करना चाहेंगे।

क्या सलमान खान और बोनी कपूर के बीच कोई अदावत है ? सलमान खान की बोनी कपूर से कोई अदावत नहीं, लेकिन बोनी कपूर  का बेटा अर्जुन कपूर उन्हें नापसंद है।  क्योंकि, अर्जुन कपूर के कारण ही उनके भाई अरबाज़ खान के सम्बन्ध मलाइका अरोरा खान से टूटे। अर्जुन कपूर भी मलाइका की बांह में बांह डाले सोशल मीडिया पर हर दिन सुर्ख हुआ करते हैं।  इन दोनों के रोमांस से खुंदक खाये सलमान खान कभी भी अपने दुश्मन के बाप की फिल्म नहीं करेंगे !

Kichcha Sudeep की फिल्म Pailwan



लेखक निर्देशक एस कृष्णा  (S. Krishna) की फिल्म पैलवान (Pailwan)  में किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) एक बॉक्सर की भूमिका में हैं ।


इस फिल्म से बॉलीवुड फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी (Suneel Shetty) का कन्नड फिल्म डेब्यू हो रहा है । यह फिल्म कन्नड़ के अलावा हिन्दी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज की जा रही  है।


पैलवान में सुशांत सिंह (Sushant Singh ) भी अभिनय कर रहे हैं । यह फिल्म ०९ अगस्त को रिलीज हो रही है । इसका मतलब यह हुआ कि पैलवान से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) से सीधी टक्कर होगी। 

आनंद एल राय के हाथ फिर ‘धनुष’ की कमान !


धनुष (Dhanush) की कमान, एक बार फिर आनंद एल राय (Anand L Rai) के हाथ में आ गई है। फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर (The Extraordinary Journey of the Fakir) के ट्रेलर की रिलीज़ के मौके पर मुंबई में खुद तमिल एक्टर धनुष ने यह रहस्य खोला कि वह, निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म करने जा रहे हैं। धनुष को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी लगी और उन्होंने तत्काल फिल्म को हाँ कर दी।  इस प्रकार से, एक्टर धनुष और निर्देशक आनंद एल राय की जोड़ी रांझणा (Ranjhana) के ६ साल बाद फिर बनने जा रही है।

रांझणा से डेब्यू के दो साल बाद, धनुष (Dhanush) की दूसरी हिंदी फिल्म षमिताभ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में वह एक गूंगे एक्टर बने थे।  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार उन्हें अपनी आवाज़ देता है और अक्षरा हासन (Akshara Haasan) का किरदार इसमें उनकी मदद करता है। लेकिन, निर्देशक आर बाल्की (R Balki) की यह फिल्म फ्लॉप हुई। इस बीच धनुष ने अनेगन, मारी १ और २, कोड़ी, काश्मोरा, वडा चेन्नई, आदि सफल फ़िल्में की। उनके केन स्कॉट (Cane Scott) निर्देशित हॉलीवुड फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर २१ जून को रिलीज़ हो रही है। अब वह एक बार फिर हिंदी फिल्म जगत में अपनी धाक ज़माना चाहते हैं।


आनंद एल राय (Anand L Rai) नेरांझणा की सफलता के बाद, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ, २०११ की हिट फिल्म तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) का सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns) बनाया।  इस फिल्म ने श्रेष्ठ अभिनेत्री, श्रेष्ठ पटकथा और संवाद की श्रेणी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।  इसके बाद, आनंद एल राय ऊंची उड़ान भरने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के पास चले गए। उन्होंने, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जैसी बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म जीरो (Zero) बनाई।  अब यह बात दीगर है कि यह फिल्म उनकी पिछली सफलताओं को भी दागदार कर गई।

धनुष (Dhanush) के साथ आनंद एल राय (Anand L Rai) अपना खोया सम्मान वापस पा सकते हैं।  धनुष एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार को बड़ी स्वभाविकता से जीते हैं।  वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की तरह लाउड अभिनय कर प्रभावित करना नहीं जानते।  रांझणा (Ranjhana) में उन्होंने यह कर दिखाया था। काफी साधारण शक्ल सूरत वाले तमिल एक्टर ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों को मुग्ध कर दिया था। क्या आनंद एल राय के हाथों में धनुष की कमान एक बार फिर दर्शकों को मुग्ध कर पाएगी ?