Sunday, 7 July 2019

हिंदी फिल्मों की बोल्ड, ब्यूटीफुल और डेंजरस नायिका !


पिछले चार-पांच सालों में रिलीज़ फिल्मों के चार समूहों पर ध्यान दे।
१- हिचकी, हेलीकाप्टर इला, मनमर्जियां, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।
२- सोनू के टीटू की स्वीटी, ब्लैकमेल और गली बॉय।
३- हेट स्टोरी ४, राज़ी, अंधाधुन और बदला।
४- रेड, धड़क, सूरमा और सुई धागा।
यह तमाम फ़िल्में नायिका पर केंद्रित नहीं तो सशक्त नायिका चरित्र वाली फ़िल्में हैं।  इन फिल्मों में नायिका का महत्त्व है। रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी, काजोल की फिल्म हेलीकाप्टर इला, तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां, सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, नुसरत भरुचा की सोनू के टीटू की स्वीटी, कृति कुलहरि की ब्लैकमेल, आलिया भट्ट की गली बॉय, उर्वशी रौतेला की हेट स्टोरी ४, आलिया भट्ट की राज़ी, तब्बू की अंधाधुन, तापसी पन्नू की बदलाडिक्रूज़ की रेड, जाह्नवी कपूर की धड़क, तापसी पन्नू की सूरमा और अनुष्का शर्मा की सुई धागा में इन सभी अभिनेत्रियों के चरित्र या तो केंद्र में है या मज़बूत इच्छा शक्ति वाले हैं। इन फिल्मों की नायिका को मोटे तौर पर आत्मनिर्भर और दृढ, चालू, चतुर और चालबाज़, खतरनाक और खूंखार तथा सहयोगिनी और सह-भगिनी कहा जा सकता है।

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल
साठ के दशक में, नायक के हाथ पकड़ लेने भर से, लजा कर दुहरी हो जाने वाली नायिका अब हिंदी फिल्मों के इतिहास की सेलुलोइड में सिमट गई है। सलमान खान को हिट बनाने वाली मैंने प्यार किया की सुमन भी अब तीस साल लम्बी दौड़ में पिछड़ चुकी है। २०११ में रिलीज़ आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु की तनु उस समय भी नशे में धुत होती है, जब उसे देखने वाले आ रहे होते हैं। वह मोहल्ले के गुंडे अपने दोस्त के साथ सैर सपाटा करती है। दर्शक इस किरदार को देख कर चौंके थे। इसके बावजूद उन्हें तनु पसंद आई थी, क्योंकि वह आखिरकर अपने मनु की सरलता की हो जाती है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी कंगना रानौत के बोल्ड होने का सिलसिला जारी रहा था।

सेक्स को ले कर बोल्ड !
अब तो नायिका खुद आगे बढ़ कर नायक को चूमती है। बरेली की बर्फी की छोटे शहर की बिट्टी  शादी करने आये लडके से पूछ लेती है कि क्या वह वर्जिन है। लुका छुपी की रश्मि छोटे शहर की होने के बावजूद लिव-इन रिलेशनशिप की पक्षधर है। वह अपने प्रेमी के साथ दूसरे शहर में लिव-इन में रहने लगती है। मनमर्ज़ियाँ की रूमी अपने छोटे शहर की गलियों में बिंदास रोमांस करती दिखाई देती है।  यह चरित्र ख़ास इसलिए हैं कि यह किसी विदेशी शहर या मेट्रो शहर के नहीं है। यह छोटे और संकीर्ण सोच वाले शहरों और कस्बों में बसते हैं। सेक्स को लेकर इनकी बोल्डनेस चौंकाने वाली है।

सेक्स पर नायिका के बिंदास बोल
मगर, २०१९ में इस नायिका की बोल्डनेस अभूतपूर्व हो जाती है। शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग की चार सहेलियां खूबसूरत और बोल्ड चेहरा हैं। वह सेक्स पर बात करती है। मर्दाना खूबसूरती का मज़ा लेती है। साक्षी सोनी तो एक मर्द के नितम्ब को सहलाती भी है। वह अपने पति से सुख नहीं पाती तो हस्त मैथुन करके यह सुख पाती है। यह महिलायें सेक्स पर खुल कर बात करती हैं। कौमार्य और चरम सुख का उपहास उड़ाती है। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया इन महिलाओं की रील लाइफ हैं। चार निर्देशकों अनुराग कश्यप, करण जौहर, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की चार कहानियों के महिला चरित्र भी सेक्स के भूखे दिखाए गए हैं। मेघा पति से सुख न पाने के कारण वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती है। घर की बाई, अपने मालिक को सेक्स करता देख कर उत्तेजित हो जाती है और खुद भी उसके साथ सेक्स करना चाहती हैं। इन किरदारों को परदे पर राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, किअरा अडवाणी और मनीषा कोइराला करती हैं। इन फिल्मों की नायिकाएं कामुक और सेक्स की दीवानी है। यह तनु वेड्स मनु की तनु से कहीं बहुत आगे हैं। इनके सामने सुमन तो कहीं बहुत पीछे छूट जाती है।

चालू, चतुर और चालबाज़
लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की स्वीटी बेहद चालाक और कुटिल लड़की है। वह एक लडके को अपने रूप जाल में फंसा कर, शादी करना चाहती है। वह अपने अतीत को झुठलाती है। अपने होने वाली पति के दोस्त को बार बार गलत साबित करती है। अभिनय देव निर्देशित  ब्लैकमेल के तमाम मुख्य चरित्र अपराधी सोच के हैं।  इनमे से एक रीना भी है।  वह अपने पति के दफ्तर जाने के बाद अपने बॉय फ्रेंड के साथ मौज़ करती है। ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की सफीना अपने प्रेमी पर हक़ मानती है। उसे गंवारा नहीं कि उसका प्रेमी दूसरी लड़की से बात करे। इसके लिए वह एक दूसरे किरदार पर आक्रमण कर घायल कर देती है। इन लड़कियों को आप क्या नाम देंगे!

खतरनाक और खूंखार नायिका
हिंदी फिल्मों की नायिका अब हत्या करने में भी नहीं हिचकिचाती।  बेशक इन हत्याओं का उसका उद्देश्य भिन्न हो सकता है। निर्देशक विशाल पंड्या की फिल्म हेट स्टोरी ४ ताशा (उर्वशी रौतेला) को अपना बदला लेना है। इस के लिए वह ह्त्या भी कर सकती है।  इस लिहाज़ से राज़ी की आलिया भट्ट द्वारा की गई हत्याओं की वजह वाजिब है। वह अपने देश के लिए कुछ भी कर सकती है। श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन की सिमी (तब्बू) अपने पति की हत्या कर देती है। किसी के देख लेने के शक में ह्त्या भी करती है और अंधा भी बना देती है। सुजॉय घोष की की फिल्म बदला की नैना सेठी (तापसी पन्नू) भी खतरनाक हत्यारी है।

सहयोगिनी और सह-भगिनी भी
सुरेश त्रिवेणी निर्देशित तुम्हारी सुलु की सुलोचना (विद्या बालन) जिम्मेदार माँ, पत्नी और ग्रहस्थिन महिला है। वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है, लेकिन परिवार की कीमत पर नहीं। निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड की आयकर अधिकारी की पत्नी मालिनी (इलीना डिक्रूज़) गुंडों के हमलों के बावज़ूद डरती नहीं। पति के साथ खड़ी रहती है। शशांक खेतान की फिल्म धड़क की पार्थवी (जाह्नवी कपूर) अपने से छोटी जाति के लडके से प्रेम करती है और शादी करती है। यह बात दीगर है कि इसके लिए उसे अपनी जान गंवानी पड़ती है। शाद अली की हॉकी लीजेंड संदीप सिंह पर फिल्म  सूरमा की हरप्रीत (तापसी पन्नू) संदीप सिंह के अपंग हो जाने पर भी साथ देती है। शरत कटारिया निर्देशित फिल्म सुई धागा की ममता (अनुष्का शर्मा) अपने पति मौजी की आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है।


आत्मनिर्भर और दृढ नायिका
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित फिल्म हिचकी की नैना (रानी मुख़र्जी) को बात करते करते हिचकी आने की बीमारी से ग्रस्त है। इसके बावजूद वह शिक्षक बनना चाहती है और बन कर दिखाती भी है। वही प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर इला की इला (काजोल) पढ़ना चाहती है। इसके लिए वह अपने बेटे के साथ क्लास में बैठती है और बिलकुल छात्रों सा व्यवहार करती है। अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां की रूमी (तापसी पन्नू) को यह स्वीकार करने में हिचक नहीं कि वह किसी लडके से प्यार करती थी। शैली चोपड़ा धर की डेब्यू फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्वीटी को समलैंगिक है। वह परिवार के विरोध के बावजूद अपनी सहेली के साथ रहना चाहती है। यह तमाम करैक्टर दृढ और आत्मनिर्भर नायिका के हैं, जो काफी हद तक पॉजिटिव हैं।

बोल्ड और खतरनाक किरदारों की अभिनेत्रियां
परदे पर बोल्ड  या परंपरागत किरदार करने के लिहाज़ से तपसी पन्नू, आलिया भट्ट, कृति सेनन, कीर्ति कुल्हारी, नुसरत भरुचा, विद्या बालन, इलीना डिक्रूज़, कृति खरबंदा, आदि अभिनेत्रियों के नाम उल्लेखनीय हैं। यह सभी अभिनेत्रियाँ युवा पीढ़ी का नेतृत्व करती है । यह रियल लाइफ में भी बोल्ड निर्णय लेने वाली महिलाये हैं । तभी तो यह अभिनेत्रियाँ परिपाटी से हटकर किरदार कर सकीं । ख़ास बात यह है कि इन ज़्यादातर अभिनेत्रियों की व्यक्तिगत छवि भी, उनके किरदारों की तरह है । यानि यह अभिनेत्रियाँ इसी लिए ऐसे किरदार कर सकी कि वह खुद को वैसा ही महसूस करती थी ।

बॉलीवुड न्यूज़ ०७ जुलाई २०१९


साउथ एक्टर कबीर दूहन सिंह की डॉली सिद्धू से सगाई
जील और वेदलम फेम कबीर दूहन सिंह, जो की दक्षिण में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं, ने गायिका डॉली सिद्धू से सगाई कर ली है। पांच साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े ने मुंबई में सप्ताहांत में एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई। यह सगाई परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक अंतरंग समारोह में हुई । कबीर ने जैसे ही अपनी सगाई की पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताई, उनकी वाल बधाई संदेशों से भर गई । किच्छा सुदीप कुछ उन पहले लोगों में से थे जिन्होंने स्टार को शुभकामनाये दी । इस सगाई के बारे में बताते हुए कबीर ने कहा, “मेरे मन में सगाई का ख्याल कुछ समय से चल रहा था । हम रिश्ते को औपचारिक बनाने पर विचार कर रहे थे । अब वह खुशी का पल आ गया । हमने सगाई कर ली । यह समारोह एक रोका समारोह जैसा था।एक सूत्र ने बताया कि कबीर और डॉली आम पारिवारिक मित्रों के माध्यम से मिले और फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों न केवल रोमांटिक साथी है, बल्कि जिम के साथी भी है ।
तेलुगु जर्सी में शाहिद कपूर !
बॉलीवुड शर्तिया चढते सूरज को सलाम करता है। एक्शन जैक्सन, शानदार, उड़ता पंजाब, और रंगून की असफलता के दौर में, शाहिद कपूर को पद्मावत की सफलता का कोई श्रेय नहीं दिया गया था। असफल फिल्मों का दोषी शाहिद कपूर को मानने वाली इंडस्ट्री ने फिल्म पद्मावत की सफलता का श्रेय क्यों नहीं दिया ? लेकिन, अब कबीर सिंह की सफलता के बाद, शाहिद कपूर का सितारा फिर जगमगाने लगा है। मीडिया की फ़्लैश लाइट उनके इर्दगिर्द कुछ ज्यादा चमकने लगी है। वह करण जौहर के प्रिय एक्टर भी बन गए हैं। करण जौहर ने, इस साल की सुपरहिट तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। खबर है कि करण जौहर इस फिल्म का हिंदी रीमेक शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते हैं। हालाँकि, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, जर्सी की कहानी शाहिद कपूर के व्यक्तित्व पर फबने वाली है।  जर्सी, एक पूर्व क्रिकेटर के, अपने बेटे को इंडिया की जर्सी खरीदवाने के लिए, दस साल बाद फिर क्रिकेट खेलने और सफलता पाने की कहानी है। इसीलिए यह तय माना जा रहा है कि तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी के रीमेक में कबीर सिंह बन कर सफलता हासिल करने वाले शाहिद कपूर अब तेलुगु जर्सी पहन कर दूसरी बड़ी सफलता पाने जा रहे हैं।
मरजावां के लिए माइकल जैक्सन बने
बॉलीवुड में, किसी हिट फिल्म के, सभी कलाकारों को समान फल नहीं मिलता। यदि ऐसा होता तो २०१२ में प्रदर्शित निर्देशक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के तीनों एक्टरों का करियर समान सफल होना चाहिए था। लेकिन, बॉलीवुड में वरुण धवन और आलिया भट्ट को सफलता मिली। आलिया ने, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के चार साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म कपूर एंड संस की, जो सफल हुई थी। सिद्धार्थ का भाग्य देखिये कि उनके खाते में एक विलेन और कपूर एंड संस जैसी हिट फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, उनका मूल्यांकन  हँसी तो फसी, ब्रदर्स (अक्षय कुमार), बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफ़ाक़ और ऐयारी जैसी फ्लॉप फिल्मों से किया जाता है। अलबत्ता, उनकी आगामी फिल्म मरजावां की चर्चा है। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी है। मिलाप ने पिछले साल ही, सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्म निर्देशित की है। मरजावां के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में उनका माइकल एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।  इस गीत में डांस के लिए सिद्धार्थ ने कड़ी मेहनत की है।  क्या मरजावां के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा दर्शकों की पसंदगी मिलेगी ? सिद्धार्थ एक युद्ध बायोपिक फिल्म शेरशाह भी निर्माण के दौर में हैं।
साहो और बाटला हाउस के लिए
कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड और पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड ने पूरे भारत में फ़िल्में वितरित करने के लिए सहकार करने का फैसला किया है। इस समझौते के तहत पीवीआर पिक्चर्स द्वारा, पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म बाटला हाउस को १५ अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। इसके बाद, पैनोरमा स्टूडियोज की निर्माणाधीन दो फिल्मों सेक्शन ३७५ और खुदा हाफिज को भी पीवीआर पिक्चर्स ही प्रदर्शित करेगा। इन दोनों सहयोगियों को भारत में चुनौती मिलेगी एए फिल्म्स से। इस कंपनी के मालिक अनिल थडानी हैं। अनिल थडानी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के पति हैं। वह, १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही बाहुबली अभिनेता प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म साहो को एए फिल्म्स के अंतर्गत रिलीज़ कर रहे हैं। जहाँ तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहो को रिलीज़ करने का सवाल है, इसका जिम्मा फारस फिल्म को सौंपा जा चुका है। वह, भारत के स्टूडियो यशराज फिल्म्स के साथ, साहो को पूरी दुनिया में रिलीज़ करेंगे। लेकिन, मध्य पूर्व में साहो को रिलीज़ करने के अधिकार सिर्फ और सिर्फ फारस फिल्म ने अपने पास ही रखे हैं। फारस फिल्म की अपनी कंपनी इन देशो में फिल्म रिलीज़ करेगी।
आमिर खान के लाल सिंह चड्डा की करीना कपूर
करीना कपूर ने अपने दो दशक लम्बे फिल्म करियर में, बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की हैं। उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म अशोका से शुरुआत करते हुए, कभी ख़ुशी कभी गम, डॉन और रा.वन जैसी फ़िल्में की। सलमान खान के साथ क्योंकि, मैं और मिसेज खन्ना, बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में की। लेकिन तीसरे खान आमिर के साथ सिर्फ एक ही फिल्म ३ इडियट्स की थी। राजकुमार हिरानी की फिल्म ३ इडियट्स २००९ में रिलीज़ हुई थी। अब दस साल बाद, करीना कपूर और आमिर खान दूसरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा कर रहे हैं। यह फिल्म, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म फारेस्ट गंप की ऑफिसियल रीमेक हैं। रॉबर्ट ज़ेमिकिस निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म फारेस्ट गम्प के पुरुष चरित्रों के बीच फारेस्ट गंप की पत्नी और बचपन की दोस्त जेनी कुर्रन का चरित्र भी है। गंप जेनी से बहुत प्यार करता है। जेनी का, बचपन में ही, अपने विधुर पिता के दवारा सेक्स शोषण हुआ था। इसलिए वह दुनिया से उचाट है, इसलिए गंप के जीवन से निकल कर हिप्पी जीवन जीने लगती है। काफी बाद में दोनों शादी करते है। लेकिन शादी के बाद ज़ल्द ही जेनी की अज्ञात बीमारी से मौत हो जाती है। इस लिहाज़ से, करीना कपूर के करियर के लिए आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म लाल सिंह चड्डा खास हो सकती है।  
बेकाबूअनंदिता का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
अपने वेब शो बेकाबू से लाखो दिलो पर राज़ करने वाली अभिनेत्री अनंदिता, अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नज़र आयेंगी। आनंदित का शो बिज़नेस का सफ़र यशराज फिल्म्स के लिए टैलेंट हंट करते करते, टीवी शो में खुद का टैलेंट शो दिखाने तक पहुँच गया। उन्होंने वेब सीरीज इनसाइड एज और ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेकाबू में वह एक ऐसी महिला बनी थी, जो अपने पति से खौफ खाती हैं। लेकिन, वह बाद में इसका बदला लेती है। अनंदिता ने, पॉप गायक मीका सिंह के साथ ६ पैक बैंड २.० के विडियो में टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है। नीरज कबी, सुनील शानबाग और भारत झा से प्रशिक्षित आनंदिता अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कर रही हैं। यह प्रोजेक्ट यह अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट, मैक्सिकन डायरेक्टर अर्टुरो अलनीस गर्जा की अमेरिका और भारत के निर्माताओं के साथ कोलैबोरेशन से बनी शॉर्ट फिल्म ग्रिम रीपर है। इसकी शूटिंग हाल ही में लोनावाला में की गई है। अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए आनंदिता कहती है, “हम इस प्रोजेक्ट को इंडियन फिल्म फेस्टिवल से लेकर फॉरेन फिल्म फेस्टिवल मैं प्रदर्शित करना चाहते हैं। हम इसे फीचर फिल्म में भी कन्वर्ट करना चाहते हैं।
बू सबकी फटेगी से मल्लिका शेरावत की वापसी
ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू...सबकी फटेगी से दो एक्टरों एकता कपूर के  फ्लॉप अभिनेता भाई तुषार कपूर तथा ख्वाहिश और मर्डर फिल्म की गर्मागर्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पहली बार किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आ रही हैं । मल्लिका शेरावत की तो यह अभिनय की दुनिया में वापसी जैसा भी है। मल्लिका शेरावत की पिछली फिल्म ज़ीनत २०१७ में रिलीज़ हुई थी। डिजिटल सीरीज में मल्लिका शेरावत एक भूतनी की भूमिका कर रही है।  इस हॉरर कॉमेडी की यह भूतनी खुद ही कहती है कि तुमको मुझसे डरना चाहिए।  हॉरर जॉनर के लिहाज़ से, मल्लिका ने एक एडवेंचर हॉरर क्रॉसओवर फिल्म हिस्स (२०१०) की थी। इससे पहले वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म डरना ज़रूरी है (२००६)  की एक कहानी में नज़र आई थी। इस कहानी में वह एक भूतनी  रिया की भूमिका में थी। इस लिहाज़ से तो वह दूसरी बार भूतनी बन रही है। मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री हैं।  ऑल्ट बालाजी की एकता कपूर, बोल्ड सामग्री पेश करने के लिए बदनाम हैं। उन्होंने अपनी कई डरावनी फिल्मों और सीरीज में बोल्ड सीन करवाए थे। खबर है कि बू... सबकी फटेगी की भूतनी भी डराती हैं, मगर बोल्ड तरीके से।  क्या एकता कपूर की सीरीज में मल्लिका  का बोल्ड और डरावना अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?
जैकी भगनानी के तीन डायरेक्टर
नब्बे के दशक में नंबर वन सीरीज की फिल्मों के निर्माता वाशु भगनानी ने, अभिनेता जितेन्द्र के बेटे का दर्शकों से फिल्म मुझे कुछ कहना है से सफल परिचय करवाया था।  लेकिन, जब वह अपने बेटे विक्की भगनानी को हीरो बनाने चले तो कल किसने देखा जैसी फ्लॉप फिल्म बना बैठे। वह, दो साल बाद फालतू फिल्म से विक्की को दर्शकों के सामने फिर लेकर आये। फिल्म चली, लेकिन विक्की नहीं चल सके। शायद अब विक्की की समझ में भी आ गया है कि वह हीरो नहीं बन सकते । इसलिए उन्होंने फिल्म निर्माण में अपने बिल्डर पिता का हाथ बटाने का फैसला किया है। विक्की ने पूजा फिल्म्स को अगले पड़ाव में ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने तीन निर्देशकों राही अनिल बर्वे, विजय लालवानी और नितिन कक्कर को साइन किया है। बर्वे ने फिल्म तुब्बाड़ से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। विजय लालवानी ने कार्तिक कालिंग कार्तिक और नितिन कक्कर ने फिल्मिस्तान तथा हालिया रिलीज़ नोटबुक का निर्माण किया था। ख़ास बात यह है कि तीनों निर्देशक अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को रौशन नहीं कर सके थे। विक्की यह दावा करते हैं कि 'यह तीन निर्देशक पूजा फिल्म्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री वाली फ़िल्में बनायेंगे। यह फ़िल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करेंगी।'
ऋषि कपूर दूसरी बार झूठा कहीं का !
ऋषि कपूर के, ईलाज के बाद, अमेरिका से वापस आने की खबर के बीच, उनकी एक नई फिल्म रिलीज़ होने की खबर भी आ रही हैं।  झूठा कहीं का टाइटल वाली इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा ओमकार कपूर, सनी सिंह, जिमी शेरगिल, लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अपनी अपनी भूमिकाओं में दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। ऋषि कपूर की वापसी से पहले, १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होने वाली फिल्म झूठा कहीं का में ऋषि कपूर चरित्र भूमिका में हैं।  इस समय, ऋषि कपूर ६६ साल के हैं। लेकिन जब वह २६ के हुआ करते थे, तब उन्होंने इसी टाइटल से एक रोमांटिक फिल्म झूठा कहीं का की थी। दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर को, ४० साल पहले की झूठा कहीं का में उन्हें उनकी लवरब्यॉय इमेज के कारण लिया गया था।  उस समय वह, बॉबी के बाद बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो बन गए थे।नीतू सिंह के साथ उनका रोमांस चर्चित था।  आज, ४० साल बाद, उन्हें झूठा कहीं का में इसलिए लिया गया कि वह फिल्म की कॉमिक टाइमिंग के साथ डरा सकने वाले भी लगते हैं।
मेंटल बनी जजमेंटल
कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेन्टल है क्या का टाइटल बदल दिया गया है।  इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के लगातार विरोध के बावजूदफिल्म की निर्माता एकता कपूर अपनी फिल्म का टाइटल बदलें को तैयार नहीं थी। लेकिन आड़े आया सेंसर बोर्ड।  बोर्ड को साइकियाट्रिक सोसाइटी की आपत्ति वाजिब लगी। बोर्ड नेफिल्म को पारित करने से पहले फिल्म का टाइटल बदलने की शर्त रख दी।  फिल्म का टाइटल बदले जाने की दशा में प्रचार के लिए पोस्टरों को  भी बदला जाना पड़ता है   फिल्म का टाइटल भी ऐसा रखा जाना ठीक होता हैजिसे सुनकर पहले वाले टाइटल की याद आये।  इसलिए पद्मावती का  पद्मावत तथा लवरात्रि का लवयात्री की तर्ज़ पर  मेन्टल है क्या का नया टाइटल जजमेंटल है क्या कर दिया गया है। अब फिल्म के जजमेंटल बन जाने के बादकंगना रनौत,  राजकुमार रावअमायरा दस्तूर और जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म जजमेंटल है क्या को यूए प्रमाण पत्र दे दिया गया है। अब यह फिल्म अपनी पहले से निर्धारित तारीख़ २६ जुलाई को दर्शकों के सामने होगी। अब कंगना रनौत की सांसे अटकी होंगी कि दर्शक उनकी फिल्म देखते समय कितने और कैसे जजमेंटल होते हैं।

Saturday, 6 July 2019

बॉलीवुड की धाकड़ Kangana Ranaut


कंगना रानौत को धाकड़ कहने में गलत क्या है ? उन्हें, कभी भी अपने स्टारडम के लिए किसी खान अभिनेता की फिल्म की ज़रुरत नहीं पड़ी। वह गलत होने पर किसी सुपर स्टार से भी पंगा ले सकती है, अदालत तक खींच ला सकती है। मीटू पर उनकी राय बेबाक है। कुछ ऐसा ही कंगना, फिल्मों में भी नज़र आने जा रही है।

एक्शन में धाकड़ कंगना रनौत !
अब वह परदे पर भी सचमुच धाकड़ गर्ल नज़र आने जा रही है। उनकी एक एक्शन फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में वह आटोमेटिक गन थामे नज़र आ रही हैं। सामने की ओर आग और धुआं फैला हुआ है। वह भारतीय एंजेलिना जोली जैसी लगती हैं। उनका यह अवतार, विज्ञापन फिल्मकार रजनीश रेज़ी घई निर्देशित निर्माता सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स और एसाइलम फिल्म्स की फिल्म धाकड़ में देखने को मिलेगा। फिल्म के पोस्टर से वह किसी भाड़े के हत्यारे या आतंकवादियों की तलाश में निकले एजेंट की तरह लग रही हैं। दावा किया जा रहा है कि धाकड़ में कंगना का खतरनाक एक्शन अवतार तो नज़र आएगा ही, यह फिल्म हिंदी फिल्मों की नायिका के लिए नया मापदंड स्थापित करेगी।

जब सुपर स्टार भागे 
कंगना रानौत की एक फिल्म जजमेंटल है क्या २६ जुलाई हो रही हैं। इस तारीख़ को, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही थी। फिल्म प्रेमी इस संभावित मुकाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे। लेकिन, हृथिक रोशन ने, बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत से मुक़ाबला करने के बजाय, अपनी फिल्म की तारीख़ बदल डालना ठीक समझा। इससे पहले, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ कर, उन्हें भागने पर मज़बूर कर चुकी थी। जजमेंटल है क्या में, कंगना रानौत एक बार फिर अपने क्वीन साथी राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही हैं। इस फिल्म की खूब चर्चा है।

आगे भी टकराव ! 
किसी भी फिल्म से अपनी फिल्म के टकराव से कंगना रानौत को हिचक नहीं होती। उनकी कबड्डी पर फिल्म पंगा को अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २४ जनवरी को रिलीज़ किया जा रहा है। इस तारीख़ को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ भी रिलीज़ हो रही है। स्ट्रीट डांसर ३ बड़े बजट की फिल्म है। लेकिन, कंगना को परवाह नहीं। वह धाकड़ जो है !  

Kangana Ranaut का 'धाकड़' (DHAAKAD) अवतार


34 के Ranveer Singh, जारी हुआ '83 का कपिलदेव लुक


Friday, 5 July 2019

Khadke Glassy फिल्म Jabariya Jodi

शहर की लड़की -फिल्म Khandaani Shafakhana

नवोदय टाइम्स ०५ जुलाई २०१९





Shraddha Kapoor के साइको सैयां Prabhash



बाहुबली एक्टर प्रभाष की फिल्म साहो की रिलीज़ की आहट सुनाई पड़ने लगी हैं।

सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म साहो को, १५ अगस्त को, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए ही अब इस फिल्म के प्रचार में तेज़ी आती जा रही है।


आज इस फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए यह ऐलान किया गया कि फिल्म के एक गीत का वीडियो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। आज इस गीत का एक टीज़र भी रिलीज़ हुआ है।


इस टीज़र में साइको सैयां गीत की धुन पर नाचती जाती श्रद्धा कपूर और उनका साथ देते प्रभाष नज़र आते हैं। यह गीत कदम थिरकाने वाला है।  इसलिए युवा दर्शकों को पसंद आ सकता है।  तो इस टीज़र को देखते हुए, पूरे गीत के वीडियो का इंतज़ार कीजिये।


Thursday, 4 July 2019

फिल्म Maarconi Mathai का ट्रेलर


Actor Arun Vijay की स्पोर्ट्स ड्रामा तमिल फिल्म Boxer का फ़र्स्ट लुक पोस्टर



Mission Mangal का पोस्टर


Crazy Habibi Vs Decent Munda : फिल्म Arjun Patiala में Sunny Leone का क्रेज


दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण  शर्मा की रोहित जुगराज निर्दशित हिंदी फिल्म अर्जुन पटियाला का एक आइटम गीत क्रेजी हबीबी वर्सेज डिसेंट मुंडा पिछले दिनों रिलीज़ हुआ है।  इस गीत को, सिंगर एक्टर  दिलजीत दोसांझ के लिए, गुरु रंधावा ने गाया है।  इस पंजाबी गीत का संगीत सचिन-जिगर ने तैयार किया है।  सचिन-जिगर के संगीत की एक शैली हैं।  गीत में कहीं न कहीं यह झलकती है।  गुरु रंधावा ने, गीत अच्छा गाया है। लेकिन, उनकी आवाज़ दिलजीत दोसांझ के होंठों के उपयुक्त नहीं लगती। जबकि एक गायक की खासियत यही होनी चाहिए कि वह अपनी आवाज़ अपने एक्टर के होंठों पर फिट बैठाये। 

इस गीत के वीडियो को देखिये।  दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के साथ सनी लियॉन क्लब के फ्लोर पर थिरक रही हैं।  ख़ास बात यह है कि उनके शरीर की पोशाक बदन दिखाऊ नहीं है।  उनके एक्शन और हावभाव भी अश्लील नहीं है। वह अपने रोमांटिक हावभाव से सुनने-देखने वालों को पसंद आती हैं।  इस गीत से एक बात तो साफ़ है कि पटियाला हो या मुंबई, सनी लियॉन का हर कहीं जलवा है।  यह फिल्म, यह गीत, साबित करता है कि बॉलीवुड के लिए सनी लियॉन ज़रूरी है।  

Wednesday, 3 July 2019

Chiyaan Vikram की फिल्म Kadaram Kondan का ट्रेलर