Wednesday, 15 April 2020

Dwayne Johnson और Chris Pratt चाहें शूटिंग हो शुरू


कोरोना वायरस महामारी ने, हॉलीवुड को पटरी से उतार दिया है। फिल्मों की शूटिंग टल जाने के बाद अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि फिल्म कब शुरू हो पायेगी ! क्योंकि, इन फिल्मों की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब तमाम सितारों की तारीखें स्टूडियोज को मिल जायेंगी। उन फिल्मों का तो कोई नामलेवा नहीं है, जिनकी शूटिंग अभी शुरू होनी थी।

प्री-प्रोडक्शन में फ़िल्में
ऐसी फिल्मों में, जो प्री-प्रोडक्शन के दौर में थी, उनमे विडियो गेम अनचार्टेड पर फिल्म अनचार्टेड है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, मार्क वह्ल्बर्ग और अंतोनिओ बँडेरास प्रमुख भूमिकाओं में लिए गए हैं।  डिज्नी की फिल्म पीटर पॉन एंड वेंडी भी एक ऐसी ही फिल्म है। इस लाइव-एक्शन फिल्म का  निर्देशन फिल्म पीट ड्रैगन के डायरेक्टर डेविड लॉवेरी कर रहे हैं। प्री प्रोडक्शन में रुकी एक बड़ी फिल्म मार्वेल की डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस है। इस सुपरहीरो फिल्म के बारे में उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी।

देर से रिलीज़ होंगी
हॉलीवुड की कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाती, अगर कोरोना वायरस पूरे देश को अपनी चपेट में न ले लेता। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल ७ की शूटिंग वेनिस में शुरू ही होनी थी कि इटली कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि इसकी शूटिंग यूरोप के किसी दूसरे देश में भी संभव नहीं है। इसी प्रकार से, किआनु रीव्स की फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग भी बर्लिन में शुरू होने वाली थी। इस फिल्म की शूटिंग सैन फ्रांसिस्को में पूरी हो चुकी है। द बैटमैन का लंदन शिड्यूल महामारी से पहले पूरा हो चुका था। इसी प्रकार से फिल्म रेड नोटिस की एटलांटा में दो महीने की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। लेकिन अब महामारी के बाद, ऐसा नहीं लगता है कि यह फ़िल्में अपनी निर्धारित तारीखों में प्रदर्शित हो पाएंगी।

एक्टर चाहे शुरू हो शूटिंग
क्रिस प्राट की फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड डोमीनियन की लंदन में शूटिंग फरवरी के आखिर में शुरू होने वाली थी। इसी प्रकार से, ड्वेन जॉनसन और रयान रेनॉल्ड्स की भी एटलांटा में शूटिंग नहीं हो पाई थी। इस फिल्म के एक्टर चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो। निर्देशक जॉर्ज मिलर तो फुरियस के स्पिनऑफ को अगले साल शुरू करने के लिए अन्या टेलर-जॉय से टेलीफोन और वीडियो माध्यम से लगातार संपर्क में हैं।

ईद वीकेंड पर Radhe नहीं, Suryavanshi


इस बार की ईद और सलमान खान को, तबलीगी जमात और जमात का फैलाया कोरोना वायरस भारी पड़ रहा है। आम तौर पर, ईद वीकेंड पर, सलमान खान की  फ़िल्में रिलीज़ हुआ करती है और ज़बरदस्त ईदी बटोरती है। इस साल भी सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड भाई रिलीज़ होनी थी।  ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के भी आ जाने से दिलचस्प मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही थी। बॉक्स ऑफिस पर चांदी की बौछार तो होनी ही थी।

धुंधली उम्मीद  
लेकिन, अब उम्मीदें धुंधली हो चली हैं। सलमान खान, इस समय अपने परिवार के साथ, पनवेल में अपने फार्म हाउस में आराम कर रहे हैं।  राधे का मुंबई में चल रहा शिड्यूल, लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से रोक दिया गया था। इससे पहले, राधे का एक गीत, जो अज़रबैजान में शूट होना था, उसे भी हवाई उड़ान बंद हो जाने के कारण कैंसिल कर दिया गया था।  इस समय फिल्म का एक बड़ा और महत्वपूर्ण शिड्यूल थाईलैंड में फिल्माया जाना था। उसे भी निरस्त कर दिया गया है।

राधे नहीं २२ मई को !
फिलहाल तो नहीं लगता कि लॉकडाउन जल्द ही उठेगा।  ऐसे में राधे की शेष भाग की शूटिंग जल्द पूरी होने की कोई संभावना नहीं है। मुंबई तो बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में है।  इसलिए, सलमान खान की फिल्म का मुंबई शिड्यूल तो जल्द  शुरू होता नहीं लग रहा।  ऐसे मे ऐसा नहीं लगता कि सलमान  खान की फिल्म राधे अपनी पूर्व की तारीख़ यानि २२ मई को प्रदर्शित हो सकेगी।

पोस्ट प्रोडक्शन मे फंसी लक्ष्मी बॉम्ब
क्या इस बार की ईद बिना सेवई और मालपुए के होगी फिलहाल तो राधे की रिलीज़  कोई संभावना नहीं लग रही।  ईद पर अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी रिलीज़ होनी थी। मार्च की शुरू में फिल्म की एक निर्माता शबीना खान ने ट्वीट  कर बताया था कि लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग पूरी हो  चुकी है। इसके, बावजूद लक्ष्मी बॉम्ब के भी २२ मई को रिलीज़ होने में शक की पूरी गुंजाईश है। क्योंकि, इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का अभी बाकी है।

क्या ईद पर सूर्यवंशी
फिर भी, अगर मई में सिनेमाघर खुलते हैं तो सलमान खान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज़ की कोई संभावना नहीं है।  मगर, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार नज़र आ सकते हैं।  जैसा कि पिछले साल ऐलान किया गया था, ईद वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी २२ मई को  प्रदर्शित होनी थी। सलमान खान की राधे के आ जाने के बाद, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च तय कर दी थी । लेकिन, लॉकडाउन के बाद, सूर्यवंशी २४ मई को रिलीज़ नहीं हो पाई थी । अब यह फिल्म २२ मई को प्रदर्शित हो सकती है । अगर किसी कारण से ऐसा नहीं हो सकता तो इस साल की ईद काफी फीकी ही साबित होगी । 

नवोदय टाइम्स १५ अप्रैल २०२०





दक्षिण की सीटी मार Urvashi Rautela


बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद, एक शानदार सेट पर, तेलुगु फिल्म एक्टर गोपीचंद के साथ उर्वशी रौतेला पर एक खालिस मसाला गीत फिल्माया जाएगा। यह गीत निर्देशक सम्पत नंदी की तेलुगु फिल्म सीटी मार के लिए होगा । वैसे अभी यह साफ़ नहीं है कि सीटी मार में, उर्वशी रौतेला को इसी एक गीत के लिया गया है या वह फिल्म में गोपीचंद की नायिका हैं !

सनी देओल की नायिका
उर्वशी रौतेला सेक्सी है, सीटी मार का गीत इसे साबित करता है। लेकिन, वह प्रतिभाशाली या भाग्यशाली नहीं है कि उन्हें हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी !  जबकि उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू, सनी देओल की नायिका के तौर पर, निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट (२०१३) से हुआ था। पर ग़दर जैसी सफल फिल्म की जोड़ी की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार नहीं कर सकी। अमृता राव के मुक़ाबले भूमिका कमतर होने के कारण, दर्शकों का ध्यान उर्वशी पर नहीं गया।

उर्वशी की दो गलतियाँ
इसी समय, उर्वशी ने दो गलतियां की।  सिंह साहब द ग्रेट के बाद, दो साल तक उर्वशी को कोई फिल्म नहीं मिल सकी। इंतज़ार से ऊब कर, उर्वशी रौतेला ने दक्षिण की ओर रुख कर लिया और एक कन्नड़ फिल्म मिस्टर ऐरावत साइन कर ली। २०१५ में, उन्हें फिल्म भाग जोहनी में एक गीत डैडी मम्मी में देखा गया। इस एक गीत ने उर्वशी रौतेला को आइटम गर्ल के तौर पर स्थापित कर दिया। तभी तो सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के बावजूद, उन्हें हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के आइटम हसीनों का दीवाना से जाना गया । पिछले दो सालों में, उर्वशी  रौतेला की दो फ़िल्में हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी रिलीज़ हुई है। 

अब वर्जिन भानुप्रिया
वास्तविकता तो यह है कि उर्वशी रौतेला कभी भी अपने अभिनय से प्रभावित नहीं कर पाई। उनमे ग्लैमर है और सेक्स अपील भी। इसलिए फिल्म निर्माता उन्हें नायिका के बजाय आइटम गर्ल बनाना ज़्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल तो सीटी मार के अलावा, उर्वशी रौतेला एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह के साथ नायिका की भूमिका में नज़र आएंगी। यह फिल्म १२ जून को रिलीज़ होने की संभावना है।

Tuesday, 14 April 2020

Jonas मूड में Priyanka Chopra







ईस्रा के 'संगीत सेतु' को ३ मिलियन दर्शक


ISRA द्वारा आयोजित 'संगीत सेतु' वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट दुनिया भर के लोगों का दिल जीत रहा है।  २१ दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर १८ भारतीय कलाकारों, प्रशंसकों और नेटिज़न्स द्वारा वर्चुअल कॉन्सर्ट की एक श्रृंखला का आयोजन किया गया था। विभिन्न पोर्टल्स पर प्रसारित होने वाले कॉन्सर्ट ने पहले दिन इसे ५।६ मिलियन दर्शकों के साथ और दूसरे दिन ६ मिलियन दर्शकों का साथ मिला। इंडियन सिंगर्स राइट एसोसिएशनने(ISRA) इस कॉन्सर्ट का आयोजन कोविड-१९ के खिलाफ पीएमकेयरस फंड का समर्थन करने के लिए संकल्पित किया गया।

सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा सूत्रसंचालन किये गये 'संगीत सेतू' के पहले दिन पर सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले ने अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया।

ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, एस.पी. बालसुब्रमण्यम, उदित नारायण, कुमार सानू, हरिहरन, के.जे.येसूदास, सोनू निगम, सुरेश वाडकर, कैलाश खेर, सलीम मर्चंट, शंकर महादेवन, अनुप जलोटा, कविता कृष्णमूर्ती, अलका याज्ञिक, पंकज उधास, शान और  तलत अजीज समवेत ज्येष्ठ पार्श्वगायक सुदेश भोसले भी संगीत सेतु व्हर्च्युअल कॉन्सर्ट का एक हिस्सा थे।  सुदेश भोसले ने कहा, “भारत में हर एक के लिये एकीकृत मंच पर परफॉर्म करना यह हमेशा से ही ख़ुशी की बात है। भारतीय संगीत उद्योग दुनिया में सबसे बड़े नामों का इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में सुमार है। "

इस्रा के सीईओ संजय टंडन ने कहा, “देश के प्रसिद्ध गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे और उनके तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे। मैं उन सभी कलाकारों को इस राष्ट्रीय सेवा के लिए धन्यवाद करता हूं। इस प्रयास में हमारे साथ भागीदारी के लिए हम 'एमपीसी' और 'एक्सपी एंड डीबी लाइव' का भी धन्यवाद करते हैं। "
  
भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा, “उत्कृष्ट कल्पना! इसके लिए साथ आए सभी कलाकारों की सराहना। यह सभी को सुनने को मिलना यानी खास ट्रीट है। " लुभावने व्हर्चुअल संगीत कार्यक्रम के पहले दिन के बाद, उन्होंने ट्वीट किया, "इस तरह के अद्भुत प्रदर्शन निश्चित रूप से आपको खुश करेंगे। ठीक कल और परसौ जरूर  देखें।"

Monday, 13 April 2020

Police Department of Kerala’s Thank You note for Mr Kamal Haasan


Shweta Tiwari becomes hair stylist for her son



Shweta Tiwari, one of the most popular faces in the television industry is winning hearts with her portrayal as Guneet Sikka in Sony Entertainment Television's show, Mere Dad Ki Dulhan. She has always been intensely passionate about her work and has left no stone unturned to give it her all to all the roles she has played on screen.

Over the years, Shweta has had a huge fan following who have admired her work. She tries to entertain her fans in whatever she does. As actors are also staying put, she along with her family is whiling her time by reading books and learning new recipes. While she misses shooting for Mere Dad Ki Dulhan, she is enjoying her family time, too. Recently she gave her son Reyansh a haircut since the barber shops are shut, too. She cut her baby boy Reyansh’s hair and shared a few pictures from the recent haircut session on her Instagram account.

Talking about this, Shweta said, "Desperate times need desperate measures. I know that the barber shops will be shut for a while and it’s only safe to stay indoors, but not depriving my son of a haircut is the least I can do. I love dressing him up and now that I gave him a haircut, he looks more cute than ever. Sure I miss shooting for Mere Dad Ki Dulhan and playing Guneer Sikka, but I am also enjoying a lot of family time.”

Watch Shweta Tiwari as Guneet Sikka in Mere Dad Ki Dulhan, Monday to Friday at 10 PM only on Sony Entertainment Television.

पथरीली चट्टानों पर और भी HOT Sunny Leone





Sunday, 12 April 2020

राष्ट्रीय सहारा १२ अप्रैल २०२०



दूरदर्शन पर क्यों धार्मिक पौराणिक सीरियलों के दर्शन ?


राष्ट्रीय चैनलों पर १९८० का दशक उतर आया लगता है। दूरदर्शन पर राम कथा और महाभारत का धर्म युद्ध देखने को मिल रहा है। पूरा वातावरण जैसे धार्मिक और नैतिकतापूर्ण हो चला है। क्योंकि, दूरदर्शन की देखा-देखी कुछ दूसरे प्रमुख चैनलों ने राम-रावण युद्ध, महाभारत का महा संग्राम और कृष्ण लीला को परदे पर दोहराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, विरोध के सुर भी उगने शुरू हो गए हैं। सरकार पर अंध विश्वास बढाने और हिन्दू तुष्टिकरण के आरोप भी लग रहे हैं।  सोशल मीडिया पर विरोध और समर्थन में टिप्पणियों का आदान प्रदान हो रहा है। ऐसा लगता है, जैसे कोरोना की चौपड़ पर राजनीतिक महाभारत की बिसात बिछा दी गई है।

क्या नैतिकता है ?
ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वभाविक है कि क्या सरकारी चैनल दूरदर्शन का अपने पुराने शोज को फिर से दिखाना उपयुक्त है? क्या इन सीरियलों को प्रसारित करने के राजनीतिक उद्देश्य हैं या राजनीति के उद्देश्य से इन सीरियलों का विरोध किया जा रहा है? सरकार को क्या ज़रुरत पड़ गई दूरदर्शन के पुराने सीरियलों को प्रसारित करने की, वह भी रॉयल्टी चुका कर! दरअसल, देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग के ख्याल से, २४ मार्च को, प्रधान मंत्री द्वारा तीन हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया। इसके बाद २८ मार्च से दूरदर्शन से, इसके पूर्व प्रसारित कुछ सीरियलों का पुनर्प्रसारण शुरू हो गया। २८ मार्च से दूरदर्शन राष्ट्रीय से रामायण और दूरदर्शन भारती से महाभारत का प्रसारण शुरू हो गया। इन सीरियलों को मोबाइल ऍप्स के ज़रिये भी देखा जा सकता है।

हिन्दू धार्मिक और पौराणिक कथानक
दूरदर्शन के राष्ट्रीय और भारती चैनल से रामायण और महाभारत के प्रसारण का विरोध इस बिना पर किया जा रहा है कि यह हिन्दू धर्म ग्रंथों के चरित्र है। इनका प्रसारण एक वर्ग के, यानि हिन्दुओं को खुश करने के लिए किया गया है। ऐसा करके दूरदर्शन काफी बड़ी आबादी को हिन्दू धार्मिक और पौराणिक सीरियल देखने को मज़बूर कर रहा है। एक नज़र में यह आरोप सही भी लगते हैं। क्योंकि, रामानंद सागर के २५ जनवरी १९८७ से ३१ जुलाई १९८८ तक प्रसारित श्रृंखला रामायण का कथानक हिन्दुओं के आराध्यदेव राम के जीवन पर आधारित है। इस सीरियल में राम, लक्षमण और सीता की भूमिका करने वाले एक्टरों अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को, आज भी लोग उसी रूप मे देखते हैं। इन एक्टरों पर इनकी इमेज कुछ इस तरह से चिपक गई थी कि यह कलाकार दूसरे प्रकार के चरित्र करने के योग्य नहीं पाए गए। इसी प्रकार से, २ अक्टूबर १९८८ से २४ जून १९९० तक प्रसारित बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा निर्देशित महाभारत का कथानक महाभारत के धर्मयुद्ध पर आधारित सीरियल था। इस सीरियल में पांच पांडव, कौरव, भीष्म, दुर्योधन, धृतराष्ट्र, भीष्म और कृष्ण की भूमिका कर, इन चरित्रों के अभिनेता अभिनेत्रियों ने इतनी अधिक सफलता हासिल कर ली थी कि सीता (दीपिका चिखलिया), रावण (अरविन्द त्रिवेदी), कृष्ण (नितीश भरद्वाज) और द्रौपदी (रूपा गांगुली) संसद और विधान सभाओं में तक जा बैठे। ज़ाहिर है कि यह राजनीतिक सफलता, इन कलाकारों की धार्मिक पौराणिक चरित्र करने की सफलता ही थी।

क्या जन भावनाओं का नियंत्रण !
इससे तो ऐसा लगता है कि सरकार ने अपने नियंत्रित चैनल से रामायण और महाभारत का प्रसारण कर, जन=भावनाओं को  अपने पक्ष में नियंत्रित करने की कोशिश की है। क्योंकि, इस प्रकार से आमजन का ध्यान कोरोना की महामारी और दूसरी समस्याओं की ओर सक्रियता से नहीं जाएगा।  लेकिन, यह आरोप उस समय मिथ्या साबित हो जाते हैं, जब यह सामने आता है कि आम जन प्रधान मंत्री के आह्वाहन पर एक दिन के जनता कर्फ्यू का बिना किसी दबाव के पालन करता है।  अपने घरों की बत्तियां नौ मिनट के लिए बुझा कर, दीपक रोशन करता है। जिस प्रधान मंत्री के आह्वाहन पर इतनी शक्ति हो कि लोग अपने घरों में ख़ुशी ख़ुशी बंद हो जाए और २१ दिनों का लॉकडाउन भी बिना किसी विरोध के स्वीकार करें तो उसे अपनी जनता को नियंत्रित करने के लिए धार्मिक या पौराणिक सीरियलों प्रसारित करने की क्या ज़रुरत है ?

सोशल डिस्टैन्सिंग में कारगर
अलबत्ता, यह तर्क ज़्यादा मज़बूत लगता है कि अपने घरों में तीन हफ़्तों के लिए बंद रहने वालों के मनोरंजन, उन्हें एकाकीपन से दूर रखने, मानसिक तनाव को कम करने तथा सोशल डिस्टैन्सिंग को कारगर बनाने के लिए यह प्रसारण कारगर हो सकता है। क्योंकि, धार्मिक पौराणिक सीरियलों में उपदेश, नैतिकता, शिक्षा और आदर्श का समवेश होता है। ऐसे शो,बीमारी के अवसाद के दौर में, दर्शकों को सार्थक सन्देश दे सकते हैं। ऐसा होता लग भी रहा है। क्योंकि, रामायण और महाभारत में, इनके चरित्रों के कृत्यों पर सोशल मीडिया पर बहस का दौर चल निकला है। रामायण और महाभारत, जब टेलीविज़न से प्रसारित होते थे, तब पूरे देशमें सड़के वीरान हो जाय करती थी। उस दौर में, दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान इन सीरियलों के प्रसारण के बाद ही खोले जाते थे। ऐसी प्रतिष्ठा रखने वाले सीरियलों को प्रसारित करने से सोशल डिस्टेंसिंग को कारगर बनाया जा सकता था। जो सही साबित भी हुआ है।

सार्वभौमिक शिक्षा
ज़ाहिर है कि रामायण और महाभारत हिन्दू धर्म के चरित्रों की गाथाएं है। लेकिन, इनकी शिक्षा यूनिवर्सल है। आज की पीढ़ी को इसे जानना बेहद ज़रूरी है। क्या किसी राष्ट्र के युवाओं का चरित्र निर्माण, आज की ज़रुरत नहीं है। चरित्रहीन युवा, कभी भी राष्ट्र की प्रगति नहीं कर सकता। इन सीरियलों को जिस प्रकार से ३० साल या इससे काम के दर्शकों द्वारा ज़्यादा देखा जा रहा है, इस बात की पुष्टि हो भी जाती है। हिन्दू धर्म से जुड़ी मान्यताओं से अछूता युवा वर्ग, इन मान्यताओं और उपदेशों से परिचित होता जा रहा है।  यह सीरियल लोगों में छुआछूत के खिलाफ, महिला सुरक्षा, बड़ों का आदर, राज धर्म आदि भावनाओं का प्रसार करते लगते हैं।  क्योंकि, इन सब पर युवा पीढ़ी अपने विचार रखने भी लगी है।

सिर्फ धार्मिक पौराणिक सीरियल नहीं
मगर, दूरदर्शन पर हिन्दू धार्मिक और पराणिक कथानकों विस्तार करने का आरोप लगाना  उपयुक्त नहीं होगा। क्योंकि, दूसरे चैनल भी धार्मिक पौराणिक शो का पुनर्प्रसारण कर रहे हैं। स्टार प्लस से महाभारत और राधाकृष्ण का पुनः प्रसारण हो रहा है। कुछ दूसरे चैनल भी अपने पुराने धार्मिक पौराणिक शो लेकर आने जा रहे हैं। फिर भी, दूरदर्शन पर धार्मिक और पौराणिक धारावाहिकों के प्रसारण का आरोप लगाना उपयुक्त नहीं।  क्योंकि, दूरदर्शन के भिन्न चैनलों से डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, शाहरुख़ खान का शो सर्कस, कॉमेडी तू तू मैं मैं, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का शो चाणक्य और उपनिषद् गंगा, मुकेश खन्ना का फंतासी शो शक्तिमान, सामाजिक ड्रामा कृष्णकली, आदि का प्रसारण भी शुरू हो चुका है।  इन शोज पर हिन्दू धार्मिक और पौराणिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।

ज़रूरी था पुनः प्रसारण  
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण टेलीविज़न सीरियलों की शूटिंग पूरी तरह से रुक चुकी है। तमाम चैनल टाइम स्लॉट भरने के लिए अपने पुराने लोकप्रिय सीरियलों पर ही भरोसा कर रहे हैं। इसलिए, दूरदर्शन ने भी अपने पुराने और सबसे लोकप्रिय सीरियलों का प्रसारण उपयुक्त समझा । इन तमाम सीरियलों के साथ दर्शकों का नास्टैल्जिया भी जुड़ा हुआ है। पहले रविवार को कीर्तिमान ५ करोड़ से ज्यादा लोगों ने रामायण और महाभारत के एपिसोड देखे। इस शो को देखने वाले दर्शकों का औसत ४.२६ करोड़ दर्शक पाया गया है, जो अपने आप में आश्चर्यजनक है। इससे स्पष्ट है कि रामायण और महाभारत की लोकप्रियता का सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिकोण से बढ़िया और सार्थक उपयोग किया। इन शो को मिला ४.२६ करोड़ का दर्शक औसत इस की सफलता की कहानी है।

कुछ बॉलीवुड की १२ अप्रैल २०२०


क्या जाह्नवी कपूर रोमांस करेगी जूनियर एनटीआर से
आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

पूजा हेगड़े का रोहन मेहरा कनेक्शन !
मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बाद, हृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई।  वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।  हालाँकि, इस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिन, रोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआ, किसी को नहीं मालूम। लेकिन, इन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसे, रोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिनरोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिन, पूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभास, अल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

दोस्तों के बलिदान पर होगा आरआरआर का टीज़र
रौद्रम रणम रुधिरम ! फिल्म के इस नाम को दर्शक आरआरआर से जानते हैं । भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी है रौद्रम रणम रुधिरम । इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर दो दोस्तों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे है । बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की यह फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी । लेकिन, अब यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । चूंकि, पिछले डेढ़ सालों से इस फिल्म की बेहद चर्चा है । दर्शक फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं । इसलिए, गुडी पडवा (उगाडी) के मौके पर २५ मार्च को आरआरआर का मोशन पोस्टर जारी हुआ था । दो दिन बाद, यानि २७ मार्च को फिल्म के अल्लूरी सीताराम राजू यानि रामचरण का जन्मदिन था । इस मौके पर, फिल्म में रामचरण के चरित्र पर तैयार एक विडियो जारी किया गया था । इस विडियो में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज़ में कमेन्ट्री की थी । इस विडियो को काफी पसंद किया गया । इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन छोटी मगर बेहद ख़ास भूमिका में है । निर्माताओं का इरादा, अजय देवगन के ५१वे जन्मदिन यानि २ अप्रैल को एक ख़ास विडियो निकालने का था । लेकिन, लॉक डाउन हो जाने के कारण इस विडियो की शूटिंग हो जाने के बावजूद बाकी का काम नहीं हो सका । इसलिए अब फिल्म के बारे में जानने को बेकरार फिल्म दर्शकों में २० मई का बेकरारी से इंतज़ार है । क्योंकि, उस दिन जूनियर एनटीआर का ३७वा जन्मदिन है । फिल्म के निर्माता जूनियर एनटीआर के चरित्र पर एक खास विडियो जारी करना चाहते हैं । खबर यह है कि इस दिन फिल्म के क्लाइमेक्स का दृश्य पेश किया जा सकता है । फिल्म का क्लाइमेक्स युद्ध के मैदान पर है । इस युद्ध में, दोनों स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों का बलिदान हो जाता है । इस दृश्य को बहुत मार्मिक बना बताया जा रहा है । ज़ाहिर है कि अब पूरे भारत के दर्शकों को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का इंतजार रहे । क्योंकि रौद्रम रणम रुधिरं, तेलुगु, तमिल, हिंदी, आदि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी ।

जब सन्न रह गई मलाइका अरोड़ा
सोशल मीडिया पर अपनी जिम पोशाकों और मिनी पोशाकों में अपनी संतुलित देह के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोरा उस दिन सन्न रह गई।  हुआ यह कि मलाइका अरोराहमेशा की तरह जिम से अपना सेशन  ख़त्म कर निकल रही थी। उनके साथ, उनकी सहेली सीमा खान भी थी। मलाइका, जब जिम से निकल कर, अपने कार की तरफ बढ़ रही थी, तभी एक फूल बेचने वाली उसकी तरफ बढ़ी । मलाइका को फूल या गजरे में कोई रूचि नहीं थी । इसलिए वह उसे इग्नोर कर, अपनी कार की तरफ बढ़ चली । लेकिन, मलाइका के कार में बैठते बैठते वह फूल वाली उनके नज़दीक आ गई । फूल वाली शायद मलाइका को पहचानती थी । इसलिए उसे उम्मीद थी कि मलाइका उससे कुछ ज़रूर खरीदेगी । पर मलाइका ने कोई ध्यान नहीं दिया । आम तौर पर, इस प्रकार के हॉकर अपनी तरकीब भिड़ाते रहते हैं, ताकि उनका सामान बिक जाए । उसी के तहत, उस औरत ने मलाइका की तरफ एक गजरा बढाते हुए कहा- यह गजरा अरबाज़ खान की तरफ से । यह सुन कर मलाइका और सीमा खान सन्न रह गई । मौके की नजाकत को भांपते हुए बॉडी गार्ड ने उस महिला को कार से दूर किया । लेकिन, इसमे उस महिला का कोई दोष नहीं था । वह महिला मलाइका को पहचानती तो ज़रूर थी, लेकिन यह नहीं जानती थी कि मलाइका और अरबाज़ खान अब पति पत्नी नहीं रहे । अगर उसे मालूम होता कि आजकल मलाइका की प्रेम पींगे अर्जुन कपूर के साथ भरी जा रही हैं तो शायद वह कहती यह गजरा अर्जुन की तरफ से । लेकिन, अब तक देर हो चुकी थी । नाराज़ मलाइका की कार फर्राटे भरते हुए दूर निकल गई ।

करण जौहर का तख़्त बचाने के लिए भूषण कुमार
पिछले दिनों, फॉक्स स्टार इंडिया ने, करण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले सालकरण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाक, पंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है।  इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है।  अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है।  ऐसे मेंफॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ  लेना ही सही निर्णय लगा।  इसके बाद, यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।   लेकिन, यह अनुमान गलत साबित होते  लगते है। करण जौहर को  भूषण कुमार का साथ मिल गया है।  अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।  करण जौहर, तख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं।  इसके लिए किसी बड़ी   फिल्म निर्माता कंपनी  की ज़रुरत महसूस की  जा रही थी।  फॉक्स के बाद, करण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका।  अब जब करण जौहर भूषण  कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया।  टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहे, इस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिन, सफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारत, कबीर  सिंह, बाटला हाउससाहो , पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं।

सूर्यवंशी को इनश्योरेंस का नुकसान
कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से सुपरहिट माने जाने के बावजूद फ्लॉप यानि घाटे का सौदा हो सकती है ? हालाँकि, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यह हकीकत बनने जा रही है। २०२० में प्रदर्शित होने जा रही दो फ़िल्में अभी से नुकसान देने वाली फ़िल्में बन चुकी हैं। दरअसल, यह फ़िल्में इनश्योरेंस कवर के अंतर्गत नहीं आती। अमूमन बीमा कंपनियां रिलीज़ हो चुकी फिल्मों को, किसी कारण से रिलीज़ रुक जाने पर रिस्क कवर का फायदा देती हैं। सूर्यवंशी और '८३ क्रमशः २४ मार्च और १० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। मगर, कोरोना वायरस के विस्फोट के कारण हुई तालाबंदी ने, इन दोनों फिल्मों को रिलीज़ होने का मौक़ा ही नहीं दिया। अगर, यह फ़िल्में एक दिन के लिए भी रिलीज़ हो जाती तो रिस्क कवर में आ जाती। जैसा कि इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ हुआ, जो १३ मार्च को रिलीज़ हो गई थी । १४ मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया । इसलिए, अब अंग्रेजी मीडियम रिस्क कवर से नुकसान की भरपाई कर पाएगी । सूर्यवंशी और ८३ की श्रेणी में, अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म लक्ष्मी बम और सलमान खान की फिल्म राधे भी आ सकती है । यह दोनों फ़िल्में २२ मई को प्रदर्शित होने जा रही है । अगर, कोरोना वायरस का कहर कमज़ोर नहीं पडा तो इन फिल्मों की रिलीज़ भी टाली जा सकती है । ऐसे में यह दोनों फ़िल्में भी रिस्क कवर में नहीं आयेंगी । वैसे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार तथा वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर १ घाटे का सबब बन चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ की पोस्टपोन कर दी गई है । कुली नंबर १ को १ मई २०२० को प्रदर्शित होना था । यहाँ साफ़ करते चलें कि संभव है कि तमाम बड़ी फिल्मों के निर्माताओं और वितरकों को कुछ फायदा हो जाए । लेकिन, इन फिल्मों के प्रदर्शक घाटे में ही रहेंगे । क्योंकि, उन्हें बंदी के दौरान अपने स्टाफ को वेतन भत्ते तो देने ही होंगे ।

विजय देवराकोण्डा किससे करना चाहे रोमांस !
टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।  लेकिन, उनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह ने, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिन, इसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकि, बॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिन, उभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे, बशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसे, उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूद, विजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी ? दरअसल, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।