Sunday, 11 October 2020

फ़िल्म जगत ने बरसाया परितोष त्रिपाठी के अनोखे अंदाज़ पर प्यार


अभिनेता परितोष त्रिपाठी इनदिनों स्टार भारत के शो 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' में अपने कॉमेडी से  हंसी का तड़का लगा रहे है | हर एपिसोड में वो अलग अलग अभिनेता के द्वारा निभाए हुए किरदार में दिखाई देते है , उनका यह अंदाज दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है | आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे की वो भोजपुरी गायक यानि एमपी मनोज तिवारी के अंदाज में नजर आएंगे |


शो के शूटिंग शुरू होने से पहले अपने मेकअप रूम से मनोज तिवारी के अंदाज में पंकज त्रिपाठी को उनके मिर्जापुर २ के लिए और मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा को उनके गाने 'बम्बई में का बा' की बधाई दी तो उन सभी कलाकारों ने बदले में सोशल मिडिया पर ढेर सारा प्यार दिखाया। 

 

इसपर परितोष त्रिपाठी का कहना है " जी यह मेरे लिए गर्व की बात है की पकंज त्रिपाठी , मनोज बाजपाई और अनुभव सिन्हा जैसे प्रसिद्ध लोग मुझे प्यार दे रहे है | मैंने तो शूट के दौरान मेकरूम से सोचा क्योंना प्रसिद्ध गायक और एमी मनोज तिवारी सर के अंदाज में कुछ बधाई दू और वीडियो बनाकर मैंने पंकज सर को उनके मिर्ज़ापुर-२ और मनोज बाजपाई और अनुभव सिन्हा को गाना 'बम्बई मैं का बा' के लिए बधाई दिया | बदले में  इन सभी लोगो ने मुझे प्यार दिया |


दरअसल आने वाले एपिसोड में मनोज तिवारी मृदुल भैया का किरदार निभाउंगा दरअसल उनका किरदार निभाना आसान नहीं है क्योकि उनकी मधुर आवाज और उनका स्टाइल बहुत ही अलग है | मैंने उनके बहुत सारे गानों को सुना है और उनके हावभाव को बहुत समझने  के बाद ही यह मैं कर पाया  | शूट के दौरान मैंने उनके अंदाज में उनके बहुत से भोजपुरी हिट गाने को गाया  |  मेरा यह अभिनय सेट पर सबको बहुत पसंद आया जब लोगो ने तारीफ़ कि  तो मुझे भी यक़ीन हुआ की मैंने अच्छा किया | उम्मीद है मनोज तिवारी सर  जब इस एपिसोड  देखेंगे तो उनको भी आनंद आएगा |"

 

परितोष त्रिपाठी का यह मनोज तिवारी अंदाज दर्शक बहुत जल्द उनके शो 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' में देखेंगे | 

क्या दिवाली का पटाखा साबित हो सकेगी यह Laxmmi Bomb ?


अक्षय कुमार की, डिज़्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने जा रही  हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर शुक्रवार को जारी हुआ। इस ट्रेलर  अक्षय कुमार के किरदार के अलावा किआरा अडवाणी तथा दूसरे अन्य किरदार नज़र आते हैं।  अक्षय कुमार की इस फिल्म में भय, भूत और हास्य के जरिये दर्शकों को हंसाने और डराने की कोशिश की गई है।


 
अक्षय कुमार की यह फिल्म, राघव लॉरेंस अभिनीत और निर्देीशित मुनि सीरीज की दो फिल्मों को मिला कर बनाई गई है। इस सीरीज में, राघव लॉरेंस ने फिल्म का निर्देशन भी किया था तथा फिल्म के मुख्य चरित्र गणेश की भूमिका भी की थी।  छोटे बजट की इस फिल्म मुनि (२००७) को बड़ी सफलता मिल थी।  बाद में मुनि सीरीज में मुनि २ कंचना (२०११), कंचना २ गंगा (२०१५) और कंचना ३ (२०१९) जैसी फ़िल्में बनाई गई। इन सभी फिल्मों में राघव लॉरेंस ने दिलचस्प भूमिकाये की थी।



दिलचस्प तथ्य यह है कि मुनि सीरीज की  पहली फिल्म २००७ में रिलीज़ हुई थी। इस साल, अक्षय कुमार ने भी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया में अभिनय किया था।  यह फिल्म ज़बरदस्त हिट हुई थी।  इस साल अक्षय कुमार की रिलीज़  नमस्ते लंदन, हे बेबी और वेलकम को भी सफलता हासिल हुई।  चूंकि, अक्षय कुमार सफलता के घोड़े पर  सवार थे। इसलिए उनकी नज़र राघव लॉरेंस की फिल्म पर नहीं पड़ी।



रीमेक फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर बहुत प्रभावशाली नहीं तो बहुत खराब भी नहीं है।  इसे ठीकठाक ट्रेलर कहा जाना उपयुक्त  होगा। अक्षय कुमार ज़्यादातर हाइपर होते नज़र आये।  उनके अभिनय में बासीपन है।  हो सकता है कि कुछ दर्शकों को भूल भुलैया के दृश्यों की  याद आ जाए।  शायद यहाँ अक्षय  कुमार का प्रभाव काम कर रहा था।


फिल्म  लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर
, ९ नवंबर को दीवाली के उत्सव के दौरान डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए कितने दर्शक  पाता है ? परन्तुफिल्म के ट्रेलर को २४ घंटे में ७ करोड़ दर्शकों ने देखा जैसे दावे फिल्म पत्रकार करते  नज़र आये ।  हालाँकि, यह बिलकुल झूठा दावा था। उधर यह भी  दावा किया गया कि लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को कीर्तिमान नापसन्दगी मिली।  हालाँकि, सड़क २ को मिली नापसंदगी के छाछ से जले डिज्नी स्टूडियो ने फ़िल्म के ट्रेलर  को लॉक कर दिया था ताकि पसंदगी  और नापसंदगी दर्ज न हो सके।

राष्ट्रीय सहारा ११ अक्टूबर २०२०




यशराज फिल्म्स के ५० साल



पचास साल पहले ! फिल्म निर्माता-निर्देशक- लेखक बलदेव राज चोपड़ा के छोटे भाई यश राज चोपड़ा ने, २९ सितम्बर १९७० को अपने भाई के बैनर बीआर फिल्म्स के समान्तर यशराज फिल्म्स की घोषणा की थी। इस बैनर की स्थापना से पहले तक, यश चोपड़ा अपने भाई की फिल्मों में सह निर्देशन के अलावा पांच फिल्मों धूल का फूल, धर्मपुत्र, वक़्त, आदमी और इंसान तथा इत्तेफाक का निर्देशन कर चुके थे। बीआर फिल्म्स के अंतर्गत यश चोपड़ा निर्देशित फ़िल्में लीक से हट कर, कभी वक़्त से पहले की फ़िल्में थी। यशराज फिल्म्स की स्थापना के बाद, यश चोपड़ा ने यही ट्रैक बनाए रखा। लेकिन, उनकी अब तक की फिल्मों में एक ख़ास ट्रैक नज़र आता है। इसे जानना दिलचस्प भी होगा। 

रोमांस के कथानक - यशराज फिल्म्स के अनतर्गत बनने वाली फिल्मों में रोमांस को तरजीह दी गई। यह इस बैनर के संस्थापक यश चोपड़ा का प्रभाव था। बाद में उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के आने के बाद, फिल्मों के कथानक में काफी बदलाव हुआ। लेकिन, यश चोपड़ा ने अपने बैनर के तहत पहली फिल्म दाग से रोमांस की जो हवा बहाई थी, वह कभी कभी, दूसरा आदमी, नूरी, सवाल, फासले, विजय, चांदनी, लम्हे, यह दिल्लगी, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, साथिया, आदि फिल्मों से हो कर जब तक है जान तक बहती रही। फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, वीर जारा और टाइगर सीरीज की फिल्मों मे हिन्दुस्तानी लड़का या लड़की का विदेशी लड़की या लडके के साथ रोमांस दिखाया गया था। 

परिपक्व प्रेम का वह त्रिकोण - यशराज फिल्म्स के बैनर तले पहली फिल्म दाग: अ पोएम ऑफ़ लव २७ अप्रैल १९७३ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। उस समय के लोकप्रिय उपन्यासकार गुलशन नंदा के उपन्यास पर इस फिल्म में राजेश खन्ना, शर्मीला टैगोर और राखी का परिपक्व रोमांस था। इस फिल्म से पति पत्नी और वह की शुरुआत भी हुई थी। यशराज फिल्म्स की फिल्मों में त्रिकोण का यह सिलसिला आगे भी बना रहा। कभी कभी, दूसरा आदमी, सिलसिला, चांदनी, दिल तो पागल है, मुझसे दोस्ती करोगे, आदि फिल्मों में यह त्रिकोण किसी न किसी रूप में मौजूद था। 

नकारात्मक नायक - यश चोपड़ा की १९९३ की फिल्म डर ने हिंदी फिल्मों में नकारात्मक नायक को जन्म दिया था। हालाँकि, यश चोपड़ा इस फिल्म से काफी पहले, गुलशन राय के लिए फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन के मवाली टाइप के गलत काम में लिप्त होने वाले चरित्र को जन्म दे चुके थे। लेकिन, डर में शाहरुख खान का राहुल मरने मारने को तैयार हिंसक चरित्र था। ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म में वह सनी देओल के नायक के ऊपर शाहरुख़ खान के खलनायक को दर्शकों की सहानुभूति दिला ले जाते थे। इस बैनर की धूम सीरीज की तीन फ़िल्में, बंटी और बबली, फना, न्यूयॉर्क, लेडीज वर्सेज रिकी बहल, इशकजादे, औरंगजेब, गुंडे, किल दिल और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के प्रमुख चरित्र भी नकारात्मक छवि वाले थे। 

शादी से पहले/बाद - यशराज फिल्म्स की फिल्मों में अनैतिक सम्बन्ध खास रहे हैं। दरअसल, यश चोपड़ा निर्देशित पहली फिल्म धूल का फूल ही एक बिन ब्याही माँ की कहानी थी। उस समय के लिहाज़ से यह समय से काफी पहले की फिल्म की कहानी, बाद में यशराज फिल्म्स की फिल्मो में बार बार नज़र आने लगी।  दूसरा आदमी, सिलसिला, फासले, हम तुम, सलाम नमस्ते, नील एन निक्की, झूम बराबर झूम, बचाना ऐ हसीनो, शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, आदि कुछ फ़िल्में शादी से पहले सेक्स को मान्यता तो देती ही थी, शादी के बाद भी दूसरे आदमी या औरत से संबंधों की मनाही नहीं करती थी। 

लीक से हट कर फ़िल्में - यशराज फिल्म्स के अंतर्गत कई ऎसी फ़िल्में बनाई गई, जो कथानक के लिहाज़ से काफी अलग और बोल्ड थी. काला पत्थर, नूरी, साथिया, लम्हे, आइना, दम लगा के हईशा, काबुल एक्सप्रेस, चक दे इंडिया, मेरे ब्रदर की दुल्हन, मशाल, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी, फैन. सुल्तान, सुई धागा, हिचकी, आदि कुछ ऎसी ही फ़िल्में थी। अब यह बात दीगर है कि इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल लुढ़की। 

हिट सीरीज - हालाँकि, यशराज फिल्म्स ने आम तौर पर अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल या रीमेक बनाने की कोशिश नहीं की। लेकिन, इस बैनर की तीन सीरीज काफी सफल साबित हुई। ऎसी पहली सीरीज धूम सीरीज थी। इस सीरीज की पहली फिल्म २००४ में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद, २००६ और २०१३ में धूम २ और धूम ३ प्रदर्शित हुई तथा पिछली फिल्म से भी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। जहाँ, धूम सीरीज में मुख्य खल चरित्र के अभिनेता बदलते रहे, वही एक था टाइगर ऐसी सीरीज थी, जिसके नायक और नायिका में कोई बदलाव नहीं हुआ। सलमान खान और कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म एक था टाइगर (२०१२) के बाद इसकी सीक्वल फिल्म टाइगर जिंदा है (२०१७) में प्रदर्शित हुई और सफल हुई। यशराज फिल्म्स की तीसरी सीरीज मर्दानी है। इस सीरीज में प्रमुख भूमिका रानी मुख़र्जी की है। मर्दानी २ पिछले साल दिसम्बर में प्रदर्शित हुई थी। अब खबर है कि यशराज फिल्म्स के अंतर्गत धूम ४, टाइगर ३ और मर्दानी ३ का निर्माण होने जा रहा है। 

कुछ बॉलीवुड की ११ अक्टूबर २०२०



३८ दिनों मे अक्षय कुमार की बैल बॉटम -अक्षय कुमार की स्पाई फिल्म बेल बॉटम दुनिया की ऐसी पहली फिल्म बन गयी है, जो कोरोना महामारी के बाद, विदेशी लोकेशन (स्कॉटलैंड) पर स्टार्ट टू फ़िनिश खत्म हो गयी यानि एक ही शिड्यूल मे पूरी हो गयी। इस फिल्म की शूटिंग २० अगस्त को स्कॉटलैंड मे शुरू हुई थी और ३८ दिनों मे फिल्म का आख़िरी सीन तक फ़िल्मा लिया गया। फिल्म की शूटिंग से पहले पूरी टीम को १४ दिनों के क्वारेंटीन में रहना पडा था । रंजित तिवारी निर्देशित फिल्म बेल बॉटम मे अक्षय कुमार का साथ लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा क़ुरैशी दे रही है। पहले फिल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इसके बाद, टीम के स्कॉटलैंड वापसी के कुछ घंटों के अन्दर ही फिल्म का थ्रिल से भरा टीज़र भी जारी कर दिया गया । चूंकि, फिल्म में १९८० के दशक के जासूस अक्षय कुमार बने हैं, इसलिए पूरी टीज़र में वही छाये हुए हैं। यह फिल्म २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होगी।

नयनतारा की भूमिका करेगी जाह्नवी कपूर- करण जोहर की विवादित फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल की कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की भूमिका करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अब दक्षिण की सुपरस्टार नयनतारा की रील भूमिका करने जा रही हैं। वह नयनतारा की २०१८ में रिलीज़ ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म कोलामावु कोकिला के हिंदी रीमेक में नयनतारा वाली भूमिका निभाने जा रही है। नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित फिल्म कोलामावु कोकिला एक ऎसी लड़की की थ्रिल से भरपूर अपराध कथा है, जो आसान दौलत कमाने के लिए नशीली दवाओं के धंधे में फंस जाती है। अब परिस्थितियोंवश होता यह है कि उसके परिवार का हर सदस्य इस धंधे में फसता चला जाता है। जाह्नवी कपूर के लिए रीमेक फिल्म का निर्माण आनंद एल राय कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओये लकी लकी ओये, अग्निपथ और हार्टलेस में सह निर्देशक के रूप में काम कर चुके सिद्धार्थ सेनगुप्ता करेंगे। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मों में हॉरर कॉमेडी रूही अफज़ाना रिलीज़ होने के लिए तैयार है। उन्हें लेकर एक फिल्म बॉम्बे गर्ल का भी ऐलान हुआ था।

फिल्म और वेब सीरीज में तैश - निर्माता- निर्देशक बिजॉय नाम्बियार अपनी फिल्म तैश के साथ अभिनव प्रयोग करने जा रहे हैं। उनकी रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश २९ अक्टूबर २०२० को जी५ से स्ट्रीम होने लगेगी। वह इस फिल्म को वेब सीरीज के तौर पर भी रिलीज़ करेंगे। इसके लिए उन्होंने फिल्म को ६ एपिसोड में बांटा है। तैश फिल्म दो परिवारों के बीच घटे एक भयानक घटनाक्रम पर केन्द्रित है। इन दो परिवारों के बीच एक घटना के बाद, जो बदले की भावना पैदा होती है, वह दोनों परिवारों को तूफ़ान में घेर लेती है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, हर्षवर्द्धन राणे, जिम सरभ, कृति खरबंदा और संजीदा शैख़ की प्रमुख भूमिकाये हैं। बिजॉय नाम्बियार अपनी फिल्म को सीरीज के रूप में ही किस उद्देश्य से पेश करना चाहते हैं ? शायद वह चाहते हों कि उनकी  १७० मिनट लम्बी इस फिल्म को दर्शक छः टुकड़ों में देखना चाहेंगे।

संतोष शिवन की वापसी - दस साल पहले, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म तहान निर्देशित करने के बाद, नदारद हो गए निर्देशक संतोष शिवन की वापसी होने जा रही है। वह एक तमिल फिल्म की रीमेक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म में नायक की भूमिका विक्रांत मैसी करेंगे। संतोषशिवन के निर्देशन में बनने वाली हिंदी फिल्म, २०१७ में रिलीज़ तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म मानागरम पर आधारित होगी।सुपरहिट फिल्म मानागरम का निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया था। इस फिल्म में चार प्रमुख चरित्र हैं, जिन्हें श्री, संदीप किशन, रिजायना कैसांद्रा और चार्ली ने किया था। इस लिहाज़ से रीमेक फिल्म के लिए तीन दूसरे प्रमुख चरित्रों के लिए कलाकारों का चयन किया जाना है। इस तमिल फिल्म की खास बात यह थी कि फिल्म के चारों प्रमुख चरित्रों को कोई नाम नहीं दिया गया था। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी।

डिज्नी प्लस पर हिंदी में डिज्नी की मुलान - डिज्नी की फिल्म मुलान, कोरोना महामारी से मिली थोड़ी राहत के दौर में ४ सितम्बर को अमेरिका आदि दूसरे देशों के कुछ इलाकों में प्रदर्शित की गई थी। भारत में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी थी। अमेरिका में फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। मुलान की असफलता का असर वंडरवुमन १९८४ और ब्लैक विडो की रिलीज़ पर भी पडा था। खबर है कि यह फ़िल्में इस साल शायद ही रिलीज़ हों। अब खबर यह आई है कि डिज्नी प्लस ने अपनी इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम करने का फैसला किया। एक ऐलान में, प्लेटफार्म ने यह बताया कि भारत में यह फिल्म ४ दिसम्बर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा। पूर्व में प्लेटफार्म द्वारा यह ऐलान किया गया था कि मुलान, जिन देशो के सिनेमाघरों पर रिलीज़ नहीं होगी, वहां यह फिल्म डिज्नी के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जायेगी। लेकिन, इसके लिए दर्शकों को जेबें ढीली करनी होंगी। नए ऐलान में यह साफ़ नहीं किया गया है कि यह विडियो ऑन डिमांड या प्रति व्यू के आधार पर है या डिज्नी प्लस के ग्राहकों के लिए मुफ्त है!

Saturday, 10 October 2020

Shweta Tripathi underwent gruelling gun training !


The new poster of Mirzapur 2 is quite telling of the bhaukaal that lies ahead in the new season of Amazon Prime’s tentpole show which returns on October 23. In a post on social media, the new poster featuring Shweta Tripathi Sharma and Ali Fazal was launched earlier today. The post by Sharma reads, “Mirzapur par badi Beti na sahi, choti raaj karegi.” Ali’s Guddu and Shweta’s Golu are both seen holding guns with the stark visuals of them overlooking the Tripathi Haveli This poster is a tribute to season 1's artwork. 

The show’s first season finished at a delicious point that calls for revenge. While Ali’s character had a considerable amount of action last season, for Shweta the show is uncharted territory. In the first season itself, her character Golu comes off as a no-nonsense, resilient woman but it’s in the new season that her character blooms completely. Up in arms to avenge her sister’s death, the actress will be seen doing a lot of heavy-duty action scenes. 

She tells us, “I still remember the first time I held a gun; the loud shook me completely. I knew right then that I had to train for this. We used real guns and so I worked with stunt director Manohar Verma for the next 10 days at his training arcade near Film City. I used to take Cheeta (Chaitnya Sharma, husband) on training sessions and he was supremely excited to see me push the boundaries and prepare for Golu 2.0. I used to put on earplugs and music while training. The real confidence came on the set. While emoting and blazing guns, making sure it’s all smooth, was a tough one to pull off. Especially for someone like me because I don’t like violence but this is not Shweta but Golu's journey. I am living Golu’s life. One of my first days of shoot in Mumbai, and I extensively prepared myself emotionally. This is the first time I was doing the action and I had started much in advance to train physically. The character has an interesting arc and we see her in a very different light in this season. She couldn’t have looked like Golu from season 1. I would finish shooting and train daily. We don’t see many women holding guns so if I am doing it, I wanted to do it well.”

 

Shweta says it’s important to work with people you trust. “Gun training was important but masterji would keep reminding me that it has to be Golu’s emotions. It was a tough part to crack and when that happens with a character you know every beat of and have played for an entire season, it’s thrilling. I prepped extensively on action scenes because stunt doubles could compromise on authenticity. We would be taught the action scenes, it would be well-choreographed and rehearsed before we shoot them. Action is like choreography. Every step has to be planned. You have to know it well and there can be no room for improvisations because you are not responsible just for yourself but people around you.  This whole experience was so much and one of the most memorable characters preparations ever.”

Multiplexes raring to get back to business, see fresh hope with success of the Bellbottom teaser


The production house, Pooja Entertainment, made a record by becoming the first film in the world to finish shooting a film during the pandemic. The much anticipated espionage thriller Bellbottom starring Akshay Kumar garnered a lot of eyeballs for its intriguing teaser which gave us an exciting sneak peek. 

The high-end action teaser which was already trending on social media has become a rage amongst fans as well as the distributors in the industry. A glimpse of 3 different avatars of Akshay Kumar in the 80's retro theme, is an absolute winner amongst all. 

Amidst all the OTT releases this year, everyone is eagerly waiting for Bellbottom which is heading for its theatrical release next year. The film has already created a stir amongst the audiences with its impressive teaser and the other glimpses from the film.

 

For film distributors and exhibitors, the film is of utmost importance as it's one of the top-notch production heavy film, which will be seeing a huge theatre release worldwide.

 

"It is heartening to see the response to the teaser of Bellbottom, especially now when we have permission from The Ministry of Home Affairs to screen films in cinema halls from October 15 onwards. The joy with which people are responding to the teaser shows that the hunger for big-screen entertainment is alive and this is positive news not just our industry but everyone who depends on it." says Mr. Gautam Dutta, CEO, PVR Cinemas

 

"This teaser seems to be a sign of the good times that the exhibitors , in particular, have been waiting for since the pandemic shut us down. We can finally see a ray of hope at the end of a dark time, unlike any we have seen as an industry together. The teaser and the completion of Bellbottom show that the film industry's synergy, resilience, and adaptability are matchless.  It will see through just any challenge. And we as exhibitors will continue to entertain our audience no matter what." says Saurabh Varma, Chief Marketing Officer, INOX Leisure Limited

 

"After waiting many months, we are thrilled that films like Bellbottom, which are made for the big screen will now be shown and experienced the way they deserve to be. We are looking forward to welcoming audiences back to theatres and providing them a world class movie experience. This is also good news for everyone who earns a living through the ideation, production, and exhibition of films and whose livelihood was affected by the pandemic." says Mr. Devang Sampat, CEO – Cinépolis India

 

The film set to release on 2nd April, 2021 is written by Aseem Arrora and Parveez Shaikh stars Vaani Kapoor as the leading lady, along with Huma Qureshi and Lara Dutta Bhupathi, and is directed by Ranjit M Tewari.

फिल्म नहीं, किताबों में व्यस्त मन्नारा चोपड़ा

 





अमेज़न प्राइम पर दक्षिण की फिल्मों के साथ कुली और छलांग !


कहा जा सकता है कि अमेज़न प्राइम ने, ओटीटी की दुनिया में लम्बी छलांग लगाई है। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा ७ नई हिंदी फिल्मों के सीधे प्रसारण के ऐलान के बाद, प्राइम वीडियो की छलांग का इंतज़ार किया जा था था।  अब अमेज़न प्राइम ने इस छलांग का प्रदर्शन कर दिया है।


अमेज़न प्राइम, अगले दो महीनों मेंसात भारतीय भाषाओं में ९ फ़िल्मे प्रसारित करने जा रहा है।  यह फ़िल्में भीं भाषाओं  हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में तो होंगी ही, भिन्न जॉनर की भी होंगी।  यह बड़े  सितारों वाली हास्य, ड्रामा, रहस्य, एक्शन और संगीत से भरपूर फ़िल्में होंगी।  इन फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला १५ अक्टूबर से शुरू हो जायेगा और २५ दिसंबर तक जारी रहेगा।  दर्शकों को, डिज्नी प्लस हॉट स्टार की फिल्मों  की तरह लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।


प्राइम वीडियो से प्रसारित होने वाली फिल्मों में तीन हिंदी फ़िल्में होंगी।  इनमे वरुण धवन और सारा अली खान की कॉमेडी फिल्म  कुली नंबर १ भी शामिल है।  यह फिल्म २५ दिसंबर से प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगेगी।  यह प्राइम वीडियो के आयोजन की आखिरी फिल्म होगी।  प्लेटफार्म से प्रसारित होने वाली पहली हिंदी फिल्म हंसल मेहता की छलांग होगी।  इस फिल्म में राजकुमार राव और  नुसरत भरुचा मुख्य  भूमिका में हैं।  प्रसारित होने वाली हिंदी भाषा की तीसरी फिल्म दुर्गावती है।  इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार हैं।  फिल्म में उनकी टॉयलेट एक प्रेम कथा की नायिका भूमि  पेडनेकर टाइटल रोल कर रही हैं।  यह फिल्म एक तेलुगु हॉरर फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म ११ दिसंबर से प्रसारित होगी।  


प्राइम वीडियो के ९ फिल्मों के मेले की शुरुआत मलयालम फिल्म हलाल लव स्टोरी होगी। ज़करिया मोहम्मद निर्देशित और पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रमुख भूमिका वाली कॉमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी १५ अक्टूबर से प्रसारित होनी शुरू हो जाएगी। कन्नड़ फिल्म भीम सेना नलमहराजा २९ अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। निर्देशक कार्तिक सरगुरु की इस फिल्म में छः चरित्रों के माध्यम से छह रसों का चित्रण किया गया है।



तमिल फिल्म सुरराई पोटरु और मारा दो ऎसी फ़िल्में हैं, जो बड़े सितारों वाली हैं। सुधा कोंगरा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म सुरराई पोटरु में सूर्या ने, एयर डेक्कन के मालिक जी आर गोपीनाथ की भूमिका की है। दूसरी तमिल फिल्म मारा के नायक आर माधवन हैं।  दिलीप कुमार निर्देशित फिल्म मारा रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फ़िल्म में माधवन की नायिका श्रद्धा श्रीनाथ हैं। यह दोनों फ़िल्में ३० अक्टूबर और १७ दिसंबर को क्रमशः प्रसारित होंगी।



अमेज़न प्राइम की डायरेक्ट रिलीज़ होने वाली ९ फिल्मों में से आखिर दो क्षेत्रीय फ़िल्में कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में होंगी। कन्नड़ फिल्म मन्ने नंबर १३ ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म १९ नवंबर से प्रसारित होगी।  अगले ही दिन यानि २० नवंबर को आनंद देवराकोण्डा की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म मिडिल क्लास मेलोडी  प्रसारित होगी।