Sunday, 6 December 2020

कुछ बॉलीवुड की ६ दिसम्बर २०२०


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर नहीं रिलीज़ होगी ब्रह्मास्त्र - 
सनसनीखेज़ खबर यह है कि करण जोहर ने फैसला ले लिया है कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी।  हालाँकि, इस फिल्म के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने काफी मोटी रकम पेश की थी. मगर, करण जोहर माने नहीं. वह और फिल्म के निर्देशक चाहते है कि पहली बार पेश हो रही रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की गर्मागर्म रोमांटिक जोड़ी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में ही रिलीज़ हो. यह फिल्म पिछले छः सालों से लगातार निर्माण के किसी न किसी चरण में है.इस फिल्म पर करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की भारी रकम फंसी हुई है. ओटीटी की मोटी रकम से इसकी पूरी भरपाई नहीं हो सकती है. इसलिए करण इंतज़ार की मुद्रा में है. वह देखना चाहते हैं कि फिल्मों के प्रति सिनेमाघरों में दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या रहती है? वह फ़िल्में देखने आते हैं या सिनेमाघरों से दूर रहते हैं. वह ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ की तारीख़ का इंतज़ार करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने डिज्नी प्लस हॉट स्टार को न का ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया. 

संजना सांघी को क्यों बनाया ओम की काव्या ? - पिछले दिनों, जब निर्माता अहमद खान ने, अपनी एक्शन फिल्म ओम के नायक ओम की भूमिका के लिए आदित्य रॉय कपूर के नाम का ऐलान किया था, तब उनकी नायिका के नाम का खुलासा नहीं हुआ था. अब पता चला है कि ओम में ओम की काव्या अभिनेत्री संजना सांघी होंगी. संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में अभिनय किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होने काफी गुल खिलाये थे. सुशांत सिंह राजपूत पर गंदे आरोप लगाये थे. एक समय दिल बेचारा की शूटिंग तक रोक दी गई थी. फिल्म को बंद कर देने का खतरा भी पैदा हो गया था. एक महीने बाद संजना कुछ इस तरह वापस आई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. हालाँकि, कहा जा रहा है कि संजना ने मोटी रकम की एवज में दिल बेचारा फिर काम करना स्वीकार किया .इससे संजना को काफी बदनामी भी मिली थी. इसके बावजूद, अहमद खान ने ओम की काव्या संजना को क्यों बनाया ? ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को बदनामी में भी दिलचस्पी है, बशर्ते इससे नाम मिले. तो शायद इस सोच के तहत अहमद ने संजना सांघी को ओम की नायिका बनाया. आप अगर अहमद खान से इस बाबत पूछे तो वह जवाब देंगे कि उन्होंने काव्या के लिए संजना का चुनाव दिल बेचारा के कारण ही किया. इस फिल्म में संजना ने किज़ी बासु की भूमिका बड़ी शिद्दत और परिपक्वता से की थी. अहमद को काव्या के गहराई लिए किरदार के लिए भी ऎसी ही अभिनेत्री की ज़रुरत थी। 


अभिषेक बच्चन ने शुरू की बॉब बिस्वास की शूटिंग - बुद्धवार २५ नवम्बर से, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोलकत्ता में, निर्माता सुजॉय घोष और शाहरुख़ खान की फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल दिसम्बर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेंगे। इस शिड्यूल में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हिस्सा ले रही है। यह शिड्यूल आठ महीने बाद फिर शुरू हुआ है। इस शूट के पहले दिन के कुछ चित्र इस समय इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन चित्रों में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास के गेटअप में पहचाने नहीं जा रहे। बताते चलें कि बॉब विश्वास वह चरित्र है, जिसे पहली बार विद्या बालन की फिल्म कहानी में शाश्वत चटर्जी के रूप में देखा गया। बॉब विस्वास एक शांत स्वभाव का लगने वाला निर्मम हत्यारा चरित्र है। फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने इसे ही अपनी फिल्म बॉब बिस्वास  का मुख्य चरित्र बना लिया है। 

रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू - एक्टर रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह जिओ स्टूडियोज की कॉप थ्रिलर सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में अविनाश मिश्र की शीर्षक भूमिका करते नज़र आयेगे।  इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। सीरीज में आशुतोष राणा और संतोष जवेकर की अहम् भूमिकाये है। इंस्पेक्टर अविनाश की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश की है। इस सीरीज की शूटिंग दिसम्बर में शुरू हो जायेगी। यह नीरज पाठक की पहली वेब सीरीज है। यह सीरीज अमेज़न प्राइम विडियो और जिओ के आगामी डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी।  

दक्षिण भारतीय जोड़े की मीनाक्षी सुन्दरेश्वर - थोक के भाव फिल्मों का ऐलान करते जा रहे निर्माता करण जोहर की अगली फिल्म का ऐलान पिछले दिनों हुआ। इस नई फिल्म का टाइटल मीनाक्षी सुन्दरेश्वर रखा गया है। एक दक्षिण भारतीय जोड़े की इस फिल्म की पृष्ठभूमि मदुरै तमिलनाडु है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने मीनाक्षी और अभिमन्यु दासानी ने सुन्दरेश्वर की भूमिका की है। फिल्म की रोचकता जोड़े की शादी से पहले और बाद की ज़िदगी में आई कठिनाइयों, खुशियों और उतार-चढ़ाव के कथानक में है। फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वर का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे है।  विवेक सोनी, फिल्म हंसी तो फसी, सोन चिड़िया तथा नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म रात अकेली है के सह निर्देशक थे। इस फिल्म से विवेक का डेब्यू हो रहा है। मीनाक्षी सुन्दरेश्वर का निर्माण नेटफ्लिक्स के लिए किया जा रहा है। 

मी रक्सम को पुरस्कार - मशहूर सिनेमेटोग्राफर बाबा आज़मी, जो कि आम तौर पर शबाना आज़मी के भाई के तौर पर पहचाने जाते हैं, को डबलिन आयरलैंड में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म मी रक्सम के लिए मिला है। यह फिल्म बाबा की पहली निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़की की है, जो भारत नाट्यम सीखना चाहती है और इसी डांस के ज़रिये सफलता प्राप्त करती है। इस पुरस्कार समारोह से पहले ही इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और प्रमुख बालिका की भूमिका में अदिति सुबेगी की प्रशंसा हो रही थी। यह फिल्म जी ५ से स्ट्रीम हो रही है। 


Saturday, 5 December 2020

मार्शल आर्ट्स के मास्टर हैं विद्युत जामवाल


जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के लिए तैयार हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति के रूप जाने जाते हैं जो हर असंभव चीजों का परीक्षण करना पसंद करते हैं। प्रशिक्षण में विद्युत की विशेषज्ञता कलारीपयट्टू में उनके दशकों के अभ्यास से आती है। उनके प्रशिक्षण वीडियो ने दुनियाभर में फिटनेस के प्रति लगाव रखनेवाले लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

 

इस फिटनेस आइकन ने हालही में YouTube पर एक वीडियो साझा की , इस वीडियो में वे कलारिपयट्टु तकनीकों का उपयोग कर पहले कभी-भी  नहीं देखे जाने वाले अविश्वसनीय करतब करते हुए नजर आए।  इस एक्ट को उन्होंने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को समर्पित किया।

 

इस वीडियो में विद्युत थर्ड आई मर्शियाल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान तलवार और ढाल का प्रयोग करते हुए सब्जियों को काटते हुए नज़र आए। इस वीडियो कि शुरुआत में विद्युत अपनी आंखो पर पिघली हुई मोम डाल उसे एक पट्टी से बांध देते हैं, उसके बाद वे तलवार और ढाल लेते हैं और असाधारण एक्ट करना शुरू कर देते हैं। यह अद्भुत उपलब्धि कला में प्रशिक्षण और वर्षों के अभ्यास के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।

 

विद्युत् जामवाल ने कहा, "किसी व्यक्ति का विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसे ध्यान और नियमितता के साथ जारी रखना जरूरी है। कलारिपयाट्टू कहता है कि आंख बेकार हैं जब दिमाग अंधा हो। इस कार्य में अधीक से अधिक एकाग्रता और प्रशिक्षण की जरुरत होती है। मैं लंबे समय से इसकी ट्रेनिंग ले रहा हूं और ये मेरा सपना है कि मैं इसमें सफल हो जाऊं। स्वास्थ को लेकर महत्वाकांक्षी लोगों के साथ इसे साझा करके मैं खुश हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि इसे किसी गुरु की देख रेख में ही करें और इसके लिए पहले योग्य प्रशिक्षण भी लें।"

 

दुनिया के शीर्ष दस मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक, जामवाल एक प्रेरणादायक आइकन है, जिनकी बहुत बड़ी मात्रा में फैन फॉलोइंग हैं जिन्हें फिटनेस के प्रति लगाव है। 10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ" में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ  अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होनेवाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं। वे एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की।

Wednesday, 2 December 2020

प्रभास पर १५०० करोड़


बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन की पूरे देश में सफलता के बाद तेलुगु सुपरस्टार प्रभास अखिल भारतीय अभिनेता बन गए है. वह भारत के इस स्तर के अभिनेता बन चुके हैं, जिसकी कल्पना तक बॉलीवुड का कोई अभिनेता नहीं कर सकता.  आज उनकी चौथी अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म सलार की घोषणा हुई. वह इसके पहले निर्देशक ओम राउत की पौराणिक कथानक वाली फिल्म आदिपुरुष में राम की भूमिका के लिए चुन लिए गए थे. वह आदिपुरुष के अलावा पूजा हेगड़े के साथ रोमकॉम फिल्म राधे श्याम तथा नाग आश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय कर रहे हैं. इन चार फिल्मों के कारण उन पर फिल्म इंडस्ट्री का १५०० करोड़ रूपया से अधिक लगा हुआ है. उनकी दो फिल्मों आदिपुरुष और नाग आश्विन की फिल्म का बजट ५००-५०० करोड़ है. जबकि राधे श्याम और सलार का बजट २५० करोड़ प्रत्येक के आसपास है. इस प्रकार से वह भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे ज्यादा अपील रखने वाले अभिनेता बन गए हैं.

संदेश शांडिल्य, चित्रा और प्रदीप सरकार के पिया बसंती के बीस साल

 


'पिया बसंती' गाना नवंबर 2000 में रिलीज़ हुआ और भारत का  नंबर एक एल्बम बन गया। गीत ने उस समय के सभी संगीत रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई महीनों तक शीर्ष गीत का स्थान मिला। इतने सालों बाद भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ। संगीतकार संदेश शांडिल्य का गीत -पिया बसंती २० नवंबर को २० साल पूरे कर चुका है। उस्ताद सुल्तान ख़ान, केएस चित्रा, निर्देशक प्रदीप सरकार और संदेश शांडिल्य इस गीत के संगीतकार हैं। एल्बम एक बड़ी सफलता बन गया, जब गाने ने एमटीवी इंटरनेशनल वीवर चॉइस अवॉर्ड जीता।

संगीत उस्ताद संदेश शांडिल्य ने कहा "जब मैंने इस एल्बम पिया बसंती पर काम करना शुरू किया, तब मेरी उम्र 27-28 साल के आसपास थी। मैं हमेशा इस बारे में सोचता था कि मेरे गुरु के लिए 'प्यारकी परिभाषा क्या होगी, जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी। मैं अपने 20 के दशक में एक लड़के के लिए एक अवधारणा के रूप में 'प्यार के प्रति दृष्टिकोणों में अंतर के बारे में सोचता था और 60 के दशक में एक परिपक्व व्यक्ति था जिसे इस दुनिया का बहुत अनुभव था। मैंने सोचा था कि इन दो व्यक्तियों को प्यार की एक अलग धारणा होनी चाहिए।इसलिए मैंने खानसाहब से इस गीत को गाने के लिए कहा और उनके साथ, हमने चित्रा के युगल गीत को गाने का अनुरोध करने का फैसला किया। प्रदीप सरकार ने वह वीडियो बनाया जिसे उन्होंने भी उसी 'प्यार के साथ जीवंत किया, जिसकी हम सभी ने कल्पना की थी, उनके दृश्य के बिना पूरी यात्रा अधूरी होगी। हम संगीतकारों, गायकों, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट, फिल्मांकन टीम और अभिनेताओं को इस एल्बम की जबरदस्त सफलता का श्रेय देते हैं - इस एल्बम को एक सनसनीखेज हिट बनाने के लिए सभी ने समान रूप से योगदान दिया है।  

निर्देशक प्रदीप सरकार कहते हैं "पिया बसंती बोल गीत की कहानी को प्रदर्शित करते हैं। यह एक ऐसा गाना था जो रिलीज होने पर पूरे देश के दिल में बसा था। इस एल्बम की पहली शूटिंग दिल्ली में होने जा रही थी, लेकिन बहुत सारे प्रतिबंधों के कारण इसे अंततः हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में फिल्माया गया। यह संगीत वीडियो आत्मीय संगीत से भरा है, और यह पहली नजर में प्यार की एक दिलचस्प कहानी बताता है जो इस सुंदर संगीत एल्बम में खूबसूरती से चित्रित किया गया है। "उन्होंने आगे कहा, "मेरा अनुभव अविश्वसनीय था। मुझे एल्बम पिया बसंती के कलाकारों और क्रू के साथ शूटिंग करने में खुशी हुई। इस गीत में वास्तव में शानदार संगीत है और यह मेरे दिल के बहुत करीब है।"

संगीत निर्देशक संदेश शांडिल्य, गायक उस्ताद सुल्तान खान, के.एस. चित्रा और निर्देशक प्रदीप सरकार ने हमें एक गीत पिया बसंती दिया है जिसमें एक व्यक्ति को अपने प्रिय के आने की लालसा और प्रतीक्षा करने का संदेश दिया गया है।

Chetan Hansraj to play Brahmarakshas in Zee TV’s Brahmarakshas 2


After presenting three interesting fiction properties in the festive month of October and captivating its audience with stories that capture the pulse of the Indian middle class, Zee TV now takes its audience on a trip of fantasy. The channel very recently launched the second season of its immensely successful and intriguing weekend thriller, Brahmarakshas. Produced by Balaji Telefilms, the show premiered its first episode on 22nd November with television actress Nikki Sharma essaying the lead character of Kalindi opposite popular actor Pearl V. Puri playing the role of Angad. Having made quite an intriguing start, the show is all set to make an exciting and captivating revelation on this Sunday.



While the initial episodes have introduced viewers to its leading lady Kalindi’s battle against an evil force that seems to be lurking around her, there has been much speculation around the true identity and the human form that this Brahmarakshas will assume. In an exciting turn of events, viewers will find out in the latest episode of the show that the Brahmarakshas is none other than the character Vardhan Chaudhry played by the multi-talented television superstar Chetan Hansraj.



Out of the many negative characters essayed by Chetan, this role seems to be one of his most challenging yet exciting characters to portray. Talking about his love for this genre and what intrigued him to take up this character, Chetan said "The genre of supernatural shows itself has always been my favourite. When I first heard the story, I was instantly hooked, and I felt it had the perfect mix of thrill and drama that are required to complete a show of this kind. This is the best werewolf story we could have right now on Indian television. I am really looking forward to portraying this character because it is something very different from what I have essayed earlier and it brings its own set of challenges. Moreover, I am returning to Zee TV after nearly four to five years and I am glad to be a part of the family once again”.



The actor’s character has a rather ferocious avatar which takes Chetan nearly four hours to step in and out of the look. Talking about his look, Chetan said. “It takes minimum 4 hours and a team of four to five exceptionally skilled people to set the heavy prosthetics on my face. Shooting in the costume, that includes performing various action sequences comes as a big challenge by itself but none of this takes away from the interest and fascination that I have for this role. “While it might be quite a tough process, transforming from Vardhan into Brahmarakshas and back into Vardhan is actually the most exciting part of this character.”

The identity of the Brahmarakshas might be out in the open, but why does Vardhan turn into the Brahmarakshas and why is he after Kalindi?

ऋतिक, जॉन, शाहिद, फरहान से की फिटनेस से प्रेरित मृणाल ठाकुर


मृणाल ठाकुर के लिए, लॉकडाउन की शुरुआत के बाद से ही फिटनेस सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जॉन अब्राहम (बाटला हाउस), ऋतिक रोशन (सुपर 30), शाहिद कपूर (जर्सी) और फरहान अख्तर (तूफ़ान) जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद, उन्होंने एक करैक्टर या एक फिल्म के लिए आवश्यकताओं के ऊपर होलिस्टिक फिटनेस के महत्व को महसूस किया है। इनमें से प्रत्येक कड़ी म्हणत और आत्मविश्वास से उन हिस्सों को निभाने में सक्षम रहे हैं जिनके लिए शारीरिक रूप से सीमाओं को पार किया। शारीरिक घनिष्ठ भूमिकाएं भी मृणाल का झुकाव हैं, क्योंकि उनका मानना है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें हर भूमिका के लिए तैयार रहना चाहिए भले ही भावनात्मक या शारीरिक रूप से थका देने वाला हो बिना परवाह किए ।

मृणाल ठाकुर हमें कहती हैं, "मैंने जो कुछ फिल्मो के बाद ही, बहुत गंभीरता से फिटनेस को अपनाया। इन सह-कलाकारों की जोड़ी के साथ, जिन्होंने अनजाने में मुझे बहुत कुछ सिखाया है, मुझे एहसास हुआ कि फिट रहना और स्वस्थ रहना एक ऐसी खूबी है जो मेरे लिए आवश्यक है लम्बे समय के लिए। मैं चाहती हूं कि जो भी रोल मेरे पास आए मैं उसके लिए शारीरिक रूप से खुद को तैयार कर सकूं, और उसके लिए मैं तभी सक्षम रहूंगी जब फिटनेस एक निरंतर प्रक्रिया होगी। फिटनेस एक लाइफस्टाइल चॉइस है और मैंने इसे अपना लिया है। मैं खुद को भूखा रखने या क्रैश डाइट करने में विश्वास नहीं करती। मैं सब कुछ खाती हूं। मैं योगा की कसम खाती हूं। मैं रोजाना कसरत करती हूं, चाहे मैं कितना भी व्यस्त क्यों न हु। लॉकडाउन के माध्यम से, मैं काफी सुस्त दिनों से गुजर रही थी पर मैंने फिटर बनने में भावनात्मक रूप से निवेश किया। मैं अब बहुत अधिक सक्रिय महसूस करती हूं और पहले से कहीं अधिक काम करने के लिए चार्ज रहती हु। "

The third edition of Critics' Choice Awards is full of surprises


~The awards to recognise shorts, series & films across all Indian languages on the same stage~ 

After two successful editions of Critics' Choice Awards, Film Critics Guild and Motion Content Group in collaboration Vistas Media Capital join forces again for the third edition of the highly acclaimed awards, to honour talent, artists and technicians in feature films, web series and short films across all Indian languages.

With winners such as Vijay Sethupathi, Ranveer Singh, Shefali Shah, Manoj Bajpayee, Mammootty, Nani and Samantha Prabhu, who were all recognised for their craft in the previous editions, Critics' Choice Awards is back for the third time. The upcoming edition is going to be truly exciting as it will be a personal experience for viewers this time around given that the awards ceremony will unfold virtually. This ceremony is a reminder that even in a year where all our lives have been affected due to the pandemic, Critics’ Choice Awards has made sure that hard work, talent and good content does not go unseen and unrewarded.

Shefali Shah, the lead actor in the International Emmy Award-winning show Delhi Crime, was lauded and honoured for her role in the show by the critics last year, Shefali Shah mentioned, "Last year, I won the Best Actress award for Delhi Crime, by the Critics' Choice Awards, and I felt absolutely thrilled to be chosen & to be awarded by some of our top critics."

While receiving his first Critics’ Choice Award last year, Ranveer Singh said, “I am thrilled to have received this honour. It is my first Critics' Choice Film Award and hopefully with your love, support and blessings and this kind of positive encouragement, I will be able to hone my craft and get better as an artist and keep doing some good work.”

Anupama Chopra, Chairperson, Film Critics Guild says, “2020 has tested us in many ways. I think this year stories sustained us more than they ever have. So it gives me great pride that we can showcase and honour the best storytelling at the 3rd edition of the Critics' Choice Awards!”

Sudip Sanyal, Business Head- Motion Content Group India shared, “We want to stay true on our promise to the audience of delivering quality content initiatives even in these strange times . We are truly grateful to the Film Critics Guild for whole heartedly sharing the same vision in launching the 3rd edition of the Critics Awards. 2020 has been quite a year for all of us , and the content world has been incredibly active across genres , languages and formats . It is only but natural for us to know and applaud the incredible performances put forth this year, across the country, for us as audience to enjoy. This year the Film Critics Guild will be awarding the Best across Short Films, Web Series and Feature Films as a unique initiative with some interesting tweaks weaved in. We hope that the Awards continue to resonate with the audience and fraternity, as we keep striving to make it bigger and better every year.”

After two successful editions, to further enhance their repertoire, the critics will be recognising the best of Indian short films, web series and feature films, across all Indian languages, on the same stage for the third edition.

The dates of the award ceremony will be announced soon.

ज़रीन खान ने लॉन्च किया फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून


बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, (द टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) ने पिछले साल मुंबई में लॉन्च किये, पहले फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो की सफलता के बाद, अब मुंबई के पवई में दूसरा फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो आउटलेट हाल ही में, लॉन्च किया है। फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो के इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान के साथ टाइम्स लाइफस्टाइल एंटरप्राइज के सीईओ संदीप दहिया भी मौजुद थे।

फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून की यह पहली फ्रैंचाइज़ी है। जोबाल, मेकअप, नाखून और त्वचा में वैश्विक स्तर की सौंदर्य सेवाओं को, और खास तौर पर, प्रचलित सेवाओं को प्रदान करता है। 



लॉन्च के बारे में बात करते हुए, टाइम्स लाइफस्टाइल एंटरप्राइज के सीईओ, संदीप दहिया ने कहा, “हम अपने फ्रेंचाइजी पार्टनर के सहयोग से हमारा पहला फ्रेंचाइजी स्टूडियो सैलून लॉन्च करते वक्त काफी उत्साहित हैं। सुंदरता की अवधारणा को परिभाषित करने में फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून 'अनुभवात्मक' भाग का नेतृत्व करना जारी रखेगा। " उन्होंने आगे कहा, "अगले 4 महीनों में, हम फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून को देश के चार शहरों में,  8 और नए स्थानों में विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं। वैश्विक स्तर की सौंदर्य सेवाओं में प्रचलित सेवाओं को  हजारों उपभोक्ताओं तक पहूँचाने का हमारा प्रयास हैं।" 

बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान ने कहा, “मैं फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून को देखकर बेहद प्रभावित हूं। मेरे लिए, सैलून बहुत ही एक खास और नीजी अनुभव हैं, जहां हर विजीट में हम 2-3 घंटे बिताते हैं। और इसलिए डिजाइन, आरामदायी अनुभव और वहाँ के वाइब्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून में, मैं महसूस कर रहीं हूँ की, यहाँ आकर तरोताजा लग रहा हैं।“ 



फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून में, विशेषज्ञता के साथ साथ नये प्रयोगों को भी महत्व दिया जाता हैं। यहाँ साहसी व्यक्तित्व के साथ सुंदरता का, उत्साह में ठाठ बांट का और सर्जनशीलता के साथ आराम का खयाल रखा जाता हैं। 

लॉन्च के बारे में बात करते हुए, फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून की फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, मिस स्मिता बीजू ने कहा, “सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुडना यह मेरे और मेरी टीम के लिए बेहद गर्व और खुशी का मौका है। पिछले कुछ महीनों में, मैंने फेमिना फ्लॉन्ट टीम के साथ मिलकर काम किया है, और मैं सैलून में वैश्विक स्तर की सौंदर्य सेवाओं को और उसमें रहीं प्रचलित सेवाओं को एक साथ लाने के लिए उत्साहित हूं।"



सुंदरता को समग्र रूप से देखते हुए, फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून, फिटनेस और पोषण आहार के क्षेत्र में डॉ. मिक्की मेहता और सांची एस. नायक इन विशेषज्ञों के साथ काम करता है। इसके साथ हीनम्रता नाईक ( त्वचा और नाखून की देखभाल में विशेषज्ञ) और तनवीर शेख (बालों की देशभाल में विशेषज्ञ) के साथ प्रसिद्ध सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी के साथ भी काम करता है। 

पोषण आहार सलाहकार सांची एस. नायक, (फेमिना फ्लॉन्ट न्यूट्रिशन एक्सपर्ट) कहती है, “फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो नए स्थानों में अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँचता देखकर बहुत अच्छा लगता है। उनके साथ मेरा असोसिएशन काफी अच्छा रहा और मुझे यकीन है कि चांदीवली, पवई और उसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए यह काफी नया और अलग अनुभव होगा।” 

फेमिना फ्लॉन्ट को बधाई देते हुए, वैश्विक स्तर के अग्रणी स्वास्थ्य गुरु और कॉर्पोरेट लाइफ कोच डॉ. मिकी मेहता, (फेमिना फ्लॉन्ट फिटनेस एक्सपर्ट) ने टिप्पणी की, “सुंदरता के साथ फिटनेस को मिलाना एक नया दृष्टिकोण है। और मुझे फेमिना फ्लॉन्ट स्टूडियो सैलून का हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे यकीन है कि यह अवधारणा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँचेंगी।

Tuesday, 1 December 2020

ज़ैद के दरबार में गौहर खान!


बॉलीवुड की असफल अभिनेत्री गौहर खान अब निकाह करने जा रही हैं. वह बीमार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से २५ दिसम्बर को निकाहनाम लिखवाने जा रही हैं. इन दोनों को पिछले दो तीन सालों से रोमांटिक मुद्रा में देखा जा सकता था. गौहर खान को जानने वालों को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि गौहर का ज़ैद से रिश्ता निकाह तक पहुंचेगा. क्योंकि, वह इससे पहले दो लम्बे लम्बे रोमांस करने के बाद तोड़ चुकी है. सबसे पहले वह फराह खान के भाई और फिल्म निर्देशक साजिद खान के साथ २००३ से लम्बे समय तक रोमांस करती रही. जब यह रोमांस ख़त्म हुआ तो वह २०१३ से कुशल टंडन के साथ रोमांस बघारने लगी. अब यह बात दीगर है कि कुशाल टंडन का साथ भी उन्हें रास नहीं आया. रोमांस का सेक्युलर मज़ा लूटने के बाद, अब गौहर खान ज़ैद से सगाई करने के बाद निकाह करने जा रही हैं. किसी को कोई शक !

शिवसेना की हुई उर्मिला मातोंडकर


उर्मिला मातोंडकर ने न न कहते कहते शिवसेना का हाथ थाम लिया. कुछ दिनों से, उर्मिला के शिवसेना में जाने की अफवाहें तैर रही थी. इन अफवाहों का खंडन करते हुए उर्मिला ने कहा था कि वह कांग्रेसी है. कहीं नहीं जा रही. लेकिन, आज वह शिवसैनिक हो गई. उन्हें शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता दिलाई गई और भगवा दुपट्टा पहनाया गया. २००८ में फिल्म EMI में अभिनय करने के बाद, उर्मिला मातोंडकर कैमियो हो गई थी. यानि वह इन १२ सालों में इक्कादुक्का फिल्मों में थिरकते इठलाते गीत गा रही थी. ऐसे बेकारी के आलम में मोहसिन अख्तर मीर से शादी करने के बाद सेक्युलर हो गई उर्मिला ने २७ मार्च २०१९ को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस ने उन्हें हाथों हाथ लेते हुए, लोकसभा चुनाव २०१९ में मुंबई नार्थ से उम्मीदवार बना दिया. अब यह बात दीगर है कि उर्मिला मातोंडकर का फोर्टी फाइव का ग्लैमर मतदाताओं को आकर्षित नहीं कर सका. अब देखने वाली बात होगी कि वह शिवसैनिक बन कर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का कितना भला कर पाती हैं.


आस्था गिल का नया गाना क्रेज़ी लेडी!


इस दशक का मिज़ाज क्रेज़ीनेस से भरपूर है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, सोनी म्यूजिक इंडिया ने आस्था गिल के अनोखे सेल्फ लव एंथम 'क्रेजी लेडी' को रिलीज किया। यह गाना सेल्फ लव और उन लोगों को नज़रअंदाज़ करने के बारे में है जो आपके क्रेज़ी होने के कारण आपको शर्मसार करते हैं।



चरन और कनिका द्वारा रचित और आस्था गिल के साथ मिलकर उनके द्वारा लिखित, 'क्रेज़ी लेडी' में चकाचौंध करने वाले आकर्षित दृश्य भी नज़र आएंगे। इस सिंगल की ख़ास बात यह है कि इसे देसी स्पर्श के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस गाने का वीडियो बहुत ही वाइब्रेंट, बॉल्ड, और फ़ैशन से भरपूर है। आस्था इस गाने के ज़रिए अपने पागलपन के साथ लोगों का मनोरंजन करती हुई नज़र आती हैं। आस्था द्वारा दिए गए चार्टबस्टर्स बज़, डीजे वाले बाबू, नागिन और कमरिया को ध्यान में रखते हुए क्रेज़ी लेडी से उम्मीद की जा सकती है कि यह सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर कमाल करेगा।



आस्था कहती हैं, “इस गाने की उत्पत्ति स्वयं को प्यार करने की मेरी यात्रा से शुरू हुई। मुझे बेहद खुशी है कि यह गाना रिलीज़ हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना लोगों को उनकी क्रेज़ी साइड को पहचानने में मदद करेगा। यह गाना लोगों के अंदर छीपे पागलपन को सेलिब्रेट करता है, और यदि लोग इस भावना के साथ 2021 में आगे बढ़ेंगे तो बहुत बढ़िया होगा। मैं सोनी म्यूज़िक इंडिया की शुक्रगुजार हूं कि उन्हें ने मेरे इस गाने का प्रोत्साहन दिया।"

सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रस्तुत, चरण और कनिका द्वारा रचित और आस्था गिल के साथ मिलकर उनके द्वारा लिखित यह गाना 'क्रेज़ी लेडी' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Why does Kiara Advani want to do an action film so bad?



The girl next door, Kiara Advani, talks to the sassy Kareena Kapoor Khan all about her fitness regime on the new season of Mirchi’s What Women Want. From diet control to workouts and physical fitness, Kiara has always adapted her look to the roles she plays. In the hot and candid conversation, Kiara admits that she wants to indulge in more diverse roles, especially an action film, for which she can build abs and toned legs. She also tells Kareena that she’d be happy to take up a role that requires her to gain weight because, “Getting paid to eat? Why not?”

Catch all this and more! Fans can tune into the first episode of Dabur Amla Aloe Vera What Women Want Season 3, exclusively on Filmy Mirchi!

रूबरू टिस्का चोपड़ा



प्रिया अरोडा ने१९९३ में तीन फिल्मों से अपने फिल्म जीवन  की शुरुआत की थी। १५ अगस्त और आई लव इंडिया के अलावा एक फिल्म प्लेटफार्म भी थी, जिसमे प्रिया ने अजय देवगन की नायिका की भूमिका की थी। इसके बाद, प्रिया का नामकरण टिस्का चोपड़ा हो गया।  उन्होंने बाली उम्र को सलाम, गुनहगार, तक़दीर वाला, दंडनायक, कारोबार और हैदराबाद ब्लूज जैसी फ़िल्में भी की।  आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। वह चरित्र भूमिकाओं में रम गई। हालांकि, इस बीच उन्होंने दिल तो बच्चा है जी में सेक्सी भूमिका भी की। फ़िराक, किस्सा, ३ देव और बॉयोस्कोपवाला जैसी लीक से हट कर फ़िल्में करने वाली टिस्का चोपड़ा अब फिल्म निर्देशक भी बन गई है।  उनकी एक लघु फिल्म रूबरू काफी चर्चित हो रही है। इस फिल्म की निर्माता, लेखक और निर्देशक के अलावा प्रमुख भूमिका भी टिस्का कर रही है। इस फिल्म में वह रंगमंच की सफल अभिनेत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म की कहानी में टिस्का एक नाटक में असफल लेखिका की भूमिका कर रही है, जो आत्महत्या कर लेती है।  इस फिल्म को देखते समय टिस्का चोपड़ा की अभिनय की ज़िन्दगी की याद आ सकती है।

Director Seemaa Desai and actress Ashwini Kalsekar win big at 3rd New Jersey Indian and International Film festival, for their short film ‘Tindey’



After winning lots of accolades and recognitions, Seemaa Desai's Tindey  has now gone on to win at the third edition of New Jersey Indian and International Film festival, for their short film ‘Tindey’.

While the director, Seemaa Desai won an award in the best short film category, actress Ashwini Kalsekar won the ‘Best Actress’ award for the same.

The scene stellar Ashwini Kalsekar has won everyone over with her natural acting and nails every scene in the film. Talking about the win Ashwini Kalsekar, shares, “ I am very excited, delighted enraptured at the same time very humbled and touched today because my work is being appreciated at NJIIFF (New Jersey Indian and International Film festival). I would like to thank everyone who is responsible for putting this joy in my life. I am thankful for my director, Seema Desai who projected me in a different way.”

She further adds, "To receive an award is always encouraging for any actor and it also increases the actor’s responsibility to deliver good. I promise to entertain my audience all my life.”

Delighted receiving yet another award, director Seemaa Desai, shares, “ I am very happy on receiving the award for our short film ‘Tindey’. This film is extremely close to my heart as I had very special people who showed faith in it and made this project possible.”

Tindey is a heart-warming and humorous short film starring Adah Sharma, Rajesh Sharma, Ashwini Kalsekar in lead roles. The short film is produced under the banner of Sejal Kaushik's  Beatus Productions and Parag Desai's  Mumbai Talkeez.

अनुष्का शर्मा बनी प्रेगा न्यूज की ब्रांड एंबेसडर


घर में गर्भावस्था की जांच करने वाली प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली प्रमुख कंपनी, प्रेगा न्यूज ने आज सुपरस्टार अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। प्रेगा न्यूज  होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट में नंबर 1 ब्रांड (आईक्यूवीआईए, सितंबर'2020 के अनुसार) है और बाज़ार में इसका 80% हिस्सा है। एडीके फॉर्च्यून ने इस विज्ञापन का कंसेप्ट तैयार किया। इस विज्ञापन में गर्भवती होने और गर्भावस्था की सुंदर और आनंददायक यात्रा को दर्शाया गया है।


अनुष्का अपनी गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में हैं और जनवरी 2021 में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। दो महीने तक चलने वाला यह विज्ञापन विभिन्न टेलीविजन चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग और प्रमुख हवाई अड्डों पर चलेगा। विज्ञापन फिल्म को देश भर में हिंदी, बंगाली, उड़िया, मराठी, गुजराती, पंजाबी और असमी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा ताकि इसकी पहुँच अधिकतम हो सके। इस विज्ञापन में अनुष्का अपनी गर्भावस्था को संजोती और मां बनने के सपने का आनंद लेती नजर आएंगी। 

 

इस अभियान के बारे में बात करते हुए, मैनकाइंड फार्मा के सीईओ श्री राजीव जुनेजा ने कहा, “हम अनुष्का शर्मा को मातृत्व की ताकत के शक्तिशाली संदेश को सामने लाने में मदद करने पर बेहद खुश हैं। प्रेगा न्यूज एक दशक से अधिक समय से मां बनने वाली लाखों महिलाओं का साथी रहा है और अब अनुष्का के साथ हम देश भर में मां बनने वाली महिलाओं को अपने संदेश भेजना चाहते हैं। बाजार में अग्रणी होने के नाते, हम अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने हमें हमेशा उनके लिए सबसे अच्छा उत्पाद लाने के लिए प्रेरित किया है। प्रेगा न्यूज़ मां बनने वाली महिलाओं के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है क्योंकि यह विश्वसनीय, और सस्ती है और इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

इस अवसर पर बोलते हुए, अनुष्का शर्मा ने कहा, “मैं प्रेगा न्यूज़ के साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ जो अब एक दशक से अधिक समय से महिलाओं की मदद करने के लिए जानी जाती है। प्रेगा न्यूज़ अपनी टैगलाइन ʺप्रेगा न्यूज़ मीन्स गुड न्यूज़ʺ (प्रेगा न्यूज का मतलब है सुखद समाचार) के साथ मां बनने वाली माताओं के साथ रहा है। ब्रांड अपने ग्राहकों के बीच एक पसंदीदा विकल्प है क्योंकि यह विश्वास पर खरा उतरता है और घर में आराम से सटीक परिणाम प्रदान करता है। मैं प्रेगा न्यूज़ के साथ अपने जुड़ाव और उनकी विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म डायल १००


सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल 100 की घोषणा की है । इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी । यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया ने पिकू,  पैडमेन और शकुंतला देवी जैसी व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है । सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है। ये दो क्रिएटिव फोर्स मिलकर ऑडियंस के लिए एक ऐसी थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। मुम्बई में इस फ़िल्म की शूटिंग  शुरू हो चुकी है। रेंसिल डी सिल्वा इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा कहते हैं कि, "इस फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित और एनर्जी से भरपूर हूं । हमने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और अल्केमी फिल्म्स ने फ़िल्म निर्देशन के लिए खुली छूट दी हैं जो बेहद प्रेरणादायी और परिपूर्ण है। डायल 100 एक ऐसी फिल्म है जिसका प्लॉट बहुत ही दिलचस्प है , साथ ही इसे देखते समय आप के मन में कई सवाल उठ सकते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसके रहस्य को जानने के लिए आप इसे बार बार देखना पसंद करेंगे।"