Saturday, 10 April 2021

दिवाली में नो मीन्स नो (No Means No)


भारत और पोलैंड के सहकर से बनी पहली फिल्म नो मीन्स नो इस साल दीवाली में रिलीज़ होने जा रही है.


विकाश शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी में एक्शन ड्रामा और थ्रिल है. पूर्वी भारत का एक युवा राज अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद पोलैंड की एक युवती कासिया के साथ प्रेम करने लगता है.


इस सीधी-सादी प्रेम कहानी में पेंच है, उतार चढ़ाव है, रहस्य है और एक्शन भी है. इस फिल्म से ध्रुव वर्मा का अभिनेता के रूप में प्रवेश हो रहा है. उनकी नायिका पोलिश अभिनेत्री नतालिया बाक हैं.


अन्य भूमिकाओं में सिल्विया चेक, गुलशन ग्रोवर, नीतू चन्द्र, शरद कपूर, नाजिया हुसैन हैं. यह फिल्म एकाधिक भाषाओं में ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी.

 

 

इरफ़ान खान के बेटे के लिए फिल्म बनायेंगी Anushka Sharma !


फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा अब बाबिल खान पर मेहरबान हैं. परिचय के लिए बताते चलें कि बाबिल खान स्वर्गीय अभिनेता इरफ़ान खान के सुतापा सिकदर से बेटे हैं.


हिन्दू माँ के रक्त के बावजूद वह बेहद साम्रदायिक किस्म के हैं. उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद यह बयान दिया कि स्कूल में उनके साथ मुस्लमान होने के कारण भेदभाव होता था.


ऐसे बाबिल खान पर अनुष्का शर्मा बिना भेदभाव के मेहरबान हैं. अनुष्का शर्मा ने इरफ़ान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की. पर इरफ़ान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशनल विडियो के एक गीत में ठुमका ज़रूर लगाया था.


यही अनुष्का शर्मा, निर्माता के रूप में  २०२० में रिलीज़ अपनी फिल्म बुलबुल की नायिका तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान को लेकर एक फिल्म बनाने का इरादा रखती हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म की अधिकारिक धोषणा नहीं हुई है. पर उम्मीद है कि ज़ल्द ही बाबिल खान, अनुष्का शर्मा की फिल्म के नायक बनते नज़र आयेंगे.

Friday, 9 April 2021

दक्षिण भारतीय सिनेमा को उत्तर भारत में लायेंगे पैनोरामा स्टूडियोज और दिल राजू



भारत में सबसे उच्च स्तर की फिल्में बनाने के बाद, पैनोरामा स्टूडियोज और दिल राजू ने एक साथ आने का फैसला किया है। वे एक दूसरे की फिल्मों का वितरण उन क्षेत्रों में करेंगे जहा दोनों की ही अच्छी नेटवर्क है। जहां मुंबई स्थित पैनोरामा स्टूडियोज ने सुपरस्टार्स के साथ ओमकारा, स्पेशल 26, द्रिशम और रेड जैसे  बड़े बजट की फिल्में की हैं, वहीं हैदराबाद स्थित दिल राजू प्रोडक्शंस की फिल्मों में आर्या, भद्रा, बोमरिल्लु, बृंदावनम, मिस्टर परफेक्ट, येवडू और डीजे का नाम शामिल है। श्री दिल राजू द्वारा निर्मित और अधिग्रहित फिल्मों को इन दो बैनरों के पर्यायवाची उत्तर भारतीय (उड़ीसा सहित) बाजारों में रिलीज़ करेंगे और दक्षिण भारतीय बाजार के लिए पैनोरामा स्टूडियोज फिल्म्स रिलीज़ करेंगी।


फ़िल्म निर्माण में दशकों के अनुभव के साथ दोनों ही बैनर ने एक साथ मिलकर निर्देशक वेणु श्रीराम की फिल्म वकील साब (जो पिंक का तेलुगू रीमेक है )उसे इंट्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं। दिल राजू प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक बड़ी बजट की फिल्म, वकील साब में पवन कल्याण, श्रुति हासन, अंजलि, निवेथा थॉमस, अनन्या नगला और प्रकाश राज नज़र आयेंगे। दूसरी फिल्म का नाम है वाइल्ड डॉग जो एक तेलुगू भाषीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे अशिषर सोलोमन ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में नागार्जुन अक्कीनेनी, दिया मिर्जा और सय्यमी खेर अहम भूमिका में नज़र आए थे।

 

पैनोरामा स्टूडियोज के संस्थापक और निर्माता, कुमार मंगत पाठक कहते हैं, “पैनोरामा स्टूडियोज ने मनोरंजन को व्यापक बनाने के लिए खुद को समर्पित किया है। हमें बेहद खुशी है कि हम दिल राजू के साथ उन फिल्मों के वितरण के लिए एक साथ आ रहे हैं जिनका देशव्यापी प्रभाव होना सुनिश्चि है।"

 

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस और दिल राजू प्रोडक्शंस के संस्थापक और निर्माता, दिल राजू कहते हैं, " जिस प्रकार के उच्च सिनेमा में हम विश्वास करते हैं उस प्रकार की सिनेमा को लोकप्रिय करना तभी मुमकिन है जब हम उसे मजबूत वितरण मशीनरी के माध्यम से वितरित करेंगे। मुझे वास्तव में खुशी है कि हम एक ऐसे बैनर के साथ काम करनेवाले हैं जिन्होंने वितरण के क्षेत्र में प्रगति लाई है।"


Gangubai Kathiawadi to also get an official release in Telugu!

 

 

The Telugu teaser of the film will be released on the big screen with Pawan Kalyan's Vakeel Saab!

 

The die hard telugu fans of Alia Bhatt were in for a surprise when the actress shared the great news of her upcoming film 'Gangubai Kathiawadi' releasing in Telugu.

 

The actress shared a video of her talking in the telugu language which showed her excitement and the love for the language. She also extended her heartfelt wishes to powerstar Pawan Kalyan and the entire team of Vakeel Saab.

 

It was director Sanjay Leela Bhansali and producer Pen Studios' decision to take the film to the audiences down south.

 

Tollywood is one of the largest film industries in the country and the Telugu films have done exceptionally well not only within the market but also pan India with its dubbed variants.

 

Pawan Kalyan's Vakeel Saab is expected to make a huge opening at the box office and trade analysts are expecting it to break quite a few records. This indeed is an excellent thought by the makers to attach the telugu teaser of Gangubai Kathiawadi for a wider reach and fanbase.

 

The film also stars Ajay Devgn in a pivotal role.

 

While the news about the film is making pan India buzz, audiences cannot wait for it's release in the theatres.

 

Produced by Sanjay Leela Bhansali and Dr. Jayantilal Gada (Pen Studios), the film is all set to hit the cinema halls on 30th July this year.


Panorama Studios and Dil Raju all set to bring diverse South Indian cinema to North India



After having bolstered the trend of niche and high-concept films in India, Panorama Studios and Dil Raju have joined hands for the distribution of each other’s films in the territories of strong network of either company respectively. While the Mumbai-based Panorama Studios has big-budget movies with superstars such as Omkara, Special 26, Drishyam and Raid to its credit, the films of the Hyderabad- based Dil Raju Productions include Arya, Bhadra, Bommarillu, Brindavanam, Mr. Perfect, Yevadu and DJ. The synapse of these two banners will release films produced and acquired by Mr. Dil Raju in North Indian markets (including Orissa) and Panorama Studios films for South Indian market.

 

With decades of experience in film production, both the banners are set to introduce the film that will be churned out of this collaboration is the Venu Sriram directorial, Vakeel Saab, a Telugu remake of Pink. A big-budget outing produced by Dil Raju Productions, Vakeel Saab stars Pawan Kalyan, Shruthi Haasan, Anjali, Nivetha Thomas, Ananya Nagalla and Prakash Raj. The second film is the recently released Wild Dog, a Telugu-language action thriller, written and directed by Ashishor Solomon and starring Nagarjuna Akkineni, Dia Mirza, and Saiyami Kher.

 

Founder and Producer at Panorama Studios, Kumar Mangat Pathak says, “Panorama Studios has dedicated itself to tailoring entertainment to be inclusive. It makes us immensely proud to be collaborating with Dil Raju for the distribution of films that are sure to have a nationwide impact.”

 

Founder and Producer at Sri Venkateswara Creations and Dil Raju Productions, Dil Raju says, “Popularising the brand of cinema we believe in is possible only through a robust distribution machinery. It makes me really happy to work with a banner that has made tremendous stride in the distribution space.”


The first glimpse of Icon Star Allu Arjun's upcoming film 'Pushpa' turns into a massive celebration

 


The announcement of the release date of the Allu Arjun-starrer, 'Pushpa was met with unanimous excitement among cinemagoers. Raising the anticipation, the producers (Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers in association with Muttamsetty Media) of the upcoming drama-thriller revealed its first sneak-peek titled, 'The Introduction Of Pushparaj' at a huge event in Hyderabad attended by fans of Allu Arjun.

 

The venue witnessed tremendous excitement and frenzy of the fans, who await the release of Allu Arjun's next film and the sneak-peek reveal snowballed into a massive celebration with the icon star grooving to his popular songs. He danced his heart out to his most loved songs and the gathering turned into a fun-filled spectacle. The event was graced by Allu Arjun, the director of the film, Sukumar and the producers. The highlight of the event was 'The Introduction Of Pushparaj', which revealed glimpses of Allu Arjun's character in the film and it also showed snippets of its high octane sequences. Pushpa marks Allu Arjun’s reunion with director Sukumar and music maestro Devi Sri Prasad. The trio has earlier delivered two blockbuster movies: Arya and Arya 2.

 

Thanking the country, Allu Arjun said, “I'd like to thank all the audiences from the other languages. It could be Tamil, it could be Malayalam, it could be Kannada, it could be North Indian audience and also from other countries. Thank you so much for watching Telugu films. Thank you so much, you made us all so proud. Today, we have become one of the big markets  not because of our regional market, it is because of you. You made us big.”

 

Producers Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers say, "Having a cast of stars such as Allu Arjun, Rashmika Mandanna and Fahadh Faasil inspired us to make the reveal of the first glimpse of the movie a grand spectacle. We're thrilled to present viewers a miniature view into the world of Pushpa and we are grateful to have such a loving audience awaiting the release of the film.”

 

Based on true events, Pushpa revolves around the red sanders heist in the hills of Andhra Pradesh. With this film, the audience shall see Allu Arjun and Rashmika Mandanna, sharing the screen space for the first time. The pan-India film is slated to release on the 13th of August, 2021.

Pawan Kalyan के वकील साहब के साथ गंगूबाई !


तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म वकील साहब आज से सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.


इस फिल्म का बॉलीवुड कनेक्शन ख़ास है. यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक (२०१६) की रीमेक फिल्म है. वकील साहब में, पवन कल्याण अमिताभ बच्चन वाली वकील की भूमिका कर रहे हैं. हालाँकि, पिंक में कुछ ख़ास एक्शन नहीं थे. लेकिन, वकील साहब में पवन कल्याण की इमेज के अनुरूप एक्शन है. उनका चरित्र लार्जर देन लाइफ बड़ा आक्रामक बनाया गया है.


वकील साहब का दूसरा बॉलीवुड कनेक्शन गंगुबाई है. वकील साहब के साथ अलिया भट्ट की प्रमुख भूमिका वाली तथा संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी का तेलुगु ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है. अलिया भट्ट ने खुद फिल्म के तेलुगु ट्रेलर के वकील साहब के साथ रिलीज़ किये जाने और फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के ३० जुलाई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की पुष्टि की है.


Thursday, 8 April 2021

Vicky Kaushal के अश्वत्थामा की Sara Ali Khan



रोनी स्क्रूवाला की विज्ञान फंतासी पौराणिक चरित्र पर आधारित फिल्म द मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा में विक्की कौशल के अश्वत्थामा की नायिका के रूप में सारा अली खान को लिया गया है। फिल्म में सारा अली खान की भूमिका की अभी कोई जानकारी नहीं है।



द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा की कहानी महाभारत के अश्वत्थामा की है, जो शापित है। पांडव पुत्रों की हत्या करने के अपराध में पांडव अपने इस गुरु पुत्र के मस्तक से मणि निकल कर उसे अपमानित कर छोड़ देते हैं। अब अश्वत्थामा को मौत नहीं मिल सकती, उसे एक लोक से दूसरे लोक तक भटकते रहना है।



द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा को लेखक निर्देशक आदित्य धर ने आधुनिक सन्दर्भ में लिखा है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि फिल्म में सारा अली खान को किस भूमिका के लिए चुना गया होगा। पर इतना तय है कि इस फिल्म के आश्चर्यजनक एक्शन दृश्य दर्शकों को सीट से उठाने नहीं देंगे। यह एक्शन विक्की कौशल के साथ साथ सारा अली खान पर भी फिल्माए जायेंगे। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होने की खबर है। फिल्म २०२२ के अंत में प्रदर्शित हो सकती है।

धमाकेदार परिचय Pushpa Raj से Allu Arjun का Pushpa टीज़र

Wednesday, 7 April 2021

अनुपम खेर और आहाना कुमरा की शार्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' का पोस्टर


 

अभिनेता अनुपम खेर और अहाना कुमरा अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' की टीम से प्रभावित दिख रहे हैं। फिल्म का फस्र्ट लुक लॉन्च किया गया है।

 

अभिनेता अनुपम खेर और आहाना कुमरा ने अपनी अगली शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम तथा एफएनपी मीडिया द्वारा निर्मित किया हैं। पोस्टर में अनुपम खेर काला रंग का कोट और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक सुंदर गुलाबी ड्रेस पकड़ा हुआ है, जबकि आहाना उनके पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं।

 

इंस्टाग्राम पर पोस्टर को साझा करते हुए खेर ने लिखा, "हमारी शॉर्ट फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए उत्साहित हूं। यह पहले ही कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल में चुनी जा चुकी है। उम्मीद है यह आपको भी पंसद आएगी।" वहीं, आहाना ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी शॉर्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे का पोस्टर प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित और गर्वित हूं।"

 

यह एक थ्रिलर शॉर्ट फिल्म है, जो वास्तव में आपको आश्चर्यचकित करेगी। फिल्म को पेरिस प्ले फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भेजा है और उन समितियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्साहित है।

Monday, 5 April 2021

सपनों में क्यों नज़र आती थी दिव्या भारती ?


दिव्या भारती की १९ साल की छोटी उम्र में ५ अप्रैल १९९३ को मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत हादसा थी, या हत्या या फिर आत्महत्या, इस रहस्य को पुलिस कभी नहीं खोल पाई और मामला बंद कर दिया गया.

दिव्या भारती का बॉलीवुड में करियर सिर्फ सवा साल का था. उन्होंने चार तेलुगु और एक तमिल फिल्म करने के बाद, बॉलीवुड में कदम रखा. १९९२ में उनकी पहली हिंदी फिल्म सनी देओल, चंकी पाण्डेय, नसीरुद्दीन शाह और सोनम के साथ फिल्म विश्वात्मा रिलीज़ हुई. १९९२ में ही उनकी शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, बलवान, दुश्मन ज़माना, दिल आशना है, गीत और दिल ही तो है प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों में उन्होंने पृथ्वी, गोविंदा, शाहरुख खान, अरमान कोहली, अविनाश वधावन और जैकी श्रॉफ के साथ अभिनय किया. बलवान, सुनील शेट्टी की पहली फिल्म थी. १९९३ में उनके जीवन में केवल एक फिल्म क्षत्रिय रिलीज़ हुई. रंग और शतरंज उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुई थी.

दिव्या भारती की रहस्यमय मौत को ज्यादा रहस्यमय बनाती है, उनसे जुड़े लोगों की वह बाते, जिनमे उन्होंने खुलासा किया कि दिव्या भारती अपनी मौत के बाद भी उनके सपने में आती थी. दिव्या की माँ का कहना था कि जब मुझे कहीं जाना होता था तो दिव्या भारती ही सपनों में आकर मुझे जगाती थी. पति साजिद नाडियाडवाला को भी काफी समय तक दिव्या भारती सपनों में नज़र आती रही. साजिद की हिन्दू से मुस्लिम बनी दूसरी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला दावा करती रही कि दिव्या उनके सपनों में छः साल तक आती रही. यह बयान कहाँ तक सच हैं, कहना मुश्किल है, लेकिन इनसे दिव्या भारती के इर्दगिर्द रहस्य की चादर ज़रूर कुछ ज्यादा मोटी हो जाती है.

Sunday, 4 April 2021

शशिकला का निधन



हिंदी फिल्म उद्योग में, शशिकला के नाम से सुप्रसिद्ध शशिकला ओमप्रकाश सैगल का आज निधन हो गया. वह ८८ साल की थी.


शशिकला ओमप्रकाश सैगल का जन्म ४ अगस्त १९३२ को हुआ था. शोलापुर के मराठी परिवार में जन्मी शशिकला के पिता दिवालिया हो चुके थे. इस पर उनका परिवार बॉम्बे आ गया. शशिकला पर बचपन से ही घर का दायित्व आ गया था. वह काम की तलाश में स्टूडियो स्टूडियो घूमा करती थी. ऐसे ही वह एक दिन नूरजहाँ के सामने पड़ गई. नूरजहाँ ने, उन्हें अपने पति शौकत हुसैन रिज़वी की फिल्म जीनत की एक क़व्वाली में काम दिलवा दिया.


इसके बाद, शशिकला का संघर्ष जारी रहा. उन्हें पीएन आरोरा और अमिया चक्रवर्ती जैसे निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में काम दिया. छोटे मोटे रोल करते हुए, वह शम्मी कपूर के साथ फिल्म डाकू में नज़र आई. वी शांताराम की फिल्म तीन बत्ती चार रास्ता में भी शशिकला को अभिनय करने का मौक़ा मिला.


निर्माता निर्देशक किशोर साहू, जोनी वॉकर के साथ शशिकला को लेकर एक फिल्म सौदा बना रहे थे. इस फिल्म में हॉलीवुड के महावत अभिनेता साबू को लिया गया था. परन्तु, यह फिल्म यकायक बंद कर दी गई.


इसके बाद शशिकला स्टंट फिल्मो की ओर मुड़ गई. इसी प्रकार की छोटी-बड़ी और सह भूमिकाओं वाली करीब १०० फिल्मों में शशिकला ने अभिनय किया. उन्हें, ओपी रल्हन की फिल्म फूल और पत्थर में एक कैबरे डांसर की भूमिका करने का मौक़ा मिला. इस फिल्म की बड़ी हिट होने के बाद शशिकला वंपिश भूमिकाओ में उपयोग होने लगी.


उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में जंगली, सुजाता, आरती,गुमराह, वक़्त, अनुपमा, फूल और पत्थर, राहगीर, आई मिलन की बेला, खूबसूरत, कभी ख़ुशी कभी गम, आदि थी. वह आखिरी बार, २००४ में प्रदर्शित फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में एक दक्षिण अफ्रीकी फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में नज़र आई. वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान के चरित्र की दादी बनी थी.

उन्हें श्रद्धांजलि. 


Vijay और Karthi : तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार



तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों विजय और कार्ति का जन्म इसका प्रमाण है.



इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी. २०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे. इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे.



तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये. ३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.


इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.



पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.



अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे.


सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा का निधन



बंगाली फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चत्तेर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी के कोलकात्ता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह ८४ साल की थी. उन्हें ३१ मार्च को किडनी की बिमारी के कारण भर्ती कराया गया था. आज सुबह चार बजे उनके गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था.


दीपा चटर्जी जानीमानी बैडमिंटन खिलाड़ी थी. उन्होंने दो बांगला फ़िल्में भी की थी. इनमे उत्तम कुमार और सुप्रिया चौधरी के साथ बिलम्बित लय और सौमित्र चटर्जी के साथ फिल्म दुर्गा के नाम उल्लेखनीय हैं.


सौमित्र चटर्जी की दीपा के साथ शादी १९६० में हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. सौमित्र चटर्जी का १५ नवम्बर २०२० को कोरोना की वजह से देहांत हो गया था.

दोहरी ज़िन्दगी जियेंगे Ranveer Singh !


कुछ समय पहले, दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग के  मशहूर बैनर लयका प्रोडक्शन्स ने मद्रास हाई कोर्ट में अपील की थी कि वह निर्देशक शंकर को, उनकी फिल्म इंडियन २ के पूरा होने से पहले किसी दूसरी फिल्म के निर्देशन से रोके. मद्रास हाई कोर्ट ने, बिना शंकर के सुने ऐसे आदेश पारित करने से मना कर दिया था.


इंडियन २, शंकर द्वारा  कमल हासन की निर्देशित फिल्म इंडियन (१९९६) की सीक्वल फिल्म है. पर इस फिल्म को शुरू होते ही, किसी न किसी विवाद का सामना करना पड़ रहा है. शुरू में ही शूटिंग स्थल पर दर्दनाक हादसा हो जाने के बाद, इंडियन २ की शूटिंग रोकने पड़ी थी. इसके बाद कोरोना आड़े आ गया. इस प्रकार की दूसरी कठिनाइयाँ आती रही.


मद्रास उच्च न्यायालय के द्वारा शंकर को सुने बिना कोई आदेश जारी करने से मना कर देने से कई दूसरे निर्माताओं ने राहत की सांस ली है. शंकर इस समय, RRR के अभिनेता रामचरण के लिए एक अनाम फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म में रामचरण ने एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका की है, जो बाद में मुख्य मंत्री बनता है. इस फिल्म में रामचरण के पिता चिरंजीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे.


इस फिल्म के अलावा, शंकर एक फिल्म रणवीर सिंह को लेकर बनायेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ किअरा अडवाणी रोमांस करेंगी. इस फिल्म  में रणवीर सिंह विभक्त व्यक्तित्व वाले व्यक्ति बने है. जयंतीलाल गाड़ा और एसएस राजामौली भी है. पर इस फिल्म की शूटिंग रामचरण की RRR और रामचरण की शंकर निर्देशित फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद फरवरी २०२२ से ही शुरू हो सकेगी.

राष्ट्रीय सहारा ०४ अप्रैल २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की ०४ अप्रैल २०२१



गंगुबाई काठियावाड़ी हाजिर हों ! - रील की गंगूबाई, अपने रियल दत्तक पुत्र के कारण संकट में हैं। रील गंगूबाई यानि अलिया भट्ट को, अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली और लेखक जोड़ी के साथ मुंबई की अदालत में पेश होने को कहा गया है। क्योंकि, गंगूबाई कठियावाड़ी के खिलाफ बाबु रावजी शाह, जो खुद को गंगुबाई का दत्तक पुत्र बताते हैं, द्वारा मुंबई की अदालत में मानहानि का दावा पेश करते हुए, फिल्म पर रोक लगाने की अर्जी दी है। इस पर अदालत ने, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की अभिनेत्री अलिया भट्ट, फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म की लेखिका उत्कर्षनी वशिष्ठ को २१ मई को सशरीर पेश होने के लिए कहा है। गंगूबाई काठियावाड़ी, कमाठीपुरा के कोठे की बाई और माफिया गंगूबाई पर हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। शाह का दावा है कि फिल्म में उनकी माँ को कोठेवाली के रूप में दिखाया गया है. इससे उनकी और बाकी रिश्तेदारों की बदनामी हो रही है। इस से पहले कांग्रेस के एक विधायक भी फिल्म के टाइटल के खिलाफ अदालत जा चुके हैं। शाह ने हुसैन जैदी की पुस्तक पर रोक लगाने की गुहार भी अदालत से की थी।

शनाया के साथ रोमांस करेंगे लक्ष्य और गुरफ़तेह ! -करण जोहर के बैनर के अंतर्गत शनाया कपूर की पहली अनाम फिल्म में शनाया, एक नहीं दो दो युवा अभिनेताओं के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। यह फिल्म दो अभिनेताओं में से एक अभिनेता लक्ष्य लालवानी की पहली फिल्म नहीं है। वह करण जोहर के बैनर की फिल्म दोस्ताना २ में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ काम कर रहे हैं। यह लक्ष्य की पहली फिल्म होगी। लक्ष्य टीवी सीरियल अभिनेता है। वह प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल और पोरस  जैसे शो कर चुके हैं। वहीँ गुरफ़तेह की पहली फिल्म शानाया के साथ वाली ही होगी। वह डिजिटल फिल्म गिल्टी में किअरा अडवाणी के साथ थे। करण जोहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के तीनों छात्रों वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को सफलता मिली थी। क्या करण जोहर की फिल्म की शनाया कपूर, गुरफ़तेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी को भी ऎसी सफलता मिल पाएगी?

बॉलीवुड के सुपरस्टारों पर भारी गॉडजिला वर्सेज कोंग- भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की फ़िल्में खासी पसंद आ रही हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है। जबकि, बॉलीवुड के स्टार भी दर्शक नहीं खींच पा रहे हैं। पिछले शुक्रवार १९ मार्च को रिलीज़ निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा को, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की भूमिका के बावजूद ज्यादा दर्शक देखने नहीं पहुंचे। फ़िल्म का वीकेंड कारोबार ८ करोड़ से कुछ अधिक का हुआ। परन्तु, वहीँ बुधवार २४ मार्च को प्रदर्शित हॉलीवुड की दैत्याकार आकृतियों के टकराव वाली फिल्म गॉडजिला वर्सेज कोंग को देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई। इस फिल्म का बुधवार का कारोबार, १७७० पर्दों में ६.४० करोड़ का नेट का हुआ। यहाँ ख़ास बात यह है कि गॉडजिला वर्सेज कोंग को इतने बड़ी संख्या में दर्शक दक्षिण से मिले जहाँ, हिंदी बेल्ट में गॉडजिला वर्सेज कोंग का कारोबार साधारण रहा, वही दक्षिण में ज़बरदस्त शुरुआत मिली।

विक्की कौशल के अश्वत्थामा की सारा अली खान- रोनी स्क्रूवाला की विज्ञान फंतासी पौराणिक चरित्र पर आधारित फिल्म द मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा में विक्की कौशल के अश्वत्थामा की नायिका के रूप में सारा अली खान को लिया गया है। फिल्म में सारा अली खान की भूमिका की अभी कोई जानकारी नहीं है। द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा की कहानी महाभारत के अश्वत्थामा की है, जो शापित है। पांडव पुत्रों की हत्या करने के अपराध में पांडव अपने इस गुरु पुत्र के मस्तक से मणि निकल कर उसे अपमानित कर छोड़ देते हैं। अब अश्वत्थामा को मौत नहीं मिल सकती, उसे एक लोक से दूसरे लोक तक भटकते रहना है। द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा को लेखक निर्देशक आदित्य धर ने आधुनिक सन्दर्भ में लिखा है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि फिल्म में सारा अली खान को किस भूमिका के लिए चुना गया होगा। पर इतना तय है कि इस फिल्म के आश्चर्यजनक एक्शन दृश्य दर्शकों को सीट से उठाने नहीं देंगे। यह एक्शन विक्की कौशल के साथ साथ सारा अली खान पर भी फिल्माए जायेंगे। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होने की खबर है। फिल्म २०२२ के अंत में प्रदर्शित हो सकती है।

बबलू बैचलर १६ अप्रैल से ! - रफत फिल्म्स की फिल्म बबलू बैचलर १६ अप्रैल को प्रदर्शित की जा रही है। नाम से ज़ाहिर इस कॉमेडी फिल्म में शर्मन जोशी शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि लिए हुए हैं। बबलू के माँ-पिता उसकी शादी का ख्वाब देख रहे हैं। लेकिन, बबलू को कोई भी लड़की नहीं जमती। वह एक के बाद एक, सभी को मना कर देता है। तब मिलती है पूजा चोपड़ा। बबलू उसे पसंद करता है। पर वह पहले से ही किसी दूसरे से प्यार करती है तथा वह अपना कौमार्य भी खो चुकी है। क्या पूजा, बब्लू यानि शर्मन जोशी से शादी करेगी? निर्माता अजय राजवानी की फिल्म बबलू बैचलर के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी हैं। इस फिल्म में पूजा चोपड़ा के अलावा तेजश्री प्रधान, राजेश शर्मा और महेश चन्द्र देवा की भूमिकाये भी अहम् है।

 


सूर्यवंशी को हुआ कोरोना: २८ दिन में नेटफ्लिक्स पर


कोरोना का प्रभाव फिल्मों पर पड़ना शुरू हो गया है। हालाँकि, अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आदि जैसे बड़े सितारे खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वह किसी भी दशा में अपनी अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का दमखम दिखा रहे हैं। लेकिन, कोरोना का दम उनका दम उखाड़ रहा है। सूर्यवंशी एक ऐसी ही फिल्म है।

पिछले साल होती रिलीज़- अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी पिछले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण सूर्यवंशी की रिलीज़ टल गई। जब कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हुआ, तो इस साल की शुरू में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों की घोषणा करनी शुरू कर दी। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी ऐसी ही फिल्म थी, जिसे २ अप्रैल को रिलीज़ किये जाने की घोषणा हुई थी। हालाँकि, एक समय ऐसा आया था, जब फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम किये जाने की खबरें भी आने लगी थी। लेकिन, अक्षय-रोहित टीम ने इसे नकार दिया। फिर यह खबर आई कि फिल्म आठ हफ़्तों बाद, सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी प्रदर्शित की जायेगी। हालाँकि, सिनेमाघर १२ हफ़्तों का अंतराल चाह रहे थे ताकि वह फिल्म के लिए पर्याप्त दर्शक जुटाने वाला समय पा सकें।

अब ३० अप्रैल को- बाद मे सूर्यवंशी ३० अप्रैल के लिए शिफ्ट कर दी गई। यह एक सुरक्षित तारीख़ समझी गई थी। क्योंकि, कोरोना का प्रकोप थमता- सा लग रहा था। लॉकडाउन में लगातार ढील दी जा रही थी।  सिनेमाघरों को अपनी पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को प्रवेश देने की अनुमति मिल गई थी। लेकिन,अब  कोरोना की आकस्मिक मार इस तारीख़ को भी असुरार्क्षित बना रही लगती है। हालाँकि, अभी तक ऐसा को ऐलान नहीं किया गया है कि सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ फिर टलेगी। परन्तु, ओटीटी पर फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ लगातार नज़दीक होती जा रही है।

ओटीटी पर सूर्यवंशी - सूर्यवंशी के प्रदर्शकों की मांग थी कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी, सूर्यवंशी को १२ हफ्ते बाद, ओटीटी पर रिलीज़ करे। हालाँकि, एक बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म इसे सिनेमाघरों के साथ साथ स्ट्रीम करने की मांग कर रहा था। इस पर, सूर्यवंशी के निर्माताओं ने इन १२ हफ़्तों को कम करते हुए ८ हफ्ते कर दिया था। प्रदर्शक संतुष्ट हो गए थे कि कोरोना काल में ८ हफ्ते काफी होते है। लेकिन, प्लेटफार्म संतुष्ट नहीं लग रहा था. क्योंकि, वह इस फिल्म को स्ट्रीम करने की एवज में मोटी रकम दे रहा था।  प्लेटफार्म के दबाव में सिनेमाघरों में रिलीज़ के चार हफ़्तों बाद, सूर्यवंशी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होना तय पाया गया था।

चार हफ्ते भी ज़्यादा ! - परन्तु, ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड के बड़े सितारे कोरोना पीड़ित हो कर एकांतवास में जा रहे हैं। आमिर खान तक कोरोना पीड़ित की श्रेणी में शामिल हो चुके है। ऐसा लगता है कि कोरोना ने सूर्यवंशी को भी ओटीटी पर ज़ल्द जाने के लिए विवश कर दिया है। अंदरूनी खबर यह है कि सूर्यवंशी के लिए ३० अप्रैल की तारीख़ भी सुखद साबित नहीं होने जा रही। फिल्म बेशक ३० अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन कितने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीच ला पायेगी, इसे शक की दृष्टि से देखा जा रहा है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि सूर्यवंशी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद, २८ दिनों के अन्दर ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करवा दिया जाएगा। इससे सूर्यवंशी के निर्माताओं को मोटी रकम मिल जायेगी।  फिल्म प्रदर्शकों को जितना मिलना है, उतना ही मिलेगा। इसलिए कोई शक नहीं अगर सूर्यवंशी मई २०२१ में ही किसी तारीख़ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती नज़र आये !