अखिल भारतीय अपील वाला आरआरआर पोस्टर -फिल्म आरआरआर के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, आरआरआर के ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की. इस प्रकार से आरआरआर साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ की जाने वाली बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई है. अब इस फिल्म का संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी से सामना होगा. आरआरआर का पोस्टर बड़ा चतुराई भरा है. इस पोस्टर में प्रमुख भूमिका में तेलुगु सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के सितारे अलिया भट्ट और अजय देवगन दिखाई देते हैं. रामचरण और एनटीआर जूनियर को सबसे ऊपर दिखाया गया है. नीचे अलिया भट्ट और अजय देवगन प्रमुखता के साथ मौजूद हैं. इससे यह पोस्टर जितना दक्षिण की फिल्मों के दर्शकों को आकर्षित करने वाला है, उतना ही हिंदी फिल्म दर्शकों को भी आकर्षित करेगा.
आदिपुरुष और रक्षाबंधन के खिलाफ पठान ! - अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टकराव सुनिश्चित था कि शाहरुख़ खान ने इस सीधे टकराव को त्रिकोणात्मक बना दिया. उनकी एक्शन फिल्म पठान को भी ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. फिल्म उद्योग और अक्षय कुमार, प्रभास और शाहरुख़ खान के प्रसंसक दर्शक इस मुकाबले की सांस रोक कर प्रतीक्षा करने लगे. परन्तु, मैन प्रोपोजेज, गॉड डिस्पोजेज. शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान एनसीबी के जाल में फंस गया. उस पर आठ दूसरे लोगों के साथ ड्रग्स रखने के आरोपों में सुनवाई शुरू हो गई. ऐसा लगा कि आर्यन गिरफ्तार हो सकता है. इस खबर ने शाहरुख़ खान को दहला दिया. एक प्रोफेशनल पर पिता भारी पडा. शाहरुख़ खान ने फैसला लिया कि वह पठान की शूटिंग बेटे का मामला सुलटाने तक नहीं करेंगे. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ११ अगस्त २०२२ को त्रिकोण होता मुकाबला फिर सीधा हो गया.
नितेश तिवारी की रामायण के रावण हृथिक रोशन - निर्देशक नितेश छिछोरे तिवारी की रामायण सेलुलोइड पर उतरने के लिए तैयार है. राम कथा पर आधारित इस फिल्म में हृथिक रोशन और रणबीर कपूर के नामों की घोषणा की गई है. लेकिन,फिल्म में यह दोनों दिग्गज अभिनेता में राम और लक्ष्मण की भूमिका में नही होंगे. रामायण के राम रणबीर कपूर होंगे. हृथिक रोशन ने खुद के लिए रावण को चुना है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के उत्तरार्ध में शुरू होगी. फिल्म को २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है. नितेश इस फिल्म को रामायण ट्राइलॉजी बनाना चाहते हैं. अभी फिल्म की सीता या दूसरे कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. यहाँ बताते चलें कि ओम राउत की रामायण में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने हैं.
फिर शुरू होगी शहजादा की शूटिंग ! - कार्तिक आर्यन और कृति सेनन, फिर एक साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म लुका छुपी थी. छोटे शहर के एक युवा जोड़े के लिव इन में रहने के कारण उपजी हास्य घटनाओं वाली इस फिल्म का निर्दशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था. लुका छुपी को सफलता मिली थी. अब यह जोड़ी जिस फिल्म शहजादा में काम करने जा रही है, इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे. प्रीतम के संगीत से सजी फिल्म शहजादा १२ अक्टूबर से सेट पर जायेगी. यह शूटिंग मुंबई में होगी. इस फिल्म में परेश रावल और मनीषा कोइराला को भी शामिल किया गया है. शहजादा, हिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. कार्तिक आर्यन, मूल फिल्म में अल्लू अर्जुन वाली भूमिका कर रहे हैं.
क्या आमिर खान के कारण टूटी शादी ? - दक्षिण के दो सुपरस्टार एक्टरों नाग चैतन्य और सामंता प्रभु अक्किनेनी अलग हो गए है. इन दोनों सुपरस्टारों ने २०१७ में १० साल की डेटिंग के बाद शादी की थी. लेकिन यह शादी चार साल भी नहीं टिक सकी. नाग चैतन्य, तेलुगु फिल्मों के मशहूर अक्किनेनी परिवार के एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं. वह तेलुगु फिल्मो के सफल अभिनेता है. सामंता भी फिल्म एक्टर हैं. इस शादी के टूटने पर अभिनेत्री कंगना रानौत का बयान चौंकाने वाला है.उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि नाग चैतन्य और सामंता प्रभु की शादी बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर, जो शादी करने और तोड़ने में माहिर है, के कारण टूटी है. इस बयान से कंगना का इशारा आमिर खान की ओर है. आमिर खान, लम्बी डेटिंग के बाद, तलाक तलाक तलाक करने में माहिर हैं. उन्होंने अभी ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह आमिर खान की संगत का नाग चैतन्य पर असर है. नाग चैतन्य का आमिर खान की हिंदी फिल्म लाल सिंह चड्डा से डेब्यू होने जा रहा है.
अब नाईट मेनेजर में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर -ब्रितानी मिनी सीरीज द नाईट मेनेजर का हिंदी पटकथा रूपांतरण पिछले एक सालों से आगे नहीं बढ़ पाया था. अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए यह सीरीज फिर से शूट होने जा रही है. इस बार स्टार कास्ट नई है. पहले इस फिल्म में हृथिक रोशन अभिनय करने जा रहे थे. लेकिन, व्यस्तताओं के कारण, बताते हैं कि हृथिक रोशन ने सीरीज छोड़ दी. अब इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को शामिल किया गया है. यह जोड़ी पहली बार, एक दूसरे के सामने सख्त मुकाबला करती नज़र आयेगी. द नाईट मेनेजर में टॉम हिड्लेस्टन ने एक लक्ज़री होटल मैनेजर और हूज लॉरी ने हथियारो के सौदागर की भूमिका की थी. हिंदी रूपांतरण में यह भूमिकाये क्रमशः आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर करेंगे। इस सीरीज के निर्देशन की कमान संदीप मोदी को सौंपी गई है। सीरीज से निर्माता के रूप में पूर्व बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा भी जुड़ी हुई है।