अगर यह पूछा जाए कि
हिंदी फिल्मो में उत्तर भारत की हिन्दू महिलाओं के त्यौहार करवा चौथ का कितना
महत्त्व है तो आम तौर पर पुरानी फिल्मों के नाम गिनाये जायेंगे. करवा चौथ के गीत
तो लगभग हर हिंदी फिल्म में रहा करते थे. १९७८ में प्रदर्शित फिल्म करवा चौथ में
कानन कौशल, रमेश देव, पद्मा चवन
आशीष कुमार तथा जय माँ करवा चौथ (१९९४) में मीरा माधुरी, मनस्वी, दीपक काजीर, फ़िरोज़ ईरानी
ने अभिनय किया था. इन दोनों फिल्मों में पतिव्रता नारी, करवा चौथ का
व्रत और व्रत की महिमा का चित्रण हुआ था. अब यह बात दूसरी है कि यह दोनों फिल्मे
बिलकुल भी नहीं चली. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आम दर्शकों में करवा चौथ के व्रत
का कोई महत्त्व नहीं रह गया है. लेकिन वास्तविकता यह है कि बॉलीवुड के तमाम
परिवारों में तक करवा चौथ का महत्त्व आज भी है.
सितारों ने मनाया
करवा चौथ - पिछले साल की बात
ही लीजिये. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता ने अपने घर में करवा
चौथ का आयोजन किया था. इस आयोजन में बॉलीवुड के बहुत से परिवारों की पत्नियाँ
शामिल हुई थी. संजय कपूर की पत्नी महीप, डेविड धवन की पत्नी लल्ली, चौंकी
पाण्डेय की पत्नी भावना इसमें शामिल हुई. वरुण धवन की तबकी मंगेत नताशा दलाल, शिल्पा
शेट्टी, रोहित धवन की पत्नी जाह्नवी, फिल्म
निर्माता क्रिशिका लुल्ला, पूर्व अभिनेत्री नीलम कोठारी, आदि इसमें
शामिल हुई. सोनाली बेंद्रे की करवा चौथ की पूजा वाली पोशाक पहने चित्र भी वायरल
हुए.
पीवीआर का ऑफर - इस साल का तो पता
नहीं, पर पिछले साल पीवीआर ने कोरोना के दौर में
सिनेमाघरों तक दर्शकों को खिंच लाने के लिए दर्शकों को करवा चौथ उपहार दिया था.
इसके अंतर्गत ४ नवम्बर २०२० को करवा चौथ स्पेशल शो आयोजित हुए. इस आयोजन के
अंतर्गत पीवीआर ने किसी भी दर्शक की महिला साथी को मुफ्त टिकट देने का प्रस्ताव
किया था. इतना ही नहीं पर्व ने १०० रुपये का ऐसा कूपन निकाला था, जिससे
कैंटीन में ४०० रुपये का खाने की वस्तु खरीदी जा सकती थी. पर यह उपहार उत्तर भारत के
दर्शकों के लिए उत्तर भारत के ३३ पीवीआर सिनेमा चेन तक ही सीमित था. इस आयोजन को
पीवीआर ने दिलचस्प बनाने के लिए मेहंदी लगाने वालों को अपने परिसर में जगह दी.
मेकअप के दूसरे प्रस्ताव भी थे.
हिंदी फिल्मों में
करवा चौथ- जैसा कि ऊपर बताया
गया है कि पुरानी हिंदी फिल्मों में करवा चौथ का आयोजन आम था. करवा चौथ पर फ़िल्में
भी बनाई गई. इनमे १९६५ में प्रदर्शित फिल्म बहु बेटी उल्लेखनीय है. अशोक कुमार, माला सिन्हा, जॉय मुख़र्जी
और मुमताज के अभिनय से सजी इस फिल्म में माला सिन्हा और मुमताज़ पर करवा चौथ का
व्रत है ऐसा गीत फिल्माया गया था. इस सामूहिक नृत्य में सजी धजी महिलाए नृत्य-गीत
करती दिखाई देती थी. १९७० के दशक में करवा चौथ का प्रभाव बॉलीवुड की फिल्मों से कम
होने लगा. इसके बावजूद, कुछ बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्मों
में करवा चौथ का व्रत या नृत्य गीत दिखाए गए. ऐसी ही कुछ फ़िल्में निम्न है-
राजा हिन्दुस्तानी- निर्देशक धर्मेश दर्शन की १९९६ में
प्रदर्शित फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में करवा चौथ का इत्तेफाक था. इस फिल्म में अलग
हो चुके आमिर खान और करिश्मा कपूर का मिलन करवा चौथ के दिन ही रहता है. करिश्मा
कपूर अलगाव के बावजूद आमिर खान के लिए व्रत रखती है.
यस बॉस- निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा की हास्य फिल्म यस
बॉस में शाहरुख़ खान और जूही चावला के चरित्र पति- पत्नी नाटक रचते है. इसी दौरान
इन दोनों में प्रेम भी हो जाता है. इसे व्यक्त करने के लिए जूही चावला का चरित्र
करवा चौथ का व्रत और पूजा करती है.
बाबुल और बागबान- निर्देशक रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल और
बागबान में करवा चौथ के व्रत को रोचक ढंग से दिखाया गया था. जहाँ बाबुल में सलमान
खान, रानी मुख़र्जी, हेमा मालिनी
और अमिताभ बच्चन के चरित्र यानि पति पत्नी के दो जोड़े मिल कर करवा चौथ मनाने दिखाई
देते थे. बागबान का करवा चौथ तो बहुत दिलचस्प था. क्योंकि, इसमें
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते थे और हेमा मालिनी को फ़ोन
का अपना व्रत तोड़ते थे.
बीवी नंबर 1- डेविड धवन निर्देशित तथा सलमान खान, करिश्मा
कपूर, सुष्मिता सेन और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म
बीवी नंबर १ में पति बने सलमान खान अपनी महिला मित्र सुष्मिता सेन के साथ रोमांस
कर रहे थे, जबकि पत्नी करिश्मा कपूर उनके लम्बे जीवन के
लिए करवा चौथ का व्रत रख रही थी.
दिल वाले दुल्हनिया
ले जायेंगे- यश चोपड़ा
ने फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे मे राज और सिमरन की प्रेम कहानी में करवा
चौथ ट्विस्ट दिया था. सिमरन राज के लिए व्रत रखती है. पिता ने उसकी शादी अपने
दोस्त के बेटे कुलदीप से तय कर दी है. सिमरन को अपना व्रत कुलदीप के हाथों पानी ले
कर व्रत तोड़ना है. पर सिमरन बड़ी चतुराई से राज के हाथों व्रत तोड़ती है.
हम दिल दे चुके सनम- निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करवा चौथ
गीत के जरिये समीर और नंदिनी के रोमांस को चढाते दिखाया था. इस फिल्म में नंदिनी
अपने झीने दुपट्टे से समीर का चेहरा देख कर अपना उपवास तोड़ती है.
कभी ख़ुशी कभी गम- करण जोहर की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में
जया बच्चन, काजोल, अमिताभ बच्चन, हृथिक रोशन, करीना कपूर, आदि
चरित्रों के बीच एक करवा चौथ गीत फिल्माया गया था. विदेश में रह रही काजोल को जया
बच्चन सरगी भेजते हुए इसका महात्मय बताती थी.
करवा चौथ के रोमांस
गीत
आज है करवा चौथ सखी
– फिल्म बहु बेगम
चाँद छुपा बादल में
– हम दिल दे चुके सनम
घर आजा परदेशी –
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
गली में आज चाँद
निकला – ज़ख्म
बोले चूड़ियाँ बोले
कंगना- कभी ख़ुशी कभी गम
मेरा माहि बड़ा सोणा
है- ढाई अक्षर प्रेम के
प्यार कर – दिल तो
पागल है
तुझ में रब दिखता
है – रब ने बना दी जोड़ी
मेरा चाँद मुझे आया
है नज़र – मिस्टर आशिक
यूँ शबनमी –
सवारिया
साजन साजन तेरी
दुल्हन – आरज़ू
सजना है मुझे सजना
के लिए- सौदागर
चंदा रे चंदा रे –
सपने
कभी आये न जुदाई –
जुदाई
चाँद और पिया –
आशिक आवारा
वे माहि – केसरी