Wednesday, 3 November 2021

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की मिशन मजनू 13 मई से

 


सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रश्मिका मंदाना अभिनीत, आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन की जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू  13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी । फिल्म रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ फिल्म मेकर्स ने एक फोटो का अनावरण भी किया जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा  नज़र आए। इस पोस्टर ने  फिल्म की कहानी के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दी है। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में  ​​​​एक रॉ एजेंट (पहली बार) की भूमिका निभाएंगे, जो भारत के ऑपरेशन का नेतृत्व करता है। भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इस फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही हैं।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है।  इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।

राष्ट्रीय सहारा ३१ अक्टूबर २०२१

 



सुजोय घोष के रहस्य रोमांच में करीना कपूर

 


अब यह तय हो गया है कि सुजॉय घोष की अगली रहस्य रोमांच फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका करेंगी। यह फिल्म जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता जयेश सेवाकरामानी है. फिल्म में नायक की भूमिका विजय वर्मा कर रहे हैं।  


सुजॉय घोष के मन में जापानी लेखक कईगो हिगाशिनो के  उपन्यास पर थ्रिलर फिल्म बनाने का विचार कहानी कि सफलता के ठीक बाद आया था।  उस समय फिल्म की प्रमुख भूमिका में विद्या बालन को ही लेने का विचार बना था। परन्तु यह प्रोजेक्ट उस समय परवान नहीं चढ़ सका। कहानी २ की असफलता भी आड़े आई।  विद्या बालन ने फिल्म करने से इनकार कर दिया।


विद्या बालन के बाद, सुजॉय घोष ने इस प्रोजेक्ट को कंगना रानौत के साथ शुरू करने की कोशिश की। शायद कंगना रानौत अपने पूर्व पति की हत्या में फंसी महिला की भूमिका नहीं करना चाहती थी। इस भूमिका को  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मना कर दिया। इसके बाद, सुजॉय घोष ने इस  प्रोजेक्ट को बंद करना ही उपयुक्त समझा।


अब, जबकि करीना कपूर खान फिल्म के लिए पांचवा चुनाव बन गई है, इस फिल्म के फरवरी २०२२ में शुरू होने की आशा की जा रही है।  वैसे अभी फिल्म के लिए कई चेहरों का चुनाव होना है।  जापानी उपन्यास में तलाकशुदा महिला के अलावा उसकी बेटी, उसका पडोसी, पूर्व पति और केस की जांच करने वाला जासूस के भी चरित्र हैं।  इन सभी के लिए कलाकारों के चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि कौन कलाकार किस भूमिका को कर रहा है।  

Sunday, 31 October 2021

कुछ बॉलीवुड की ३१ अक्टूबर २०२१

क्या ओएमजी २ में शिव बने हैं अक्षय कुमार ? - अक्षय कुमार ने, उज्जैन में शूट हो रही, अपनी फिल्म ओएमजी २: ओह माय गॉड २ के दो पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- ‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..’ ओएमजी २ के लिए आपकी दुआए चाहिए । क्योंकि, यह एक महत्वपूर्ण सामजिक समस्या दिखाने का हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है. हमें इस यात्रा में अदियोगी की ऊर्जा और आशीर्वाद मिले। हर हर महादेव । इस टिपण्णी के साथ अक्षय कुमार ने दो चित्र भी पोस्ट किये, जिनमे से एक में अक्षय कुमार शिव सदृश्य नील वर्ण में दिखाई देते हैं। इसके साथ ही विवाद की शुरुआत हो जाती है । अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग उज्जैन के महाकाल मंदिर में हो रही है । ऐसा पहली बार होगा । अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में हिन्दूओ के रीति रिवाजों और विश्वास को पाखण्ड के रूप में दिखाया गया था  । ओएमजी व्यंग्यात्मक शैली में फिल्म है । इसलिए यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधान मंत्री के साथ अक्षय कुमार की निकटता से सहम कर उनसे फिल्म की स्क्रिप्ट की मांग नहीं की। आशंका जताई जा रही है कि अक्षय कुमार फिल्म में महाकाल को मजाक के रूप में दिखा सकते हैं। अक्षय कुमार का नील वर्ण उनके शिव की भूमिका मे होने की ओर इशारा कर रहा है । ऐसे में ओएमजी २ पर विवाद होना स्वभाविक है।

जब अमला पॉल ने चुंबन के लिए मांगे ज्यादा पैसे- अमला पॉल, तेलुगु और तमिल फ़िल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।  वह अपनी सेक्सी भूमिकाओं के कारण हमेशा से चर्चित होती रही हैं और विवादित भी । वह आज कल भी विवादित हो रही हैं । नागार्जुन तेलुगु फ़िल्मों के सुपरस्टार अभिनेता हैं।  हर अभिनेत्री खुद को स्थापित करने के लिए नागार्जुन की फ़िल्में करना चाहतीं हैं।  मगर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने निजी कारणों से नागार्जुन फिल्म द घोस्ट की शूटिंग शुरू नहीं की। इस पर निर्देशक प्रवीण सत्तरू ने अमला पॉल को ले लिया।  पिछले कुछ समय से सुर्खियों से गायब अमला को यह मौका बढ़िया लगा। उन्होंने यह फिल्म लपक ली । पर पेंच फंसा चुंबन को लेकर।  फिल्म के एक फ्लैश बैक में अमला को नागार्जुन के साथ चुंबन दृश्य करना था। सूत्र बताते हैं कि लेकिन २९ साल की अमला ने ६२ साल के नागार्जुन का चुंबन लेने की ऐवज मे ज्यादा पैसों की मांग कर दी। अब यह तो नहीं पता कि अमला को अधिक पैसे मिले या नहींपर सूत्र बताते हैं कि नागार्जुन और अमला पॉल के बीच चुम्बन दृश्य बढ़िया तरह से फ़िल्मा लिया गया ।


श्रेष्ठ निर्देशक के  साथ प्रभास - एसएस राजामौली के निर्देशन में बाहुबली सीरीज से हिंदी दर्शकों में आने पहचान बनाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास की इस समय अधिकतर फ़िल्में अखिल भारतीय प्रारूप में  हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी। वह देश के श्रेष्ट निर्देशकों के साथ फ़िल्में कर रहे हैं।  उनकी अगले साल प्रदर्शित होने जा रही फिल्म राधे श्याम के निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की पहली फिल्म जिल बड़ी हिट हुई थी। सालार के निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशकीय प्रतिभा का लोहा फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के दर्शक मानते हैं। ओम राउत ने अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन किया था। वह प्रभास को राम की भूमिका में लेकर आदिपुरुष का निर्माण कर रहे हैं।  प्रशांत नील, प्रभास की एक अन्य फिल्म का निर्देशन भी कर सकते हैं।  प्रभास, हिट कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा के साथ फिल्म स्पिरिट कर रहे हैं। ६६वे  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के प्रोजेक्ट के के नायक भी प्रभास ही होंगे। ख़ास बात यह है कि यह सभी निर्देशक युवा है।  युवा दृष्टि में नयापन होता है, इसे फोर्टी प्लस के प्रभास अच्छी तरह से जानते हैं।


मिनाक्षी सुन्दरेश्वर नेटफ्लिक्स पर - डिजिटल प्लेटफार्म पर नई फिल्मों के स्ट्रीम होने का सिलसिला चालू है। इस कड़ी में निर्देशक विवेक सोनी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मीनाक्षी सुन्दरेश्वर भी शामिल हो गई है। करण जोहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत बनाई गई है। एक नवविवाहित जोड़े को अपनी अपनी नौकरी की मज़बूरियों के कारण दूर होना पड़ता है।  इस दूरी के समय इस जोड़े को किन समस्याओं, हास्यास्पद परिस्थितियों और संवेदनाओं से गुजरना पड़ता है, इसका चित्रण इस फिल्म में किया गया है। फिल्म में मिनाक्षी की भूमिका सान्या मल्होत्रा और सुरंदेश्वर की भूमिका अभिमन्यु दासानी ने की है। यह फिल्म ५ नवम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।


ऑस्कर के लिए क्यों रिजेक्ट हुई सरदार उधम - इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की पृविष्टि के रूप में जो १० फ़िल्में फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को भेजी गई थी, इनमे विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार उधम भी थी यह फिल्म जलियांवाला बाग़ में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले तत्कालीन अग्रेज गवर्नर माइकल ओ डायर को लन्दन में गोली मारने वाले क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन पर है। इस फिल्म को देश विदेश में सराहा जा रहा है। परन्तु भारत में फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने इस फिल्म कोई ऑस्कर के योग्य नहीं पाया। इस अयोग्यता के फेडरेशन ने दिलचस्प कारण दिए हैं। फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा कि यह फिल्म अनजाने क्रांतिकारी पर फिल्म का ईमानदार प्रयास है। परन्तु, ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाना उपयुक्त नहीं होगा। क्योंकि, यह फिल्म ब्रिटिश के प्रति नफ़रत का चित्रण करने वाली है।

दिवाली पर सुपर सितारों का बॉक्स ऑफिस जलवा!

हिंदी फिल्मों में दिवाली को कभी बहुत महत्त्व नहीं दिया गया। बॉलीवुड के लिए, बॉक्स ऑफिस पर दिवाली की महत्ता भी १९९० के दशक से ही दिखाई दी। हालाँकि, इस दशक के शुरू के दो सालों १९९० और १९९१ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी की फिल्म जमाई राजा, जीतेन्द्र की फिल्म अग्निकाल तथा १९९१ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म अकेला और ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म बंजारन बुरी तरह से असफल हुई थी।


सूर्यवंशी अक्षय कुमार ! - इस साल दिवाली पर अक्षय  कुमार और सुपरहीरो परदे पर छाये होंगे।  अक्षय कुमार की  एक्शन फिल्म सूर्यवंशी ५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।  इसी दिन हॉलीवुड की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नए सुपरहीरो वाली फिल्म एटरनल्स भी प्रदर्शित हो रही है।  परदे पर यह मुक़ाबला  दिलचस्प होगा।  इस मुक़ाबले में कौन फिल्म विजेता साबित होती  है,यह भविष्य की बात हैं।  लेकिन अक्षय कुमार अपनी कॉप एक्शन फिल्म को हिट कराना चाहेंगे।  क्योंकि वह जानते हैं कि दिवाली का त्यौहार उनकी फिल्म पर चांदी बरसा सकता है।  अक्षय कुमार ही नहीं, बॉलीवुड के लिए दिवाली चांदी सोना बरसाने वाली रही है।  अक्षय कुमार भी इस बारिश से भीग चुके हैं।


अक्षय कुमार की आठ फिल्मे -अक्षय कुमार की आठ फ़िल्में सुहाग, सपूत, ऐतराज़, गरम मसालाजानेमन, ब्लू, एक्शन रीप्ले और  हॉउसफुल ४ दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हुई।  इनमे से जानेमन, ब्लू और एक्शन रीप्ले बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हाउसफुल ४, गरम मसाला, ऐतराज और सुहाग को बड़ी सफलता मिली। इसीलिए अक्षय कुमार को आशा है कि उनकी पिछले साल दिवाली में रिलीज़ की जाने वाली फिल्म सूर्यवंशी इस साल दिवाली में प्रदर्शित होकर  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी। फिल्म में उनका साथ कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने कोप किरदारों के कैमिया के साथ दे रहे हैं।


किसकी कितनी फ़िल्में - दिवाली साप्ताहांत में जिन एक्टरों की फ़िल्में प्रदर्शित हुई, उनके शाहरुख़ खान की ११, अजय देवगन की १०, अक्षय कुमार की ८ , अजय देवगन की ७, आमिर खान की ४ तथा हृथिक रोशन और रणबीर कपूर की २-२ फ़िल्में दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। इनमे आमिर खान की तीन फ़िल्में तथा शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई। हृथिक रोशन और सलमान खान की एक एक फिल्म सोलो रिलीज़ थी। बाकी किसी दूसरे एक्टर की फ़िल्में एकल प्रदर्शित नहीं हो सकी। इसके बावजूद आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बर्बादी लाने वाले फिल्म दी। सफलता के लिहाज़ से शाहरुख़ खान की ११ फ़िल्में, अजय देवगन की ६ फ़िल्में, अक्षय कुमार की ३ तथा सलमान खान की २ फ़िल्में हिट हुई। आमिर खान की भी ३ फ़िल्में हिट हुई। रणबीर कपूर को २ तथा हृथिक रोशन की १ फिल्म हिट हुई। एक दिलचस्प तथ्य यह भी कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिहाज़ से केवल शाहरुख़ खान ही दिवाली वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाले सितारे हैं।  शेष किसी अभिनेता की कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है।


सबसे अधिक दर्शक - दिवाली साप्ताहांत पर सबसे अधिक दर्शक आकर्षित कर सकें वाली फिल्म के लिहाज़ से शाहरुख़ खान शीर्ष  पर है।  उनकी काजोल के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने ४.८० करोड़ दर्शक बटोरे।दूसरे स्थान पर ४.०९ करोड़ दर्शकों के साथ राजा इहिन्दुस्तानी के आमिर खान रहे।  इसके बाद शाहरुख़ खान की कुछ कुछ होता है (३.५७ करोड़) और दिल तो पागल है (२.९५ करोड़) तीसरे और चौथे स्थान पर  हैं। सलमान खान कि फिल्म हम साथ साथ है ने २.५८ करोड़, शाहरुख़ खान  की मोहब्बतें ने २.६७ करोड़हृथिक रोशन की कृष ३ ने २.१८ करोड़, शाहरुख़ खान की ओम शांति ओम ने १.८७ करोड़, शाहरुख़ खान की बाज़ीगर ने १.८० करोड़, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल ३ ने १.७७ करोड़, शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर ने २.०९ करोड़, सनी देओल की फिल्म घातक ने १.५८ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म वीर ज़ारा ने १.३४ करोड़ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफलता हासिल की ।

Wednesday, 27 October 2021

It’s an epic Battle of Disguises as OG Bunty Babli take on the new Bunty Babli!



It’s a battle royale in Bunty Aur Babli 2 as the OG con-couple Bunty Babli, played by Saif Ali Khan and Rani Mukerji battle it out with the new con-couple, Siddhant Chaturvedi and gorgeous big-screen debutant Sharvari, for supremacy! The rib-tickling comedy is an out-and-out family entertainer that will pit the con-stars, from different generations, against each other as they show their mastery over disguises to outwit each other and pull off outlandish cons!

 

Saif explains, "Films on con jobs have historically had great disguises and that's half the fun. Nowadays we have prosthetics and makeup of a totally different level so people can expect really amazing get-ups and disguises from the cast and doing all that was a lot of fun."

 

Rani explains, “Both sets of con-couples are extremely intelligent. They are the best when it comes to wearing disguises because they are the best at conning people with this skill. In this film, they come face to face with each other and it’s a battle to watch out for!” 

Siddhant says, “I have played so many avatars in just one film! When you do a film like Bunty Aur Babli, you promise people that they will get to see the lead actors in disguises to pull off elaborate cons and this film will over-deliver in this regard.”

 

Sharvari says, “I have been extremely fortunate to get a dream debut in Bunty Aur Babli 2. You don’t often get projects in which you play so many roles. I was determined to perform each one of them convincingly because the audience needs to be invested in the disguise so that they enjoy the con thoroughly. I had the best time getting into these looks/avatars like a complete shifter and just putting my best foot forward.”

 

Bunty Aur Babli 2 is set to release worldwide on November 19, 2021. Bunty Aur Babli 2, directed by Varun V. Sharma, who worked as an Assistant Director in YRF’s biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.


Memory X: Vikram Chatterjee, Vinay Pathak And Smriti Kalra wrap up shoot in Sikkim!



 

The cast and crew of Memory X wrapped up their first schedule in the exotic and unexplored locations of Sikkim including Pelling, Geyzing and Yangang.

 

 

 

Bengali entertainment industry heartthrob Vikram Chatterjee, the multi-talented Smriti Kalra and the critically acclaimed Vinay Pathak wrap up their first schedule for the psychological romance. Memory X explores the theory of time and mindspace. This exciting plot is crafted by writer director Tathagata Mukherjee, produced by Avinaba Ghosh, and co-produced by Tania Mukherjee, Tathagata Mukherjee, and Debleena Production Creations.

 

 

 

This fascinating story is shot mostly in Sikkim, and it revolves around the story of Avinash and Shruti over three different timelines. Vikram and Smriti will be seen essaying the roles of Avinash and Shruti respectively. The duo will be joined by Vinay Pathak, who was last seen in Special OPS and A Suitable Boy.

 

 

 

The entire team of ‘Memory X’ was seen having a fun shoot and has received huge support from the locals as well as Sikkim tourism while shooting in the beautiful locations of Sikkim which is adding a different flavour and character to the film.

Sunday, 24 October 2021

राष्ट्रीय सहारा २४ अक्टूबर २०२१



 

सूर्यवंशी का सूर्य अस्त कर सकते हैं एटरनल्स!

दिवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को ५ नवंबर २०२१ को सोलो यानि एकल फिल्म के रूप में रिलीज़ किया जा रहा है। यानि इस फिल्म के विरुद्ध, व्यस्त कैलेंडर के बाद भी कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं प्रदर्शित की जा रही है। एक  प्रकार से यह अक्षय कुमार का बॉलीवुड का वॉकओवर भी कहा जा सकता है। मगर सूर्यवंशी को हॉलीवुड की एक फिल्म वॉकओवर देने नहीं जा रही । सूर्यवंशी को चुनौती देने वाली फिल्म है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म एटरनल्स। यह फिल्म सूर्यवंशी के लिए खतरा भी साबित हो सकती है। क्योंकि यह मार्वेल के भावी सुपरहीरो वाली एवेंजर्स फिल्म है।


मार्वेल के एवेंजर्स - क्या एटरनल्स सचमुच सूर्यवंशी के कॉप को चुनौती बन सकती है? बिलकुल, एटरनल्स को हलके में लेने की आवश्यकता नहीं। वास्तविकता तो यह है कि एवेंजर्स को गंभीरता से लेना होगा। एटरनल्स, मार्वेल के एवेंजर्स की जगह लेने वाले बताये जा रहे हैं। मार्वेल सिनेमेटिक स्टूडियो से भारत सहित दुनिया के सभी देशों ने स्पाइडर-मैन और एक्स-मेन के बाद, सबसे पहले आयरन मैन, फिर द इनक्रेडिबल हल्क, आयरन मैन २ और थॉर जैसे सुपरहीरो वाली फ़िल्में देखी। अवेंजर्स से दर्शकों  का पहला परिचय कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर के पहले एवेंजर कैप्टेन अमेरिका से हुआ।  इसके बाद, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से क्रॉसओवर फिल्म द एवेंजर्स  आई। इसके साथ ही मार्वल के एवेंजर्स का दबदबा पूरी दुनिया में बन गया।


एवेंजर्स का बॉलीवुड को 'तेज़' झटका - एवेंजर्स का पहला ज़बरदस्त झटका बॉलीवुड के सुपर सितारों ने २०१२ में सहा। २७ अप्रैल २०१२ को मोहनलाल, अनिल कपूर, अजय देवगन, ज़ायेद खान, कंगना रनौत, बोमन ईरानी और समीरा रेड्डी  अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म तेज़ प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हुए थे, इसलिए तेज़ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता सुनिश्चित मानी जा रही थी कि तभी हॉलीवुड की क्रॉसओवर एवेंजर फिल्म द एवेंजर्स सामने आ गई। इस फिल्म को भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ किया गया था। द एवेंजर्स में आयरन मैन और कैप्टेन अमेरिका के साथ हल्क, थॉर, ब्लैक विडो, हॉकेये, आदि एवेंजर्स जुटे थे। हॉलीवुड के इन सुपरहीरो चरित्रों ने बॉलीवुड के सुपरहीरो की हवा निकाल दी। तेज़ को बॉक्स  ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत जरूर मिली जरूर । पर इसे जल्द ही एवेंजर्स ने निगल लिया। कुछ ऐसा ही खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से भी हो सकता है।  इस फिल्म में तो एक एवेंजर किन्गो बॉलीवुड हीरो जो है।


दूसरी फिल्मों को भी खतरा- जो खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से हो सकता है, यदि वह बॉक्स ऑफिस पर सच साबित होता है तो आगामी सप्ताहों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को ऐसा खतरा हो सकता है। हालाँकि, अधिकतर फ़िल्में एकल रिलीज़ हो रही है। यानि उनके सामने कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं। पर इन तमाम फिल्मों को हॉलीवुड की फिल्मों से कड़ी चुनौती फिल्म रही है। इसे चुनौती नहीं, खतरा कहना ज़्यादा सही होगा।


घोस्टबस्टर बनाम बॉलीवुड के कॉन - सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की कॉन फिल्म बंटी और बबली २ को हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ से चुनौती हो सकती है।  यह दोनों फ़िल्में १२ नवंबर को प्रदर्शित होगी। घोस्ट बस्टर हिट फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। हालाँकि, बंटी और बबली २, यशराज फिल्म्स की २००५ में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म है। पर रानी मुख़र्जी में अब वह बात नहीं रही। सैफ अली खान में तो कभी वह बात नहीं थी। इसलिए सुपरनैचरल कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ का आगे निकल जाना नामुमकिन नहीं है।


बच्चन पांडेय और बैटमैन - आने वाले समय में अक्षय कुमार की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। उसी के अनुसार उनकी फिल्मों का हॉलीवुड से बड़ा टकराव भी होगा। अक्षय कुमार की फरहाद सामजी के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडेय को भी एक अन्य सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन से टकराना होगा । बच्चन पांडेय, तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म जिगरठण्डा की रीमेक फिल्म है। जबकि, हॉलीवुड फिल्म भारत में हिट बैटमैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में से है। इस फिल्म में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन गौटम शहर से भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास करेगा।


सत्यमेव जयते २ और अंतिम की रेजिडेंट ईविल- पहले ऐसा था कि जॉन अब्राहम की विजिलान्ते एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते २ को २६ नवंबर को  एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होना था। टकराने आदत के चलते सलमान खान ने आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ मे अपनी भूमिका को लम्बी करने का शोशा छोड़ते हुए २६ नवंबर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी । पर इन फिल्मों को खुद से तो खुद से टकराना ही है। इनके सामने हॉलीवुड से कॉमेडी एन्कांटो और एक्शन फिल्म रेजिडेंट ईविल टू रेकुन सिटी भी प्रदर्शित हो रही है। पिशाच हॉरर एक्शन फिल्म सीरीज रेजिडेंट ईविल को मिला जोवोविच के कारण काफी दर्शक पसंद करते हैं। इसलिए जॉन अब्राहम और सलमान खान, दोनों को चिंता करनी होगी। सोचिये ऐसे में ३ दिसंबर को हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म नाईटमेयर इन एले और ड्रामा फिल्म हाउस ऑफ़ गुची के सामने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प का  क्या हाल होगा?


थॉर झाड़ देगा टाइगर की हीरोपंथी ? - टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म  हीरोपंथी २, उनकी पहली फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म है। हीरोपंथी के बाद से, टाइगर श्रॉफ इक्का दुक्का असफलताओं को छोड़ कर लगातार हिट फिल्मे देते रहे हैं। इस वॉर हीरो की सफलता पर सभी इत्मीनान से हो सकते है। लेकिन शायद इस बार वह इत्मीनान से नहीं होंगे ।  क्योंकि हीरोपंथी २ को हॉलीवुड का सुपरहीरो थॉर लव एंड थंडर से ज़बरदस्त चुनौती दे रहा है। थॉर सीरीज की सभी फ़िल्में हिंदी फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मे मानी जाती हैं।


पहला विश्वकप या मैट्रिक्स ४ - दिलचस्प तथ्य यह है कि १९८३ का एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने वाले भारत के सुपरहीरो को चुनौती देने का प्रयास हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स ४ रिसरेक्शन और किंग्स मैन दे रही है। बेशक यह चुनौती शुरुआत में आमने सामने की नहीं होगी। क्योंकि बायोपिक फिल्म '८३ जहाँ २४ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है. वही हॉलीवुड की फ़िल्में २२ दिसम्बर को प्रदर्शित हो जायेगी। परन्तु आगे चल कर, यह '८३ की पारी लम्बी नहीं जाने देगी। 

कुछ बॉलीवुड की २४ अक्टूबर २०२१

मिलिंद गुनाजी की वापसी -पपीहा और द्रोह-काल फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शरूआत करने वाले मिलिंद गुनाजी पानीपत के बाद थोडा सुस्त हो गए थे। कोरोना ने वैसे भी फिल्म उद्योग को प्रभावित किया था। अब तक ढाई सौ के लगभग फ़िल्में और टीवी शो कर चुके मिलिंद पर दर्शैकों का ध्यान फिल्म फरेब के पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका के कारण गया। वह अब तक देवदास, फिर हेरा फेरी, खट्टा मीठा, विरासत, जुल्मी, गॉड मदर, जोर, आदि कई फिल्मों में यादगार चरित्र कर चुके हैं। वह इंडस्ट्री को कोरोना प्रोटोकॉल से मुक्ति के बाद, पूनः फिल्मो की शूटिंग में जुट गए हैं। उनके कुछ प्रोजेक्ट ख़ास है। इनमे कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया २, राजकुमार राव के साथ हिट, अर्जुन रामपाल के साथ भीमा कोरेगाव तथा विंग्स ऑफ़ गोल्ड कर रहे हैं। उनके पास कुछ बढ़िया डिजिटल फ़िल्में और सीरीज भी हैं।


क्या राम सेतु से बाहर होगी जैक्वेलिन फर्नांडेज़ ? - बॉलीवुड में यह अफवाह जोर पकड़ रही है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म राम- सेतु से जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को बाहर करने वाले हैं। इसके पीछे कारण जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का २०० करोड़ की मनी लॉन्डरिंग के मामले में नाम आना बताया जा रहा  है। बताते चलें कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ पिछले दिनों उन्हें मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टर के दो सम्मनों  के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईजबकि इस दौरान वह अपनी फिल्म राम सेतु की ऊटी मे शूटिंग कर रही थी। यह श्रीलंकाई सुंदरी ईडी को धता बता रही होगी, ऐसा नहीं कहा जा सकता।  लेकिन, वह जिन निर्माताओं की फिल्मों राम सेतु के अलावा अटैक और सर्कस में काम कर रही हैं, वह चिंतित होंगे। इन फिल्मों के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पाण्डेय और किच्चा सुदीप के साथ फिल्म विक्रांत रोणा पूरी कर चुकी हैं।


टॉप पर कंगना की थालैवी- दुनिया के तमाम देशों में, कोरियाई फिल्म स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते हुए टॉप पर बनी हुई है। लेकिन, भारत सहित तमाम एशियाई देशों में कंगना रानौत की फिल्म थालैवी ने स्क्विड गेम को पछाड़ दिया है। यह फिल्म भारत के अलावा पाकिस्तान, बंगला देश और श्रीलंका में पहले नंबर पर है। ओमान और यूनाइटेड अरब अमिरात में यह फिल्म दूसरे नंबर पर तथा क़तर में तीसरे और सिंगापुर में ८वे स्थान पर है। भाषा की जानकारी न होते हुए भी कंगना रानौत को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलिता के चरित्र में मार्मिक अभिनय करते देखना दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इसे कंगना रानौत की स्टार पॉवर भी कहा जा सकता है।


अब ड्राइविंग लाइसेंस हिंदी में ! - बॉलीवुड एक अन्य रीमेक फिल्म बनाने जा रहा है। इस बार उसका निशाना मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस है। लाल जूनियर द्वारा निर्देशित ड्राइविंग लाइसेंस कॉमेडी ड्रामा शैली में बनी फिल्म है। एक सुपरस्टार का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है। उसे इस लाइसेंस के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन, ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यह देख कर सुपरस्टार वापस हो लेता है। इस बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है, जो हास्यास्पद और नाटकीय होती हैं। मलयालम फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन और इंस्पेक्टर की भूमिका सूरज वेंजराम्मूदु ने की थी। ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक गुड न्यूज़ वाले राज मेहता निर्देशित करेंगे। राज मेहता ने अपनी फिल्म का सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना हैं। फिल्म में व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका इमरान हाश्मी करेंगे। यहाँ एक ख़ास बात और। मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माता पृथ्वी राज सुकुमारन थे। हिंदी रीमेक से भी पृथ्वीराज सह निर्माता के रूप में जुड़े हुए हैं। यह फिल्म जनवरी २०२२ में यूनाइटेड किंगडम में शूट होनी शुरू होगी तथा इसे चालीस दिनों के शिड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा।


रेजिडेंट ईविल की रिबूट फिल्म - दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता। इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं। जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी। इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकेलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई। इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने कड़ी आलोचना की। पर दर्शकों ने इस पिशाच फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा।  सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था। फिल्म के निर्देशन का भार उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने अलेक्सेंडर वित्त और रसेल मुलाची के साथ किया था। अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। लेकिन इस सातवी फिल्म में मिला जोवोविच नहीं हैं, क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जितनी सफलता मिलेगी?


मनी लॉन्डरिंग में नोरा फतेही - ईरान से आयातित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी नोरा फतेही को २०० करोड़ के मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से ईडी के सवाल जवाब सुकेश चंद्रशेखर के कथित अवैध वसूली और मनी लॉन्डरिंग के मामले मे होनी है। सुकेश इस समय हिरासत में हैं। आरोप है कि चंद्रशेखर ने टीटीवी दिनकरन नामक व्यक्ति से, उसे चुनाव आयोग के कर्मचारियों को अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां दिलवाने की ऐवज में घूस के रूप में लिया था. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ से भी ईडी द्वारा अगस्त में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। गवाह के रूप में उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किये जा चुके हैं।नोरा फतेही कोई बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, स्ट्रीट डांसर ३डी और मरजावां के गर्मागर्म डांस नम्बरो के कारण याद किया जाता है। वह पिछली बार डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया मे देखा गया था।


Wednesday, 20 October 2021

अब देर से परदे पर आयेंगे मार्वेल के सुपर हीरो !




हॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस जानकारो का मानना है कि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म इटरनल्स बॉक्स ऑफिस पर १०० मिलियन डॉलर का शुरूआती कारोबार कर सकती हैं. दिसम्बर २०१९ के बाद, हॉलीवुड की फिल्मों को पहली बार १०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेने का मौक़ा मिलेगा.


इटरनल्स के बाद, मार्वेल को अपनी कुछ दूसरी सुपर हीरो फिल्मों से आशाएं हैं. इस सफलता को सुनिश्चित करने के लिए मार्वेल और डिज्नी मिल कर काम कर रहे हैं.


इसी का नतीजा है कि मार्वेल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस अब २५ मार्च २०२२ के बजाय ६ मई २०२२ को प्रदर्शित होगी.


६ मई को मार्वेल की एक अन्य सुपर हीरो फिल्म थोर लव एंड थंडर प्रदर्शित हो रही थी. यह फिल्म अब ८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.


इस तारीख़ यानि ८ जुलाई को रिलीज़ होने वाली फिल्म ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.इस कारण से ११ नवम्बर को रिलीज़ होने वाली द मार्वेल्स अब १७ फरवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. इंडिआना जोंस ५, की रिलीज़ की तारीख़ एक महीना बढ़ा कर ३० जून २०२३ से २९ जुलाई २०२३ कर दी गई है. अंट-मैन एंड द वास्प क्वांटमानिया अब २८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


एकल फिल्म के रूप मे रिलीज़ होंगी #Maanaadu और #Annaatthe



बॉलीवुड की खासियत है कि यहाँ टकराव पैदा किये जाते हैं. विशेष रूप से बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार दूसरी फिल्मों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी फ़िल्में सामने ला देते हैं. हालिया उदाहरण सलमान खान हैं, जिन्होने अपने विस्तृत भूमिका वाली फिल्म अंतिम को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ के विरुद्ध ला खडा किया.


पर दक्षिण का फिल्म उद्योग इससे अलग पहचान बना रहा है. पहले राजामौली ने फिल्म आर आर आर का प्रभास की फिल्म राधे श्याम से टकराव टाला. अब रजनीकांत और सिलाम्बरासन ने भी अपनी फिल्मों के टकराव को टाल दिया है। 


दीवाली वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म अन्नथे और शिलाम्बरम की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म मानाडु प्रदर्शित हो रही थी। दिवाली के बावजूद यह एक बड़ा टकराव था। इससे दोनों ही फिल्मों के राजस्व को नुकसान होना ही थी.


यहाँ समझदारी दिखाई मानाडु के निर्माताओं ने। उन्होंने रजनीकांत  वरिष्ठता का सम्मान करते हुए, उनकी फिल्म को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने का रास्ता साफ़ कर दिया है। शिलाम्बरासन की फिल्म मानाडु अब २५ नवंबर को प्रदर्शित होगी।  

 

@BhajarangiTwo का दैत्य आरका पोस्टर



कन्नड़ फिल्मों के बारे में हिंदी बेल्ट में दर्शक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखता है. लेकिन, कन्नड़ में बड़ी रुचिकर और भिन्न विषयों वाली फ़िल्में बनती हैं. निर्देशक ए हर्षा की २०१३ में प्रदर्शित फंतासी एक्शन फिल्म भजरंगी ऎसी ही एक फिल्म है.


इस फिल्म की कहानी रामदुर्ग गाँव की है, जिसके निवासियों पर एक तांत्रिक ने अत्याचार कर रखा है. वह लोगों को मार डालता है, औरतों से बलात्कार करता है, उनका धन छीन लेता है.


नायक भजरंगी उसका मुकाबला करता है. पर तांत्रिक एक बाल दैत्य को उसका बेटा बता कर अपने वश में कर लेता है.


अब इस फिल्म का दूसरा हिस्सा भजरंगी २ प्रदर्शित हो रहा है. इस फिल्म में दैत्य आरका का कहर है, जो बड़ा हो चुका है. इस दैत्य को ख़त्म करने के लिए भजरंगी के बेटा जीव सामने आता है.


भजरंगी २ में भजरंगी और जीव की भूमिका शिवराजकुमार ने की है. पिछले दिनों, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का आरका दैत्य के लुक्स वाला पोस्टर जारी किया इस पोस्टर ने दर्शको के दिलों में फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा कर दी है.


यह फिल्म २९ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.


जेम्स गन (James Gunn) बनायेंगे स्कूबी डू (Scooby-Doo) का स्पिन-ऑफ



हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक जेम्स गन ने स्कूबी- फिल्म का स्पिन-ऑफ ओल्ड मैन शैगी पर काम किये जाने की बात कही है. यह लाइव एक्शन फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.


स्कूबी डू, २००२ में प्रदर्शित जेम्स गन की पटकथा पर राजा गोसनेल द्वारा निर्देशित लाइव एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फंतासी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की सीक्वल स्कूबी डू २- मॉन्स्टर्स अनलीशड २००४ में प्रदर्शित हुई थी.


स्कूबी डू चार लोगों और उनके बोलते कुत्ते स्कूबी डू की रहस्यमय घटनाओं को सुलझाने की है. यह रहस्यमय घटनाए एक भयावने ट्रॉपिकल आइलैंड रिसोर्ट में घटती है. यह पांचो इनकी थाह में जाने के लिए रिसोर्ट में आते हैं.


स्कूबी डू के स्पिन ऑफ में भी यह लोग भयावने रहस्य सुलझाते नज़र आयेंगे. अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण प्राप्त नहीं है. जेम्स गन भी इस समय गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम ३ में व्यस्त हैं.

Tuesday, 19 October 2021

Silambarasan's Vendhu Thanindhathu Kaadu ready to roll in Mumbai

 


Creating excitement among his fans, Silambarasan posted about his take off from Chennai to Mumbai.  Along with the picture, the multitalented superstar tweeted, “Off to #Mumbai for the next schedule of #VTK ” His trip to the city of dreams accommodates a 10-day schedule of the shoot of his highly anticipated next, Vendhu Thanindhathu Kaadu (STR 47). The upcoming film will witness him a never-seen-before avatar.

 

After stirring a thrill among viewers with his incredible transformation for the film, the multitalented star has furthered its intrigue with the announcement of his trip. He had earlier completed two schedules in Thiruchendur and Chennai respectively. STR 47 is now set to dive into its next schedule in Mumbai.

 

 

 'Vendhu Thanindhathu Kaadu' is going to explore a novel subject and it marks the third collaboration of the cinematic trio of Simbu, film director Gautham Menon & Oscar-winner A. R. Rahman. A raw, realistic and hard-hitting action drama, the upcoming Tamil film will be dubbed in various other languages.

 

 

 Simbu's other upcoming projects include political thriller Maanadu slated to release in Theaters on November 25th, Pathu Thala directed by Obelli Krishna and Corona Kumar directed by Gokul.

Ghostbusters: Afterlife - Official International Trailer - In Cinemas No...




A surprise prolific sneak peek by Producer Ivan Reitman and director Jason Reitman at the New York Comic-Con last week, left the exhibitors as well as fans excited for the film to come on the big screen.

 

From director Jason Reitman and producer Ivan Reitman, comes the next chapter in the original Ghostbusters universe. In Ghostbusters: Afterlife, when a single mom and her two kids arrive in a small town, they begin to discover their connection to the original ghostbusters and the secret legacy their grandfather left behind. The film is written by Gil Kenan & Jason Reitman.

 

Sony Pictures Entertainment India releases Ghostbusters: Afterlife exclusively in Indian cinemas on 19th November 2021!