भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
ऐसा सुनने में आया है कि अभिनेता अंकुर भाटिया एक
एक्शन थ्रिलर फिल्म मेंदिलचस्प किरदार
निभाते हुए नजर आएंगे | एमी अवॉर्डके लिएनॉमिनेटेड सीरीज 'आर्या' में निभाए अपने
किरदार से दर्शको का दिल जीत लेने के बाद अब अंकुर भाटिया को अली अब्बास जफर के
आगामी निर्देशन, फ्रेंच फिल्म 'नुइट ब्लैंच' के हिंदी रूपांतरण मेंहिस्सा बनने
का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार“अंकुर भाटियाएक मस्त और निराले व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो कि फिल्म की
कहानी का महत्वपूर्ण किरदार होगा |
फिलहाल उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ नहीं
बताया जा सकता मगर एक बात तय है कि यह उनके करियरके प्रमुख किरदारों में से एक होगी |"
सूत्रों की माने तो भाटिया इस फिल्म के कलाकारों
की टुकड़ी का हिस्सा हैं जिसमें शाहिद कपूर शामिल हैं। डिजिटल की दुनिया में अपनी
सीरीज़ 'आर्या' में काम करके इन्होने सैकड़ो चाहने वालो का दिल जीत लिया है और अब दर्शको को
इन्हे इस विचित्र किरदार में देखकर बहुत मजा आएगा | इसके अलावा इनकी और दिलचस्प प्रोजेक्ट है जिसकी
घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
One of the most happening
young icons of music, Armaan Malik has earned die-hard fans and found a new way
of forging a deeper connection with them. He reveals everything that went into
making him the pop star we love on DIVE Studios' Mindset audio collection which
is now available on its app. It is a platform delivering exclusive, intimate
audio collections of personal stories and life lessons of public figures across
the globe. Through the collection, the golden heir of I-Pop opens up about
being a musical nerd, facing rejection, standing up to his bullies and
overcoming self-doubt.
Getting personal, Malik
shares, “I was really heavily bullied in school. It drove me to a point where I
wanted to leave singing and music. The one thing that actually made me happy. I
got into this whole dark hole. I felt really low and dejected. A lot of people
feel like I began my journey just a few years back. They don't see the whole
backstory that's gone into the making of me.”
When asked what led him to
create the audio collection he adds, “I want my listeners to know about my
roots in Bollywood music, some crucial lessons I’ve learned over the years, how
I dealt with bullying and hate, and much more. I hope the listeners find their
voice and push themselves to chase their dreams.”
The 8th edition of Mid-Day
Auto Expo began with Bollywood actor Tusshar Kapoor inaugurating the expo
followed by Actor Rajinesh Duggall lighting the lamp and actor Niharica Raizada
also graced the occasion. Mid-Day Auto Expo, being the biggest extravaganza,
and representation of India’s automobile industry, was slated to kick-start the
excitement on 27th and 28th November, 2021.It offers a different experience and it is a one-stop point that gives a
peek into some of the most exquisite dream machines.
The Mid-Day Auto Expo
provides a unique experience and the best part about the event is that it is a
one-stop point that gives a peek into some of the most exquisite dream
machines. Some of the participating brands included BMW, Mercedes, Jeep, Mini
Cooper, Maruti Suzuki , Royal Enfield, Electric bikes.
Automobile enthusiast
Tusshar Kapoor shares his love for cars and bikes where he added “Thanks to
mid-day I got a chance to see some very interesting automobiles SUV and non SUV
and some very amazing looking motorbikes like the Royal Enfield and I couldn’t
decide which one was the better choice they all had their own unique
characteristics and though I’m an SUV person I saw the Mini Cooper which was a
really cute family vehicle and bikes were really tempting and the electric
bikes were very inspiring because we are aiming towards a world at least in
India where in most of our automobile will be non-carbon emitting electric
vehicles by 2050 so there were some good stars in that direction and that was
really inspiring. So thank you mid-day auto expo I feel very enthralled and
after having gone through so many different kinds of cars and having gotten the
chance to sit in them also and feel like a true well versed with all kinds of
marvelous amazing automobiles and I feel like I’m at loss of words because
experience was so enthralling and spectacular thank you again.”
Actor Rajniesh Duggall
shared details about his love for automobiles and his favourite machines.
Rajniesh Duggall is a
self-confessed automobile enthusiast. Speaking about the same, he said, "I
love cars and motorbikes people like me who are automobile junkies, who like
anything with wheels on them, we look forward to such events I also appreciate
the fact that, Mid-Day is trying to put in such efforts to organize such grand
events like auto expo I’m thrilled thank you Rahul and team for having me here
and it was an amazing feeling and experience all together."
Talking about attending
Auto Expo ‘Sooryavanshi’ actor Niharica Raizadashared and praised the event she mentioned, ‘I am feeling happy to be
here at8th edition of Mid-Day Auto
Expo. It was worth spending time for this event.The best part of this event was to see some
of the most fantastic cars and bikes with the advanced features.
The Mid-Day Auto Expo saw
automobile enthusiasts making their way to Infiniti Mall Malad, over the
weekend to check out amazing upgrades and additions to their favourite brands.
जैक्वेलिन
फर्नांडेज़ के प्रशंसकों कोपूरी आशा है कि
२०२२ से जैक्वेलिनका करियर रफ़्तार पकड़ने
लगेगा।हालाँकि, जैक्वेलिन
की इंद्रजीत केसाथ शादी के समाचार सुर्ख
हो रहे हैं।लेकिन, दर्शकों
का सोचना हैकि पेशेवर सोच वाली जैक्वेलिन
करियर की उड़ान को देख कर अपना शादी का इरादा छोड़ सकती है।
ऐसा
सोचने के ठोसकारण भी हैं। इस श्रीलंकाई
सुंदरी के पास चार हिंदी, एक
तेलुगु और एक कन्नड़ फिल्म है। यह छह फ़िल्में बड़ेसितारों वाली है।यह सभी फ़िल्में
बड़े बजट और बड़े बैनरों की फ़िल्में हैं।
निर्माता
साजिद नाडियाडवाला की फरहाद समजी निर्देशित एक्शन फिल्मबच्चन पांडेय मेंअक्षय कुमार नायक है।यह फिल्म उत्तर भारत के एक गैंगस्टर पर रोचक
फिल्म है।
उनकी
दूसरी फिल्म अक्षय कुमारके मित्र जॉन
अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फंतासीअटैक है।इस फिल्म में जैक्वेलिन की भूमिका काफी दिलचस्प बताई जा रही है।
निर्देशक
अनूप भंडारी की एक्शन एडवेंचर फंतासी थ्रिलर फिल्म विक्रांत रोणा का कथानक कन्नड़
सुपरस्टार किच्चा सुदीप के वेताल के इर्दगिर्द बुना गया है।पर फिल्म में जैक्वेलिनफर्नांडेज़की गाडंग रक्कम्मा अपने पहले परिचय से ही दर्शकों को अपील करने लगा है।
हिंदी
फिल्मों के युवा सुपरस्टार रणवीर सिंह की रोहितशेट्टी के साथ दूसरी कॉमेडी फिल्म सर्कस की नायिका भी जैक्वेलिन फर्नांडेज़
हैं। फिल्म मे हमशक्ल रणवीर सिंह को जैक्वेलिन और पूजा हेगड़े बाँट रही है।
निर्देशक
कृष की पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के नायक पवन कल्याणहै। फिल्म में जैक्वेलिनके साथ निधि अग्रवाल भी एक नायिका हैं।
जैक्वेलिन
फर्नांडेज़की २०२२ मे प्रदर्शित अंतिम
फिल्म रामसेतु हो सकती है। इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार है।यह फिल्म प्राचीन राम सेतु की खोज पर आधारित
है।
इस प्रकार
से जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के पास दो फ़िल्में अक्षय कुमार तथा एक एक फिल्म जॉन
अब्राहम, रणवीर
सिंह, पवन
कल्याण और सुदीप के साथ है।जाहिर है कि
उनका अखिल भारतीय डंका बजने जा रहा है।
२०२२ का सबसे बड़ा टकराव सुनिश्चित हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर #LaalSinghChaddha का केजीएफ़ चैप्टर २
से टकराव होगा.
आज यह स्पष्ट घोषणा की गई कि आमिर खान, करीना कपूर खान और
नाग चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्डा १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होगी. यह आमिर
खान की आदत के मुताबिक का टकराव है.
क्योंकि, इसी दिन कन्नड़
सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ़
चैप्टर २ का प्रदर्शन भी १४ अप्रैल २०२२ के लिए निश्चित कर दिया गया था.
इस प्रकार
से हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म का टकराव कन्नड़ सुपरस्टार यश की
अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म से होगा.
विशेष बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों के
कथानक में १९८० के दशक यानि इंदिरा गाँधी के कार्यकाल का जिक्र है. केजीएफ़ चैप्टर
२ में रवीना टंडन ने भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की
भूमिका की है. आमिर खान की लाल सिंह चड्डा में भी तत्कालीन राजनीतिक चरित्र देखने
को मिलेंगे.
प्रशंसकों को 'चांद'
और 'जान लेजा बाकी है' गाने के साथ एक मधुर यात्रा पर ले जाने के बाद, फोटोफिट म्यूजिक
द्वारा इसी तरह का एक और हार्दिक गीत 'बरिश'जारी किया गया।
श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा
निर्मित गीत "बरिश" उन अभिनेताओं के स्नेह के तरीके का अनुसरण करता है
जो एक साथ रहते थे।
श्री राजीव जॉन सॉसन, प्रोजेक्ट हेड
फोटोफिट म्यूजिक कहते है, "बरिश" गीत प्रेमी युगल की भावनाये वयकत करता है और गीत मेंविशेषता यह है के "बारिश" गीत प्यार
का असली सार और टूटे हुए दिल की भावना व्यक्त करता है।
फोटोफिट म्यूजिक के सोशल मीडिया पर गाने के
पोस्टर को साझा करते हुए रिकॉर्ड लेबलने
रचना की, "यह गीत बरिश दर्शको की भावनाओं के साथ तालमेल बिठाएगा और उनके दिलो की
धड़कनो को बढ़ा देगा।
इसके अलावा,
श्री राजीव जॉन सॉसन, प्रोजेक्ट हेड कहते
हैं, फोटोफिट म्यूजिक
द्वारा निर्मित ट्रैक "बरिश" को युवी अवाना ने लिखा और गाया गया है, जो बहुत लंबे समय
से संगीत जगत में अद्भुत संगीत और अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे है जो की बहुतों के
दिलों पर राज करती है।
गीत अपनी शांतिपूर्ण ध्वनि के साथ दर्शकों का
ध्यान आकर्षित करते हैं जो सीधे सुनने वाले लोगों के दिलों से जुड़ते हैं। इस
शानदार परियोजना का नेतृत्व श्री राजीव जॉन सॉसन ने किया, फोटोफिट म्यूजिक
कंपनी के इस हार्दिक गीत "बरिश" को 360-डिग्री रणनीति के कार्यान्वयन के साथ पहले से कहीं अधिक और इसे एक सुसंगत
बनाते हुए।
रिकॉर्ड लेबल,
फोटोफिट म्यूजिक कंपनी ने कई प्रमुख हिट्स का
निर्माण किया है, पूर्व मेंगीत "चांद", "अंख्या का काजल" और अमित के शिव द्वारा निर्देशित "गणपति बप्पा
मोरया" जैसे अन्य गाने, फोटोफिट म्यूजिक की देंन है। श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक
द्वारा निर्मित यह भावपूर्ण गीत "बरिश" आपके दिलों को छू लेगा और आपको
दिलकश धड़कनों और लयबद्ध संगीत के साथ प्यार की सुंदरता को फिर से जीवंत कर देगा।
श्री राजीव जॉन सॉसन कहते हैं, “फोटोफिट म्यूजिक के
बैनर तले निर्माता सुरेश भानुशाली द्वारा अद्भुत ट्रैक "बरिश" को सुनें
और उन्हें अपने प्रियजन के साथ, इस तथ्य के प्रकाश में साझा करें कि दिन के अंत में जब आप किसी से प्यार
करते हैं, तो आपको स्पष्ट दृष्टिकोण खोजने की आवश्यकता होती है अपनी भावनाओं को
संप्रेषित करने के लिए।“
निकोलस स्पार्क्स ने ठीक ही कहा, "प्यार हवा की तरह
है, आप इसे नहीं देख
सकते हैं लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं" इसलिए इस गीत "बरिश" के
साथ प्यार को सही महसूस करें।
Enter Pixar’s first-ever
boy band, 4*Town.
Filmmakers called on GRAMMY®-winning singer-songwriters Billie Eilish and
FINNEAS to write the fictional band’s songs—three in total, including the song
“Nobody Like U” featured in the new trailer.
Eilish, whose sophomore
album, “Happier Than Ever,” debuted at No. 1 in the Billboard 200 in the U.S. and in 19 countries worldwide, made
history as the youngest artist to win in all the major categories at the 62nd GRAMMY® Awards,
receiving an award for best new artist, album of the year, record of the year,
song of the year, and best pop vocal album.
Joining previously
announced Rosalie Chiang and Sandra Oh, who lend their voices to Mei and her
mother Ming, are Orion Lee as the voice of Mei’s dad, Jin, and Wai Ching Ho as
the voice of Grandma. Mei’s tightknit group of friends are voiced by Ava Morse
as Miriam, Maitreyi Ramakrishnan as Priya, and Hyein Park as Abby. Tristan
Allerick Chen voices classmate Tyler, and Addie Chandler lends his voice to
Mei’s secret crush Devon. Providing the harmonious voices of the members of 4*Town are Jordan Fisher,
Grayson Villanueva, Josh Levi, Topher Ngo and Finneas O’Connell. Rounding out
the voice cast are James Hong, Lori Tan Chinn, Lillian Lim, Mia Tagano, Sherry
Cola, Sasha Roiz and Lily Sanfelippo.
दुनिया भर में, अगर कोई एक चीज़ है जो दर्शकों की रुचि को बांधती
है, तो वह एक और अंतरिक्ष
फिल्म की घोषणा। इस रोमांचक सफर में अब शामिल होने के लिए तैयार है बेहद
प्रतिभाशाली अली फज़ल। जारी किए गए एक लुक के आधार पर, यह पुष्टि की गई है
कि अली जल्द ही आरती कड़व द्वारा अभिनीत एक अंतरिक्ष प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे, जिन्होंने श्वेता
त्रिपाठी और विक्रांत मैसी के साथ अपनी अनूठी साइंस-फिक्शन फिल्म कार्गो के साथ
धूम मचा दी थी।
अली एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपने नए अवतार
पर दर्शकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके लिए यह माना जाता है कि अभिनेता ने हाल ही
में एक अत्यधिक कुशल क्रू के साथ शूटिंग की।
अली ने कहा,
"यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले नहीं किया है। यह
कुछ बहुत ही असंभावित परिस्थितियों में भी इसे एक प्रयोग की तरह आज़माया था, लेकिन यह बाद के
में सभी के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात है। हमने इस प्रोजेक्ट में एक बड़े कांसेप्ट
को फिट करने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे क्योंकि अगर
वे ऐसा करते हैं, तो हम अज्ञात में 5 कदम आगे बढ़ जाएंगे और इस फिल्म के बाकी हिस्सों पर
मंथन शुरू कर देंगे - हाँ, ये भी सही होगा की इसके और संस्करण दिखाना बाकी हो सकते हैं"।
इसके साथ ही अली इन दिनों विशाल भारद्वाज के
निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'खुफिया' की भी शूटिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले
फिल्म एक्टर,
डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा के
चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे
के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे ।
जी हा, डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी ' में प्रभु देवा
अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि
कि २०२२ के मध्य में शुरू होगी, जिसकी
अधिकांश शूटिंग आगरा के अतिरिक्त यूरोप की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी । फिल्म के
निर्माता अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे हैं ।
फिल्म जर्नी एक गहरी भावनात्मक प्रेम
कहानी होगी ,
जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी,मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले
बनाया जाएगा ।
The sensational Bigg Boss
OTT winner, and Splitsvilla fame- Divya Agarwal stars in the all-new video of
the evergreen retro classic Koi Sehri Babu, originally featuring the iconic
Mumtaz in the 1973
hit Loafer. The number, that had been first sung by the legend Asha Bhosle, has
been recently trending in various social media platforms, and the new version
produced by Saregama adds a contemporary touch to it.
The new number has been
voiced by singer- Shruti Rane, whose last rendition of the evergreen Do Ghoont
had become a runaway hit a few months ago. Adding the groovy desi moves to the
number is master choreographer Ganesh Acharya and Jayshree Kelkar, and Divya
Agarwal oozes a sensuous confidence as she matches steps to the beats.
Performing to this
timeless song, Divya Agarwal said, “What an incredible honor to be in a video
that has been immortalized by the legendary Mumtazji and sung by Asha Bhosleji.
This has been one of my favorite retro classics growing up and it almost feels
surreal to be in the new video of the song. This is my humble tribute to the
original track, and I hope I have done some justice to it.
You can tune-in to this
track only on Saregama’s YouTube channel and all the leading streaming
platforms
फिल्म निर्माता तिकड़ी हीरू जोहर, अपूर्व मेहता और
शशांक खैतान की अगली फिल्म का नाम योद्धा होगा. इन तीन निर्माताओं के योद्धा का
निर्माण में दो निर्देशक सागर अम्ब्रे (@sagarambre_) और पुष्कर ओझा (#PushkarOjha) का दिमाग काम करेगा.
इस फिल्म
के इकलौते योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा (@SidMalhotra) होंगे. पिछले साल ओटीटी पर प्रदर्शित फिल्म
शेरशाह की मुख्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने वाले सिद्धार्थ का बॉलीवुड
में डंका बज रहा है.
यही कारण है कि उन्हें करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस
पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म का नायक बनने का मौका मिल गया है.
फिल्म के आज जारी
दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की भूमिका कमांडो योद्धा की होगी. इस
फिल्म में सिद्धार्थ को दो नायिकाओं को जीतने के लिए भी युद्ध करना पड़ेगा.
यह
नायिकाए कौन होंगी, इसका पता शीघ्र चलेगा. सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म के लिए दिशा
पाटनी (@DishPatani) और राशी खन्ना (@RaashiiKhanna_) का चुनाव हो सकता है.
#RedNotice ओटीटी प्लेटफार्म @netflix सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली @netflixfilm
बन गई है. यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के
चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स
पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ. भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिलऔर तेलुगु में डब
कर प्रदर्शित की गई है.
रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त
होगा. फिल्म में @therock @vancityreynolds और @gal_gadot के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है. यह
तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं. हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं. पर
रोचक प्रसन्न, हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है. इन तीनों
ने काम भी खूब किया है.
फिल्म का निर्देशक @rawsonthurber रोचकता बनाए रखी है.
क्योंकि वह फिल्म के लेखक भी है. मिचेल एल सेल और जूलियन क्लार्के की कैंची ने
फिल्म की रोचकता कम नहीं होने दी है.
भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण
भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री @rituarya हैं, जो फिल्ममें इन चोरों का पीछा कर
रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है.
इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को कतई अफ़सोस
नहीं होगा.
पत्रलेखा के साथ शादी की खुशखबरी के बीच अभिनेता
राजकुमार राव के लिए दूसरी खबर की बधाई. उनकी भूमि पेडणेकर के साथ कॉमेडी फिल्म
बधाई दो अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही थी. इस फिल्म में
राजकुमार राव एक महिला थाने के सिपाही की भूमिका कर रहे हैं. जबकि भूमि पेडणेकर
पीटी टीचर की भूमिका में हैं.
गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २६ जनवरी २०२२ को जॉन
अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक भी रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक
अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं. अटैक को काफी ज्यादा चर्चा मिल रही है.
ऐसे में एक्शन फिल्म अटैक के सामने कॉमेडी बधाई
दो का को ख़ास नुकसान नहीं होना था. क्योंकि, बधाई दो कॉमेडी फिल्म
है. दोनों का जोनर भिन्न है. दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर
सकती है.
लेकिन, बधाई दो के निर्माताओं ने अटैक का अटैक सहने के बजाय फिल्म बधाई दो की
रिलीज़ टाल देना ही उचित समझा. अब बधाई दो एक हफ्ते बाद, यानि ४ फरवरी २०२२
को प्रदर्शित होगी.
मसान, जुबान और रमण राघव २.० जैसे छोटी फिल्मों से शुरुआत करने वाले अभिनेता
विक्की कौशल आज के सबसे चर्चित और व्यस्त अभिनेता बन गए हैं.
उनकी कैटरीना कैफ से
शादी की खबर पूरे देश में चर्चा में है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस शादी में
सलमानखान और रणबीर कपूर हिस्सा लेंगे या
नहीं.
इस शादी के व्हूज हु का पता तो दिसम्बर में चलेगा, लेकिन फिल्म फ्रंट
पर विक्की कौशल काफी व्यस्त हो गए लगते हैं.
पिछले हफ्ते निर्माता करण जोहर ने
विक्की को अपनी शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में
किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर के साथ साइन किया था.
अब खबर है कि करण जोहर ने
विक्की को एक अन्य रोमांस फिल्म, में भी तृप्ति डिमरी के साथ शामिल कर लिया है. लैला
मजनू की लैला और बुलबुल की बुलबुल तृप्ति डिमरी की इस अनाम फिल्म का निर्देशन लव पर
स्क्वायर फीट के निर्देशक आनंद तिवारी करेंगे.
अगले साल, विक्की कौशल की तीन फ़िल्में प्रदर्शित होनी है. पहली फिल्म मानुषी छिल्लर
के साथ यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म होगी. इस फिल्म के अलावा गोविंदा नाम मेरा तथा
सारा अली खान के साथ दिनेश विजन की अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी होगी.