उपरोक्त सवाल मुंह बाए खडा है।
क्या फरवरी में फ़िल्में रिलीज़ होंगी ? क्योंकि साल की शुरुआत, जिसके प्रति
इंडस्ट्री में बड़ा उत्साह था, बड़ा निराशाजनक हुई। तीन बड़ी फिल्मों आरआरआर, राधे श्याम और
पृथ्वीराज की प्रदर्शन की तिथि अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई। कोरोना के
प्रकोप ने बॉक्स ऑफिस के बादशाहों की घिग्घी बंधा दी। क्या फरवरी में कोरोना का
प्रकोप सांस लेंने देगा ?
क्या मेजर के साथ गंगुबाई, विक्रांत रोणा और जयेश भाई आएंगे ?
एक फरवरी ८ फिल्में - एक साल तक सुचारू रूप से न चल सकें सिनेमाघरों के कारण गोदाम में फिल्मों
का जमावड़ा लग गया था। इसलिए जैसे ही माहौल नियंत्रित होता लगा, नियंत्रण शिथिल
किये गए, निर्माताओं
ने अपने फिल्मों की रिलीज़ के लिए लाइन लगा ली। आज की तारीख़ में फरवरी के चार
शुक्रवारों में ८ फ़िल्में प्रदर्शन के लिए कतारबद्ध है। यह फ़िल्में हर प्रकार की है। कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, अतीत में विचरती फ़िल्में दर्शकों को लुभाने
की कोशिश करना चाहती है। इससे पहले, यह जानने के बजाय कि कौन फिल्म दर्शकों को
पसंद आयेगी, यह जान लिया
जाए कि कौन कौन सी फ़िल्में फरवरी में ४, ११, १८ और २५ फरवरी को प्रदर्शित होने के लिए
कमर कस चुकी है।
शाबाश मिथु बीफोर यू डाई - फरवरी के पहले शुक्रवार यानि ४ फरवरी को एक फिल्म लूप लपेटा डिजिटल माध्यम
से स्ट्रीम होगी तथा दो फिल्में यानि शाबास मुथु और बिफोर यू डाई प्रदर्शित
होंगी। शाबास मुथु भारतीय महिला क्रिकेट
टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म में अभिनेत्री
तपसी पन्नू ने मिताली राज की भूमिका की है। इस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया
हैं। उनकी यह फिल्म परजानिया और शाहरुख़
खान की फिल्म रईस का निर्देशन कर चुके
हैं। यहाँ यह भी बताते दें कि तपसी पन्नू की एक फिल्म लूप लपेटा डिजिटल प्लेटफार्म
से स्ट्रीम होने जा रही है। ४ फरवरी को प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म निर्देशक
सुवेंदु घोष बिफोर यू डाई कहानी एक
कैंसर मरीज और उसके परिवार के इस गंभीर परिस्थिति का सामना करने की
है। फिल्म में ज़रीना वहाब, पुनीत राज, काव्य कश्यप, आदि की है।
मेजर, मेरे देश की धरती - फरवरी के दूसरे हफ्ते में, एक फिल्म गहराइयाँ ओटीटी पर होगी।
पर बड़े परदे पर दो फ़िल्में मेजर और मेरे देश की धरती की धरती प्रदर्शित हो
रही है। मेरे देश की धरती नए चेहरों के
साथ ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली फिल्म
है। मेजर बायोपिक एक्शन फिल्म है। यह फिल्म २००८ के आतंकवादी हमले में मृत मेजर
संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर फिल्म है। शशि किरण टिक्का के निर्देशन में इस फिल्म में मेजर उन्नीकृष्णन की शीर्षक
भूमिका अभिनेता अदिवि सेष ने की है। अदिवि, तेलुगु फिल्म
अभिनेता है। बाहुबली द बिगिनिंग में वह
भद्रा की भूमिका कर चुके है।
क्यों नहीं बहुत उत्साह ? - यह तमाम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस को उत्साहित करती नहीं लगती। बॉक्स ऑफिस को
दरकार होती है,
उन फिल्मों की,
जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार हो।
ऐसी फ़िल्में बड़े बजट मशहूर फिल्मकारों की बड़े सितारों के साथ फिल्में ही हो
सकती है। इसी लिए बॉक्स ऑफिस देखना चाहेगा
कि मेजर अपने साथ गंगुबाई,
विक्रांत और जयेश भाई को लेकर आयेगी ? दर्शकों की यह इच्छा गंगुबाई काठियावाड़ी के
साथ पूरी हो सकती है। संजय लीला भंसाली
निर्देशित और अलिया भट्ट की गंगुबाई की
भूमिका वाली यह फिल्म ७ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी। लेकिन, एस एस राजामौली की
फिल्म आर आर आर के सामने आ जाने के बाद, गंगुबाई को फरवरी तक के लिए टाल दिया गया
था। यह फिल्म १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित
हो रही है। गंगुबाई काठियावाड़ी को अकेले
प्रदर्शित होने का मौक़ा मिल रहा है। संजय
लीला भंसाली के कारण यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।
जयेश भाई के मुकाबले विक्रांत - परन्तु,
निगाहें फरवरी के चौथे हफ्ते में प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों पर
होगी। २५ फरवरी को रणवीर सिंह की गुजराती
युवक की भूमिका वाली फिल्म जयेश भाई जोरदार प्रदर्शित होने जा रही है। पिछले साल
क्रिकेट पर कबीर खान निर्देशित फिल्म '८३ के लुढ़क जाने के बाद, रणवीर सिंह अपनी इस
सोलो रिलीज़ पर काफी भरोसा कर रहे थे। लेकिन उनकी उम्मीद पर घड़ों पानी फेर दिया
विक्रांत रोणा ने। कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा
सुदीप की फंतासी फिल्म ने हिंदी दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १
के बाद, दर्शकों को
ऐसा लगता है कि दक्षिण की फ़िल्में बढ़िया मनोरंजन दे सकती है। इसी लिए दुनिया के ५५ देशों में १४ भाषाओं में
प्रदर्शित हो रही विक्रांत रोणा जयेश भाई जोरदार से ज्यादा जोरदार साबित होने जा रही है।
ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दक्षिण की फिल्मों से टक्कर मिलने
जा रही है।
फिर भी बड़ा सवाल ! - परन्तु,
बड़ा सवाल यह है कि क्या मेजर गंगुबाई, विक्रांत और जयेश भाई को लेकर आएगा? क्या यह फ़िल्में
अपनी निर्धारित तारीखों में प्रदर्शित होंगी।
जनवरी का हाल देखने के बाद, कोई भी फरवरी से उम्मीद नहीं लगा रहा। अगर कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो इन सभी
फिल्मों को अगली तारीखों का इंतजार करना होगा। ध्यान रहे कि हॉलीवुड सुरक्षात्मक
रुख अपनाये हुए है। फरवरी में हॉलीवुड की कोई भी बड़ी या चर्चित फिल्म प्रदर्शित
नहीं हो रही है। फरवरी में प्रदर्शित होने
वाली फिल्मों में मून फॉल ४ फरवरी, मेरी मी और डेथ ऑन नील ११ फरवरी को, अनचार्टेड १८ फरवरी
और द गॉड फादर २५ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।
द गॉड फादर री रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए शंका बनी रहना स्वाभाविक
है। फिर भी दर्शकों को मेजर के साथ
गंगूबाई, विक्रांत और
जयेश भाई का इंतज़ार रहेगा।