Wednesday, 20 April 2022

दिव्येंदु की 'मेरे देश की धरती' का ट्रेलर


श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित कार्निवल ग्रुप के अंतर्गत आने वाले कार्निवल मोशल पिक्चर्स ने हाल ही में 'मेरे देश की धरती' नामक फ़िल्म के निर्माण का ऐलान किया था l अब मिर्ज़ापुर फ़ेम एक्टर दिव्येंदु ने इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर अपने तमाम फ़ैन्स को ख़ुश कर दिया है l



 

'मेरे देश की धरती' देश के मौजूदा हालात पर बनी एक संजीदा किस्म की फ़िल्म है जिसे बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में और फ़िल्म के तमाम कलाकारों की सशक्त अदाकारी के माध्यम से पेश किया गया है l यह फ़िल्म जल्द ही आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में 06 मई, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है l इसमें दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका और अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे l



 

यह फ़िल्म एक ऐसे विषय पर बनी है जिसके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती है और ना ही इसकी वजहों को तलाशने की कोशिश की जाती है l फ़िल्म में शहरी और ग्रामीण जीवन के बीच की बढ़ती खाई और इस खाई में उलझकर रह गये आज के युवाओं की समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है. दिव्येंदु और अनंत विधात एक अनूठे और मस्ती भरे सफ़र पर निकल पड़ते हैं, जिसके दौरान उनका सामना ऐसी वास्तविकताओं से होता है जिसके बारे में दोनों ने सोचा भी नहीं होता है l




 

फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आख़िरकार ये फ़िल्म आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किस तरह का अहम सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती है. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को बनाने से पहले किसानों की तमाम समस्याओं को अच्छी तरह से समझने की कोशिश की गयी है, जिसमें 30 साल में हासिल तमाम अनुभवों को शामिल किया गया है. ग़ौरतलब है कि कार्निवल ग्रुप पिछले 30 सालों से कृषि उत्पादों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. इसी से हासिल अनुभवों को 'मेरे देश की धरती' में बड़े ही वास्तविक अंदाज़ में दर्शा‌ने की कोशिश और मुख्यधारा की फ़िल्म के ज़रिए भारत के भविष्य को बचाने व उसे संवारने की अपील की गयी है l




 

ढेरों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय से अपनी एक अलग पहचान कायम करनेवाले दिव्येंदु फ़िल्म के बारे में कहते हैं, "मेरे देश की धरती में जिस तरह के विषय की ओर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की गयी है, वह अपने ही बहुत अनूठा है और हाल-फिलहाल इस विषय पर कोई फ़िल्म नहीं बनी है. एक ही देश में दो अलग-अलग तरह की दुनिया में जीनेवाले लोगों और उनकी जीने की परिस्थितियों में ज़मीन-आसमान के अंतर को बड़े ही रोचक और मार्मिक ढंग से पेश किया गया है. आप सभी के साथ इस फ़िल्म का ट्रेलर साझा करते हुए मैं बेहद रोमांचिग महसूस कर रहा हूं. मुझे ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. हमने पूरे दिलों-जान से यह फ़िल्म बनाई है. यह फ़िल्म ना सिर्फ़ आज की सामाजिक वास्तविकताओं से लोगों को रूबरू कराती है, बल्कि तमाम वास्तविकताओं से दूर एक अलग तरह की वास्तविकता से भी लोगों को रूबरू कराती है. मुझे पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म लोगों को गुस्सा दिलाएगी, उन्हें हंसाएगी, रुलाएगी और लोगों को देश के ज्वलंत विषय के बारे में सोचने पर भी मजबूर कर देगी, जो इस फ़िल्म का मूल मक़सद भी है. यह फ़िल्म भारत के नवनिर्माण की दिशा में उठा एक ऐसा क़दम है, जिसमें आप सभी की भागीदारी बेहद ज़रूरी है|"



 

'मेरे देश की धरती" के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर के हाथों में हैं तो वहीं इस फ़िल्म का निर्माण कार्निवल मोशन पिक्चर्स की वैशाली सरवणकर ने किया है. फ़िल्म की प्रस्तुति का ज़िम्मा श्रीकांत भासी ने उठाया है | 'मेरे देश की धरती' 06 म‌ई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी |  तब तक के लिए आप फ़िल्म के ट्रेलर का लुत्फ़ उठाएं!

Superstar Singer 2 is ‘Singing Ka Kal’ Sony Entertainment

 


One of the greatest gifts that mankind has ever received in this world is the gift of ‘Music’; one that gives a soul to the universe, wings to the mind, flight to the imagination and life to everything around. We have adored musicians, especially singers because of the brilliance their voices exudes and the magical feeling it evokes. While most of them aced their musical skills with years of dedication and practice, there are few gems born with extraordinary singing talent as god’s gift. Unearthing these diamonds in the rough, Sony Entertainment Television is proud to bring back its homegrown kids singing reality show – Superstar Singer 2, after a super successful first season. The first edition of the show received an overwhelming response as it perfectly hit the right chord with the audience making Superstar Singer a blockbuster hit week-on-week since its launch. Taking the legacy forward of celebrating ‘Singing Ka Kal’, this new chapter, produced by The Content Team (TCT), will continue its quest of finding India’s next Superstar Singer starting 23rd April every Sat-Sun at 8 pm only on Sony Entertainment Television.

 

 

 

With participants under the age of 15 years, the show is set to cast a melodious spell on the audience, as they put the spotlight on the young singing prodigies from the undiscovered corners of the country. Nurturing the musical expression and passion of the young singing dynamites will be the ‘Captains’ - Arunita Kanjilal, Pawandeep Rajan, Sayli Kamble, Mohd, Danish and Salman Ali. Returning to the Super judges panel to evaluate the talent will be the 3 renowned stalwarts from the music industry - the well-known playback singer known for her golden voice, Alka Yagnik: celebrated Bollywood playback singer, Javed Ali, and the multi-talented music-director, composer, and singer, Himesh Reshammiya. And, keeping the entertainment quotient intact with his hilarious quips, singer par excellence Aditya Narayan will be the phenomenal host & dost this season.

 

 

 

Having proved their mettle and winning millions of hearts with their extraordinary singing talent, the Captains visited every nook and corner of the country to bring forth some of the most brilliant voices the country has ever heard. Naming a few from the talented bunch of contestants that one must look forward to are Sargam Kushwaha, a visually impaired girl who sees this beautiful world with her music; the 12-year-old Pranjal Biswas who will charm everybody’s heart with his innocence and his dotara and 12-year-old Harshita who with her jazba for singing will prove that music the universal language of soul. Kickstarting the show with the Audition round, the chosen contestant by the captain will get a chance to enthral the judges with their singing talent and win the ‘Suron Pe Mohar’ that will help them qualify to the next round. The second phase which is the Mega Audition phase will see the selected contestant put forth their best foot forward to secure their place in the Top 15. With the Grand Premiere, the judges will announce the Top 15 contestants and the captains they are allotted to in their journey ahead. Week-on-week, these 15 contestants will be groomed by their respective captains to impress the judges & the audience; win medals to maintain their stronghold on the leader board and get one step closer to winning the title of ‘India’s Next Superstar Singer!’

 

 

 

Starting 23rd April witness, a fun filled musical extravaganza with a refreshing set of talent and spectacular voices that will blow your minds and steal your hearts, all at once, as the journey to finding the next Singing Ka Kal begins.

 

 

 

Tune in to watch Superstar Singer 2 starting 23rd April, every Saturday & Sunday at 8 PM only on Sony Entertainment Television!

Tuesday, 19 April 2022

Jayeshbhai Jordaar का जोरदार ट्रेलर

Sunday, 17 April 2022

राष्ट्रीय सहारा १७ अप्रैल २०२२

 



बॉलीवुड हैरान ! केजीएफ़२ से जर्सी परेशान!!

खबर पक्की है कि शाहिद ‘कबीर सिंह’ कपूर की क्रिकेट ड्रामा फिल्म जर्सी के प्रदर्शन की तिथि एक बार फिर बदलनी पड़ी है. अब, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म जर्सी २२ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. जर्सी का यह एक हफ्ता पलायन यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के हिंदी संस्करण के तूफ़ान का है, जो ७ अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर छाने लगा था.



कीर्तिमान के यश - कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ की बुकिंग ७ अप्रैल को शुरू हो गई थी. इस दिन शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का कोई नामलेवा नहीं था. केजीएफ २ ने बुकिंग खुलते ही २४ घंटों में ७ करोड़ के टिकट बेच लिए थे. यह बुकिंग इस लिहाज से असामान्य था कि ऐसी ओपनिंग अक्षय कुमार की बेल बॉटम और सलमान खान की अंतिम द फाइनल ट्रुथ को भी नहीं मिली थी. यहाँ तक कि पिछले साल प्रदर्शित तेलुगु फिल्मो स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का पहला दिन बहुत सामान्य रहा था. बल्कि बाद में पुष्पा ने कीर्तिमान कारोबार किया. केजीएफ़ २ की इस धमाकेदार बुकिंग ने जर्सी को हिला कर रख दिया. उसकी एडवांस बुकिंग जोर ही नहीं पकड़ पा रही थी. इसे देखते हुए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का १४ अप्रैल तक टिका रहना संभव नहीं था. परिणाम, प्रदर्शन की तिथि २२ अप्रैल के रूप में सामने आया.



दक्षिण की चुनौती भारी - इस प्रकार से, एक बार फिर बॉलीवुड के कथित सुपरसितारों की दक्षिण की फिल्मों के सामने कमजोरी सामने आने लगी. हालांकि, इससे पहले भी दक्षिण की कई फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में धमाकेदार कारोबार किया था. परन्तु, बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा केजीएफ २ और बाद में पुष्पा द राइज ने जिस प्रकार एक के बाद एक बॉलीवुड की सुपरसितारों से सजी फिल्म को परस्त किया, वह अभूतपूर्व था. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के सामने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के कबीर खान निर्देशित क्रिकेट ड्रामा फिल्म पिछड़ गई तथा उस समय जर्सी को अपनी प्रदर्शन की तिथि बदलनी पड़ी. इससे पहले शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो को केजीएफ़ चैप्टर १ के सामने पहले हफ्ते में ही शर्मनाक तरीके से पिछड़ना पडा.



राधे श्याम के बावजूद ! - हालाँकि, ११ मार्च को प्रदर्शित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम को बॉक्स ऑफिस पर रगेद दिया था. परन्तु, एक तो यह विशुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं थी, दूसरे राधे श्याम और द कश्मीर फाइल्स के बाद प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय को बुरी असफलता का सामना करना पड़ा. बच्चन पाण्डेय की असफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि बच्चन पाण्डेय का बॉक्स ऑफिस कारोबार फ्लॉप मानी जा रही प्रभास की राधे श्याम के आसपास तक नहीं था.



बच्चन पाण्डेय का पीछा - यहाँ बताते चलें कि बच्चन पाण्डेय के ठीक पीछे दक्षिण के दो बड़े सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म आर आर आर प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म की धमाकेदार शुरुआत का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि द कश्मीर फाइल्स के कारोबार की बातें तो हुई, लेकिन बच्चन पाण्डेय का जिक्र तक नहीं हुआ. जहाँ, आर आर आर का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जमा चुका है, वहीँ सुपरस्टार अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय....!


एक हजार करोड़ की चुनौती - दक्षिण की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों के सामने बड़ी लाइन खींच दी है. इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर पैर जमा लिए है. अब कोई दक्षिण की फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचे बिना नहीं रहती. जहाँ, आर आर आर ने पूरे विश्व में १००० करोड़ का कारोबार कर अपना लोहा मनवा लिया है, वही बॉलीवुड के कथित सुपरसितारों को चुनौती भी पेश कर दी है. अब इन सितारों की फिल्मों को इस निशान से ऊंचा निशान पार करना होगा. अन्यथा, इन्हें दक्षिण की तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों के सामने दोयम दर्जा स्वीकार करना होगा. क्या, बॉलीवुड फ़िल्में और इसके सितारे खुद को भारत का नंबर १ सितारा साबित कर सकेंगे? मौके तो बहुत है.



परस्पर टकराव और मौके - जी हाँ, बॉलीवुड सितारों के पास मौके बहुत से है. पर इन मौकों पर उतने ही आपसी टकराव भी हैं. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में २९ अप्रैल को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही है. अजय देवगन के निर्देशन में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ प्रदर्शित हो रही है. परन्तु, इस थ्रिलर को बॉलीवुड के युवा एक्शन सितारे टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ से मिल रही है. टाइगर श्रॉफ वॉर की सफलता के बाद,बॉक्स ऑफिस पर काफी विश्वसनीय अभिनेता बन गए हैं. उनकी हीरो पंथी, रनवे को फिसलन भारी राह दे सकती है. दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों ही फिल्में शाहिद कपूर की २२ अप्रैल को प्रदर्शित फिल्म जर्सी राह कंटीली ही करेंगी. पर इन सभी फिल्मों को आर आर आर की चुनौती भारी पड़ेगी.



जोरदार साबित होंगे जयेशभाई ! - बॉलीवुड के सुपर सितारों की आने वाली फिल्में इसी चुनौती का शिकार हो सकती है. मई में रणवीर सिंह की उस समय परीक्षा होगी, जब उनकी कॉमेडी फिल्म जयेश भाई जोरदार १३ मई को प्रदर्शित होगी. २० मई को निर्देशक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ प्रदर्शित हो रही है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. इसके लिए तो राजकुमार राव की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट द फर्स्ट केस रीमेक और रानी मुख़र्जी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी चुनौती है.



मैदान में पृथ्वीराज - जून मे, अक्षय कुमार और अजय देवगन की एक बार फिर परीक्षा होगी. इन दोनों की फ़िल्में, अजय देवगन की बायोपिक फिल्म मैदान और अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज ३ जून को बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है. ऐसे मे, जबकि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे एक दूसरे को चुनौती दे रहे है, यह क्या ख़ाक दक्षिण की चुनौती को स्वीकार कर पायेंगे ?



रणवीर से रणबीर तक - ऐसे में क्या यह सोचा जाए कि ८ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स, १५ जुलाई को प्रदर्शित हो रही रणवीर सिंह की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सर्कस, २२ जुलाई को प्रदर्शित रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की डाकू फिल्म शमशेरा, २९ जुलाई को अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड, ११ अगस्त को एक दूसरे को चुनौती दे रही अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्म रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण की फिल्मों की चुनौती को पार कर पाएंगी. यहाँ बताते चलें कि तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोंडा की बहुभाषी फिल्म लाइगर २५ अगस्त को इनके लिए मुसीबत खडी कर सकती हैं.



बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र शक्ति - सही मायनों में बॉलीवुड पॉवर का अंदाजा फिल्म ब्रह्मास्त्र देगी. अयान मुख़र्जी निर्देशित और करण जोहर की निर्मिती फंतासी महागाथा फिल्म ब्रहास्त्र ९ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में दक्षिण के नागार्जुन के साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, अलिया भट्ट, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे नाम है. ब्रह्मास्त्र सीरीज की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का बजट स्टारकास्ट की तरह ही भारी भरकम है. इसे दक्षिण की चुनौती पर तो खरा उतरना ही है, फ्लॉप होने से बचने के लिए भारी कारोबार करना ही है. सितम्बर में ही हृथिक रोशन की सितारा शक्ति की परीक्षा भी हो जायेगी. हालाँकि, पुष्कर और गायत्री निर्देशित इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक विक्रम वेधा में हृथिक रोशन नकारात्मक भूमिका में है. पर वह निश्चित रूप से सैफ अली खान पर भारी पड़ेंगे. लेकिन, सवाल यह है कि क्या वह दक्षिण की चुनौती पर भी भारी पड़ेंगे?


अंतिम परीक्षा ! - अगर रक्षा बंधन हिट नहीं हुई तो क्या अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु को दर्शक मिल पायेंगे? ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म योद्धा, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया, ईशान खट्टर की युद्ध फिल्म पिप्पा, संजय दत्त की पीरियड फिल्म द गुड महाराजा और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गणपत को क्या दर्शक मिल पायेंगे? २०२२ में आखिरी परीक्षा सलमान खान की उनकी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से हो जाती, परन्तु, निर्माता रूप में साजिद नाडियाडवाला के फिल्म छोड़ देने के बाद फिल्म के २०२२ में प्रदर्शित होने पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

कुछ बॉलीवुड की १७ अप्रैल २०२२

आदित्य रॉय कपूर का एक्शन अवतार- अब आदित्य रॉय कपूर फिर एक्शन अवतार में दिखाई देने जा रहे हैं. फिल्म मलंग के बाद, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम द बैटल विथिन खालिस एक्शन फिल्म लग रही है. फिल्म के पोस्टर में आदित्य एक भारी स्वचालित बन्दूक पकडे नज़र आ रहे है. खास बात यह है कि फिल्म की परिकल्पना और लेखन लॉकडाउन के दौरान ही किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा के पुत्र कपिल वर्मा कर रहे है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर इसी माह शुरू हो जाएगा. फिल्म को इस साल के उत्तरार्ध में प्रदर्शित किया जाएगा.



सनी लियॉन की फ़िल्में - सनी लियॉन को बॉलीवुड में आइटम नंबर ही मिल रहे हैं. पर दक्षिण में ख़ास तौर पर तमिल फिल्म उद्योग उन्हें अच्छी भूमिकाये दे रहा है. उनकी दूसरी तमिल फिल्म ओएमजी- ओह माय घोस्ट का पोस्टर अभिनेता विजय सेतुपति द्वारा जारी किया गया. विजय सेतुपति हिंदी फिल्म मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ के नायक बन कर आ रहे हैं. ओह माय घोस्ट का निर्देशन युआन ने किया है. इस फिल्म में सनी लियॉन ने एक खून की प्यासी महारानी की भूमिका की है. फिल्म के पोस्टर में वह दो तलवारे पकडे दिखाई दे रही है. सनी की दूसरी फिल्म कोटेशन गैंग है. यह एक रहस्यपूर्ण भयावनी फिल्म है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और प्रियामणि की भूमिकाये खास है. फिल्म में प्रियामणि एक कॉन्ट्रैक्ट किलर बनी है. यह फिल्म कई भाषाओं में प्रदर्शित की जायेगी.



क्या हिंदी फिल्म में काम करेंगे महेश बाबू ?- महेश बाबु की एक्शन फिल्म सरकारू वारि पाता का नया पोस्टर आज जारी किया गया. इस तेलगु फिल्म में महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म बैंक घोटाले की कहानी पर आधारित है. जीएमबी एंटरटेनमेंट और १४ रील प्लस की निर्मिती फिल्म सरकारू वारि पाता का निर्देशन परसुराम ने किया है. यह फिल्म १२ मई २०२२ को प्रदर्शित होगी. महेश बाबू ऐसे तेलुगु फिल्म स्टार हैं, जो हिंदी फिल्मों में काम करने से इनकार कर चुके हैं. अपनी इस फिल्म के पोस्टर रिलीज़ पर भी उन्होंने इसे साफ़ किया. परन्तु उनकी तेलुगु फ़िल्में हिंदी में डब हो कर टेलीविज़न और यूट्यूब पर प्रदर्शित हो चुकी हैं. इन फिल्मों से महेश बाबू के हिंदी पेटी में काफी प्रशंसक बन चुके है. क्या महेश बाबू की सरकारू वारि पाता भी हिंदी में डूब कर प्रदर्शित होगी?




ब्रह्मास्त्र शिवा के पोस्टर - अयान मुख़र्जी निर्देशित भारत की पहली फंतासी सीरीज ब्रहमास्त्र का पहला भाग ब्रहमास्त्र पहला भाग शिवा का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ. यह पोस्टर हिंदी अंग्रेजी के अलावा दूसरी अन्य भारतीय भाषाओं में है. इस पोस्टर मे रणबीर कपूर और अलिया भट्ट गर्मागर्म आधुनिक रोमांस करते नज़र आ रहे है. इन पोस्टरों को देख कर ऐसा लगता है कि निर्माता जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही, इस जोड़ी की रोमांटिक इमेज का फायदा उठाना चाहते हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा, ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओँ में भी डब कर साथ साथ प्रदर्शित होगी.



रामनवमी पर सीता रामम - निर्देशक हनु राघवपुदी ने अपनी फिल्म सीता रामम की झलकियाँ और पोस्टर पेश किये. रामनवमी के अवसर पर हनु के द्वारा जारी फिल्म की झलकियों से ऐसा लगता है कि यह फिल्म आधुनिक राम और सीता के प्रेम की कहानी है. इन दोनों को मिलाने के लिए एक मुस्लिम चरित्र अफरीन प्रयत्न करता है. सेक्युलर टाइप की लग रही इस फिल्म में राम की भूमिका दुलकर सलमान और सीता की भूमिका मृणाल ठाकुर कर रही हैं. इन दोनों को मिलाने वाली अफरीन की भूमिका फिल्म पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना कर रही है.



महात्मा फुले पर फिल्म - १९वी शताब्दी के महान समाज सुधारक महात्मा फुले की जयंती पर उनके जीवन पर फिल्म की घोषणा की गई है. महात्मा फुले शीर्षक वाली इस फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन कर रहे हैं. इस फिल्म में महात्मा फुले की भूमिका टीवी सीरीज स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की भूमिका करने वाले गुजराती अभिनेता प्रतिक गाँधी कर रहे हैं. फिल्म में उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की भूमिका अभिनेत्री पत्रलेखा कर रही है. फिल्म के दूसरे कलाकारों के चुनाव के पश्चात् महात्मा फुले की शूटिंग शुरू हो जायेगी. फिल्म २०२३ में किसी शुक्रवार प्रदर्शित हो सकती है.  

Sunday, 10 April 2022

राष्ट्रीय सहारा १० अप्रैल २०२२






बीस्ट वर्सेज केजीएफ़ २ नहीं बीस्ट वर्सेज केजीएफ़ २

फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना ने थोड़ी राहत दे दी है. पर इंडस्ट्री को चैन नहीं. दो साल से रुकी और रुक रुक कर बन रही फिल्मों की रिलीज़ के कारण २०२२ में फिल्मों की भरमार हो गई है. एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. लगभग हर महीने और सप्ताह कोई न कोई टकराव बनने जा रहा है. मार्च में तीन बड़ी फ़िल्में राधे श्याम, बच्चन पाण्डेय और आर आर आर एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, द कश्मीर फाइल्स ने राधे श्याम को चैन नहीं लेने दिया, बच्चन पाण्डेय को ऎसी टक्कर मिली की एक हफ्ते में ही औंधे मुंह जा गिरे.




लेकिन अब अनायास नहीं - बच्चन पाण्डेय को द कश्मीर फाइल्स से मिली चोट अनायास थी. पर आगामी कुछ महीनों में चोट मिलना तय माना जा रहा है. इसका नजारा अप्रैल में इस सप्ताह यानि १३ और १४ अप्रैल को देखने को मिलेगा. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में तीन बड़ी फिल्में शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी, विजय की तमिल फिल्म बीस्ट का हिंदी संस्करण और यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का हिन्दी संस्करण त्रिकोणात्मक टकराव की स्थिति पैदा कर रही है. हालाँकि, विजय की एक्शन फिल्म बीस्ट एक दिन पहले १३ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो कर सीधे टकराव को टाल रही है. पर शुक्रवार से टकराव तो होना ही है.




क्रिकेटर रॉ एजेंट माफिया - बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष पर कुछ बात करने से पहले इन तीन फिल्मों के बारे में जानना उपयुक्त होगा. शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर अभिनीत फिल्म जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है. फ़्लैश बेक में  कही गई जर्सी की कहानी अपने बेटे के लिए सालों बाद क्रिकेट के मैदान में उतर कर अपनी टीम को विजय दिलाने वाले क्रिकेटर अर्जुन तलवार की कहानी है. यह फिल्म नानी की तेलुगु फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है. तेलुगु फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी ही हिंदी फिल्म के निर्देशक है. दूसरी फिल्म विजय की बीस्ट मूल रूप से तमिल भाषा की फिल्म है, जिसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. तमिल में बीस्ट टाइटल के साथ प्रदर्शित बीस्ट को हिंदी में रॉ शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है. फिल्म में विजय एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जो आतंकवादियों के एक समूह द्वारा कुछ लोगों एक मॉल में बंधक बनाए जाने की घटना को अंजाम देता है. नेल्सन दिलीपकुमार निर्देशित रॉ की नायिका पूजा हेगड़े है. यह फिल्म एक दिन पहले यानि १३ अप्रैल को जनता के सामने होगी. तीसरी फिल्म यश की सुपरहिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है. इस फिल्म में यश के खिलाफ अधीर के रूप में संजय दत्त है.




जर्सी बाहर ! - हालाँकि, दो दिनों में तीन टाइटल प्रदर्शित हो रहे हैं. इसलिए त्रिकोणीय टकराव होना चाहिए. परन्तु, शाहिद कपूर के बॉलीवुड एक्टर होने के बावजूद उनकी फिल्म जर्सी को बॉक्स ऑफिस के मैदान से किनारे बैठा दिया गया है. पिछले साल, क्रिकेट पर बुरी तरह से फ्लॉप बड़े बजट की फिल्म ‘८३ की विफलता के बाद, क्रिकेट में वह दम नहीं दिखाई दे रहा कि वह जर्सी को बॉक्स ऑफिस बीस्ट और केजीएफ़ २ की गरमी से निजात दिला पाए. मतलब यह है कि बॉक्स ऑफिस सीधे टकराव की स्थिति दिखाई दे रही है. जर्सी तो काफी अंतर से तीसरे स्थान पर नज़र आने जा रही है. इस स्थिति के कारण बड़े साफ है.




दूसरे दो कारण ! - एक कारण तो बता ही दिया गया है कि जर्सी का क्रिकेट दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है. कबीर सिंह के शराब डॉक्टर शाहिद कपूर भी क्रिकेटर बनने के बावजूद शराबी वाली चिंगारी नहीं दिखा पा रहे. बचे विजय और यश.




बीस्ट हिंदी में रॉ - तमिल सुपरस्टार दलपति विजय की फिल्म बीस्ट ने सीधे टकराव की स्थिति टाल दी है. फिल्म का हिंदी संस्करण रॉ १३ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही. इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. विजय के साथ नेल्सन की यह पहली निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा भी है. नेल्सन ने इससे पहले फिल्म नयनतारा के साथ कोलामाऊ कोकिला और शिव कार्तिकेयन के साथ फिल्म डॉक्टर का लेखन और निर्देशन किया था. दलपति विजय की पिछली चार फिल्में मास्टर, व्हिसल, सरकार और मेर्सल बड़ी हिट साबित हुई थी. इन फिल्मों को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी देखा और विजय के अभिनय को सराहा. अब देखने की बात होगी कि नेल्सन दिलीपकुमार के साथ विजय हिंदी दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाते है. बीस्ट के निर्माताओं ने फिल्म को केरल में हिट बनाने के लिए मलयालम सितारों का जमावड़ा इकठ्ठा कर रहा है.




सबसे आगे केजीएफ़ २ - इसका परिणाम यह होगा कि बीस्ट/रॉ यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ने की कोशिश में होगी. फिलहाल तो केजीएफ़ चैप्टर २ सबसे आगे नज़र आ रही है. इसके कारण भी हैं. केजीएफ़ चैप्टर २, कन्नड़ सुपरस्टार यश की २०१८ में प्रदर्शित फिल्म केजीएर्फ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है. २०१८ में हिंदी पेटी में कन्नड़ फिल्मों और यश का कोई नामलेवा नहीं था. लेकिन, केजीएफ चैप्टर १ के बाद, हिंदी दर्शकों में कन्नड़ फिल्मों और कन्नड़ सुपरस्टार का दबदबा दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि हीरे के खदान पर कब्ज़े के लिए टकराने वाले दो माफिया के दूसरे अध्याय को देखने के लिए हिंदी दर्शको बेचैन है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ़ चैप्टर २ को अखिल भारतीय प्रतिष्ठा दिलाने के लिए संजय दत्त और रवीना टंडन को भी इस चैप्टर में शामिल किया गया है. केजीएफ़ चैप्टर २ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी होने के साथ ही वायरल हो गया था. इस ट्रेलर को २४ घंटों में एक करोड़ से ज्यादा दर्शक देख चुके थे तथा ५० लाख ने इसे पसंद किया था. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आयेगी. निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के खलनायक अधीरा संजय दत्त बने है. इंदिरा गाँधी की भूमिका रवीना टंडन कर रही है.




केजीएफ़ २ और रॉ - साफ़ तौर पर केजीएफ़ चैप्टर २ और जर्सी का कोई मुकाबला नहीं कर रहा. केजीएफ़ चैप्टर २ का किसी फिल्म से मुकाबला किया जा रहा है तो वह है एक दिन पहले यानि १३ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट से. यह दोनों ही फ़िल्में लार्जर देन लाइफ चरित्रों पर आधारित एक्शन फिल्म है. इन दोनों फिल्मों को आमने सामने खडा किया जा रहा है. ऎसी ही एक तुलना बेंगलुरु में हुए केजीएफ़ चैप्टर २ के ट्रेलर रिलीज़ के अवसर पर. पत्रकारों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह केजीएफ चैप्टर २ बनाम बीस्ट है. इस पर यश का उत्तर लाजवाब और उनके सरल व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला था. उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव नहीं है, सिनेमा है. यह केजीएफ़ चैप्टर २ वर्सेज बीस्ट नहीं, केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट है. मैं हमेशा अपने वरिष्ठों का सम्मान करता हूँ. मुझे आशा है कि विजय सर के प्रशंसक दर्शक मेरी फिल्म केजीएफ़ २ को भी पसंद करेंगे."  

कुछ बॉलीवुड की १० अप्रैल २०२२

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी - करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की विज्ञान फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की शूटिंग पूरी हो गई है. इस अंतिम शिड्यूल में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने हिस्सा लिया. बाबा भोले नाथ की नगरी काशी में शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म के प्रमुख कलाकारों रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मुख़र्जी का चित्र जारी करते हुए जानकारी दी गई. भारत की सबसे महँगी फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र पार्ट १ में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया प्रमुख भूमिकाओं में है. यह फिल्म २२ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. पिछले पांच सालों से बन रही और रुक रही, इस फिल्म को सफलता मिलेगी. क्योंकि, यह माना जाता है कि लम्बे समय से बन रही फिल्मों को बहुत कम सफलता मिलती है. इधर इन बातों से बेखबर रणबीर कपूर और अलिया भट्ट, अपनी दुनिया में खोये हुए है. खबर गर्म है कि इन दोनों की शादी अप्रैल में हो जायेगी. 



सलमान खान अकेले मनाएंगे कभी ईद कभी दीवाली - बॉलीवुड की सनसनीखेज खबर यह है कि सलमान खान अब अकेले ही दीवाली और ईद मनाएंगे. हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की. फरहद समजी के निर्देशन में बन रही इस ड्रामा फिल्म के नायक सलमान खान है. इस फिल्म के निर्माण में साझीदार नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट थी. अब साजिद नाडियाडवाला की कंपनी ने कभी ईद कभी दीवाली से किनारा कर लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म की इकलौती निर्माता सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ही रह गई है. यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि लम्बे समय से बन रही इस फिल्म की कास्ट लगातार बढती जा रही थी. फिल्म की कास्ट कितनी रही होगी, इसका अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों साजिद नाडियाडवाला के कहने पर सलमान खान ने फिल्म के लिए अपनी फीस १२५ करोड़ रुपये कर दी थी. इसके बावजूद साजिद ने फिल्म को छोड़ क्यों दिया. ऐसा लगता है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला को अब सलमान खान बिकाऊ माल नहीं लग रहे. सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की असफलता का प्रभाव सलमान खान के स्टारडम पर काफी भरी पडा है. कभी ईद कभी दिवाली २०२२ की आखिरी रिलीज फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के अलावा अपनी ख़ास अभिनेत्रियों पूजा हेगड़े और कृति सेनन को भी मौका दे रहे हैं.




एनिमल रणबीर कपूर की रश्मिका मन्दाना - गुडी पडवा के दिनरणबीर कपूर की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म एनिमल के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की नई अभिनेत्री का नाम सार्वजनिक किया. एनिमल में रणबीर कपूर की नायिका के रूप में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए जाने की घोषणा बहुत पहले की गई थीपर परिणीति ने यकायक फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद. परिणीति चोपड़ा के फिल्म से निकल जाने के बाद निर्माताओं को नई अभिनेत्री के नाम की घोषणा करनी ही थी. अब रश्मिका मंदना का नाम सामने आ गया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के बादरश्मिका मंदना हिंदी फिल्म दर्शकों का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है. पर पुष्पा के प्रदर्शन से पहले ही रश्मिका ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ निर्देशक शांतनु बागची की स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू अनुबंधित कर ली थी. यह फिल्म १० जून २०२२ को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के अलावा, निर्देशक विकास बहल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ है.




जून में कमल हासन का विक्रम - कमल हांसन की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम को ३ जून २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाएगा. एक पुलिस वाले की कहानी पर इस फिल्म में शीर्षक भूमिका कमल हासन कर रहे है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ फहद फासिल, विजय सेतुपति और शिवानी नारायणन भी है. कहा जा रहा है कि इस विक्रम की कहानी न तो सीक्वल है, न रीमेक है. बताते चले कि कमल हासन की १९८६ मे प्रदर्शित फिल्म विक्रम की कहानी भी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी. १९८६ की तमिल भाषा की स्पाई फिल्म का निर्देशन राजशेखर ने किया था. फिल्म में कमल हासन के बड़े भाई चारूहासन, डिंपल कपाडिया, सत्यराज, अमजद खान, आदि भी ख़ास भूमिकाओं में थे. विक्रम २०२२ का निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है. लोकेश के निर्देशन में बनी मास्टर, कैदी और मानागरम को बड़ी सफलता मिली थी. 





एमएक्स टकाटक पर रितेश देशमुख - भारत का अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक अपनी विशाल दर्शक संख्या के लिए अब और ज्यादा मनोरंजन लेकर आ रहा है. इस प्लेटफार्म पर रितेश देशमुख को बतौर सेलिब्रिटी इनफ्लुएंसर लाया गया है। अपनी प्रतिभा और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर रितेश देशमुख अलग-अलग जॉनर्स में अपना स्वभाविक अंदाज़ लेकर आएंगेजिनमें कॉमेडीमिमिक्रीसीन क्रिएशन आदि शामिल होंगे। हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रितेश देशमुख  इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद ना सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगेबल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे।‌ इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, “एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाएतो फिर बात ही कुछ अलग है! मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूंजहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।”




अमेज़न का रॉकी ! - हॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एमजीएम (मेट्रो गोल्डविन मायर) और डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद, एमजीएम की फ़िल्में और शो अमेज़न की सम्पति होंगे. इसका मतलब यह भी हुआ कि जेम्स बांड की सभी फ़िल्में अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेंगी. इस टाइटल के अलावा स्टूडियो की कुछ दूसरी चर्चित फिल्मे १२ एंग्री मेन, बेसिक इंस्टिंक्ट, क्रीड, रॉकी, लीगली ब्लोंड, मूनस्ट्रक, पोल्टरगीस्ट, रेजिंग बुल, रोबोकोप, साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स, स्टारगेट, थेल्मा एंड लुइस, टूम रेडर, द मग्निफिसेंट सेवेन, द पिंक पैंथर, द थॉमस क्राउन अफेयर तथा फ़ार्गो, द हैण्डमैडस टेल और वाइकिंग अमेज़न के कब्ज़े में होंगे, यह सौदा ८.५ बिलियन डॉलर में हुआ है. 

Tuesday, 5 April 2022

Actor Vishesh Sharma shares insight on working for Naagin 6 with Tejassvi Prakash




While the Nagin franchise is ever-growing on the Colors channel, there are some new additions on the show which is making it nearly impossible to skip in the forthcoming season. With Tejasswi Prakash and Simba Nagpal in leading roles, recent sources confirm that Vishesh Sharma from the fame of Dil Hi Toh Hai Season 2 and Dhadkan Zindagii Kii has started shooting for Nagin 6.



 

When we spoke to Vishesh, he mentioned “It was really a fun experience working for such a renowned franchise along with such great personalities. The whole journey for this casting started when the team was looking for Rishab’s brother Rehaan and I was selected on the basis of my performance in Dil Hi Toh Hai 2. After receiving the brief of my role I got really excited as after my entry the story revolves around me and Tejassvi Prakash. I am still learning and polishing myself day by day but am super psyched to look at the reaction of my fans as the show is expected to go live soon.”



 

As the shooting for the season has already begun, when we asked him about his experience working with Tejassvi Prakash and the entire team of Nagin 6, he fondly mentioned, “I had a very mixed feeling as it is very exhilarating to be working for such a successful show. Working with Teja made the entire process very easy and memorable. She is very sweet and humble as a person and her acting skills are just impeccable. I truly had the best time working with the entire team as they made me feel like a part of the team since the very first day.”

’EK HATHACH ANTAR’ Starring Siddharth Chandekar, Gauri Nalawade and Abhijeet Khandkekar Goes On Floors!

 


 

 A leading name behind blockbuster Marathi entertainment, Planet Marathi OTT has teamed up with High IQ Entertainment for their latest film ‘Ek Hathach Antar’, a sensational, new-age romantic drama.

 



 Set against the backdrop of the charming city of Pondicherry, the film has gone on floors and taken off shooting on location.

 



 A stellar star cast will headline ‘Ek Hathach Antar’, including popular names Siddharth Chandekar, Gauri Nalawade, Abhijeet Khandkekar in the lead roles and other cast includes Resham Shrivardhankar, Hemant Dhome and Neha Joshi. A riveting emotional tale, the movie navigates the trials and complexities of marriage, intimacy and infidelity. Known for his inimitable heartfelt filmmaking style, Prakash Kunte will helm the film as Director.



 

In a nutshell, the story follows by Gauri Nalawade who will be playing a character of a hommemaker, Abhijeet Khandkekar playing the character of a doctor and Siddharth Chandekar who will be seen playing a pivotal role.

 



Planet Marathi’s latest outing aims to entertain and touch audience’s hearts with a new-age story tackling intimate concerns. The film has been written by Mitali Joshi popularly known for ‘What's Up Lagna’.



 

Talking about the film, Director Prakash Kunte known for Coffee Ani Barach Kahi, Hampi and Cycle, commented, “I feel grateful to be on board for this one since we are filming it in Pondicherry with a story which will entertain the audience. The team is rock solid and we hope we can create magic.”

 



Akshay Bardapurkar, Head & Founder, Planet Marathi OTT excitedly commented on the occasion of the film going on floors “We are happy to announce that our film ‘Ek Hathach Antar’ has begun its first shoot schedule. We want to tell more stories that follow ordinary people in extraordinary situations, both common and uncommon. ‘Ek Hathach Antar’ is right in that alle. The project has taken off with a bang with a great star cast and crew in Pondicherry”

 



Rajiv Ramesh Agarwal, High IQ Entertainment said “It gives us great pleasure to associate with Planet Marathi OTT to bring audiences ‘’Ek Hathach Antar’. It is a relatable yet intriguing story with great characters and shooting it in Pondicherry will give a beautiful character to the film”

 



The film will be releasing on Planet Marathi OTT, a Vistas Media Capital company which has been constantly entertaining the viewers with its unique stories.