Sunday, 24 April 2022

कुछ बॉलीवुड की २४ अप्रैल २०२२

राजकुमार हिरानी के डंकी शाहरुख़ खान - शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के साथ पहली सहकार फिल्म की घोषणा कर दी गई है. इस कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म में थोड़ा रोमांस भी होगा, पर टिपिकल शाहरुख़ खान वाला नहीं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म को हिरानी के साथ अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इस फिल्म का टाइटल डंकी रखा गया है. पर यह गधे वाला डोंकी नहीं, बल्कि सिर्फ डंकी है. इस फिल्म के डंकी की नायिका तपसी पन्नू है. तपसी पन्नू फ्लॉप फ़िल्में देने वाली औसत दर्जे की अभिनेत्री मानी जा जाती है. लेकिन, क्या इस महीने शुरू हो रही तथा २०२३ में क्रिसमस पर २२ दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली डंकी बॉक्स ऑफिस पर मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके और संजू की तरह शाहरुख़ को बड़ी हिट फिल्म दे पायेगी? फिल्म की ज्यादा शूटिंग पंजाब में होगी.


हिट का रैप - तेलुगु भाषा की सफल फिल्म हिट द फर्स्ट केस का सीक्वल हिट द सेकंड केस बनाया जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण का आखिरी पड़ाव भी पूरा हो चुका है. दक्षिण के निर्माता दिल राजू और टी सीरीज के भूषण कुमार की सहकार फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी शीर्षक वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की रीमेक फिल्म है. तेलुगु फिल्म में विश्वंक सेन और रूहानी शर्मा की भूमिकाओं को हिंदी मे राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे है. फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ही कर रहे है. फिल्म की कहानी एक गुमशुदा लड़की की तलाश कर रहे पुलिसकर्मी की है.



ट्रेन के डिब्बों पर कमल हासन का विक्रम - १९८० के दशक में, हिंदी बेल्ट के दर्शकों में लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन की नई फिल्म विक्रम ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जाने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम का हिंदी बेल्ट में प्रचार बड़े पैमाने पर शुरू भी कर दिया गया है. इधर दक्षिण की डब फिल्मों   को हिंदी बेल्ट में जिस प्रकार से सफलता मिलनी शुरू हुई है, उससे कमल हासन काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर ठीक से प्रचार हो तो विक्रम बड़ी ओपनिंग ले सकती है. इसके लिए कमल हासन ने फिल्म को भारतीय रेलवे के माध्यम से प्रचारित करने का निर्णय लिया है. फिल्म के बड़े पोस्टर, जिनमे कमल हासन का चेहरा दिखाई देता है, ट्रेनों के डिब्बों में बने देखे जा सकते हैं. विक्रम का लेखन निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहद फासिल की भूमिकाएं सशक्त है.



संन्यासी बना हॉलीवुड का थॉर - हॉलीवुड की फिल्म थॉर लव एंड थंडर का ट्रेलर जारी होने के कुछ घंटों में ही, इस ट्रेलर ने  भारतीय दर्शकों में बहुत बहुत उत्सुकता पैदा कर दी है. इस ट्रेलर का भारतीय जुड़ाव जो है. फिल्म के एक दृश्य की झलक में पहाड़ी चोटी पर एक संन्यासी को तपस्या करते देखा जा  सकता है. भगवान शिव की तरह दिखाई देने वाला यह साधू कोई ओर नहीं फिल्म के थॉर यानि अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ है. एवेंजरस एन्डगेम के घटना क्रम के बाद थॉर विचलित हो उठा है. वह मोह माया से परे साधू वेश में हिमालय पर तपस्या करने लगता है. ताईका वैतिती निर्देशित इस फिल्म में थॉर का साथ देने के लिए गोर द गॉड बुचर (क्रिस्चियन बेल), किंग वलकेयरी (ट्रेसा थाम्पसन), कोर्ग (ताईका वैतिती), थॉर की पूर्व महिला मित्र जेन फोस्टर (नताली पोर्टमैन) है. निर्माता केविन फीज और ब्राड विंडरबौम की फिल्म थॉर लव एंड थंडर, ८ जुलाई २०२२ को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डब का प्रदर्शित की जायेगी.



क्रिसमस २०२३ में भीषण टकराव - शाहरुख़ खान ने आदतन एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा कर दी है. निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म डंकी अगले साल क्रिसमस पर प्रदर्शित हो रही है. इसी दिन, अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म बड़े मिया छोटे मिया पहले से प्रदर्शित हो रही थी. इस प्रकार से शाहरुख़ खान फिर से अक्षय कुमार को चुनौती दे रहे हैं. शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार का पहला टकराव १९९३ में फिल्म वक़्त हमारा है और माया मेमसाहब से हुआ था. अक्षय कुमार की फिल्म वक़्त हमारा है ने माया मेमसाब कोई मात दी थी. २००४ में फिल्म वीर जारा और ऐतराज से एक बार फिर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार सामने सामने थे. सफल साबित हुए खान. चेन्नई एक्सप्रेस और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के टकराव को ऐन मौके पर टाल दिया गया था. जानेमन और डॉन को शामिल करने पर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार के बीच चौथी बार टकराव होगा. क्या इस बार शाहरुख़ खान को मात मिलेगी ? क्योंकि, बड़े मिया अक्षय कुमार के छोटे मिया टाइगर श्रॉफ जो है.



बादशाह का अंतर्राष्ट्रीय आगमन - भारत के रैप के लिए गर्व का क्षण हो सकता है. क्योंकि, भारत के शीर्ष के रैपर, गायक, संगीत निर्माता और परफ़ॉर्मर वादशाह का विश्व के संगीत जगत में आगमन होने जा रहा है. वह अंतर्राष्ट्रीय रैपर और गायक जे बलविन और टेनी के साथ गीत वूडू से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म संगीत पटल पर छाने जा रहे हैं. परन्तु, देश के रैपरस के लिए यह गौरवशाली क्षण २२ अप्रैल २०२२ को वूडू की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज़ के साथ ही मिल जाएगा.

बॉक्स ऑफिस पर औंधी भी गिरी है दक्षिण की फ़िल्में!

जिन दिनों, सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की फिल्म  सत्यमेव जयते २ बॉक्स ऑफिस पर गोता लगा  चुकी थी, उन्ही दिनों दक्षिण से एक तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का हिंदी डब संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने के बावजूद रफ़्तार पकड़ने में कामयाब हुआ. इस फिल्म की रफ़्तार को हॉलीवुड की दो फ़िल्में स्पाइडर मैन नो वे होम और द मैट्रिक्स रिसरेक्शन भी मिलकर नहीं रोक सकी. तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट नायक अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता रणवीर सिंह की क्रिकेट बायोपिक ‘८३ को भी ध्वस्त कर दिया.




आर आर आर और केजीएफ़ २ का जलवा - दक्षिण की फिल्मों के पूरा देश का दर्शक जीतने के इस अभियान को आगे बढ़ाया एस एस राजामौली की जूनियर एनटीआर और रामचरण की पीरियड फिल्म आर आर आर और कन्नड़ भाषा की एक अन्य पीरियड फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ ने.  केजीएफ़ चैप्टर २ तो नया इतिहास लिख चुकी है और लिखने जा रही है. यह फिल्म बाहुबली २ के बाद दूसरी १००० करोडिया फिल्म बन चुकी है. इसकी रफ़्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद, दूसरी सबसे अधिक कमाई कर सकने वाली भारतीय फिल्म बन जायेगी. लेकिन...लेकिन...!




असफलता का इतिहास! - बेशक, इसी समय विवेक आनंद अग्निहोत्री की रियल घटनाओं पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स नए तरह का इतिहास रच रही थी. मात्र १४ करोड़ में बनी कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी थी. इसके साथ ही आर आर आर भी बॉक्स ऑफिस पर २५० से अधिक का कारोबार कर चुकी थी. यह दूसरी फिल्म थी, जिसने २५० करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. हिंदी बेल्ट में पुष्पा द राइज और आर आर आर की अभूतपूर्व सफलता से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि दक्षिण की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोना बटोरने वाली फिल्म साबित होती है. सच कहा जाए तो दक्षिण के सुपर सितारों और फिल्मो का हिंदी बेल्ट में असफलता का लंबा सिलसिला है.




सफलता और असफलता - हिंदी फिल्मों में असफलता के बाद, रजिनीकांत तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए थे. लम्बे समय बाद, उनकी वापसी साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट (२०१०) से हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल २.० आठ साल बाद २०१८ में प्रदर्शित हुआ था. यह फिल्म भी सफल हुई थी. लेकिन, इन दो सफल फिल्मों के बीच रजिनीकांत की असफल फिल्मों की सूची काफी लम्बी है. इस बीच प्रदर्शित उनकी फिल्मों काला, कबाली, लिंगा और कोचादईयान के हिंदी संस्करण असफल साबित हुए थे. पिछले दो सालों में प्रदर्शित पेट्टा और अनाते भी असफल हुई. रजिनीकांत के साथी अभिनेता कमल हासन की अभय, मुंबई एक्सप्रेस, विश्वरूप और विश्वरूप २ जैसी लम्बे समय बाद रिलीज़ फिल्मों को तो सफलता का मुंह देखना तक नसीब नहीं हुआ.




जारी है सिलसिला - दक्षिण की फिल्मों की असफलता का यह सिलसिला थमा नहीं है. कोई तीन साल पहले यानि २१ दिसम्बर २०१८ को बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के सामने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की जोडी ने कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण को प्रदर्शित करने का दुस्साहस की था. किसी को जीरो के सामने केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता की उम्मीद नहीं थी. लेकिन, हुआ उल्टा. केजीएफ चैप्टर १ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस के नए बादशाह रॉकी के आने की आहट दे दी थी. प्रभास की फिल्म साहो ने एक बार फिर दक्षिण के सितारों और फिल्मों की हिंदी बेल्ट पर पकड़ को साबित कर दिया था. पर सितम्बर २०१९ में प्रदर्शित चियान विक्रम की एक्शन फिल्म पहलवान को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता ने दक्षिण को नाउम्मीद कर दिया. इसके बाद, कोरोना के प्रकोप ने सब कुछ रोक दिया.




दोहरा दिया इतिहास - अब फिर इतिहास दोहराया जाता लग रहा है. पुष्पा द राइज की बड़ी सफलता के बाद, रवि तेजा की हिट फिल्म के हिंदी संस्करण खिलाडी को हिंदी दर्शकों ने ठुकरा दिया. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वलिमै के हिंदी संस्करण को अलिया भट्ट की पीरियड ड्रामा फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के सामने घुटने टेकने पड़े. आर आर आर के निर्देशक एस एस राजामौली की हिट फ्रैंचाइज़ी बाहुबली के नायक प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा गई. इस फिल्म को द कश्मीर फाइल्स ने उठने ही नहीं दिया. आर आर आर के बाद, २५० करोड़ कमाने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर २ के साथ तमिल सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म बीस्ट का हिंदी संस्करण रॉ एक दिन पहले प्रदर्शित हुआ था. पर हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को पहले दिन ही नकार दिया.



साबित करने के अवसर ! - फिलहाल, दक्षिण की फिल्मों के धमाकों और असफल्रता की सुरसुरी के बीच, बॉलीवुड के सितारों और फिल्मों को साबित करने के अवसर है. दक्षिण के किसी बड़े सितारे की बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं होने जा रही. ईद वीकेंड पर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ और अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ को टकराव के बावजूद बॉलीवुड की स्टार पॉवर साबित करने का अवसर है. इसके बाद मई में रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया २ रिलीज़ हो रही है. दक्षिण की मुंबई हमलों पर फिल्म मेजर के बाद अजय देवगन की फुटबॉल पर बायोपिक फिल्म मैदान, अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज, सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म मिशन मजनू, अनिल कपूर की जुग जुग जियो, आर माधवन की राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट, आदित्य रॉय कपूर की एक्शन फिल्म ओम द बैटल विथिन, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ प्रदर्शित हो रही है. इन फिल्मो को बड़ी सफलता दिखानी होगी. अन्यथा, कन्नड़ अभिनेता सुदीप की फंतासी एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म विक्रांत रोणा का डब संस्करण अपने उच्च कोटि की तकनीक के कारण इनकी सफलता की चमक को अस्थाई साबित कर सकता है. 

धाकड़ #KanganaRanaut की फिल्म #Dhaakad का धाकड़ टीज़र

Saturday, 23 April 2022

#Runway34 को U/A सर्टिफिकेट






अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की एक्शन थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ आगामी शुक्रवार २९ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाण पत्र के साथ जारी कर दिया गया है. फिल्म की कुल लम्बाई १४८ मिनट यानि २ घंटा २८ मिनट है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म Heropanti 2 का ट्रेलर

कानपूर में 'बवाल'! वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल



पिछले दिनो,  वरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपूर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे.



इस पर कानपूर में पुलिस ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए.



जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपूर के प्रशंसकों की दृष्टि में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया.



लेकिन, तब तक कानपूर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी.



कल २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे होंगे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे होंगे. कल वरुण धवन ३५ के हो जायेंगे.



बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. 

Friday, 22 April 2022

सुरेश त्रिवेणी और अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट का क्रिएटिव स्टूडियो ओपनिंग इमेज




मनोरंजक ड्रामा थ्रिलर, 'जलसा' ने 18 मार्च 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के ठीक बाद सुर्खियां बटोरीं। अपनी आकर्षक कहानी, बेहतरीन प्रदर्शन और त्रुटिहीन निर्देशन द्वारा संचालित, फिल्म ने बनाई दर्शकों के साथ एक प्रभावशाली संबंध और दुनिया भर में आलोचकों और प्रशंसकों से उत्कृष्ट समीक्षा प्राप्त की। फिल्म की सफलता के बाद, फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने अब अपने क्रिएटिव स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस, 'ओपनिंग इमेज' के गठन की घोषणा की है, जिसे विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित किया जाएगा।

 

 

 

'ओपनिंग इमेज' के तहत, सुरेश त्रिवेणी फिल्मों और सिरीज़ में फैले कंटेंट डेवलपमेंट पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ सभी कार्यों से प्रतिभा की एक मज़बूत टीम बनाने के लिए तैयार हैं। ओपनिंग इमेज एक सिरे से दूसरे सिरे तक इकाई होगी जिसमें एक आइडिया से स्क्रीन तक काम करने की क्षमता होगी। नवगठित कंपनी में फिल्मों और सिरीज़ का एक रोमांचक लिस्ट पहले से ही विकास के अधीन है और सूची में सुरेश के अपने अगले निर्देशन के साथ-साथ कॉन्टेट भी शामिल है जिसे वह दिखाने के लिए तैयार है। क्रिएटिव स्टूडियो अपनी तरह की पहली स्क्रिप्ट लैब की भी मेज़बानी करेगा जो रचनाकारों को सहयोग करने के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम लेखकों और रचनात्मक दिमागों के साथ अपने विचारों को विकसित करने में सक्षम बनाएगा।

 

 

 

ओपनिंग इमेज स्टूडियो और प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है जो सभी आकारों और आयामों की स्क्रीन पर उच्च गुणवत्ता वाली कहानियों को लाने के अपने दृष्टिकोण को साझा करते हैं और भाषा और शैली-अज्ञेयवादी हैं।

 

 

 

सुरेश त्रिवेणी के उद्यम का समर्थन अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट की अपने निर्माता भागीदारों को समर्थन और सक्षम करने और उच्च क्षमता वाली प्रतिभाओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता में एक और कदम है।

 

 

 

ओपनिंग इमेज के लॉन्च के बारे में उत्साहित सुरेश त्रिवेणी कहते हैं, “ओपनिंग इमेज' का विचार प्रतिभा-लेखकों, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों को सशक्त बनाना है। ताज़ा, विशेष पेशकश करने के लिए और दुनिया भर के दर्शकों के लिए तैयार की गई ओरिजिनल कहानियां। ओपनिंग इमेज के पीछे की दृष्टि विघटनकारी कहानियों को क्यूरेट करना और रचनाकारों, विशेष रूप से ताज़ा और युवा प्रतिभाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट और विक्रम के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए मुझे खुशी हो रही है अगले स्तर तक और उनमें मुझे अपनी दृष्टि के लिए सही समर्थक मिले हैं"।

 

 

 

अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट कहानियों की शक्ति और कहानीकारों की दृष्टि में विश्वास करता है। इस तत्वज्ञान को काम के शरीर में दृढ़ता से प्रदर्शित किया जाता है जिसे टीम अबुंदन्शीया ने अपनी युवा यात्रा में दिया है, जिसे फिल्म जलसा की हालिया सफलता हाइलाइट करती है। सुरेश एक शानदार सहयोगी और दोस्त रहे हैं और मुझे गर्व है कि अब हम अपने रिश्ते में अगला कदम उठा रहे है'ओपनिंग इमेज' लॉन्च करते हुए। मैं ओपनिंग इमेज के वादे और क्षमता से उत्साहित हूं। 'सुरेश और टीम के लिए दुनिया को अपनी कहानियों के ब्रांड को बताने की प्रतीक्षा और ज्यादा नहीं कर सकता"। 

रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू!



अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला.




शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया.




इस फिल्म की शूटिंग आज से मनाली में शुरू भी हो गई. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.




#RanbirKapoor #SandeepReddyVanga   #Animal #RashmikaMandanna #AnilKapoor #BobbyDeol

ओरिजिनल #Jersey के नानी से मिली मृणाल ठाकुर




तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में विद्या के रूप में अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मृणाल ठाकुर को पहले से ही प्रशंसा मिल रही है, लेकिन ओरिजिनल फिल्म के लीड स्टार के साथ एक आकस्मिक लेकिन बिल्कुल प्यारी मुलाकात हुई। तेलुगु सुपरस्टार नानी मृणाल से हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मिलीं, जहां वह दुल्कर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 




अभिनेत्री नम्रता से मंत्रमुग्ध थी और नानी ने मृणाल और शाहिद अभिनीत फिल्म के रीमेक के लिए अपनी उत्तेजना भी साझा की। फिल्म जो आज पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह तेलुगु फिल्म की रीमेक है जिसमें नानी और श्रद्धा के प्रदर्शन ने मृणाल को रीमेक का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। संयोग से ओरिजिनल फिल्म के 3 वर्षों बाद, और रीमेक दोनों एक ही समय पर रिलीज़ हुई जिसे गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्दर्शित किया हैं। 




मृणाल ने कहा, “नानी बहुत विनम्र और इतने प्यारे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरे साथ रीमेक देखने के लिए अपना उत्साह भी साझा किया और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं। जब मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी, तो श्रद्धा और उनके प्रदर्शन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिली।"

#jersey @mrunalthakur @nameisnani

भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’



पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है.




मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा.




इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. इन्द्राणी, यानीया भरद्वाज की नायिका के रूप में पहली फिल्म है. पर वह इस फिल्म से पहले नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी में अभिनय कर चुकी है. 




पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी.




पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.





#IndiasFirstSuperGirl #INDRANI #YaaneeaBharadwaj #Stephen @Kabirduhansingh @ImSaiKartheek #StanleySumanBabu #SBUdhhav #CharanMadhavanen 

कैरीमिनाटी का नया सरप्राइज प्लेग्राउंड

 


 

 

रस्क मीडिया द्वारा एशिया के सबसे गेमिंग एंटरटेनमेंट शो, 'प्लेग्राउंड' में सुपरस्टार- कैरी मिनाती, ट्रिगर इंसान, मॉर्टल और स्काउट एक साथ आ रहे हैं। प्लेग्राउंड एक अनूठी ईस्पोर्ट गेमिंग चैंपियनशिप है, जिसमें 4 टीमों के बीच कई कैजुअल और प्रो गेम्स शामिल होंगी, जिनमें से प्रत्येक का स्वामित्व और मार्गदर्शन एशिया के प्रमुख गेमिंग सुपरस्टार्स करेंगे।

 

 

 

प्लेग्राउंड शो के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कैरी मिनाती कहते हैं, ''प्लेग्राउंड के साथ, हमारा विजन भारत में गेमिंग के लिए अधिक से अधिक मुख्यधारा की अपील हासिल करना है। आज ऐसा कुछ भी उपलब्ध नहीं है जो आम जनता के लिए गेमिंग और मनोरंजन को इतनी अच्छी तरह से जोड़ता हो। लंबे समय से ऐसे शो से जुड़ना चाहता था। खेल के मैदान में वे सभी तत्व हैं जो इसे आकर्षक और शक्तिशाली बनाते हैं - रणनीति से लेकर माइंड गेम तक, सौहार्द से लेकर रोमांच और भावनाओं तक और भी बहुत कुछ। गेमिंग कम्युनिटी को आखिरकार अपना खुद का योग्य प्लेटफॉर्म मिल रहा है और मैं हर किसी के इसका हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता।

 

 

 

प्लेग्राउंड ’के लॉन्च से पहले, चार गेमिंग सितारों को डिजिटल अभियान #GameKyaHai के तहत सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को उकसाते और चुनौती देते हुए देखा गया, जिससे पूरे भारतीय गेमिंग समुदाय में हड़कंप मच गया हैं। डिजिटल मार्केटिंग अभियान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक प्रमुख प्रवृत्ति थी, जिससे गेमिंग के प्रति उत्साही लोगों के बीच जुड़ाव और चर्चा 24 घंटे के भीतर 75 मिलियन से अधिक प्रशंसकों तक पहुंच गई।

 

 

 

मनोरंजन के भविष्य के साथ इमर्सिव, आकर्षक और इंटरैक्टिव होने की ओर झुकाव के साथ, गेमिंग मुख्यधारा के दर्शकों के बीच और भी अधिक लोकप्रियता हासिल करेगा। भारत में गेमिंग समुदाय 2018 में 250 मिलियन से बढ़कर 2020 में 400 मिलियन से अधिक हो गया है। पिछले पांच वर्षों से लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है, 2025 तक 3.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

 

 

 

अपनी तरह के पहले शो में बेहतरीन ड्रामा, गेमिंग और मनोरंजन पहले कभी नहीं होगा जो गेमिंग मनोरंजन को भारत में दर्शकों के व्यापक वर्ग तक विस्तारित करेगा।


रीमेक कैदी (#Kaithi) के भोला अजय देवगन



मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. कैथी के रीमेक को भोला टाइटल के साथ बनाया जा रहा है.



तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है. 



फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.




#Kaithi #Bholaa #AjayDevgn and #Tabu #DharmendraSharma #AjayDevgnFfilms, #RelianceEntertainment #DreamWarriorPictures.

भूल भुलैया २ में देवर #kartikaryan की भाभी #tabu

 


अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है.



इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. वह फिल्म में भूत भगाने वाले रूह बाबा बने हैं, अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है.



आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है.



फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं.




निर्देशक अनीस बज्मी @BazmeeAnees की फिल्म #BhoolBhulaiyaa2 में @TheAaryanKartik @advani_kiara #Tabu की भयभीत भूमिका है. इस फिल्म के निर्माता #BhushanKumar @MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar हैं. फिल्म को @farhad_samji और #AakashKaushik ने लिखा है. फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.

निर्देशक बने हिमांशु मलिक #himanshumalik



क्या आपको हिमांशु मलिक याद है! वही, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन (२००१) में अभिज्ञान की भूमिका करने वाले अभिनेता !!




हालाँकि, तुम बिन हिमांशु की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. पर हिमांशु का हिंदी फिल्म करियर १९९६ में प्रदर्शित फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में एक व्यापारी की भूमिका से हो गया था. रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में एक पत्रकार की भूमिका करने के बाद, उन्हें तुम बिन में खामोश प्रेमी की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिला.



इस फिल्म के बाद, वह ख्वाहिश से लेकर ३ स्टोरीज तक दर्जन भर फिल्मों में दिखाई दिए. उसके बाद वह गायब हो गए.



अब उनके निर्देशक बन जाने का समाचार आया है. उनके निर्देशन में चित्रकूट की दिलचस्प प्रेम कहानी काफी जटिल है.



इस फिल्म में रोमांटिक भूमिकाएं औरित्रा घोष, विभोरे, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना कर रही हैं. यह फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.



@theHMalik @AuritraGhosh @vibhore009 #NainaTrivedi @shrutibapna @itsmekiran7 #ShiladityaBora #PlatoonDistribution #HimanshuMalik #CHITRAKUT