Friday, 29 April 2022

बॉक्स ऑफिस के रनवे पर फिसली हीरोपंथी भी !

 


आज २९ अप्रैल २०२२ को, बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में रनवे ३४ और हीरोपंथी २ प्रदर्शित हुई. जैसी की उम्मीद की जा रही थी, अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित अमिताभ बच्चन और राकुल प्रीत सिंह की भूमिकाओं वाली फिल्म रनवे ३४ बॉक्स ऑफिस के रनवे से बुरी तरह से फिसली. दर्शकों को टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी भी उतनी रास नहीं आई.



रनवे ३४ की सुबह की शुरुआत सबसे ख़राब यानि ९-१० प्रतिशत से हुई. जबकि, हीरोपंथी २ थोड़ा ज्यादा यानि १५ प्रतिशत से हुई.



साफ़ तौर पर, अजय देवगन की हिंदी के नाम पर फिल्म विक्रांत रोणा के कीचा सुदीप के साथ भिडंत भी काम नहीं आई. टाइगर श्रॉफ का अपनी कोस्टार तारा सुतारिया के साथ मजार पर चादरबाजी भी दर्शकों को खींच पाने में असमर्थ रही.



ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह दोनों फ़िल्में २० करोड़ का संयुक्त व्यापार कर सकने में भी असमर्थ लग रही है. देखने वाली बात होगी कि ईद मनाने वालों की भीड़ इन फिल्मों को ईदी देने पहुंचती है या नहीं.

तीन जज़्बाती कहानियों का 'क्लोज़र' ६ मई से !



डिज़्नी+हॉटस्टार पर जल्द ही तीन अलग-अलग और अनूठी कहानियों की डोर में बंधी एक लघु एंथोलॉजी को रिलीज़ की जाएगी. तीन मौलिक कहानियों से सजी इस फ़िल्म का नाम 'क्लोज़र' है.



 

इंसानी जज़्बातों और आपसी रिश्तों को गहराई से दर्शाती इस फ़िल्म में अभिषेक बैनर्जी, दितिप्रिया रॉय, नमित दास, भूपेंद्र जाडावत, विभा आनंद, रेणुका शहाणे, राजेश्वरी सचदेव और सैयद रज़ा जैसे मंजे हुए कलाकार अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन ब्रिंदा मित्रा ने निर्देशित किया है, जबकि प्रमोद फ़िल्म्स के प्रतीक चक्रवर्ती और दीप फ़िल्म्स के मायनेक सेन ने साझा तौर पर इसका निर्माण किया है.



 

फ़िल्म की अलग-अलग कहानियों में आपसी रिश्तों के ताने-बाने को एक अलग अंदाज़ में पेश करने‌ की कोशिश की गई है. उल्लेखनीय है कि सभी कहानियों की थीम एक ही है - क्लोज़र जिसका हिंदी में अर्थ समापन या समाप्ति होता है. इन सभी कहानियों में ज़िंदगी के एक अध्याय को ख़त्म कर ज़िंदगी की नई शुरुआत करने की जद्दोजहद को प्रमुखता से दर्शाया गया है.



 

*बल्लू ऐंड मोगली:* इसमें बल्लू (अभिषेक बैनर्जी) और मोगली (दितिप्रीया रॉय) नामक भाई-बहन की कहानी को दर्शाया गया है. दोनों अपने जीवन में घटित हुए एक दुखद घटना से जूझने के अलावा ज़िंदगी से जुड़ी एक सच्चाई के उजागर होने से परेशान हो जाते हैं और दोनों को अपनी निजी ज़िंदगी की इन घटनाओं से मुक़ाबला करने की कोशिशों के दौरान कई तरह की मुश्क़िलों का सामना करना पड़ता है. जैसे-जैसे दोनों सच्चाई जानने के करीब पहुंचते हैं, दोनों को इस बात का एहसास होता है कि दोनों मिलकर ही इसका समाधान पा सकते है और आगे की ज़िंदगी सुकून के साथ जी सकते हैं.



 

*रीयूनियन* - सालों पहले कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने के बाद एक दिन अभिनव श्रीवास्तव (भूपेंद्र जाडावत) उसी कॉलेज में पुरानों छात्रों से जुड़े एक ख़ास आयोजन में पहुंच जाते हैं. यहां उनकी मुलाक़ात अंगद सिंह (नमित दास) नामक शख़्स से हो जाती है. नमित की पहचान अब एक बड़े और बेस्ट सेलिंग लेखक के तौर पर होती है. पहली नज़र में दोनों की यह मुलाक़ात अचानक हुई मुलाक़ात सी महसूस होती है, मगर फिर जल्द ही दोनों के बीच कुछ पुरानी और अनकही बातों का सच सामने आने लगता है जो दोनों को हैरान कर देता है. अभिनव और अंगद की यह मुलाक़ात दोनों को एक अनपेक्षित राह पर ले जाती है.



 

*सनशावर* - ईरा अय्यर (रेणुका शहाणे) अपने बेटे नील (सैयद रज़ा) के साथ रहती हैं. एक दिन ईरा अपनी ज़िंदगी से जुड़े एक राज़ को उजागर करने का फ़ैसला करती हैं. एक ऐसा राज़ जिसे उन्होंने सालों पहले दफ़्न कर दिया था. इस सिलसिले में वह जल्द ही निख़त (राजेश्वरी सचदेव) से मिलने का फ़ैसला करती है ताकि सालों पहले उनके साथ हुई घटना का उसे समापन प्राप्त हो सके और वह अपनी ज़िंदगी को एक नये सिरे से शुरु कर सकें..



 

यह लघु एंथोलॉजी डिज़्नी+हॉटस्टार पर 6 म‌ई, 2022 को रिलीज़ की जाएगी.


Dhaakad की धाकड़ एजेंट अग्नि कंगना रानौत का ट्रेलर

Soho House Hosts Artist Anita Goel’s 'Avataran', in aid of Autism Luv Sinha & Atul Khatri Show Support

 


In her latest solo show, ace artist Anita Goel exhibits works that defy convention. Titled ‘Avataran’ which loosely translates to the arrival, the paintings in this exhibition showcase her journey and the destination that she has reached, in terms of her art. Being showcased at the plush Soho House, Juhu, till 5th May 2022, in this show, Anita goes beyond the conforming barriers of regular shaped paintings and beautifully gives life to her canvases in different forms.



It is interesting to note that the expanse of her vision cannot be contained by square and rectangular-shaped canvases. At times, clad in different degrees of Grey, White and Black, at other instances, shining with colours that are as resplendent as a peacock’s plumage, each piece is as individualistic as it gets. And what’s more is that part of the proceeds from Anita’s show will go towards Yash Charitable Foundation for the cause of Autism. Actor-Photographer Luv Sinha and Comedian Atul Khatri graced the exhibition and lent their support to the cause. Autistic participants Anand Subramanian, Srideep Dutta and Aarti Nagarkar among others, associated with Yash Charitable Foundation, expressed their fondness for bright colours in Anita Goel's works.

 


A portion of the sale proceeds from Anita Goel’s current show will go towards Yash Charitable Foundation for the cause of Autism. A Mumbai-based NGO founded in 2014, Yash Charitable Trust was formed by a team of committed individuals with the vision that people with developmental disabilities can live and work in the community of their choice with dignity and self-respect. They provide skill development, training, mental health support with counselling, therapies, and livelihood opportunities.




Luv Sinha expressed, "I think the way Anita uses colours and creates her own unique canvases is simply fantastic! And what I really appreciate is the cause behind it. Art becomes all the more meaningful when it is meant to help other people. The fact that Anita is helping the cause of Autism is great and that's another reason why I'm here... to support the noble cause."



Over the years, I have conducted various art workshops for mentally challenged kids and every time, I am amazed by the potential that these kids display. I truly feel that they are no less than any of us. Autism is a cause close to my heart and I am genuinely grateful to the Almighty that I am able to do a show to help the cause. And I am happy to associate with Yash Charitable Trust for this initiative,” averred Anita Goel.

 

ON DISPLAY: Till 5th May, 2022.

TIME: Daily 11 am to 7 pm.

VENUE: Soho House, 16, Juhu Tara Rd, Chandrabai Nagar, Juhu, Mumbai, Maharashtra 400049.

Sunday, 24 April 2022

राष्ट्रीय सहारा २४ अप्रैल २०२२


 

 

कुछ बॉलीवुड की २४ अप्रैल २०२२

राजकुमार हिरानी के डंकी शाहरुख़ खान - शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के साथ पहली सहकार फिल्म की घोषणा कर दी गई है. इस कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म में थोड़ा रोमांस भी होगा, पर टिपिकल शाहरुख़ खान वाला नहीं. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म को हिरानी के साथ अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इस फिल्म का टाइटल डंकी रखा गया है. पर यह गधे वाला डोंकी नहीं, बल्कि सिर्फ डंकी है. इस फिल्म के डंकी की नायिका तपसी पन्नू है. तपसी पन्नू फ्लॉप फ़िल्में देने वाली औसत दर्जे की अभिनेत्री मानी जा जाती है. लेकिन, क्या इस महीने शुरू हो रही तथा २०२३ में क्रिसमस पर २२ दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली डंकी बॉक्स ऑफिस पर मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके और संजू की तरह शाहरुख़ को बड़ी हिट फिल्म दे पायेगी? फिल्म की ज्यादा शूटिंग पंजाब में होगी.


हिट का रैप - तेलुगु भाषा की सफल फिल्म हिट द फर्स्ट केस का सीक्वल हिट द सेकंड केस बनाया जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण का आखिरी पड़ाव भी पूरा हो चुका है. दक्षिण के निर्माता दिल राजू और टी सीरीज के भूषण कुमार की सहकार फिल्म हिट द फर्स्ट केस इसी शीर्षक वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की रीमेक फिल्म है. तेलुगु फिल्म में विश्वंक सेन और रूहानी शर्मा की भूमिकाओं को हिंदी मे राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे है. फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ही कर रहे है. फिल्म की कहानी एक गुमशुदा लड़की की तलाश कर रहे पुलिसकर्मी की है.



ट्रेन के डिब्बों पर कमल हासन का विक्रम - १९८० के दशक में, हिंदी बेल्ट के दर्शकों में लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन की नई फिल्म विक्रम ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जाने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम का हिंदी बेल्ट में प्रचार बड़े पैमाने पर शुरू भी कर दिया गया है. इधर दक्षिण की डब फिल्मों   को हिंदी बेल्ट में जिस प्रकार से सफलता मिलनी शुरू हुई है, उससे कमल हासन काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर ठीक से प्रचार हो तो विक्रम बड़ी ओपनिंग ले सकती है. इसके लिए कमल हासन ने फिल्म को भारतीय रेलवे के माध्यम से प्रचारित करने का निर्णय लिया है. फिल्म के बड़े पोस्टर, जिनमे कमल हासन का चेहरा दिखाई देता है, ट्रेनों के डिब्बों में बने देखे जा सकते हैं. विक्रम का लेखन निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहद फासिल की भूमिकाएं सशक्त है.



संन्यासी बना हॉलीवुड का थॉर - हॉलीवुड की फिल्म थॉर लव एंड थंडर का ट्रेलर जारी होने के कुछ घंटों में ही, इस ट्रेलर ने  भारतीय दर्शकों में बहुत बहुत उत्सुकता पैदा कर दी है. इस ट्रेलर का भारतीय जुड़ाव जो है. फिल्म के एक दृश्य की झलक में पहाड़ी चोटी पर एक संन्यासी को तपस्या करते देखा जा  सकता है. भगवान शिव की तरह दिखाई देने वाला यह साधू कोई ओर नहीं फिल्म के थॉर यानि अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ है. एवेंजरस एन्डगेम के घटना क्रम के बाद थॉर विचलित हो उठा है. वह मोह माया से परे साधू वेश में हिमालय पर तपस्या करने लगता है. ताईका वैतिती निर्देशित इस फिल्म में थॉर का साथ देने के लिए गोर द गॉड बुचर (क्रिस्चियन बेल), किंग वलकेयरी (ट्रेसा थाम्पसन), कोर्ग (ताईका वैतिती), थॉर की पूर्व महिला मित्र जेन फोस्टर (नताली पोर्टमैन) है. निर्माता केविन फीज और ब्राड विंडरबौम की फिल्म थॉर लव एंड थंडर, ८ जुलाई २०२२ को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डब का प्रदर्शित की जायेगी.



क्रिसमस २०२३ में भीषण टकराव - शाहरुख़ खान ने आदतन एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा कर दी है. निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म डंकी अगले साल क्रिसमस पर प्रदर्शित हो रही है. इसी दिन, अक्षय कुमार की कॉमेडी एक्शन फिल्म बड़े मिया छोटे मिया पहले से प्रदर्शित हो रही थी. इस प्रकार से शाहरुख़ खान फिर से अक्षय कुमार को चुनौती दे रहे हैं. शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार का पहला टकराव १९९३ में फिल्म वक़्त हमारा है और माया मेमसाहब से हुआ था. अक्षय कुमार की फिल्म वक़्त हमारा है ने माया मेमसाब कोई मात दी थी. २००४ में फिल्म वीर जारा और ऐतराज से एक बार फिर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार सामने सामने थे. सफल साबित हुए खान. चेन्नई एक्सप्रेस और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के टकराव को ऐन मौके पर टाल दिया गया था. जानेमन और डॉन को शामिल करने पर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार के बीच चौथी बार टकराव होगा. क्या इस बार शाहरुख़ खान को मात मिलेगी ? क्योंकि, बड़े मिया अक्षय कुमार के छोटे मिया टाइगर श्रॉफ जो है.



बादशाह का अंतर्राष्ट्रीय आगमन - भारत के रैप के लिए गर्व का क्षण हो सकता है. क्योंकि, भारत के शीर्ष के रैपर, गायक, संगीत निर्माता और परफ़ॉर्मर वादशाह का विश्व के संगीत जगत में आगमन होने जा रहा है. वह अंतर्राष्ट्रीय रैपर और गायक जे बलविन और टेनी के साथ गीत वूडू से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म संगीत पटल पर छाने जा रहे हैं. परन्तु, देश के रैपरस के लिए यह गौरवशाली क्षण २२ अप्रैल २०२२ को वूडू की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज़ के साथ ही मिल जाएगा.

बॉक्स ऑफिस पर औंधी भी गिरी है दक्षिण की फ़िल्में!

जिन दिनों, सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की फिल्म  सत्यमेव जयते २ बॉक्स ऑफिस पर गोता लगा  चुकी थी, उन्ही दिनों दक्षिण से एक तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का हिंदी डब संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने के बावजूद रफ़्तार पकड़ने में कामयाब हुआ. इस फिल्म की रफ़्तार को हॉलीवुड की दो फ़िल्में स्पाइडर मैन नो वे होम और द मैट्रिक्स रिसरेक्शन भी मिलकर नहीं रोक सकी. तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट नायक अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता रणवीर सिंह की क्रिकेट बायोपिक ‘८३ को भी ध्वस्त कर दिया.




आर आर आर और केजीएफ़ २ का जलवा - दक्षिण की फिल्मों के पूरा देश का दर्शक जीतने के इस अभियान को आगे बढ़ाया एस एस राजामौली की जूनियर एनटीआर और रामचरण की पीरियड फिल्म आर आर आर और कन्नड़ भाषा की एक अन्य पीरियड फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ ने.  केजीएफ़ चैप्टर २ तो नया इतिहास लिख चुकी है और लिखने जा रही है. यह फिल्म बाहुबली २ के बाद दूसरी १००० करोडिया फिल्म बन चुकी है. इसकी रफ़्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म दंगल के बाद, दूसरी सबसे अधिक कमाई कर सकने वाली भारतीय फिल्म बन जायेगी. लेकिन...लेकिन...!




असफलता का इतिहास! - बेशक, इसी समय विवेक आनंद अग्निहोत्री की रियल घटनाओं पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स नए तरह का इतिहास रच रही थी. मात्र १४ करोड़ में बनी कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर २५० करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी थी. इसके साथ ही आर आर आर भी बॉक्स ऑफिस पर २५० से अधिक का कारोबार कर चुकी थी. यह दूसरी फिल्म थी, जिसने २५० करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. हिंदी बेल्ट में पुष्पा द राइज और आर आर आर की अभूतपूर्व सफलता से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि दक्षिण की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोना बटोरने वाली फिल्म साबित होती है. सच कहा जाए तो दक्षिण के सुपर सितारों और फिल्मो का हिंदी बेल्ट में असफलता का लंबा सिलसिला है.




सफलता और असफलता - हिंदी फिल्मों में असफलता के बाद, रजिनीकांत तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए थे. लम्बे समय बाद, उनकी वापसी साइंस फिक्शन फिल्म रोबोट (२०१०) से हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल २.० आठ साल बाद २०१८ में प्रदर्शित हुआ था. यह फिल्म भी सफल हुई थी. लेकिन, इन दो सफल फिल्मों के बीच रजिनीकांत की असफल फिल्मों की सूची काफी लम्बी है. इस बीच प्रदर्शित उनकी फिल्मों काला, कबाली, लिंगा और कोचादईयान के हिंदी संस्करण असफल साबित हुए थे. पिछले दो सालों में प्रदर्शित पेट्टा और अनाते भी असफल हुई. रजिनीकांत के साथी अभिनेता कमल हासन की अभय, मुंबई एक्सप्रेस, विश्वरूप और विश्वरूप २ जैसी लम्बे समय बाद रिलीज़ फिल्मों को तो सफलता का मुंह देखना तक नसीब नहीं हुआ.




जारी है सिलसिला - दक्षिण की फिल्मों की असफलता का यह सिलसिला थमा नहीं है. कोई तीन साल पहले यानि २१ दिसम्बर २०१८ को बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के सामने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की जोडी ने कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के हिंदी संस्करण को प्रदर्शित करने का दुस्साहस की था. किसी को जीरो के सामने केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता की उम्मीद नहीं थी. लेकिन, हुआ उल्टा. केजीएफ चैप्टर १ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस के नए बादशाह रॉकी के आने की आहट दे दी थी. प्रभास की फिल्म साहो ने एक बार फिर दक्षिण के सितारों और फिल्मों की हिंदी बेल्ट पर पकड़ को साबित कर दिया था. पर सितम्बर २०१९ में प्रदर्शित चियान विक्रम की एक्शन फिल्म पहलवान को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता ने दक्षिण को नाउम्मीद कर दिया. इसके बाद, कोरोना के प्रकोप ने सब कुछ रोक दिया.




दोहरा दिया इतिहास - अब फिर इतिहास दोहराया जाता लग रहा है. पुष्पा द राइज की बड़ी सफलता के बाद, रवि तेजा की हिट फिल्म के हिंदी संस्करण खिलाडी को हिंदी दर्शकों ने ठुकरा दिया. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वलिमै के हिंदी संस्करण को अलिया भट्ट की पीरियड ड्रामा फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के सामने घुटने टेकने पड़े. आर आर आर के निर्देशक एस एस राजामौली की हिट फ्रैंचाइज़ी बाहुबली के नायक प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा गई. इस फिल्म को द कश्मीर फाइल्स ने उठने ही नहीं दिया. आर आर आर के बाद, २५० करोड़ कमाने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर २ के साथ तमिल सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म बीस्ट का हिंदी संस्करण रॉ एक दिन पहले प्रदर्शित हुआ था. पर हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को पहले दिन ही नकार दिया.



साबित करने के अवसर ! - फिलहाल, दक्षिण की फिल्मों के धमाकों और असफल्रता की सुरसुरी के बीच, बॉलीवुड के सितारों और फिल्मों को साबित करने के अवसर है. दक्षिण के किसी बड़े सितारे की बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं होने जा रही. ईद वीकेंड पर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ और अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ को टकराव के बावजूद बॉलीवुड की स्टार पॉवर साबित करने का अवसर है. इसके बाद मई में रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया २ रिलीज़ हो रही है. दक्षिण की मुंबई हमलों पर फिल्म मेजर के बाद अजय देवगन की फुटबॉल पर बायोपिक फिल्म मैदान, अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज, सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म मिशन मजनू, अनिल कपूर की जुग जुग जियो, आर माधवन की राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट, आदित्य रॉय कपूर की एक्शन फिल्म ओम द बैटल विथिन, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ प्रदर्शित हो रही है. इन फिल्मो को बड़ी सफलता दिखानी होगी. अन्यथा, कन्नड़ अभिनेता सुदीप की फंतासी एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म विक्रांत रोणा का डब संस्करण अपने उच्च कोटि की तकनीक के कारण इनकी सफलता की चमक को अस्थाई साबित कर सकता है. 

धाकड़ #KanganaRanaut की फिल्म #Dhaakad का धाकड़ टीज़र

Saturday, 23 April 2022

#Runway34 को U/A सर्टिफिकेट






अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की एक्शन थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ आगामी शुक्रवार २९ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाण पत्र के साथ जारी कर दिया गया है. फिल्म की कुल लम्बाई १४८ मिनट यानि २ घंटा २८ मिनट है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म Heropanti 2 का ट्रेलर

कानपूर में 'बवाल'! वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल



पिछले दिनो,  वरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपूर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे.



इस पर कानपूर में पुलिस ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए.



जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपूर के प्रशंसकों की दृष्टि में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया.



लेकिन, तब तक कानपूर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी.



कल २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे होंगे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे होंगे. कल वरुण धवन ३५ के हो जायेंगे.



बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. 

Friday, 22 April 2022

सुरेश त्रिवेणी और अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट का क्रिएटिव स्टूडियो ओपनिंग इमेज




मनोरंजक ड्रामा थ्रिलर, 'जलसा' ने 18 मार्च 2022 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के ठीक बाद सुर्खियां बटोरीं। अपनी आकर्षक कहानी, बेहतरीन प्रदर्शन और त्रुटिहीन निर्देशन द्वारा संचालित, फिल्म ने बनाई दर्शकों के साथ एक प्रभावशाली संबंध और दुनिया भर में आलोचकों और प्रशंसकों से उत्कृष्ट समीक्षा प्राप्त की। फिल्म की सफलता के बाद, फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने अब अपने क्रिएटिव स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस, 'ओपनिंग इमेज' के गठन की घोषणा की है, जिसे विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित किया जाएगा।

 

 

 

'ओपनिंग इमेज' के तहत, सुरेश त्रिवेणी फिल्मों और सिरीज़ में फैले कंटेंट डेवलपमेंट पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ सभी कार्यों से प्रतिभा की एक मज़बूत टीम बनाने के लिए तैयार हैं। ओपनिंग इमेज एक सिरे से दूसरे सिरे तक इकाई होगी जिसमें एक आइडिया से स्क्रीन तक काम करने की क्षमता होगी। नवगठित कंपनी में फिल्मों और सिरीज़ का एक रोमांचक लिस्ट पहले से ही विकास के अधीन है और सूची में सुरेश के अपने अगले निर्देशन के साथ-साथ कॉन्टेट भी शामिल है जिसे वह दिखाने के लिए तैयार है। क्रिएटिव स्टूडियो अपनी तरह की पहली स्क्रिप्ट लैब की भी मेज़बानी करेगा जो रचनाकारों को सहयोग करने के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम लेखकों और रचनात्मक दिमागों के साथ अपने विचारों को विकसित करने में सक्षम बनाएगा।

 

 

 

ओपनिंग इमेज स्टूडियो और प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है जो सभी आकारों और आयामों की स्क्रीन पर उच्च गुणवत्ता वाली कहानियों को लाने के अपने दृष्टिकोण को साझा करते हैं और भाषा और शैली-अज्ञेयवादी हैं।

 

 

 

सुरेश त्रिवेणी के उद्यम का समर्थन अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट की अपने निर्माता भागीदारों को समर्थन और सक्षम करने और उच्च क्षमता वाली प्रतिभाओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता में एक और कदम है।

 

 

 

ओपनिंग इमेज के लॉन्च के बारे में उत्साहित सुरेश त्रिवेणी कहते हैं, “ओपनिंग इमेज' का विचार प्रतिभा-लेखकों, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों को सशक्त बनाना है। ताज़ा, विशेष पेशकश करने के लिए और दुनिया भर के दर्शकों के लिए तैयार की गई ओरिजिनल कहानियां। ओपनिंग इमेज के पीछे की दृष्टि विघटनकारी कहानियों को क्यूरेट करना और रचनाकारों, विशेष रूप से ताज़ा और युवा प्रतिभाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट और विक्रम के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए मुझे खुशी हो रही है अगले स्तर तक और उनमें मुझे अपनी दृष्टि के लिए सही समर्थक मिले हैं"।

 

 

 

अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट कहानियों की शक्ति और कहानीकारों की दृष्टि में विश्वास करता है। इस तत्वज्ञान को काम के शरीर में दृढ़ता से प्रदर्शित किया जाता है जिसे टीम अबुंदन्शीया ने अपनी युवा यात्रा में दिया है, जिसे फिल्म जलसा की हालिया सफलता हाइलाइट करती है। सुरेश एक शानदार सहयोगी और दोस्त रहे हैं और मुझे गर्व है कि अब हम अपने रिश्ते में अगला कदम उठा रहे है'ओपनिंग इमेज' लॉन्च करते हुए। मैं ओपनिंग इमेज के वादे और क्षमता से उत्साहित हूं। 'सुरेश और टीम के लिए दुनिया को अपनी कहानियों के ब्रांड को बताने की प्रतीक्षा और ज्यादा नहीं कर सकता"। 

रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू!



अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला.




शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया.




इस फिल्म की शूटिंग आज से मनाली में शुरू भी हो गई. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.




#RanbirKapoor #SandeepReddyVanga   #Animal #RashmikaMandanna #AnilKapoor #BobbyDeol

ओरिजिनल #Jersey के नानी से मिली मृणाल ठाकुर




तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में विद्या के रूप में अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मृणाल ठाकुर को पहले से ही प्रशंसा मिल रही है, लेकिन ओरिजिनल फिल्म के लीड स्टार के साथ एक आकस्मिक लेकिन बिल्कुल प्यारी मुलाकात हुई। तेलुगु सुपरस्टार नानी मृणाल से हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मिलीं, जहां वह दुल्कर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। 




अभिनेत्री नम्रता से मंत्रमुग्ध थी और नानी ने मृणाल और शाहिद अभिनीत फिल्म के रीमेक के लिए अपनी उत्तेजना भी साझा की। फिल्म जो आज पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह तेलुगु फिल्म की रीमेक है जिसमें नानी और श्रद्धा के प्रदर्शन ने मृणाल को रीमेक का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। संयोग से ओरिजिनल फिल्म के 3 वर्षों बाद, और रीमेक दोनों एक ही समय पर रिलीज़ हुई जिसे गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्दर्शित किया हैं। 




मृणाल ने कहा, “नानी बहुत विनम्र और इतने प्यारे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरे साथ रीमेक देखने के लिए अपना उत्साह भी साझा किया और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं। जब मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी, तो श्रद्धा और उनके प्रदर्शन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिली।"

#jersey @mrunalthakur @nameisnani

भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’



पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है.




मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा.




इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. इन्द्राणी, यानीया भरद्वाज की नायिका के रूप में पहली फिल्म है. पर वह इस फिल्म से पहले नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी में अभिनय कर चुकी है. 




पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी.




पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.





#IndiasFirstSuperGirl #INDRANI #YaaneeaBharadwaj #Stephen @Kabirduhansingh @ImSaiKartheek #StanleySumanBabu #SBUdhhav #CharanMadhavanen