कान्स फिल्म
फेस्टिवल के बाद, आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इन दिनों १२ दिनों के प्रचार दौरे में अमेरिका में है।
इसरो के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित, इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ने विदेशों में
अपने प्रशंसक, समालोचक बनाने शुरू कर दिए है। हाल ही में, जब आर माधवन और नंबी नारायणन स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तभी इस शहर ने घोषणा की कि ३ जून को नंबी नारायणन
दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका के बारह दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो के
प्रतिभाशाली नांबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स,
सैन फ्रांसिस्को
और सिएटल जैसे स्थानों का दौरा करेंगे। यह फिल्म पूरी दुनिया में १ जुलाई २०२२ को
प्रदर्शित होने जा रही है. आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे
अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो के अतिरिक्त शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस
में है । यह फिल्म छह भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 June 2022
अमेरिका में रॉकेट्री:द नंबी इफ़ेक्ट
चीन में रामगोपाल वर्मा की लड़की !
रामगोपाल वर्मा
की, पहली भारत-चीन सहकार फिल्म लड़की का ८
मिनट से अधिक अवधि वाला ट्रेलर रामगोपाल वर्मा ने जारी किया. फिल्म १५ जुलाई २०२२
को चीन में २५०० स्क्रीन्स में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में शीर्षक भूमिका
यानि लड़की की भूमिका मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट पूजा भालेकर ने की है. इस ट्रेलर में
पूजा भालेकर अपनी मार्शल आर्ट्स क्षमता का परिचय देती ही है. अपने बदन का भी खूब
प्रदर्शन करती है. रामगोपाल वर्मा ने भी कैमरा कुछ इस तरह से तैनात किया है कि
पूजा के शरीर के तमाम विटामिन यानि वक्ष के उभार, टाँगे और नाभि दर्शकों के आँखों से ओझल न हो. वर्मा दावा करते हैं कि यह
फिल्म मार्शल आर्ट्स ही नहीं, बल्कि ब्रूस ली
के साथ पूजा और उनके प्रेमी का प्रेम त्रिकोण है. चीन में इस फिल्म का शीर्षक द
गर्ल ड्रैगन है.
भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू
पिछले तीन दशकों
में, जीटीवी ने कई लोकप्रिय शो दिए हैं.
अन्ताक्षरी, सा रे गा मा पा, डांस इंडिया डांस और
बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे रियलिटी शो के एकाधिक सीजन को बड़ी सफलता मिली. इस साल भी
डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद
किया गया. अब इसी कड़ी में डांस इंडिया डांस सुपर मोम का नया सीजन शुरू होने जा रहा
है. इस शो में उन माताओं को शामिल किया जाएगा,
जिनकी नृत्य क्षमता पर युवाओं और बच्चो को भी जलन होगी. इस शो की विशेषता यह होगी
कि शो से मैंने प्यार किया की सुमन भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू होने जा रहा
है. भाग्यश्री फिल्मों में बहुत सक्रीय है. विशेष रूप से दक्षिण की फिल्मों में वह
बार बार देखी जाती है. इसी साल उन्हें कंगना रानौत की तमिल- हिंदी फिल्म थालैवी और
प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम में महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया. सुपर मोम
के दूसरे जज रेमो डिसौज़ा और उर्मिला मातोंडकर होंगे.
Friday, 17 June 2022
होली काउ 26 अगस्त को
साई कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म होली काऊ डार्क कॉमेडी फिल्म है। यह एक रात की कहानी है जहाँ सलीम अंसारी अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है।
फिल्म में संजय मिश्र, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं ।
साई कबीर ने रिवॉल्वर रानी', 'द शौकीन्स' और 'किस्मत कनेक्शन' जैसी फिल्में निर्देशित की हैं।
फिल्म के प्रमुख चरित्र करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा कार्तिक आर्यन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नज़र आये थे, वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म 'हीरोपंती 2' के खलनायक थे।
होली काउ' वाई एस एंटरटेनमेंट ने बनाई है जिसे के सेरा सेरा प्रेजेंट कर रहे हैं। आलिया सिद्दीकी और बलजिंदर खन्ना इस फ़िल्म के निर्माता हैं । फिल्म प्रशांत गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी की ये पहली
फ़िल्म है।
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भूल भुलैया २
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की भूल
भुलैया में भटकने के लिए बेचैन दर्शकों के लिए प्रसन्न होने का समाचार है. अनीस
बज्मी निर्देशित यह फिल्म सिर्फ दो दिनों बाद, यानि १९ जून २०२२
से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की
सबसे बड़ी हिट फिल्म है. फिल्म ने १७५ करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म का
निर्माण ६५ करोड़ के बजट से हुआ है. फिल्म में कार्तिक आर्यन का साथ किअरा अडवानी, तब्बू और राजपाल यादव ने दिया है. @Netflix
Disney Plus Hot Star पर जाह्नवी का कपूर की जेरी
निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की लगातार
दूसरी फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है. संयोगवश कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गुड लक जेरी की नायिका यानि जेरी भी जाह्नवी कपूर है.
इससे पहले, जाह्नवी कपूर के आनंद एल राय के निर्देशन में फिल्म अतरंगी रे भी
डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे स्ट्रीम हुई थी. अंतर केवल इतना है कि गुड लक जेरी के
निर्देशक सिद्धार्थ सेन है. गुड लक जेरी को लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही
फिल्म कहा जा सकता है. क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में पंजाब में
पूरी हो गई थी. गुड लक जेरी दक्षिण की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म कोलामावु कोकिला
की रीमेक है. जाह्नवी कपूर फिल्म में नयनतारा की कोकिला की भूमिका कर रही है.
कोकिला में तत्काल अच्छा पैसा कमा लेने की इच्छा है. इसलिए वह नशीली दवाओ को इधर
से उधर पहुंचाने लगती है. अब यह बात दूसरी है कि वह ऐसा करते समय अपराध के ऐसे जाल
में फंस जाती है, जिसमे उसका परिवार भी उलझ जाता है. तमिल
कोलामावु कोकिला बीस्ट/रॉ के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की पहली फिल्म थी. दीपक
डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद की सह भूमिका वाली यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार
पर २९ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी.
क्या सारा- आर्यन रीयूनियन ?
16 जून की रात, अनुमानों और अफवाहों की रात थी. अवसर था, जेडब्ल्यू मेरियट में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की सफलता के जश्न का.
इस जश्न में बॉलीवुड के सभी युवा सितारे कार्तिक आर्यन को बधाई देने आये. इस पार्टी मे सारा अली खान भी काफी बदन उघाडू पोशाक में आई थी.
स्टेज पर तमाम सितारे आ आ कर फोटो खिंचवा रहे थे. एक समय स्टेज पर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन खड़े हुए थे. उसी समय सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी खड़े हुए दिखाई दिए.
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रोमांस की खबरें गर्म होती रहती थी. अब यह बात दीगर है कि यह खबरें फिल्म पूरी होने के साथ ख़त्म भी हो गई.
अब फोटोग्राफरो का क्या. उन्हें तो मसालेदार फोटो चाहिए. इसीलिए सब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से पास आइये पास आइये कहने लगे. कोई दूसरा रास्ता न देख कर इन दोनों ने साथ फोटो खिंचवा भी ली.
पर यह बिछुड़े परिंदों का मिलन नहीं था. लव आजकल का रोमांस फिल्म के प्रचार
के लिए माना जाना चाहिए. पर क्या किया जाए इन दोनों के हाव भावों का जो काफी असहज
थे.
Thursday, 16 June 2022
Shaheer Sheikh & Jasmin Bhasin ‘Iss Baarish Mein’
Love, Rains and great music is the perfect combination that we vie for
at this time of the year. Bringing listeners exactly that, popular faces of the
entertainment industry, Shaheer Sheikh and Jasmin Bhasin pair up for the first
time for Saregama’s monsoon anthem ‘Iss Baarish Mein’.
Well timed for the rainy season, the song captures the healing union of
love and the rains.
Much like the monsoons, Iss Baarish Mein will compel listeners to
reminisce, reconnect with their inner voice, and fall in love. This soothing
track is composed by Ripul Sharma, penned by Sharad Tripathi, sung by Yasser
Desai and Neeti Mohan, and its music video has been directed by Aditya Datt.
Shaheer says, “ I am really excited about Iss Baarish mein music video
since the time I have been shooting for it. This is the first time I shot with
Jasmin and it was the best experience I had.
I'm glad that Iss Baarish Mein is out now. I hope the viewers shower the
song with all the love and listen to it on loop"
Jasmin says, “I'm super excited that the song is out. The minute I heard
the song I was sure that this is going to be my rain song. I hope it becomes
part of the listeners' memories of the rain. Nothing beats the blend of rain
and a song that can be heard on repeat.”
Yasser Desai says, “The first showers of the monsoon feel so precious
just like the time spent with the one. That's the sentiment this song depicts.
I'm happy now that it's out. I hope the listeners enjoy it and own it like we
did. Shout-out to Neeti for being such a fantastic co-singer.”
Neeti Mohan says, “Singing Iss Baarish Mein has been an absolute
delight. It is a beautiful composition that captures the vibe of the season
that we all celebrate with love. It was amazing to sing this song with Yasser.
I think everything has aligned perfectly to make this song a repeat listen.”
Presented by Saregama, Iss Baarish Mein is now live on Saregama Music
YouTube Channel and available on all music platforms.
Marvel Cinematic Universe has become Home for Music Composer A-Zal
'Ms. Marvel' , which is the newest superhero venture of MCU, has been leaving everyone in awe. The show has been trending all over the world.
A-Zal AKA Atif Afzal is proud to be associated with MCU again with 'Ms.
Marvel' as its one of the highly anticipated Marvel Cinematic Universe
projects, previously he worked over Marvel's Loki starring Tom Hiddlestone.
Having worked on several Hollywood films in his career, he believes this
project 'Ms. Marvel' was destined to bring in Indian talent together such as
Farhan Akhtar & Yusuf Khan. It's wonderful to know Marvel has been quite
experimental in their approach and giving global talent a platform.
A-Zal has also worked on Hollywood projects like NCIS: Los Angeles and
Twilight Zone - 2, in the past along with CBS Network and Alicia Keys'
Resort to Love with Netflix.
He says, "When you work with Marvel, you better work like Marvel. I
have produced my best work while working with MCU and it keeps getting better.
I did one soundtrack for Loki and it led to my second project with Marvel. For
Ms. Marvel, I have composed two soundtracks. This is just the start, the projects
in my pipeline are all very exciting and the world will see some of my best
work in Hollywood."
Moving from Bollywood to Hollywood, A-Zal has come a long way.
ग्लैमरस सयानी गुप्ता का लज्जो अवतार !
ऊपर दो चित्र दिए गए है. पहला चित्र आगामी २४ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की लज्जो का है.
क्या आप पहचान पाए कि यह कौन अभिनेत्री है. अब दूसरा चित्र देखिये. क्या आप पहचान पाए सयानी गुप्ता को.
जी हाँ, आप सयानी को ग्लैमर अवतार में सहज पहचान गए होंगे. पर सयानी गुप्ता प्रतिभाशाली और सशक्त अभिनय का सकने वाली अभिनेत्री है. उनकी विशेषता है कि वह अपनी भूमिका के लिए उसकी खाल में घुस जाती है. यानि वह निर्देशक-लेखक की कल्पना वाले चरित्र को कैमरा के सामने उतार देती है.
कदाचित अब आप पहचान गए होंगे. दूसरे चित्र में ग्लैमर अवतार में दिखाई दे रही सयानी गुप्ता ही दूसरे चित्र की लज्जो है.
सयानी गुप्ता को अपनी प्रतिभा के अनुरूपो अभिनय करना आता है. वह अपना
शतप्रतिशत देने में विश्वास करती है. तभी तो वह सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज की
दामनी से शेरदिल की लज्जो के किरदार में बिलकुल भिन्न दिखाई देती है.
सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन का 'घूमर' फर्स्ट लुक
अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'घूमर' का पहला लुक सोशल
मीडिया पर जारी किया, जिसमें वह 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाती नज़र
आएंगी। तस्वीर में अभिषेक बच्चन के बगल में खड़ी सैयामी को एक गहन अभिव्यक्ति में
दिखाई दे रही है, अभिषेक फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभा रहे है।
दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के
लिए स्कूल स्तर पर क्रिकेट भी खेला है। अभिनेत्री ने राष्ट्रीय टीम चयन में भी जगह
बनाई, लेकिन उन्होंने
इसके बजाय बैडमिंटन राज्य चैंपियनशिप का विकल्प चुना। सैयामी खेर ताहिरा कश्यप की
आने वाली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' और अश्विनी अय्यर तिवारी की 'फाडू' का भी हिस्सा हैं। जबकि 'घूमर' का निर्देशन आर. बाल्की कर रहे हैं और इसमें शबाना आज़मी भी अहम भूमिका में
हैं।
सैयामी ने कहा, "बड़े होने के दौरान मैंने हमेशा सोचा था कि मैं एक दिन एक खिलाड़ी बनूंगी क्योंकि मुझे बचपन से ही खेलों से जुड़ना पसंद था। लेकिन जब अभिनय की बात सामने आई, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे कैमरे का सामना करना और उसके साथ परदे पर जो एक अलग जीवन आता है हर किरदार के साथ लाया मुझे बहुत पसंद है। लेकिन कहीं न कहीं मेरे दिल में हमेशा एक क्रिकेटर को परदे पर निभाना चाहती थी और एक क्रिकेटर होने के अपने सपने को पूरा करना चाहती थी, भले ही वह ऑनस्क्रीन एक भूमिका के रूप में ही क्यों न हो। घूमर ने मुझे वह मौका दिया, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका थी लेकिन मैंने इसका हर तरह से आनंद लिया। मैं खुद को प्रतिबंधित नहीं करना चाहती और अधिक से अधिक किरदार निभाना चाहती हूं।"
कैसे बनी माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट !
इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित बियोग्राफिकल
ड्रामा फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने अपनी रिलीज से पहले ही भारत को सिनेमा के वैश्विक
मानचित्र पर रख दिया है। पर्दे के पीछे की झलक देते हुए, फिल्म के
निर्माताओं ने फिल्म के निर्माण के इर्द-गिर्द एक वीडियो जारी किया है। इसने उन
प्रशंसकों की रुचि को और बढ़ा दिया है जो बहुत उत्सुकता के साथ बियोग्राफिकल
ड्रामा की उम्मीद कर रहे हैं!
फिल्म को दुनिया भर में स्क्रीन पर आने के लिए
महीने से भी कम समय है और अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म के आसपास के सभी
उत्साह को जोड़ते हुए, आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के निर्माण की जानकारी दी।
1 जुलाई को दुनिया भर में स्क्रीन पर हिट करने के
लिए तैयार, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट जासूसी कांड के इर्दगिर्द है जिसने नंबी नारायणन
के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया और अब इसके पीछे की सच्चाई उजागर होगी। आर माधवन
अभिनीत फिल्म में एक शक्तिशाली कलाकारों की टुकड़ी है, जिसमें फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और
रॉन डोनाची जैसे प्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं और सुपरस्टार शाहरुख
खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । विशाल पैमाने पर मंचित, फिल्म की शूटिंग
भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और
सर्बिया में की गई है। यह फिल्म हिंदी,
अंग्रेजी,
तमिल,
तेलुगु,
मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं
में रिलीज होगी।
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्राय कलर फिल्म्स वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27 इन्वेस्टमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज द्वारा वितरित की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित की जाएगी।
Wednesday, 15 June 2022
BRAHMĀSTRA का OFFICIAL TRAILER..
Sunday, 12 June 2022
राष्ट्रीय सहारा १२ जून २०२२
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र साबित होगा बॉलीवुड का सुपर हीरो शिवा ?
विगत वर्ष पुष्पा द राइज और इस साल आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ के दक्षिणी धमाकों के बाद, अब बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र की प्रतीक्षा है. धरती की गोद से जन्मे पुष्पा, यश और कोमराम भीमा- अल्लूरी श्रीराम के बाद, अब हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के सुपर हीरो की प्रतीक्षा है. इस साल की उपरोक्त दो बड़ी फिल्मों की धमाकेदार सफलता के बाद, बॉक्स ऑफिस को लगता है कि बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो शिवा कुछ चमत्कार कर दिखाएगा. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा, आर आर आर और केजीएफ़ २ की तरह सोना बरसेगा. क्या बॉलीवुड के चाकलेटी हीरो रणबीर कपूर का सुपर हीरो अवतार ब्रह्मास्त्र से चमत्कार कर पाएंगे?
फ्रैंचाइज़ी के लिए - बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र से चमत्कार की अपेक्षा केवल बॉक्स ऑफिस ही नहीं कर रहा होगा. बल्कि, इस फिल्म के निर्माता करण जोहर को भी बड़ी सफलता की बड़ी आवश्यकता है. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र केवल एक फिल्म नहीं. बल्कि, यह उनकी महत्वाकांक्षी और भारी-भरकम परियोजना है. इस फिल्म में उन्होंने उदारता से पैसा लगाया है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. इतना ही नहीं करण जोहर का उद्देश्य फिल्म को फ्रैंचाइज़ी की तरह विकसित करना है. वह ब्रह्मास्त्र को ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा से भी आगे ले जाना चाहते है. वह इस फिल्म को तीन हिस्सों में बनाना चाहते है. लेकिन, यह तभी होगा, जब इस महंगी फिल्म को बड़ी सफलता मिले! क्या ब्रह्मास्त्र को अपेक्षित सफलता मिलेगी ?
बड़ी स्टारकास्ट- किसी फिल्म की सफलता को सुनिश्चित सी करा देती है, फिल्म की स्टार कास्ट. बड़ी स्टारकास्ट का अर्थ बड़ी ओपनिंग. धमाकेदार कारोबार. ब्रह्मास्त्र इस मामले में खरी उतरती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की चर्चित जोडी है. इन दोनों ने लम्बे रोमांस के बाद हाल ही में शादी की है. हालाँकि, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म संजू चार साल पहले प्रदर्शित हुई थी. किन्तु यह ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. रणबीर कपूर बिकाऊ, टिकाऊ और विश्वसनीय अभिनेता है. फिल्म में उनकी नायिका आलिया भट्ट ने इसी साल नायिका प्रधान फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में इन दोनों के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय भी है. यह लोग अपने समय के सफल कलाकार हैं. नागार्जुन तो फिल्म को दक्षिण में दर्शक दिला सकते है. क्योंकि, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म की स्टारकास्ट ९ सितम्बर २०२२ को प्रदशित होने जा रही इस फिल्म के प्रचार में अभी से जुट गए हैं.
टीज़र से उत्सुकता - ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा को इस प्रचार के अतिरिक्त दर्शकों में उत्सुकता पैदा करना भी आवश्यक है. ऎसी उत्सुकता पैदा करने में फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीज़र सफल होता है. इस टीज़र में वीएफएक्स के दृश्य प्रभावित करते है. मौनी रॉय का चरित्र सामने आया है. इस टीज़र को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म के चरित्रों और उसे निभाने वालों के विषय में जानने की उत्सुकता बन गई है. क्या भूमिका कर रही है फिल्म की स्टारकास्ट ?
प्रोफेसर
अमिताभ बच्चन- अयान
मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन एक
प्रोफेसर अरविन्द चतुर्वेदी की भूमिका कर रहे है. कदाचित वह पुरातत्व का ज्ञान
रखने वाले प्राचीन घटनाओं को बताने वाले प्रोफेसर बने होंगे. यह देखना रुचिकर होगा
कि वह शिवा तथा दूसरे पात्रों को दर्शकों के सामने लाने में किस प्रकार से सहायता
करते हैं !
पुरातत्वविद
नागार्जुन-
फिल्म खुदा गवाह में,
अमिताभ
बच्चन के खुदाबख्श के साथी इंस्पेक्टरों रजा मिर्ज़ा की भूमिका करने वाले तेलुगु
सुपरस्टार नागार्जुन ३० साल बाद पूनः उनके साथ है. वह फिल्म में एक पुरातत्वविद
अजय वशिष्ठ की भूमिका कर रहे हैं. इस बार भी वह अमिताभ बच्चन के प्रोफेसर के साथी
ही बने है.
डिंपल कपाडिया –
फिल्म अजूबा,
मृत्युदाता
और बटवारा में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी डिंपल कपाडिया इस फिल्म में अनिता
सक्सेना की भूमिका कर रही हैं. यह भूमिका क्या है स्पष्ट नहीं है. शायद वह कोई
उपन्यासकार बनी है.
खलनायिका
मौनी रॉय- टीवी
पर नागिन और सती की भूमिका में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी अभिनेत्री मौनी
रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में आग उगलती अलौकिक शक्ति बनी है. वह बुरी शक्ति बनी है.
उनका कहना था कि वह फिल्म की इकलौती खलनायिका है.
इशा
आलिया भट्ट- संजय
लीला भंसाली की गंगुबाई आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में ईशा मिश्र की भूमिका कर रही
हैं. उन्हें रणबीर कपूर के शिवा की साथी बताया जा रहा है. स्पष्ट है कि उनके पास
भी अलौकिक शक्तियां होंगी. रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है.
शिवा
रणबीर कपूर- अयान
मुख़र्जी की फिल्म में शिवा की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं. पूरी फिल्म इनके और
इनकी शक्तियों के चारों ओर घूमती है. रोमांटिक भूमिका करने वाले रणबीर कपूर की
शिवा की भूमिका काफी अनोखी है. फिल्म के निर्माण के समय आलिया भट्ट रणबीर कपूर के
रोमांस के किस्से चर्चित थे. पर अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, यह दोनों पति पत्नी बन चुके
है.
ब्रह्मास्त्र के सृजनकर्ता - किसी फिल्म को श्रेष्ठ और भव्य बनाने में कैमरा के पीछे की टीम का अधिक महत्त्व होता है. प्रीप्रोडक्शन से ही फिल्म की भव्यता निर्धारित होने लगती है. ब्रह्मास्त्र त्रयी, अयान मुख़र्जी की ब्रेन चाइल्ड यानि मानस रचना है. इस फिल्म को पहला आकर अयान मुख़र्जी ने ही तैयार किया था. उन्होंने फिल्म का निर्देशन ही नहीं किया है, बल्कि इसकी कहानी और पटकथा भी हुसैन दलाल के साथ लिखी है. इस फिल्म के निर्माता करण जोहर के अतिरिक्त रणबीर कपूर, हीरू यश जोहर, अपूर्व मेहता और नमिल मल्होत्रा हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत फिल्म ब्रह्मास्त्र को फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्टूडियो का साथ मिला है. फिल्म की भव्यता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है. फिल्म का वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चरस द्वारा पूरी दुनिया में किया जायेगा.
बार बार टलता प्रदर्शन - ब्रह्मास्त्र के साथ सब कुछ सकारात्मक है. लेकिन, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में निरंतर बदलाव इसका नकारात्मक पक्ष है. प्रारंभ में ब्रह्मास्त्र को १५ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, कतिपय समस्याओं के कारण फिल्म का प्रदर्शन क्रिसमस २०१९ के लिए टाल दिया गया. लेकिन, इस तिथि में भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी. इसके बाद फिल्म को २०२० की ग्रीष्म ऋतू के लिए निश्चित किया गया. पर कोरोना महामारी के कारण फिल्म दिसम्बर २०२० में भी प्रदर्शित नहीं हो पाई. फिल्म का तकनीकी पक्ष सशक्त करने के लिए भी फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में परिवर्तन किया गया. निःसंदेह यह फिल्म के भले के लिए था. परन्तु, इससे फिल्म में बासीपन आने का संकट भी पैदा हो सकता है. देखा यह गया है कि लम्बे समय तक प्रदर्शित न हो सकी फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता कम हो जाती है, फिल्म बासी लगने लगती है.
पर्याप्त समय - ब्रह्मास्त्र को प्रदर्शित होने में अभी पूरे तीन महीने शेष है. फिल्म के जम कर प्रचार के लिए पर्याप्त समय है. जो प्रारंभ हो चुका है. टीज़र ने फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है. अभी काफी कुछ होगा दर्शकों को दिखाने के लिए. अगर फिल्म को पूरी चतुराई से प्रचारित क्या गया तो तीन साल से बन रही रुक रही यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल हो सकती है.