Sunday, 28 August 2022

सितम्बर में ब्रह्मास्त्र और फिर अवतार !

अगस्त में बॉलीवुड की छीछालेदर होने के बाद, अब सितम्बर का महीना जीवन मरण का प्रश्न हल करने जा रहा है. सचमुच बॉलीवुड के लिए यह परीक्षा की घडी है या यह कहिये कि दर्शकों के निर्णय की प्रतीक्षा है. क्योंकि, सितम्बर में ब्रह्मास्त्र के अचूक साबित न होने के बाद, विक्रम वेधा का हथियार कितना कारगर साबित होगा, शर्तिया नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, दक्षिण का चोल साम्राज्य चढ़ाई करने आ रहा है.



दक्षिण का जलवा- अगस्त में, जबकि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस से बंधन मुक्त कर दी गई थी, उस समय कार्तिकेय २ की कृष्ण महिमा दर्शकों द्वारा गाई जा रही थी. जहाँ, लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन के शो दिनों दिन निरस्त किये जा रहे थे, परदे घटाए जा रहे थे, वही तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिंदी संस्करण हर दिन बढ़ते शो और पर्दों के साथ, सिंगल डिजिट से शुरुआत कर डबल डिजिट में पहुँच गया था. जब लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन ५० करोड़ तक पहुंचते पहुंचते हांफ गई थी, वही कार्तिकेय २ ने शतक जमाने में कोई देर नहीं की. इससे साबित हो गया कि फिल्म की कहानी और कहने में दम हो तो फिल्म चाहे किसी भाषा की हो, हिंदी दर्शक उसे हाथोंहाथ लेगा.




नई अग्नि परीक्षा ! - अब, अगस्त की परीक्षा में असफल होने के पश्चात् बॉलीवुड को नई अग्निपरीक्षा से गुजरना है. हालाँकि, जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, तेलुगु फिल्मों के युवा सितारों में से एक विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर, २५ अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी होगी. इस लेख को पढ़ते पढ़ते दर्शक यह जान चुके होंगे कि लाइगर साला क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिला रही है! इस फिल्म का करण जोहर के लिए महत्त्व है. क्योंकि, उन्होंने फिल्म में पैसा लगा रखा है. हालाँकि, वह लाइगर से बहुत बाद में जुड़े. पर फिल्म से उनकी नीपो कन्या अनन्या पांडे विजय की नायिका के रूप में शामिल की जा चुकी थी. अगर फिल्म लाइगर की ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं होती और फिल्म में दम नजर नहीं आती तो करण जोहर को आर्थिक नुकसान तो होगा. पर विजय का अखिल भारतीय अभिनेता बनने का ख्वाब टूट जायेगा. अनन्या पांडे को भी शायद स्क्रैच से शुरुआत करनी पड़े या उनका करियर खतरे में पड़ जाए.




ब्रह्मास्त्र का अस्त्र - अब आते है सितम्बर की बात करते है. सितम्बर के महीने में, अक्षय कुमार ओटीटी पर अपनी कठपुतली नचाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शक मिलने या न मिलने से अक्षय कुमार को फर्क पड़ सकता है. परन्तु, बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की सफलता या असफलता से. निर्देशक अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म बीरबल की खिचड़ी की तरह सालों से बन रही है. यह फिल्म जब शुरू हुई, तब रणबीर कपूर किसी अलिया भट्ट के प्यार में पड़े नहीं थे. परन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, वह अलिया भट्ट से एक बच्चे के पिता बनने जा रहे है. उन्हें जितनी प्रसन्नता अपने बच्चे के आने की होगी, उससे कहीं ज्यादा चिंता ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर दर्शको की प्रतिक्रिया की होगी. क्योंकि उनको फिल्म शमशेरा के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद, ब्रह्मास्त्र के बड़ी हिट होने की सख्त जरूरत है. पर करेला में नीम चढ़ा यह है कि फिल्म की नायिका और उनकी पत्नी आलिया भट्ट कह चुकी है कि अगर मेरी शक्ल पसंद नहीं तो मुझे मत देखना. यानि वह दर्शकों को फिल्म न देखने की चुनौती दे चुकी है. अगर यह चुनौती दर्शकों ने स्वीकार कर ली तो ! इसका जवाब रणबीर कपूर के अलावा करण जोहर और अयान मुख़र्जी भी देना या सुनना नहीं चाहेंगे.




फिर अवतार - ब्रह्मास्त्र के बाद, सितम्बर में सरोज का रिश्ता, जहाँ चार यार, मिडिल क्लास लव, मोदी जी की बेटी, लव यू लोकतंत्र, सिया, मत्तो की सायकिल, धोखा राउंड द कार्नर और प्रेम गीत ३ भी प्रदर्शित हो रही है. प्रेम गीत ३ एक भारत नेपाल सहकार हिंदी फिल्म है. धोखा राउंड द कार्नर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इन सबके बीच विशेष हो सकती है, जेम्स कैमरून की २००९ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार का पुनर्प्रदर्शन. यह फिल्म उच्च तकनीक के साथ फिर इसलिए प्रदर्शित की जा रही है ताकि दर्शक इस फिल्म से २००९ को याद करें और १६ दिसम्बर को अवतार २ के प्रदर्शित होने की प्रतीक्षा करें.




तमिल कन्धों पर सैफ-हृथिक - परन्तु, सितम्बर का अंतिम शुक्रवार चुनौतीपूर्ण होगा. इस दिन, दक्षिण के कंधे पर सवार बॉलीवुड के दो सितारों हृथिक रोशन और सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा. इस फिल्म में हृथिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका कर रहे है, जबकि, सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम बने है. यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा का रीमेक है. यह दोनों एक्टर विजय सेतुपति और माधवन वाली भूमिकाएं कर रहे है. दिलचस्प तथ्य यह है कि हिंदी रीमेक का न्रिदेशन मूल तमिल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही कर रहे है. तमिल फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. लेकिन, क्या विक्रम और वेताल की कहानी और परिणाम की शक्ल में लिखी गई इस कहानी को हिंदी दर्शक भी पसंद करेगा ? सवाल १०० टके का है. क्या होगा दर्शकों का जवाब ?




चोल साम्राज्य का आक्रमण - दर्शकों का यह जवाब इस वजह से भी ख़ास है कि ३० सितम्बर को ही मणिरत्नम निर्देशित दक्षिण के प्राचीन चोल साम्राज्य के वैभव, संकट और युद्ध को दर्शाने वाली तमिल फिल्म पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दोहरी भूमिकाओं के कारण बड़ा आकर्षण है. फिल्म मे दक्षिण से चियान विक्रम, प्रकाश राज, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आदि प्रतिष्ठित अभिनेता अभिनेत्रियाँ दक्षिण के ऐतिहासिक चरित्रों को अपने सशक्त अभिनय से सजीव कर रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. जिस प्रकार से दक्षिण की फिल्मो को हिंदी दर्शक पसंद कर रहा है, उससे कोई शक नहीं अगर पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संसकरण दर्शकों को पसंद आ जाए. 




क्या होगा ? - पर सवाल फिर वही है. तेरा क्या होगा बॉलीवुड ! सितम्बर में हिंदी बेल्ट का ट्रेड दक्षिण के कन्धों पर सवार है. लाइगर में तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ का साथ करण जोहर को मिला है. वैसे ही, ब्रह्मास्त्र में भी नागार्जुन और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संवाद सहयोगी की भूमिका निबाह सकते है. विक्रम वेधा तो पूरी तरह से तमिल बैसाखी पर खडी हुई है. यह बैसाखी ज़रा असंतुलित हुई, हृतिक रोशन और सैफ अली खान का औंधे मुंह गिरना निश्चित है. सैफ अली खान तो अपनी बयानबाजी से पहले ही निशाने पर है. पर हृथिक ने लाल सिंह चड्डा को देखने की सिफारिश कर, उड़ता तीर अपने सीने पर ले लेने वाला काम किया है. क्या होगा ? प्रतीक्षा करते है सितम्बर की. 

कुछ बॉलीवुड की २८ अगस्त २०२२

धनुष की फिल्म के पचास करोड़ - जहाँ एक तरफ, बॉलीवुड के दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और आमिर खान की ११ अगस्त को प्रदर्शित फिल्में रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा, लाइफटाइम कलेक्शन ५० करोड़ के आसपास झूल रही हैं, वही तमिल फिल्म सुपरस्टार धनुष की पारिवारिक फिल्म तिरुचित्राम्बलम ने १८ अगस्त को प्रदर्शित हो कर, रिलीज़ के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड ५० करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एक सीधे सादे व्यक्ति को तीन लड़कियों द्वारा ठुकराए जाने के कथानक पर ड्रामा फिल्म दर्शकों के सीधा दिलों पर उतर चुकी है. इस फिल्म में धनुष का साथ नित्या मेनन, प्रिय भवानीशंकर, भारतीराजा और प्रकाशराज दे रहे है. इस फिल्म के धनुष के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की उम्मीद की जा रही है. स्पष्ट है कि सामग्री अच्छी हो तो दर्शक फिल्म देखने जाएगा ही. यह धनुष के साथ रान्झाना और अतरंगी रे बनाने वाले रक्षा बधन के निर्देशक आनंद एल राय के लिए भी एक सबक है.




अक्षय कुमार से टकरायेंगे अरशद वारसी! - लेखक निर्देशक सुभाष कपूर की कोर्ट ड्रामा कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी (२०१३) में अरशद वारसी, बोमन इरानी और सौरभ शुक्ल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन, जब चार साल बाद, इस फिल्म का सीक्वल जॉली एलएलबी २ रिलीज़ हुई तो इससे अरशद वारसी बाहर थे. बोमन ईरानी भी नहीं थे. पर अक्षय कुमार के जॉली के साथ जज सौरभ शुक्ला की मजेदार नोंकझोंक थी. अरशद वारसी को सीक्वल से बाहर किया जाना अच्छा नहीं लगा था. पर अब निश्चित ही वह खुश होंगे. अब जो तीसरी जॉली बनने वाली है, उसमे एक जॉली नहीं दो दो जॉली है. अधिवक्ता जगदीश्वर मिश्र से जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली टकरायेंगे. इस टकराव को सुभाष कपूर मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. दर्शक भी आशा करते हैं कि जगदीश और जगदीश्वर जॉली का टकराव कहीं बहुत अधिक जॉली यानि हास्यप्रद होगा.




पूरी होगी कमल हासन की इंडियन २ - हिंदी दर्शकों को जेंटलमैन, कादलन, इंडियन, नायक, शिवाजी द बॉस, रोबोट, आदि फिल्मों से मनोरंजन करने वाले निर्देशक शंकर ५८ साल के हो गए. उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेता कमल हासन ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी भी दी. उन्होने जो कुछ लिखा उससे साफ़ होता था कि इंडियन २ बनेगी. १९९६ में प्रदर्शित शंकर और कमल हासन की जोड़ी की हिट फिल्म इंडियन के रीमेक की शुरुआत २०१९ में हो गई थी. लेकिन, फरवरी २०२० में एक क्रेन टूट कर क्रू के लोगों पर गिर गई. इससे तीन लोग मारे गए तथा दस घायल हो गए. इसके बाद, कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया. इंडियन २ की शूटिंग रुक गई. इसी दौरान फिल्म के दो कलाकार नेदुमुदी वेणु और हास्य अभिनेता विवेक की मौत हो गई. कमल हासन के ट्वीट के बाद, आशा की जा रही थी कि फिल्म में नए कलाकारों को जोड़ कर फिल्म जल्द शुरू हो जाएगी. ऐसा हुआ भी. इस फिल्म की शूटिंग २४ अगस्त से चेन्नई में प्रारंभ हो गई है.




परदे पर संन्यासी विद्रोह ! - लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन की असफलता के सदमे से बॉलीवुड सन्निपातग्रस्त हो गया है. परन्तु, कार्तिकेय २ ने, दक्षिण के सिनेमा को उत्साहित कर दिया है. तभी तो कार्तिकेय २ की हिंदी बेल्ट में सफलता के छठवे दिन, दक्षिण से एक हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला में बनाई जाने वाली फिल्म १७७० की घोषणा एक मोशन पोस्टर जारी करने के साथ कर दी गई  है. इस फिल्म को बाहुबली, बजरंगी भाईजान और थालैवी के लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है. बंगाल के दुर्भिक्ष के ठीक बाद, बंगाल में १७७० में सन्यासी विद्रोह के कथानक पर यह फिल्म आधुनिक बांगला भाषा के लेखक बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ पर आधारित है. इस फिल्म के क्रिएटर लेखक फिल्म निर्माता राम कमल मुख़र्जी है. फिल्म का निर्देशन ईगा और बाहुबली की दोनों फिल्मों के सह निर्देशक आश्विन गंगाराजू करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की प्रमुख स्टारकास्ट की घोषणा दशहरा के पहले कर दी जायेगी. दिवाली तक पूरी स्टारकास्ट सामने आ जायेगी.




मिशन सिन्ड्रेला बनी कठपुतली - रक्षाबंधन के फ्लॉप होने के ठीक छटवें दिन अक्षय कुमार की एक अन्य अप्रदर्शित फिल्म कठपुतली के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने का समाचार आया था. कठपुतली, एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रात्सासन की हिंदी रीमेक है. इसे मिशन सिन्ड्रेला टाइटल के साथ बनाया गया. इस साल के प्रारंभ में इसे ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने की खबर थी. अब इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने की खबर इस लिए है कि ओटीटी वालों ने यह शर्त रख दी है कि वह अब सभी फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ही अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करेंगे. सीधे फ़िल्में रिलीज़ कर ओटीटी प्लेटफार्म को जो नुकसान झेलना पडा है, शायद यह कदम उसकी भरपाई है. ओटीटी पर रिलीज़ करना आसान जान कर फिल्म निर्माता अपना कचरा माल भी पेश कर देते है. बहरहाल, सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने के लिए, रणजीत तिवारी निर्देशित फिल्म सिन्ड्रेला का नाम बदल कर कठपुतली तो कर दिया गया, पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इसलिए अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के पुलिस चरित्र के साथ राकुल प्रीत सिंह, शर्गुन मेहता और चंद्रचूड सिंह के चरित्र भी है.




करण राजदान का हिंदुत्व! - मंगलवार को, जिस फिल्म की घोषणा की गई, वह चौंकाने वाली थी. इस फिल्म का नाम, आजकल सबसे अधिक विवादित शब्द पर हिंदुत्व है. वास्तव में यह फिल्म पूरी हो चुकी है और आगाम ७ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित भी की जाने वाली है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक करण राजदान है. इस फिल्म को जयकारा फिल्म्स और प्रगुणभारत द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में आशीष शर्मा, सोनालिका भदौरिया, अंकित राज, गोविन्द नामदेव, दीपिका चिखलिया, आदि अभिनय कर रहे है. फिल्म की सामग्री पर चर्चा करना तो उपयुक्त नहीं होगा. परन्तु, करण राजदान का नाम जुड़ जाने से, फिल्म के विवादित हो जाने की पूरी आशंका है. क्योंकि, निर्देशक- लेखक करण राजदान ने जहाँ, अपनी पत्नी प्रिया तेंदुलकर के साथ रजनी जैसा क्रन्तिकारी टीवी सीरियल बनाया, वहीँ सौतन द अदर वुमन, गर्लफ्रेंड और हवस जैसी छिछली फ़िल्में भी बनाई है. अब वह २५ साल बाद, वापसी कर रहे हैं तो कितने बदले होंगे इसका प्रमाण तो हिंदुत्व फिल्म ही देगी.

Saturday, 27 August 2022

AVS Studios announces “VRUSHABHA” with Megastar Mohanlal



Over the last few months, the industry has been excited and waiting with much anticipation for the newest entrant in the filmed content and entertainment business, AVS Studios to unveil its slate.




Founded by former Netflix executive Abhishek Vyas, AVS Studios has been set up with a vision to harness the massive growth in Indian content consumption and disrupt the market with its breakthrough storytelling backed by world class larger than life production values and scale.




In its Phase 1, AVS Studios shall be producing 6 films across languages and genres and has collaborated with some of the best directorial and acting talent in the country. The movies shall have widespread theatrical released followed by Digital and Television exploitation. The movies have already attracted huge interest from leading streaming platforms and Satellite Television broadcasters and an announcement on the said partnerships will be made shortly.




The first film rolling out from the AVS Studios stable is “Vrushabha”, a magnum opus spread across lifetimes. High on emotions, the film revolves around the conflict between 2 emotions that run the world – Love vs Revenge. Shot in Malyalam and Telugu, the multilingual film will also be dubbed in Tamil, Kannada and Hindi. The film is a high-octane father son drama, with megastar Mohanlal essaying the role of the Father. A big Telugu star is likely to play the part of the son and the same will be announced over the next couple of months.  




Said Abhishek Vyas, Founder, AVS Studios, “In an industry which is focused on drawing up film projects on excel sheets, AVS Studios is here primarily to back the best of scripts and writing talent. I am excited to work with the one and only megastar Mohanlal, an actor whom I have always admired! We have a solid script in place and are confident that we’ll give the audience a truly entertaining experience with Vrushabha”



 

Said megastar Mohanlal, “The moment I heard the script, I was hooked onto the idea of Vrushabha. It’s a riveting father son high energy drama which spans across lifetimes. I am impressed with Nanda Kishore’s vision and delighted to partner with AVS Studios on this first film together.”          




Said Director Nanda Kishore, "At the heart of every good film is characters which connect with you and stay with you for years after ever you have seen the film. I have been writing VRUSHABHA for the last 5 years. It’s a dream come true to work with Mohanlal Sir and I am excited to take the movie to the floors"




Vrushabha is a AVS Studios Presentation in association with Shyam Sunder’s First Step Movies. Directed by Nanda Kishore and Produced by Abhishek Vyas, Praveer Singh and Shyam Sunder, the film is scheduled to go on floors in May 2023, and expected to release in early 2024 in over 3000 cinemas worldwide.

इंडो-नेपाल फिल्म प्रेम 3 का संगीतकार इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन



 

रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विजेता उत्तराखंड के रहने वाले कमाल के सिंगर पवनदीप राजन अब म्युज़िक डायरेक्टर भी बन गए हैं। जी हां, अपकमिंग फिल्म "प्रेम गीत 3" का रोमांटिक सांग "कोई न कोई नाता है" को उन्होंने कम्पोज़ किया है। निर्माता सुभाष काले की इस फ़िल्म का यह जबर्दस्त गीत ज़ी म्युज़िक से रिलीज हुआ है जिसे कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देखा है। पवनदीप राजन ने पहली बार कोई गीत संगीतबद्ध किया है जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है, गाना जुबीन नौटियाल ने बेहद मेलोडियस आवाज़ और अंदाज़ में गाया है। रोचक तथ्य यह है कि इस गीत को फ़िल्म के प्रोडयूसर सुभाष काले ने रूबी फुलेरा के साथ मिलकर लिखा है।




पहली इंडो-नेपाली फिल्म "प्रेम गीत 3" 23 सितंबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। इसके टीज़र को भी कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है। नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार प्रदीप खड़का इस फ़िल्म के हीरो हैं, मुख्य अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरुंग हैं।




पवनदीप राजन ने बताया कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है। हिंदी फिल्म में मेरा कम्पोज़ हुआ गाना आना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा एहसास है। निर्माता सुभाष काले जी ने मुझे बहुत बड़ा अवसर दिया। इस फ़िल्म के लिए अच्छा म्युज़िक देने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रेम गीत 3 कमाल का सिनेमा बना है। इस फ़िल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इसमें लव स्टोरी के साथ जबर्दस्त एक्शन भी है। सुभाष काले जी ने मुझे काफी आज़ादी और छूट दे रखी थी कि मैं जैसा म्युज़िक कम्पोज़ करना चाहता था, वैसा किया। जुबीन नौटियाल की आवाज़ इस गीत के लिए परफेक्ट थी, वह हम से सीनियर हैं। हम दोनों उत्तराखंड से हैं, उनके साथ काम करना भी यादगार अनुभव रहा। मैं अपनी इस जर्नी से काफी खुश हूं, सीख रहा हूं।



 

निर्माता सुभाष काले ने बताया कि पवनदीप राजन ने बहुत ही बढ़िया धुन बनाई है। जुबीन नौटियाल ने इसे बड़ी शिद्दत और दिल से गाया है। हमारी फ़िल्म "प्रेम गीत 3" 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। मैं चाहता हूं कि पवनदीप को इंडियन आइडल में जितना प्यार मिला है, इस गाने को भी दर्शक उतना ही प्यार दें। इस गाने में सुपरहिट होने की सभी क्वालिटी मौजूद है।




निर्माता सुभाष काले ने अपने गीतकार बनने के संदर्भ में बताया कि जब हम यह गाना कर रहे थे तो पवनदीप उस समय काफी व्यस्त थे। रूबी ने बहुत अच्छा मुखड़ा लिखा था, हम पर जल्द गाना तैयार करने का प्रेशर था, ऐसे हालात में मुझे इस गीत को लिखना लड़ा।




 

सुभाष काले ने आगे बताया कि बेशक प्रेम गीत 3 एक पीरियड एक्शन फिल्म है, वार सीक्वेंस है, मगर इसमे प्यारी सी प्रेम कहानी भी है और इसमे बेहतरीन म्युज़िक है। राहत फतेह अली खान, पलक मुच्छल जैसे सिंगर्स ने भी इसमे गाने गाए हैं। फ़िल्म में खूबसूरत गाने हैं।




प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग के अलावा, प्रेम गीत 3 में शिव श्रेष्ठ, माओत्से गुरुंग, सुनील थापा और मनीष राउत भी हैं। इसका निर्देशन संतोष सेन और दिवंगत चेतन गुरुंग ने किया है। मनदीप गौतम के साथ इस फिल्म को चेतन गुरुंग ने भी लिखा था। सुभाष काले के अलावा, संतोष सेन, प्रशांत कुमार गुप्ता, सुषमा शिरोमणि, मुरली तिलवानी और डॉ. योगेश लखानी प्रेम गीत 3 के निर्माता हैं।

Friday, 26 August 2022

मैं हमेशा से अक्षय कुमार की जबरदस्त प्रशंसक रही हूं- रकुल प्रीत सिंह




अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत बहुप्रतीक्षित क्राइम-थ्रिलर कटपुतली को लेकर दर्शकों के बीच लगातार उत्साह बढ़ रहा है। टीज़र और ट्रेलर और साथ ही फिल्म का पहला गाना पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।





पहली बार इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, रकुल प्रीत ने कहा, “मैं हमेशा से अक्षय सर की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। रकुल प्रीत ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार के अनुशासन के बारे में केवल सुना था, लेकिन अब इसे देखा है। मुझे लगता है कि जब अपने काम से प्यार करने, अपने काम का सम्मान करने और उसकी हर प्रक्रिया में लगन से शामिल होने की बात आती है तब वे काफी अद्भुत हैं। वे कहती हैं, अक्षय सर के बारे में जो चीज मुझे पसंद है, वह  है सेट पर उनकी ऊर्जा, जो सभी को एक साथ ले आती है और यही मैंने सीखा है, इसलिए, कुल मिलाकर, यह एक अद्भुत अनुभव था।





अक्षय कुमार ने फिल्म में एक कर्तव्यनिष्ठ सब इंस्पेक्टर अर्जन सेठी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने कसौली के लोगों को सुरक्षित रखने की शपथ ली है। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, क्योंकि हत्यारा कुछ इस तरह आतंक फैलाता है कि मौके पर केवल एक शव को छोड़कर कोई सबूत नहीं मिलता है। वासु भगनानी और जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित कटपुतली हत्यारे को बेनकाब करती है और हत्यारे की मनःस्थिति को समझने के लिए अर्जन के कौशल का उपयोग करके रहस्य को उजागर करती है।




कटपुतली 2 सितंबर को खास तौर पर डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी और सभी सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। अक्षय कुमार अभिनीत कटपुतली देखने के लिए डिज़नी + हॉटस्टार में ट्यून करें, क्योंकि एक सीरियल किलर से निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए वे काफी मशक्कत करते हैं।

SEVENTEEN’S “_WORLD” (FEAT. ANNE-MARIE) OUT NOW



K-pop stage-breakers SEVENTEEN joined forces with the English singer Anne-Marie for a new version of their single “_WORLD (Feat. Anne-Marie),” released at midnight ET.

 

 

“_WORLD” is the lead single from SEVENTEEN’s latest album SECTOR 17 released on July 18. Amplified by Anne-Marie’s plain-spoken vocals, the new version of the urban R&B track endearingly delivers the sentiment of hope and excitement in entering a ‘new world’ built for ‘you and me.’ The underbar that prefaces the title asks the listener to also imagine and define their own ideal world.

 

 

SECTOR 17 scored SEVENTEEN’s highest charting on the Billboard 200, debuting at No. 4. Like many of their previous hits, the band’s main producer and leader of their vocal unit WOOZI took part in producing the album as well as the lead single “_WORLD,” credited for both its lyrics and composition.

 

 

SEVENTEEN are currently touring across North America for their headline tour ‘BE THE SUN.’ After their action-packed shows in Vancouver, Seattle, Oakland, Los Angeles, Houston, Fort Worth and Chicago, the K-pop supergroup will bring their must-see show to Washington DC next. Shows in Atlanta, Belmont Park, Toronto and Newark are set to follow.

 

 

In addition to chart records, a world tour and a global collaboration, the 13-piece act continues to blaze through multiple milestones with three nods for the MTV Video Music Awards slated for this weekend. SEVENTEEN are nominated for Best New Artist, Best K-Pop and PUSH Performance of the Year.

Thursday, 25 August 2022

एक्शन से भरपूर The Ghost

Wednesday, 24 August 2022

अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली का साथिया गीत


 

Minister Piyush Goyal appointed Abhishek Mishra into FCI


 

Piyush Goyal, the Minister of Textiles, Commerce and Industry, and Consumer Affairs, Food and Public Distribution, has appointed Abhishek Mishra, CEO of Dadasaheb Phalke International Film Festival (DPIFF) as the Member of the Consultative Committee, Food Corporation of India (FCI), Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Government of India.

 

 

 

The youth leader has previously made big waves and has been duly appreciated by the Hon’ble Prime Minister Narendra Modi over the past five years for his contribution to the upliftment of Cinema in India. Abhishek Mishra has also presided as the Advisory Panel Member for almost half a decade in Central Board of Film Certification, Ministry of Information and Broadcasting.

 

 

 

Prestigious appointments aside, Abhishek being a principled individual wished to carry forth his altruistic vision for India by giving back to society. Over the years, his CSR initiatives have worked towards the betterment of acid attack victims, army officers, the underprivileged and so on, while also conducting Awareness on Women’s Hygiene, Food Distribution, Tree Plantation and Beach Clean-up Drives. For his visionary qualities, he was congratulated by eminent Indian personalities such as the State Governors, Home Minister, Finance Minister and Lok Sabha Speaker.

 

 

Abhishek Mishra has been lauded for his accomplishments as a role model for the Indian youth.As a TEDx speaker, he is widely known as an inspirational orator with an igniting mindset.With his new appointment to the Food Corporation of India, Mishra is now on a mission to create a New India with the motive to ensure food security for the citizens of the nation.


Tuesday, 23 August 2022

Vish the fiery Baddie of Liger


 


This week maybe just an another general week for any regular individual  out there  but for the cinema lovers and team Liger it is one of the much anticipated week of the year, as Liger hits silver screen this friday! Liger not only has a massy hero Vijay Deverakonda but it also has a treat for its audience as they are presenting one of the most fiery rebellious villain Sanju the Baddie who’s none other than supremely charming Vish.




After 12 years of struggles , from starting his career as a model to assisting directors on set and to becoming a CEO of one of the most renowned production of south ‘Puri Connects’ Vish had to give 110% to reach an extra mile. This was because he had zero connection in the industry and coming from no-nepotism background the journey was not a cakewalk for him.




The very young and versatile actor Vish rise through fame by playing negative character in various Telugu films and one of such film was Mehbooba, directed by Puri Jagganadh. Vish considers Puri as his Guru, Best friend & Mentor. Liger is his second collaboration with Puri.




Looks like Vish has already come a long way as his character Baddie has created remarkable buzz among the audiences only through a glimpse revealed in trailer! Vish will invade the silver screen through his massive character and playing the role of villain in his bollywood debut itself shows his love for his art.




Let’s get ready for the weekend as we face the Liger attack ! The mass attack on big screens in your nearest cinema houses! Liger releasing on 25th August in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam

प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को खिलाडियों का समर्थन




अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद (ABTYP), तेरापंथ जैन श्वेतांबर समाज की युवा शाखा, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है - 17 सितंबर, 2022 को एक साथ राष्ट्रव्यापी संग्रह, जिसमें एक विशाल राशि जुटाकर भारत के लिए पर्याप्त हो सके उतना रक्त इकट्ठा करने का प्रयास है।




हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन - 17 सितंबर के अवसर पर सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान आयोजित करने की दृष्टि के साथ, खेल बिरादरी  ABTYP के मेगा रक्तदान अभियान के महान मिशन का समर्थन करने के लिए आगे आई है, जिससे 20 राज्यों, 1000 शहर  2000 शिविरों और 25000 से अधिक स्वयंसेवकों, कई गैर सरकारी संगठनों और सरकार के समर्थन के संयुक्त प्रयासों से एक बड़ा इंपैक्ट होगा।



 

युवराज सिंह से लेकर पीवी सिंधु, सायना नेहवाल से लेकर गोपीचंद तक, प्रख्यात खेल हस्तियां पूरे दिल से मेगा रक्तदान अभियान के राष्ट्रव्यापी संगठन के बारे में जागरूकता पैदा करने के नेक काम में शामिल हो गए हैं, और वे लोगों से बड़ी संख्या में आगे आने और इसका समर्थन करने का आग्रह कर रहे है।





हितेश भांडिया, मुख्य संयोजक - एमबीडीडी, कहते हैं, "हम लोगों को आगे आने और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए देश भर में व्यापक जागरूकता पैदा करने और पहली बार रक्तदान करने वालों को आगे आने और योगदान करने के लिए प्रेरित करने के हमारे उद्देश्य में हमारी मदद करने के लिए हमारे सम्मानित खेल हस्तियों के आभारी हैं। हम बड़े पैमाने पर जागरूकता की लहर पैदा करने की उम्मीद करते हैं और भारतीयों को रक्त की एक-एक बूंद की गिनती करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जीवन देने का एक उपहार जो केवल आपका रक्तदान दे सकता है। ”





 अध्यक्ष एबीटीवायपी पंकज डागा, कहते हैं, "पिछले कुछ वर्षों में, हम देश भर में रक्तदान अभियान शुरू करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास रहे हैं और इस साल भी, प्रतिक्रिया वास्तव में उत्साहजनक रही है। हमें उम्मीद है कि इस साल का एमबीडीडी एक बड़ा हो जाएगा और पूरी सफलता के साथ।"





एबीटीवायपी ने लगातार 366 दिनों तक दुनिया में सबसे लंबा रक्तदान अभियान चलाकर लगातार बार-बार अभियान चलाया है, एक ऐसा कार्य जो किसी भी तरह से आसान नहीं था लेकिन फिर भी इतिहास बना दिया। पिछले 10 वर्षों में,एबीटीवायपी ने 500000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया, 2500+ शिविर स्थापित किए और कोविड 19 के दौरान 2000+ प्लाज्मा एकत्र किए, जिसने बदले में बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई, जबकि प्रधान मंत्री, प्रमुख से मंत्री और केंद्रीय मंत्री से सम्मान मिला । एबीटीवायपी परोपकारी गतिविधियों के लिए विभिन्न बॉलीवुड हस्तियों, लेखकों, खिलाड़ियों और नौकरशाहों का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम रहा।

Akshay Kumar had a wall full of real stories and real criminals while shooting for Cuttputlli



 

Cuttputlli is one of the most anticipated crime-thriller and the film has been constantly making the headlines since its inception.

 

 

 

 

For the first time, Akshay Kumar and Rakul Preet Singh will be seen together on-screen, entertaining the audience with their refreshing chemistry. Akshay Kumar is playing the role of an intense cop in the film. The film marks a scene where Akshay Kumar researches all the psychotic serial killers, sitting in his room trying to understand the mentality and the ideology behind the mind of the criminal. Akshay's room has a wall that has around 500+ real newspaper clippings. The clippings depicted real stories and real faces of the criminals.

 

 

 

Speaking about the clippings and the scene, director Ranjit M Tewari added,"Akshay sir's character - Arjan Sethi is obsessed with the crime world and the world of serial killing. He starts the journey as a character of a filmmaker in the Punjabi film industry, who is obsessed and has done research over 7 to 10 years to make a film on the crime world. So when we were creating his world - the house and the setting, it was very important for me to give him a space in which he feels part of Arjan Sethi rather than anyone else, and Arjan as a character is immersed, obsessed himself in this world of crime. So therefore, we thought, what can we do that is not subtle but impactful for him, so we just dressed up the entire wall with news paper cuttings and photographers of real people, so that he gets a feel to it while shooting, that he has lived this life, that he has been part of this life. The art department, production designers and ADs, we all came together and we decided to find the real images, and real newspaper articles written on them, so that we could setup the space to make him feel a part of Arjan Sethi as much as he could. So we decided to have them from archive, research and websites, find the real images of those times, whether it is Ted Bundy, or Seema Gavit, or Cyanide Mohan, all these people from India as well as from people abroad who are serial killers and real articles and put it up on the wall and when Akshay sir saw it for the first time before shooting, he was so so happy with the kind of detailing that went into building the foundation from where he could start shooting the film."

 

 

 

The teaser and the trailer of the film both took social media by storm and was loved among the masses.

 

 

 

Produced by Vashu Bhagnani and Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh and Pooja Entertainment, Directed by Ranjit M Tewari Cuttputlli unmasks the killer and decodes the mystery using Arjan’s skills to understand the psyche of the murderer.

"We are getting many calls saying no piracy from the viewers", says Arun Vijay of ‘Tamil Rockerz’



Arun Vijay made a dashing debut with Tamil Rockerz on OTT. His character, Rudra is receiving immense love from audiences all over India. In the series, the actor is in the search of a group of pirates who are a nuisance to the film industry. The series has received some rave reviews from the audience.




Speaking about the show, Arun Vijay shared, “We went through an extensive research before filming Tamil Rockerz. We have witnessed the deplorable condition of the movie industry due to video piracies, hence we felt that a story like Tamil Rockerz will be an eye-opener for all our audiences. As a team, we are glad that we could educate about the action against piracy as a result, we are getting many calls and messages mentioning that we will avoid piracy henceforth.”




He further added, “It just feels that all our hard work has been paid off as we are receiving so much love and appreciation from north as well as south audiences.”




Watch Arun Vijay smashing the pirates in his debut series, Tamil Rockerz streaming now on Sony LIV in Hindi as well.