पिछले दो महीनों में कुछ बड़ी हिंदी फिल्मों के बुरी तरह से असफल हो जाने के बाद भी बॉलीवुड की दो बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्में दिवाली के दौरान बॉक्स ऑफिस पर फड़ जमाये बैठी है. अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु का बजट १५० करोड़ के आसपास का है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जेक्वेलिन फर्नांडेज, नुसरत भरुचा और सत्यदेव प्रमुख भूमिकाओं में है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे है. इस फिल्म में अभिषेक शर्मा की अक्षय कुमार के नेतृत्व में पुरातत्वविदों की टीम राम सेतु की सच्चाई का पता लगाने भेजी जाती है. फिल्म के अंडरवाटर दृश्य विशेष महत्त्व वाले है. इन सभी दृश्यों को दमन और दीव में शूट किया गया है. बजट के लिहाज से, थैंक गॉड का ७० करोड़ का बजट राम सेतु का आधे से भी कम है. निर्देशक इन्द्रकुमार की कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह के साथ नोरा फतेही का आइटम नंबर दर्शकों को भा रहा है. थैंक गॉड की अधिकतर शूटिंग इंडोर और मुंबई में ही हुई है. राम सेतु और थैंक गॉड का एक ही दिन प्रदर्शित होना, बॉक्स ऑफिस पर टकराव को रोचक बना देता है. परन्तु, यह टकराव दोनों ही फिल्मों के कारोबार को प्रभावित भी कर सकता है.
तीन दशकों की दीवाली - इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले तीन दशकों से दिवाली का त्यौहार, बॉलीवुड की फिल्मों के लिए उपजाऊ बन गया है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख़ खान या आमिर खान, दिवाली इनका पसंदीदा त्यौहार है. इन्ही की तरह अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी दिवाली पर अपनी फिल्मों का प्रदर्शित किया जाना भाता है. जा सकता है कि यदि ईद में दर्शक सलमान खान को ईदी देते है तो दीवाली पर धमाके करने में शाहरुख खान शीर्ष पर हैं. जबसे दिवाली बॉक्स ऑफिस पर प्रकाश पर्व बना है, शाहरुख़ खान ने ही इसका सबसे अधिक फायदा उठा है. उनकी दिवाली पर बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे,डॉन २, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, रा.वन, वीर जारा और जब तक है जान जैसी ११ फिल्में प्रदर्शित हुई है. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार करने का मौका भी मिला है. शाहरुख़ खान के बाद, अजय देवगन आते है, जिनकी जिगर, बेदर्दी, सुहाग, तेरा मेरा साथ रहे, गोलमाल रिटर्न्स, आल द बेस्ट, गोलमाल २, सन ऑफ़ सरदार, गोलमाल अगेन जैसी ९ फ़िल्में दिवाली पर प्रदर्शित हुई है. बाकी के सितारों में दिवाली में प्रदर्शित फिल्मों में हृथिक रोशन, आमिर खान और रणबीर कपूर की दो दो फिल्में तथा अक्षय कुमार और सलमान खान की सात सात फिल्में प्रदर्शित हुई है. अब यह बाद दूसरी है कि सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी.
बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा फिल्में - इसके बाद भी दीवाली में, बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों के अतिरिक्त कन्नड़, तेलुगु, तमिल फिल्म उद्योग से भी नई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर लक्ष्मी को आकर्षित करना चाह रही है. जिस प्रकार से, पिछले दिनों में तेलुगु और कन्नड़ भाषा की कम बजट की कम जाने पहचाने चेहरों वाली फिल्मों कन्नड़ कान्तारा और तेलुगु कार्तिकेय २ को सफलता मिली है, उससे आशा की जानी चाहिए इनमे से कोई फिल्म हिंदी दर्शकों का ध्यान भी आपनी ओर खींच ले.
तेलुगु गंधादा गुडी - निर्देशक अमोघवर्ष जेएस की कन्नड़ फिल्म गंधादा गुडी, कन्नड़ फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार की अंतिम फिल्म है. कन्नड़ सुपरस्टार डॉक्टर राजकुमार के बेटे पुनीत का निधन इसी अक्टूबर में हृदयाघात से हो गया था. परन्तु, उस समय तक वह इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके थे. यह फिल्म पर्यावरण और पारिस्थितिक चिंता करने वाली फिल्म है. इस फिल्म मे पुनीत पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने वाले नायक बने है. यह फिल्म २८ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.
मलयालम पदावेत्तु - पदावेत्तु, मलयालम फिल्मों की परंपरा में जातीय राजनीतिक तेवर वाली फिल्म है. इस फिल्म में दलित जाति के दुनिया में अपना स्थान बनाने का संघर्ष निविन पौली, अदिति बालन, शम्मी तिलकन, शाइन टॉम चाको ने निर्देशक लिजू कृष्णा के निर्देशन में दिखाया गया है. यह लिजू की पहली फिल्म है.
हॉलीवुड से ब्लैक एडम - बॉलीवुड की फिल्मों की उपस्थिति में ड्वेन जॉनसन की सुपर हीरो फिल्म ब्लैक एडम सबसे अधिक दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकती है. डीसी कॉमिक्स की यह फिल्म २०१९ की सुपर हीरो फिल्म शज़म की स्पिन ऑफ है. जहाँ, बॉलीवुड की फिल्में दिवाली के बाद २५ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है, वही ब्लैक एडम २० अक्टूबर को प्रारंभ वीकेंड में ही हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में दर्शकों के सामने होगी. ड्वेन की जिस प्रकार की पकड़ हिंदी दर्शकों पर है, कोई संदेह नहीं अगर यह राम सेतु और थैंक गॉड के कारोबार को प्रभावित कर जाए.
तमिल प्रिंस - अनुदेव निर्देशित तमिल फिल्म प्रिंस एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में एक स्कूल अध्यापक शिवकार्तिकेयन अपने स्कूल की विदेशी अध्यापिका से रोमांस करने लगता है. अब इन दोनों को अपनी शादी के लिए संघर्ष करना है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन की रोमांस यूक्रेन सुंदरी मारिया रयबोशाप्का बनी है. यह संगीतमय फिल्म २१ अक्टूबर को प्रदर्शित हो जायेगी.
मोहनलाल बने मॉन्स्टर - निर्देशक वैशाख की, २१ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मॉन्स्टर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के कारण चर्चित हो रही है. दृश्यम सीरीज के मोहनलाल की फिल्म मॉन्स्टर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में मोहनलाल एक सिख पुलिस अधिकारी बने है.
कार्ति की सरदार- कार्ति की तमिल स्पाई थ्रिलर फिल्म जल्द ही बहुत चर्चित होने जा रही है. इस फिल्म में कार्ति की दोहरी भूमिका है. पोंनियिन सेल्वन १ में दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित कर चुके कार्ति को इस फिल्म के द्वारा हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल सकता है.
घातक टकराव -हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं की फिल्मों के दिवाली के दौरान प्रदर्शित होते देखना दिलचस्प होगा. यह इसलिए कि पिछले कुछ समय से दक्षिण की फ़िल्में हिंदी बेल्ट में अपना सिक्का जमाये हुए है. हिंदी की कई बड़ी फिल्मों को दक्षिण की इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर भारी हानि हुई है. बॉलीवुड फिल्मों की त्रासदी यह है कि दो बड़ी फिल्मों का टकराव हो रहा है. यह टकराव अधिकतर किसी एक फिल्म को हानि पहुंचाता है.