Friday 26 July 2024

#Telugu और #Hindi बोलेंगी #HeroHeroine !



#Telugu और #Hindi में साथ साथ शूट होने वाली फिल्म #HeroHeroine के विषय में पहली बार, इसी साल जनवरी में सूचना दी गई थी।  उस समय हीरोइन के गेटअप में अभिनेत्री #DivyaKhoslaKumar का #Poster जारी किया गया था। इससे पता चलता था कि  फिल्म में दिव्या फिल्म अभिनेत्री प्रियदर्शिनी की भूमिका कर रही थी। उस समय फिल्म की शूटिंग जून २०२४ में प्रारम्भ होने की सूचना दी गई थी।





अब छह महीने से अधिक का समय व्यतीत हो गया है। फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होना तो दूर फिल्म से सम्बंधित कोई दूसरा समाचार भी दर्शकों को पढ़ने को नहीं मिला। यद्यपि फिल्म का शीर्षक हीरो हीरोइन है, किन्तु फिल्म के किसी भी हीरो का नाम सामने नहीं आया है। इससे ऐसा प्रतीत हो सकता है कि फिल्म में हीरो अर्थात नायक का विशेष महत्त्व नहीं है।





अब जबकि, हीरो हीरोइन की घोषणा होने को छह महीने व्यतीत हो चुके है, निर्देशक #SureshKrissna  की फिल्म के विषय में कुछ विशेष सुनने को नहीं मिला। अब, आज इस फिल्म के विषय में पढ़ने को मिला है।





फिल्म हीरो हीरोइन में दिव्या खोसला का साथ एशा देओल, इशिता चौहान और प्रियंका चाहर चौधरी सह भूमिका में है। नायक के स्थान पर परेश रावल और तुषार कपूर चरित्र भूमिका करते लगते  हैं।





ज्ञात हुआ है कि फिल्म की शूटिंग ५ अक्टूबर से हैदराबाद में प्रारम्भ हो जाएगी।  इस फिल्म के लिए नायक अभिनेताओं के नामों की घोषणा १२ अगस्त को की जाएगी।


#DivyaKhossla #EshaDeol #SoniRazdan #PareshRawal #IshitaChauhan #TussharKapoor #KomalNahta #PriyankaChaharChoudhary  

 

#Kanguva के बाद #Devara में विलेन #BobbyDeol ?

 

@

संदीप रेड्डी वन्गा की फिल्म #Animal मे अपने गूंगे चरित्र की सफलता के पश्चात #BobbyDeol दक्षिण के फ़िल्मकारो के प्रिय अभिनेता बन गए हैं। एनिमल के गूंगे बॉबी देओल #Suriya की एक्शन फंतासी फिल्म #Kanguva मे दहाड़े मार रहे हैं।





दक्षिण की हवाओ पर भरोसा किया जाए तो वह #NTRJr के साथ #JahnviKapoor की पहली तेलुगु फिल्म #Devara मे भी #SaifAliKhan के साथ मुख्य खलनायक बन कर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन #KortalaSiva ने किया है। यह फिल्म 10 October 2024 को प्रदर्शित होनी है।

क्या २० करोड़ पार करेगी #DeadpoolAndWolverine ?



हॉलीवुड फिल्म #DeadpoolAndWolverine भारत के छविगृहों में अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में भी आज प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के अग्रिम बुकिंग के आंकडे फिल्म के बड़ी हिट फिल्म होने की ओर संकेत कर रहे है.





इस फिल्म ने अग्रिम बुकिंग में टिकट खिड़की पर सभी भाषाओँ में रु० १२.०६ करोड़ के टिकट बेच लिए है.(SacnilkEntt.)





भारत में  डेडपूल एंड वॉल्वरिन.की सफलता को ध्यान में रखे तो #HughJackman (वॉल्वरिन) और #ReyonReynolds (डेडपूल) आज बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों को खींच लाने में सफल होते लग रहे है।

 




इस प्रकार से फिल्म डेडपूल एंड वॉल्वरिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रारंभ १५ करोड़ से अधिक का होने जा रहा है। कोई संदेह नहीं यदि यह फिल्म २० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाए।




#WaltDisneyStudiosMotionPictures द्वारा वितरित #MarvelCinematicUniverse (#MCU) की ३४वी फिल्म है डेडपूल एंड वॉल्वरिन.

Thursday 25 July 2024

#Transformers की उत्पति का कथानक #TransformersOne

 


ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रॉन की अनकही उत्पति की कहानी है #TransformersOne, जिसे कहानीकार पटकथाकार और संवाद लेखक #AndrewBarrer #GabrielFerrari #EricPearson #Bobby Rubio ने लिखा है.




ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रॉन को कट्टर दुश्मन के रूप में जाना जाता है, लेकिन कभी वे भाई की तरह दोस्त थे जिन्होंने साइबरट्रॉन की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी। इस फिल्म का निर्देशन #JoshCooley ने किया है.





इस एनीमेशन एडवेंचर एक्शन फिल्म में #ChrisHemsworth ने Orion Pax / Optimus Prime को, Brian Tyree Henry ने D-16 / Megatron को, Scarlett Johansson ने Elita -1 #KeeganMichaelKey ने B-127 / Bumblebee #JonHamm ने Sentinel Prime को और #LaurenceFishburne ने Alpha Trion के एनीमेशन चरित्रों को आवाज दी है.





@ParamountPictures की यह फिल्म २० सितम्बर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी, आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाने वाला है.

#Nayanthara की @VigneshShivN के साथ #LoveInsuranceKompany

 


विचित्र शीर्षक वाली तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म #LoveInsuranceKompany #LIK के दो ;पोस्टर आज दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किये गए. फिल्म का कथानक कितना रोमांटिक और हास्य से भरपूर होगा, फिल्म के प्रदर्शन के पश्चात ही पता चलेगा.





किन्तु, फिल्म का निर्माण अपने आप में रोचक लगता है. इस फिल्म के निर्माता के रूप में, फिल्म के निर्देशक @VigneshShivN  के साथ अभिनेत्री #Nayanthara और #SSLalitKumar का नाम भी जुड़ा हुआ है.





बैनर @RowdyPictures और @7ScreenStudio तले  इस फिल्म के सितारे #PradeepRanganathan, #SJSuryah और #KrithiShetty हैं. उनका साथ #YogiBabu, #MuhammedRasool, #GouriGKishan, #ShaRa  और #Seeman दे रहे है.




फिल्म #lik का निर्माण @Sivakarthikeyan के साथ २०१९ में प्रारंभ हुआ था.किन्तु कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग बंद हो गई. फिर इसे प्रदीप रंगनाथन के साथ पूनः प्रारंभ किया गया. फिल्म का बजट ६० करोड़ का है. 

#BellamkondaSaiSreenivas की #BSS12 से वापसी !



#BellamkondaSaiSreenivas (BSS) एक अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म में अभिनय करेंगे। प्रतिष्ठित निर्देशक#KodiRamaKrishna के जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा की गई।




कार्यकारी शीर्षक #BSS12 से बनाई जाने वाले इस फिल्म का निर्देशन #LudheerByreddy करेंगे।#Telugu के अतिरिक्त #Tamil, #Hindi, #Kannada और #Malayalam भाषा में प्रदर्शित होने वाले इस फिल्म के निर्माता #MaheshChandu और प्रस्तुतकर्ता #ShivenRamakrishna है। 




यहाँ बताते चलें कि BSS की पहली हिंदी फिल्म #Chhatrapathi थी। यह फिल्म #Prabhas  की इसी शीर्षक वाली #SSRajamouli निर्देशित फिल्म का हिंदी रीमेक थी। २००५ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। किन्तु, २०२३ की फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी।





हिंदी रीमेक की असफलता का कारण कदाचित विषय का पुरानापन था। २००५ में हिट कथानक १९ साल बाद, हूबहू सफल नहीं हो सकता। इसलिए आशा की जा सकती है कि इस बार बेल्लमकोंडा किसी समकालीन विषय वाले फिल्म के साथ हिंदी दर्शकों के समक्ष होंगे।

Wednesday 24 July 2024

अब #JioCinema पर #SanjayDutt और #RaveenaTandon की #Ghudchadi



बॉलीवुड में कहा जाता है कि लम्बे समय से बन रही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाती। किन्तु, घुड़चढ़ी (Ghudchadhi) प्रमाण है कि सालों या महीनों के स्थान पर सिर्फ कुछ दिनों में बनने वाली फिल्मे तो बॉक्स ऑफिस का मुंह तक नहीं देख पाती।





संजय दत्त (SanjayDutt), रवीना टंडन(RaveenaTandon) , पार्थ समथान (ParthSamthan), खुशाली कुमार (KhushaliKumar) और अरुणा ईरानी (ArunaIrani) की फिल्म घुड़चढ़ी बॉलीवुड की सबसे शीघ्र बनने वाली इक्कादुक्का फिल्मों में कही जा सकती है। निर्देशक बिनोय गाँधी (BinoyGandhi) ने इस फिल्म की शूटिंग २३ फरवरी २०२२ को प्रारम्भ की थी।  गुरुग्राम के बाद इंडोर शूट और दिल्ली में शूटिंग कर केवल १९ दिनों में फिल्म पूरी भी कर लिया गया।





यद्यपि, घुड़चढ़ी  की शूटिंग कुछ दिनों में ही पूरी हो गई। किन्तु, इस फिल्म के भाग्य में  छविगृहों का मुंह देखना नहीं लिखा था। फिल्म के प्रदर्शन की तिथि तय होती, फिर बदल जाती और फिर तय होती।  किन्तु, फिल्म बॉक्स ऑफिस का मुंह नहीं देख पाई।




यहाँ बताते चलें कि फिल्म घुड़चढ़ी से, टेलीविज़न एक्टर पार्थ समथान का बॉलीवुड डेब्यू होना था। रिबूट सीरीज कसौटी जिंदगी की के अनुराग बासु पार्थ इस अवसर के लिए बहुत प्रसन्न थे। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन के सम्मिलित किये जाने के बाद, फिल्म की स्टार वैल्यू काफी बढ़ गई।  किन्तु,इसके बाद भी घुड़चढ़ी बॉक्स ऑफिस के घोड़े पर चढाने में असफल रही।





निराश हो कर निधि दत्ता (Nidhi Dutta), भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और कृशन कुमार (Krishan Kumar) की निर्माता तिकड़ी ने फिल्म घुड़चढ़ी को जिओ सिनेमा के घोड़े पर चढाने का निर्णय ले लिया है। अब फिल्म घुड़चढ़ी जिओ सिनेमा पर ९ अगस्त २०२४ कपो प्रीमियर होगी।

#AK65 का अंत #KGF3 का प्रारंभ !



दक्षिण से उत्साहपूर्ण समाचार है. ए के अर्थात अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar) और निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) निर्माता होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) के साथ न्यूनतम दो फिल्मों का सहकार करने जा रहे है।





समाचार है कि पहली सहकार फिल्म AK 64 अजित कुमार की एकल नायक फिल्म होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग २०२५ में प्रारम्भ होगी तथा फिल्म २०२६ में प्रदर्शित की जाएगी। यह अजित कुमार की परंपरा में हास्य से भरपूर एक्शन फिल्म होगी।

 




 

अजित कुमार और प्रशांत नील की दूसरी सहकार फिल्म AK 65 होगी। बताते हैं कि प्रशांत नील की योजना इस फिल्म का निर्माण प्रशांत नील सिनेमेटिक यूनिवर्स का प्रारम्भ करने के लिए किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का अंत KGF३ का प्रारम्भ होगा।





स्मरण रहे कि अजित कुमार की फिल्मों की शूटिंग २०२५ में प्रारम्भ होने का कारण यह है कि अजित कुमार इस समय अपनी  हाथ की फिल्मों को शूट करने में व्यस्त है। उनकी प्रशांत नील से बातचीत तमिल फिल्म विदा मुयारची के सेट पर हुई थी। यह फिल्म निर्देशक मागीज तिरुमेनि  की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को ३१ अक्टूबर २०२४ को प्रदर्शित होना है।






इस फिल्म के बाद अजित कुमार अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) की फिल्म गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)  की शूटिंग प्रारम्भ कर देंगे। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को २०२५ में संक्रांति के सप्ताह में प्रदर्शित करने की योजना है।





इसी प्रकार से, निर्देशक प्रशांत नील भी अपनी प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म सालार २ (Salaar) की शूटिंग अक्टूबर २०१५ से प्रारम्भ कर देंगे। यद्यपि प्रशांत नील की भिन्न परियोजनाओं के बारे में समाचार मिलते रहते है। किन्तु, प्रशांत कोई भी फिल्म सालार २ के बाद ही प्रारम्भ कर पाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर #DemonteColony2 भी !



अभिनेता अरुलनिधि (Arulnithi) की सीक्वल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी २ (Demonte Colony2) स्वतंत्रता दिवस पर १५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस तथ्य की घोषणा मूल और सीक्वल फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक अजय ज्ञानमुथु (Ajay Gnanamuthu) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की।





लम्बे समय से बन रही यह फिल्म २०१५ में प्रदर्शित फिल्म डेमोंटे कॉलोनी का सीक्वल है। किन्तु, यह सीक्वल पहले भाग के विपरीत एक पूर्ण हॉरर फिल्म होगी। निश्चय ही इस में शुरुआती हिस्सों में हल्के-फुल्के पल थे।





सीक्वल का पूरा आनंद लेने के लिए मूल फिल्म की घटनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। इस हेतु बताते चलें की डेमोंटे कॉलोनी चार दोस्तों की कहानी थी, जो एक वीरान मकान में घुस जाते है। किन्तु, अंदर जाते ही वह एक दूसरे से अलग हो जाते है। इसके बाद की घटनाएं फिल्म में चकरा देने वाले भयावने अनुभव कराती है। दर्शक अपनी कुर्सी नहीं छोड़ पाता था।





डेमोंटे कॉलोनी 2 में प्रिया भवानी शंकर (Priya Bhavani Shankar), अन्त्ति जास्केलैनेन (Antti Jaaskelainen), त्सेरिंग दोरजी (Tsering Dorjee), अरुण पांडियन (Arun Pandian), मुथुकुमार (Muthukumar), मीनाक्षी गोविंदराजन (Meenakshi Govindarajan), सरजानो खालिद (Sarjano Khalid) और अर्चना आर (Archana R) भी सह भूमिकाओं में हैं।





हॉरर थ्रिलर में सैम सीएस (Sam CS) का संगीत और हरीश कन्नन (HarishKannan) की छायांकन है। डेमोंटे कॉलोनी 2 का निर्माण बॉबी बालचंद्रन (Bobby Balachandran) ने विजय सुब्रमण्यन (Vijay Subramanian) की व्हाइट नाइट्स एंटरटेनमेंट (White Nights Entertainment) और आरसी राजकुमार (RC Rajkumar) की ज्ञानमुथु पट्टाराई (Gnanamuthu Pattarai) के साथ मिलकर किया है।