Tuesday, 3 June 2025

#VijayDeverakonda के स्पाई थ्रिलर #Kingdom में #BhagyashriBorse

 


अफवाहों के बाद कि तेलुगु भाषा की फिल्म किंगडम की रिलीज़ ४ जुलाई २०२५ को नहीं होगी, यह फिल्म अपनी निश्चित तिथि में ही प्रदर्शित होने अज रही है. यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन गौतम तिन्ननुरी ने किया है.






 

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक गुप्तचर की भूमिका निबाह रही हैं. इसमें उनका साथ अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव दे रहे है ।






 

किंगडम एक गुप्तचर की कहानी है जो जासूसी, विश्वासघात और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से भरी एक उच्च-दांव वाली दुनिया में घूमता है।





 


अंतरराष्ट्रीय साज़िश की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह फिल्म नायक द्वारा सामना की जाने वाली व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों पर आधारित है, क्योंकि वह एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश करता है जो देश की स्थिरता को खतरे में डालती है।






 

कहानी में भावनात्मक गहराई और राजनीतिक ड्रामा के साथ तीव्र एक्शन दृश्यों को शामिल करने का वादा किया गया है।  

#Prabhas की #TheRajaSaab 5 दिसंबर 2025 से सिनेमाघरों में !





आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ! महीनों की चर्चा और अटकलों के बाद, द राजा साहब के निर्माताओं ने फिल्म की भव्य रिलीज़ तय कर दी है: 5 दिसंबर 2025




इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, 16 जून को टीज़र रिलीज़ होने वाला है, जो प्रशंसकों को इस शैली के विपरीत मनोरंजक फिल्म का पहला रोमांचकारी स्वाद देगा।




 

अज्ञात क्षेत्र में कदम रखते हुए, प्रभास द राजा साहब के साथ सुर्खियों में हैं, जो उनकी पहली पूर्ण हॉरर एंटरटेनर है । एक साहसिक कदम जो उनकी निरंतर विकसित होती यात्रा और कहानी कहने के निडर दृष्टिकोण को दर्शाता है।





पहले मोशन पोस्टर में अलौकिक तत्वों और पुराने ज़माने के आकर्षण के एक स्वादिष्ट ट्विस्टेड मिश्रण का संकेत दिया गया था, जिसने तुरंत सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

 




हास्य और भावना के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाने वाले मारुति द्वारा निर्देशित, द राजा साहब आश्चर्यजनक मनोरंजन से भरपूर एक हॉरर फिल्म का वादा करती है। अब तक की हर खूबी - जीवंत पोस्टर से लेकर दिलचस्प झलकियों तक ने दर्शकों को विस्मित कर दिया है।

 




पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित, यह फिल्म एक शानदार दृश्य है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया गया है और इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है। टी.जी. विश्व प्रसाद ने फिल्म का निर्माण किया है, जबकि कार्तिक पलानी ने सिनेमैटोग्राफी संभाली है, और थमन एस ने एक शानदार, उच्च-प्रभाव वाला स्कोर दिया है।

 




कलाकारों में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की शानदार तिकड़ी शामिल है, जो द राजा साब की डरावनी लेकिन रंगीन दुनिया में आकर्षण, लालित्य और ताज़गी जोड़ती है।




 

जबकि दिसंबर भारतीय सिनेमा के लिए एक ब्लॉकबस्टर सीजन के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहा है, द राजा साब खुद को एक संभावित गेम-चेंजर के रूप में पेश कर रहा है - एक बेहतरीन साल का अंत। अब तक के हर अपडेट ने उत्साह को और बढ़ा दिया है, और टीज़र के कुछ ही दिन दूर होने के साथ, चर्चा एक बार फिर से फूटने वाली है।

 




तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय रिलीज़ के लिए तैयार, द राजा साब सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह एक पूर्ण विकसित नाट्य आयोजन है जो सीमा को पार करने की हिम्मत करता है।

 




प्रभास। अलौकिक रोमांच। रोमांटिक अराजकता। नाट्य तमाशा। 5 दिसंबर 2025 को हिम्मत है तो द राजा साब के साम्राज्य में प्रवेश करें।

अली फ़ज़ल ने मणि रत्नम ‘ठग लाइफ’ को तत्काल की हाँ !

 


 

मशहूर एक्टर अली फज़ल अब अपने करियर में एक नया और खास मुकाम छूने जा रहे हैं। वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम की आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं और इसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के कई जाने-माने सितारे नज़र आएंगे। यह मल्टी-लैंग्वेज फिल्म 5 जून को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है।

 




अपने करियर के इस नए और अहम मोड़ को लेकर अली फज़ल ने कहा, “जिंदगी में कुछ कॉल्स ऐसे होते हैं जो आपके करियर को नया मोड़ दे सकते हैं — मेरे लिए ये कॉल ऐसा ही था। मणि रत्नम का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सिर्फ सिनेमा नहीं आता, बल्कि एक विरासत, कहानियां जो दिल को छू जाती हैं, और इंसानी जज़्बातों में डूबी कला याद आती है। ‘ठग लाइफ’ के लिए हाँ कहने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगा।





मणि रत्नम की फिल्म हर रोज़ ऑफर नहीं होती, और वो भी कमल हासन जैसे आइकॉनिक अभिनेता के साथ काम करने का मौका, वो तो और भी खास है। इस फिल्म में अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्रीज़ के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं, यह अपने आप में बहुत खास है। यह वही बड़ा और शानदार सिनेमा है, जिसका मैं हमेशा हिस्सा बनना चाहता था। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”

 




ठग लाइफ’ एक भव्य सिनेमाई अनुभव के तौर पर बन रही है जिसमें दमदार एक्टिंग, ज़ोरदार कहानी और शानदार विजुअल्स का मेल होगा, जैसा कि मणि रत्नम की फिल्मों में देखने को मिलता है। फिल्म के मेकर्स ने वादा किया है कि यह फिल्म हर भाषा और हर कोने के दर्शकों के लिए खास होगी।

 




मिर्ज़ापुर’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाने वाले अली फज़ल इस फिल्म में भी अपनी खास छाप छोड़ेंगे। ‘ठग लाइफ’ के ज़रिए उनका साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बीच के पुल को और मज़बूत करेगा।

#MatkaKing के बाद #KritikaKamra का महिला प्रधान ड्रामा

 


हाल ही में मटका की शूटिंग खत्म करने के बाद, एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अब अपने अगले फीचर फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर अनुषा रिज़वी ने किया है। फिल्म में कृतिका मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, वहीं फरीदा जलाल, जूही बब्बर और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदार निभा रही हैं।





पूरी तरह दिल्ली में शूट हुई इस फिल्म में शानदार कास्टिंग और अनुषा रिज़वी के बेहतरीन निर्देशन को एक साथ देखने को मिलेगा। रिज़वी अपनी चर्चित फिल्म 'पीपली लाइव' के लिए जानी जाती हैं। यह प्रोजेक्ट कृतिका के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि वो इस महिला प्रधान कहानी में मुख्य किरदार निभा रही हैं, जिसमें कॉमेडी का भी तड़का है।

 




फिल्म के करीब से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “दिल्ली में शूटिंग करने से फिल्म में एक वास्तविकता गई है, जिसे कहीं और लाना मुश्किल था। कृतिका, जूही और श्रेया ने सेट पर कमाल की एनर्जी डाली, और अनुषा का विज़न बहुत ही बोल्ड और फ्रेश है। यह फिल्म एक महिला प्रधान ड्रामा है जिसमें कॉमेडी भी है, और कृतिका इसकी जान हैं।

 



फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अब यह प्रोजेक्ट पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए तैयार है।

Wednesday, 28 May 2025

#DeepikaPadukone की अपील : सुपरहिट क्यों नहीं हुई #Fighter और #SinghamAgain ?



इस समय, सबसे अधिक चर्चा में हैं तृप्ति डिमरी और उनका पारिश्रमिक।  बताया जा रहा है कि तृप्ति ने स्पिरिट के लिए केवल चार करोड़ लिए है। अर्थात दीपिका पादुकोण के पारिश्रमिक से १६ करोड़ कम और फिल्म की कमाई से हिस्सा भी नहीं।  इस प्रकार से फिल्म के निर्माता को फिल्म की एक रील बनने से पहले ही १६ करोड़ का विशुद्ध लाभ हो गया।

 



दीपिका पादुकोण के समर्थक तर्क दे रहे हैं कि तृप्ति डिमरी ने १६ करोड़ कम लिए तो क्या हुआ ! फिल्म ने दीपिका पादुकोण की वजह से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव खो दिया है। तृप्ति डिमरी तो एनिमल में कामुकता से हिट हुई अभिनेत्री है।  उनकी दीपिका पादुकोण के बराबर बॉक्स ऑफिस अपील नहीं।  वह बॉक्स ऑफिस फिल्म को शून्य योगदान देंगी।

 



किन्तु, ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि एनिमल के लिए रणबीर कपूर के बाद तृप्ति डिमरी की सबसे अधिक चर्चा हुई।  उनके सेक्सी दृश्यों के कारण एनिमल को अतिरिक्त दर्शक मिले।  वैसे भी बॉलीवुड या टॉलीवूड की एक्शन फिल्मों में नायिका के करने के लिए होता ही क्या है, सिवाय अंग प्रदर्शन और कामुकता दिखाने के।  शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने किया ही क्या था?

 




यदि मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण की बॉक्स ऑफिस पर अपील है।  उन्होंने २०२३ में पठान और जवान जैसी हजार करोडिया फ़िल्में की है।  किन्तु, इससे क्या ? यदि, कल्कि २८९८ एडी सचमुच दीपिका पादुकोण के कारण बॉलीवुड में अतिरिक्त दर्शक बटोर सकी तो वह फिल्म की नायिका होते हुए भी हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को सुपरडुपर हिट क्यों नहीं बना सकी ?




कहने का तात्पर्य यह कि फिल्म के स्पिरिट के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर तृप्ति डिमरी के आ जाने का बावजूद उतनी ही अंतर पड़ेगा, जितना दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने से पड़ता।  अर्थात, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की अपील एक छपाक जितनी है।  

#L2EMPURAAN : महँगी दुकान के बेस्वाद पकवान

 


निर्माता एंटोनी पेरुम्बवूर, सुभास्करण अल्लीराजा और गोकुलम गोपालन तथा निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की चौकड़ी ने वामपंथी सोच वाले मुरली गोपी से वामपंथी सोच वाली कथा तो लिखवा ली।  निर्माताओं ने कथित रूप से १७५ करोड़ भी झोंक दिए। फिल्म की लोकेशन यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूनाइटेड अरब अमीरात भी ले गए।  कहने का तात्पर्य यह कि कैनवास बड़ा कर दिया गया।  किन्तु, महँगी दूकान में फीके पकवान बेच बैठे। 




फिल्म की सबसे बड़ी कमी है सशक्त कथानक। जब दिमाग में राजनीति घुस जाए, धार्मिक विद्वेष भर जाए तो सब कुछ लूसिफर का दूसरा हिस्सा बन जाता है। फिल्म में कोई कथानक नहीं है। यद्यपि निर्माताओं ने अपने वामपंथी सोच वाले निर्देशक और लेखक से हिन्दुओं को निशाना बनाने वाला गुजरात दंगों का घटनाक्रम ले लिया।  इस फिराक में उन्होंने केरल के हिन्दू सगठनों का भारी विरोध मोल ले लिया।  उपयुक्त होता यदि वह गुजरात दंगे के पीछे के गोधरा कांड को दिखाने की  हिम्मत भी करते।  किन्तु, यदि नीयत खराब हो तो एल २ का एमपुराण प्रभाव खो बैठता है।

 

 

फिल्म पहली रील से ही भटकती लगती है। फिल्म का प्रारम्भ अरब के दो गुटों में संघर्ष का चित्रण कराती है।  फिर तत्काल बिना उल्लेख किये गुजरात दंगों में एक मुस्लिम परिवार का हिन्दुओं द्वारा क़त्ल करना दिखा देती है।  जबकि इस दंगे में २५४ हिन्दू भी मारे गए थे।

 

 

बहरहाल, गोपी इस दृश्य के द्वारा एक मुस्लिम चरित्र के मन में बदले की भावना भर देते है।  रातों रात यह मुस्लिम चरित्र भागता हुआ केरल आ जाता है।  उसके बाद हिन्दू भी केरल में दिखाया जाता है।

 

 

इसके बाद कहानी भटकती हुई कभी अरब, कभी अमेरिका और कभी ब्रिटेन में भटकती रहती है।  कहानी में राजनीति, अपराध और नशीली दवाओं का जिक्र आ जाता है।  और अंत मुस्लिम चरित्र एक ईसाई लूसिफर की सहायता से हिन्दू को मार देता है।

 

 

 

इतनी पूर्वाग्रह से ग्रसित फिल्म बनाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन एक भी दृश्य ऐसा नहीं बना सके, जो लूसिफर के पहले भाग को पीछे छोड़ पाता। फिल्म का अधिकतर काम फिल्म में बारूद और बंदूकों का प्रयोग कर एक्शन पार्टी ने किया है।  मोहनलाल और टॉविनो थॉमस जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता भी बारूद के धुवें में घिरे छुप जाते है।

 

 

अभिनय की बात की जाए तो पहले हिस्से के लूसिफर से अधिक टॉविनो के जतिन रामदास के सामने फीके दिखाई देते है।  लेखक ने यदि जतिन के चरित्र को थोड़ा ठोस बनाया होता तो टॉविनो छा जाते।  निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन का ज़ायेद मसूद अप्रभावी है।  प्रभास की फिल्म सालार पार्ट १ में सुकुमारन ने उनके मित्र वरदराज की भूमिका की थी।  लूसिफर २ में मसूद के बचपन की भूमिका करने वाले अभिनेता कार्तिकेय देव सालार १ में भी उनके बचपन की भूमिका कर रहे थे।दोनों ने ही प्रभावशाली अभिनय किया था।  किन्तु, लूसिफर २ में यह दोनों फीके रहे।

 

 

फिल्म में, जतिन की बहन प्रियदर्शिनी की भूमिका में अभिनेत्री मंजू वर्रियर संयत अभिनय कर प्रभावित करती है। खल चरित्र बलराज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिमन्यु सिंह बिलकुल प्रभावित नहीं कर पाते। बाकी कलाकारों के बारे में क्या ही कहा जाये!

 

 

यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर हिंदी में देखी जा सकती है।  मोहनलाल और टॉविनो थॉमस के प्रशंसक दर्शक इस फिल्म को यहाँ देख सकते है।