श्रीलंका सुंदरी चण्डी परेरा ने टोपी पहन ली है। उनका टोपी 'आप' की छाप वाली है। पर वह अन्य बॉलीवुड हस्तियों की तरह 'आप' की मेंबर नहीं बनी हैं. उनकी
टोपी पर अंग्रेज़ी में लिखा है- आई ऍम वेजीटेरियन। जी हाँ, भारत आकर यह
सुंदरी शाकाहारी हो गयी हैं. लेकिन, उनका टोपी पहनने और अपील करने का अंदाज़ कातिलाना है। वह कहती है- मैं 'आप' पार्टी की तरह टोपी पहनूंगी और प्रचार करूंगी कि लोग जानवरों को न मारें और फल सब्ज़ियाँ खाएं। इतने मारक अंदाज़ में की गयी चण्डी की अपील से कितने मांसाहारी शाकाहारी बनाते हैं, यह तो पता नहीं. लेकिन, उनके इस अंदाज़ के काफी लोग शिकार होने जा रहे हैं, यह सुनिश्चित है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 24 April 2014
टोपी वाली चंडी की कातिलाना अपील
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 23 April 2014
दक्षिण भारत की फ़िल्मी हस्तियों ने की कोचाडयान की जमकर तारीफ
इरोस
इंटरनेशनल और मीडिया वन निर्मित कोचाडयान फिल्म का तमिल संस्करण हैदराबाद
में लॉन्च किया गया . इस मौके पर हैदराबाद की पूरी फिल्म बिरादरी मौजूद थी। उन सभी ने रजनीकांत और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत आश्विन के काम की बेहद तारीफ की. यह दोनों पहली बार फोटो रीयलिस्टिक मोशन कैप्चर टेक्निक का
इस्तेमाल किया गया है।
इस इवेंट में हैदराबाद की पूरी फिल्म बिरादरी हाजिर थी और साथ ही राजामौली, मोहन बाबू, टी.सुब्बिरमय रेड्डी जैसे दिग्गज भी मौजूद रहे। इस मौके पर ३डी ट्रेलर के साथ १० मिनट का मेकिंग वीडियो भी दिखाया गया।
इस अवसर पर रजनीकांत का स्वागत तालिया और सीटियाँ बजाकर किया गया , रजनीकांत ने कहा " मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानता। में बेहद खुश हु की यह फिल्म दो सालो में बनकर तैयार हुई है और मेरी बेटी ने नयी टेक्नोलॉजी की पहचान इस फिल्म इंडस्ट्री करवाई है।
इस इवेंट में हैदराबाद की पूरी फिल्म बिरादरी हाजिर थी और साथ ही राजामौली, मोहन बाबू, टी.सुब्बिरमय रेड्डी जैसे दिग्गज भी मौजूद रहे। इस मौके पर ३डी ट्रेलर के साथ १० मिनट का मेकिंग वीडियो भी दिखाया गया।
इस अवसर पर रजनीकांत का स्वागत तालिया और सीटियाँ बजाकर किया गया , रजनीकांत ने कहा " मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानता। में बेहद खुश हु की यह फिल्म दो सालो में बनकर तैयार हुई है और मेरी बेटी ने नयी टेक्नोलॉजी की पहचान इस फिल्म इंडस्ट्री करवाई है।
हिट
डायरेक्टर राजामौली जिन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मो के साथ ही मगधीरा,
ईगा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनायीं है उन्होंने सौंदर्या की तारीफ करते हुए
कहा"यह प्रोजेक्ट खुद के लिए एक चैलेंज था और उसे भी बड़ा फिल्म को तय समय
में पूरा करना। परफॉरमेंस कैप्चर करना कठिन होता है और शुरवात से अंत तक एक
अच्छा प्रोडक्ट बनाना बहुत मुश्किल होता है हर एक स्टेप कठिन होता है,मैने
जो ईगा के लिए किया था वह सिर्फ २ प्रतिशत था। पुरे वर्ल्ड में यह पहली
बार हुआ होगा की फोटोरेअलिस्टिक मोशन पिक्चर के साथ दो साल में फिल्म पूरा
करना। और बहुत ही बरीकी से काम हुआ है,मुझे बहुत गर्व है सौंदर्या पर की
उसने यह टेक्नोलॉजी हैदराबाद लेकर आये है।
थलाइवा के
बारे में वटेर्नेर एक्टर मोहन बाबू कहते है " में मेरे दोस्त के बारे में
क्या कहु? में तो पूरी एक किताब लिख सकता हु हम ४० से मित्र है, उनकी
बेटियो में से एक मेरी बहु हो सकती थी लेकिन वह हो नहीं सका।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोफ़िया वेगरा- बिस्तर पर शेरनी की तरह टूट पड़ती है
lksfQ;k
osxjk dks ,chlh ds lhfj;y ekWMuZ Qsfeyh ds n'kZd lsDlh Xyksfj;k
MsyxkMks&fizpsV ds lsDlh mrkj p<+ko vkSj dkeqd ygts ls tkurs igpkurs gSa
A czsfDoyk vVykafVdks dksyfEc;k esa 10 tqykbZ 1972 dks iSnk osxjk Ldzhu ij vius
mUeqDr O;ogkj dh rjg jhy ykbQ esa Hkh mUeqDr gS A og vius 'kjhj ds mrkj
p<+ko dks ysdj fdruk eqX/k gSa] bldk vUnktk blh ls yxk;k tk ldrk gS fd og
ekSdk feyrs gh vius furEcksa vkSj Lruksa esa ls dkSu T;knk lsDlh gS] crkus yxrh
gSa A dksbZ pkSchl lky igys l+=g lky dh dSFkksfyd osxjk dks ,d QS'ku
QksVksxzkQj us dksyfEc;k chp ij Vwihl fcduh esa ns[kk A mlus osxjk ds QksVks
[khap dj Nkis rks osxjk dks ekWMfyax ds izLrko feyus yxs A dSFkksfyd /keZ osxjk
ds ekWMfyax dSfj;j ds vkM+s vkrk Fkk A blesa osxjk dh enn mudh dSFkksfyd
v/;kfidk us O;fDrxr :i ls bldh vuqefr ns dj dh A blds ckn osxjk dks Vhoh ij foKkiu
feyus yxs A ,d lky ckn gh osxjk dk fookg tks, xksatkyst ls gks x;k A nks lky
ckn og ,d cPps dh eka cu x;h A blds nks lky ckn osxjk dk rykd gks x;k A ,d
Lisfu'k Vs~zsoy 'kks ds ckn og ySfVu vesfjdh ns'kksa ds ?kj ?kj esa igpkuh tkus
yxh A mls yk VksVh ds miuke ls T;knk tkuk tkrk gS A lksfQ;k dks vius 'kjhj ds
mrkj p<+ko ds izn'kZu dk fdruk pko Fkk] bldk vUnktk blh ls yxk;k tk ldrk gS
fd og fd'kksjkoLFkk esa nks thUl iguk djrh Fkha] rkfd mudk 'kjhj Hkjk Hkjk yxs
A dSalj dh otg ls 2000 esa osxjk dh Fkk;jk;M XySaM fudky nh x;h A xys ij yEck
fu'kku cu x;k A blds ckotwn og nks lky ckn gh fQYeksa ,oa Vhoh lhfj;yksa esa
O;Lr gks x;ha A bl le; osxjk ,d O;kikjh fud yks,c dh eaxsrj gSa A mUgsa vkdzked
lsDl ykbQ ilUn gS A og dgrh gSa] **eq>s mEehn gS fd fud bls ilUn djrk gksxk
A esjs iq:"k fe= eq>s 'ksjuh dgrs gSa A** osxjk dks reke yrkoh vkSjrksa
dh rjg lt laoj dj iq:’kksa dks vkdf"kZr djuk ilUn gS A og viuh lsDl vihy
ds izfr ltx gS A efgyk LokLF; ls lEcfU/kr ,d if=dk ls baVjO;w es osxjk us dgk]
**eSa [kqn dks tkxus ds ckn lcls T;knk lsDlh eglwl djrh gwa A ysfdu] mlls dgha
T;knk lsDlh eSa ugkus ds ckn cky lq[kkus vkSj iwjk esdvi djus ds ckn eglwl djrh
gwa A eSa BsB ySfVu gwa A eq>s vU; ySfVu vkSjrksa dh rjg lt laoj dj yM+dksa]
iq:’k fe=ksa vkSj ifr;ksa dks vkdf’kZr djuk vPNk yxrk gS A** osxjk vius furEcks
ls T;knk viuh o{k LFky dks vkd’kZd ekurh gSa A og dgrh gSa] **eq>s ugha yxrk
fd thUl iguus ds fy, lqMkSy 'kjhj t:jh gS A ij eSa ;g t:j ugha pkgwaxh fd dksbZ
viuh czk yVdk ns vkSj mUeqDr o{kksa ds lkFk ?kwerh fQjs A yksx esjs furEcks ds
ckjs esa ckr djrs gSa A ij eSa le>rh gwa fd esjk o{k T;knk vkd"kZd gSa
A** if=dk dks baVjO;w ds var eas og galrs gq, crkrh gSa] **eq>s ges'kk esjs
Lruksa ls tkuk tkrk gS A ij esjs furEc Hkh csgn [kwclwjr gSa A**
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 22 April 2014
दर्शकों को रास नहीं आया 'कहता है दिल जी ले ज़रा'
बड़ी उम्र की लड़की से रोमांस की सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की पेशकश कहता है दिल जी ले ज़रा दर्शकों को रास नहीं आयी. साँची और ध्रुव के बेमेल रोमांस की अगले हफ्ते समाप्ति हो रही है। आज इस सीरियल की आखिरी कड़ी शूट की गयी। इस मौके पर सीरियल से जुड़े सभी कलाकार और तकनीशियन मौजूद थे। सेट पर केक काटा गया. शो के ख़त्म होने से उदास यूनिट के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि इस खात्मे के बाद नयी शुरुआत होगी. असफल फिल्म अभिनेता रुसलान मुमताज़ ने इस सीरियल के माध्यम से टीवी में प्रवेश किया था। ध्रुव के रूप में उन्हें बड़ी संख्या में प्रशंसक मिले। इस मौके पर उन्होंने कहा, ''मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि शो ख़त्म हो रहा है। मैं अपनी को-स्टार डेलनाज को मिस करूँगा. मैं ख़ुशी के उन पलों को याद करूंगा, जो मैंने इन दोनों के साथ शूट करते समय बिताये।'' रुसलान को गम था कि वह ट्विटर पर अपने फैंस को खो देंगे. रुसलान ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीवी पर वापसी करूँगा.'' आमीन !
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
निकिता रावल की रोटी कपड़ा और रोमांस
निकिता रावल की वेब साइट बताती हैं कि वह २००७ से इंडस्ट्री में हैं। वह बीस से ज़्यादा फिल्मों और म्यूजिक वीडियो की आइटम गर्ल के रूप में मशहूर हैं. वह किसी भी मौके बे मौके पर फोटो शूट कर डालती हैं, बशर्ते कि इनमे उन्हें अंग प्रदर्शन खूब करना हो. वह लाइव शो भी करती हैं. उन्हें कुछ अवार्ड्स भी मिले हैं. अब उन्हें एक हिंदी फिल्म मिलने की सूचना भी है। रोटी कपड़ा और रोमांस शीर्षक वाली इस फिल्म में वह अरशद वारसी और चंकी पाण्डेय के साथ काम कर रही हैं. सुना है इस फिल्म में उन्हें एक बड़ा गाना भी मिला है. आइये देखते हैं उनकी कुछ बिंदास फोटोज -
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आदित्य चोपड़ा और रानी मुख़र्जी ने इटली में की शादी
कल २१ अप्रैल की रात आदित्य चोपड़ा और रानी मुख़र्जी ने इटली में शादी कर ली. इस छोटे से पारिवारिक उत्सव में परिवार के लोगों के अलावा कुछ निकट मित्र ही शामिल थे .
इस जोड़े को बधाई.
इस जोड़े को बधाई.
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 21 April 2014
एक नयी पहचान में सब कुछ ठीक ठाक है
टीवी सीरियल्स में सब कुछ ढर्रे में चलता आ रहा है। एक नयी पहचान प्रारम्भ में सास-बहु के संबंधों की कहानी,बहु द्वारा परिवार के विरोध के बावजूद अनपढ़ सास को पढने के लिए भेजने की कहानी होने के कारण बड़ा दिलचस्प सीरियल लग रहा था। लेकिन, जल्द ही इस सीरियल में भी बहू के पूर्व प्रेमी के प्रवेश तथा उससे पैदा गलतफहमियों ने सब कुछ बंटाधार कर दिया। अब इस सीरियल में सब कुछ ठीक ठाक हो रहा है, गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। अगली कड़ियों में पूरा मोदी परिवार नगाड़ा संग ढोल बाजे की धुन पर राजश्री करण जौहर की फिल्मों का परिवार बना, नाचता गाता नज़र आएगा।
Labels:
Television,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रणवीर सिंह और डूरेक्स की 'रास-लीला'
रणवीर सिंह और डूरेक्स ! वह क्या जुगलबंदी है! लग रहा है न कुछ रुचिकर !
जी हाँ, वैसे तो बॉलीवुड और सेक्स का साथ अब नया नहीं रहा. नया है हिंदी फिल्मों के कैसानोवा हीरो रणवीर सिंह का अंतरराष्ट्रीय कंडोम डुरेक्स से जुड़ना। पिछले दिनों डुरेक्स ने ऐलान किया कि रणवीर सिंह उनके नए ब्रांड एम्बेसडर बनने जा रहे है। डुरेक्स अपने उत्पाद और अपने ब्रांड एम्बेसडर के प्रति काफी गंभीर नज़र आता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे 'अ सेक्सी नई मूव कमिंग सून' की छेड़ने वाली पंक्ति दी है। यानि रणवीर सिंह जैसे युवा क्यों नहीं आजमाना चाहेंगे इसे !
सवाल है कि इसमे नया क्या है?
दीपिका पादुकोण के बजाय रणवीर सिंह के साथ डुरेक्स की जोड़ी क्या नया और उत्सुकतापूर्ण चलन नहीं! बेशक यह बड़ी खबर है…पर सेक्सी न्यू मूव का वादा, ज़्यादा बड़ी खबर है।
इंतज़ार कीजिये २३ अप्रैल का ! इस तारीख को डुरेक्स और रणवीर सिंह के न्यू सेक्सी मूव का खुलासा हो जायेगा। लोगों को उम्मीद है कि यह नया गठजोड़ कुछ अत्यंत उत्तेजक होगा। ---और वास्तव में भी ऐसा ही होने जा रहा है- अ सेक्सी न्यू मूव!
इस सन्दर्भ में दिलचस्प खबर यह है कि रणवीर सिंह ने डुरेक्स के विज्ञापन के लिए रैप भी किया है। रणवीर सिंह का रैप सांग अंतर्राष्ट्रीय कंडोम ब्रांड के प्रति भारत में उत्सुकता पैदा करने वाला है। क्योंकि, 'गोलियों की रासलीला- राम-लीला' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों के बाद रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े स्टार बन कर उभरे हैं।
क्या सोचते हैं आप! डुरेक्स न्यू मूव !! रणवीर सिंह और डुरेक्स की 'रास-लीला' !!!
जी हाँ, वैसे तो बॉलीवुड और सेक्स का साथ अब नया नहीं रहा. नया है हिंदी फिल्मों के कैसानोवा हीरो रणवीर सिंह का अंतरराष्ट्रीय कंडोम डुरेक्स से जुड़ना। पिछले दिनों डुरेक्स ने ऐलान किया कि रणवीर सिंह उनके नए ब्रांड एम्बेसडर बनने जा रहे है। डुरेक्स अपने उत्पाद और अपने ब्रांड एम्बेसडर के प्रति काफी गंभीर नज़र आता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे 'अ सेक्सी नई मूव कमिंग सून' की छेड़ने वाली पंक्ति दी है। यानि रणवीर सिंह जैसे युवा क्यों नहीं आजमाना चाहेंगे इसे !
सवाल है कि इसमे नया क्या है?
दीपिका पादुकोण के बजाय रणवीर सिंह के साथ डुरेक्स की जोड़ी क्या नया और उत्सुकतापूर्ण चलन नहीं! बेशक यह बड़ी खबर है…पर सेक्सी न्यू मूव का वादा, ज़्यादा बड़ी खबर है।
इंतज़ार कीजिये २३ अप्रैल का ! इस तारीख को डुरेक्स और रणवीर सिंह के न्यू सेक्सी मूव का खुलासा हो जायेगा। लोगों को उम्मीद है कि यह नया गठजोड़ कुछ अत्यंत उत्तेजक होगा। ---और वास्तव में भी ऐसा ही होने जा रहा है- अ सेक्सी न्यू मूव!
इस सन्दर्भ में दिलचस्प खबर यह है कि रणवीर सिंह ने डुरेक्स के विज्ञापन के लिए रैप भी किया है। रणवीर सिंह का रैप सांग अंतर्राष्ट्रीय कंडोम ब्रांड के प्रति भारत में उत्सुकता पैदा करने वाला है। क्योंकि, 'गोलियों की रासलीला- राम-लीला' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों के बाद रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े स्टार बन कर उभरे हैं।
क्या सोचते हैं आप! डुरेक्स न्यू मूव !! रणवीर सिंह और डुरेक्स की 'रास-लीला' !!!
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 19 April 2014
सिंघम २ या सिंघम रिटर्न्स में करीना कपूर
सिंघम रिटर्न्स के सेट पर अजय देवगन और करीना कपूर। सिंघम रिटर्न्स २०११ की रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज अभिनीत सुपर हिट फिल्म सिंघम का सीक्वल है। इस सीक्वल में काजल अग्रवाल की जगह करीना कपूर ने ले ली है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में महिम दरगाह में हो रही है।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 18 April 2014
भूतनाथ ने मनाया सफलता का जश्न
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडिया गेट पर हॉलीवुड का स्पाइडर-मैन बॉलीवुड के इलेक्ट्रो के साथ
द अमेजिंग स्पाइडर-मैन२ में बॉलीवुड अभिनेता और २०१३ की सुपरहिट फिल्म कृष ३ में काल की भूमिका करने वाले विवेक ओबेरॉय फिल्म के कॉन करैक्टर इलेक्ट्रो को अपनी आवाज़ दे रहे हैं। इस फिल्म के ज़बरदस्त प्रचार में सोनी पिक्चर्स जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में विवेक ओबेरॉय दिल्ली के इंडिया गेट पर स्पाइडर-मैन के साथ निकले तो दिल्ली वालों के लिए रोचक दृश्य बन गया। दिल्ली सहित देश के तमाम शहरों के स्टोर्स में स्पाइडर-मैन की पोशाक उपलब्ध है. द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है।
Labels:
Hollywood,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पोलैंड मे हो रही है सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग
विदेशी लोकेशंस पर फ़िदा बॉलीवुड को पोलैंड की लोकेशन रास आने लगी हैं। देशी सितारे कभी गीत गाने तो कभी किसी मिशन पर पोलैंड के चक्कर काटने लगे हैं। बॉलीवुड के लिए विदेशी लोकेशन पर शूट करने के लिए विदेशी पृष्ठभूमि की वास्तविक ज़रुरत आड़े नहीं आती। देशी हीरो या हीरोइन विदेशी सपने पलक झपकाते ही देख लेते हैं। अब साजिद नाडियाडवाला, मधुर भंडारकर, सावन कुमार, आर बल्कि और अनिल शर्मा की बदौलत देशी हीरोइन पोलैंड के सपने देखने लगी है। पिछले दिनों, एक पोलिश शिष्ट मंडल बॉलीवुड के लिए 'आई लाइक पोलैंड' प्रोजेक्ट लेकर मुंबई आया था। इस शिष्ट मंडल में शामिल सदस्य अभिनेता सलमान खान से मिले। इन दिनों, सलमान खान की फिल्म किक की शूटिंग पोलैंड मे हो रही है। यह दल पोलैंड का प्रचार करने वाली पोलिश टूरिस्ट आर्गेनाईजेशन की फिल्म पोल्स्का और अल्वेर्निए लेकर आया था। पोलैंड के परिदृश्यों और स्थलों का भारतीय फिल्मों में ख़ास महत्व है। क्राकोव, द टाट्रा माउंटेन्स, द स्टोलोवे माउंटेन्स, द ओग्रोद्ज़ीमेक कैसल और क्लोडज़को का तमिल फिल्म सगुनी में कार्थी शिवकुमार और प्रणिता सुभाष के चरित्रों के स्वप्न दृश्यों में खूब हुआ था। आमिर खान की फिल्म फ़ना की शूटिंग पोलैंड की पर्वतों की राजधानी ज़कोप्ने में हुई थी। अज़ान, रदम और मुजाहिर जैसी फिल्मों की शूटिंग क्राकोव और मलोपोलस्का में हुई थी। यह जो मोहब्बत है के कुछ दृश्य क्राकोव में शूट हुए थे।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 16 April 2014
भोजपुरी फ़िल्म "देसवा" टोरंटो में
देश के सभी बड़े राष्ट्रीय और
अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में शामिल किये जाने के बाद, भोजपुरी फ़िल्म
"देसवा", टोरंटो, कनाडा में होने वाले अंतर राष्ट्रीय दक्षिण एशियाई फ़िल्म
समारोह, में शामिल कि गई है । विगत १५ मई से होने वाले इस समारोह में भारत,
थाईलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया की कुछ गिनी चुनी फिल्मों
का चयन किया गया है, देसवा उनमे से एक है । फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा
अगले महीने टोरंटो के लिए रवाना होंगे । भोजपुरी सिनेमा के ५२ सालों के
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी भोजपुरी फ़िल्म को इस तरह से दुनिया
भर में सम्मान मिल रहा है, ये एक गर्व का मौक़ा भोजपुरी भाषी और बिहार के
सिनेमा के लिए भी है ।
देसवा इससे पहले भारत के ४३वे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के भारतीय परिदृश्य सिनेमा वर्ग में शामिल होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म बनी, दिल्ली के हैबिटैट अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह, मोंटाज फ़िल्म समारोह, फिजी में हुए अंतर राष्ट्रीय फिजी फ़िल्म समारोह, सुवा में भी देसवा को शामिल किया गया । पिछले साल भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद ने भी देसवा का ख़ास स्क्रीनिंग किया । बर्लिन के बी एन ऐ मैगजीन ने अपने एक संस्करण में देसवा के बारे में दो पन्ने लिखे ।
देसवा को राष्ट्रीय पुरस्कारों में भेजने के लिए बिहार के ५ सिनेमाघरों में प्रतीकात्मक रीलीज दिया गया था । फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा का कहना है की देसवा और उसका हिंदी संस्करण दोनों फिल्में जल्द रीलीज हों इसके लिए वो मुम्बई में कई निवेशकों, निर्माताओं और स्टुडीओज से बात कर रहे हैं, उनका कहना है की उनके गृह राज्य में पारम्परिक निवेशक भोजपुरी कि साफ़ सुथरी फिल्मों में निवेश नहीं करना चाहते । देसवा में एक निवेशक बिहार से नहीं है । आज एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा व्यवसाय कम हो चला है और ऐसे में देसवा जैसे फिल्मों की जरुरत है जो की डूबते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊपर ला सकती है ।
देसवा इससे पहले भारत के ४३वे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के भारतीय परिदृश्य सिनेमा वर्ग में शामिल होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म बनी, दिल्ली के हैबिटैट अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह, मोंटाज फ़िल्म समारोह, फिजी में हुए अंतर राष्ट्रीय फिजी फ़िल्म समारोह, सुवा में भी देसवा को शामिल किया गया । पिछले साल भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद ने भी देसवा का ख़ास स्क्रीनिंग किया । बर्लिन के बी एन ऐ मैगजीन ने अपने एक संस्करण में देसवा के बारे में दो पन्ने लिखे ।
देसवा को राष्ट्रीय पुरस्कारों में भेजने के लिए बिहार के ५ सिनेमाघरों में प्रतीकात्मक रीलीज दिया गया था । फ़िल्म निर्देशक नितिन चंद्रा का कहना है की देसवा और उसका हिंदी संस्करण दोनों फिल्में जल्द रीलीज हों इसके लिए वो मुम्बई में कई निवेशकों, निर्माताओं और स्टुडीओज से बात कर रहे हैं, उनका कहना है की उनके गृह राज्य में पारम्परिक निवेशक भोजपुरी कि साफ़ सुथरी फिल्मों में निवेश नहीं करना चाहते । देसवा में एक निवेशक बिहार से नहीं है । आज एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा व्यवसाय कम हो चला है और ऐसे में देसवा जैसे फिल्मों की जरुरत है जो की डूबते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री को ऊपर ला सकती है ।
Labels:
भोजपुरी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या महाराणा प्रताप में गौहर खान मार दी जाएगी !
सोनी चैनल के ऐतिहासिक सीरियल भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप दिलचस्प घटनाओं से भरपूर हो चला है। मुग़ल शासक जलालुद्दीन मोहम्मद किसी न किसी प्रकार से प्रताप को अपने रास्ते से हटाना चाहता है। इसमे उसकी सहायता एक गद्दार हिन्दू राजा राव सुरतन सिंह भी करता रहता है। इस बार अकबर एक सुन्दर औरत गौहर खान को प्रताप को मारने के लिए भेजता है। गौहर प्रताप को मारने की कई बार कोशिश करती है, मगर हर बार असफल हो जाती है। इससे नाराज़ अकबर राव सुरतान सिंह को गौहर खान को मार देने का आदेश देता है। क्या गौहर खान इस बार भी प्रताप को मारने में असफल होगी और अकबर के आदेशानुसार मार दी जाएगी. या फिर खूबसूरत और चालाक गौहर कोई दूसरी चाल चलती है. सीरियल में गौहर खान की भूमिका रीमा वोहरा कर रही हैं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'किलिंग मशीन' का एनकाउंटर
एनकाउंटर अपने एक और जोरदार एपिसोड के साथ
एक बार फिर आपके सप्ताहांत को रोमांचित करने के लिये तैयार है। इसके अंतर्गत
प्रशांत नारायणन एवं मिशेल रहेजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों को अभूतपूर्व भूमिका
में पेश किया जा रहा है। अगला एपिसोड शमशेर भोपाली के एनकाउंटर का विवरण प्रस्तुत
करेगा, जो अंडरवर्ल्ड का एक बेजोड़ निशानची रहा है और यह 'किलिंग मशीन' के नाम से
जाना जाता है। यह पत्तों के तिलिस्म के जरिये अपनी हत्याओं की योजना बनाता था। शमशेर
के चरित्र को अभिनीत करने के अपने अनुभव के विषय में बताते हुये प्रशांत नारायणन
ने कहा कि, ''शमशेर एक खतरनाक गैंग्स्टर था, जो अपनी असाधारण शूटिंग क्षमता के
कारण किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता था। एनकाउंटर के लिये शूट करने का मेरा
अनुभव प्रसिद्ध हिंदी थ्रिलर भिंडी बाजार की शानदार वापसी के समान है। इसके
अतिरिक्त मुझे अंकुश भट्ट के साथ भी काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्हें एक
टेलीविजन सिरीज के लिये उतना ही जुनून है, जितना की फिल्मों के लिये रहा है। यह
एपिसोड वास्तव में अच्छा बन गया है और मुझे पूर्ण विश्वास है की दर्शक इसे पसंद
करेंगे।''
बेशुमार दिलों को चुराने वाला एक चेहरा एक
लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापस आया है। हम मिशेल रहेजा की बात कर रहे हैं,
जिसने एक आदर्श पुलिस अधिकारी नितिन कामटे का चरित्र निभाया है। इस शो के साथ
अपने संबंध पर टिप्पणी करते हुये मिशेल रहेजा ने कहा कि, ''मैं एक वीर पुलिस
अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं और यहां पर मेरे लिये प्रशांत नारायणन एवं मजहर
सईद जैसे अत्यंत प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। ये
अभिनेता फिल्म के वृहद माध्यमों से ताल्लुक रखते हैं और मुझसे अधिक अनुभवी हैं।
अपने शूट के दौरान मैंने उन्हें काफी गहराई से समझने एवं उनसे बहुत कुछ सीखने का
प्रयास किया। एनकाउंटर में काम करना एक शानदार अनुभव था। इसकी स्क्रिप्ट शानदार
थी और इस शो में काम करना हम सभी के लिये स्वयं को कुछ नयी एवं बेजोड़ चुनौती
देने के समान था।''
इतना ही नहीं, इस एपिसोड
में छोटे पर्दे के कुछ प्रख्यात चेहरों को भी पेश किया जायेगा, जिनमें अवंतिका
हुंडाल, मजहर सईद, मेघा गुप्ता एवं विक्रमजीत उल्लेखनीय हैं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 15 April 2014
ज़ी सिम्स का झकास रियलिटी शो
जी
सिम्स- ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट एंड मीडिया सोलूशन्स प्राइवेट
लिमिटेड ने मराठी भाषा के झकास चैनल के साथ मिलकर लक्स झकास हीरोइन का रियलिटी शो लांच
किया। इस शो में जीतनेवाली लड़की को मराठी फिल्म मितवा में मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता स्वप्निल जोशी और सोनाली कुलकर्णी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इस शो लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इतने कम समय
में ही शोलापुर ,कोल्हापुर ,नाशिक ,पुणे और
मुंबई से लगभग तीन हज़ार से ज़्यादा लड़कियों ने इस रियलिटी शो में अपना फॉर्म भरा। झकास ने इसमें से ३० लड़कियों
को चुना. अब चुनी तीस लड़कियों में से मितवा के लिए हीरोइन चुनी जाएगी। जी
सिम्स के अर्जुन बरन सिंह और कार्तिक निशानदार इस शो से काफी खुश हैं।
दोनों ने झकास के अमर तिड़के और रोहन राणे का धन्यवाद दिया क्यूंकि उनके
बिना ये संभव नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा, ''इस रियलिटी शो के
ज़रिये हम मराठी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया कलाकार भी दे देंगे।"
Labels:
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुछ इस तरह मनाई गयी हास्य अभिनेता महमूद की दसवीं बरसी
इस साल मशहूर हास्य अभिनेता महमूद की दसवीं बरसी थी. इस बरसी को महमूद के छोटे भाई अनवर अली और पारिवारिक मित्र अमिताभ बच्चन ने महमूद के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म बॉम्बे टू गोवा देखी। इस फिल्म में खुद अनवर अली अपने बड़े भाई महमूद और अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में ख़त्म हो चुके करियर को नया जीवन दिया. फिल्म में अमिताभ बच्चन की नायिका अरुणा ईरानी थीं। बॉम्बे टू गोवा ३ मार्च १९७२ को रिलीज़ हुई थी। स्वर्गीय एस रामनाथन निर्देशित बॉम्बे टू गोवा १९६६ की हिट तमिल फिल्म मद्रास टू पांडिचेरी का रीमेक थी। उसलाई सोमनाथन की कहानी पर संवाद राजिंदर कृष्ण ने लिखे थे। फिल्म का हिट संगीत आर डी बर्मन का था। छायांकन जाल मिस्त्री ने किया था।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)