कोरोना का प्रभाव फिल्मों पर पड़ना शुरू हो गया है। हालाँकि,
अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान,
आदि जैसे बड़े सितारे खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वह किसी
भी दशा में अपनी अपनी नई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का दमखम दिखा रहे हैं।
लेकिन, कोरोना का दम उनका दम उखाड़ रहा है।
सूर्यवंशी एक ऐसी ही फिल्म है।
पिछले साल होती रिलीज़- अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी पिछले साल
मार्च में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, कोरोना
महामारी के बाद, लॉकडाउन हो जाने के कारण सूर्यवंशी की रिलीज़
टल गई। जब कोरोना का प्रकोप थोड़ा कम हुआ, तो इस साल
की शुरू में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों की
घोषणा करनी शुरू कर दी। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी भी ऐसी ही फिल्म थी,
जिसे २ अप्रैल को रिलीज़ किये जाने की घोषणा हुई थी। हालाँकि,
एक समय ऐसा आया था, जब फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम किये जाने की
खबरें भी आने लगी थी। लेकिन, अक्षय-रोहित
टीम ने इसे नकार दिया। फिर यह खबर आई कि फिल्म आठ हफ़्तों बाद,
सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी प्रदर्शित की जायेगी। हालाँकि,
सिनेमाघर १२ हफ़्तों का अंतराल चाह रहे थे ताकि वह फिल्म के लिए पर्याप्त
दर्शक जुटाने वाला समय पा सकें।
अब ३० अप्रैल को- बाद मे सूर्यवंशी ३० अप्रैल के लिए शिफ्ट कर दी गई। यह एक सुरक्षित तारीख़
समझी गई थी। क्योंकि, कोरोना का प्रकोप थमता- सा लग रहा था।
लॉकडाउन में लगातार ढील दी जा रही थी।
सिनेमाघरों को अपनी पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को प्रवेश देने की अनुमति
मिल गई थी। लेकिन,अब
कोरोना की आकस्मिक मार इस तारीख़ को भी असुरार्क्षित बना रही लगती है।
हालाँकि, अभी तक ऐसा को ऐलान नहीं किया गया है कि
सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ फिर टलेगी। परन्तु, ओटीटी पर
फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ लगातार नज़दीक होती जा रही है।
ओटीटी पर सूर्यवंशी - सूर्यवंशी के प्रदर्शकों की मांग थी कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी,
सूर्यवंशी को १२ हफ्ते बाद, ओटीटी पर
रिलीज़ करे। हालाँकि, एक बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म इसे सिनेमाघरों के
साथ साथ स्ट्रीम करने की मांग कर रहा था। इस पर, सूर्यवंशी
के निर्माताओं ने इन १२ हफ़्तों को कम करते हुए ८ हफ्ते कर दिया था। प्रदर्शक
संतुष्ट हो गए थे कि कोरोना काल में ८ हफ्ते काफी होते है। लेकिन,
प्लेटफार्म संतुष्ट नहीं लग रहा था. क्योंकि,
वह इस फिल्म को स्ट्रीम करने की एवज में मोटी रकम दे रहा था। प्लेटफार्म के दबाव में सिनेमाघरों में रिलीज़
के चार हफ़्तों बाद, सूर्यवंशी को ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
होना तय पाया गया था।
चार हफ्ते भी ज़्यादा ! - परन्तु, ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी ने असर
दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड के बड़े सितारे कोरोना पीड़ित हो कर
एकांतवास में जा रहे हैं। आमिर खान तक कोरोना पीड़ित की श्रेणी में शामिल हो चुके
है। ऐसा लगता है कि कोरोना ने सूर्यवंशी को भी ओटीटी पर ज़ल्द जाने के लिए विवश कर
दिया है। अंदरूनी खबर यह है कि सूर्यवंशी के लिए ३० अप्रैल की तारीख़ भी सुखद साबित
नहीं होने जा रही। फिल्म बेशक ३० अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन
कितने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीच ला पायेगी, इसे शक की
दृष्टि से देखा जा रहा है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि सूर्यवंशी को सिनेमाघरों
में रिलीज़ होने के बाद, २८ दिनों के अन्दर ही ओटीटी प्लेटफार्म
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करवा दिया जाएगा। इससे सूर्यवंशी के निर्माताओं को मोटी रकम
मिल जायेगी। फिल्म प्रदर्शकों को जितना
मिलना है, उतना ही मिलेगा। इसलिए कोई शक नहीं अगर
सूर्यवंशी मई २०२१ में ही किसी तारीख़ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती नज़र आये !