अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन की एक्शन थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ आगामी शुक्रवार २९ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाण पत्र के साथ जारी कर दिया गया है. फिल्म की कुल लम्बाई १४८ मिनट यानि २ घंटा २८ मिनट है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 April 2022
#Runway34 को U/A सर्टिफिकेट

टाइगर श्रॉफ की फिल्म Heropanti 2 का ट्रेलर

कानपूर में 'बवाल'! वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल
पिछले दिनो, वरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपूर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे.
इस पर कानपूर में पुलिस ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए.
जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपूर के प्रशंसकों की दृष्टि में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया.
लेकिन, तब तक कानपूर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश
तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी.
कल २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे होंगे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे होंगे. कल वरुण धवन ३५ के हो जायेंगे.
बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.

Friday, 22 April 2022
सुरेश त्रिवेणी और अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट का क्रिएटिव स्टूडियो ओपनिंग इमेज
मनोरंजक ड्रामा थ्रिलर, 'जलसा' ने 18 मार्च 2022
को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के ठीक बाद सुर्खियां बटोरीं। अपनी आकर्षक
कहानी, बेहतरीन प्रदर्शन
और त्रुटिहीन निर्देशन द्वारा संचालित, फिल्म ने बनाई दर्शकों के साथ एक प्रभावशाली संबंध और दुनिया भर में
आलोचकों और प्रशंसकों से उत्कृष्ट समीक्षा प्राप्त की। फिल्म की सफलता के बाद, फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने अब अपने क्रिएटिव स्टूडियो और
प्रोडक्शन हाउस, 'ओपनिंग इमेज' के गठन की घोषणा की है, जिसे विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट द्वारा
समर्थित किया जाएगा।
'ओपनिंग इमेज' के तहत, सुरेश त्रिवेणी
फिल्मों और सिरीज़ में फैले कंटेंट डेवलपमेंट पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ सभी
कार्यों से प्रतिभा की एक मज़बूत टीम बनाने के लिए तैयार हैं। ओपनिंग इमेज एक सिरे
से दूसरे सिरे तक इकाई होगी जिसमें एक आइडिया से स्क्रीन तक काम करने की क्षमता
होगी। नवगठित कंपनी में फिल्मों और सिरीज़ का एक रोमांचक लिस्ट पहले से ही विकास
के अधीन है और सूची में सुरेश के अपने अगले निर्देशन के साथ-साथ कॉन्टेट भी शामिल
है जिसे वह दिखाने के लिए तैयार है। क्रिएटिव स्टूडियो अपनी तरह की पहली स्क्रिप्ट
लैब की भी मेज़बानी करेगा जो रचनाकारों को सहयोग करने के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम
लेखकों और रचनात्मक दिमागों के साथ अपने विचारों को विकसित करने में सक्षम बनाएगा।
ओपनिंग इमेज स्टूडियो और प्लेटफॉर्म के साथ
साझेदारी करने के लिए तैयार है जो सभी आकारों और आयामों की स्क्रीन पर उच्च
गुणवत्ता वाली कहानियों को लाने के अपने दृष्टिकोण को साझा करते हैं और भाषा और
शैली-अज्ञेयवादी हैं।
सुरेश त्रिवेणी के उद्यम का समर्थन अबुंदन्शीया
एंटरटेनमेंट की अपने निर्माता भागीदारों को समर्थन और सक्षम करने और उच्च क्षमता
वाली प्रतिभाओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता में एक और कदम है।
ओपनिंग इमेज के लॉन्च के बारे में उत्साहित सुरेश
त्रिवेणी कहते हैं, “ओपनिंग इमेज' का विचार प्रतिभा-लेखकों, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों को
सशक्त बनाना है। ताज़ा, विशेष पेशकश करने
के लिए और दुनिया भर के दर्शकों के लिए तैयार की गई ओरिजिनल कहानियां। ओपनिंग इमेज
के पीछे की दृष्टि विघटनकारी कहानियों को क्यूरेट करना और रचनाकारों, विशेष रूप से ताज़ा और युवा प्रतिभाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
के लिए एक मंच प्रदान करना है। अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट और विक्रम के साथ अपनी
साझेदारी का विस्तार करते हुए मुझे खुशी हो रही है अगले स्तर तक और उनमें मुझे
अपनी दृष्टि के लिए सही समर्थक मिले हैं"।
अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट कहानियों की शक्ति और कहानीकारों की दृष्टि में विश्वास करता है। इस तत्वज्ञान को काम के शरीर में दृढ़ता से प्रदर्शित किया जाता है जिसे टीम अबुंदन्शीया ने अपनी युवा यात्रा में दिया है, जिसे फिल्म जलसा की हालिया सफलता हाइलाइट करती है। सुरेश एक शानदार सहयोगी और दोस्त रहे हैं और मुझे गर्व है कि अब हम अपने रिश्ते में अगला कदम उठा रहे है'ओपनिंग इमेज' लॉन्च करते हुए। मैं ओपनिंग इमेज के वादे और क्षमता से उत्साहित हूं। 'सुरेश और टीम के लिए दुनिया को अपनी कहानियों के ब्रांड को बताने की प्रतीक्षा और ज्यादा नहीं कर सकता"।

रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू!

ओरिजिनल #Jersey के नानी से मिली मृणाल ठाकुर
तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में विद्या के रूप में अपने सीमित लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मृणाल ठाकुर को पहले से ही प्रशंसा मिल रही है, लेकिन ओरिजिनल फिल्म के लीड स्टार के साथ एक आकस्मिक लेकिन बिल्कुल प्यारी मुलाकात हुई। तेलुगु सुपरस्टार नानी मृणाल से हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मिलीं, जहां वह दुल्कर सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
अभिनेत्री नम्रता से मंत्रमुग्ध थी और नानी ने मृणाल और शाहिद अभिनीत फिल्म के रीमेक के लिए अपनी उत्तेजना भी साझा की। फिल्म जो आज पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह तेलुगु फिल्म की रीमेक है जिसमें नानी और श्रद्धा के प्रदर्शन ने मृणाल को रीमेक का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। संयोग से ओरिजिनल फिल्म के 3 वर्षों बाद, और रीमेक दोनों एक ही समय पर रिलीज़ हुई जिसे गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्दर्शित किया हैं।
मृणाल ने कहा, “नानी बहुत विनम्र और इतने प्यारे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरे साथ रीमेक देखने के लिए अपना उत्साह भी साझा किया और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं। जब मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी, तो श्रद्धा और उनके प्रदर्शन ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिली।"
#jersey @mrunalthakur @nameisnani

भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’
पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है.
मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा.
इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. इन्द्राणी, यानीया भरद्वाज की नायिका के रूप में पहली फिल्म है. पर वह इस फिल्म से पहले नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी में अभिनय कर चुकी है.
पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी.
पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.
#IndiasFirstSuperGirl #INDRANI #YaaneeaBharadwaj #Stephen @Kabirduhansingh @ImSaiKartheek #StanleySumanBabu #SBUdhhav #CharanMadhavanen

कैरीमिनाटी का नया सरप्राइज प्लेग्राउंड
रस्क मीडिया द्वारा एशिया के सबसे गेमिंग
एंटरटेनमेंट शो,
'प्लेग्राउंड' में सुपरस्टार- कैरी मिनाती, ट्रिगर
इंसान,
मॉर्टल और स्काउट एक साथ आ रहे हैं।
प्लेग्राउंड एक अनूठी ईस्पोर्ट गेमिंग चैंपियनशिप है, जिसमें 4 टीमों के बीच कई कैजुअल और प्रो गेम्स शामिल होंगी, जिनमें से प्रत्येक का स्वामित्व और मार्गदर्शन एशिया के प्रमुख
गेमिंग सुपरस्टार्स करेंगे।
प्लेग्राउंड शो के प्रति उत्साह व्यक्त
करते हुए कैरी मिनाती कहते हैं, ''प्लेग्राउंड
के साथ,
हमारा विजन भारत में गेमिंग के लिए अधिक
से अधिक मुख्यधारा की अपील हासिल करना है। आज ऐसा कुछ भी उपलब्ध नहीं है जो आम
जनता के लिए गेमिंग और मनोरंजन को इतनी अच्छी तरह से जोड़ता हो। लंबे समय से ऐसे
शो से जुड़ना चाहता था। खेल के मैदान में वे सभी तत्व हैं जो इसे आकर्षक और
शक्तिशाली बनाते हैं - रणनीति से लेकर माइंड गेम तक, सौहार्द से लेकर रोमांच और भावनाओं तक और भी बहुत कुछ। गेमिंग
कम्युनिटी को आखिरकार अपना खुद का योग्य प्लेटफॉर्म मिल रहा है और मैं हर किसी के
इसका हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता।
प्लेग्राउंड ’के लॉन्च से पहले, चार गेमिंग सितारों को डिजिटल अभियान #GameKyaHai के तहत सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को उकसाते और चुनौती देते हुए देखा
गया,
जिससे पूरे भारतीय गेमिंग समुदाय में
हड़कंप मच गया हैं। डिजिटल मार्केटिंग अभियान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर
एक प्रमुख प्रवृत्ति थी, जिससे
गेमिंग के प्रति उत्साही लोगों के बीच जुड़ाव और चर्चा 24 घंटे के भीतर 75 मिलियन
से अधिक प्रशंसकों तक पहुंच गई।
मनोरंजन के भविष्य के साथ इमर्सिव, आकर्षक और इंटरैक्टिव होने की ओर झुकाव के साथ, गेमिंग मुख्यधारा के दर्शकों के बीच और भी अधिक लोकप्रियता हासिल
करेगा। भारत में गेमिंग समुदाय 2018 में 250 मिलियन से बढ़कर 2020 में 400 मिलियन
से अधिक हो गया है। पिछले पांच वर्षों से लगातार इसमें बढ़ोतरी हो रही है, 2025 तक 3.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
अपनी तरह के पहले शो में बेहतरीन ड्रामा, गेमिंग और मनोरंजन पहले कभी नहीं होगा जो गेमिंग मनोरंजन को भारत में
दर्शकों के व्यापक वर्ग तक विस्तारित करेगा।

रीमेक कैदी (#Kaithi) के भोला अजय देवगन
मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. कैथी के रीमेक को भोला टाइटल के साथ बनाया जा रहा है.
तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है.
फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.
#Kaithi #Bholaa #AjayDevgn and #Tabu #DharmendraSharma
#AjayDevgnFfilms, #RelianceEntertainment #DreamWarriorPictures.

भूल भुलैया २ में देवर #kartikaryan की भाभी #tabu
अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है.
इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. वह फिल्म में भूत भगाने वाले रूह बाबा बने हैं, अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है.
आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है.
फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं.
निर्देशक अनीस बज्मी @BazmeeAnees की फिल्म #BhoolBhulaiyaa2 में @TheAaryanKartik
@advani_kiara #Tabu की भयभीत भूमिका है. इस
फिल्म के निर्माता #BhushanKumar
@MuradKhetani @anjummurad #KrishanKumar हैं. फिल्म को @farhad_samji और #AakashKaushik ने लिखा है. फिल्म
२० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.

निर्देशक बने हिमांशु मलिक #himanshumalik
क्या आपको हिमांशु मलिक याद है! वही, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन (२००१) में अभिज्ञान की भूमिका करने वाले अभिनेता !!
हालाँकि, तुम बिन हिमांशु की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. पर हिमांशु का हिंदी फिल्म करियर १९९६ में प्रदर्शित फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में एक व्यापारी की भूमिका से हो गया था. रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में एक पत्रकार की भूमिका करने के बाद, उन्हें तुम बिन में खामोश प्रेमी की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिला.
इस फिल्म के बाद, वह ख्वाहिश से लेकर ३ स्टोरीज तक दर्जन भर फिल्मों में दिखाई दिए. उसके बाद वह गायब हो गए.
अब उनके निर्देशक बन जाने का समाचार आया है. उनके निर्देशन में चित्रकूट की दिलचस्प प्रेम कहानी काफी जटिल है.
इस फिल्म में रोमांटिक भूमिकाएं औरित्रा घोष, विभोरे, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना कर रही हैं. यह फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.
@theHMalik @AuritraGhosh @vibhore009 #NainaTrivedi @shrutibapna @itsmekiran7 #ShiladityaBora #PlatoonDistribution #HimanshuMalik #CHITRAKUT

Wednesday, 20 April 2022
दिव्येंदु की 'मेरे देश की धरती' का ट्रेलर
श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित कार्निवल ग्रुप के अंतर्गत आने वाले कार्निवल मोशल पिक्चर्स ने हाल ही में 'मेरे देश की धरती' नामक फ़िल्म के निर्माण का ऐलान किया था l अब मिर्ज़ापुर फ़ेम एक्टर दिव्येंदु ने इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर अपने तमाम फ़ैन्स को ख़ुश कर दिया है l
'मेरे देश की धरती' देश के मौजूदा
हालात पर बनी एक संजीदा किस्म की फ़िल्म है जिसे बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में और
फ़िल्म के तमाम कलाकारों की सशक्त अदाकारी के माध्यम से पेश किया गया है l यह फ़िल्म जल्द ही
आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में 06 मई, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है l
इसमें दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका और
अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे l
यह फ़िल्म एक ऐसे विषय पर बनी है जिसके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती है
और ना ही इसकी वजहों को तलाशने की कोशिश की जाती है l फ़िल्म में शहरी और
ग्रामीण जीवन के बीच की बढ़ती खाई और इस खाई में उलझकर रह गये आज के युवाओं की
समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है. दिव्येंदु और अनंत विधात एक अनूठे और
मस्ती भरे सफ़र पर निकल पड़ते हैं,
जिसके दौरान उनका सामना ऐसी वास्तविकताओं से होता
है जिसके बारे में दोनों ने सोचा भी नहीं होता है l
फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आख़िरकार ये फ़िल्म
आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किस तरह का अहम सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती
है. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म को बनाने से पहले किसानों की तमाम समस्याओं को
अच्छी तरह से समझने की कोशिश की गयी है,
जिसमें 30 साल में हासिल तमाम अनुभवों को शामिल किया गया है. ग़ौरतलब है कि कार्निवल
ग्रुप पिछले 30 सालों से कृषि उत्पादों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. इसी से हासिल
अनुभवों को 'मेरे देश की धरती' में बड़े ही वास्तविक अंदाज़ में दर्शाने की कोशिश और मुख्यधारा की फ़िल्म
के ज़रिए भारत के भविष्य को बचाने व उसे संवारने की अपील की गयी है l
ढेरों फ़िल्मों में सशक्त अभिनय से अपनी एक अलग पहचान कायम करनेवाले
दिव्येंदु फ़िल्म के बारे में कहते हैं,
"मेरे देश की धरती में जिस तरह के विषय की ओर
लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की गयी है,
वह अपने ही बहुत अनूठा है और हाल-फिलहाल इस विषय
पर कोई फ़िल्म नहीं बनी है. एक ही देश में दो अलग-अलग तरह की दुनिया में जीनेवाले
लोगों और उनकी जीने की परिस्थितियों में ज़मीन-आसमान के अंतर को बड़े ही रोचक और
मार्मिक ढंग से पेश किया गया है. आप सभी के साथ इस फ़िल्म का ट्रेलर साझा करते हुए
मैं बेहद रोमांचिग महसूस कर रहा हूं. मुझे ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का
बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. हमने पूरे दिलों-जान से यह फ़िल्म बनाई है. यह फ़िल्म
ना सिर्फ़ आज की सामाजिक वास्तविकताओं से लोगों को रूबरू कराती है, बल्कि तमाम
वास्तविकताओं से दूर एक अलग तरह की वास्तविकता से भी लोगों को रूबरू कराती है.
मुझे पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म लोगों को गुस्सा दिलाएगी, उन्हें हंसाएगी, रुलाएगी और लोगों
को देश के ज्वलंत विषय के बारे में सोचने पर भी मजबूर कर देगी, जो इस फ़िल्म का
मूल मक़सद भी है. यह फ़िल्म भारत के नवनिर्माण की दिशा में उठा एक ऐसा क़दम है, जिसमें आप सभी की
भागीदारी बेहद ज़रूरी है|"
'मेरे देश की
धरती" के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर के हाथों में हैं तो वहीं इस फ़िल्म
का निर्माण कार्निवल मोशन पिक्चर्स की वैशाली सरवणकर ने किया है. फ़िल्म की
प्रस्तुति का ज़िम्मा श्रीकांत भासी ने उठाया है | 'मेरे देश की धरती' 06 मई,
2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी | तब तक के लिए आप फ़िल्म के ट्रेलर का लुत्फ़ उठाएं!

Superstar Singer 2 is ‘Singing Ka Kal’ Sony Entertainment
One of the greatest gifts that mankind has ever
received in this world is the gift of ‘Music’; one that gives a soul to the
universe, wings to the mind, flight to the imagination and life to everything
around. We have adored musicians, especially singers because of the brilliance
their voices exudes and the magical feeling it evokes. While most of them aced
their musical skills with years of dedication and practice, there are few gems
born with extraordinary singing talent as god’s gift. Unearthing these diamonds
in the rough, Sony Entertainment Television is proud to bring back its
homegrown kids singing reality show – Superstar Singer 2, after a super successful
first season. The first edition of the show received an overwhelming response
as it perfectly hit the right chord with the audience making Superstar Singer a
blockbuster hit week-on-week since its launch. Taking the legacy forward of
celebrating ‘Singing Ka Kal’, this new chapter, produced by The Content Team
(TCT), will continue its quest of finding India’s next Superstar Singer
starting 23rd
April every Sat-Sun at 8 pm only on Sony Entertainment Television.
With participants under the age of 15 years, the show is set to
cast a melodious spell on the audience, as they put the spotlight on the young
singing prodigies from the undiscovered corners of the country. Nurturing the
musical expression and passion of the young singing dynamites will be the
‘Captains’ - Arunita Kanjilal, Pawandeep Rajan, Sayli Kamble, Mohd, Danish and
Salman Ali. Returning to the Super judges panel to evaluate the talent will be
the 3
renowned stalwarts from the music industry - the well-known playback singer
known for her golden voice, Alka Yagnik: celebrated Bollywood playback singer,
Javed Ali, and the multi-talented music-director, composer, and singer, Himesh
Reshammiya. And, keeping the entertainment quotient intact with his hilarious
quips, singer par excellence Aditya Narayan will be the phenomenal host &
dost this season.
Having proved their mettle and winning millions of
hearts with their extraordinary singing talent, the Captains visited every nook
and corner of the country to bring forth some of the most brilliant voices the
country has ever heard. Naming a few from the talented bunch of contestants
that one must look forward to are Sargam Kushwaha, a visually impaired girl who
sees this beautiful world with her music; the 12-year-old Pranjal Biswas
who will charm everybody’s heart with his innocence and his dotara and 12-year-old Harshita who with
her jazba for singing will prove that music the universal language of soul.
Kickstarting the show with the Audition round, the chosen contestant by the
captain will get a chance to enthral the judges with their singing talent and
win the ‘Suron Pe Mohar’ that will help them qualify to the next round. The
second phase which is the Mega Audition phase will see the selected contestant
put forth their best foot forward to secure their place in the Top 15. With the Grand Premiere,
the judges will announce the Top 15 contestants and the captains they are allotted to in
their journey ahead. Week-on-week, these 15 contestants will be groomed by their respective
captains to impress the judges & the audience; win medals to maintain their
stronghold on the leader board and get one step closer to winning the title of
‘India’s Next Superstar Singer!’
Starting 23rd April witness, a fun filled musical extravaganza
with a refreshing set of talent and spectacular voices that will blow your
minds and steal your hearts, all at once, as the journey to finding the next
Singing Ka Kal begins.
Tune in to watch Superstar Singer 2 starting 23rd April, every Saturday & Sunday at 8 PM only on Sony Entertainment Television!
