Friday, 29 September 2023

Bollywood को Hombole Films और Prashanth Neel की चुनौती


 

 

कहा जा सकता है कि निर्देशक #PrashanthNeel के साथ #HombaleFilm को बॉलीवुड के सुपर सितारों और बड़ी फिल्मों को चुनौती देने का साहस है. इस बैनर और प्रशांत नील ने बॉलीवुड को पहली चुनौती २०१८ में #ShahRukhKhan की फिल्म #Zero को कन्नड़ फिल्म अभिनेता #Yash के साथ फिल्म #KGF के हिंदी डब संस्करण से दी थी. जीरो बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई थी. शाहरुख़ खान चार सालों तक सदमे में डूबे रहे थे.




होम्बोले फिल्म्स ने 2022 में दक्षिण के छविगृहों में  #JosephVijay की #Beast को यश के साथ प्रशांत नील निर्देशित फिल्म #KGFChapter2 से दी थी. परन्तु, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट  #AmirKhan को अपनी फिल्म #LalSinghChaddha को १४ अप्रैल के स्थान पर ११ अगस्त तक के लिए टालना पड़ा था.




होम्बोले फिल्म्स ने बॉलीवुड को दूसरी कड़ी चुनौती दी थी, अपनी #RishabhShetty अभिनीत और निर्देशित फिल्म #Kantara को #HrithikRoshan की फिल्म            #VikramVedha के सामने प्रदर्शित कर. कान्तारा ने विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर धोबी पाट दे डाला था.




और अब यही होम्बोले फिल्म्स #ShahRukhKhan की फिल्म #Dunki को #prabhas की प्रशांत नील निर्देशित फिल्म  #SalaarCeaseFire को  २२ दिसम्बर २०२३ को प्रदर्शित कर.




क्या एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्म होम्बोले की फिल्म से मात खायेंगी?

Thursday, 28 September 2023

#RiyaSen और #AmikaShail का #Bekaaboo रोमांस

 



ALTT की वेब सीरीज़ 'बेकाबू' सीज़न 3 ने अपनी मोहक कहानी और दमदार प्रदर्शनों के साथ डिजिटल मनोरंजन दुनिया में धूम मचा दी है। अमिका, जिन्होंने पिछले शुक्रवार को अमेज़ॅन पर एक और रिलीज़ की है, अपनी मोहक उपस्थिति और रिया सेन के साथ किए गए रोमांटिक सीन्स के लिए टिंसल टाउन की चर्चा बन गई हैं - जो इस सीरीज़ के लिए एक बड़े आकर्षण की तरह कार्य कर रहे हैं।




इसी पर आमिका ने टिप्पणी की, "समान विषयवस्तु पर रिया और अन्य प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ शूटिंग करना एक अनोखा अनुभव था। हम दोनों बंगाली होने के कारण सेट पर अच्छी तरह से जुड़ गए। ALTT को आकर्षक कहानियों के लिए जाना जाता है, और इस फ्रैंचाइज़ की इस सीज़न ने चीजों को अगले स्तर पर ले जाया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस बोल्ड कहानी और जो ड्रामा खुलता है, उसमें मोहित हो जाएंगे।"





इस शो ने पिछले सीज़न्स की तीव्रता और उत्साह को एक नए स्तर पर ले जाया, जिसकी विस्तृत कहानी ने दर्शकों को काफी मोहित किया। "मैं इस शो में एक दमदार अवतार में हूं। मुझे लगता है कि हम अभिनेताओं के लिए अपनी बहुमुखिता प्रदर्शित करना महत्वपूर्ण है। मैंने इस शो के लिए हाँ कहा क्योंकि मुझे कहानी बिजली जैसी लगी। कहानी में विभिन्न पात्र एक परत जोड़ते हैं जो इसे और भी अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाती है। मेरा रिया के साथ केमिस्ट्री को सीज़न का एक बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि अधिक लोग इस शो को देखें और यह उनके लिए एक अविस्मरणीय दर्शनीय अनुभव साबित हो;" आमिका ने कहा।




इसी बीच, अभिनेत्री ने एक व्यस्त सप्ताह बिताया, जिसमें दो वेब सीरीज़ एक ही दिन रिलीज़ हुईं। दोनों की अलग-अलग कहानियाँ थीं: एक कॉमेडी-ड्रामा और दूसरा एक थ्रिलर। ALTT की 'बेकाबू 3' पिछले सीज़नों की भविष्यवाणी को पूरा करने वाला एक शो के रूप में उम्मीदवार दिखता है, जिसे देखना अनिवार्य हो जाता है।

Sunday, 17 September 2023

पांच फिल्मों के बीच #TheGreatIndianFamily

 


एक तरफ, जबकि, देश के बॉक्स ऑफिस पर, निर्देशक #Atlee की एक्शन फिल्म #jawan बढ़िया व्यवसाय कर रही है, #Gadar2 जैसे बुझ सी गई है, ऐसे समय में, २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में एक नहीं पांच पांच फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा चकित करने वाली है.





अब तक की जानकारी के अनुसार २२ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर द ग्रेट इंडियन फॅमिली, द पूर्वांचल एक्सप्रेस, चट्टान, सुखी और लव यू शंकर प्रदर्शित होने जा रही है. लव यू शंकर बच्चों की फिल्म है. परन्तु शेष चार फ़िल्में बड़ों के लिए है. क्या यह फ़िल्में जवान की उपस्थिति में स्वयं को जवान साबित कर पाएंगी?




यहाँ जानने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इन फिल्मों की स्टारकास्ट पर दृष्टिपात करना उपयुक्त होगा. सुखी की नायिका शिल्पा शेट्टी है.





निर्देशक सुदीप डी मुख़र्जी की फिल्म चट्टान में तेज सप्रू, जीत उपेन्द्र, बृज गोपाल और शिवा के साथ फिल्म की निर्माता राजनिका गांगुली अभिनय कर रही है.




स्वरुप घोष निर्देशित फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स में सिद्धार्थ गुप्ता, शिवानी ठाकुर, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत  पाण्डेय और अमिता नांगिया अभिनय कर रहे है.




यह सभी फिल्में कहानी की दृष्टि से घिसीपिटी लगती है. इनका प्रचार भी कुछ विशेष नहीं हो रहा. कहा जा सकता है कि इनके निर्माता इन फिल्मों के कुछ पर्दों पर प्रदर्शित हो जाने से ही प्रसन्न है.




इस दृष्टि से, फिल्म द ग्रेट इंडिया फॅमिली ही कुछ कारणों से कुछ आस बंधाती है. पहला यह कि फिल्म यशराज फिल्मस के बैनर की पारिवारिक हास्य फिल्म है. इसमें उरी के प्रसिद्द विक्की कौशल नायक भजन कुमार की भूमिका कर रहे है. वह हास्य अभिनय करने में सफल रहते है. वह फिल्म सरदार उधम में क्रन्तिकारी की शीषक भूमिका के बाद गोविंदा नाम मेरा और जरा हटके ज़रा बचके से स्वयं की हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन भी करते है. उनका साथ पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर दे रही है. फिल्म के निर्देशक धूम ३ के विजय कृष्ण आचार्य है.




इससे साफ़ है कि द ग्रेट इंडियन फॅमिली के अतिरिक्त बाकी चार फ़िल्में अभी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही प्रदर्शित हो रही है.




द ग्रेट इंडियन फॅमिली की सफलता बैनर के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह फिल्म पठान के बाद, यशराज को एक चाँद लगा सकती है. अन्यथा, उन्हें दिवाली में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की प्रतीक्षा करनी होगी.



@YRF #TheGreatIndianFamily, #VickyKaushal, #ManushiChhillar, #Chattan, #Sukhee, #ShilpaShetty, #ThePurvancahlFiles, #LuvYouShankar


Sunday, 20 August 2023

क्यों नहीं हुई Sunny Deol की Indian2 की घोषणा ?


ग़दर २  की सफलता के साथ ही, सनी देओल की पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने का प्रारंभ हो चुका है.

 



कल ही निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता और उनकी पुत्री निधि दत्ता ने, १९९७ की हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर २ के निर्माण की घोषणा की थी।  इस फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी, अभी यह सपष्ट नहीं है. परन्तु, सनी देओल को लिया जाना सुनिश्चित है।  कुछ का कहना है कि बॉर्डर २ में बॉर्डर की स्टारकास्ट ही होगी।  कहानी वही १९७१ के भारत -पाकिस्तान युद्ध की होगी।  फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने एक सिख मेजर की रील लाइफ को साकार किया था। कुल १० करोड़ के बजट में बनी  बॉर्डर ने अब तक की सूचना के अनुसार ६५,५७ करोड़ का ग्रॉस कर रखा है। 

 



आज सोशल मीडिया पर  सनी देओल की, २००२ में प्रदर्शित फिल्म माँ तुझे सलाम के सीक्वल की सूचना एक पोस्टर के साथ दी गई है।  इस पोस्टर में, फिल्म का एक संवाद तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे तो  चीर देंगे बहुत प्रसिद्द हुआ था।  सूचना पोस्टर में यह संवाद तिरंगे के साथ दिखाई देता है। यद्यपि सनी देओल के साथ तब्बू और अरबाज खान की भूमिका वाली टीनू वर्मा निर्देशित इस फिल्म का उपरोक्त संवाद हिट अवश्य हुआ था, परन्तु यह संवाद फिल्म निर्माताओं ने पूरी धर्मनिरपेक्षता दिखाते हुए अरबाज खान के कश्मीरी मुस्लिम चरित्र अलबख्श के मुंह से बुलवाया है। अरबाज खान ने इस संवाद को बेहद सपाट तरीके से बोला था।  इस बदलाव का परिणाम था कि सात महीने बाद प्रदर्शित १३ करोड़ की माँ तुझे सलाम केवल २२,८४ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।

 



इस लिए, स्पष्ट रुप से माँ तुझे सलाम का सीक्वल बनाये जाने की घोषणा का उद्देश्य ग़दर २ की सफलता को ही भुनाना है।  परन्तु, ध्यान दें कि सनी देओल की ग़दर एक प्रेमकथा के पूर्व और  पश्चात्  प्रदर्शित एक्शन फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने की इस होड़ में सनी देओल की, ग़दर की सफलता के ठीक चार महीने बाद प्रदर्शित फिल्म इंडियन के सीक्वल बनाये जाने की घोषणा नहीं की गई है। जबकि, यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी। फिल्म का बजट १५ करोड़ था।  फिल्म ने १५.६० करोड़ का कारोबार किया था।

 



वास्तव में, इंडियन का निर्माण निर्माता धर्मेंद्र ने किया था।  इस फिल्म  के निर्देशक  निर्देशक  एन महाराजन थे।  महाराजन मूल रूप में तमिल फिल्म निर्देशक थे।  इंडियन की सफलता के १६ साल बाद, २०१८ में इंडियन २ बनाये जाने की घोषणा हुई थी।  पर सनी देओल की २००२ के पश्चात् प्रदर्शित हुई फिल्मों को एक के बाद एक मिल रही असफलता ने उनके पिता को पैर पीछे खींच लेने को विवश कर दिया। 

 



हो सकता है कि विजयता फिल्म शीघ्र ही इंडियन २ को पुनर्जीवित कर दे। परन्तु, यहाँ बताते चलें कि कमल हासन अभिनीत फिल्म इंडियन २ शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाले है .


Box Office पर छाये Sixly Plus के Rajanikanth, Kamal Haasan और Sunny Deol !

 




इधर कुछ दिलचस्प घटा है. जहाँ, एक तरफ भारतीय फिल्म उद्योग में नए खून का संचार हुआ. कन्नड़ फिल्मों के यश, तमिल फिल्मों के सूर्य, विजय, तेलुगु फिल्मों के नानी, रामचरण, जूनियर एनटीआर, निखिल सिद्धार्थ, आदि और मलयालम फिल्मों से दुलकर सलमान का अखिल भारतीय पदार्पण हुआ. वहीँ इन उगते सूरजों के मध्य अस्त होते सूरज पूर्व को रोशन करने लगे.





हालिया प्रमाण के बॉलीवुड के ढाई किलों के घूंसे वाले नायक सनी देओल है. पैंसठ साल के सनी देओल की फिल्म ग़दर २ ने बॉक्स ऑफिस पर कीत्तिमान भंग करने और नए स्थापित करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है. कोई अचरज नहीं यदि यह फिल्म ६०० करोड़ क्लब की नींव रखे या सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली हिंदी फिल्म प्रमाणित हो.





जब, ११ अगस्त २०२३ को प्रदर्धित ६५ वर्षीय अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा रही थी, उसके ठीक एक दिन पहले अर्थात १० अगस्त को ७२ साल के रजनीकांत की ३९ साल के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की तमिल फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ना प्रारंभ कर दिया था. नेल्सन दिलिपुकर ने, इस वयोवृद्ध अभिनेता को अपनी दृष्टि से कुछ इस रूप में प्रस्तुत किया कि युवा दर्शक भी फिल्म थिएटरों में टूट पड़े.







इससे भी पहले, ३ जून २०२२ को, कमल हासन की तमिल  एक्शन फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस को झिंझोड़ का रख दिया था. यहाँ उनहत्तर वर्षीय अभिनेता कमल हसन को ३७ साल के युवा  निर्देशक लोकेश कनकराज का साथ मिला था. लोकेश ने इस ६० प्लस के अभिनेता को उनकी तमाम विशिष्टताओं के साथ परदे पर प्रस्तुत किया. फिल्म विक्रम पूरे भारत के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई.





स्पष्ट रूप से सिक्सटी प्लस के अभिनेताओं में दम है. पर उन्हें नई दृष्टि से इस प्रकार से प्रस्तुत करना है कि युवा दर्शक उनकी उम्र को महत्त्व न दें. इस दृष्टि से ६५ वर्ष के अनिल शर्मा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सनी देओल के तारा सिंह का २२ साल बाद कुछ इस प्रकार से उपयोग किया कि २२ साल बाद भी वह पाकिस्तान से अपने बेटे के दुल्हनिया वापस दिल पाने में सफल हुआ और दर्शकों ने इसे स्वीकार किया.

Saturday, 29 July 2023

Sanjay Dutt का Big Bull Double iSmart

 

ऊस्ताद के विशेषण से सुशोभित तेलुगु फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी और निर्देशक पुरी जगन्नाध पैन-इंडिया फिल्म डबल इस्मार्ट करने जा रहे है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को महत्वपूर्ण और पूरी लम्बाई की भूमिका में लिया गया है.




पुरी जगन्नाथ द्वारा ही निर्देशित राम पोथिनेनी के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म इस्मार्ट शंकर की सीक्वल फिल्म डबल इस्मार्ट तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.




डबल इस्मार्ट दर्शकों को दोहरी प्रसन्नता देने वाली फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में संजय दत्त के बिग बुल को आज संजय दत्त के जन्मदिन पर अनावृत किये गए पोस्टर में वह रोचक रूप में दिखाए गए हैं.



संजय दत्त सूट पहने हुए सिगार सुलगा रहे है. उनके बाल रंगे हुए है, कान में बालियाँ पहने है, वह महँगी घड़ियों के शौक़ीन प्रतीत होते है. उनके चेहरे और उँगलियों पर टैटू उनके चरित्र को दिलचस्प बना रहा है.



पोस्टर में संजय दत्त पर पड़ रहे लेज़र किरणे बताती हैं कि उनकी ओर बंदूकें तनी हुई है. संजय दत्त का यह रुचिकर पोस्टर यह साबित करता है कि पुरी जगन्नाथ यह जानते है कि अपने अभिनेताओं को किस रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाना है.





जहाँ तक फिल्म की बात है, यह फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी के चरित्र शंकर पर केन्द्रित है. मूल फिल्म में राम ने इस्मार्ट शंकर और अरुण की दोहरी भूमिका की थी. सीक्वल का कथानक भी ऐसा ही कुछ होना चाहिये.



इस्मार्ट शंकर की शूटिंग मुंबई में सांस रोक देने वाले एक्शन के फिल्मांकन के साथ प्रारंभ हो चुकी है. फिल्म की निर्माता, पुरी जग्गनाथ के साथ अभिनेत्री और फिल्म निर्माता चार्मी कौर है. #PuriJagannadh @ram_pothineni #BIGBULL #DoubleISMART @charmmekaur @vish_666 @puriconnects 

Thursday, 27 July 2023

Gadar 2 : बदसूरत सकीना का बुड्ढा तारा सिंह

 



ग़दर २ के ट्रेलर की रिलीज़ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सनी देओल ने कहा- भारत पाकिस्तान की जनता झगडा नहीं चाहती. सभी एक मिटटी के बने हैं.

दोनों की राजनीतिक ताकतें ही नफ़रत फैला रही है.




ग़दर २ के तारा सिंह का यह वक्तव्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है. एक तो यह कि इसे उन्होंने ११ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही  फिल्म के ट्रेलर के अनावरण के दिन कहा. इसे फिल्म के कथानक की झलक भी कहा जा सकता है. इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि ग़दर २ में ग़दर वाली बात नहीं होगी. वह आग उगलने वाले संवाद नहीं होंगे.





ग़दर में तारा सिंह अपनी पत्नी, बच्चे और दोस्त के साथ भागता है. जनता और सैन्य बल के जवान उसे दौडाते है. फिल्म के अंत में दो परिवारों का मिलन होता है, दो देशों की जनता का नहीं.





ग़दर २ का तारा सिंह शायद दो देशों की जनता को मिला रहा होगा. क्या ग़दर २ का झुकाव दर्शकों को आकर्षित करेगा. शायद नहीं.




दूसरी बात. चूंकि यह बयान फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ के दौरान दिया गया है, सो इसे फिल्म के प्रचार के लिए बयान ही समझा जाना चाहिए. यदि ऐसा भी है तो भी यह फिल्म पर भारी पड़ेगा.





तीसरी बात सनी देओल केवल अभिनेता नहीं है, वह सांसद भी है. वह जब किसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते है तब तारा सिंह नहीं, अभिनेता सनी देओल और सांसद सनी देओल के रूप में बात करते है. अभिनेता सनी देओल फिल्म के प्रचार में कुछ भी कह सकते है. पर एक राजनीतिक व्यक्ति को इससे बचना चाहिए. क्योंकि, देश में इस समय उनके दल की सरकार ही केंद्र में है. अपनी सरकार को भी नफ़रत फैलाने वाली बता जाते है.





अब फिल्म पर बात करते है. ग़दर २ का ट्रेलर बेहद साधारण है. उसमे ग़दर जैसी कुछ भी झलक नहीं. सनी देओल, ग़दर एक प्रेमकथा के समय ४४ साल के थे, ग़दर २ के समय वह ६५ के हैं. उन्हें लाख साठा पाठा कहें. उम्र और फुर्ती चुगली खाती है.





अमीषा पटेल की सकीना, ग़दर एक प्रेमकथा में माशूका बनी थी और लगी भी थी. बेहद खूबसूरत और आकर्षक. पर अब अमीषा २६ साल की नहीं, ४७ साल की है. उम्र ने उनके चेहरे को ढांप लिया है. वह बुड्ढी लगती है. संवाद बोलते समय वह लड़खडाती है.




फिल्म जिस उत्कर्ष शर्मा की प्रेम कहानी पर बनी है, वह खुद बेहद कमजोर है. तो तारा सिंह क्या ख़ाक उसे ताकत दे पायेगा.




इसका अर्थ यह हुआ कि सनी देओल लाख पाकिस्तान की जनता की प्रशंसा करे, वह अपनी फिल्म को पाकिस्तान तो नहीं रिलीज़ करा पाएंगे. पर अपने ग़दर एक प्रेमकथा के दर्शक भारी संख्या में खो चुके है.




तो इंतज़ार करें ११ अगस्त २०२३ का.