Friday 5 June 2015

दलबीर के किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन

खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार करेंगी।  सरबजीत सिंह एक भारतीय किसान था, जो भटकता हुआ पाकिस्तान पहुँच गया था।  जहाँ उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान में १९९० में हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया गया था।  सरबजीत को इस मामले मे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सज़ा हुई थी।  उसे माफ़ी दिलाने के लिए दुनिया भर से प्रयास हुए थे।  इसके लिए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था।  लेकिन, बाद में सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में साथियों द्वारा हत्या कर दी गई।  अपने भाई के लिए दलबीर के प्रयासों पर सबसे पहले फिल्म बनाने के ऐलान सुभाष घई ने किया था।  वह अपने बैनर मुक्ता आर्ट्स के तले बनाई जाने वाली फिल्म में दलबीर के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे।  फिर मुक्ता आर्ट्स ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। अब सरबजीत सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार प्रोडूसर ज़ीशान कादरी को मिल गए।  इसी बीच यह खबर आई कि  सरबजीत पर फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे।  इस दौरान हंसल मेहता को  'शाहिद' फिल्म के लिए शाबासियां मिल रही थी।  लेकिन, ज़ीशान कादरी ने सरबजीत पर फिल्म का ज़िम्मा मैरी कॉम के डायरेक्टर ओमंग कुमार को सौंप दिया। ओमंग  कुमार ने दलबीर कौर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन कर लिया।  माँ बनने के बाद ऐश्वर्य राय बच्चन कुछ अच्छी फ़िल्में साइन कर पाने में सफल हुई हैं।  संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' पर तमाम निगाहें हैं।  यह फिल्म पूरी तरह से श्रीमती बच्चन पर केंद्रित है।  इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रही हैं।  उन्हें सुजॉय घोष ने अपनी अगली फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है।  सुजॉय घोष की फिल्म को कंगना रनौत ने न कह दिया था।  अब सरबजीत सिंह पर फिल्म ऐश्वर्या राय  को हीरोइन केंद्रित फिल्म के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देगी। यह फिल्म अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी और अगले साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे पहले दिखाई जाएगी।
Aishwarya Rai Bachchan

Thursday 4 June 2015

गोविंदा की बेटी की फिल्म

यह तब की बात है, जब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने दबंगई नहीं दिखाई थी।  गोविंदा अपनी बेटी को लांच करने के लिए अपने दोस्त सलमान खान के पास गए थे।  सलमान खान और गोविंदा के जोड़ी ने कई हिट-सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए उनमे गहरा दोस्ताना होना लाजिमी था।  सलमान खान ने गोविंदा को नर्मदा को खुद के साथ लांच करने का भरोसा दिलाया था।  लेकिन, नर्मदा से पहले सलमान खान के साथ दबंग की हीरोइन बन कर स्टार बन गई सोनाक्षी सिन्हा।  खुद सलमान खान भी गोविंदा से किया अपना वायदा शायद भूल गए।  इसके बाद नाराज़ गोविंदा पहलाज निहलानी के पास गए।  पहलाज निहलानी ने नर्मदा को हीरोइन बनाने का ऐलान किया। लेकिन, बात ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। पिछले दिनों एक रोमकॉम फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया।  इस लॉन्चिंग के मौके पर पंजाब के देसी रॉकस्टार गिप्पी ग्रेवाल मौजूद थे।  उनके साथ एक नया पर जाना पहचाना चेहरा टीना आहूजा का नज़र आ रहा था। जी हाँ समिप कंग की फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के नायक पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवल थे। उनके साथ नज़र आने वाला चेहरा फिल्म में उनकी नायिका टीना का था।  टीना आहूजा ही वास्तव में नर्मदा गोविंदा आहूजा हैं।  लम्बे समय तक कैमरा फेस करने की जद्दोजहद के बाद नर्मदा अब टीना बन कर हिंदी फिल्म की नायिका बन गई थी।  समिप कंग पंजाबी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर हैं।  उन्होंने चक दे फट्टे, कैर्री ऑन जट्टा, लकी दि अनलकी स्टोरी, भाईजी इन ट्रबल और डबल द ट्रबल जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फ़िल्में बनाई हैं। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ज़ाहिर है कि समिप की दर्शकों की नब्ज़ की परख है।  वह गिप्पी और नर्मदा का एक ठहाकेदार फैमिली कॉमेडी फिल्म के  साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करवा रहे हैं। यह फिल्म शादी तलाक और शादी-तलाक़ के बीच के मामलात को लेकर है। कंग की भी यह पहली  हिंदी फिल्म है।  इस फिल्म में दोनों नए चेहरों को सहारा देने के लिए धर्मेन्द्र, रति अग्निहोत्री, रवि किशन, गीता बसरा, संजय मिश्रा और विजय राज़ जैसे हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं।  दोनों नवोदितों को अपना आशीर्वाद देने गोविंदा, कपिल शर्मा, आदि भी पहुंचे। गिप्पी ग्रेवाल अभिनय के उस्ताद तो हैं ही, गायिकी के उस्ताद भी हैं।  उनके देश विदेश में प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में हैं।  उनके गाये फिल्म 'कॉकटेल' के 'देसी बीट रे' को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई थी।  गोविंदा उम्मीद करेंगे कि गिप्पी के साथ टीना बेटी की फिल्म को भी वैसी ही सफलता मिले। जब टीना आहूजा से फिल्म के ट्रेलर के मौके पर बात की गई तो टीना आहूजा ने कहा, "दूसरे न्यूकमर की तरह मैं भी एक्साइट भी हूँ और नर्वस भी।  मैं जानती हूँ कि मेरी तुलना मेरे पिता से होगी।  लेकिन, मुझे उम्मीद है कि  दर्शक मुझे मेरी तरह से लेंगे। 'सेकंड हैंड हस्बैंड' ३ जुलाई को रिलीज़ होगी। 
Displaying Poster 1.jpg





एक बार फिर वासेपुर का जादू बिखेरेंगे नवाज़ और हुमा

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के बाद पिछली बार बदलापुर में नज़र आई हुमा कुरैशी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हिट जोड़ी एक बार फिर नज़र आनेवाली है. खबर है की इस बार यह ज़बरदस्त जोड़ी एक नामी ब्रांड के विज्ञापन में साथ नज़र आएगी. कल से फिल्म सिटी में शूट होने जा रही इस विज्ञापन फिल्म को उनके हिट फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक्सटेंशन भी कहा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है की हुमा कुरैशी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की इस अनयूज़्युअल जोड़ी को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि काफी सराहा भी. यही वजह है की इस हिट जोड़ी को इस नामी ब्रांड ने अपनी विज्ञापन फिल्म के लिए चुना. यह खबर क्रेस राइस एजेंसी के एक सूत्र ने खुद बताई. फिलहाल हम इस दिलचस्प जोड़ी से एक बार फिर उस जादु  की उम्मीद करते है जो उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के ज़रिये दर्शकों को परोसा है. 

बहुभाषी तापसी

तापसी पन्नू साऊथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिनकी अधिकतर फ़िल्में हिट हुई हैं. फिलहाल उनकी हालिया फिल्म ने पुरूष प्रधान साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार १०० करोड़ क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई है. गौरतलब है की तापसी की  ज़िन्दगी  इतनी हसीन  नहीं थी जितनी की अब है. अपने करियर की शुरूआत में तापसी को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और इसकी वजह थी उनकी भाषा. मूल रूप से पंजाबी तापसी को सिर्फ पंजाबी और हिन्दी बोलनी आती थी सो ऐसे में वह पूरा पूरा दिन अपने डायलॉग याद करने में बिताती थी. साऊथ की भाषा ना जानने का सबसे अधिक दुःख उन्हें तब होता था जब वह कुछ भावनाओं को समझते हुए भी शब्दों के ज़रिये बयान नहीं कर पाती थीं. तभी तापसी ने फैसला किया की चाहे जो हो जाए वह भाषा सीखेंगी. मज़े की बात यह है की तब से लेकर अब तक तेलुगू भाषा पर तापसी ने ऐसी पकड़ बनाई की अब वह उस भाषा में पारंगत हो चुकी हैं. जी हाँ इस भाषा का उन्हें इतना अच्छा ज्ञान उन्हें है की वह इसे बड़ी ही खूबसूरती से बोलती भी हैं. जब उनसे उनकी इस बहुभाषीय कला के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा यही सोचती थी की अगर मैं इस भाषा को सीख जाऊं तो अपने दर्शकों से बेहतर रिश्ता कायम कर पाऊंगी. इससे मुझे वाकई काफी फ़ायदा मिला. फिलहाल मैं तमिल सीखना चाहती हूँ क्योंकि मैं अभी २ तमिल फिल्मों में काम कर रही हूँ".

कड़े पहरे में हो रही है बाजीराव मस्तानी की शूटिंग

​निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ​बाजीराव मस्तानी के सेट पर की गई सुरक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चर्चा में है।  शूटिंग स्थल पर अतिरिक्त सिक्योरिटी रखी गयी है। लेकिन, यह सिक्योरिटी दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा या रणवीर सिंह के लिए नहीं है।  सभी को पता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में बड़े और आलीशान सेट्स तैयार किये जाते हैं।  सितारों के  लुक को भी काफी महत्व दिया जाता है। बाजीराव मस्तानी तो एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म में हर किरदार का लुक असल लगे, इसका ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।  खास तौर पर हर किरदार को असल जेवरात पहनाये गए हैं। इसलिए सेट पर तक़रीबन ३ करोड़ के जेवर हमेशा रखे रहते है । इन गहनो की हिफाजत के लिए ही संजय लीला भंसाली सेट पर कड़े पहरे के साथ ज्यादा सिक्योरिटी भी रखी है । 




हैरी पॉटर के स्पिन-ऑफ में एडी रेडमायने

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में विराम लग चुका है।  लेकिन, इस सीरीज पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म ज़रूर बनाई जा रही है।  वार्नर ब्रदर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म 'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम'  के एडवेंचर पसंद मुख्य नायक नेवट स्कमंडेर की भूमिका फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में स्टीफेन हाकिंग की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पाने वाले अभिनेता एड्डी रेडमायने करेंगे। स्कमंडेर महानतम मैजिज़ूलॉजिस्ट है। यहाँ दिलचस्प जानकारी यह है कि  'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम' टाइटल वाली किताब हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके रौलिंग ने लिखी थी।  लेकिन, इस किताब के कवर पर रोलिंग का नाम नहीं दिया गया।  इस किताब को नेवट स्कमंडेर के नकली नाम से प्रकाशित किया गया। फिल्म की कहानी में भी इसका जिक्र है।  फिल्म की कहानी हैरी पॉटर से ७० साल पहले के न्यू यॉर्क पर है।  नेवत कई विचित्र प्राणियों को डॉक्यूमेंट कर रहा है।  इन प्राणियों के फोटो किताब में हैं।  अपनी किताब पर स्क्रिप्ट लिखने का काम खुद रोलिंग कर रही हैं।  फिल्म को डेविड हेमन प्रोडूस और डेविड यट्स निर्देशित करेंगे।  यह फिल्म अगले साल १८ नवंबर को यूके और यूएस में एक साथ रिलीज़ होगी। 

लिटिल चाइना में ड्वेन जॉनसन का बिग ट्रबल

ड्वेन जॉनसन की डिजास्टर फिल्म 'सान एंड्रेअस' ने वर्ल्डवाइड ११९ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली है।  इस प्रकार से जॉनसन की फिल्म पहले वीकेंड में ही अपनी लागत ११० मिलियन डॉलर से अधिक का का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है।  ज़ाहिर है कि यह फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन की इमेज का कमाल है।  सान एंड्रेअस की सफलता के बाद स्वाभाविक है कि  जॉनसन के प्रशंसकों को ड्वेन की अगली फिल्म का इंतज़ार हो।  खबर है कि ड्वेन जॉनसन फॉक्स स्टूडियो के साथ जॉन कारपेंटर की एक्शन फिल्म 'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' का रीमेक बनाना चाहते हैं।  वह इस फिल्म में जैक बर्टन की मुख्य भूमिका भी करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट 'एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास' के राइटर जैक स्टेंट्ज़ और अश्ली मिलर लिख रहे हैं।  'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' १९८२ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में कर्ट रस्सेल ने ट्रक ड्राइवर की भूमिका की थी, जो सान फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में लड़ी गई प्राचीन लड़ाई में फंस जाता है।  हालाँकि, प्रारम्भ में इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।  लेकिन, बाद में यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार कर ली गई।