Sunday 6 December 2015

Appu Trilogy

Appu Trilogy restored


An Act of Faith: Saving the Apu Trilogy
Find out how the legendary movie trilogy by Oscar recipient Satyajit Ray was saved from near destruction by the Academy Film Archive, The Criterion Collection, and L'Immagine Ritrovata.
Posted by The Academy on 30 नवंबर 2015

विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण की ट्रिपल एक्स मूवी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ ट्रिपल एक्स फिल्म करने की खबर हैं।  खुद दीपिका पादुकोण ने अपने फेस बुक पेज पर अपनी विन डीजल का आलिंगन करती फोटो पेस्ट करते हुए यह सूचना दी।  यहाँ बताते चलें कि ट्रिपल एक्स (एक्सएक्सएक्स) २००२ में रिलीज़ अभिनेता विन डीजल की फिल्म की तीसरी कड़ी है।  'एक्सएक्सएक्स' में अभिनेता विन डीजल ने तेज़ रफ्तार स्पोर्ट्स कार चलाने वाले और खतरनाक स्टंट के खिलाड़ी जेंडर केज का किरदार किया था।  यह धुंआधार एक्शन और हैरतअंगेज स्टंट से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट हुई थी।  दीपिका पादुकोण ने विन डीजल के साथ इस फिल्म को शायद इसी लिए मंज़ूरी दी कि उन्होंने विन डीजल के साथ 'फ्यूरियस ७' के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया था।  दुनिया जानती है कि 'फ्यूरियस ७' हॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार की गई। दीपिका इस फिल्म को स्वीकार अपनी फ्यूरियस ७ वाली गलती सुधारती लगती है। लेकिन, यहाँ दीपिका पादुकोण को यह नहीं भूलना चाहिए कि फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों की तरह 'एक्सएक्सएक्स सीरीज उतनी सफल नहीं हुई है।  एक्सएक्सएक्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ यूनियन' को बॉक्स ऑफिस पर खराब रिस्पांस मिला था।  स्टेट ऑफ़ यूनियन में न तो विन डीजल थे, न ही डायरेक्टर रॉब कोहेन।  'स्टेट ऑफ़ यूनियन' के नायक आइस क्यूब थे और फिल्म का निर्देशन ली तमहोरी कर रहे थे।  अब इस तीसरी एक्सएक्सएक्स में विन डीजल वापसी कर रहे हैं। इसी साल अगस्त में विन डीजल ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पेज पर इसकी सूचना दी थी। दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल की फिल्म का नाम 'एक्सएक्सएक्स: जेंडर केज रिटर्न्स' है । सूत्र बताते हैं कि तीन चार दिन पहले दीपिका पादुकोण इस फिल्म के सिलसिले में विन डीजल से मिलने अमेरिका गई थी।  अब चूंकि, दीपिका पादुकोण ने खुद यह खबर दी हैं तो साफ़ है कि वह  आखिरकार विन  डीजल की  नायिका बनने में कामयाब हुई।  लेकिन, सवाल यह है कि विन डीजल के साथ दीपिका क्या करेंगी  ? बॉलीवुड एक्शन फिल्मों में ही अभिनेत्री के  करने के लिए सिर्फ अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करना होता है।  हॉलीवुड को तो उत्तेजक सेक्स सींस की दरकार  होती है।  अब देखिये न  बॉलीवुड की एक दूसरी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका की टीवी सीरीज 'क्वांटिको'  में क्या कर रही है। शायद वैसा ही कुछ दीपिका को भी करना होगा।  जहाँ तक स्टंट की बात है वह या तो डीजल करेंगे या दीपिका के लिए वायर करेंगे।  फिलहाल तो इंतज़ार करिये 'जेंडर केज रिटर्न्स' से जुडी अन्य खबरों का।  


Saturday 5 December 2015

गंजे अवतार में प्रोफर्सोर एक्स और लेक्स लूथर

पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए सुपर हीरो फिल्मों के प्रोफेसर एक्स और लेक्स लूथर के किरदार जाने पहचाने हैं। अगले साल रिलीज़ होने जा रही फिल्मों में यह किरदार गंजे अवतार में नज़र आएंगे। २५ मार्च २०१६ को रिलीज़ होने जा रही दो सुपर हीरो के टकराव वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस में जेसी आइजनबर्ग सुपर विलेन लेक्स लूथर के किरदार में नज़र आएंगे।  इस किरदार में जेसी का सर बिलकुल सफाचट होगा।  हालाँकि, अब तक इस फिल्म के लिए जेसी के जितने फोटोज रिलीज़ हुए हैं, उनमे जेसी लाल भूरे झबरे बालों में दिखाई दिए थे।  हो सकता है कि  फिल्म में जेसी के दोनों रूप देखने को मिले।  इसी प्रकार से 'एक्स-मेन : अपोकलीप्स' का प्रोफेसर एक्स का किरदार भी गंजा नज़र आएगा।  एक्स- मेन सीरीज की २००२ में रिलीज़ पहली फिल्म 'एक्स-मेन' में पैट्रिक स्टीवर्ट ने बूढ़े प्रोफेसर एक्स का किरदार किया था। उस समय वह प्रोफेसर एक्स के गंजे अवतार में थे।  एक्स- मेन सीरीज की प्रीक्वेल फिल्मों में प्रोफेसर एक्स का किरदार अभिनेता जेम्स मैकवॉय ने किया था ।  इन फिल्मों में वह हमेशा बालों के साथ दिखाए गए थे।  लेकिन, खुद जेम्स ने रहस्य खोला है कि  वह 'अपोकलीप्स' में प्रोफेसर एक्स के गंजे अवतार में होंगे।  इस फिल्म में अपोकलीप्स का ताकतवर किरदार अभिनेता ऑस्कर इसाक कर रहे हैं।

टूट गया 'अवेंजर्स २' का रिकॉर्ड

अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ होने जा रही मार्वेल की फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के पहले ट्रेलर ने ऑनलाइन रिलीज़ के बाद नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है । इस ट्रेलर को रिलीज़ के २४ घंटों के अंदर ६.१० करोड़ दर्शकों ने देख लिया था।  कैप्टेन अमेरिका फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 'सिविल वॉर' से पहले मार्वेल की ही फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ अल्ट्रान' के ट्रेलर को चौबीस घंटों के अंदर कीर्तिमान ३.४ मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया था।  मार्वेल के सूत्र बताते हैं कि दर्शक इस फिल्म के नए ट्रेलर का बड़े परदे पर आनंद १८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ ले सकते हैं।  अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि 'कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर' का दूसरा ट्रेलर कब तक जारी होगा।  लेकिन, जैसी की परंपरा है, इसका दूसरा ट्रेलर फरवरी में सुपर बाउल के दौरान रिलीज़ हो सकता है।  वैसे इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग कारनामे पर शंकाएं भी उठाई जा रही हैं।  कारण यह है कि १८ दिसंबर को जिस फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' के साथ 'सिविल वॉर' का ट्रेलर रिलीज़ होना है, उस फिल्म के फाइनल ट्रेलर को ऑनलाइन २४ घंटों में ११.२० करोड़ दर्शकों द्वारा देखा गया था।  इसलिए, सवाल यह पूछा जा रहा है कि  सिविल वॉर ने किस फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ा ! क्योंकि, द फ़ोर्स अवकेंस के ट्रेलर को तो ११ करोड़ से ज़्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया था।  अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्वेल का इशारा सुपर हीरो फिल्म के रिकॉर्ड की और रहा होगा।

यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा अनुभव था - दिव्यज्योति शर्मा

निर्देशक जयंत गिल्टार की फिल्म 'चाक एंड डस्टर' छात्रों और अध्यापकों के बीच संवाद की कमी पर है।  इस फिल्म में जूही चावला, शबाना आज़मी, दिव्या दत्ता, उपासना सिंह, आर्य बब्बर, समीर सोनी, आदि फिल्म और टीवी के कलाकार अभिनय कर रहे हैं।  इसी फिल्म में अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा एक क्रिस्चियन टीचर मिसेज़ पिंटो का किरदार कर रही हैं।  पेश फिल्म में काम कर रहे कलाकारों के साथ दिव्यज्योति के अनुभव और  रोल पर एक संक्षिप्त बातचीत- 
फिल्म की कहानी क्या है ?
यह फिल्म टीचर और स्टूडेंट्स के कम्युनिकेशन को लेकर है।  यह उन समस्याओं को उजागर करती है, जो एजुकेशन सिस्टम में बार बार किये जा रहे बदलाव के कारण पैदा होती है।  
फिल्म में आपका रोल क्या है ? 
मैं इस फिल्म में एक क्रिस्चियन टीचर मिसेज पिंटो का रोल कर रही हूँ।  यह रोल करना मेरे लिए चुनौती जैसा था, क्योंकि, यह रोल मेरी उम्र से कहीं ज़्यादा उम्र की टीचर का था।   लेकिन, मैंने इस रोल को आत्मसात कर कैमरे के सामने कर दिया ।  
फिल्म में कई बड़े कलाकार है ! उनके साथ काम  करने का आपका अनुभव कैसा रहा ?
इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना मेरे जीवन का गौरवपूर्ण अनुभव था।  शुरू में  मुझे लगा कि यह थोड़ा मुश्किल होगा।  लेकिन, सेट पर मुझे इन लीजेंड एक्टरों  ने गर्मजोशी से लिया।  इससे मैं गदगद हो गई। 
जूही चावला, शबाना आज़मी, दिव्या दत्ता, आदि फिल्मों के अनुभवी एक्ट्रेस हैं।  इनसे आपको कुछ सीखने को मिला ? 
इंडस्ट्री के इन अनुभवी और प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ  काम करके मुझे अभिनय कला की गहराइयों से परिचित होने का मौका मिला। किसी चरित्र की ख़ास नुक्तों को समझना और उसके अनुसार कैसे अभिनय करना है, मैंने इन्ही लोगों से सीखा।  मेरे लिए इतनी बड़ी कास्ट के साथ फिल्म करना स्वप्न के सच होने के समान था।  
अपने अब तक भिन्न रोल किये हैं।  और दर्शकों ने इन्हे पसंद भी किया है।  क्या दर्शक मिसेज पिंटो के किरदार को भी उतना ही पसंद करेंगे ? 
मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी प्रौढ़ टीचर की भूमिका दर्शकों को पसंद आयेगी।  

कभी अक्षय कुमार का हुआ करता था क्रिसमस वीकेंड !

इस साल, १८ दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प मुक़ाबला है।  संजयलीला भंसाली और उनके कभी के प्रिय एक्टर  शाहरुख़ खान की फ़िल्में आमने सामने होंगी ।  हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में १८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन निगाहें क्रिसमस वीकेंड पर हैं।  यह वीकेंड काफी दर्शक दिलाने वाला होता है।  एक बारगी  यह खबर थी कि 'बाजीराव मस्तानी' २५ दिसंबर को रिलीज़ होगी और 'दिलवाले' के लिए १८ दिसंबर का हफ्ता खुला मैदान होगा।  लेकिन, भंसाली इस खान  अभिनेता की फितरत को जानते हैं।  शाहरुख़ खान गच्चा देने में तेज़ है।  २०१४ में दिवाली वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और अक्षय कुमार की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा'  का मुक़ाबला तय माना जा रहा था।  ऐसे में दोस्ताना  रवैया अपनाते हुए फिल्म की निर्माता एकता कपूर और नायक अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा'  की रिलीज़ एक हफ्ते पोस्टपोन कर दी।  तय था कि खान अगले हफ्ते अपनी पर्याप्त स्क्रीन अक्षय की फिल्म के लिए छोड़ देंगे।  लेकिन, इस खान एक्टर ने इन दोनों को झटका दे  दिया।  शायद खान की इसी फितरत को देखते हुए संजयलीला भंसाली ने अपनी फिल्म की रिलीज़ टाली नहीं।  इसलिए, अब अगर क्रिसमस वीकेंड का फायदा होना है तो दोनों ही फिल्मों को होगा।
क्रिसमस पर राजकुमार हिरानी की फिल्म
वास्तविकता तो यह है कि क्रिसमस वीकेंड कभी भी खान अभिनेताओं का था ही नहीं।  कभी शाहरुख़ खान या आमिर खान की फिल्म के किसी फिल्म निर्माता ने क्रिसमस के छुट्टियो और त्योहारी माहौल का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की थी ।  क्रिसमस वीकेंड पर ज़्यादातर अक्षय कुमार की फ़िल्में रिलीज़ हुई।  कुछ दूसरे एक्टर्स की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई।  लेकिन, किसी खान अभिनेता की फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हुई। इस लिहाज़ से राजकुमार हिरानी अपनी तमाम निर्देशित फिल्मों को क्रिसमस  वीकेंड पर ही रिलीज़ करते रहे।  उनकी २००३ में रिलीज़, मुन्नाभाई सीरीज की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। ट्रेड पंडितों के अनुसार इस फिल्म ने आज के लिहाज़ से ६५ करोड़ का बिज़नेस किया था ।
क्रिसमस के अक्षय कुमार
क्रिसमस वीकेंड पर, आम तौर पर, अक्षय कुमार की फ़िल्में ही रिलीज़ होती रही हैं । पिछले दस सालों का लेख जोखा इसकी पुष्टि  करता है। कोई दस साल पहले, २३ दिसंबर २००५ को अक्षय कुमार की बॉबी देओल, लारा दत्ता और करीना कपूर के साथ निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर' रिलीज़ हुई।  इसके सामने थी मुन्नाभाई वाले संजय दत्त की शाहिद कपूर और अमृता राव के साथ महेश मांजरेकर निर्देशित फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऎसी' । लेकिन आगे रही अक्षय कुमार की फिल्म जिसने संजय दत्त की फिल्म के १३.५३ करोड़ के बिज़नेस के मुकाबले १६ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया।  २००६ में अक्षय कुमार गोविंदा, जैकी श्रॉफ, परेश रावल और तनुश्री  दत्ता के साथ निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म 'भागमभाग' में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ मार रहे थे।  यह फिल्म २००६ की सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाली टॉप टेन फिल्मों में शामिल हुई।  फिल्म ने आज के लिहाज़ से कमाए ६९.३० करोड़। इससे पहले के सालों में भी  अक्षय कुमार की फ़िल्में ही क्रिसमस वीकेंड का ख़ास आकर्षण हुआ करती थी। 
आमिर खान को लगा क्रिसमस वीकेंड का चस्का
आमिर खान को क्रिसमस वीकेंड का चस्का लगा था २००७ में।  इस साल २१ दिसंबर को अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' और आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' रिलीज़ हुई थी।  हालाँकि, २००७ की टॉप की कमाई करने वाली फिल्म 'वेलकम' बनी, जिसने उस समय बॉक्स ऑफिस पर  ७२.२४ करोड़ का नेट बिज़नेस किया।  लेकिन,  आमिर खान निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'तारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाते हुए ५९.७२ करोड़ का बिज़नेस कर लिया।  तारे ज़मीन पर की सफलता ने बिज़नेस सेंस रखने वाले आमिर खान को क्रिसमस वीकेंड का महत्व समझा दिया।  २००८ में ए आर मुरुगदॉस के निर्देशन में आमिर खान की फिल्म 'गजिनी' २४  दिसंबर को रिलीज़ हुई।  इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को १०० करोड़ क्लब का रास्ता दिखाया।  किसी फिल्म की सफलता में एक्सटेंडेड वीकेंड कितना फायदेमंद हो सकता है, यह भी गजिनी के सफलता ने स्थापित कर दिया।  'गजिनी' ने एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाते हुए ११७.४८ करोड़ का बिज़नेस करते हुए बॉलीवुड  के पहले १०० करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी।
क्रिसमस वीकेंड पर खान अभिनेताओं का कब्ज़ा
इसके बाद खान अभिनेताओं ने क्रिसमस वीकेंड पर भी कब्ज़ा कर लिया।  २०१० में रिलीज़ फराह खान के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'तीस मार खान' अपवाद फिल्म थी।  अन्यथा, २००८  से लगातार कोई न कोई खान क्रिसमस वीकेंड पर अपनी झोली भरता रहा।  अलबत्ता, क्रिसमस वीकेंड में २४ दिसंबर को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म 'तीस मार खान' बुरी तरह से पिट गई।  इसी फिल्म के साथ रिलीज़ अजय देवगन की कार्टून फिल्म 'टूनपुर का सुपर हीरो' और 'इसी लाइफ में' भी ध्वस्त हो गई।  अब क्रिसमस वीकेंड पर खान अभिनेताओं का कब्ज़ा हो गया था।  आमिर खान ने तो क्रिसमस वीकेंड पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये।  उनकी फिल्म ने १०० करोड़ क्लब की स्थापना की ही, टॉप टेन कलेक्शन करने वाली फिल्मों में आमिर खान की तीन फ़िल्में पीके, धूम ३ और ३ इडियट्स शामिल हैं।  आमिर खान की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म '३ इडियट्स' २५ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। आईबोसनेटवर्क के अनुसार ३ इडियट्स ने १८९.३९ करोड़ का नेट बिज़नेस किया। हालाँकि, कुछ ट्रेड मैगज़ीन इसे पहली २०० करोड़ क्लब बनाने वाली फिल्म बताते हैं। इसके बाद, लगातार दो साल आमिर खान की कोई फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ नहीं हुई।  लेकिन, खान अभिनेताओं का कब्ज़ा बना रहा।  २३ दिसंबर २०११ को शाहरुख़ खान और  प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'डॉन २' रिलीज़ हुई। अगले साल २१  दिसंबर को सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा 'दबंग २' के ज़रिये क्रिसमस वीकेंड पर काबिज़ थे। दोनों ही फ़िल्में ज़बरदस्त हिट हुई।  इसके बाद, २०१३ और २०१४ में लगातार अभिनेता आमिर खान क्रिसमस वीकेंड में  बॉक्स ऑफिस पर थे।  आमिर खान की २०१३ में रिलीज़ फिल्म 'धूम ३' कमाई के लिहाज़ से बॉलीवुड की तीसरी बड़ी हिट फिल्म है।  जबकि २०१४ में रिलीज़ उनकी राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 'पीके' टॉप पर काबिज़ है।
इस बार क्रिसमस वीकेंड का फायदा उठाने के लिए १८ दिसंबर को 'दिलवाले' के ज़रिये शाहरुख़ खान फिर सामने हैं।  लेकिन, इस बार उनके लिए राह आसान नहीं होगी।  बाजीराव मस्तानी के रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण  उन्हें कड़ी चुनौती देंगे।  दीपिका पादुकोण उनकी हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपर हिट फिल्मों की नायिका रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने खान का साथ डॉन सीरीज की फिल्मों की सफलता में दिया है।  खुद खान को अपने कभी के मेंटर  संजयलीला भंसाली की फिल्म से मुक़ाबला करना पड़ रहा है।हालाँकि, २००७ में उन्होंने भंसाली की दो नए चेहरों रणबीर कपूर और सोनम कपूर की फिल्म 'सांवरिया' को दीपिका पादुकोण  के साथ अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' से मात दी थी।  लेकिन, शाहरुख़ खान आमिर खान की फिल्मों पीके और धूम ३ को पछाड़ पाएंगे, इसमे शक की पर्याप्त गुंजायश है।  

भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन का गठन

मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म पी आर ओ एसोशियेशन यानि बीएफपीए का गठन किया गया और सर्वसम्मति से सारे पदाधिकारियों की घोषणा की गयी । बीएफपीए में अध्यक्ष पद पर समरजीत , महासचिव पद पर उदय भगत , उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत सिंह - रंजन सिन्हा , सचिव पद पर निशांत उज्जवल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय भूषण पटियाला की नियुक्ति की गयी । एसोशियेशन ने कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक सलाहकार मंडल का भी गठन किया है जिसमे सुभा सिंह , रामचंद्र यादव, पवन दुबे , सर्वेश कश्यप और कुंदन कुमार को शामिल किया गया है । बी एफ पी ए के नव नियुक्त अध्यक्ष समरजीत व महासचिव उदय भगत ने बताया की फ़िल्म की प्लानिंग से फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद तक किसी भी फ़िल्म से प्रोड्यूसर के अलावा मात्र पी आर ओ ही जुड़ा होता है लेकिन सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार वही हैं खासकर भोजपुरी में जहां रेगुलर प्रोड्यूसर्स की संख्या काफी कम है । नवगठित संगठन जल्द ही इम्पा व फ़िल्म जगत की अन्य संगठनो से संलग्न होने का प्रस्ताव उन संगठनो तक रखेगा ।