Wednesday 9 December 2015

एंग्री इंडियन गॉडेसस पर चली सेंसर की कैंची

भारत की पहली महिला मित्रता फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' भारत में रिलीज़ से पहले ही 60 देशों में बेचीं जा चुकी है।  लेकिन, भारत में इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की खूब कैंची चली है। फिल्म के कई सीन काट दिए गए हैं।  फिल्मों में महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये गए अभिशाप शब्द हटा दिए गए हैं।  जबकि हाल ही रिलीज़ हुई  फिल्म में पुरूषों द्वारा इस्तेमाल किये गए अभिशाप शब्दों को ना काटते हुए 'ए' सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में 'माल', 'आदिवासी' और 'इंडियन फिगर' जैसे शब्दों को फिल्म से निकल दिया गया है। जो फिल्म  पूरी दुनिया द्वारा सराही जा रही है, उस फिल्म को अपने ही देश में रिलीज़ के लिए कठनाईओं से गुज़रना पड़ रहा है। इन सब के अलावा सबसे अहम बात इस फिल्म में देवियों (गॉडेस) की तस्वीरों को धुंधला कर दिया गया है।  बताते हैं कि एक बरगी सेंसर बोर्ड ने तो इस फिल्म के नाम से 'गौड़सेसेस' शब्द को भी हटाना को कह दिया था, लेकिन फिर फिल्म के टाइटल पर कोई कैंची नहीं चली है।  फिल्म एंग्री इंडियन गौड़ेसेस के प्रोडूसर गौरव ढींगरा ने इस बारे में बताया, "सेंसर बोर्ड ने हमे  इस फिल्म में जितने भी सीन काटने को कहा हैं, वह सब हास्यास्पद हैं। इन्हे फिल्म से हटाने की कोई वजह ही नहीं है । फिल्म में कई शब्दों को म्यूट  किया गया है, जबकि उन दृश्यों में उन शब्दों का होना ज़रूरी है। मुझे समझ नहीं आता जिस फिल्म को पूरी दुनिया पसंद कर रही है उसी फिल्म को अपने ही देश में रिलीज़ के लिए मुश्किलों का सामना क्यों करना पड़ रहा है। क्या हमारा सेंसर सेंसर बोर्ड महिलाओं को अपनी आवाज़ उठाने का मौका नहीं देना चाहता है।" इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने १६ कट के साथ पारित कर दिया है। 

Tuesday 8 December 2015

पाकिस्तानी मावरा की बॉलीवुड फिल्म

निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू की ८ जनवरी २०१६ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक रोमांस फिल्म है। इस फिल्म से नवोदित हर्षवर्द्धन राने का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म कुछ ख़ास इसलिए है कि फिल्म में हर्षवर्द्धन के साथ रोमांटिक जोड़ी मावरा हुसैन की है। मावारा पाकिस्तानी टीवी सीरियल की एक्ट्रेस हैं। वह पिछले दिनों उस समय पाकिस्तान के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान में चर्चित हो गई थी, जब उन्होंने सैफअली खान की फिल्म 'फैंटम' को पाकिस्तान में रिलीज़ न होने देने के लिए पाकिस्तान के अधिकारीयों और फिल्म इंडस्ट्री की ट्विटर पर आलोचना की थी। इस पर पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया था। मावरा की आलोचना करने वाले जहाँ उन्हें हिंदुस्तान चले जाने और पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री से मावरा को बेदखल करने की वकालत कर रहे थे, वहीँ काफी ऐसे थे जो उनकी पीठ थपथपा रहे थे। पाकी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों के द्वारा विरोध पर उतरने से मावरा थोड़ा सहमी ज़रूर। लेकिन उन्होंने बिना पीछे हटे उनका विरोध ज़ारी रखा। 'सनम तेरी कसम' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। नीचे फिल्म का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। 

मलैका और अरबाज़ का ‘पॉवर’ डेब्यू

सलमान खान के भाई और भाभी से ज्यादा मशहूर अरबाज खान और मलैका अरोरा खान की जोड़ी १२ दिसम्बर की रात अपना टेलीविज़न डेब्यू कर लेगी। यह दोनों सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो पॉवर कपल के द्वारा पहली बार टीवी पर एक साथ इस शो को होस्ट करते नज़र आयेंगे। यह रियलिटी शो दूसरे नाटकीय शो से इस लिहाज़ से अलग है कि इसमे हिस्सा लेने वाली १० जोड़ियों को अपने प्यार की परीक्षा से गुजरना होगा। टेलीविज़न पर एक साथ या अलग अलग काम कर रही या कर चुकी इन जोड़ियों को यह साबित करना होगा कि वह अपने प्यार के लिए किस हद तक जा सकते हैं। यह दस जोड़ियाँ प्रत्युषा बनर्जी- राहुल राज सिंह, नवेद जाफरी- सईदा, जेसी रंधावा- संदीप सोपारकर, अपूर्व अग्निहोत्री- शिल्पा सकलानी, आमिर अली- संजीदा शेख, डेलनाज़ ईरानी- पर्सी करकरिया, सलिल अंकोला- रिया बनर्जी, शावर अली-मार्सेला, अश्मित पटेल- महक चहल और राहुल देव- मुग्धा गोडसे की हैं। इन सेलिब्रिटीज के साथ गुडगाँव के कृतिका और विशाल की जोडी आम कपल बन कर इन सेलिब्रिटीज के साथ ख़ास बन जायेंगे। इस शो के लिए गोवा में एक खूबसूरत विला का निर्माण किया गया है। यह सभी रोमांटिक जोड़े पूरे सीजन इस विला में रहेंगे और दर्शकों के सामने हर सप्ताह अपने प्यार की परीक्षा देने आते रहेंगे।

हैरिसन फोर्ड ही होंगे इंडिआना जोंस !

इस साल के शुरू में मशहूर फ्रैंचाइज़ी इंडियन जोंस का पांचवां सीक्वल बनाए जाने की अफवाहें थी। कहा गया कि डिज्नी की नज़रे ओरिजिनल इंडिआना जोंस हैरिसन फोर्ड के बदल के लिए गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी और जुरैसिक वर्ल्ड के अभिनेता क्रिस प्राट पर टिकी हुई थी।  हालाँकि, उसी समय क्रिस ने इन अफवाहों का यह कहते हुए खंडन कर दिया था कि उनसे कभी इंडिआना जोंस के लिए संपर्क नहीं किया गया। लेकिन, इंडिआना जोंस ५ बनाए जाने की खबरों को किसी ने नहीं नकारा। इसलिए, यह अफवाह भी बनी रही कि जब भी इंडिआना जोंस ५ बनेगी, पुरातत्ववेत्ता डॉक्टर हेनरी ‘इंडिआना’ जोंस जूनियर का किरदार हैरिसन फोर्ड नहीं कर रहे होंगे। लेकिन, एक इंटरव्यू में इंडिआना जोंस के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने इन सभी अफवाहों को नकार दिया। उन्होंने साफ़ कहा कि ‘मैं नहीं सोचता कि इंडी के किरदार में कोई हैरिसन फोर्ड की जगह ले सकता है। मेरा कोई ऐसा इरादा भी नहीं है कि स्पाइडर-मैन और बैटमैन की तरह इंडिआना जोंस भी कोई दूसरा एक्टर करे।’ हालाँकि, इसमे भी कोई शक नहीं कि इंडिआना जोंस का किरदार करने वाले हैरिसन फोर्ड अकेले एक्टर नहीं। इंडिआना जोंस सीरीज की पहली फिल्म ‘रेडर्स ऑफ़ द लॉस्ट आर्क १९८१ में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में इंडिआना जोंस की भूमिका में पहली बार हैरिसन फोर्ड नज़र आये और दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गए। इसके बाद तीन अन्य फ़िल्में ‘इंडिआना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम’ (१९८४), ‘इंडिआना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड’ (१९८९) और ‘इंडिआना जोंस एंड द किंगडम ऑफ़ द क्रिस्टल स्कल’ (२००८) रिलीज़ हुई। इन चारों फिल्मों में इंडिआना जोंस हैरिसन फोर्ड ही थे। लेकिन, द लास्ट क्रूसेड में रिवर फ़ीनिक्स ने युवा इंडिआना जोंस का किरदार किया था। १९९२ की टीवी सीरीज ‘द यंग इंडिआना जोंस क्रॉनिकलस’ में सीन पैट्रिक फ्लानेरी इंडिआना जोंस के युवा अवतार में थे। इस लिहाज़ से इंडिआना जोंस के हैट में किसी दूसरे एक्टर का सर घुसाने की गुंजायश है। लेकिन, स्टीव स्पीलबर्ग के बाद प्रोडूसर फ्रैंक मार्शल के द्वारा भी नकारे जाने के बाद हैरिसन फोर्ड के बदल की अफवाहों पर विराम लग जाना चाहिए। डिज्नी ने इंडिआना जोंस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म बनाने के अधिकार दिसम्बर २०१३ में ही खरीद लिए थे। पर यह स्टूडियो फिलहाल तो स्टार वार्स सीरीज की सातवीं फिल्म की रिलीज़ को लेकर काफी व्यस्त है। वैसे अन्दर खाने चर्चा है कि इंडिआना जोंस ५ खालिस कल्पना नहीं रह गई है। यह फिल्म ज़रूर बनाई जायेगी, चाहे हैरिसन फोर्ड के साथ या उनके बिना। 

Monday 7 December 2015

करीना कपूर का कॉर्पोरेट लुक

आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर का लुक सोशल मीडिया में जारी होते ही काफी चर्चित हो गया।  'की एंड का' में करीना कपूर एक कॉर्पोरेट वुमन के किरदार में हैं।  ऐसे में उन्होंने अपने किरदार के अनुरूप पेंट सूट, शर्ट्स, पेंसिल स्कर्ट्स, आदि पहने हैं।  सोशल मीडिया में उनके ऐसे ही कुछ लुक्स वाली तस्वीरें जारी हुई हैं।  इन तस्वीरों को देख कर करीना कपूर के प्रशंसक खुश हैं ही, इंडस्ट्री भी उन्हें सराह रही है।  सूत्र बताते हैं कि इन तस्वीरों को देख कर एक क्लोथिंग ब्रांड ने अभिनेत्री करीना कपूर को न्यू क्लोथिंग लाइन एंडोर्स करने की पेशकश की है। यह क्लोथिंग लाइन वर्किंग वीमेन और जो महिलाये कॉर्पोरेट जगत में है, उनके वर्क प्लेस के अनुरूप होगी ।  चूंकि, दर्शको ने करीना कपूर को पहले कभी बिज़नेस वूमेन के  किरदार में नहीं देखा है। इसलिए करीना कपूर का यह अवतार दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है, इसे देखते हुए ख़ास ब्रांड को लग रहा है कि उनके उत्पाद की एडवरटाइजिंग के लिए यह बेहतरीन मौका है।  इस तरह से वह अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुँच सकेंगे । इसी लिए ब्रांड करीना के फिल्म "की एंड का" के लुक को एनकॅश  करना चाहता है । 


Sunday 6 December 2015

Appu Trilogy

Appu Trilogy restored


An Act of Faith: Saving the Apu Trilogy
Find out how the legendary movie trilogy by Oscar recipient Satyajit Ray was saved from near destruction by the Academy Film Archive, The Criterion Collection, and L'Immagine Ritrovata.
Posted by The Academy on 30 नवंबर 2015

विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण की ट्रिपल एक्स मूवी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ ट्रिपल एक्स फिल्म करने की खबर हैं।  खुद दीपिका पादुकोण ने अपने फेस बुक पेज पर अपनी विन डीजल का आलिंगन करती फोटो पेस्ट करते हुए यह सूचना दी।  यहाँ बताते चलें कि ट्रिपल एक्स (एक्सएक्सएक्स) २००२ में रिलीज़ अभिनेता विन डीजल की फिल्म की तीसरी कड़ी है।  'एक्सएक्सएक्स' में अभिनेता विन डीजल ने तेज़ रफ्तार स्पोर्ट्स कार चलाने वाले और खतरनाक स्टंट के खिलाड़ी जेंडर केज का किरदार किया था।  यह धुंआधार एक्शन और हैरतअंगेज स्टंट से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट हुई थी।  दीपिका पादुकोण ने विन डीजल के साथ इस फिल्म को शायद इसी लिए मंज़ूरी दी कि उन्होंने विन डीजल के साथ 'फ्यूरियस ७' के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया था।  दुनिया जानती है कि 'फ्यूरियस ७' हॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार की गई। दीपिका इस फिल्म को स्वीकार अपनी फ्यूरियस ७ वाली गलती सुधारती लगती है। लेकिन, यहाँ दीपिका पादुकोण को यह नहीं भूलना चाहिए कि फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों की तरह 'एक्सएक्सएक्स सीरीज उतनी सफल नहीं हुई है।  एक्सएक्सएक्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ यूनियन' को बॉक्स ऑफिस पर खराब रिस्पांस मिला था।  स्टेट ऑफ़ यूनियन में न तो विन डीजल थे, न ही डायरेक्टर रॉब कोहेन।  'स्टेट ऑफ़ यूनियन' के नायक आइस क्यूब थे और फिल्म का निर्देशन ली तमहोरी कर रहे थे।  अब इस तीसरी एक्सएक्सएक्स में विन डीजल वापसी कर रहे हैं। इसी साल अगस्त में विन डीजल ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पेज पर इसकी सूचना दी थी। दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल की फिल्म का नाम 'एक्सएक्सएक्स: जेंडर केज रिटर्न्स' है । सूत्र बताते हैं कि तीन चार दिन पहले दीपिका पादुकोण इस फिल्म के सिलसिले में विन डीजल से मिलने अमेरिका गई थी।  अब चूंकि, दीपिका पादुकोण ने खुद यह खबर दी हैं तो साफ़ है कि वह  आखिरकार विन  डीजल की  नायिका बनने में कामयाब हुई।  लेकिन, सवाल यह है कि विन डीजल के साथ दीपिका क्या करेंगी  ? बॉलीवुड एक्शन फिल्मों में ही अभिनेत्री के  करने के लिए सिर्फ अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करना होता है।  हॉलीवुड को तो उत्तेजक सेक्स सींस की दरकार  होती है।  अब देखिये न  बॉलीवुड की एक दूसरी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका की टीवी सीरीज 'क्वांटिको'  में क्या कर रही है। शायद वैसा ही कुछ दीपिका को भी करना होगा।  जहाँ तक स्टंट की बात है वह या तो डीजल करेंगे या दीपिका के लिए वायर करेंगे।  फिलहाल तो इंतज़ार करिये 'जेंडर केज रिटर्न्स' से जुडी अन्य खबरों का।