Friday 12 February 2016

वरुण धवन की जुडवा २ में करिश्मा कपूर का एक आइटम

खबर है कि बॉलीवुड की पांच साल से परदे का मुंह न देख सकी अभिनेत्री करिश्मा कपूर जुड़वा २ फिल्म में आइटम सांग करके अपनी वापसी करने वाली है।  जुडवा २, करिश्मा कपूर की १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वाँ का सीक्वल है। डेविड धवन के निर्देशन में सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने रम्भा के साथ सलमान खान के एक किरदार की प्रेमिका का किरदार किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। अब  २० बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है तो तमाम किरदार बदली शक्लों में नज़र आएंगे।  सलमान खान की जगह वरुण धवन ने ले ली है।  अभी उनकी नायिकाओं का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, जुडवा (१९९७) के डायरेक्टर डेविड धवन ही जुडवा २ को डायरेक्ट करेंगे।  इस तरह से मैं तेरा हीरो के बाद दूसरी बार बाप बेटा जोड़ी एक साथ काम कर रही है। जुडवा के समय में २३ साल की करिश्मा कपूर अब ४३ साल की हो गई है।  क्या इस उम्रदराज अभिनेत्री का आइटम आज का युवा देखना चाहेगा ?

Thursday 11 February 2016

बड़े बजट की फिल्म को छोटी फिल्म का बड़ा झटका !

शुक्रवार (१२ फरवरी को) को दो हिंदी फ़िल्में टकरा रही हैं।  वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ यह फिल्मे अपनी रोमांस थीम के कारण एक दूसरे को चुनौती देती लगती हैं।  इन दोनों ही फिल्मों में बड़ा फर्क यह है कि मेकर, कहानी, बजट और स्टार कास्ट के लिहाज़ से दोनों का कोई मुक़ाबला नहीं। फितूर के निर्देशक अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू हैं, जबकि सनम रे की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार हैं।  यह दोनों ही हिंदी फिल्मों के असफल एक्टर हैं।  इन दोनों ने ही अपनी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखा हैं।  कहानी के लिहाज़ से चार्ल्स डिकेन्स के रोमांटिक उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन पर आधारित होने के कारण फितूर सनम रे से बड़ी फिल्म हैं।  इन दोनों ही फिल्मों के बजट में भारी अंतर हैं। टी सीरीज की फिल्म सनम रे का बजट मात्र १५ करोड़ है, जबकि  यू टी वी मोशन पिक्चर्स ने फितूर के निर्माण, आदि पर ९५ करोड़ खर्च किये हैं।  स्टार कास्ट के लिहाज़ से भी फितूर तब्बू और कैटरीना कैफ के कारण इतनी बड़ी फिल्म बन चुकी है कि सनम रे की यामी गौतम और पुलकित सम्राट कहीं नहीं नज़र आते।  कश्मीरी पृष्ठभूमि पर मुस्लिम संस्कृति झलकाती फिल्म  है फितूर । माहौल मुसलमानी होगा।  वहीँ सनम रे पंजाबी  तड़के वाली फिल्म है।  लेकिन---लेकिन------ इन  दोनों फिल्मों की स्क्रीन संख्या में भारी अंतर है।  सनम रे को दो हजार प्रिंटों में रिलीज़  किया जा रहा है।   जबकि,  फितूर केवल १२०० स्क्रीन में ही रिलीज़ होगी।  बड़ी फिल्म फितूर के मुकाबले छोटी सनम रे ८०० ज़्यादा प्रिंट वीकेंड में फितूर को झटका दे सकते हैं। साथ ही फितूर का बड़ा बजट भी उसके लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में साधारण बजट से बनी सनम रे पहले वीकेंड में ही मुस्कुरा सकती है।  आइये देखते हैं क्या होता है इस वीकेंड।  

हॉलीवुड फिल्मों में बॉलीवुड गीत : मुलान रूज़ से डेडपूल तक

अगर आप इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हॉलीवुड की फिल्म 'डेडपूल' के दर्शक बनने जा रहे हैं तो फिल्म शुरुआत बिलकुल मत छोड़ियेगा।  क्योकि, फिल्म के शुरुआत सीन में डेडपूल करैक्टर गोलियों की बरसात करता हुआ राजकपूर की १९५५ में रिलीज़ फिल्म 'श्री ४२०' का उन्ही पर फिल्माया गया गीत 'मेरा जूता हैं जापानी' गाता हुआ नज़र आएगा।  कॉमेडी फिल्म डेडपूल का यह गीत फिल्म के मनोरंजन को बयान करने वाला है।  हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल करने वाले बॉलीवुड की किसी फिल्म का गीत हॉलीवुड की फिल्म में बजाना नई बात नहीं है।  इससे पहले भी कुछ हिंदी गीतों का उपयोग हॉलीवुड फिल्मों में किया जा चूका है। बज़ लुहरमन की फिल्म मुलान रूज़ (२००१)  में उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए चाइना गेट के गीत छम्मा छम्मा पर अभिनेत्री निकोल किडमैन  थिरक रही थी।  लुहरमन ने निकोलस केज की क्राइम वॉर फिल्म लार्ड ऑफ़ वॉर (२००५) में बॉम्बे के थीम सांग का उपयोग किया था।  २००६ में रिलीज़ फिल्म इनसाइड मैन में ए आर रहमान का संगीतबद्ध फिल्म दिल से का  छैयां छैयां गीत शामिल किया गया था।  यह  गीत फिल्म के नायक क्लाइव ओवेन के एकल संवादों के बात फिल्म की कास्टिंग की शुरुआत के साथ बजता है।  फिल्म इटरनल सनशाइन ऑफ़ अ स्पॉटलेस माइंड (२००४) में मोहम्मद रफ़ी का फिल्म गाइड में गाया गीत 'मेरा मन तेरा प्यासा' का उपयोग किया गया था।  डायरेक्टर साचा बैरन कोहेन की फिल्म द डिक्टेटर' (२०१२) में फिल्म बूम के गीत मुंडया तू बच के रहना को लिया गया है।  इस गीत को रैप के बादशाह जे जेड ने अमेरिकन टच दिया।  उमा थर्मन की फिल्म द एक्सीडेंटल हस्बैंड (२००८) में तमिल फिल्म तेनाली का स्वस्मे गीत उमा थर्मन और जेफ्फ्रे डीन मॉर्गन के रोमांस का दौरान पार्श्व में बजता है।



Wednesday 10 February 2016

सनम तेरी कसम ! प्यार का मौसम आया रे !!

बॉलीवुड में सचमुच प्यार का मौसम आ गया है। वैलेंटाइन्स डे के महीने में प्यार का इज़हार रूपहले परदे पर भी होना लाजिमी भी है। इसीलिए, दो नए चेहरों पाकिस्तान की मावरा हुसैन और हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम, सनी देओल की एक्शन फिल्म घायल वन्स अगेन के अपोजिट रिलीज़ हो सकी। अब यह बात दीगर है कि सनी देओल का घूंसे की शक्ल में ढाई किलो का हाथ इन दो नए चेहरों पर ज़बरदस्त पडा। इसके बावजूद वैलेंटाइन्स डे के ठीक दो दिन पहले चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स पर अभिषेक कपूर गट्टू की रोमांस ड्रामा फिल्म फितूर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को वैलेंटाइन्स डे के युवा दर्शकों फितूर की इसलिए उम्मीद नहीं होगी कि वह जोडी में आये और वैलेंटाइन डे मना कर फिल्म की हौसलाअफजाई करें। बल्कि, उन्हें  उम्मीद होगी फिल्म में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस कटरीना कैफ की आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांटिक जोड़ी से। तब्बू जैसी सशक्त अभिनेत्री का बेगम हज़रत का किरदार फिल्म के केंद्र में हैं।  क्या कश्मीर की वादियों में पनपा यह रोमांस वैलेंटाइन्स दर्शकों को लुभाएगा ?
रोमांस के क्रेजी टाइटल 
रोमांस का सिलसिला फितूर के साथ ख़त्म होता नहीं लगता। वैलेंटाइन डे वाली फरवरी में तो जैसे रोमांस टपकाते शब्दों वाले टाइटल वाली फिल्मों की भरमार है। लखनवी इश्क, सनम रे, डायरेक्ट इश्क, इश्क फॉरएवर, लव शुदा और लव शगुन जैसे रोमांटिक टाइटल वाली फ़िल्में एक के बाद एक या साथ साथ रिलीज़ हो रही हैं। निर्देशक आनंद राउत की फिल्म लखनवी इश्क में अध्ययन सुमन और करिश्मा कोटक का लखनवी स्टाइल रोमांस ड्रामा देखने को मिलेगा। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बीवी और पूर्व अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अब दूसरी बार अपने निर्देशन के जौहर रोमांस फिल्म सनम रे से दिखाने आ रही है। इसमे उन्हें छोटी फिल्मों में बड़ी सफलता पाने वाले पुलकित सम्राट के अलावा यमी गौतम, उर्वशी रौतेला और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर का सहयोग मिल रहा है। राजीव एस रुइया की ड्रामा फिल्म डायरेक्ट इश्क में रजनीश दुग्गल, निधि सुबैया और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी का प्रेम त्रिकोण है, एक्शन भी है और ड्रामा भी। समीर सिप्पी भी नए चेहरों पर दांव लगा रहे हैं। वह कृष्णा चतुर्वेदी और रूही सिंह को लेकर ड्रामा फिल्म इश्क फॉरएवर ले कर आ रहे हैं। लेकिन, इश्क की ओवर-डोज से घबराने की ज़रुरत नहीं। फिल्म में कनाडियन ब्यूटी और पूर्व बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री लिसा रे की वापसी हो रही है। वह इस फिल्म में जावेद जाफ़री के साथ एक आतंकी षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रही हैं। टिप्स के कुमार तौरानी के बेटे गिरीश कुमार ने दो साल पहले रिलीज़ फिल्म रमैया वस्तावैया से प्रभुदेवा के निर्देशन में अपना फिल्म डेब्यू किया था। श्रुति हासन के साथ उनकी यह फिल्म ठीक ठाक चली थी। अब गिरीश कुमार निर्देशक वैभव मिश्र के इशारों पर नवनीत कौर ढिल्लों से रोमांस करने जा रहे हैं। नवनीत कौर ने २०१३ में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। यह उनकी पहली फिल्म है। नवनीत की दूसरी फिल्म अम्बरसरिया भी इसी साल रिलीज़ होगी। डायरेक्ट इश्क की नायिका निधि सुबैया एक हफ्ते बाद सन्देश नायक की फिल्म लव शगुन में अनुज सचदेव के साथ दूसरी बार हंसता खिलखिलाता रोमांस करती नज़र आयेंगी। 
वैलेंटाइन डे बाद भी रोमांस 
बॉलीवुड का रोमांस फरवरी में वैलेंटाइन्स डे के साथ ही दम नहीं तोड़ देगा। इस पूरे साल लगातार कोई न कोई रोमांस फिल्म रिलीज़ होती रहेगी। काफी फिल्मों के टाइटल में इंग्लिश, हिंदी और उर्दू के रोमांटिक शब्दों का तड़का लगा होगा। अभिनेता से डायरेक्टर बने दीपक तिजोरी की फिल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी कोरियाई फिल्म ऑलवेज का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म एक पार्किंग स्थल पर काम करने वाले आदमी की एक अंधी लड़की से विचित्र रोमांस की कहानी है। फिल्म का यह विचित्र रोमांस रणदीप हूडा और काजल अगरवाल के बीच होगा। इस रोमांस के गवाह मामिक सिंह, इशिता व्यास, धीरज शेट्टी, अनिल जॉर्ज और युरी सूरी भी होंगे। २००७ में गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया की बतौर नायक अभिनेता फिल्म आप का सुरूर रिलीज़ हुई थी। अब दस साल बाद यह आपका सुरूर सीक्वल फिल्म में तेरा सुरूर में बदल गया है। अब यह लीथल लव स्टोरी भी बन गई है।  शॉन अरान्हा के निर्देशन में हिमेश रेशमिया एक ईरानी एक्ट्रेस फराह करीमी के साथ लीथल रोमांस कर रहे होंगे। फिल्म का बड़ा आकर्षण नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, कबीर बेदी और मोनिका डोगरा जैसे एक्टर होंगे। 
दादा जी बने ऋषि कपूर 
करण जौहर के चेले शकुन बत्रा के खाते में इमरान खान और करीना कपूर के साथ एक मैं और के तू जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दर्ज है। इसके बावजूद वह दूसरी फिल्म ले कर आ रहे हैं। यह हास्य और रोमांस से भरपूर फिल्म कपूर एंड संस बिखरे परिवार के बूढ़े दादा और दो पोतों की कहानी है । ऋषि कपूर ने ८५ साल के बूढ़े अमरजीत कपूर का किरदार किया है। आजकल फिल्म में ऋषि कपूर का डेढ़ करोड़ के मेकअप वाला फोटो चर्चा में है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के पोतों अर्जुन और राहुल कपूर का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा और पाकिस्तान के फवाद खान कर रहे हैं। फिल्म का प्रेम त्रिकोण आलिया भट्ट बनायेंगी। कपूर एंड संस के बाद आयेगी कि एंड का। निर्देशक आर बल्की की यह फिल्म रोमकॉम यानि रोमांस कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में करीना कपूर एक वर्किंग वुमन के किरदार में हैं। अर्जुन कपूर एक हाउस हस्बैंड के किरदार में हैं, जो अपनी पत्नी के लिए बढ़िया खाना बना कर उसके ऑफिस से लौटने का इंतज़ार करता है। विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म में लव का गेम है। यानि फिल्म का टाइटल लव गेम्स है। इस फिल्म में बांगला फिल्म अभिनेत्री पत्रलेखा अभिनेता गौरव अरोरा और तारा अलीशा बेरी के साथ लव का सनसनीखेज गेम खेल रही है। रोमांस के कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा तड़के के अलावा दर्शकों को रोमांस का पीरियड तड़का भी देखने को मिलेगा। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर राकेश ओमप्रकाश महरा की फिल्म मिर्ज़या के नायक हर्षवर्द्धन के नाम को लेकर सनम तेरी कसम के हर्षवर्द्धन राणे से कंफ्यूज होने की ज़रुरत नहीं। इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन का स्क्रीन डेब्यू हो रहा है। वह हर्षवर्द्धन कपूर के नाम से फ़िल्में करेंगे। इस रोमांस ड्रामा फिल्म में हर्षवर्द्धन की साहिबां सैयमी खेर का भी डेब्यू हो रहा है। थ्रिलर एयरलिफ्ट के बाद अक्षय कुमार का रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा नीरज पाण्डेय की फिल्म रुस्तम में। वह इस रोमांस थ्रिलर फिल्म में  दर्शकों को इलेअना डिक्रुज़ और एषा गुप्ता के साथ रोमांस का थ्रिल महसूस कराएँगे। इस फिल्म से पहले आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल की ड्रामा फिल्म मोहनजोदड़ो में हृथिक रोशन और पूजा हेगड़े का रोमांस देखने को मिलेगा। 
साल के आखिरी चार महीनों का रोमांस 
२०१६ के आखिरी चार महीनों में रोमांस सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर ड्रामा पैदा कर रहा होगा।   इस गहरे ड्रामा का महा गहरा रोमांस करण जौहर के निर्देशन में भी होगा और विशाल भारद्वाज के निर्देशन में भी। इसीलिए बेफिक्रे आदित्य चोपड़ा भी रोमांस की गंगा बहायेंगे। ९ सितम्बर से इस रोमांस की शुरुआत नित्या मेहरा की रोमांस ड्रामा फिल्म बार बार देखो से हो जाएगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ का रूमानी ड्रामा दर्शकों को फिल्म बार बार देखो कहना चाहेगा। समीर शर्मा विक्की डोनर आयुष्मान शर्मा के साथ भूमि पेडणेकर का रोमांस मनमर्जियां दिखा रहे होंगे। आयुष्मान और भूमि दम लगा के हईशा के बाद फिर इस फिल्म में नज़र आयेंगे। सूत्रों का कहना है मनमर्जियां के आयुष्मान खुराना को भूमि को उठाने में ज्यादा जोर नहीं लगाना होगा। इस फिल्म के लिए भूमि ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद कपूर, कंगना रानौत और सैफ अली खान का रोमांटिक ट्रायंगल द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर होगा। मोहित सूरी की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में अर्जुन कपूर की पूरी गर्ल फ्रेंड श्रद्धा कपूर बनी हैं। करण जौहर की ड्रामा रोमांस फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, फवाद खान, इमरान अब्बास और लिसा हैडन की स्टार कास्ट से दर्शकों के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि किसके दिल से किसको मुश्किल हुई। साल की आखिरी रोमांस फिल्म आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफिक्रे हो सकती है, जिसमे रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ नहीं एक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुद्ध देसी रोमांस करने वाली वाणी कपूर के साथ जोड़ी बनायेंगे। 
ज़ाहिर है की रोमांस फ़िल्में केवल वैलेंटाइन डे के महीने का त्यौहार नहीं।  हिंदी फिल्मकारों का रोमांस से प्यार इश्क़ और मोहब्बत करने का सिलसिला पूरे साल बना रहेगा।  यह रोमांस नए चेहरों के बीच भी होगा और पुराने चेहरों के बीच।  इसका मतलब यह हुआ कि हिंदी फिल्मों में प्यार का मौसम आ ही गया।  

ऑस्कर जीतने वाली इकलौती एक्स रेटेड फिल्म

एकेडेमी अवार्ड्स, जिन्हे हम ऑस्कर अवार्ड्स या ऑस्कर्स के नाम से भी जानते  हैं, के  ८८ साल के इतिहास में केवल एक ही एक्स रेटेड फिल्म ऑस्कर जीत सकी है।  द मिडनाइट काऊबॉय टाइटल वाली यह फिल्म उदाहरण है कि ऑस्कर पुरस्कार किसी ख़ास शैली की फिल्मों तक सीमित नहीं।  अगर फिल्म अच्छी बनी  होगी और ऑस्कर की जूरी को प्रभावित कर पाएगी तो बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी जीत सकेगी।  १९६९ में रिलीज़ मिडनाइट काऊबॉय इसी टाइटल वाले उपन्यास पर आधारित टेक्सास के एक होटल में बर्तन धोने वाले जो बक की कहानी थी, जो एक दिन प्लेटें धोने से ऊब कर अपनी नौकरी  को लात मार कर काऊबॉय ड्रेस पहन कर औरतों के लिए पुरुष वैश्या बनने के ख्याल से न्यू यॉर्क सिटी को निकल पड़ता है।  जो की भूमिका को जॉन वोइट कर रहे थे।  जॉन वोइट उस समय तक  लगभग गुमनाम से थे।  लेकिन, इस फिल्म में डस्टिन हॉफमैन जैसा बड़ा सितारा भी था। फिल्म की रिलीज़ के बाद वोइट सुर्ख़ियों में आ गए।  वह डस्टिन हॉफमैन के साथ ऑस्कर पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामित भी हुए।  लेकिन बेस्ट एक्टर का अवार्ड ट्रू गिफ्ट के नायक जॉन वेन को मिला।  इस फिल्म को वाल्डो साल्ट ने लिखा था। उन्हें श्रेष्ठ पटकथा रूपांतरण की श्रेणी का ऑस्कर मिला।   उस समय तक निर्देशक जॉन श्लेसिंगर ने  इंग्लैंड में कुछ फ़िल्में बनाई थी।  इनमे डार्लिंग को शोहरत मिली।  मिडनाइट काऊबॉय श्लेसिंगर का पहला हॉलीवुड प्रयास था।  उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिला।  इस फिल्म के लिए सिल्विया माइल्स को सपोर्टिंग एक्ट्रेस और ह्यू ए रॉबर्टसन को एडिटिंग की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला।  इस फिल्म को न्यू यॉर्क टाइम्स ने १९६९ की दस सर्वश्रेष्ठ फिल्म में शामिल किया था।  मिडनाइट काऊबॉय के बाद दो अन्य एक्स रेटेड फिल्मों को भी ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला।  लेकिन, स्टैनले कुब्रिक की १९७१ में रिलीज़ फिल्म अ क्लॉकवर्क ऑरेंज और बर्नार्डो बेर्टोलुच्ची की १९७२ में रिलीज़  फिल्म  लास्ट टैंगो इन पेरिस ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीत सकी थी।  इस प्रकार से मिडनाइट काऊबॉय को ऑस्कर जीतने वाली इकलौती एक्स रेटेड फिल्म का गौरव हासिल है।  यहाँ यह बताना समीचीन होगा कि मिडनाइट काऊबॉय को बाद में आर सर्टिफिकेट दे दिया गया।

Tuesday 9 February 2016

राम गोपाल वर्मा का आरजीवी टॉकीज

सत्या फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा सेंसर बोर्ड से सचमुच परेशान नज़र आते  हैं। इसीलिए उन्होंने अपने आरजीवी टॉकीज की स्थापना की है।  यह ऑनलाइन टॉकीज बिना सेंसर के फ़िल्में दिखा सकेगा।  इस टॉकीज  पर लघु फिल्मों के दूसरे निर्माता भी अपनी शार्ट फ़िल्में अपलोड कर सकते हैं, बशर्ते कि वह वर्मा की कसौटियों पर खरी उतरें। कैसी होनी चाहिए यह फिल्में ! ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा की शार्ट फिल्म सिंगल एक्स का पोस्टर इसे बयान करता है।  रामगोपाल की  यह शार्ट फिल्म 'एन इरोटिक थ्रिलर' फिल्म है।  रामगोपाल वर्मा कहते  हैं, "आरजीवी थिएटर में इरोटिक फिल्मों के अलावा अपराध और डरावनी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। मैं गॉड पर फिल्म रिलीज़  नहीं करूंगा, क्योंकि,   मुझे ईश्वर पर विश्वास नहीं।  मुझे खेल से नफरत है, इसलिए खेल पर कोई फिल्म नहीं होगी।  रोमांटिक और सेक्स कॉमेडी के रिलीज़ होने का भी कोई सवाल नहीं, क्योकि मेरे लिए लव और सेक्स गंभीरता का मामला है।" इससे स्पष्ट है कि शार्ट फिल्म बनाने वालों के लिए काफी विषय है रामगोपाल वर्मा के थिएटर के लिए फिल्म बनाने के। रामगोपाल वर्मा अपनी पहली शार्ट फिल्म 'सिंगल एक्स' को सेंसर बोर्ड को समर्पित करते हैं।  वह कहते हैं, "मुझे पूरी आशा है कि सिंगल एक्स को दाऊद इब्राहिम ज़रूर पसंद करेगा।"   तो तैयार हो जाइये रामगोपाल वर्मा की इरोटिक थ्रिलर फिल्म सिंगल एक्स को आरजीवी टॉकीज पर देखने और अपनी अपनी फ़िल्में अपलोड करने के लिए।
  
शेमारू एंटरटेनमेंट ने अपनी डिजिटल मार्केटिंग को विस्तार देने के लिए कुणाल वाधवनी को अपना सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग हेड नियुक्त किया है। कुणाल वाधवानी शेमारू से पहले एवरीमीडिया टेक्नोलॉजीज के मीडिया प्लानिंग और बाइंग के हेड थे। उन्होंने बड़ी संख्या में बॉलीवुड फिल्मों, कई ब्रांडों की डिजिटल मार्केटिंग  और ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट का काम देखा है। कुणाल कार्डिफ यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंगडम से मार्केटिंग के मास्टर डिग्री धारक हैं। कुणाल के शेमारू में आने का स्वागत करते हुए शेमारू एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर जय मारू कहते हैं, “हम डिजिटल मार्केटिंग का महत्व और आम लोगों में इसके बढ़ाते प्रभाव को समझते हैं. कुणाल शेमारू को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में आगे ले जायेंगे।”