Saturday 3 February 2018

न्यूज़ २४ टीवी चैनल ने बताया दिशा पाटनी को बदसूरत

आजकल, न्यूज़ चैनल दिवालिया हो गए लगते हैं। नक़ल करना तो कोई इनसे सीखे। लेकिन, नक़ल में भी अक्ल लगाना ज़रूरी होता है। अगर वह नक़ल में अकल नहीं लगाते तो फिर न्यूज़ २४ टीवी चैनल जैसा कुछ हो जाता है। पिछले दिनों, इस चैनल के ट्विटर पेज पर दिशा पाटनी के एक हालिया फोटो के साथ उनका स्कूली दिनों का चित्र अगल बगल लगा कर शेयर किया गया था।  कैप्शन था – आप विश्वास करेंगे कि दिशा पाटनी कभी कितनी बदसूरत थी। कंट्रास्ट देखिये! इस तुलना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की दिशा पाटनी ने। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- आप बिलकुल सही हो न्यूज़ २४ टीवी चैनल ! मुझे सुंदर गाउन पहन कर और बालों को संवार और मेकअप करके अपने सातवी के स्कूल जाना चाहिए था। इसके बाद उन्होंने पीएस कर लिखा- आप इससे अच्छी ब्रकिंग न्यूज़ नहीं पा सके ! इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कोई भी इस चैनल की मूर्खता पर हंसेगा। इससे चैनल का मज़ाक उड़ा भी। किसी अभिनेत्री का मेकअप के पहले और मेकअप के बाद का चित्र तो तुलना पा सकता है। आम तौर पर फिल्म पत्र पत्रिकाएं और चैनल ऐसा करते भी हैं। लेकिन, सातवी के चित्र और आज के ग्लैमरस अभिनेत्री के चित्र की तुलना करने का क्या औचित्य था ! इसका मतलब तो यह हुआ कि चैनल नहीं सोचते कि मेकअप और गेटअप से काफी कुछ बदल जाता है। किसी भी व्यक्ति के बचपन के चेहरे और युवा होने पर काफी फर्क पड़ जाता है, जैसा की दिशा पाटनी के साथ हुआ। अगर, चैनल यह दिखता कि बचपन की दिशा पाटनी आज कितनी ग्लैमरस नज़र आती हैं तो वह चैनल दिशा पाटनी की प्रशंसा तो जरूर पाता। लेकिन, उसने तो बचपन की दिशा पाटनी को बदसूरत बता कर सब गोबर कर दिया था। 


सोनी राज़दान की स्क्रीन पर वापसी

रूपहले परदे पर लम्बे समय बाद अभिनेत्री सोनी राजदान की वापसी हो रही है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि आलिया भट्ट जैसी मशहूर अभिनेत्री की माँ होने के बावजूद सोनी राजदान का ज़िक्र उनकी फिल्मों के लिए क्यों हो रहा है ? ब्रिटेन में जन्मी सोनी राजदान के फिल्म करियर की शुरुआत अपर्णा सेन की हिंदी, बांगला और इंग्लिश में बनाई गई फिल्म ३६ चौरंगी लेन से हुई थी। शशि कपूर की अभिनेत्री पत्नी जेनिफर केंडल की केंद्रीय भूमिका वाली इस फिल्म में सोनी राजदान ने जेनिफ़र की शादीशुदा भतीजी  की भूमिका की थी। फिल्म में उनकी यह भूमिका देबाश्री रॉय के कामुक दृश्यों के कारण दब गई थी । महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सारांश में उन्होंने बूढ़े अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगड़ी के घर में शरण लेने वाली एक अंतरजातीय विवाह करने वाली लड़की की भूमिका की थी। इस फिल्म से सोनी राजदान को अच्छी पहचान मिली थी। १९८६ में दूरदर्शन से प्रसारित सीरियल बुनियाद ने उन्हें घर घर का चेहरा बना दिया। सोनी राजदान को महेश भट्ट के अलावा श्याम बेनेगल और पहलाज निहलानी की फिल्मों से अच्छी पहचान मिली। अब उनकी दो उल्लेखनीय फ़िल्में रिलीज़ होने को हैं। संजय नाग की हिंदी फिल्म ट्रूली योर्स की वह नायिका हैं। फिल्म में ६१ साल की अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने पति महेश भट्ट के अलावा पंकज त्रिपाठी और आहना कुमरा के साथ अभिनय किया है। यह फिल्म एक अकेली औरत की ज़िन्दगी की है, जो ज़ल्द ही अपनी नौकरी से रिटायर होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा मेघना गुलजार के निर्देशन में रियल लाइफ ड्रामा फिल्म राज़ी में सोनी राजदान ने अपनी रियल बेटी अलिया भट्ट की माँ की भूमिका की है। इन दोनों माँ बेटी का स्क्रीन शेयर करने का यह पहला मौक़ा होगा।  

आलिया भट्ट ने बताया सेनेटरी पैड का जिम उपयोग !

इस चित्र में आलिया भट्ट अपने जिम में हॉरिजॉन्टल बार में उलटी लटकी नज़र आ रही हैं।   उनके एक हाथ में सेनेटरी पैड है।  उन्होंने अपना यह चित्र  अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रचार अभियान #PadManChallenge के लिए खिंचवाया है और अपनी साथ की दूसरी जिम आने वाली महिलाओं को भी चैलेंज किया है।  आलिया भट्ट, आम तौर पर इसी प्रकार की बचकाना हरकते करती रहती हैं।  मगर एक गंभीर विषय के इस प्रकार के प्रचार से, जिसमे तमाम बॉलीवुड एक्टर हाथों में पैड फैलाये, मुस्कुराते हुए अपने चित्र शेयर कर रहे हैं, फिल्म के प्रचार के अलावा क्या हासिल होगा क्या इससे महिलाओं में सचमुच जागरूकता पैदा होगी ?

स्पैरो स्कूल की रुसी एजेंट हैं जेनिफर लॉरेंस

रेड स्पैरो में जेनिफर लॉरेंस 
रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म है स्पैरो स्कूल।  इस फिल्म में द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मो की कैटनीस एवरडीन और एक्स-मेन फिल्मों की मिस्टिक जेनिफर लॉरेंस ने, एक रशियन इंटेलिजेंस सर्विस  की रिक्रूट बैलेरिना डोमिनिका एगोरोवा की भूमिका की है  एगोरोवा को रुसी इंटेलिजेंस के स्पैरो स्कूल में भर्ती किया गया है  इस स्कूल में उसे अपने शरीर को हथियार की तरह उपयोग करने के लिए बाध्य किया जाता है  लेकिन, एक सीआईए एजेंट के खिलाफ अपने पहले ही मिशन में वह दोनों ही देशों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाती है   फ्रांसिस लॉरेंस निर्देशित फिल्म स्पैरो स्कूल में, जोएल एड्गेर्तों ने सीआईए एजेंट नथानिएल नाश का किरदार किया है   फिल्म की अन्य ख़ास भूमिकाओं में मैरी-लुइस पार्कर, शेर्लोट रैंपलिंग, जोएल रिचार्डसन और जेरेमी आयरन्स ने अभिनय किया है । जैसन मैथ्यू के उपन्यास पर फिल्म की पटकथा जस्टिन हयथे ने लिखी है । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग हंगरी और ऑस्ट्रिया में हुई है । लन्दन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर भी जेनिफर के सीन लिए गए हैं । यह फिल्म वर्ल्डवाइड ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ की जायेगी। घनघोर हिंसा से भरपूर इस फिल्म को आर सर्टिफिकेट दिया गया है।  फिल्म में जेनिफर लॉरेंस ने काफी उत्तेजक दृश्य किये हैं। फिल्म की कुल लम्बाई १३९ मिनट यानि दो घंटा और १९ मिनट।  देखें फिल्म का ट्रेलर- 



पैडमैन का सन्देश: आमिर खान के हाथों में भी पैड

बॉलीवुड में गज़ब का भाईचारा नज़र आ रहा है।  यह भाई चारा, पद्मावत प्रसंग के बाद ज्यादा चरा जाने लगा है।  अक्षय कुमार ने, संजय लीला भंसाली के कहने पर अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी थी। उनकी  इस भावना की सभी ने तारीफ की।  इसलिए, अब बॉलीवुड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की मदद में उतर आया है।  हालाँकि, इस फिल्म की कहानी सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने वाले शख्स पर है।  लेकिन, स्वच्छता का सन्देश देने वाली पैडमैन के सन्देश को फैलाने की तैयारी पूरे बॉलीवुड ने कर ली है।  इस तैयारी का महत्वपूर्ण किरदार आमिर खान निभाते नज़र आ रहे हैं।  अपने ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान लुक में दोनों हाथों में सेनेटरी पैड को फैलाये खड़े आमिर खान कह रहे हैं कि मेरे हाथों में भी पैड है । इसमें मुझे कोई शर्म नहीं।  इसमें शर्म की क्या बात ! पीरियड नेचुरल है।  इसके साथ ही आमिर खान अपने दूसरे खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन को भी यह चैलेंज दे रहे हैं कि वह ऐसे चित्र खींचा कर पेस्ट करें।  यह चैलेंज दिलचस्प लगता है।  जिन अभिनेताओं को आमिर खान चैलेंज दे रहे हैं, उनमे  शाहरुख़ खान ही शादीशुदा है और बच्चों के पिता है।  वह पैडमैन का सन्देश अपनी पत्नी और बेटी को दे सकते हैं।  लेकिन, बेचारे सलमान खान ! वह तो शादीशुदा भी नहीं है।  वह किसे सन्देश दें।  बहनों की शादियां हो चुकी है।  भाई भाभी अलग रहते हैं।  क्या माँ से मार खाएं पैडमैन  की तरह।  सबसे  ज़्यादा मिटटी पलीद हो रही है  अमिताभ बच्चन की।  वह ७५  साल की उम्र में किसे यह सन्देश दे! क्योंकि, शुरुआत तो घर से ही की जाती है।  बहरहाल, अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के हाथों में पैड पकड़ा दिए हैं।  वह भिन्न मुद्राओं में पैड थामे नज़र आ  रही हैं।

शाहरुख़ खान की कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शा सवारी की ट्रिक

अभी शाहरुख़ खान ने, ट्विटर पर एक फोटो शेयर  हुए लिखा- श्रेष्ठ यादें, उन्मुक्त विचारों से ही जन्मती है। लड़कियां (कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा) मुझे यात्रा 'जीरो' पर लेकर निकल पड़ी।  इस चित्र में शाहरुख़ खान, छोटे शहरों की पसंदीदा  रिक्शा चला रहे है।  पीछे सीट पर कैटरीना कैफ बैठी हुई हैं और अनुष्का शर्मा, खान के कंधे पर हाथ रखे खडी नज़र आ रही हैं। तीनों ने डेनिम के साथ सफ़ेद शर्ट पहन रखी है। यह चित्र मेरठ के घंटाघर के पास लिया गया, बताया जा रहा है।  निश्चित रूप से यह चित्र, आनंद एल राज निर्देशित  शाहरुख़ खान की कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो के प्रचार की अगली कड़ी है।  इस फिल्म की कहानी छोटे शहर से ही शुरू होती है।  फिल्म सत्तर के दशक पर केंद्रित है।  इसलिए, स्वाभाविक रूप से फिल्म का प्रचार भी उसी वातावरण में हो।  जीरो में शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका कर रहे हैं।  फिल्म की दोनों नायिकाएं असफल हैं।  अनुष्का शर्मा एक असफल वैज्ञानिक है, जबकि कैटरीना कैफ एक शराबी फिल्म अभिनेत्री बनी हैं।  ज़ाहिर है कि फिल्म के तीनों चरित्र संघर्षरत हैं।  फिल्म में शाहरुख़ खान को ट्रिक फोटोग्राफी के ज़रिये बौना दिखाया गया है।  कुछ ऐसी ही ट्रिक इस  चित्र में भी नज़र आती है।  बॉलीवुड के यह तीनों बड़े एक्टर, मेरठ के भीड़भाड़ वाले घंटाघर इलाके में यह रिक्शा सवारी कर रहे हैं।  ख़ास बात यह है कि शाहरुख़ रिक्शा चला रहे हैं।  चित्र को ध्यान से देखिये।  पार्श्व में बहुत से लोग नज़र आ रहे हैं।  लेकिन, एक का भी ध्यान इन तीन महा पॉपुलर एक्टर्स की ओर नहीं है।  बिलकुल सामान्य प्रकार से कामकाज चल रहा है।  इसलिए, ऐसा लगता है कि मेरठ के घंटाघर के चित्र पर इन तीन एक्टर्स  रिक्शा सवारी सुपरइम्पोज़ कर दी गई है।  शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा की तिकड़ी जब तक है जान (२०१२) के बाद फिर एक साथ है।  यह फिल्म २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। 

Friday 2 February 2018

केसरी के लिए अक्षय कुमार सीखेंगे गटका और चलाएंगे गंडासा

१८९७ में लडे गए सरगढ़ी के युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के सिख सिपाहियों की वीरता की कहानी है, केसरी। फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म के इस युद्ध में २१ सिख सैनिकों ने, हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में, दस हजार पख्तून हमलावरों का सामना करते हुए, युद्ध इतिहास का सबसे लम्बे समय तक चला युद्ध लड़ा था। इन्हीं सैनिकों की वीरता का परिणाम था कि ब्रितानी सेना अपना किला वापस पा सकने में कामयाब हुई। इस फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। पिछले दिनों, अभिनेता अक्षय कुमार ने केसरी में अपने ईशर सिंह अवतार का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमे वह बड़ी सी पग बांधे सैन्य वेशभूषा में नज़र आते थे। अक्षय कुमार के इस किरदार को लेकर यह भी मालूम हुआ है कि इस भूमिका के लिए अक्षय ने प्राचीन युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार गटका को चलाना सीखा है। उन्होंने तलवारबाजी का भी गहन प्रशिक्षण लिया है। इस युद्ध के लिए सतारा में वई में सरगढ़ी और गुलिस्तान किलों का सेट खडा किया गया है। इसी सेट के आसपास सारी घटनाओं का चित्रण किया जाना है। केसरी की टीम चाहती हैं कि मुंबई की पसीना पसीना कर देने वाली गर्मीं जब शुरू हो, उससे पहले ही केसरी के तमाम युद्ध दृश्य फिल्मा लिए जाये। केसरी के तमाम युद्ध दृश्य लॉरेंस वुडवॉर्ड द्वारा तैयार किये जा रहे हैं। इन ज़्यादातर युद्ध दृश्यों में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे। फिल्म की खासियत यह होगी कि इसके काफी द्रश्य देसी होंगे। इन युद्ध दृश्यों में लकड़ी की छड़ियों के अलावा गंडासा और कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल होगा। पंजे से पंजा भिड़ा कर कुश्ती लड़ने के दृश्य भी फिल्म में देखने को मिलेंगे। अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म २१ मार्च  २०१९ को रिलीज़ होगी।