अभी शाहरुख़
खान ने, ट्विटर पर एक फोटो शेयर हुए लिखा- श्रेष्ठ यादें, उन्मुक्त विचारों से ही जन्मती है।
लड़कियां (कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा) मुझे यात्रा 'जीरो' पर लेकर निकल पड़ी। इस चित्र
में शाहरुख़ खान,
छोटे शहरों
की पसंदीदा रिक्शा चला रहे है। पीछे सीट पर कैटरीना कैफ बैठी हुई हैं और
अनुष्का शर्मा,
खान के कंधे
पर हाथ रखे खडी नज़र आ रही हैं। तीनों ने डेनिम के साथ सफ़ेद शर्ट पहन रखी है। यह चित्र
मेरठ के घंटाघर के पास लिया गया, बताया जा रहा है। निश्चित रूप
से यह चित्र,
आनंद एल राज
निर्देशित शाहरुख़ खान की कैटरीना कैफ और
अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो के प्रचार की अगली कड़ी
है। इस फिल्म की कहानी छोटे शहर से ही
शुरू होती है। फिल्म सत्तर के दशक पर
केंद्रित है। इसलिए, स्वाभाविक रूप से फिल्म का प्रचार भी उसी
वातावरण में हो। जीरो में शाहरुख़ खान एक
बौने की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म की
दोनों नायिकाएं असफल हैं। अनुष्का शर्मा
एक असफल वैज्ञानिक है,
जबकि कैटरीना
कैफ एक शराबी फिल्म अभिनेत्री बनी हैं।
ज़ाहिर है कि फिल्म के तीनों चरित्र संघर्षरत हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान को ट्रिक फोटोग्राफी के
ज़रिये बौना दिखाया गया है। कुछ ऐसी ही
ट्रिक इस चित्र में भी नज़र आती है। बॉलीवुड के यह तीनों बड़े एक्टर, मेरठ के भीड़भाड़ वाले घंटाघर इलाके में यह
रिक्शा सवारी कर रहे हैं। ख़ास बात यह है
कि शाहरुख़ रिक्शा चला रहे हैं। चित्र को
ध्यान से देखिये। पार्श्व में बहुत से लोग
नज़र आ रहे हैं। लेकिन, एक का भी ध्यान इन तीन महा पॉपुलर एक्टर्स
की ओर नहीं है। बिलकुल सामान्य प्रकार से
कामकाज चल रहा है। इसलिए, ऐसा लगता है कि मेरठ के घंटाघर के चित्र
पर इन तीन एक्टर्स रिक्शा सवारी
सुपरइम्पोज़ कर दी गई है। शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की तिकड़ी जब तक है जान (२०१२) के
बाद फिर एक साथ है। यह फिल्म २१ दिसंबर को
रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 3 February 2018
शाहरुख़ खान की कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शा सवारी की ट्रिक
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment