Friday 2 February 2018

केसरी के लिए अक्षय कुमार सीखेंगे गटका और चलाएंगे गंडासा

१८९७ में लडे गए सरगढ़ी के युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के सिख सिपाहियों की वीरता की कहानी है, केसरी। फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म के इस युद्ध में २१ सिख सैनिकों ने, हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में, दस हजार पख्तून हमलावरों का सामना करते हुए, युद्ध इतिहास का सबसे लम्बे समय तक चला युद्ध लड़ा था। इन्हीं सैनिकों की वीरता का परिणाम था कि ब्रितानी सेना अपना किला वापस पा सकने में कामयाब हुई। इस फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। पिछले दिनों, अभिनेता अक्षय कुमार ने केसरी में अपने ईशर सिंह अवतार का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमे वह बड़ी सी पग बांधे सैन्य वेशभूषा में नज़र आते थे। अक्षय कुमार के इस किरदार को लेकर यह भी मालूम हुआ है कि इस भूमिका के लिए अक्षय ने प्राचीन युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार गटका को चलाना सीखा है। उन्होंने तलवारबाजी का भी गहन प्रशिक्षण लिया है। इस युद्ध के लिए सतारा में वई में सरगढ़ी और गुलिस्तान किलों का सेट खडा किया गया है। इसी सेट के आसपास सारी घटनाओं का चित्रण किया जाना है। केसरी की टीम चाहती हैं कि मुंबई की पसीना पसीना कर देने वाली गर्मीं जब शुरू हो, उससे पहले ही केसरी के तमाम युद्ध दृश्य फिल्मा लिए जाये। केसरी के तमाम युद्ध दृश्य लॉरेंस वुडवॉर्ड द्वारा तैयार किये जा रहे हैं। इन ज़्यादातर युद्ध दृश्यों में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे। फिल्म की खासियत यह होगी कि इसके काफी द्रश्य देसी होंगे। इन युद्ध दृश्यों में लकड़ी की छड़ियों के अलावा गंडासा और कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल होगा। पंजे से पंजा भिड़ा कर कुश्ती लड़ने के दृश्य भी फिल्म में देखने को मिलेंगे। अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म २१ मार्च  २०१९ को रिलीज़ होगी।  

No comments: