बॉलीवुड में
गज़ब का भाईचारा नज़र आ रहा है। यह भाई चारा, पद्मावत प्रसंग के बाद ज्यादा चरा जाने
लगा है। अक्षय कुमार ने, संजय लीला भंसाली के कहने पर अपनी फिल्म
पैडमैन की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी थी। उनकी
इस भावना की सभी ने तारीफ की।
इसलिए,
अब बॉलीवुड
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की मदद में उतर आया है। हालाँकि, इस फिल्म की कहानी सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने
वाले शख्स पर है। लेकिन, स्वच्छता का सन्देश देने वाली पैडमैन के
सन्देश को फैलाने की तैयारी पूरे बॉलीवुड ने कर ली है। इस तैयारी का महत्वपूर्ण किरदार आमिर खान
निभाते नज़र आ रहे हैं। अपने ठग्स ऑफ़
हिंदोस्थान लुक में दोनों हाथों में सेनेटरी पैड को फैलाये खड़े आमिर खान कह रहे
हैं कि मेरे हाथों में भी पैड है । इसमें मुझे कोई शर्म नहीं। इसमें शर्म की क्या बात ! पीरियड नेचुरल
है। इसके साथ ही आमिर खान अपने दूसरे खान
अभिनेताओं शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन को भी यह चैलेंज दे रहे
हैं कि वह ऐसे चित्र खींचा कर पेस्ट करें।
यह चैलेंज दिलचस्प लगता है। जिन
अभिनेताओं को आमिर खान चैलेंज दे रहे हैं, उनमे शाहरुख़ खान ही शादीशुदा
है और बच्चों के पिता है। वह पैडमैन का
सन्देश अपनी पत्नी और बेटी को दे सकते हैं।
लेकिन,
बेचारे सलमान
खान ! वह तो शादीशुदा भी नहीं है। वह किसे
सन्देश दें। बहनों की शादियां हो चुकी
है। भाई भाभी अलग रहते हैं। क्या माँ से मार खाएं पैडमैन की तरह।
सबसे ज़्यादा मिटटी पलीद हो रही
है अमिताभ बच्चन की। वह ७५
साल की उम्र में किसे यह सन्देश दे! क्योंकि, शुरुआत तो घर से ही की जाती है।
बहरहाल,
अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म
पैडमैन ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के हाथों में पैड पकड़ा दिए हैं। वह भिन्न मुद्राओं में पैड थामे नज़र आ रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 February 2018
पैडमैन का सन्देश: आमिर खान के हाथों में भी पैड
Labels:
Aamir Khan,
Akshay Kumar,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment