Wednesday 25 April 2018

व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन

कृति सेनन के कन्धों पर अहम् ज़िम्मेदारी है।

वह, अपनी फ्लॉप फिल्म राब्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हर्लपूल की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।

यानि, आने वाले दिनों में  कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत व्हर्लपूल के विभिन्न उपकरण बेचते नज़र आएंगे ।

कंपनी ने उन्हें युथ आइकॉन के तौर पर साइन किया है। कंपनी मानना है कि उन उत्पादों की विश्वस्तरीय पहचान को यह दोनों एक्टर आगे ले जायेंगे। 


राब्ता की बड़ी असफलता के बाद, कृति सेनन की रोमकॉम फिल्म बरेली की बर्फी को सफलता मिली थी।  इससे कृति काफी उत्साहित हैं।


कृति के लिए  उत्साह की बात यह भी है कि वह एक के बाद एक लगातार दो बड़ी फिल्मो की कास्ट में शामिल कर ली गई है। 


इस फिल्म के बाद, उनकी एक फिल्म अर्जुन पटियाला की चर्चा थी।  दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।


अर्जुन पटियाला में कृति ने एक  पत्रकार की भूमिका की है।  इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के युवा बने हैं।  

चूचा वरुण शर्मा भी फिल्म में शामिल हैं। 

कृति सेनन को पिछले दिनों ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की साजिद खान निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में लिया गया था।  उनके अक्षय कुमार की नायिका बनाने की खबर हैं। 

यहाँ बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति सेनन को दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में करीना कपूर की जगह लिया गया था। लेकिन, शाह रुख खान के साथ फिल्म करने के लालच में कृति ने शुरूआती ट्रेनिंग लेने के बाद सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी। उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। 

"कृति के लिए खराब बात यह हुई कि दिलवाले उनके करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।"

अबजबकि वह हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर साइन हुई हैं तो इतिहास खुद को दोहराता प्रतीत होता है। 

हाउसफुल ४ से पहले ही, कृति सेनन को आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत मिल गई थी। 

पानीपत का युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली और मराठा योद्धा सदाशिवराव भाउ की सेना के बीच लड़ा गया था।  यह युद्ध भारतीय इतिहास में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था।
 
"पानीपत में सदाशिवराव भाउ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।  कृति उनकी पत्नी पार्वतीबाई बनी हैं।  संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली की भूमिका में होंगे।"


पानीपत के बारे में कृति सेनन कहती हैं, "यह मेरी पहली पीरियड फिल्म है।  आशुतोष शानदार डायरेक्टर हैं।  मैं देखना चाहती हूँ कि वह मुझे पानीपत में किस दुनिया में ले जाते हैं!" 


पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।


डीसी फिल्म की पहली एशियाई  महिला डायरेक्टर कैथी यान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डीसी फिल्म की पहली एशियाई महिला डायरेक्टर कैथी यान

कैथी यान ने इतिहास बना दिया है।

चीन में जन्मी और न्यू यॉर्क सिटी की रहने वाली कैथी यान एक अमेरिकी फिल्मकार हैं।

वह हांगकांग के रास्ते वाशिंगटन आई थी।

उन्होंने हांगकांग इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया।

कैथी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नस एमबीए किया।

टिश ग्रेजुएट फिल्म प्रोग्राम से उन्होंने, एमएफए किया। 

वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने से पहले वाल स्ट्रीट जर्नल के लिए न्यूयॉर्क, हांगकांग और बीजिंग में रिपोर्टिंग किया करती थी।

उनकी कई लीड स्टोरी पत्र के मुख पृष्ठ पर छपी। वह ऐसा कर पाने वाली सबसे युवा लेखिकाओं में थी। 

उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म डेड पिग्स थी। 

इस फिल्म का निर्माण अलीबाबा ग्रुप की कंपनी अलीबाबा पिक्चर्स ने किया था। 

इस फिल्म को इस साल जनवरी में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। 

यह फिल्म समकालीन चीनी समाज के विरोधभासी आदर्शों पर तीखा व्यंग्य करती डार्क कॉमेडी थी। 

इसने स्पेशल जूरी अवार्ड जीता था।

उनकी नई फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे पर आधारित है। 

इस फिल्म को महिला चालित फिल्म कहा जा रहा है। 

इस फिल्म में सुसाइड स्क्वाड की हार्ले क्वींन सहित डीसी यूनिवर्स के सभी महिला चरित्र होंगे। 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव !


मिगो, एक यती को पूरा विश्वास हो गया है कि छोटे पैर वाले मायावी प्राणी (मानव) का अस्तित्व है। 

मिगो की मानव नामक मायावी प्राणी का सामना करने की इस कहानी को अमेरिकी ३डी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म स्मालफुट में देखा जा सकता है ।

वार्नर एनीमेशन ग्रुप की इस फिल्म के लेखक और निर्देशक करी किर्कपैट्रिक हैं ।

करी ने दो फिल्मों  इमेजिन दैट और ओवर द हेज का निर्देशन किया है ।

फिल्म के एनिमेटेड चरित्रों में मिगो को अभिनेता चैनिंग टटुम ने आवाज़ दी है ।

दूसरे करैक्टरों को जेम्स कॉर्डेन (पर्सी, पर्वतारोही मानव), ज़ेन्डया (मीची, यति), कॉमन (स्टोनकीपर, यती), लेब्रोन जेम्स (ग्वांगी, यति), जीना रोड्रिगुएज (कोलका, यती), डैनी डेविटो (डोरल, यती), यारा शाहिदी (ब्रेंडा, मानव), एली हेनरी (फ्लेम, यती) और जिमी टाटरो (थोर्प, यती) ने आवाज़ दी है । 

यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी । 


सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय एक्टर बनी दिव्या दत्ता

इस बार के स्कोर ट्रेंड इंडिया पर बहुमुखी अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने 'परिपक्व' श्रेणी में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। 

परिपक्व अभिनेताओं की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर सलमान खान बने हुए हैं।

विद्या बालन, रवीना टंडन, जुही चावला, शिल्पा शेट्टी इन ग्लैमरस और परिपक्व अभिनेत्रियों को पीछे छोडकर दिव्या अपनी लोकप्रियता की वजह से नंबर वन बन गयीं हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकमेल में दिव्या दत्ता ने डॉली की भूमिका की है। 

इस मजेदार किरदार से दिव्या दत्ता को प्रशंसा मिल ही रही थी कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया।

इन पुरस्कारों में दिव्या दत्ता को फिल्म इरादा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जो उन्हें सोशल और डिजिटल प्लेटफार्मों पर लोकप्रियता हासिल करने के में मददगार साबित हुआ हैं।

दिव्या ने 13.08 अंको के साथ अव्वल स्थान हासिल किया हैं।

बीते जमाने की अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने 12.66 अंकों के साथ दुसरा स्थान हासिल किया हैं।

परिपक्व अभिनेताओं की सूचि में सलमान खान 89.52 अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं।

सलमान ने अक्षय कुमार, शाहरूख खान, आमिर खान, और हृतिक रोशन को पीछे छोड दिया हैं।

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये हैं।

स्कोर रुझान के सह-संस्थापक अश्विनी कौल कहते हैं, वायरल न्यूज, ट्विटर और ब्रॉडकास्ट पर दिव्या की चर्चा ने उन्हें 'परिपक्व' श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचाया, जबकि सलमान इस हफ्ते के लिए सामान्य और परिपक्व श्रेणी दोनों रैंकिंग में सबसे अव्वल रहे हैं। "


अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"


कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम

मुंबई में, अँधेरी के चांदिवली स्टूडियो में कल रात माहौल धमाकेदार संगीत वाला था।

रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाते सेट पर, एक्टर कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे एक आइटम गीत की शूटिंग कर रहे थे।

कृष्णा अभिषेक बहुत अच्छे डांसर है और मुग्धा गोडसे भी उतनी ही अच्छी।

मुग्धा गोडसे तीन साल बाद कैमरा फेस कर रही थी।

लेकिन, उनके स्टेप्स में कही से भी उनमे कोई झिझक नज़र नहीं आ रही थी।

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन (२००८) से प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के साथ फिल्म डेब्यू करने वाली मुग्धा गोडसे को हिंदी फिल्मों में ख़ास सफलता नहीं मिली।

हालाँकि, उनमे ग्लैमर और अभिनय की कोई कमी नहीं थी ।

बहरहाल, हम बात कर रहे थे शर्मा जी की लग गई के गीत की शूटिंग की ।

चांदिवली स्टूडियो में बस्ती का बड़ा सेट लगाया गया था ।

यहाँ, रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेगमी और वंशमणि शर्मा की पहली हिंदी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी के दो गीत शूट किये गए।

गीत को लॉलीपॉप ने कोरिओग्राफ किया है। 

फ़िल्म शर्मा जी की लग गई के निर्देशक हैं मनोज शर्मा और संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। 

इन दो गीतों की शूटिंग के बाद फ़िल्म पूरी हो जाएगी। 


फिल्म टीवी और डिजिटल सीरीज की रसिका दुग्गल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म टीवी और डिजिटल सीरीज की रसिका दुग्गल

फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट की पोस्ट ग्रेजुएट रसिका दुग्गल को अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे १० साल हो गए हैं। 

इस दौरान उन्होंने फ़िल्में भी की, टीवी सीरियल भी और वेब सीरीज भी।

कोई दस फ़िल्में कर चुकी रसिका दुग्गल की किसी एक यादगार फिल्म का नाम याद किया जाये तो वह फिल्म किस्सा है। लेकिन, यह भी पंजाबी फिल्म है।

हिंदी में रसिका की कोई ऐसी फिल्म नहीं, जिसे यादगार कहा जा सके। 

यादगार किरदार तो रसिका ने टीवी और डिजिटल माध्यम पर किये है। 

उन्हें देवदत्त पटनायक के शो देवलोक की होस्ट के तौर पर पहचान मिली। हालाँकि, वह पाउडर और किस्मत जैसे शो कर चुकी थी। 

उन्हें निखिल अडवाणी की टीवी सीरीज पीओडब्लू : बंदी युद्ध के में शोभा विक्रम सिंह की भूमिका से सराहा गया। 

डिजिटल सीरीज में तो वह काफी सफल साबित हुई। 

वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स से उनका डिजिटल डेब्यू हुआ।

ह्युमरसली योर्स और साहिब बीवी एंड बिल में उनकी श्रीमती काव्या गोयल की भूमिका काफी चर्चित हुई। 

अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं। लेकिन, उनकी यह चर्चा फिल्म के लिए है। 

यह चर्चा नंदिता दास की सादत हसन मंटो के जीवन पर फिल्म मंटो को लेकर है। 

इस फिल्म में मंटो की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं। 

रसिका दुग्गल ने मंटो की बीवी साफिया की भूमिका की है. इस फिल्म को विदेशी फेस्टिवल में काफी सराहना मिल रही है। 


रसिका कहती हैं, “मुझे पेशेवर अभिनय के क्षेत्र मे दस साल हो गए हैं। मैंने कई उतार चढाव देखे हैं। मैं अपने इन दस सालों को मंटो के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्शन होने से सेलिब्रेट कर सकती हूँ। यह सम्मान मुझे खुद को ज्यादा अच्छी भूमिकाये करने के लिए प्रेरित करेगा।”




Tuesday 24 April 2018

नसीरुद्दीन शाह की फिल्म “होप और हम” का ट्रेलर लाँच

नसीरुद्दीन शाह की अगली फिल्म होप और हमका ट्रेलर पिछली शाम मुम्बई में एक समारोह में लाँच हुआ।

इस अवसर पर फिल्म के सितारे नसीरुद्दीन शाह, सोनाली कुलकर्णी, नवीन कस्तुरिया, कबीर साजिद और वीर्ति विघानी तथा लेखक और निर्देशक, सुदीप बंद्योपाध्याय और निर्माता समीरा बंद्योपाध्याय के साथ उपस्थित थे। 

यह मुंबई के एक परिवार की यादगार कहानी है, जिसका जीवन एक प्यारी सिनेमाई यात्रा के माध्यम से खोजा जाता है।

इसका कथानक श्रीवास्तव परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके जीवन परिवार के वरिष्ठ सदस्य, नागेश (नसीरुद्दीन शाह) से प्रभावित होते हैं, जिनकी परंपरागत कॉपिइंग मशीन, जिसे मिस्टर सोनेकेन कहा जाता है, के प्रति जुनून पूरे परिवार के रिश्ते पर असर करना शुरू कर देता है।

यह प्रत्येक परिवार के सदस्य के आपसी जीवन के माध्यम से मानवीय भावनाओं की खोज पर आधारित एक साधारण कहानी है। 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, होप और हम एक सुंदर फिल्म है और इन दो प्रतिभाशाली बच्चों के साथ काम करना काफी आनन्ददायक था।

अडल्ट्स की तुलना में बच्चों के साथ काम करना ज्यादा आसान है क्योंकि बच्चों के कोई बैगेज नहीं होते हैं। उनके साथ काम करने का यह एक शानदार अनुभव था।

हमें आशा है कि आपको फिल्म पसंद आएगी। 


थंबनेल पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 11 मई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  


मेरे सांई में राजीव मिश्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मेरे सांई में राजीव मिश्रा

प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर राजीव मिश्रा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो मेरे सांई में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

राजीव शो में, दिलावर अली का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो एक तांत्रिक है और अपने तीन अनुयायियों के साथ शिर्डी आता है।

राजीव मिश्रा अपने पूर्व के कार्यों के दौरान अन्य टेलीविजन शोज़ के साथ ही दबंग, वॉर छोड़ न यार आदि जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाने के लिए विख्यात हैं।

वह सांई बाबा के भक्त है और सांई बाबा की शिक्षा श्रद्धा और सबुरी पर दृ​ढ़ता से विश्वास करते हैं।

राजीव मिश्रा कहते हैं, यह भूमिका स्वीकार करने से पहले मैंने काफी सोचा क्योंकि मैं मानता हूं कि एक एक्टर को स्वाभाविक रूप से यह विश्वास करने की जरूरत होती है कि वह अपने हिस्से के साथ न्याय कर सकता है।

एक ऐसे एक्टर के साथ परफॉर्म कर पाना मेरे लिये कठिन काम है, जो सांई की भूमिका निभा रहे हैं।

इससे पहले मैंने कई शोज़ में काम किया है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि मैं मेरे सांई जैसे अनोखे शो का हिस्सा बना हूं।

मेरे सांई में, मेरे किरदार का नाम दिलावर अली है, एक अलग लुक वाला तांत्रिक क्योंकि वह सिर से पैर तक सफेद कपड़े पहने हुए है।

मजेदार बात यह है कि उसे पसंद नहीं है कि कोई भी उसके पैर छुए और अगर कोई ऐसा करे तो वह उसे पीट भी देता है।


पल पल दिल के पास की लोकेशन पर धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पल पल दिल के पास की लोकेशन पर धर्मेंद्र

पिछले शुक्रवार (२० अप्रैल), निर्देशक सनी देओल अपने बेटे की फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग एनसीआर में बुद्धा रेसिंग सर्किट पर कर रहे थे।

इस शूट में कार रेस का सीन फिल्माया जाना था।

उसी दिन, अभिनेता धर्मेंद्र किसी काम से दिल्ली गए हुए थे।

उन्हें, सनी देओल और करण देओल के फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग बुद्धा सर्किट में किये जाने की बात मालूम थी।

इमोशनल धर्मेंद्र की इच्छा फिल्म की शूटिंग होते हुए देखने की हुई ।

इसलिए, वह बिना पहले से सूचित किये बुद्धा सर्किट पहुंच गए।

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके पहुँचने की बात पहले से मालूम पड़ने पर शिड्यूल में कुछ देर सवेर हो।
 
सेट पर पिता धर्मेंद्र का पहुँचना बेटे सनी देओल के लिए आश्चर्य भरा होने के साथ साथ काफी इमोशनल भी था। इसलिए, पिता को देख कर सनी की आँखों में आंसू आ गए।

लाख छिपाने के बावजूद, सनी के आंसू धर्मेंद्र से नहीं छुप सके। 

सनी देओल कहते हैं, "पिता का लोकेशन पर आना मेरे लिए अविश्वसनीय और अकस्मात् था।" 


सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर  और उनका परिचय - क्लिक करें 

सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर और उनका परिचय

आज डिज्नी ने स्टार वार्स सीरीज की फिल्म सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर जारी किये।  यह चरित्र, फिल्म में एक दूसरे से बड़ी अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं।  इन सभी १४ करैक्टर्स के बारे में भी संक्षिप्त में बताया गया है। 

१- सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी का पहला और सबसे महत्वपूर्ण किरदार ड्रॉइड एल३- ३७ का है, जो लैंडो काल्रीसियन का साथी है। इस मादा किरदार को फीबे वालर-ब्रिज ने आवाज़ दी है।

२- रियो डु्रान्त (शायद) दुश्मन बैकेट गैंग का हिस्सा है। इस किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। इस किरदार को जॉन फाव्रो ने आवाज़ दी है।

३- द क्रिसमस डौन का मुखिया ड्राईडेन वॉस अपने काले लिबास में खल किरदार जैसा लगता है। इस चरित्र को पॉल बेटनी ने आवाज़ दी है। 

४- बेकेट  के छिछोरों के समूह का सबसे सक्षम सदस्य है वाल। यह शांत प्रकृति का, खुद पर भरोसा रखने वाला और अपनी ब्लास्टर राइफल से दुश्मन की खोपड़ी उड़ा देने वाला है।  इस चरित्र को ठंडी न्यूटन आवाज़ दे रहे हैं।  

५- ब्रह्माण्ड में ब्लू स्टील का सबसे अच्छा संस्करण और हान का मेंटर है टोबियस बेकेट। इस किरदार को वुडी हर्रेलसन ने आवाज़ दी है।  

६- ब्रह्माण्ड का बनठन कर रहने वाला स्मगलर लैंडो कैरिसिअन है।  इस किरदार को डोनाल्ड ग्लोवर ने आवाज़ दी है।  

७- हान सोलो के बचपन की दोस्त किरा रहस्यमई किरदार है।  इसे एमिला क्लार्क़ ने आवाज़ दी है। 

८- चूबका, ब्रह्माण्ड के श्रेष्ठतम पायलटो में है।  इस किरदार को जूनस सुआटामो ने आवाज़ दी है। 

९- सबसे हान सोलो का युवा अवतार।  फिल्म में इस भूमिका को अल्डेन एह्रेनरीच ने आवाज़ दी है।

इन करैक्टर पोस्टरों में क्लाउड राइडर्स गैंग के नेता एनफ़ीस नेस्ट और थेर्म सीजरपंच के करैक्टर पोस्टर नहीं है। फिल्म सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के दूसरे पांच करैक्टर पोस्टर भी जारी हुए हैं।  लेकिन, इन पोस्टरों में किरदारों के नाम और उनकी आवाज़ों का परिचय नहीं कराया गया है।  

संजय दत्त की ज़िन्दगी पर एक 'संजू' टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त की ज़िन्दगी पर एक 'संजू' टीज़र


संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का टीज़र ! इस टीज़र में, संजय दत्त बने रणबीर कपूर पाने फिल्म के भिन्न रूपों के ज़रिये फिल्म के बारे में बताते हैं।  इस टीज़र से ऐसा लगता है कि फिल्म की शुरुआत, संजय दत्त के जेल से छूटने से होगी।  शायद फ्लैशबैक में, संजय दत्त का रॉकी अवतार, फिर सुपर स्टार संजय दत्त, फिर संजय  दत्त के भिन्न रोमांसअंडरवर्ल्ड से संबंधों, जेल, लम्बे समय तक चली मुकदमों की श्रंखला और फिर आज़ादी का चित्रण होगा।  इस टीज़र में संजय दत्त के किरदार  की विभिन्न अवस्थाओं का चित्रण ही है।  आगे चल कर दूसरे चरित्रों का परिचय और संजय दत्त से सम्बन्ध का खुलासा होगा।  यह फिल्म २९ जून को रिलीज़ हो रही है।  


संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू


निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का पोस्टर अभी जारी हुआ।

फिल्म संजू बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म है।

फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने की है।

संजू के पोस्टर में पांच किरदार नज़र आ रहे हैं।  यह किरदार, संजय दत्त की ज़िंदगी की अलग अलग कहानियों पर हैं।

इन पांच किरदारों में अभिनेता रणबीर कपूर शानदार लग रहे हैं।

रॉकी के दौर के नशे में डूबे रहने वाले संजू, अस्सी के दशक के सफल संजय दत्त और फिर बॉम्बे ब्लास्ट के दोषी के तौर पर जेल गए संजय दत्त की झलक इस पोस्टर में देखने को मिलती है।  

संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर को देखना अनूठा अनुभव होगा। पोस्टर में दिखाए गए विभिन्न रूपों में रणबीर कपूर के हाव भाव और शारीरिक सञ्चालन देखने योग्य है।

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे रियल लाइफ किरदारों को करते नज़र आयेंगे। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक वकील की भूमिका में है।

दूसरे एक्टर, जिन्होंने संजय दत्त के जीवन से जुडी हस्तियों की भूमिकायें की है, उनमे परेश रावल (सुनील दत्त), मनीषा कोइराला (नर्गिस दत्त), सोनम कपूर (टीना मुनीम), करिश्मा तन्ना (माधुरी दीक्षित), दिया मिर्ज़ा (मान्यता दत्त), जिम सरभ (सलमान खान), विक्की कौशल (कुमार गौरव), बोमन ईरानी (संजय गुप्ता) और तब्बू खुद की भूमिका में नज़र आयेंगी। 

विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है। 

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का नया सुपरहीरो वेनम

रुबेन फलैश्चेर निर्देशित फिल्म वेनम, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नयी सुपर हीरो पर फिल्म है। 

इस फिल्म को स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के स्पिन-ऑफ के तौर पर विकसित किया गया है। 
वेनम, मार्वल कॉमिक्स का एक किरदार है। 

कॉमिक्स की पुस्तकों में इसे स्पाइडर-मैन के साथ देखा जाता रहा है। 

वेनम, एक संवेदनशील एलियन सिम्बिओट है। 

यह आकारहीन है।  तरल रूप में होता है।  इस सिम्बिओट को एक शरीर की ज़रुरत होती है। स्कॉट रोज़नबर्ग, जेफ़ पिंकर, केली मार्सेल और विल बेल की लिखी फिल्म वेनम में अभिनेता टॉम हार्डी ने एडी ब्रॉक उर्फ़ वेनम की भूमिका की है। 

एडी ब्रॉक एक पत्रकार है।  उसने एक एलियन सिम्बिओट को पाल रखा है, जिसने  एड़ी को कई शक्तियां दे दी हैं।

कॉमिक बुक के किरदार एड़ी ब्रॉक को पहली बार, २००७ में फिल्म  स्पाइडर-मैन ३ में स्पाइडरमैन के विरोधी के रूप में शामिल किया गया था।  इस फिल्म में ब्रॉक की भूमिका तोफेर ग्रेस ने की थी। 

टॉम हार्डी  का हॉलीवुड डेब्यू रिडले स्कॉट की फिल्म ब्लैक हॉक डौन (२००१) से हुआ था। 

फिल्म में मिशेल विलियम्स, रिज़ अहमद, स्कॉट हैज और रेड स्कॉट की भी अहम् भूमिकाये हैं। 

इस फिल्म को, पूरी दुनिया में ५ अक्टूबर को सोनी पिक्चर्स  द्वारा वितरित किया जा रहा है। 

यह सोनी- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के गठजोड़ की पहली फिल्म है। 


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 


आईपीआरएस ने वितरित की 13 करोड़ रुपये की रॉयल्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आईपीआरएस ने वितरित की 13 करोड़ रुपये की रॉयल्टी

आईपीआरएस (इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी) के चेयरमैन जावेद अख्तर ने द क्लब, अंधेरी वेस्ट में २८०० गीतकार और संगीतकार सदस्यों के बीच टीवी सिंक्रनाइज़ेशन के लिए 13 करोड़ रूपये वितरित किए।

आईपीआरएस के साथ पंजीकृत 10 से कम गीत करने वाले गीतकार/संगीतकार में प्रत्येक को 10,000 रुपये वितरित किए गए। दस से अधिक गीत करने वाले गीतकारों/संगीतकारों में  प्रत्येक को  रॉयल्टी ले तौर पर 53,000 रुपये समान रूप से वितरित किये गए ।

इस टीवी सिंक्रनाइज़ेशन रॉयल्टी का भुगतान पीपीएल द्वारा सारेगामा, सोनी म्यूजिक, टिप्स, यूनिवर्सल म्यूजिक, वीनस और आदित्य म्यूजिक की ओर से किया गया है। 

अभी इस संस्था से वायआरएफ म्यूजिक और टी-सीरीज नहीं जुड़े हैं।  संस्था के अध्यक्ष जावेद अख्तर इन दोनों कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं ताकि इन्हे भी इस संस्था के अंतर्गत लाया जा सके। 

वैसे जहाँ तक नियम का सवाल है, देर सबेर ही सही इन दोनों को आईपीआरएस में शामिल होना ही पड़ेगा।  

आईपीआरएस के सीईओ, राकेश निगम कहते हैं, "हम अपने समाज के सभी गीतकार और संगीतकारों को रॉयल्टी वितरित करने में प्रसन्नता हो रही हैं। उनके द्वारा किए गए सभी कड़ी मेहनत और प्रयासों का यह फल है"।

राजू सिंह, सुधाकर शर्मा, श्रवण राठोड, हरमीत, ए एम तुराज, प्रशांत इंगोले, जतिन पंडित, संजीव दर्शन, दिलीप सेन-समीर सेन, आशीष रेगो, शिबानी कश्यप और कई अन्य लोग रॉयल्टी का चेक लेने आए।

आईपीआरएस की तरफ से श्री जावेद अख्तर ने सभी को कड़ी मेहनत और प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।



 बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद - बनिता संधू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद - बनिता संधू

शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर देख कर निकलते दर्शकों की आँखों के आगे हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटी, कोमा से निकलने के बाद हर आते जाते लोगों को रिएक्शन देती, धीमी और अस्पष्ट आवाज़ में कुछ शब्द बोलती, बनिता संधू याद रहती है।

आज की हिंदी फिल्मों के दौर में, जहाँ फिल्म की नायिका बहुत ज्यादा बोलती है, ग्लैमरस अंदाज़ में सेक्सी नज़र आने की कोशिश करती हैं, उस दौर की अक्टूबर की बनिता संधू चौंकाती है।

सिर्फ १९ साल की इस लड़की की सोशल साइट्स पर नज़र डालिए।

ग्लैमर से भरपूर चित्रों से बनिता ग्लैमर डॉल जैसी नज़र आती है। उसकी खुली पोशाक से झांकती पीठ सेक्सी लगती है।

बनिता की खोज शूजित सरकार ने एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान की थी। ज़ाहिर है कि वह मॉडल है। उनमे भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की ग्लैमरस नायिका बनने का शौक रहा होगा। ऐसे में एक नॉन-ग्लैमरस और सीमित संवाद वाली भूमिका कैसे चुन ली बनिता ने ?

लेकिन, यह बनिता है ! ईश्वर का आशीर्वाद।  बनिता एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ ईश्वर का आशीर्वाद होता है ।

बनिता, बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद जैसी ही है।

बनिता कहती हैं, “मैं अपने दिल की आवाज़ सुनती हूँ। मुझे एक जीनियस डायरेक्टर की फिल्म मिल रही थी। मेरा रोल बहुत अच्छी तरह से लिखा गया था, मैं इससे कुछ कर दिखा सकती थी। इसलिए, मैंने ग्लैमर की तरफ ध्यान ही नहीं दिया।” 

बनिता संधू ने इस भूमिका के लिए अपना सर गंजा करवा दिया, वजन काफी कम कर लिया।  यह बड़ी डराने वाली मगर, हिम्मत की बात  थी।

यही कारण है कि जब दर्शक अक्टूबर देख कर सिनेमाघर से निकलता है तो डैन की भूमिका में वरुण धवन के बेहतरीन के बावजूद हॉस्पिटल के बिस्तर पर असहाय पड़ी शिउली (बनिता संधू) याद रह जाती है। 


द इक्वलाइज़र २ का होगा म्यूजिकल मम्मा मिया से - क्लिक करें 

Monday 23 April 2018

द इक्वलाइज़र २ का होगा म्यूजिकल मम्मा मिया से

द इक्वलाइज़र (२०१४) की फॉलोअप फिल्म द इक्वलाइज़र २ के ट्रेलर में डेंजेल वाशिंगटन फिर से रोबर्ट मैककॉल की भूमिका कर रहे हैं।  

इस फिल्म में मैककॉल के नए दुश्मन बन चुके हैं। उसे इनसे पूरी ताक़त से मुकाबला करना होगा। 

फिल्म में पेड्रो पास्कल मुख्य विलेन हैं। 

मेलिसा लीओ और बिल पूलमैन पहली फिल्म की सुसान एंड ब्रायन प्लमर की भूमिकाओं को ही कर रहे हैं। अलबत्ता, युवा टेरी की भूमिका करने वाले चोल मोरेत्ज़ की वापसी नहीं हो रही है। 

पहली इक्वलाइज़र की टीम इस दूसरी फिल्म में भी ली गई है। 

फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुकुआ ही कर रहे हैं।

स्क्रिप्ट रिचर्ड वेंक ने लिखी है। 

२०१४ में रिलीज़ द इक्वलाइज़र ने वर्ल्डवाइड १९२.३ मिलियन का कारोबार किया था, जबकि इस फिल्म का बजट सिर्फ ५५ मिलियन ही था। 

सोनी ने द इक्वलाइज़र २ के बजट के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन, यह स्टूडियो इस सीक्वल की सफलता को लेकर मुतमईन है। 

तभी तो सोनी ने इक्वलाइज़र २ की तारीख़ ३ अगस्त से बदल कर २० जुलाई कर दी। 

२० जुलाई को द इक्वलाइज़र २ का मुकाबला यूनिवर्सल म्यूजिक की मम्मा मिया २: हियर वी गो अगेन से होगा। 

इससे एक हफ्ता पहले सोनी एनीमेशन की फिल्म होटल ट्रांस्ल्वानिया ३: समर वेकेशन और यूनिवर्सल की स्काईस्क्रेपर रिलीज़ हो रही है। 

द इक्वलाइज़र २ के अगले हफ्ते पैरामाउंट की मिशन: इम्पॉसिबल : फॉलआउट और वार्नर ब्रोठेर्स की टीन टाइटन्स गो टू द मूवीज रिलीज़ हो रही हैं। 

फिलहाल देखिये फिल्म का ट्रेलर। 


डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल

सांड के खतरनाक हमले से कैफेटेरिया का शेफ वेड विल्सन बच तो गया है. लेकिन, उसकी उसका शारीरिक ढांचा काफी बिगड़ चुका है।  

वह मेबरॉय कैफेटेरिया का बारटेंडर बनना चाहता है। 

अब यह बात दीगर है कि वह सांड के हमले के बाद अपनी स्वाद समझने की क्षमता खो चुका है। 

अपने जीवन की मौलिक खुशियां पाने के लिए उसे निन्जाज, याकुज़ा और सेक्स के भूखे कुत्तों के झुण्ड से युद्ध करना होगा। 

वेड जैसे जैसे दुनिया की यात्रा करता जाता है, परिवार और दोस्ती की महत्ता समझता है।

क्या वह गंध की शक्ति पाने के बाद वर्ल्डस बेस्ट लवर कॉफ़ी मग टाइटल जीत पाने में सफल होता है ?

डेविड लीच निर्देशित डेडपूल २ में रयान रेनोल्ड्स एक बार फिर वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल की भूमिका में नज़र आयेंगे। 

डेडपूल को छोटे पैमाने पर कम बजट के साथ बनाया गया था। लेकिन, डेडपूल को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।  

इस फिल्म में जोश ब्रॉलीन नाथन समर्स उर्फ़ केबल की भूमिका में होंगे। 

अन्य भूमिकाओं में जजी बीट्ज़ (डोमिनो), मोरेना बकरिन (वनेसा), लेविस टन (शटर स्टार), टेरी क्रुज (बेडलम), आदि भी होंगे। 

डेडपूल २ अगले महीने की १८ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है। 

डेडपूल पर तीसरी फिल्म बनाये जाने की भी तैयारी है।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।   


सुष्मिता सेन : मदर ऑफ़ पर्ल्स - क्लिक करें