Thursday 24 May 2018

गोविंदा बनेंगे रंगीला राजा

इकत्तीस साल पहले, निर्माता पहलाज निहलानी ने फिल्म इलज़ाम से गोविंदा को लांच किया था।

इलज़ाम को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म के बाद, पहलाज ने, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऑंखें का भी निर्माण किया। इन दोनों फिल्मों को भी बड़ी सफलता मिली।

अब यह बात दीगर है कि आँखें के बाद पहलाज निहलानी ने छह फ़िल्में और बनाई। लेकिन इनमे से किसी में भी गोविंदा नायक नहीं थे।

अब आँखें के २५ साल बाद, गोविंदा और पहलाज निहलानी फिर साथ साथ हैं।

रंगीला राजा  टाइटल वाली इस फिल्म में गोविंदा की भूमिका को लेकर काफी भ्रान्ति है। फिल्म में गोविंदा की दोहरी भूमिका है या तिहरी !

बताते हैं पहलाज निहलानी, "गोविंदा, दो भाइयों के दोहरी भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, यह दोनों अलग अलग कुछ दूसरे करैक्टरों में भी नज़र आ सकते हैं।"

खबर है कि रंगीला राजा की गोविंदा के दो भूमिकाये रियल लाइफ हैं।

एक रोल मैं गोविंदा बाबा रामदेव को परदे पर उतार रहे होंगे तो दूसरे में लिकर बैरन विजय माल्या के किरदार में होंगे।

ख़ास बात यह भी है कि यह दोनों करैक्टर दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं। यानि भ्रम पर भ्रम !

पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया है। यह तीनों नए चहरे हैं।

क्या गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ वापसी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ होगी ?

जी हाँ, गोविंदा की फिल्मों के लिए आजकल यही पूछा जाने लगा है।

उनकी एक फिल्म आ गया हीरो रिलीज़ ज़रूर हुई, लेकिन सीमित क्षेत्रों में।

उनकी एक फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड दो और फ्राई डे रिलीज़ होने को है।  



सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर

सलाम बॉम्बे और द नेमसेक जैसी फिल्मों की निर्देशक मीरा नायर के बारे में यह खबर थी कि वह विक्रम सेठ के उपन्यास सूटेबल बॉय पर, बीबीसी-नेटफ्लिक्स के लिए एक  सीरीज का निर्देशन करने जा रही हैं।

अमेरिका में रहते हुए, बॉलीवुड फिल्म स्टार्स के साथ फ़िल्में बनाने वाली मीरा नायर की इस सीरीज को लेकर बॉलीवुड के एक्टरों में उत्सुकता थी कि वह भारत से किन एक्टर्स को अपनी फिल्म में शामिल करती हैं।

पिछले दिनों, मीरा नायर भारत में थी।

उन्होंने कोई १९९ कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की ।

जिन कलाकारों का टेस्ट लिया और बातचीत की, उनमे उनकी फिल्म द नेमसेक की तब्बू के अलावा राधिका आप्टे, ऋचा चड्डा और  शेफाली शाह के नाम भी शामिल थे।

मीरा की यह तलाश ख़ास तौर पर लड़कियों पर केंद्रित थी।

विक्रम सेठ के उपन्यास के दो मुख्य किरदार लता और रूपा मेहरा ख़ास हैं।

उपन्यास की कहानी रूपा पर केंद्रित है, जो अपनी जवान बेटी लता की शादी करवाना चाहती हैं।

मीरा नायर के लिए रूपा का किरदार अहम् है। इस किरदार के लिए उपयुक्त अभिनेत्री के चुनाव  के लिए वह तब्बू को प्राथमिकता दे सकती हैं।

मीरा नायर की सेरेस आठ एपिसोड की होगी।

इस सीरीज के लिए कास्ट के चयन के लिए अगस्त का महीना आखिरी होगा।

इसके बाद मीरा नायर अपनी सूटेबल बॉय सीरीज के लिए रूपा, लता तथा दूसरे किरदारों के एक्टरों का नाम का ऐलान कर देंगी।

इस सीरीज की शूटिंग इस साल के आखिर आखिर में शुरू हो जाएगी।

हनुमान विरुद्ध महिरावण का ट्रेलर -  क्लिक करें 

हनुमान विरुद्ध महिरावण का ट्रेलर

कृष्णा कार्टून सीरीज और छोटा भीम  बनाने वाले हैदराबाद की कंपनी ग्रीन गोल्ड एनीमेशन की फिल्म है हनुमान वर्सेज महिरावण।

महाभारत की कथा के महाबलवान पांडव योद्धा भीम से प्रेरित करैक्टर छोटा भीम पर फिल्म बनाने वाले राजीव चिलका की यह नई फिल्म रामायण का एक पन्ना है।

इस कहानी में महाबली हनुमान अपने आराध्य राम और उनके छोटे भाई लक्षमण को मायावी राक्षस महिरावण से बचाने के लिए भयंकर युद्ध करते हैं।

इस एनीमेशन फिल्म का बड़े  पैमाने पर प्रचार किया जा रहा है।

इस टाइटल के साथ वीडियो गेम भी जारी किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर हिंदी, इंग्लिश और तमिल में जारी किया गया है। 

यह फिल्म अगले महीने २८ जून रिलीज़ हो रही है। 

इसलिए, इस फिल्म के  संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू से मुक़ाबला होगा। 

खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'

एंडी सर्किस की फिल्म मोगली का ट्रेलर फिल्म के डार्क होने की गवाही देता है।

इस ट्रेलर को देख कर भारतीय दर्शक कह सकते हैं कि उनका मोगली अब जंगल जंगल बात चली है पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है वाला, बच्चों को पसंद आने वाला मोगली नहीं रहा।

बेशक एंडी सर्किस के इस भेड़िया बालक को शेर खान को छोड़ कर सभी जानवरों द्वारा अपने में से एक स्वीकार कर लिया गया है। शेर खान उसे पसंद करने नहीं जा रहा। लेकिन, मोगली को जंगल में सिर्फ शेर खान से खतरा नहीं। उसे खतरा जंगल के बाहर से है, अपनी ही प्रजाति के मानवों से, जिनका जंगल पर हमला शुरू हो गया है।

कैसे लड़ेगा अपने जैसे मानवों से भेड़िया बालक मोगली?

एंडी सर्किस का मानना है कि उनकी फिल्म, डिज्नी की जॉन फवरो निर्देशित जंगल बुक (२०१६) के दोस्ताना वातावरण वाली नहीं है। इस फिल्म मे, मोगली के दुश्मन ज़्यादा है।

यहीं कारण है कि उन्होंने अपनी लाइव-एनीमेशन फिल्म मोगली के टाइटल रोल लिए रोहन चाँद को लिया।

एंडी सर्किस की फिल्म मोगली में रोहन चाँद के अलावा मानव चरित्र मैथ्यू रिस और फ्रीडा पिंटो के हैं, जो क्रमशः जॉन लॉकवुड और मेसुआ की भूमिका कर रहे हैं।

बाकी के एनिमेटेड जानवर किरदारों में में शेर खान को बेनेडिक्ट, का को केट ब्लैंचेट, बघीरा को क्रिस्चियन बेल, निशा को नाओमी हरिस, बालू को एंडी सर्किस, अकेला को पीटर मुलनब्रदर ओल्ड को जैक रेनॉरविहान को एडी मार्सन और तबाकि को टॉम हॉलैंडर आवाज़ दे रहे हैं।

एंडी सर्किस अपनी फिल्म मोगली को पूरी तरह से डार्क नहीं मानते।

फिल्म में हलके फुल्के क्षण और  हंसी मज़ाक भी है।

एंडी सर्किस कहते हैं, " मोगली निराशा और अवसाद की कहानी नहीं।  इसमें कुछ मज़ाकिया क्षण भी हैं।  लेकिन, आप हमेशा खुद खतरा महसूस करेंगे।  आपको धमकी मिलेगी।  आप मोगली की यात्रा को महसूस कर सकेंगे।"


क्या 'काला' का रोमांस है हुमा कुरैशी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या काला का रोमांस है हुमा कुरैशी ?

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला ७ जून को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में दक्षिण के सितारों के साथ साथ बॉलीवुड के दिग्गज और प्रतिभाशाली एक्टर भी शामिल हैं।

रजनीकांत के काला करिकालन के अपोजिट नाना पाटेकर एक स्थानीय नेता हरिनाथ देसाई की भूमिका कर रहे हैं।

फिल्म में काला के काले साम्राज्य के खिलाफ खड़ा पुलिस अधिकारी पंकज त्रिपाठी हैं।

फिल्म में प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अंजलि पाटिल, हिंदी फिल्मों के कुटिल विलेन सयाजी शिंदे, यतिन कार्येकर और रवि काले भी अहम् भूमिकाओ में हैं।

एक ख़ास किरदार है ज़रीना का। यह किरदार काला से प्रेम करता है। हालाँकि, फिल्म में काला की पत्नी की भूमिका दक्षिण की अभिनेत्री ईश्वरी राव कर रही हैं। लेकिन, ज़रीना का काला से एक तरफा प्रेम करने वाला किरदार ख़ास बन जाता है।

इस किरदार को बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी कर रही हैं। हमा कुरैशी ३१ साल की हैं । लेकिन, उनकी ज़रीना ४५ साल की है।

धारावी की पृष्ठभूमि पर तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु में फिल्म करिकालन काला/काला की काफी शूटिंग मुंबई में हुई है।  यह रजनीकांत की पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग मुंबई की झुग्गियों में हुई। 

काला का निर्देशन पी रंजीत कर रहे हैं।  पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ कबाली जैसी हिट फिल्म निर्दशित की थी।




अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'

अट्ठारह साल बाद भी, गणपत राव, श्याम और राजू की दोस्ती-दुश्मनी कायम है।

यह तिकड़ी १२ साल बाद फिर धमाल मचाने आ रही है।

सही पकड़े हैं !

बात हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म की हो रही है।

२००० में, फ़िरोज़ नाडियाडवाला की, प्रियदर्शन के निर्देशन में कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म को नीरज वोरा ने लिखा था। फिल्म हेरा फेरी ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था।

छह साल बाद, दूसरी हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी के टाइटल के साथ रिलीज़ हुई। इस बार हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा फिर हेरा फेरी के निर्देशक की कुर्सी पर बैठे थे । इस फिल्म को योगेन शाह ने लिखा था। तीनों मुख्य किरदार गणपत राव, श्याम और राजू को परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ही कर रहे थे।

अब १२ साल बाद, जबकि फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं, तीनों मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ हैं।

फ़िरोज़ नाडियाडवाला, इस तीसरी हेरा फेरी का निर्देशन नीरज वोरा से ही कराना चाहते थे। नीरज ने फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद २०१४ में ही लिख लिए थे। सिर्फ तीनों मुख्य अभिनेताओं की तारीखों की ज़रुरत थी।

लेकिन नीरज के कोमा में चले जाने और फिर आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ की बागडोर मस्ती और धमाल सीरीज की फिल्मों के निर्देशक इंद्रकुमार को सौंप दी गई है।

इंद्रकुमार इस समय टोटल धमाल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

वह दिसंबर से फरवरी २०१९ के बीच फिल्म हेरा फेरी ३ की शूटिंग शुरू कर ख़त्म भी कर देंगे। यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी।

फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपनी फिल्म को नीरज वोरा को श्रद्धांजलि के तौर पर पेश करेंगे। 


सलमान खान की फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की सेक्स अपील !- क्लिक करें 

सलमान खान की फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की सेक्स अपील !

हीरिये गीत- फिल्म रेस ३ 
अमूमन, सलमान खान की फिल्म में सलमान खान ही होते हैं। फिल्म का पूरा प्रचार उन्ही पर केंद्रित होता है।  बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सुल्तान जो ठहरे।

लेकिन, रेस ३ के प्रचार में कुछ बदला बदला सा नज़र आ रहा है। ऐसा लगता है, जैसे पूरा प्रचार जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के किरदार जेसिका पर केंद्रित हो गया है। 

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने का बाद हीरिये गीत जारी हुआ।

कहा गया कि इस गीत में जैक्विलिन ने गज़ब का पोल डांस किया है। दर्शकों ने इस गीत को देखा। उन्हें पोल डांस से ज़्यादा जैकी की सेक्स अपील नज़र आयी। उनका शारीरिक गठन ऐसा है कि कपड़ों में कुछ कट- फेर करके, उनकी सेक्स अपील को उभरा जा सकता है।  (देखिये चित्र- हीरिये)

सेल्फिश 
अब दो दिन में, रेस ३ का दूसरा गीत जारी किया जाने वाला है। सलमान खान ने इस गीत से जैक्विलिन का एक पोज़ लगाते हुए लिखा है - हाउ च्वीट इज़ शी लुकिन :). इस गीत का मुखड़ा 'सेल्फिश' है तो सलमान खान के किरदार के लिए।  लेकिन, सुर्ख पोशाक में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ गज़ब की सेक्सी लग रही हैं।  उनके शरीर पर कपडे कम नहीं किये गए हैं, लेकिन इतने कम है कि देखने वाले का 'काम' जागने लगता है।  (देखिये चित्र- सेल्फिश)

रेस ३ में सितारों के भरमार है।  सलमान खान और जैक्विलिन  फर्नॅंडेज़ के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला भी फिल्म में अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। 

सलमान खान के सिकंदर और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के अलावा बॉबी देओल यश, डेज़ी शाह संजना, अनिल कपूर शमशेर, साकिब सलीम सूरज और फ्रेडी दारुवाला राणा के किरदार कर रहे हैं।
 
सलमान खान फिल्म्स के साथ टिप्स फिल्म्स की निर्मिति रेस ३ के निर्देशक रेमो डिसूज़ा हैं। 


यह फिल्म १५ जून को रिलीज़ हो रही है।  


हाल्फा मचा के गइल : भोजपुरी उद्योग के परिदृश्य को बदलने वाली फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें