Wednesday 4 July 2018

सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी

हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।

इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।

उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।

चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।

यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।

खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।

अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।

इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।

सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।  

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’

बिग बॉस 11का प्रतिभागी बनने के बाद लाइमलाइट में आए रैपर आकाश ददलानी अब अपने पहले संगीत वीडियो बैंग बैंगके साथ वापस आ गए हैं।

अपने इस नए प्रोजेक्ट के प्रचार के सिलसिले में वह पिछले दिनों नई दिल्ली थे, जहां उन्होंने अपने गीत के बारे में जो कुछ बताया, उसके अनुसार, यह हर उस व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है, जिसके दम पर वह विजेता बनकर उभरता है। 

पश्चिम विहार में थियेटर क्लब और लाउंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश ददलानी के साथ गायक प्रियंका और संगीत निर्देशक, संगीतकार मिस्ताबाज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मीडिया से बात करते हुए आकाश ददलानी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस गीत को संगीत से सजाने के लिए मिस्ताबाज बिल्कुल सही विकल्प था और निश्चित रूप से प्रियंका ने भी इसे अपनी सुमधुर आवाज से नवाजा है। यह गीत मेरे लिए भी बहुत खास है।

आकाश ददलानी कहते हैं कि हमने साथ-साथ वह सब कुछ किया, जो हम इस गाने के लिए कर सकते थे, तभी हम यहां बैंग बैंगके साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गीत को जरूर पसंद करेंगे।’ 

"इसके अलावा", उन्होंने कहा, ‘‘द बैंग बैंगएक मजेदार गीत है। यह एक ऐसा ट्रैक है, जो हर किसी के इर्दगिर्द घूमता है और यह गीत मेरी ही कहानी नहीं, बल्कि हर किसी की कहानी बताता है, जो विजेता बनना चाहता है और विजेता बन जाता है।


खैर, ‘बैंग बैंगकॉलेज के छात्रों और स्टंट बाइकर्स के साथ एक पेप्पी ट्रैक शॉट है। एनवी वल्र्डवाइड द्वारा विशेष रूप से रिलीज यह विजय भारद्वाज की प्रस्तुति है। कलाकार प्रबंधन पावनीत कपूर द्वारा किया गया है। 


विउ ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज मेमोरीज की एक झलक - क्लिक करें 

विउ ओरिजिनल की थ्रिलर सीरीज मेमोरीज की एक झलक

विउ ओरिजिनल की नई सीरीज मेमोरीज, एक लोकप्रिय न्यूज़ चैनल के  सूंदर और शिष्ट एंकर मानव मल्होत्रा अपार शक्तियों की कहानी हैं।

मानव में अजीबोगरीब शक्तियां हैं।  वह किसी भी मृत शरीर को छूकर, उस शरीर के बारे में उसकी याददाश्त, इच्छाएं, अनुभव और रहस्य जैसी तमाम जानकारियां जुटा सकता है।

केवल इसी वजह से पुलिस विभाग में उसकी काफी पैंठ हैं। पुलिस विभाग उसकी इस क्षमता का उपयोग जटिल मामलों को सुलझाने में करते हैं । इस प्रकार से, मानव ने कई चुनौतीपूर्ण मामले पुलिस के लिए सुलझा दिए थे।

लेकिन, एक दिन वह बड़ी नाटकीय परिस्थितयों में फंस जाता है, जब वह कोमा में चली  गई  प्रिया के  मामले में फंस जाता  है।

विक्रम भट्ट निर्देशित वेब सीरीज मेमोरीज में मानव की भूमिका में रोहित रॉय हैं।

प्रिया की भूमिका टीवी एक्ट्रेस प्रियल गौर कर रही हैं। 


१३ एपिसोड की इस सीरीज को विक्रम भट्ट ने ही लिखा है।  


'बैंड ऑफ़ बॉयज' ने की वापसी, पहले ही गीत ने किया धमाल- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'बैंड ऑफ़ बॉयज' ने की वापसी, पहले ही गीत ने किया धमाल

बैंड ऑफ़ बॉयज
अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 'बैंड ऑफ़ बॉयज' के गीत ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है।

फेसबुक पर जारी हुए ' यूँही जलने कोगीत को लेकर फैन्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही।

बहुत ही कम समय में मिल रही इस कामयाबी को लेकर टीम 'बैंड ऑफ़ बॉयज' काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

फेसबुक पर हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत ने जल्द ही 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और आने वाले दिनों में यह और भी पॉपुलैरिटी हासिल कर सकता है। 

इस सफलता को लेकर गो लाइव टैलेंट एंड रिकार्ड्स से वर्की पटानी ने बताया कि पिछले अनुभवों को देखते हुए 'बैंड ऑफ़ बॉयज' की पूरी टीम पूरी तरह आश्वस्त थी कि फैन्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में  'बैंड ऑफ़ बॉयज' हर दूसरे महीने एक नया गीत रिलीज़ करेगी। जिससे फैन्स को ही अच्छे गीतों से रु ब रु होने का मौका मिलेगा। 


अभी फ़िलहाल 'बैंड ऑफ़ बॉयज' टीम कुछ कंसर्ट्स में व्यस्त है।

इसके अलावा वे निजी कार्यकर्मों में भी काम करने के लिए सहमत हुए है।

'बैंड ऑफ़ बॉयज' देश और विदेशों में परफॉर्म करने की योजना पर काम कर रहे है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि बैंड सदस्य जल्द ही अगले वर्ष तक इंटरनेशनल कंसर्ट्स में दिखाई देंगे।



ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन  की फिल्म स्काईस्क्रैपर के पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की फिल्म स्काईस्क्रैपर के पोस्टर

यूएस बॉर्डर द्वारा क्यों रोकी गई मेहरीन पीरजादा

मेहरीन पीरज़ादा
पिछले दिनोंवैंकुवर से लॉस वेगास जा रही तेलुगु फिल्म अभिनेत्री मेहरीन पीरज़ादा को अमेरिका की सीमा पर यूएस बॉर्डर द्वारा रोक कर पूछताछ किये जाने को लेकर मीडिया में खबरे छपी थी ।

उनमे मेहरीन के हवाले से वाक़या बयान किया गया था।

वाक़या यह था कि कुछ समय पहले अमेरिकी अधिकारियों को यह खबर मिली थी कि भारत की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कुछ अभिनेत्रियां देह व्यापार करने के लिए अमेरिका आती हैं।

इसे देखते हुए अमेरिकी अधिकारी सतर्क हो गए थे। वह ख़ास तौर पर तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्रियों से  गहरी पूछताछ किया करते थे।

इस खबर ने काफी सुर्खियां भी पकड़ रखी थी।

इसीलिए, जब मेहरीन अमेरिकी सीमा में घुसी तो उनके पासपोर्ट से यह जानने के बाद कि वह एक तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं, यूएस बॉर्डर के अधिकारियों ने उन्हें  रोक कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी कि वह अमेरिका किस वजह से आ रही हैं है।

मेहरीन ने उन्हें तफसील से बता दिया कि वह केवल घूमने के लिहाज़ से अमेरिका जा रही हैं।

पूछताछ पूरी होने के बाद अधिकारियों ने न केवल उनको जाने दिया, बल्कि उनसे परेशानी के लिए क्षमा भी मांगी।

लेकिन, भारतीय मीडिया ने इस पूछताछ को रैकेट का रूप दे दिया।

चैनलों पर बहसें शुरू हो गई।  आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए।

इससे मेहरीन के साथ साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की भी बड़ी फ़ज़ीहत हुई।

मामला थमता हुआ न देखे  कर, पिछले दिनों मेहरीन ने अपना दो पेज का एक बयान जारी किया।

इसमें उन्होंने सभी बाते साफ़ करते हुए, यह भी कहा कि उन्हें पहली बार अमेरिका में मालूम हुआ कि किसी प्रकार का रैकेट चल रहा है।

भारतीय मीडिया की घटिया हरकत यह थी कि उन्होंने अपने समाचारों और चैनलों पर पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को देह व्यापार में लिप्त बता दिया था ।

इस स्पष्टीकरण के साथ ही मेहरीन ने मीडिया को चेता भी दिया कि बिना उनसे वास्तव में बात किये कोई कहानी नहीं छापी  जाए। 

यहाँ बताते चलें कि हिंदी  फिल्म दर्शक मेहरीन को अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में अनु की भूमिका में देख चुके हैं।


 सूरमा का प्रमोशन नहीं कर, बदला ले रही हैं तापसी पन्नू ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरमा का प्रमोशन नहीं कर, बदला ले रही हैं तापसी पन्नू ?

हॉकी दिग्गज संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा १३ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म का प्रमोशन काफी ज़ोरदार तरीके से किया जा रहा है।

इस प्रमोशन में दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं।

लेकिन, तापसी पन्नू नदारद हैं। वह अभी तक किसी प्रमोशन में नज़र नहीं आई, बल्कि वह स्कॉटलैंड में सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन के साथ थ्रिलर फिल्म बदला की शूटिंग कर रही हैं।

अपनी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म, जिसमे उनकी भूमिका काफी अहम् है, का प्रचार न कर, तापसी किस बात का बदला ले रही हैं ?

सूरमा का प्रमोशन करने के बजाय बदला की शूटिंग किसी बदले के तहत नहीं कर रही तापसी पन्नू।

दरअसल, सूरमा को पहले २५ मई को रिलीज़ होना था। उसी के अनुरूप, तापसी पन्नू ने, बदला की शूटिंग के लिए जुलाई की तारीखें प्रोडूसर को अलॉट कर दी थी।

बाद में, सूरमा की रिलीज़ १३ जुलाई के लिए टल गई।

अब चूंकि, सूरमा के प्रचार की तारीखें बदला की शूटिंग की तारीखों से टकरा रही हैं।  इसलिए, तापसी पन्नू को सूरमा के प्रचार से दूर रहना पड़ रहा है।

इसके बावजूद, तापसी पन्नू सूरमा को लेकर संजीदा हैं।

वह एक ओर जहाँ स्कॉटलैंड में बदला की शूटिंग कर रही हैं, वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया के ज़रिये सूरमा का प्रचार भी कर रही हैं।

कल रात ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूरमा के १० दिनों बाद रिलीज़ होने का ऐलान किया।

इसके पहले, वह भारतीय हॉकी टीम की जर्सी पहने  अपना एक फोटो पोस्ट कर भारतीय हॉकी टीम की हौसला अफ़ज़ाई कर चुकी है।

तापसी कहती हैं, "मैं अपनी हर फिल्म से जुड़ी रहती हूँ। उनके प्रति अपना दायित्व समझती हूँ। इसीलिए, चूंकि, मैं सशरीर सूरमा का प्रचार नहीं कर सकती।  इसलिए, सोशल साइट्स के द्वारा हर कोशिश कर रही हूँ।"

तापसी पन्नू, सोशल साइट्स पर सूरमा के अलावा अपनी ३ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुल्क प्रचार भी साथ करती जा रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि तापसी पन्नू के लिए मुल्क ख़ास हैं।  इस फिल्म में वह एक मुस्लिम से शादी करने वाली हिन्दू वकील की भूमिका कर रही हैं। 

नीचे फिल्म सूरमा के कुछ दृश्य दिए जा रहे हैं।  




अंट-मैन और वास्प ने कहा- नमस्ते इंडिया !-  क्लिक करें