Monday 23 July 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का 'जेनियस' लुक

गैंगस्टर ३ ने किया लग जा गले का सत्यानाश !




चोला मस्त- हिना खान का बसूड़ी अवतार ! - देखने के लिए क्लिक करें 

चोला मस्त- हिना खान का बसूड़ी अवतार !

दिलचस्प है ता-धा की सुनना और इसका विडियो देखना !

जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी म्यूजिक वीडियो ता-धा को देखने और सुनने के लिहाज़ से दिलचस्प कहा जा सकता है।

विजय प्रकाश, संदीप महावीर और उस्ताद तौफ़ीक़ कुरैशी के ता- धा के संसार को सुनना अच्छा लगता है।  बीट का उतार चढ़ाव और मिश्रण खूब हैं।

इस वीडियो के गीतकार और संगीतकार  तौफ़ीक़ कुरैशी हैं।

इस वीडियो में मुग्धा माने के फीमेल करैक्टर के साथ संदीप और तौफ़ीक़ मेल करैक्टर निबाह रहे हैं।

प्रोडक्शन हाउस एएमएस प्रोडक्शन के इस वीडियो के निर्माता और निर्देशक संदीप महावीर हैं। उन्होंने गीत बोलों और ताल के साथ कल्पनाशीलता से काम लिया है।

कैमरा समीर आर्य का है।  

क्या ! सचमुच धड़क ने धड़काया दर्शकों का दिल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या ! सचमुच धड़क ने धड़काया दर्शकों का दिल ?

धड़का दर्शकों का दिल !
आखिर धड़क ने, दर्शकों का दिल धड़का ही दिया। लेकिन, अभी यह कहना ठीक नहीं होगा कि दर्शकों ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी को स्वीकार कर लिया है।

अभी पहले वीकेंड में फिल्म के ३३.७५ करोड़ के कारोबार को दर्शकों की मान्यता नहीं कहा जा सकता।

आम तौर पर वीकेंड में दर्शकों की चाहत महत्त्व रखती है।

दर्शकों में शाहिद कपूर के भाई ईशान के बजाय श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को देखने की उत्सुकता थी।

वह कैसी लगती है ? श्रीदेवी जैसी सूंदर ! वह कैसी एक्टिंग करती है ? बिलकुल श्रीदेवी की तरह संवेदनशील !

इन सवालों का जवाब काफी दर्शकों ने वीकेंड में पाने की कोशिश की होगी। यह जवाब क्या रहा, इसका पता तो आज सोमवार और आगे के कारोबार ही बताएगा । अगर, वीकडेज़ में धड़क ने पकड़ बना ली तो समझो की धड़क गया दर्शकों का दिल ! 

संजू का जादू कम हो चला है।  नई नई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के आ जाने से ऐसा होना स्वाभाविक भी था।  यह फिल्म राजकुमार हिरानी की काफी हलकी फिल्म थी।  इसे दर्शक मिले केवल और केवल रणबीर कपूर और विक्की कौशल के कारण।  फिल्म ने इस वीकेंड में ६.७५ करोड़ का कारोबार कर अपने कुल कलेक्शन को ३३३.५५ करोड़ का कर लिया। 

हॉलीवुड की ड्वेन जॉनसन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म स्काईस्क्रैपर इस शुक्रवार रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने वीकेंड में ८.९३ करोड़ का  कारोबार कर लिया था। ड्वेन जॉनसन को भारतीय दर्शक अच्छी तरह से पहचानता है।  इसलिए, इसका यह वीकेंड अच्छा नहीं कहा जा सकता।  देखने वाले बात होगी की स्काईस्क्रैपर वीकेडेस में कैसा कारोबार कर पाती है। 

हॉलीवुड फिल्म के लिहाज़ से पिछले शुक्रवार रिलीज़ मार्वेल के सबसे छोटे सुपरहीरो वाली फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प का दूसरा हफ्ता अच्छा नहीं रहा।  इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में ३.२५ करोड़ का ही कारोबार किया।  यह फिल्म अब तक ३०.६० करोड़ का कारोबार कर चुकी है। 

इसी प्रकार से इस वीकेंड में दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा ने ४.४५ करोड़ का कारोबार कर लिया। इसे बुरा नहीं कहा जा सकता। यह फिल्म अब तक २५.६६ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

एक दूसरी हॉलीवुड फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया २ ने पहले वीकेंड में महज २.७५ करोड़ का कारोबार ही किया। जबकि इससे कुछ ज़्यादा की उम्मीद की जा रही थी।  


क्या सलमान खान रेडी हैं रेडी २ के लिए ! -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सलमान खान रेडी हैं रेडी २ के लिए !

ऐसा लगता है कि सलमान खान को अब यह समझ में आ गया है कि उनकी उम्र निर्देशकों के साथ प्रयोग करने की नहीं रही। उनका करियर जिस मोड़ पर आ गया है, एक भी फ्लॉप फिल्म, उनका बोरिया बिस्तर बॉलीवुड से बाँध देगी।

रेस ३ में, डांस मास्टर रेमो डिसूज़ा को निर्देशक बना कर सलमान खान अपने हाथ बुरी तरह से जला बैठे हैं। दूसरा कोई ऐसा प्रयोग उनके करियर को सेप्टिक कर देगा।

शायद इसीलिए, अब वह आजमाए हुए निर्देशकों के साथ ही फ़िल्में करने जा रहे हैं।

वह इस समय, जिस फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं, उसके निर्देशक सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के अली अब्बास ज़फर हैं।

दूसरी फिल्म दबंग ३ वांटेड के प्रभुदेवा के साथ है। वह भाई सोहैल खान की फिल्म शेरखान भी कर रहे हैं।

अब उन्होंने, अनीस बज़्मी के साथ अपने मतभेद भुलाने का फैसला कर लिया है।

अंग्रेजी टेबलायड मुंबई मिरर की खबर है कि निर्माता भूषण कुमार की, सलमान खान से २०११ की हिट फिल्म रेडी का सीक्वल बनाये जाने को लेकर बात चल रही है।  रेडी के निर्देशक अनीस बज़्मी थे। यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी।

निर्देशक अनीस बज़्मी ने सलमान खान को रेडी के अलावा नो एंट्री भी दी है।

अनीस बज़्मी ने अब तक जितनी भी फ़िल्में निर्देशित की है, ख़ास बात यह है कि लगभग सभी हिट हुई हैं। उनकी यह फ़िल्में अजय देवगन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, आदि के साथ थी।

सलमान खान अब ५२ साल के हो गए हैं।  कमसिन छोकरी के साथ कमर हिलाना उनको शोभा नहीं देता। दर्शक भी अब उनकी इस हरकत पर सीटी नहीं बजाते।

कॉमेडी एक ऐसा जॉनर होता है, जिसमे बहुत संवेदनशील होने की ज़रुरत नहीं होती, उम्र ख़ास मायने नहीं रखती। दर्शक, एक्टर से अधिक फिल्म की सिचुएशन और संवादों पर हँसता है। 


अगर, रेडी २ बनती है तो इससे अनीस बज़्मी से ज़्यादा सलमान खान का ही फायदा होगा।   


नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते  ढाई लाख-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नंबर वन ड्रामेबाज आशना गोगोई ने जीते ढाई लाख

ट्राईविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट रियालिटी शो नंबर वन ड्रामेेेबाज के तीसरे सीजन का फिनाले हो गया है।

आशना गोगोई ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। आसाम गुवाहाटी की रहने वाली आशना गोगोई ने अपने डांस के जरिए लाखों करोड़ों दिलों को जीता। 

बता दे आशना ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था और हर पड़ाव को पार कर आज वह इस शो की विजेता घोषित की गई।

नंबर वन ड्रामेबाज के जज पैनल में वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज ,कोरियोग्राफर सिद्धेश भाई एवं स्टेफी भारद्वाज रहे।

कॉमेडियन सुनील पाल एवं इंदु सरकार मूवी में काम कर चुकी जश्न अग्निहोत्री ने शो होस्ट किया।

शो के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडियन सुनील पाल एवं श्रवण ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। 

आशना पांचवी क्लास में पढ़ती है और दस साल की है ‌।

आशना के अलावा गिरीश मजीठिया, मेघा कौर और रिधि पटेल भी इस दौड़ में शामिल थे। फर्स्ट रनरअप ग्रीश मजीठिया औरंगाबाद महाराष्ट्र से और सेकंड रनरअप रिद्धि पटेल गुजरात से हैं ।

चौदह लाख बच्चों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था जिसमें से बीस बच्चे ही मुंबई मेगा राउंड के लिए चुने गए थे।

आशना शो के दौरान कई एपिसोड में दर्शकों के साथ-साथ शो के जज को भी अपने डांस परफॉर्मेंस से अचंभित करती रही हैं। 

प्रेम चोपड़ा जी का कहना था कि उनकी नजर में सब के सब विनर हैं लेकिन शॉप के फॉर्मेट के हिसाब से हमें एक विजेता चुनना था। आशना अपनी जीत से बेहद खुश हैं।


बता दे नंबर वन ड्रामेबाज सीजन ३ में अनाथ बच्चों ने भी परफॉर्म किया था और सभी बच्चों को बड़ा टफ कंपटीशन दिया था।

शो के प्रोड्यूसर विजय भारद्वाज का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए वह जल्द ही सीजन ४ की भी शुरुआत करेंगे।

उन्होंने आशना को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

विजय भारद्वाज आशना और ग्रीश मजीठिया को अपने आगमी प्रोजेक्ट नमस्ते इंडिया और हिंदी फिल्म इंश्योरेंस में भी काम देंगे। 


हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान  - पढ़ने के लिए क्लिक करें