Monday 4 February 2019

लक्मे फैशन वीक में अभनेत्री करीना

द वेडिंग मैशअप - असीस कौर दीदार कौर

मै फ़िदा - फिल्म फेसबुक वाला प्यार

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

अब '८३ का बाप बनेगा बेटा



आजकल, कबीर खान की, भारतीय क्रिकेट टीम के, १९८३ का एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी पर फिल्म '८३ की स्टार कास्ट को फाइनल किया जा रहा है।

फिल्म में, कपिल देव की भूमिका में, सिम्बा अभिनेता रणवीर सिंह को पहले ही साइन कर लिया गया था।  खबर यह थी कि '८३ में रणवीर सिंह यानि रील लाइफ कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण कर सकती हैं।  मगर, दीपिका ने इसका साफ़ तौर पर खंडन कर दिया।

रणवीर सिंह को फिल्म में शामिल करने के बाद, कबीर खान बॉलीवुड के स्टारडम से परहेज कर रहे लगते हैं।  उन्होंने फिल्म की दूसरी तमाम भूमिकाओं में किसी स्थापित बॉलीवुड एक्टर को अभी तक  कास्ट नहीं किया है।  इसके नतीजे पर, '८३ के जरिये, कई डेब्यू होने जा रहे हैं।


१९८३ की भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन के श्रीकांत की भूमिका के लिए दक्षिण के सितारे जीवा को लिया गया है।  यह जीवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा। पंजाबी फिल्मों के गायक और अभिनेता अमन विर्क का हिंदी फिल्म डेब्यू भी, '८३ से हो रहा है।  वह इस फिल्म में बलबीर सिंह संधू की भूमिका करेंगे।  बलबीर की इनस्विंगर ने, वेस्टइंडीज टीम के धमाकेदार और विश्वसनीय ओपनर को सिर्फ १ रन पर चलता कर दिया था।


फिल्म मेंविकेट कीपर बैट्समैन सैयद किरमानी की भूमिका के लिएयू ट्यूब पर अपने कार्यक्रमों से पहचाने जाने वाले साहिल खट्टर को लिया गया है। उनका भी यह बॉलीवुड डेब्यू होगा। अब ताज़ा खबर यह है कि  बेटा बाप बनने जा रहा है।  यह बेटा है चिराग पाटिल और वह फिल्म '८३ में अपने पिता संदीप पाटिल की भूमिका करेंगे।

शायद हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार कोई बेटा अपने पिता को रील लाइफ में खेलेगा।  इस भूमिका की ख़ास बात यह है कि संदीप पाटिल ने, पसली की हड्डियां टूटी होने के बावजूद बैटिंग की थी। फाइनल में संदीप पाटिल ने २९ गेंदों पर २७ रन बनाये थे।  जिसमे से एक छक्का था।  इस प्रकार से, चिराग पाटिल अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले पिता की खतरनाक बैटिंग को परदे पर दोहराते नज़र आएंगे।  '८३, चिराग की भी पहली फिल्म होगी।

ऐसा लगता नहीं कि डेब्यू एक्टर्स का सिलसिला ख़त्म होगा।  अभी फिल्म की काफी स्टारकास्ट को फाइनल होना है।  देखिये कितने डेब्यू और होते हैं ! फिल्म में मोहम्मद ज़ीशान अयूब मध्यम पेसर करसन घावरी की भूमिका कर रहे हैं। 


राष्ट्रीय सहारा ०३ फरवरी २०१९ - क्लिक करें