Tuesday 30 April 2019

Pankaj Tripathi की लघु फिल्म Laali का रहस्यपूर्ण Poster


स्त्री अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of  Wasseypur) की रिलीज के बाद पीछे मुड़ के नहीं देखा । अब उन्होंने सेल्युलॉइड और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने पैर मजबूती से जमा लिए हैं।

स्टेज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद Pankaj Tripathi ने मनोरंजन के सभी माध्यमों में काम किया है। पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल कोलकाता में लंबे अंतराल के बाद किसी  लघु फिल्म लाली  (Laali) की शूटिंग की है।

पंकज ने पिछले साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी और निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिस में त्रिपाठी की झलक है, जो बहुत ही अच्छा और रहस्यपूर्ण लग रहा है।

लघु फिल्म लाली का निर्देशन कोलकाता के निर्देशक अभिरूप बसु (Abhirup Basu) ने किया है, जिन्होंने इससे पहले आदिल हुसैन (Adil Hussain) और रत्नाबली भट्टाचार्य के साथ मीलनामक लघु फिल्म बनाई थी।

चालीस मिनट की शॉर्ट फिल्म लाली में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) फिल्म के इस इकलौते पात्र एक धोबी की  भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे । कोलकाता में फिल्म उद्योग के लोगों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग जारी करने के बाद, लाली के निर्माता अब फिल्म को भारत में रिलीज से पहले अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल्स में रिलीज करना चाहेंगे।

फिल्म के बारे में, पंकज त्रिपाठी से पूछने पर उन्होंने कहा, "निर्माताओं ने फिल्म लाली के फर्स्ट लुक के रूप में हाथ से पेंट किया हुआ पोस्टर बनाने का फैसला किया। पोस्टर बनाने के लिए कोलकाता के एक चित्रकार से संपर्क किया गया था।

पोस्टर हल्की सी रहस्यात्मकता के साथ बंगाल की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाता है। यह पोस्टर एक प्रकार से हाथ से चित्रित फिल्म पोस्टर और बैनर की लुप्त हो चुकी परंपरा की पूजा है। 

लाली एक सुंदर और प्रयोगात्मक फिल्म है जो पूरी तरह से कोलकाता में शूट की गई है। मैंने पहली बार कोलकाता में शूटिंग की।

जब हमने शूटिंग शुरू की थी तो शुरूआत में यह २०  मिनट की ही बननी थी, लेकिन एडिटिंग के समय डायरेक्टर अभिरूप बसु ने कुछ दृश्यों को एडिट करने के बजाय उन्हें फ़िल्म में रखने का फैसला किया। अब यह फिल्म ४० मिनट से अधिक की हो गई है। फिल्म काफी खूबसूरत बनी है।"




कड़के कमाल के - Title Song - क्लिक करें 

कड़के कमाल के - Title Song





Student of the Year 2 का  Hook-up गीत - क्लिक करें 

Student of the Year 2 का Hook-up गीत

Vicky Kaushal का सरदार उधम सिंह लुक


इस अप्रैल में भारत के इतिहास में घटी जालियांवाला बाग हत्याकांड की दुखद घटना के १०० वर्ष पूरे होने पर फिल्ममेकर शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार उधम सिंह की बायोपिक का पहला लुक लॉन्च किया है। 

शूजीत सरकार हमेशा से ही अलग तरह की कहानियों को पर्दे पर दर्शाने के लिए जाने जाते हैं और अपनी उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस बार सरदार उधम सिंह की कहानी को दिखाने वाले हैं, जो कि भारत के ऐसे महान शहीद और स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने साल १९४० में लंदन जाकर माइकल ओ डायर( पंजाब का पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर) की हत्या की थी। 

इस जनरेशन के गेम चेंजर और नेक्स्ट जेन लीडर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस साल फिल्म की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर विश्व के अलग-अलग देशों में की जाएगी। हाल फिलहाल फिल्म का पहला शेड्यूल यूरोप में फिल्माया जा रहा है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज की जाएगी।


इस तरह के अनोखे विषय पर आधारित फिल्म का निर्माण करते हुए शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) का कहना है, "मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस क्रांतिकारी कहानी का बहुत बड़ा योगदान है, जिसके बारे में कई पीढ़ियों को कुछ भी जानकारी नहीं है। उधम सिंह के संघर्ष और बलिदान की कहानी ,आज की जनरेशन को बताना बहुत महत्वपूर्ण है। इतने बड़े और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी को दर्शाने के लिए एक बार फिर से मैंने अपने लेखकों रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य तथा अपने मित्र और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी के साथ मिलकर काम शुरू किया है। इस जनरेशन में विक्की कौशल बेशक एक सबसे प्रतिभाशाली एक्टर है, और हम सब एक साथ मिलकर इतने बड़े स्वतंत्रता सेनानी की प्रभावशाली कहानी को न्याय दे पाने में सफल हो सकेंगे।"


शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह, राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी और शील कुमार हैं। 


पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda - क्लिक करें 

पुलिस भूमिका में Randeeo Hooda


फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म की बात करने का मतलब सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रोमांस फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) नहीं होता।  संजय लीला भंसाली, बतौर निर्माता फिल्मो का लगातार निर्माण कर रहे हैं।

उनकी ऎसी एक अनाम फिल्म में रणदीप हूडा (Randeep Hooda) पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगे।  मुबारकां, फिरंगी और आगामी फिल्म सांड की आँख के लेखक बलविंदर सिंह जंजुआ (Balwinder Singh Janjua) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का अभी टाइटल नहीं रखा गया है। 


मगर इस फिल्म की कई खासियतें ज़रूर गिनाई जा रही हैं। इस फिल्म को थ्रिलर कॉमेडी ! रोमांटिक कॉमेडी ! छोटे शहरों में टैबू माने जाने वाले विषय पर संदेशात्मक फिल्म कहा जा रहा है। इसी फिल्म के नायक पुलिस वर्दी वाले नायक रणदीप हूडा (Randeep Hooda) बने हैं।

अभी उनके लिए नायिका की तलाश जारी हैं। सामान्य तौर पर, रणदीप हूडा के नायक वाली फ़िल्में सफल नहीं हो पाती।  रंग रसिया, मैं और चार्ल्स, दो लफ़्ज़ों की कहानी, आदि फ़िल्में इसका प्रमाण है। इसके बावजूद, रणदीप हूडा की मुख्य भूमिका वाली इस अनाम फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होगी। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।

रणदीप हूडा (Randeep Hooda) को अगले साल, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म आज कल (Aaj Kal) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ चरित्र भूमिका में देखा जा सकता है।   

सूर्या की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिलम N G K का ट्रेलर - क्लिक करें 

सूर्या की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिलम N G K का ट्रेलर

Monday 29 April 2019

भारत मे १७ मई को रिलीज़ होगी The Hustle


फिल्म The Hustle में Anne Hathway और Rebel Wilson के दो चरित्र , दो घोटालेबाज़ महिलाओं के हैं।  ऐनी मामूली घोटाले  करती है, जबकि रिबेल हाई क्लास की घोटालेबाज़ है। इन  दोनों को ही एक बुरेधोखेबाज़ आदमी से बदला लेना है।  इसके लिए यह दोनों एक साथ योजना बनाती हैं।

२०१६ में मेट्रो- गोल्डविन मायर (Metro-Goldwyn-Mayer) का इरादा डर्टी राटन स्कॉउन्ड्रील्स (Dirty Rotten Scoundrels) (१९८८) का महिला संस्करण बनाने का था।  लेकिन समय के साथ स्टूडियो १९६४ में रिलीज़ बेडटाइम स्टोरी (Bedtime Story) का रीमेक बनाने में जुट गया। बाद में, यह फिल्म दोनों ही फिल्मों का चर्बा बन कर सामने आई। 

इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडियन-निर्देशक क्रिस एडिसन (Chris Addison) कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी, दो लेखक जोड़ियों स्टैनले शापिरो-;पॉल हेनिंग (Stanley Shapiro-Paul Henning) और डेल लॉनर- जस स्कैफर (Dale Launer-Jac Schaefferने लिखी है।


कॉमेडी फिल्म द हसल (The Hustle) पूरी दुनिया में १० मई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, यह फिल्म भारत में १७ मई को रिलीज़ होगी।

  •  


Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone  !- क्लिक करें