Friday 13 December 2019

Hrithik Roshan Takes The Dheeme Dheeme Challenge With Kartik Aaryan



Couple of days back, Deepika Padukone and Kartik Aaryan had send the paparazzi into a tizzy when the two danced to Dheeme Dheeme at the airport, where the Pati Patni Aur Woh actor taught Queen bee how to effortlessly move to his song and burn the dance floor. We were still not over that yet and now we have Hrithik Roshan  dance to this hit number.

We all know that Hrithik Roshan is an ace dancer and no one can dance like him. No wonder at the recently concluded Star Screen Awards,  Hrithik Roshan was on stage and the actor was asked to flaunt his moves. The Greek God, soon asked to sway on the latest hit number Dheeme Dheeme. Kartik Aaryan who was hosting the event was also on stage and Hrithik called out to him, for some inspiration for those signature moves. Once the two actors were on stage it was pure magic and literally the two stars burned the stage with their moves. A video has gone viral on the Internet where we see two of them swaying to the song on stage and it’s surely an epic moment the two shared.

There’s also a video from the awards doing the rounds where we see Deepika Padukone again dancing to the song and doing the signature steps with Kartik Aaryan. Looks like no one can get enough of this number and the effect that Chintu Tyagi aka Kartik Aaryan has. The actor’s Dheeme Dheeme dance challenge has taken the nation by storm and PPAW has hit the bulls eye at the box-office! This boy and his magic is unbeatable.

इन पांच वजहों से देखें Emran Hashmi और Rishi Kapoor की फिल्म The Body



अगर आप अपने इस साल को थ्रिलर और दिलचस्प नोट पर ख़त्म करना चाहते है और कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जोकि आपके मूड को बेहतर कर सके तो आपकी लिस्ट में 'द बॉडी' ज़रूर होनी चाहिए। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर यह फिल्म थ्रिल और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर ने पहले से ही फिल्म को दिलचस्प बना दिया है. लेकिन अगर आप अभी भी फिल्म को देखने के लिए आश्वश्त नही है तो यह 5 बहुत ही स्ट्रांग कारण है कि आपको यह फिल्म देखे बिना अपने साल ख़त्म नही करना चाहिए।

1 )इमरान हाशमी: यह फिल्म पूरी तरह से इमरान हाशमी की फिल्म है. वह हमेशा से ही थ्रिलर फिल्मों में माहिर रहे हैं और उन्होंने थ्रिलर फिल्मों में सफलता हासिल की है. जब-जब ऑडियंस को थ्रिलर फिल्म से आश्चर्यचकित करने, उनमे रोमांच जगाने की बात आती है तो उसमें इमरान हाशमी से बेहतर कोई और हो ही नही सकता।

२)ऋषि कपूर: एक लंबे समय के बाद हम इस दिग्गज अभिनेता को अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। कैंसर के खिलाफ जंग जीतने के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. लेकिन हम  ऋषि कपूर के अभिनय को देखने का कोई मौका हम नही छोड़ना चाहते। वह इस फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे जो केस की जांच-पड़ताल कर रहा है.

3)निर्देशक जीतू जोसेफ: अगर आपको थ्रिलर पसंद है और आपको दृश्यम पसंद आई थी तो आप द बॉडी देखना बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते। इस बहुप्रशिक्षित थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दृश्यम की कहानी लिखने वाले राइटर जीतू जोसेफ ने किया है. थ्रिलर फिल्मों में निपुण इस निर्देशक ने फिल्म में लव, धोखा और सस्पेंस को बहुत ही अच्छे तरह से दर्शाया है.

4)फिल्म का संगीत : किसी भी फिल्म का अच्छा संगीत फिल्म के प्रति विश्वसनीयता को और दृढ़ कर देता है और यह बात 'द बॉडी' के मेकर्स बहुत ही अच्छे से जानते है. इस थ्रिलर फिल्म के म्यूजिक को इइंडस्ट्री के दिग्गज लोगो द्वारा डायरेक्ट किया गया है. म्यूज़िक कंपोज़र शमीर टंडन, आर्को और तनीष्क  बागची ने साथ  मिलकर फिल्म में न सिर्फ सिचुएशन के अनुसार गाने बनाए है बल्कि उन्होंने बहुत ही अच्छे रोमांटिक सांग और पार्टी नंबर भी दिए है. 'एक बार आजा-आजा' के रीमेक गाने ने पहले ही बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए अगर आपकी फिल्म का म्यूज़िक हिट है तो फिल्म की स्टोरी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में ज़रूर सफल होगी।

5)पूरा पैकेज: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के फैन नही हैं तो भी आपके पास इस फिल्म को देखने की कई वजहें है. यह फिल्म सिर्फ डार्क, सस्पेंस गंभीर और प्लॉटिंग ही नही दर्शाती बल्कि इस फिल्म में रोमांस, एंटरटेनमेंट और इमरान हाश्मी और उनकी को-स्टार के बीच में एक मज़ेदार केमिस्ट्री भी आपको देखने  को मिलेगी। जो आपको फुल एंटरटेन करेगी। तो आप इस कम्पलीट पॅकेज वाली फिल्म को बिलकुल भी मिस नही करना चाहेंगे।

सिनेमाघरों में विद्यार्थी देख रहे हैं Paanipat



निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म पानीपत को प्रशंसकों समालोचकों से भी बहुत सराहना मिल रही है। फिल्म को हर दिन बहुत सारी प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी जगह अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ से फिल्म को ज़्यादा दर्शक भी मिल रहे है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर द्वारा बनाये गए इतिहास के इस खूबसूरत हिस्से को देखने के लिए न केवल वयस्क बल्कि युवा स्कूली बच्चे भी बहुत उत्सुक हैं।


इतिहास की पुस्तकों में पानीपत की तीसरी लड़ाई को एक खोई हुई लड़ाई बताया गया है। इस युद्ध के बारे में स्कूल की पाठ्य पुस्तकों में बहुत कुछ नहीं कहा या लिखा गया है। अब  निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने पानीपत की तीसरी लड़ाई पर यह फिल्म बनाई है, तो इस फिल्म को लेकर स्कूल के शिक्षक और अधिकारी भी उत्सुक हैं कि बच्चे फिल्म देखें ताकि उन्हें पता चले कि पानीपत की तीसरी लड़ाई का हमारे इतिहास में क्या महत्व है।


निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में तीसरी लड़ाई में ऐतिहासिक लड़ाई से आगे क्या है, यह विस्तार से दर्शाया गया है। अब यह फिल्म रिलीज हो गई है, तो माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक भी बच्चों को यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके बच्चे इतिहास के इस शानदार हिस्से को देखें । इसी लिए देश के तमाम हिस्सों में बच्चे इस युद्ध फिल्म को स्क्रीन पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़े पड़ रहे हैं।

Rakesh Sawant की फिल्म Mudda 370 J&K का प्रीमियर



मुददा ३७० जे एंड के इस फिल्म का प्रीमियर अँधेरी के पीवीआर में आयोजित किया गया । इस दौरान फिल्म के निर्माता अतुल कृष्णा और  भंवरसिंग पुंडीर, निर्देशक राकेश सावंत, राखी सावंत, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, अंजली पांडे, तन्वी टंडन, निसार अख्तर, सैयद अहमद, साहील मल्तीखान, दीपक शर्मा, राज झुत्शी, सौरभ दुबे, सुजाता मेहता समेत अन्य कास्ट और क्रू भी उपथित थे।

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित मुददा ३७० जे एंड के उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लुहान हो गया। कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फ़िज़ाओं में बारूद बिखेरा।

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे। कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है। फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुयी,  एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी के लिए।


यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है। क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा ?  जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में  कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म  मुददा ३७०,जे एंड के ।

इस फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत इन उम्दा कलाकारों का समावेश है। अंजली पांडे और तन्वी टंडन  इन दो नवोदित कलाकारों का भी इस फिल्म में परिचय किया गया है। मुददा ३७० जे एंड के का म्यूजिक कंपोज्ड किया है सईद अहमद, साहिल मुल्ती खान और राहुल भट्ट ने , जबकि गीतों के इन भावपूर्ण गीतों के बोल निसारअख्तर, सीमा भट्ट और शाहिद अंजुमन ने  लिखे है। और इन गीतों को गाया है ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, शान, पलक मुंचाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी ने।

यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होगी।

Tanhaji: The Unsung Warrior का Maay Bhavani गीत का वीडियो


अजय देवगन की अगले साल रिलीज़ होने जा रही युद्ध फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का माय भवानी गीत रिलीज़ हो चुका है। इस गीत को तमाम दूसरे एक्सट्राओं के साथ अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया है।  यही दोनों, रियल लाइफ जोड़ों का रील पर नृत्य गीत देखने के काबिल है।  बाकी कोई खासियत इस गीत में नहीं है।

इस गीत के संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल हैं।  गीत को सुखविंदर के साथ श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गीत में कोई नयापन नहीं है।  संगीतकार जोड़ी कुछ नया  नहीं दे पाई है।  शायद इस प्रकार के जश्न के मौके पर कुछ नया नहीं करा जा सकता होगा।  सुखविंदर के गाने की एक शैली है। वह इस शैली से कभी उबर नहीं पाते। श्रेया घोषाल की आवाज़ मधुर है।  उन्होंने इसे गीत में ही बनाये रखा है।


ओम राउत के निर्देशन में फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल मुख्य भूमिका मे हैं। यह फिल्म ३डी प्रभाव के साथ १० जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है।

Sunny Singh और Sonnalli Seygall की फिल्म Jai Mummy Di का ट्रेलर .


सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के टीटू सनी सिंह निज्जर की फिल्म जय मम्मी दी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।  इस फिल्म में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी मम्मियों की भूमिका में हैं।  निर्माता लव रंजन की इस फिल्म को  नवजोत गुलाटी ने लिखा और निर्देशित किया है।

ट्रेलर से इस फिल्म की कहानी पास- पास के  घरों में रहने वाली दो मम्मियों और उनके बच्चों के बीच नोकझोंक और प्रेम की है।  इस कहानी में कोई नयापन नहीं है।  सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी कुछ ख़ास जलवा नहीं दिखा पाते।  सनी निज्जर इस प्रकार की भूमिका में टाइप्ड होते जा रहे हैं।  सोनाली सेगल में हीरोइन मटेरियल नदारद है। गाने भी कुछ खास  नहीं लगते।  जबकि इस प्रकार की फिल्मों के लिए हिट गीत संगीत ज़रूरी होता है।

जय  मम्मी दी १७ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

हिंदी फिल्मों में थ्रिलर का जलवा !


आज बॉक्स ऑफिस पर थ्रिलर फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा। आज रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फ़िल्में भिन्न थ्रिलर शैली की फ़िल्में हैं। निर्देशक अशफाक शैख़ की फिल्म अन्फ्रेंड्स ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। जीतू जोसफ निर्देशित द बॉडी हॉरर थ्रिलर फिल्म है तो गोपी पुथरन की फिल्म मर्दानी २ में थ्रिलर के साथ अपराध का मिश्रण है। यानि यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

शुरुआत से ही, बॉलीवुड का पसंदीदा जॉनर थ्रिलर हुआ करता था। राज खोसला और गोल्डी आनंद थ्रिलर फिल्मो के उस्ताद कहलाते थे। बॉलीवुड ने थ्रिलर को ड्रामा, क्राइम, हॉरर, एक्शन और रोमांस के साथ पेश किया है। इस साल, भिन्न थ्रिलर जॉनर की कई फ़िल्में रिलीज़ हुई। फरवरी में हॉरर थ्रिलर फिल्म अमावस रिलीज़ हुई थी। द बॉडी से पहले तक रिलीज़ घोस्ट और बाईपास रोड हॉरर थ्रिलर फ़िल्में थी।

हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर की सफलता की दृष्टि से एक्शन थ्रिलर सबसे सफल जॉनर नज़र आता है। लेकिन, इस साल रिलीज़ बाकी तीन एक्शन थ्रिलर फिल्मों रोमियो अकबर वालटर, ब्लेंक और वन डे जस्टिस डिलीवर्ड को असफलता का मुंह देखना पड़ा था।

विशुध्द थ्रिलर फिल्मों के लिहाज़ से द ताशकंद फाइल्स सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की खासियत बहुत अच्छी तरह से रिसर्च की गई कहानी और पटकथा रूपांतरण था।  यह खासियत साल की दूसरी थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में नदारद थी। अर्जुन कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।

ड्रामा थ्रिलर, हिंदी फिल्म दर्शकों का पसंदीदा जॉनर लगता है। क्योंकि, इस साल रिलीज़ दो ड्रामा थ्रिलर फ़िल्में बदला और आर्टिकल १५ को सफलता हासिल हुई थी। इन दोनों फिल्मों को बढ़िया स्क्रिप्ट का आधार मिला था। फिल्म के निर्माताओं ने आर्टिकल १५ को विवादित तरह से पेश करके भी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।

ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को थ्रिलर के साथ कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण नापसंद है। करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी और समीर कोछड़ की रोमांटिक थ्रिलर को दर्शकों का सख्त टोटा रहा। लेकिन, कंगना रनौत और राजकुमार राव जैसे सशक्त एक्टरों की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म जजमेन्टल है क्या की बुरी असफलता चौंकाने वाली थी।

अनफ़्रेंड्स, बिलकुल नए चेहरों वाली थ्रिलर फिल्म है। इसलिए, इसे बहुत दर्शक मिलने की उम्मीद खुद निर्माता भी नहीं करेंगे। लेकिन, द बॉडी और मर्दानी २ से दर्शकों की भी उम्मीदें हैं।  क्या यह थ्रिलर फिल्मे सफल होंगी ? अमावस, घोस्ट और बाईपास रोड जैसी हॉरर थ्रिलर फिल्मों और क्राइम थ्रिलर सेक्शन ३७० की असफलता से कोई अंदाज़ा लगा सकें तो लगा लें।