Tuesday 18 July 2023

१८ शहरों ११ राज्यों में जागरण फिल्म फेस्टिवल २०२३



जागरण फिल्म फेस्टिवल का पिछला संस्करण 20 करोड़ लोगों तक पहुंचा था। अपने 2023 संस्करण में दुनिया का यह सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल 18 शहरों, 11 राज्यों की यात्रा करते हुए फिल्मों, ओटीटी वैब-सिरीज़ और वृत्तचित्रों का प्रदर्शन करेगा तथा विभिन्न शहरों व देशो के फिल्मकारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा।

 

 

 

फेस्टिवल के इस साल के संस्करण में 6 श्रेणियां हैं: शॉर्ट्स-लघु फिल्मों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सेक्शन; इंडियन शोकेस-भारतीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन; वर्ल्ड पैनोरामा-अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्मों के लिए प्रतियोगी सेक्शन तथा जागरण डॉक्स (वृत्तचित्र)-डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए गैर-प्रतियोगी सेक्शन। इनके अलावा इस फेस्टिवल में एक नई श्रेणी प्रस्तुत की गई है ’ओटीटी’ जिसमें फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और वैब सिरीज़ होंगी।

 

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से रजनीगंधा प्रस्तुत करता है जागरण फिल्म फेस्टिवल। इसके लिए स्वतंत्र फिल्मकारों, पहली बार फिल्म बनाने वालों एवं साथ ही स्थापित फिल्मकारों को प्रविष्टियां भेजने के लिए आमंत्रित किया जाता है। 1 जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2023 के बीच निर्मित फिल्में (यानी जिन फिल्मों के 30 सितंबर 2023 तक बन कर तैयार होने की उम्मीद हो) इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए पात्र हैं। 15 जुलाई 2023 तक वैबसाइट www.jff.co.in पर प्रविष्टियां जमा हो जानी चाहिए, यह समय सीमा दिल्ली के लिए है। हालांकि, मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए 1 सितंबर 2023 तक प्रविष्टियां जमा कराई जा सकती हैं।

 

 

 

यह फेस्टिवल 3 अगस्त से दिल्ली में आरंभ हो रहा है उसके बाद इसकी यात्रा शुरु हो जाएगी। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर, सिलिगुड़ी होते हुए 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई में इसका समापन होगा।

Saturday 8 July 2023

OMG 2 ! Jawaan का हॉलीवुड के साथ Imposible 7 त्रिकोण !!!

 


बॉलीवुड भी कभी विचित्र त्रिकोण बना लेता है. ऐसे बहुत से त्रिकोणों में, एक ऐसा ही त्रिकोण, १२ जुलाई २०२३ को बनने जा रहा है. १२ जुलाई को, हॉलीवुड की टॉम क्रूज की एमआई फ्रैंचाइज़ी की सातवी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट १ प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में प्रति भारतीय दर्शकों का उत्साह चरम पर है. फिल्म के महंगे टिकट बुक कराये जा रहे है.




दर्शकों के इसी उत्साह को भुनाने जा रहा है बॉलीवुड. बॉलीवुड की दो फिल्मों जवान और ओएमजी२ के ट्रेलर इस फिल्म के साथ लगाए जाने का समाचार है. जवान, दक्षिण के सफल निर्देशक एटली की शाहरुख़ खान और नयनतारा अभिनीत एक्शन फिल्म है. एमआई ७ के साथ प्रदर्शित किया जा रहा दूसरा ट्रेलर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की सीक्वल फिल्म ओ माय गॉड २ का है. यह फिल्म २०१२ में प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म की सीक्वल है. इस प्रकार से बॉलीवुड की दो फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्म के साथ त्रिकोण बना रही है.




इस त्रिकोण का उद्देश्य अपनी अपनी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए अधिकाधिक दर्शकों को अपनी फिल्म की झलक दिखलाना. शाहरुख़ खान ने फिल्म पठान के बाद, बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों के प्रदर्शन का मापदंड काफी ऊंचा कर दिया है. पठान एक हजार करोड़ का कारोबार करने वाले फिल्म थी. ५३ करोड़ से अधिक का प्रारंभ था. अब ऎसी ही या इससे अधिक की सफलता शाहरुख़ खान को अपनी आगामी फिल्मों से दिखानी है. लेकिन, क्या वही पठान वाला माहौल जवान के लिए बन पायेगा?




अक्षय कुमार की पिछली अधिकतर फ़िल्में यह तो ओटीटी पर प्रदर्शित हुई है या बॉक्स ऑफिस पर (सूर्यवंशी अपवाद) असफल रही है. अक्षय कुमार के लिए यह अंतिम अवसर है कि वह बड़े मिया छोटे मिया के प्रदर्शन से पहले ओएमजी२ को सफल बना कर, बड़े मिया के लिए अधिक से अधिक दर्शक जुटा सकें. क्या एक सफल फिल्म के सीक्वल से अक्षय ऐसा माहौल तैयार करने में सफल होंगे ?




होगा क्या ! यह तो ११ अगस्त को फिल्म ओह माय गॉड २ और ७ सितम्बर को जवान के प्रदर्शित होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. पर वर्तमान में मिशन इम्पॉसिबल ७ के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है. आगामी सप्ताह के दर्शकों में मिशन इम्पॉसिबल ७ की ही चर्चा है. फिल्म के संकटपूर्ण एक्शन भारतीय दर्शकों को पहले ही आकर्षित कर चुके है. उन्हें टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल ७ की प्रतीक्षा है. 

National award-winning Kannada Director Pavan Kumar Wadeyar is ready to make his Bollywood Debut



 

Pavan Kumar Wadeyar, a popular name in the Kannada film industry is ready to make his debut in Hindi cinema with Awasthi vs. Awasthi.




Talented actor Parambrata Chattopadhyay will also be seen essaying the role of an honest lawyer.





The filmmaker is known for his directorial successes like Govindayanamaha, Googly, Ranavikrama and Natasaarvabhwoma and has now written a story for the Hindi markets, under his banner Wadeyar Movies. He has also collaborated with Aarna Creatives & Kaash Entertainment to produce Awasthi VS Awasthi. 





Completing the film is definitely an exciting landmark for the team. Pavan Kumar Wadeyar says, “Drawing inspiration from the vibrant Kannada film industry, I embark on my journey in Bollywood. I am confident that my universal content will resonate with the audience. This film will not only help establish my name, but also celebrate the artistic exchange between two incredible industries.”

Monday 3 July 2023

दो नायिकाओं और निर्देशकों वाला Yodha Siddharth Malhotra

 



#SiddharthMalhotra ​​के नायकत्व वाली एक्शन फिल्म ##Yodha पर दो निर्देशकों #SagarAmbre और #PushkarOjha ने काम किया है. इस फिल्म में एक नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो नायिकाएं #DishaPatani और #RaashiiKhanna हैं.




राशि खन्ना दक्षिण की फिल्मों का प्रतिष्ठित नाम है. वह अभिनयशील भी है. उनकी इकलौती हिंदी फिल्म मद्रास कैफ़े २०१३ में प्रदर्शित हुई थी. उनकी दो वेब सीरीज, अजय देवगन के साथ रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस और शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के साथ फर्जी थी. इनमे राशि ने दर्शकों को प्रभावित किया था.




जबकि दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में दिखाई देने के बाद इन्स्टाग्राम पर अपनी अर्ध नग्न तस्वीरों में ही दिखाई देती है. परन्तु, अच्छी बात यह है कि वह बॉलीवुड फिल्म योद्धा के अतिरिक्त #Suriya की तमिल फिल्म #Kanguva और भारत की सबसे अधिक महँगी फिल्म #ProjectK में अभिनय कर रही है.




योद्धा को एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म मे विकसित किये जाने का समाचार भी है. परन्तु, यह तभी हो पायेगा, जब योद्धा सफल होगी.




जहाँ तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्मो का प्रश्न है, उन्होंने फिल्म शेरशाह से दर्शकों को प्रभावित किया था. उनकी दूसरी स्पाई फिल्म मिशन मजनू में भी उन्हें दर्शकों का प्यार मिला था. इस दृष्टि से वह योद्धा प्रमाणित होने का दम रखते है.




योद्धा की शूटिंग २०२२ में पूरी हो चुकी थी. इस फिल्म को ७ जुलाई २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. पर बाद में इस तिथि को १५ सितम्बर कर दिया गया. चूंकि, ७ सितम्बर को शाहरुख़ खान की फिल्म जवान प्रदर्शित होनी थी, इसलिए इसे खाली साप्ताहांत देने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को १५ दिसम्बर तक के लिए टाल दिया गया था.

Prabhas का सबसे हिंसक Salar The Saga


 

#HombaleFilms आज सावधान किया- सबसे हिंसक मनुष्य के लिए स्वयं को तैयार करो.



उनका सोशल मीडिया को सावधान करना फिल्म #𝐒𝐀𝐋𝐀𝐀𝐑 🔥 के ५ जुलाई २०२३ को प्रातः ५:१२ बजे को अनावृत होने जा रहे फिल्म के टीज़र के लिए था. #Prabhas की #KGF सीरीज निर्देशक #PrashanthNeel के साथ पहली फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर घोषणा के साथ निरंतर बनी हुई थी. टीज़र की घोषणा होने के साथ ही यह चर्चा तीव्र होने लगी है.




यद्यपि, प्रभास की पिछली दो फिल्में साहो और आदिपुरुष अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी हैं. परन्तु, देश में प्रभास का प्रशंसक वर्ग उनसे निराश नहीं हुआ है. यही कारण था कि साहो के बाद भी आदिपुरुष को बढ़िया ओपनिंग मिली.




सलार, एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है. बाहुबली से प्रभास की पहचाना एक्शन नायक के रूप ने ही बनी है. इसलिए दर्शक भी चाहते है कि वह प्रभास को एक्शन अवतार में देखे. होम्बले की घोषणा के अनुसार तो सलार अत्यधिक हिंसक मनुष्य है. उस पर प्रशांत नील का तड़का फिल्म को धुंआधार एक्शन फिल्म तो बना ही देता है.




सलार २८ सितम्बर २०२३ को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के अंग्रेजी भाषा में प्रदर्शित किये जाने की योजना है. अब देखने वाली बाते होगी कि टीज़र के बाद सलार का क्या क्रेज बन पाता है?

OMG2 शंकर भगवान् के स्वांग में Akshay Kumar

 


अक्षय कुमार की, २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित फिल्म ओएमजी : होम माय गॉड की सीक्वल फिल्म #OMG2 का फर्स्ट लुक पोस्टर आज प्रस्तुत किया गया. एक पोस्टर में, अक्षय कुमार भगवान् शिव के चोले में दिखाई देते है. उनका यह रूप सहसा #AamirKhan की फिल्म #PK की याद दिला देता है. क्या आम्र खान और दूसरे फिल्म निर्माताओं की तरह अक्षय कुमार भी हिन्दुओं के भगवान् का मजाक उड़ा कर बॉक्स ऑफिस चकाचक करना चाहते है?




यहाँ याद दिला देते हैं कि पहली फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान् कृष्ण का मानव रूप दिखाया गया था. यह फिल्म एक नास्तिक की कहानी थी, जो भगवान् को नहीं मानता. जब उसकी दूकान भूकंप में टूट जाती है तो वह भगवान पर क्षतिपूर्ति का दवा कर देता है. इस फिल्म में भाई लोगों के धर्म को सिर्फ छुआ भर था. परन्तु, फिर भी यह फिल्म प्रो मुस्लिम नहीं थी, न ही पीके की तरह हिन्दुफोबिक. लेखक निर्देशक उमेश शुक्ल ने इस विषय को भरसक संतुलित रखने का प्रयास किया था.





अब जबकि, एक दूसरा शुक्ला मनोज मुन्तशिर शुक्ला (#ManojMuntashir) मर्यादा पुरुषोत्तम राम को #Adipurush अपमानित कर चुका है, तब क्या ओएमजी२ के निर्देशक #AmitRai वैसा संतुलन बना पाए होंगे. रोड टू संगम के लेखक निर्देशक से आशा कम ही लगती है. वह भी तब, जब फिल्म में हिन्दू धर्म को बार बार रियल लाइफ में अपमानित करने वाला व्यक्ति अक्षय कुमार फिल्म का नायक हो.





ओएमजी२ में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल नहीं है. फिल्म में अक्षय के सह कलाकार #PankajTripathi और #YamiGautam है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस सप्ताह का लाभ उठाने के लिए ११ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. फिल्म का टीज़र शीघ्र दर्शकों के सामने होगा, तब मालूम होगा कि ओएमजी२ के पिटारे में क्या छिपा है.


Friday 30 June 2023

Chandramukhi लेगी Kangana Ranaut की परीक्षा!


 

तमिल सुपरस्टार #Rajinikanth की 2005 में प्रदर्शित #HorrorComedy फिल्म #Chandramukhi की सीक्वल फिल्म #Chandramukhi2 इस साल गणेश चतुर्थी वाले सप्ताहान्त मे प्रदर्शित हो रही है।




सफल फिल्म की इस सीक्वल फिल्म में रजनीकांत नहीं होंगे। 2005 की फिल्म की चंद्रमुखी तमिल फिल्म अभिनेत्री #Jyothika थी । परन्तु फिल्म की सफलता का सेहरा रजनीकांत के सिर बँधा था।






15 सितंबर को प्रदर्शित हो रही  चंद्रमुखी 2 मे रजनीकांत नहीं है।  चंद्रमुखी #KangnaRanaut हैं।  चेहरा भी उन्हीं का उपयोग किया जा रहा है,  क्योंकि अभिनेता- निर्देशक #RaghavaLawrence को हिन्दी पेटी मे पहचानने वाले दर्शक नाम के हैं।  हालांकि,  उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म #Muni की सीरीज उन्हें तमिल दर्शकों मे पहचान दे चुकी है।  निर्देशक के रूप मे उनकी कंचन की रीमेक फिल्म लक्ष्मी अक्षय कुमार की उपस्थिति में भी दर्शकों द्वारा ठुकरा दी गई थी।





हिन्दी पेटी मे कंगना की छवि कलंकित हो चुकी है।  उन्होंने हिन्दू कार्ड खेलने के बाद हिन्दू देवी देवताओं को गाली देने वाले एक मुस्लिम standup कॉमेडियन की इमेज साफ़ करने की कोशिश की,  इससे वह मैली हो चुकी हैं।





गणेश चतुर्थी के सप्ताह मे 15 सितंबर को दो छोटी फ़िल्में प्रदर्शित हो रही हैं। यह दोनों फ़िल्में चंद्रमुखी 2 के समक्ष कहीं नहीं टिकती।





फिर भी, कंगना की राह कठिन है। उनके लिए सिनेमा घरों तक दर्शक लाना सरल न होगा।  यदि वह हिन्दू कार्ड खेलती है, हिन्दू झांसे मे नहीं आने वाला।  standup कॉमेडियन की इमेज चमकाने के उनके कारनामे को मुस्लिम कभी का भूल गया। 






तेरी चंद्रमुखी का क्या होगा #KanganaRanaut ?


Wednesday 28 June 2023

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला गाना रिलीज



 

जब से करण जौहर के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीज़र में रोमांटिक ट्रैक तुम क्या मिले की पहली झलक सामने आई है, तब से दर्शक सिर्फ तुम क्या मिले के जादू से मनमोहक हो गए हैं। इस रोमांटिक गाने की रिलीज को लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई थी और वे इसके पूर्ण रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

 

ऐ दिल है मुश्किल के बहुप्रसिद्ध संगीत के बाद, करण जौहर ने एक बार फिर प्रीतम और अरिजीत सिंह के साथ मिलकर काम किया है। सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ, तुम क्या मिले, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच प्यार के भाव और सुंदर केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन दर्शाता है।

 

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायन योग्यता  के साथ-साथ अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए दिल को छू लेने वाले गीत, यह रोमांटिक राग भावनाओं की एक सीरीज को उद्घाटित करता है। जादुई अनुभव को जोड़ने वाली है प्रीतम की संगीत प्रतिभा, जिसकी रचना इस रोमांटिक काम के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि तैयार करती है।

 

करण जौहर ने व्यक्त किया, “लव सॉन्ग हमेशा चुनौतीपूर्ण होते हैं, खासकर जब किसी के पास जीने के लिए विरासत हो। धर्मा प्रोडक्शंस के लव सॉन्ग हमेशा दुनिया भर के दर्शकों से जुड़े रहे हैं। मुझे याद है कि हमने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लव सॉन्ग की रिकॉर्डिंग अंत में रखी थी क्योंकि प्रीतम दादा, अमिताभ और मैं इस बात को लेकर बहुत घबराए हुए थे कि गाना कैसा होगा। हम हमेशा अपने बांद्रा ऑफिस में मिलते थे क्योंकि दादा इसे अपने लिए बहुत भाग्यशाली मानते थे। मुझे याद है कि हमारे एक सेशन में, उन्होंने हमें सिर्फ तुम क्या मिले की धुन सुनाई थी और यह तुरंत मेरे मन में गूंज उठी। धुन की सरलता मेरे साथ जुड़ गई।अमिताभ ने बहुत खूबसूरती से लिखा- मुझे फागुन शब्द का इस्तेमाल बहुत पसंद है. अरिजीत और श्रेया ने अपनी लगभग प्रतिभा को राग में लाया, यह सोने पे सुहागा जैसा था। तुम क्या मिले वास्तव में हमारे सभी सामूहिक दिलों का एक टुकड़ा है और मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के साथ हमारे कई प्रेम गीतों की तरह ही जुड़ जायेगा।”

 

अरिजीत सिंह ने साझा किया,"प्रीतम दा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली रचना 'तुम क्या मिले' को अपनी आवाज देना बेहद खुशी की बात है। मैं इस तरह के खूबसूरत और दिल को छूने वाले गीत का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। एक बार फिर करण और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना सुखद रहा। मुझे उम्मीद है कि यह पेशकश श्रोताओं के साथ जुड़ जाएगी और वही भावनाएं पैदा करेगी जो हमने इस गीत को बनाते समय महसूस की थीं।'

 

श्रेया घोषाल ने आगे कहा, "तुम क्या मिले' एक ऐसा गाना है जो सचमुच गहरे स्तर पर गूंजेगा। गीत और संगीत एक साथ मिलकर प्यार का जादुई माहौल बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के दिलों को छू जाएगा, जैसे इसने मेरे दिल को छू लिया। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सहयोग करना हमेशा सुखद होता है।"

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक सिनेमाई खास फिल्म होने का वादा करती है । तुम क्या मिले फिल्म के प्रति उत्साह को बढ़ाता है।

 

वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस प्रस्तुत धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, 28 जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का म्यूजिक सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

72 HOORAIN का ट्रेलर

Thursday 22 June 2023

जुलाई में 72 Hooein और Ajmer 92 का Bawaal

 


जुलाई के महीने में, अमेज़न प्राइम video पर, वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म बवाल प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी है. यह फिल्म सिनेमाघरों के स्थान पर सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित हो रही है. क्या यह फिल्म प्राइम video पर बवाल काट पायेगी?





प्राइम video पर क्या होगा, पर सिनेमाघरों में बवाल सुनिश्चित सा लगता है. क्योंकि, जुलाई के पहले दो सप्ताहों में, इस्लाम के अनुयाइयों के अपराधों पर बनी दो फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है. निर्देशक संजय पूरण सिंह की २०१९ में बनी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म ७२ हूरें प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में, १९९२ के बॉम्बे बम कांड के अपराधियों के काल्पनिक चरित्रों के माध्यम से इस्लाम की मरने के बाद ७२ हूरें मिलने का लालच दे कर, मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करने कि घटनाओं पर कटाक्ष किया गया है.





दूसरी फिल्म अजमेर ९२, जैसा कि शीर्षक से स्पष्ट है, १९९२ में अख़बारों की सुर्खियाँ बने, अजमेर दरगाह के सेवाको द्वारा २५० हिन्दुओं लड़कियों से किये गए बलात्कार, उनकी ब्लैक ,मैलिंग और काफी द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटनाओं पर फिल्म है. इसके अपराधियों पर आज भी मुक़दमा दायर है. ३१ साल बाद भी, सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है. कहा जाता है कि इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता और उनके बच्चे भी शामिल है, इसलिए इस घटना को दबाया जा रहा है. इस घटना का जिस पत्रकार ने पर्दाफाश किया, उसकी हत्या की जा चुकी है.





पहले, द कश्मीर फाइल्स और उसके बाद द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों के प्रदर्शित होने तथा दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने से, मुस्लिम आबादी बेहद परेशान है, क्योंकि एक के बाद एक उनके इस्लाम के मानने वालों के कुकर्म सामने आते जा रहे है. इससे उन्हें लगता है कि हिन्दू आबादी जागरूक और सजग होती जा रही है. इस पर ७२ हूरें और अजमेर ९२ अपराधी मुसलमानों को नंगा कर देंगी. इसके बाद गोधरा कांड पर भी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है.




परन्तु, किसी ऎसी फिल्म का विरोध करने के स्थान पर मुस्लिम धर्मानुयाईयों को अपने गिरहबान में झांकना होगा. गन्दगी को ढकने के बजाय, उसे समाप्त करने पर विचार करना होगा. क्योंकि, भारत ही नहीं, तमाम अन्य देशों में, जहाँ मुस्लिम शरणार्थी है, मुस्लिम पुरुषों द्वारा बलात्कार, दंगा फसाद किये जाने के समाचार आते जा रहे है.




वैसे यहाँ बताते चलें कि इन दोनों फिल्मों से मुसलमान भी जुड़े हुए है. ७२ हूरें के लेखक जुनैद वासी है, जबकि अजमेर ९२ के पटकथा और संवाद लेखकों में रजक का नाम भी शामिल है.




एक और बात. इन दोनों ही फिल्मो के प्रचार में, इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों के नाम बताये नहीं गए है. क्योंकि, कुछ जेहादी किस्म के मुसलमान उन पर जानलेवा हमला कर सकते है

“Do It Like That” ON JULY 7

 


TOMORROW X TOGETHER (SOOBIN, YEONJUN, BEOMGYU, TAEHYUN, HUENINGKAI) teamed up with GRAMMY® Award-nominated powerhouse trio Jonas Brothers for an epic collaboration. The global superstars have come together to release “Do It Like That” on July 7. “Do It Like That,” produced by mega producer Ryan Tedder, promises to be the ultimate summer anthem of the year.




TOMORROW X TOGETHER teased the upcoming collaboration with the promotion poster of “Do It Like That” on their official social media channels today. The poster with cool, breezy layout revealed the title of the single and the content release timeline. Starting with a track highlight on June 22, TOMORROW X TOGETHER will disclose concept photos on June 29, a music video teaser on July 5, and the official music video on July 7.




TOMORROW X TOGETHER have taken the pop music scene by storm in North America with massive support from Gen Z listeners and beyond. This year, the band is making history as the first K-pop band to headline LOLLAPALOOZA after making their U.S. festival debut at the same stage in July 2022 with an impactful live performance. They furthered their worldwide dominance with their EP The Name Chapter: TEMPTATION, released in January this year, which debuted at the top of Billboard 200 and remained on the chart for the longest period for a K-pop album released this year. Each track from the beloved EP landed on Spotify’s Daily Top Song USA chart.





Jonas Brothers recently kicked off a monumental chapter and released their critically acclaimed new offering, The Album, which features fan favorite singles “Summer Baby,” “Waffle House,” and “Wings”. Over the span of their groundbreaking career, the beloved band has charted 26 songs on Billboard 100 including the GRAMMY® Award-nominated, 5x-Platinum “Sucker,” which debuted No.1 on the chart and became the first No.1 debut from a group this century. In addition, they have had 10 albums charted on Billboard 200. This fall, Jonas Brothers will embark on their biggest stadium and arena tour to date dubbed The Tour, kicking off with two sold-out nights at Yankee Stadium on August 12th & 13th. The Tour will feature five albums performed every night, with new dates recently added due to high demand.




 

The epic collaboration came about on the heels of TOMORROW X TOGETHER’s sold-out BMO stadium shows in Los Angeles last month. The globe-trotting band wanted to release the track as a summer jam and invited Jonas Brothers who, loving the idea of collaboration, hopped on the track. 





Further information on the collaboration of TOMORROW X TOGETHER and Jonas Brothers will be announced on their official social media channels and global fandom life platform Weverse.