Tuesday 28 November 2023

राधिका मदान की Sanaa को #54thIFFI में स्टैंडिंग ओवेशन



राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'सना' अपनी जबरदस्त कहानी और शानदार परफॉर्मन्स के साथ एक और ऐतिहासिक पल बना रही है। राधिका मदान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 54वें एडिशन में 'इंडियन पैनोरमा' सेक्शन में प्रीमियर हुआ और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म को भारत सरकार द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने और विदेशी मेहमानों के लिए महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था।



 

अपार प्रशंसा प्राप्त करते हुए, 'सना' को उपस्थित लोगों से खड़े होकर सराहना भी मिली। प्रीमियर ने फिल्म के निर्देशक सुधांशु सरिया और राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और निखिल खुराना सहित पूरी कास्ट के लिए एक विशेष क्षण चिह्नित किया, जो पहली बार एक साथ आए। इसने एक यादगार अनुभव प्रदान किया, खासकर शिखा तलसानिया और निखिल खुराना के लिए क्योंकि उन्होंने पहली बार इतनी प्रतिष्ठित सेटिंग में फिल्म देखी।

 



इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023 में फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया से सम्मानित होकर, निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, “मैं खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस करता हूं। हमें मान्यता की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमें जो अविश्वसनीय सराहना मिली है, उससे ऐसा लगा जैसे मुझे यह मेरे परिवार से मिली है क्योंकि हमारे देश ने इसे स्वीकार किया है। यह तथ्य कि हमें भारत सरकार द्वारा उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया और मंच दिया गया, यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दर्शकों से मिलना और बातचीत के साथ-साथ उनके प्यार  को महसूस करना अभूतपूर्व था। यह फिल्म से जुड़े हर किसी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।' सही लोगों ने फिल्म के लिए हां कहा और इसमें अपना दिल और जान लगा दी और सब ठीक हो गया। मैं इस तरह के सम्मान के लिए बेहद आभारी हूं और उन यादों के साथ घर वापस जा रहा हूं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।''

 



इससे पहले, 'सना' को अन्य प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों जैसे शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ), टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी।

 



'सना', एक सोशल ड्रामा है, जो एक जिद्दी और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जो एक आंतरिक लड़ाई के खिलाफ लड़ रही है, जो न ठीक हुए आघात में निहित है।

 



सुधांशु सरिया के प्रोडक्शन बैनर फोर लाइन फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'सना' में सह-कलाकार सोहम शाह, शिखा तल्सानिया और पूजा भट्ट महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Saturday 18 November 2023

Man of Masses NTR Jr. 's Blockbuster 'Adhurs' Returns to Theatres in 4K Glory on November 18, 2023, Today



Man of masses NTR Jr. ‘Adhurs’ is re-released in theatres the Telugu entertainer, 'Adhurs,' starring the charismatic NTR Jr., is set to grace the big screen once again in a spectacular 4K version on November 18, 2023 today. Directed by W Vinayak, the film originally hit theatres in 2010, and its re-release promises an upgraded cinematic experience for fans and new audiences alike.

Few Reasons to Catch the Man of Masses NTR Jr 'Adhurs' Upgraded Version on the Big Screens:

NTR Jr. in Dual Role: 'Adhurs' showcases NTR Jr. in a dual role - Narasimha, an undercover agent working for the police department disguised as a gangster, and Chari, a Brahmin priest mentored by Bhattu, played by the legendary Brahmanandam.

Chemistry NTR Jr. with Nayanthara: The film marked the first collaboration between NTR Jr. and Nayanthara, creating an unforgettable on-screen chemistry. The magic of their pairing is still etched in the audience's memory, especially through the hit songs 'Chari' and 'Chandrakala.'

Re-released After 13 Years: Despite its initial release in 2010, 'Adhurs' continues to captivate audiences with its timeless humour, memorable characters, and engaging storyline. The re-release offers a chance for both loyal fans and new viewers to experience the magic on the big screen.

Budget and Box Office Success: Made on a budget of Rs 26 crore, 'Adhurs' surpassed expectations by earning a distributor share of Rs 28-30 crore, a testament to its widespread popularity.

NTR Jr.'s Ongoing Projects: While fans eagerly anticipate the re-release of 'Adhurs,' NTR Jr. is currently busy with the shooting of 'Deevara,' a highly anticipated project featuring Saif Ali Khan and Janhvi Kapoor. Directed by Koratala Siva, the movie is slated for release in 2024.

Don't miss the chance to relive the magic of 'Adhurs' on the big screen, as Man of Masses NTR Jr. takes you on a rollercoaster ride of action, comedy, and timeless entertainment.

Wednesday 8 November 2023

महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी #Tiger3 पर !

 


यशराज फिल्म्स (#YRF) की हिट स्पाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म टाइगर (#Tiger) का तीसरा अभियान १२ नवम्बर से @BeingSalmanKhan और BeingSalmanKhan और #KatrinaKaif की फिल्म #Tiger3 के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ होने जा रहा है. मनीष शर्मा (##ManeeshSharma) निर्देशित इस फिल्म के अग्रिम टिकट बुक किये जाने प्रारंभ हो चुके है. इसके साथ ही टाइगर ३ की बुकिंग आर्गेनिक और कॉर्पोरेट बुकिंग ठहराए जाने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है. यह सिलसिला शाहरुख़ खान के कट्टर समर्थकों ने शुरू किया है.




फिल्म ने पहले दिन के लिए कितने टिकट बुक किये है, उन आंकड़ों को चुनौती दी जा रही है. कहा जा रहा है कि यह आंकडे शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान के पासंग भी नहीं. सलमान खान को नीचा दिखा कर शाहरुख़ खान को बादशाह बनाया जा रहा है. यद्यपि ऐसा करने वाले यह भूल रहे हैं कि यह दोनों खान अभिनेता निजी जीवन में अच्छे दोस्त है तथा एक दूसरे के भले बुरे में साथ रहते है.




यह लोग यह भी भूल जाते है कि सलमान खान की पहले दिन की बुकिंग और शाहरुख़ खान की फिल्मों की पहले दिन की बुकिंग में बहुत अंतर है. यह सही है कि शाहरुख़ खान की फिल्म नॉन हॉलिडे में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ सामान्य नहीं, विपरीत परिस्थितियों वाले दिन प्रदर्शित हो रही है.




१२ नवम्बर को महालक्ष्मी पूजा है और वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल भी. बॉलीवुड और उसके जानकार अच्छी तरह जानते हैं कि दिवाली पूजा का दिन और विश्व कप क्रिकेट का फाइनल अलग अलग भी खतरनाक है. १२ नवम्बर को तो यह दोनों एक साथ है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर ३ को पहले दिन ही कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.




अलबत्ता, दूसरा दिन शानदार होगा. गोवर्धन पूजा का दिन सार्वजनिक अवकाश का होता है. उसके दूसरे दिन भाई दूज होता है. इन दोनों ही दिनों में हिन्दू दर्शक फिल्म देखने बाहर निकलते है. इसलिए टाइगर ३ का सोमवार और मंगलवार मंगलमय होने जा रहा है. पर रविवार को भी फिल्म पर महालक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.




इस फिल्म के खलनायक @emraanhashmi हैं.

Thursday 2 November 2023

फिल्म कमाठीपुरा में अक्षय ओबेरॉय का एनिमेटेड डेब्यू

 


बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता अक्षय ओबेरॉय पहली बार किसी स्टॉप मोशन पिक्चर में अपनी विशिष्ट , आवाज़ देकर एनीमेशन की दुनिया में अभूतपूर्व प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। यह प्रोजैक्ट, एक एनिमेटेड सिरीज़ है, दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होने का वादा करती है।

 

फिल्म में उपयोग की गई नई तकनीक के बारे में बताते हुए, अक्षय ओबेरॉय कहते हैं, "इस मोशन कैप्चर फिल्म पर काम करना एक अविश्वसनीय यात्रा थी। इसके पीछे की तकनीक अत्याधुनिक है, और अंतिम परिणाम वास्तव में लुभावना है। एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना जो मुंबई के जादुई प्राणियों का अनुभव वास्तव में एक विशेष अनुभव रहा है।"

 

वह आगे कहते हैं, "हमने विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हेलमेट और गियर पहने थे, एक निर्दिष्ट स्थान के भीतर चलते हुए, और वीडियो कैमरा ने हमारी गतिविधियों को कैद कर रही था। इस डेटा का उपयोग मंत्रमुग्ध कर देने वाले एनीमेशन दृश्यों को बनाने के लिए किया गया था जिन्हें आप स्क्रीन पर देखेंगे। यह एक ऐसी तकनीक है जो 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स', 'हैप्पी फीट', 'द एडवेंचर्स ऑफ टिन टिन' और 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' जैसी कई अन्य हॉलीवुड प्रस्तुतियों में इसका बहुत प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है।''

 

स्नेहा सप्रू की प्रशंसित संकलन पुस्तक "मैजिकल क्रिएचर्स ऑफ मुंबईस अंडरबेली" पर आधारित, यह फिल्म आयुष्मान पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह प्रोजैक्ट लोकप्रिय "लव डेथ + रोबोट्स" एनिमेटेड सिरीज़ की तर्ज पर एक भारतीय सिरीज़ बनाने के उद्देश्य से शुरू हुई, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

 

अक्षय ओबेरॉय ने देव की दिलचस्प भूमिका निभाई है, जो एक ऐसा किरदार है जो रहस्य और जादू की दुनिया में प्रवेश करता है। "देव की यात्रा तब शुरू होती है जब उसका बॉस उसे मुंबई के प्रसिद्ध रेड लाइट इलाके कमाठीपुरा भेजता है, जहां वह सोचता है कि यहां मौज-मस्ती की रात होगी। वह नहीं जानता कि वेश्यालय में जिस व्यक्ति से उसकी मुलाकात होती है, जिसका किरदार प्रिया श्रॉफ ने निभाया है, वह कोई साधारण नहीं है। पोसीडॉन की छवि में गढ़ा गया एक प्राणी है।"

 

अक्षय ओबेरॉय की विशिष्ट आवाज़ और मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्टॉप मोशन एनीमेशन का संयोजन एक ऐसा देखने का अनुभव देने का वादा करता है जो देखने में आश्चर्यजनक और भावनात्मक रूप से गूंजने वाला है।

Monday 23 October 2023

Dazzling Duo: Govinda and Sunita Groove to 'Kisi Disco Mein Jaaein'


 

In an electrifying and nostalgia-packed performance, Bollywood's legendary actor Govinda and his wife, set the stage on fire as they grooved to the iconic tune of 'Kisi Disco Mein Jaaein' in a live event at Jaipur. The performance, which was shot and shared by some people on social media handles, had viewers across the nation captivated and drew immense attention.

 




Sunita's impeccable dance moves during the performance left audiences in awe and ignited a social media frenzy. Many fans and critics alike went on to express that her dancing skills rivaled even the original performance by Govinda himself and that of the actress who starred in the song.

 




Govinda, renowned for his extraordinary dancing prowess, couldn't be prouder of his wife's incredible performance. He stated, "Dancing with my wife on the show was a lot of fun. It was an incredible moment for both of us. Sunita has always been a fabulous dancer, and to see her perform on this iconic track was an absolute delight. She truly shone on stage and brought fresh, enchanting energy to the performance. She has always been supportive of my career and I'm glad that our performance was enjoyed by the audience.”

 




Sunita, who was equally elated about the experience, shared, "I love dancing with my husband but doing it on stage in front of a packed audience was altogether different. He's an amazing dancer, and he always knows how to make me laugh. It was a dream come true for me to dance on this particular track. It was a moment of pure joy, and I'm grateful for the love and appreciation we've received from our fans. Dance has always been a passion, and this performance allowed me to relive that passion on a grand scale. I'm so glad that people enjoyed our performance."

 



The couple's scintillating performance was a testament to their love for dance and their incredible chemistry, which was evident on stage. Their infectious energy and flawless moves have left an indelible mark. The performance went viral on social media, with many fans sharing videos and photos of their dance moves. Many people commented on Sunita's energy and enthusiasm, while others praised Govinda for his timeless dance moves.

 


As the video of their performance continues to trend on social media platforms, fans eagerly anticipate what this dynamic duo has in store for them next.

Wednesday 11 October 2023

आ रहा है #Tiger3 ! क्या स्वागत नहीं करोगे ?


 

आ रहा है टाइगर ! #YRF ने आज फिल्म #Tiger3 के हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी भाषा में पोस्टरों का अनावरण कर इसकी घोषणा कर दी.

 

 

 

 

एक दिन पहले #KatrinaKaif की जोया का पोस्टर जारी होने के बाद, #SalmanKhan का टाइगर दर्शकों के सामने है. इस पोस्टर में सलमान खान अपनी पारंपरिक टाइगर पोशाक में दाहिने घुटने के ऊपर दोनों हाथ एक के ऊपर एक रखे सामने की ओर देख रहे है. उनकी इस प्रकार देखने की शैली अपने प्रशंसकों को बता रही है कि आ रहा हूँ मैं.

 

 

 

 

 

क्या दर्शकों को दिवाली साप्ताहांत में तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित होने जा रही टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की प्रतीक्षा है ? कितनी ! इसका पता तो १६ अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो जाने के बाद चल ही जायेगा.

 

 

 

 

यहाँ साफ़ करते चले कि टाइगर ३ की कहानी, टाइगर फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म #TigerZindaHai, #HrithikRoshan और #TigerShroff की #War तथा #SharukhKhan की फिल्म #Pathan के समाप्त होने के बाद की कहानी है. इससे एक संकेत यह भी मिलता है कि टाइगर ३ में रॉ एजेंट टाइगर के साथ वॉर का कबीर और पठान का एजेंट पठान भी दिखाई दे सकता है.

Friday 29 September 2023

Bollywood को Hombole Films और Prashanth Neel की चुनौती


 

 

कहा जा सकता है कि निर्देशक #PrashanthNeel के साथ #HombaleFilm को बॉलीवुड के सुपर सितारों और बड़ी फिल्मों को चुनौती देने का साहस है. इस बैनर और प्रशांत नील ने बॉलीवुड को पहली चुनौती २०१८ में #ShahRukhKhan की फिल्म #Zero को कन्नड़ फिल्म अभिनेता #Yash के साथ फिल्म #KGF के हिंदी डब संस्करण से दी थी. जीरो बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई थी. शाहरुख़ खान चार सालों तक सदमे में डूबे रहे थे.




होम्बोले फिल्म्स ने 2022 में दक्षिण के छविगृहों में  #JosephVijay की #Beast को यश के साथ प्रशांत नील निर्देशित फिल्म #KGFChapter2 से दी थी. परन्तु, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट  #AmirKhan को अपनी फिल्म #LalSinghChaddha को १४ अप्रैल के स्थान पर ११ अगस्त तक के लिए टालना पड़ा था.




होम्बोले फिल्म्स ने बॉलीवुड को दूसरी कड़ी चुनौती दी थी, अपनी #RishabhShetty अभिनीत और निर्देशित फिल्म #Kantara को #HrithikRoshan की फिल्म            #VikramVedha के सामने प्रदर्शित कर. कान्तारा ने विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर धोबी पाट दे डाला था.




और अब यही होम्बोले फिल्म्स #ShahRukhKhan की फिल्म #Dunki को #prabhas की प्रशांत नील निर्देशित फिल्म  #SalaarCeaseFire को  २२ दिसम्बर २०२३ को प्रदर्शित कर.




क्या एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्म होम्बोले की फिल्म से मात खायेंगी?

Thursday 28 September 2023

#RiyaSen और #AmikaShail का #Bekaaboo रोमांस

 



ALTT की वेब सीरीज़ 'बेकाबू' सीज़न 3 ने अपनी मोहक कहानी और दमदार प्रदर्शनों के साथ डिजिटल मनोरंजन दुनिया में धूम मचा दी है। अमिका, जिन्होंने पिछले शुक्रवार को अमेज़ॅन पर एक और रिलीज़ की है, अपनी मोहक उपस्थिति और रिया सेन के साथ किए गए रोमांटिक सीन्स के लिए टिंसल टाउन की चर्चा बन गई हैं - जो इस सीरीज़ के लिए एक बड़े आकर्षण की तरह कार्य कर रहे हैं।




इसी पर आमिका ने टिप्पणी की, "समान विषयवस्तु पर रिया और अन्य प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ शूटिंग करना एक अनोखा अनुभव था। हम दोनों बंगाली होने के कारण सेट पर अच्छी तरह से जुड़ गए। ALTT को आकर्षक कहानियों के लिए जाना जाता है, और इस फ्रैंचाइज़ की इस सीज़न ने चीजों को अगले स्तर पर ले जाया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस बोल्ड कहानी और जो ड्रामा खुलता है, उसमें मोहित हो जाएंगे।"





इस शो ने पिछले सीज़न्स की तीव्रता और उत्साह को एक नए स्तर पर ले जाया, जिसकी विस्तृत कहानी ने दर्शकों को काफी मोहित किया। "मैं इस शो में एक दमदार अवतार में हूं। मुझे लगता है कि हम अभिनेताओं के लिए अपनी बहुमुखिता प्रदर्शित करना महत्वपूर्ण है। मैंने इस शो के लिए हाँ कहा क्योंकि मुझे कहानी बिजली जैसी लगी। कहानी में विभिन्न पात्र एक परत जोड़ते हैं जो इसे और भी अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाती है। मेरा रिया के साथ केमिस्ट्री को सीज़न का एक बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि अधिक लोग इस शो को देखें और यह उनके लिए एक अविस्मरणीय दर्शनीय अनुभव साबित हो;" आमिका ने कहा।




इसी बीच, अभिनेत्री ने एक व्यस्त सप्ताह बिताया, जिसमें दो वेब सीरीज़ एक ही दिन रिलीज़ हुईं। दोनों की अलग-अलग कहानियाँ थीं: एक कॉमेडी-ड्रामा और दूसरा एक थ्रिलर। ALTT की 'बेकाबू 3' पिछले सीज़नों की भविष्यवाणी को पूरा करने वाला एक शो के रूप में उम्मीदवार दिखता है, जिसे देखना अनिवार्य हो जाता है।

Sunday 17 September 2023

पांच फिल्मों के बीच #TheGreatIndianFamily

 


एक तरफ, जबकि, देश के बॉक्स ऑफिस पर, निर्देशक #Atlee की एक्शन फिल्म #jawan बढ़िया व्यवसाय कर रही है, #Gadar2 जैसे बुझ सी गई है, ऐसे समय में, २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में एक नहीं पांच पांच फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा चकित करने वाली है.





अब तक की जानकारी के अनुसार २२ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर द ग्रेट इंडियन फॅमिली, द पूर्वांचल एक्सप्रेस, चट्टान, सुखी और लव यू शंकर प्रदर्शित होने जा रही है. लव यू शंकर बच्चों की फिल्म है. परन्तु शेष चार फ़िल्में बड़ों के लिए है. क्या यह फ़िल्में जवान की उपस्थिति में स्वयं को जवान साबित कर पाएंगी?




यहाँ जानने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इन फिल्मों की स्टारकास्ट पर दृष्टिपात करना उपयुक्त होगा. सुखी की नायिका शिल्पा शेट्टी है.





निर्देशक सुदीप डी मुख़र्जी की फिल्म चट्टान में तेज सप्रू, जीत उपेन्द्र, बृज गोपाल और शिवा के साथ फिल्म की निर्माता राजनिका गांगुली अभिनय कर रही है.




स्वरुप घोष निर्देशित फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स में सिद्धार्थ गुप्ता, शिवानी ठाकुर, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत  पाण्डेय और अमिता नांगिया अभिनय कर रहे है.




यह सभी फिल्में कहानी की दृष्टि से घिसीपिटी लगती है. इनका प्रचार भी कुछ विशेष नहीं हो रहा. कहा जा सकता है कि इनके निर्माता इन फिल्मों के कुछ पर्दों पर प्रदर्शित हो जाने से ही प्रसन्न है.




इस दृष्टि से, फिल्म द ग्रेट इंडिया फॅमिली ही कुछ कारणों से कुछ आस बंधाती है. पहला यह कि फिल्म यशराज फिल्मस के बैनर की पारिवारिक हास्य फिल्म है. इसमें उरी के प्रसिद्द विक्की कौशल नायक भजन कुमार की भूमिका कर रहे है. वह हास्य अभिनय करने में सफल रहते है. वह फिल्म सरदार उधम में क्रन्तिकारी की शीषक भूमिका के बाद गोविंदा नाम मेरा और जरा हटके ज़रा बचके से स्वयं की हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन भी करते है. उनका साथ पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर दे रही है. फिल्म के निर्देशक धूम ३ के विजय कृष्ण आचार्य है.




इससे साफ़ है कि द ग्रेट इंडियन फॅमिली के अतिरिक्त बाकी चार फ़िल्में अभी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही प्रदर्शित हो रही है.




द ग्रेट इंडियन फॅमिली की सफलता बैनर के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह फिल्म पठान के बाद, यशराज को एक चाँद लगा सकती है. अन्यथा, उन्हें दिवाली में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की प्रतीक्षा करनी होगी.



@YRF #TheGreatIndianFamily, #VickyKaushal, #ManushiChhillar, #Chattan, #Sukhee, #ShilpaShetty, #ThePurvancahlFiles, #LuvYouShankar